Breaking

Thursday, October 15, 2020

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय  ग्रामीण महिला दिवस

जींद / जुलाना : ( संजय तिरँगाधारी ) 15  अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस गाँव करसोला में युवा एकता संगठन करसोला द्वारा मनाया गया I जिसमें गाँव की शिक्षित व् समृद्ध बहनों व् महिलाओं  ने बढ़ चढकर भाग लिया और अपने अपने विचार प्रकट किये I गाँव की होनहार बेटियों ने बताया की किस प्रकार नारी को समाज में सशक्त बनाया जा सकता  है I इस आयोजन में गाँव की सभी आशा वर्कर , आंगनवाडी वर्कर व् अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया जिसमे भाषण प्रतियोगिता की गयी उन्होंने बताया की नारी को समाज में बहुत सी सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नारी को समाज में अपने अधिकार और हक पाने के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ता है और इस भाषण प्रतियोगिता में तन्नु लाठर को प्रथम व् रितिका सिहाग को द्वितीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I संस्था संचालक वीरेंद्र ने बताया की भले ही हमारा समाज नारी को पुरुषों के बराबर या कंधे से कंधा मिलाकर चलने का दर्जा देना चाहता हो पर नारी जिसे शाश्त्रों मे और जो पोराणिक सार्वभोमिक सत्य है सर्वदा पुरुष से उच्च श्रेणी में ही रही है इनकी किसी के साथ तुलना करना नारी शक्ति का अपमान होगा और अनुचित होगा I इस आयोजन में गाँव के बाबा माडूनाथ डेरा प्रमुख बाबा बंसी गिरी जी, मोनू लाठर ,रोहित,जोगिन्द्र,अजय,अंकुश आदि मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment