Breaking

Showing posts with label Corona News. Show all posts
Showing posts with label Corona News. Show all posts

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को सात दिन के लिए आगे बढा दिया है। अब दस मई तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और मरीजों की मौतों के आकंड़े बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं।
दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 10 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लाकडाउन और बढ़ा दिया गया था जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

इसी को आगे बढ़ाया गया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि दिल्ली के हालात को देखते हुए कम से कम 15 मई तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसे 31 मई तक भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली के हालात सामान्य हो जाएं और 15 मई के बाद ऐसा न करना पड़े।
May 01, 2021

अधिक भाप लेना नुकसानदायक हो सकता है, फायदे भी जाने

अधिक भाप लेना नुकसानदायक हो सकता है, फायदे भी जाने

जानलेवा वायरस कोरोना का सबसे अधिक असर फेफड़े पर बताया जा रहा है। संक्रमण से फेफड़ों को सुरक्षित रखने के उपायों में से कारगर उपाय भाप है। इस मुश्किल दौर में हमें बुजुुर्गों की इस सीख का अनुसरण करने की जरूरत है। चिकित्सक भी इसकी सलाह दे रहे हैं। उनके अनुसार दिन में दो या तीन बार पांच मिनट भाप लेने से फेफड़ों पर संक्रमण का अधिक असर नहीं होता। लेकिन, अधिक समय भाप लेना नुकसान दायक हो सकता है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बिजेंद्र दलाल के अनुसार भाप लेना सबसे आसान और असरदार इलाज है। संक्रमण को रोकने में इससे काफी फायदा मिलता है। इससे सांस लेने वाली नली तो ठीक रहती ही है और आपके फेफड़े भी स्वस्थ्य रहते हैं। सामान्य तौर पर भाप लेने का सबसे पुराना और घरेलू तरीका गर्म पानी है। लोगों को सिर पर तौलियां रखकर आंख बंद करके भाप लेनी चाहिए। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। बाजार के उपकरण से भी भाप ले सकते हैं, लेकिन इस दौरान ध्यान रखने की जरूरत है कि भाप गले और सांस लेने वाली नली के आखिर तक जानी चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। रोजाना दो से तीन बार भाप लेने से काफी फायदा मिलता है। खांसी व बंद नाक में भी इससे काफी राहत मिलती है

*ये हैं भाप के फायदे*
 
 नियमित भाप लेने से कोरोना का फेफड़ों पर अधिक असर नहीं होगा। - जिस तरह सेनिटाइजर से हाथ साफ होते हैं, उसी तरह स्टीम फेफड़ों को सेनिटाइज करता है। - भाप लेने से गले में जमा हुआ कफ भी आसानी से निकल सकेगा। - इससे त्वचा की गंदगी हट जाती है। त्वचा को प्राकृतिक चमक मिलती है। - अस्थमा मरीजों को भाप लेने से सांस लेने में राहत मिलती है। - भाप लेने से मुंहासे भी खत्म हो जाते हैं। इस तरह लें भाप - सबसे पहले बर्तन में पानी को अच्छे से गर्म कर लें। - चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। - आप जिस कमरे में हैं, वहां के पंखा, कूलर, एसी बंद कर कर लें। - मेज पर गर्म पानी के बर्तन को रख लेंं। - तौलिया लें और इसे अच्छी तरह से पूरे चेहरे को ढंक लें। - अब अपने चेहरे को गर्म पानी के बर्तन से कुछ दूरी पर रखें। - चेहरे को बहुत पास नहीं ले ले जाएं। - पानी में विक्स, संतरे व नींबू के छिलके, लहसुन, अदरक, नीम की पत्तियां इत्यादि में से कुछ भी मिला सकते हैैंं। यह रखें सावधानी - दिन में तीन बार से ज्यादा भाप नहीं लेनी चाहिए। - साथ ही एक बार में पांच मिनट से ज्यादा भाप नहीं लेनी चाहिए। - भाप लेते वक्त मुंह खुला रखना चाहिए यानि आपको मुंह से सांस लेकर भाप तक पहुंचाना है। - भाप लेते समय और भाप लेने के बाद हवा में मत बैठिए। - साथ ही कुछ घंटे तक ठंडा पानी भी मत पीजिए
May 01, 2021

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

 चंडीगढ़ : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में गंभीर रूप से विकलांग (दिव्यांगजन), संवेदनशील व्यक्तियों अर्थात हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप, हृदय या फेफड़ों की बीमारी, कैंसर और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों और गर्भवती महिला कर्मचारियों, चाहे वे नियमित हों, अनुबन्ध पर हों, आउटसोर्सिंग के माध्यम से हों, डेलीवेजिज पर हों या एडहॉक पर हों, को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा, भले ही वे आवश्यक सेवाओं में क्यों न लगे हों। इस निर्णय के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर वे घर से काम कर सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो। 
यह छूट अगले आदेशों तक लागू रहेगी। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से सरकार ने विस्तृत निवारक उपाय जारी किए हैं। ये उपाय संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने तथा विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन),संवेदनशील व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए हैं
May 01, 2021

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

चंडीगढ़ : हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अब तक 100 ज्यूडिशियल और 400 कोर्ट कर्मचारी करोना पॉजिटिव हो गए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि हाईकोर्ट के भी दो जज 3 ऑफिसर और 62 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हाईकोर्ट के एक कर्मचारी और पंजाब के ज्यूडिशियल ऑफिसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत भी हो गई है। इसके चलते हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। मौजूदा समय में हाईकोर्ट बेहद सीमित मामलों पर ही सुनवाई कर रहा है। बाकी मामले अगस्त-सितंबर तक टाले गए हैं।
May 01, 2021

सभी स्कूल-कॉलेज, ITI, आंगनवाड़ी केंद और क्रैच 31 मई तक बंद रहेंगे; सप्ताह में 3 दिन बिजली दफ्तरों में एंट्री नहीं

सभी स्कूल-कॉलेज, ITI, आंगनवाड़ी केंद और क्रैच 31 मई तक बंद रहेंगे; सप्ताह में 3 दिन बिजली दफ्तरों में एंट्री नहीं

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी से जंग के लिए केंद्र की तरफ से जारी आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की हैं। इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ITI, लाइब्रेरी, आंगनवाड़ी केंद्र, क्रैच और अन्य प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रखने होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश के कई राज्यों में 30 अप्रैल तक संस्थानों पर पाबंदी का आदेश लागू था और साथ ही कई जगह नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ था। शुक्रवार को यह अवधि पूरी होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 31 मई तक लॉकडाउन की सिफारिश की गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं, वहां प्रसार को रोकने के लिए गहन और स्थानीय निरुद्ध क्षेत्र बनाने जैसे उपाय किए जाएं।

इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी स्थिति पर विचार करके नए निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव और हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत बनाई गई राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष विजय वर्धन ने सभी प्रशासनिक सचिवों, पुलिस महानिदेशक और उपायुक्तों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के हेड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालयों को शुक्रवार को सैनिटाइज किया जाएगा, इसलिए सभी कार्यालय शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान किसी कर्मचारी, अधिकारी या उपभोक्ता को कार्यालय परिसर में नहीं घुसने दिया जाएगा। हालांकि बिजली सप्लाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

हरियाणा में सभी सरकारी और निजी लैब को कोविड-19 की रिपोर्ट 24 घंटे में देनी होगी, ताकि मरीजों को समय पर इलाज शुरू हो सके। SGT गुरुग्राम में 400 बेड का अस्पताल भी जल्द शुरू होगा। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एग्जीक्यूटिव कमेटी और आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देश दिए थे।

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद में सीएम के कारण तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल बड़ा या फिर कोरोना मरीज की जान? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि सीएम मनोहर लाल के दौरे की वजह से कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंदर अधिकारी और डॉक्टर मुख्यमंत्री साहब को ये बताते रहे थे कि अस्पताल में सब ठीक है और दूसरी तरफ बंद गेट के बाहर कोरोना मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे और उनके परिजन दरवाजा पीटते रहे। 
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत अधिकारी और डॉक्टर सीएम मनोहर लाल के साथ थे। जिस वजह से अस्पताल का गेट अंदर से बंद कर दिया गया। करीब 45 मिनट तक गेट बंद रहा और कोरोना मरीज गेट के बाहर व्हील चेयर पर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल निभाना बड़ा या कोरोना मरीजों की जान बड़ी?

कई बार कोरोना मरीज के साथ आए लोगों ने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन अधिकारी और डॉक्टर सीएम सहाब की आओ भगत में व्यस्थ रहे।  एक कोरोना मरीज के परिजन ने बताया कि वो 45 मिनट से यहां खड़े हैं। वो यहां सिटी स्कैन के लिए आए थे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है।  इस दौरान मरीज के साथ आई उसकी मां के आंसू निकलने लगे और जब मरीजों की हालात बिगड़ने लगी तो परिजनों के संयम ने जवाब दिया और उन्होंने लगातार दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पुलिस को दरवाजा खोलना पड़ा और फिर कोरोना मरीजों को वार्ड के अंदर शिफ्ट किया गया। 

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी, ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी,  ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी   

रोहतक : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मरीज़ो के लिए ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कोरोना नोडल अधिकारियों या जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऑक्सीजन के वितरण में असमानता, इसकी अनुपलब्धता या आपूर्ति के संबंध में कोई अन्य समस्या हो तो जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
No.    जिला    अधिकारी का नाम    संपर्क नंबर
1    अंबाला            डॉ. सुखप्रीत        7988887223
2    भिवानी           हेमंत ग्रोवर          9416404474
3  चरखी दादरी      हेमंत ग्रोवर          9416404474
4    फरीदाबाद       संदीप गेहलान     9416221516
5    फतेहाबाद        रजनीश              8059822277
6    गुरुग्राम           अमनदीप           9999011121
7   हिसार              सुरेश चौधरी        9992415601
8    जींद               मनदीप मान        7404013222
9   झज्जर            संदीप हुड्डा         9017391105
10    कैथल           मनदीप मान       7404013222
11    करनाल         परजिंदर सिंह      9466188333
12   कुरुक्षेत्र           रितु                    9258200008
13   नूह                दिनेश राणा          9416090341
14    महेंद्रगढ़        हेमंत ग्रोवर          9416404474
15    पानीपत         विजय राजे          9992014218
16    पंचकुला         प्रवीण कुमार       8685036908
17    पलवल           कृष्ण कुमार        9911174374
18   रेवाड़ी              अमनदीप            9999011121
19    रोहतक          मनदीप मान        7404013222
20    सिरसा           रजनीश              8059822277
21    सोनीपत        संदीप हुड्डा          9017391105
22    यमुनानगर    प्रवीण कुमार         8685036908
April 27, 2021

पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस लाईन जीन्द में कम से कम 25 बैड का अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) किया जाएगा तैयार - डीआईजी ओ.पी. नरवाल

पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस लाईन जीन्द में कम से कम 25 बैड का अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) किया जाएगा तैयार - डीआईजी ओ.पी. नरवाल

*रोज करें थानों को सैनेटाईज, 6 बजे के बाद कोई घूमता नजर आये तो तुरन्त करें चालान, मजबूर को तंग ना करें - डी.आई.जी. ओम प्रकाश नरवाल।*

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीन्द में हुई मिटींग, कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने के दिये निर्देश।*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) *जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने सोमवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी व अन्य शाखा ईन्चार्ज मौजूद रहे। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोरोना की दुसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराएं। गाईडलाईन की पालना ना करने करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इस बैठक में कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए वैक्सीनेशन बारे पुलिस अधीकारियों को प्ररित किया।   

उन्होने पुलिस लाईन जीन्द में एक अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) बनाने बारे आदेश दिये जिसमें कम से कम 25 बैड लगायें जाएगंे। प्रत्येक बैड पर अलग-अलग पानी की बोतल, चाय, खाना व आवश्यकता अनुसार दवाईयां उपलब्ध होंगी। संक्रमित कर्मचारियों के लिए गर्म पानी व काढा पिलाने का भी बैड पर ही किया जाएगा।
उन्होने कहा कि पुलिस कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण काफी बढ रहा है, पीछले वर्ष आप सभी के द्वारा काफी सावधानियां पुलिस थानों व चैकियों में बरती गई थी जिन्हे अब दौबारा से प्रयोग में लाने की आवश्यकता है। उन्होने आदेश दिए कि प्रत्येक थाना में एन्ट्री गेट पर एक रिस्ैप्शन डैस्क बनाए जहां पर सैनेटाईजर रखा जाये व वही पर शिकायतकर्ता से शिकायत प्राप्त करके उस पर तुरन्त कार्यवाही हो आॅनलाईन शिकायतों पर जोर दें ताकि अनावश्यक संपर्क में ना आकर संक्रमण फैलाने से बचा जा सके। कोई भी कर्मचारी जब भी किसी मौका पर, कोर्ट में या हस्पताल आदी से आता है तो उसके मुंह-हाथ धोने का इंतजाम और वर्दी इत्यादी बदलने का इन्ताजाम बाहर ही हो। जिला पुलिस कार्यालय व सभी थानों में भाप लेने वाले यन्त्र लगाये गए हैं व सभी जवानों को आदेश दिये गये है कि वे थानों में ही रहे बेवजह बसों में सफर करने से बचें। दिन में दो बार थानों को सैनेटाइज करें। जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाए है तुरन्त वैक्सीन लगवाएं। सभी जवान टेस्टिंग आवश्य करवाएं। सभी थानों में तापमापी यन्त्र आवश्यक रखें इसके अलावा प्रत्येक थाने में आक्सीमीटर रखें व जवानों का आक्सीजन लेवल चैक करते रहें।
उन्होने कहा कि होटल, ढाबों, धर्मशाला मैरिज पैलेस आदी को लगातार चैक करें यदी कोई कोविड की गाईडलाईन की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करें। शहर व कस्बों में दुकानदारों से सम्पर्क करके दुकान के बाहर दो गज की दुरी पर निशान लगवाएं ताकि लोग एक दुसरे के पास ना खडे हों, सायं 6 बजे बाद जिन दुकानों को बंद करने के आदेश है वे दुकान खुली ना रहे, किसी मजबूर व्यक्ति को पेरशान ना करें। जिन हस्पतालों मे कोविड का ईलाज होता है वहां पर एक-एक पीसीआर तैनात करें वहां भीड इक्कठा ना होने दें। आक्सीजन की कालाबाजारी होने से रोकने का प्रयास करे। 


इस मौके पर उन्होने कहा कि आम जनता को बताये कि *पुलिस महानिदेशक हरियाणा* द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बीच आॅक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इन्जेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए हैल्पलाईन नम्बर (मोबाईल नम्बर 7087089947 और टोल फ्री नम्बर 18001801314) जारी किए हैं इन नम्बरों पर नागरिक किसी भी प्रकार की सूचना सांझा कर सकते हैं।
April 27, 2021

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

पानीपत : देशभर में एक मई से 18 से अधिक आयु के सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तैयारी शुरू की। कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। पानीपत में अब तक करीब सवा लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब 18 से अधिक आयु वाले करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है।

देशभर में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। पानीपत की कुल आबादी करीब 14 लाख है। इसमें से सवा लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। एक मई से 18+ के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत में 18 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या करीब 9 लाख है। एक मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोगों को कोविन और आरोग्य सेतू एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

अब मेन्यूफेक्चर से वैक्सीन खरीदेंगे प्राइवेट अस्पताल
पानीपत में कुल 44 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की गई थी। अभी तक निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब निजी अस्पतालों को खुद ही मेन्यूफेक्चर कंपनी से वैक्सीन खरीदनी होगी। प्राइवेट अस्पतान में कोविड वैक्सीन की एक डोज के लिए 612 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि, सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

*रिफिल किए गए सिविल अस्पताल के 98 ऑक्सीजन सिलेंडर*
देशभर से ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। पानीपत से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का टैंकर गायब भी हो चुका है। ऐसे में सिविल अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर तैयारी की है। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन का 600 किलोलीटर का टैंक हैं। जिससे सीधे बेड पर सप्लाई होती है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 30 बड़े और 68 छोटे सिलेंडर रिफिल कराए हैं।

*18+ के वैक्सीनेशन को मिली डोज*
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वक्सीनेशन के लिए पानीपत स्वास्थ्य विभाग को डोज मिली हैं। नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत को मंगलवार को कोवीशील्ड के 10 हजार और को-वैक्सीन की 5 हजार डोज प्राप्त हुई है।
April 27, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

जींद :  में पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही गाड़ी को पकड़कर पुलिस ने रातभर चौकी में रखा। हालांकि उसने जरूरमंद कोरोना मरीज से फोन पर बात भी करवाई, लेकिन रौब के भूखे खाकी वालों ने एक न सुनी। सुबह बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया। आखिर नतीजा यह हुआ कि वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और मरीज ने दम तोड़ दिया। यह अलग बात है कि पुलिस वाले इस तरह के आरोप से इन्कार भी करते नजर आ रहे हैं।

पंजाब के धुरी निवासी गुरप्रीत ने DIG ओम प्रकाश नरवाल को दी शिकायत में बताया कि वह धुरी के ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह के पास गाड़ी चालक का काम करता है। उनके ट्रांसपोर्ट के अकाउंटेंट राहुल गोयल का ससुर गाजियाबाद निवासी ललित मोहन कोरोना संक्रमित था और वह घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट था। सोमवार को दिल्ली में ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं मिलने पर राहुल गोयल ने ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह को बताया कि रात को 3 बजे की ऑक्सीजन उनके पास है, इसलिए पंजाब से दो सिलेंडरों की व्यवस्था करके उसे दिल्ली के लिए रवाना किया था।

गाजियाबाद जा रही गाड़ी को जींद में गतौली चौकी के पास नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रात करीब 11 बजे रुकवा लिया। चालक को चौकी में बंद कर दिया। सुबह उसे नागरिक अस्पताल जींद में ले जाया गया। यहां से चालक को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। आरोप यह है कि रात को गाड़ी के चालक ने कोरोना संक्रमित के पास वीडियो कॉल करके बात भी करवाई, लेकिन पुलिस कर्मियों का फिर भी दिल नहीं पसीजा। ऑक्सीजन नहीं मिलने से मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद दोपहर में उसके रिश्तेदार संबंधित गाड़ी के चालक को साथ लेकर DIG से मिले। इन्होंने गतौली चौकी प्रभारी वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। DIG ने इस मामले की जांच DSP-H पुष्पा खत्री को सौंप दी है।

उधर चौकी प्रभारी गतौली वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रात को पंजाब के नंबर की गाड़ी को रुकवाया गया। इसमें दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। चालक मौके पर जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। बाद में उसने कागजात दिखा दिए तो उसे रात में ही छोड़ दिया गया था।
April 27, 2021

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू , प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू ,  प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

चंडीगढ़ :  प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से इस आशय के आदेश जारी करते हुए राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लगाई गई है। इसके पहले राज्य के चुनिंदा जिलों में धारा 144 लगी थी। इस संदर्भ में जिला उपायुक्तों को अपने अपने जिलों में माहौल को देखते हुए धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया था। स्टेट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस आशय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बैठक में पूरे राज्य के सभी जिलों 22 में पेट्रोलिंग बढ़ाने और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन चिन्हित करने की गति बढाने और इन जोनों में व्यवस्थाएँ व्यवस्थित करने की गति बढ़ाने को कहा गया है। 
 वहीं सरकार ने प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड विजयेंद्र कुमार को राज्य में उचित ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय के लिए राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष हेतु नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है। विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष में तीन आईएएस और छह एचसीएस अधिकारियों की भी नियुक्ति की है ताकि राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय में नोडल अधिकारी की सहायता की जा सके। आईएएस अधिकारियों में श्री अंशज सिंह, निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, मुख्य प्रशासक, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा और विशेष सचिव आवास विभाग, सुशील सरवन, विशेष सचिव, वित्त विभाग और शक्ति सिंह, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य सहकारी संघ चीनी मिल्स शुगरफेड भी शामिल हैं। एचसीएस अधिकारियों निर्मल नागर, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सडक़ सुरक्षा), हरियाणा, सतिंदर सिवाच, उप-सचिव, सहकारिता विभाग, राजेश कोथ, उप-सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, अनिल कुमार दून, सचिव, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग, पंचकूला, मयंक भारद्वाज, संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और मुकुंद, उप-सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग शामिल हैं।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे हरियाणा पुलिस के DSP अशोक कुमार

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे हरियाणा पुलिस के DSP अशोक कुमार

बहादूरगढ़ : कोरोना संक्रमण से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। यह सिर्फ आम आदमी को ही नहीं, बल्कि किसी को भी चपेट में ले सकता है। सोमवार को इस महामारी ने हरियाणा पुलिस का एक काबिल अफसर छीन लिया। अशोक कुमार नामक यह अफसर झज्जर में DSP के रूप में सेवारत थे और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे।

अशोक कुमार का जन्म 6 जून 1971 को सोनीपत जिले के गांव थाना खुर्द में हुआ था। वह 18 अप्रैल 1994 को सहायक उपनिरीक्षक के तौर पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। 7 फरवरी 2019 को DSP के पद पर पदोन्नत हुए थे। प्रदेश के कई जिलों में सेवा दे चुके अशोक कुमार वर्तमान में झज्जर जिले के थाना बादली और थाना सदर बहादुरगढ़ के पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें AIIMS की बाढ़सा स्थित ब्रांच में एडमिट कराया गया था। वहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के निधन के बाद झज्जर ही नहीं, पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
April 26, 2021

सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में ही दवा का छिड़काव होने से रोष

सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में ही दवा का छिड़काव होने से रोष

रोहतक : कोविड-19 से बचाव को लेकर नगरपालिका की ओर से केवल सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वार्ड व बाहरी बस्तियों में दवा का छिड़काव ना होने से शहरवासियों में रोष है। उनका कहना है कि बीमारी जगह को देखकर नहीं फैलती। किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग करोना की चपेट में आ सकते हैं।

शहर के लोगों ने सभी गलियों, बस्ती व वार्डों को भी सेनिटाइज करने की अधिकारियों से गुहार लगाई है। शहर में पिछले चार दिनों से दवा छिड़काव का काम जारी है। योजना के तहत थाने, तहसील, सिविल अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा है।

बसंत लाल गिरधर, पार्षद कृष्ण नेहरा, रमेश दहिया, बंटी सिंहमार, राजेश जिंदल, राजकुमार गिरोतरा का कहना है कि काेरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। ऐसे में नगरपालिका को सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ वार्डों की गलियों में भी दवा का छिड़काव करवाना चाहिए।

ऐतराज है तो कोटेशन जारी कर दूसरा ट्रैक्टर रख लेंगे

नगरपालिका अध्यक्ष फतेह सिंह ने बताया कि केवल सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर ही दवा छिड़काव के ऑर्डर आए हैं। ट्रैक्टर लगाने के लिए कोटेशन ली जानी चाहिए थी लेकिन कोई कोटेशन नहीं ली गई। अगर किसी को ऐतराज है तो कोटेशन जारी कर दूसरा ट्रैक्टर रख लेंगे।

बगैर कोटेशन लगा दिया ट्रैक्टर, पार्षदों ने किया एतराज : नगरपालिका ने एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दवा छिड़काव के लिए ट्रैक्टर किराए पर लिया है। इसको लेकर पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया है। पार्षद रमेश दहिया, पार्षद धर्मवीर, पार्षद कृष्ण नेहरा का कहना है कि नगरपालिका में वाहन लगाने से पहले किराए को लेकर अनेक लोगों को सूचना देकर कोटेशन आमंत्रित करनी चाहिए थी। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधान व सेनेटरी इंस्पेक्टर ने मिलकर एक हजार रुपए में 4 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से बगैर कोटेशन मंगवाए ट्रैक्टर किराए पर ले लिया जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इसी तरह दवा छिड़काव में हजारों रुपए का घपला किया गया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ शुरू हो चुका है। पार्षदों ने कहा कि मामले में जांच होनी चाहिए ताकि नगरपालिका में बरती जा रही अनियमितता लोगों के सामने आ सके।
April 26, 2021

जींद में ग्रामीणों ने दी वैक्सीन को फेंकने की धमकी, टीकाकरण का किया बहिष्कार

जींद में ग्रामीणों ने दी वैक्सीन को फेंकने की धमकी,  टीकाकरण का किया बहिष्कार 

जींद। हरियाणा के गांव चांदपुर में कोरोना वैक्सीन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने टीकाकरण का बहिष्कार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा से गांव में टीकाकरण करने की पहल की तो वैक्सीन को आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर फेंक दिया जाएगा। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के लिए चांदपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची तो ग्रामीण भी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए। केंद्र पर पहुंचे भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक सुशील, कृष्ण, काला, प्रदीप, अनिल, सुनील, प्रवीण, सुरेंद्र तथा महिला सुदेश, रामरति, बिरमती, संतरो, संतोष, प्रमिला, मनीषा व सोनिया ने कहा कि क्या टीकाकरण के बाद व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं होगा। जब उनके गांव में कोरोना से संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं है तो फिर बार-बार कर्मचारी गांव में पहुंचकर क्यों लोगों को कोरोना के नाम से भयभीत कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि चुनाव में तो कोरोना संक्रमण भाग जाता है, लेकिन जब किसानों की बात आती है तो फिर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति भयभीत किया जाता है। आज लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा ऑक्सीजन की कमी की कोई बात नहीं कर केवल चुनावों की बात की जाती है। उन्होंने कहा कि गांव में किसी प्रकार का कोई कोरोना कैंप नहीं लगवाया जाएगा। अगर फिर भी कर्मचारियों ने गांव में कैंप लगाया तो फिर कोरोना वैक्सीन को गांव की गलियों में फेंक दिया जाएगा।  

पीएचसी नगूरां के स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने कहा कि चांदपुर गांव के लोगों ने गांव पहुंचे कर्मचारियों को टीकाकरण से रोक दिया है। साथ ही गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए मना किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
April 26, 2021

सिविल अस्पताल में बना कोविड संक्रमित बंदियों व आरोपियों के लिए विशेष वार्ड, सुरक्षा में गार्ड तैनात

सिविल अस्पताल में बना कोविड संक्रमित बंदियों व आरोपियों के लिए विशेष वार्ड, सुरक्षा में गार्ड तैनात

रोहतक: कोरोना महामारी को लेकर अब जिले के सामान्य अस्पताल में बंदियों व आरोपियों के लिए अलग से विशेष वार्ड बनाया है। इससे पहले पीजीआई में इनके लिए एक विशेष वार्ड बनाया था। लेकिन वहां पर अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब सिविल अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया। इसमें पीजीआई से 15 बंदी और आरोपी शिफ्ट किए थे। पुलिस के अनुसर इनमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटीव आ चुकी थी, जबकि 4 को रेवाड़ी शिफ्ट किए गए हैं। हाल में दो आरोपी वार्ड में भर्ती हैं। वार्ड की सुरक्षा की ओर से पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
कोरोना रिपोर्ट के बाद कोर्ट में पेश करती है पुलिस

पुलिस क्राइम करने वाले जिस भी आरोपी को पकड़ती है। उसकी गिरफ्तारी करने के बाद पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाती है। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती है। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने शुरू किया था। अब रिपोर्ट पॉजिटीव मिलने के बाद आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया जाता है।
April 26, 2021

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

 रोहतक : पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, कोरोना संक्रमण के कारण स्टाफ की कमी से जूझ रहे रोहतक पीजीआई में अब व्यवस्था की कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संभाल ली है। ताकि यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला संघचालक देवेंद्र गोयल, जिला कार्यवाह मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पीजीआई प्रशासन से मुलाकात कर व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अनुमति मांगी थी।

पीजीआई प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 24 अप्रैल से ही स्वयंसेवकों ने पीजीआई में व्यवस्था की कमान संभाल ली है। संघ के स्वयंसेवक दो टोलियां बना कर अपना सहयोग दे रहे हैं। पीजीआई के कोविड केयर सैंटर में हेल्प डेस्क व सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करवाने में स्वयंसेवक अपना योगदान दे रहे हैं।

*काॅल सेंटर करेंगे स्थापित*

पीजीआई में व्यवस्था में सहयोग करने के साथ-साथ अब संघ द्वारा पीजीआई में काॅल सेंटर भी तैयार किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति घर बैठे कोरोना से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह काॅल सेंटर पर फोन कर जानकारी ले सके। इसके लिए पूरे जिले में एक नंबर जारी किया जाएगा।

जनसेवा संस्थान के लिए की ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
कोरोना महामारी को देखते हुए जनसेवा संस्थान ने अपने विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित कर दिया है। विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित करने के साथ ही यहां बड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता थी। संघ द्वारा यहां पांच बड़े खाली सिलेंडरों की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि ऑक्सीजन को लेकर मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
April 26, 2021

राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

क्लास छोड़कर कोविड अस्पतालों में संभाली कमान, राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

सोनीपत : ये बहादुर 64 स्टूडेंट्स की टीम है, जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में पीड़ितों की सेवा करने का बड़ा फैसला लिया है। ये सभी छात्र गुरु सदन गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज के हैं, जो फिलहाल बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स हैं। इन्होंने मरीजों व अस्पताल स्टाफ के सहयोग का फैसला लिया है। इनमें से 34 को मानेसर व 30 को गुड़गांव भेजा गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्यूटी पर पहुंच चुकी हैं।

स्टूडेंट्स बोले- जो पढ़ा है, उसे दिखाने का बड़ा अवसर: गीतांजलि गुरु सदन के चेयरमैन नरेंद्र सूरा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के लिए गए नर्सिंग छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। उन्होंने परिजनों से भी अनुमति ली है। छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई की है, उसे दिखाने का इससे बड़ा अवसर नहीं हो सकता।
April 26, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

-सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस कर हिसार से लाकर निजी अस्पतालों कर रहे थे ऑक्सीजन की सप्लाई
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने रविवार को हांसी रोड़ स्थित विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी की। टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि ऐजेंसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है। टीम द्वारा ऐजेंसी संचालक से पूछताछ पर पाया कि ऑक्सीजन गैस सप्लाई का कोई भी लाईसेंस उनके पास नहीं है। सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस करके हिसार से ऑक्सीजन सिलेंडर लाए जा रहे थे और  गैर सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किए जा रहे थे। में शामिल सीटीएम दर्शन यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के दृष्टिगत उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर टीम गठित की गई है, जिसमें जीएम रोडवेज बीजेंद्र हुड्डा, सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह आदि अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हांसी रोड़ स्थित विकास ऐजेंसी ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रही है। टीम ने ऐजेंसी पर छापेमारी की तो पाया कि ऐजेंसी के पास कोई भी ऑक्सीजन सप्लाई करने का लाईसेंस नहीं मिला है और न ही अन्य आवश्यक नियमों को की अनुपालना की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ऐजेंसी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
April 26, 2021

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद : फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। जिले के तीन जगहों पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इन जगहों पर आज सुबह पांच बजे से लेकर दो मई शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा लॉक डाउन
जोन एक में ईएसआइ सेक्टर-सात व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10,11, 14 ,15 व 15ए शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीएचसी खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 से 89 शामिल है। क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में एनआइटी एक से पांच जिसमें एसजीएम नगर व सैनिक कालोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

रेवाड़ी : में चार की मौत यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई । वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। ऑक्सीजन की कमी के कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की सांसे भी फूली हुई है। वहीं ऑक्सीजन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन अब एक्टिव मोड में है। ऑक्सीजन की गाड़ी विराट हॉस्पिटल पहुंच चुकी है। बता दे कि रेवाड़ी जिले में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज है, इनमें 200 के आसपास मरीज अस्पतालों में भर्ती है। अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति है। उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से यहां का स्टॉक खत्म हो गया हैं। कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर ऑक्सीजन का प्रबंध कर रहे है। शहर के कानोड़ गेट पर एकमात्र अग्रवाल ऑक्सीजन गोदाम में शनिवार शाम तक कुछ सिलेंडर ही ऑक्सीजन के बचे हुए थे। ऑक्सीजन की डिमांड को इसी से समझा जा सकता है कि गोदाम के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया है। कुछ लोग तो खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बाइक पर भी ले जाते हुए दिखाई दिए।