Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

रोहतक में गोली मारकर 12वीं के छात्र की हत्या

रोहतक में गोली मारकर 12वीं के छात्र की हत्या


रोहतक : थाना क्षेत्र के गांव भराण में एक बारहवीं में पढने वाले छात्र को कुछ युवकों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अंशु पुत्र जगदीश गांव के बाहर राजा वाली सड़क के पास घूमने के लिए गया था। वहां पर बसे एक मकान से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। अंशु ने जाकर देखा तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बाहरी युवक मकान में रह रहे परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। अंशु ने बीच बचाव करना चाहा तो हमलावरों ने गोली चला दी जो अंशु की छाती में लगी। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया । जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कुलवीर सिंह का कहना है कि हमलावर भाली गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस जाँच कर रही है।

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

घर से चार लाख की नकदी व गहने लेकर फुर्र हुई विवाहिता, तीन माह पहले हुई थी

घर से चार लाख की नकदी व गहने लेकर फुर्र हुई विवाहिता, तीन माह पहले हुई थी

सिरसा : जिला के गांव कृपालपट्टी में नवविवाहिता चार लाख रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। चार लाख रुपये की नगदी प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए घर पर रखी थी। ऐलनाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृपालपट्टी निवासी रणवीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि 29 जनवरी 2021 को उसका विवाह कर्मजीत कौर पुत्री बब्बर सिंह निवासी राजगढ़ कुब्बा जिला भटिंडा के साथ हुआ था। उनका रिश्ता मंजीत सिंह निवासी मानसा ने करवाया था। दोनों ही तलाकशुदा है और दोनों का ही एक-एक बच्चा भी है। शादी के बाद कर्मजीत अपने 12-13 साल के बेटे के साथ ससुराल आई। उसने बताया कि विवाह में उसके परिवार ने 8 तौले सोने के जेवर, एक लाख रुपये कीमत के कपड़े व अन्य सामान दिया था। उसने बताया कि उसने ऐलनाबाद में एक प्लॉट लिया हुआ था, जिसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए उसने आढ़ती से 4 लाख रुपये लिए थे।
बीती 22 फरवरी को वह ऐलनाबाद और परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर गए हुए थे। पीछे से आई-20 और इनोवा पर सवार होकर आए लोगों के साथ उसकी पत्नी कर्मजीत चार लाख रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण तथा मोबाइल लेकर फुर्र हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कर्मजीत कौर, उसकी मां जीत कौर, मंजीत सिंह निवासी मानसा, चरणजीत सिंह, मलकीत सिंह, बलबीर सिंह, कुलविंद्र कौर निवासी तलवंडी मानसा के खिलाफ भादंसं की धारा 406, 34 के तहत मामला दर्जकर जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को सौंपा है।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

ऑनलाइन भेजी जा रही Abortion किट, बनाने वाली कंपनी सहित Amazon पर केस

 ऑनलाइन भेजी जा रही Abortion किट, बनाने वाली कंपनी सहित Amazon पर केस

कैथल :  (आरती शर्मा)ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन ( Amazon) द्वारा लोगों को घराें पर ही गर्भपात करने की किट भेजी जा रही हैं। इस खुलासा तब हुआ जब कैथल जिले के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया ने खुद ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगवाई। डॉ. गौरव पूनिया द्वारा ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत, 2 एमटीपी किट 897 रुपये में उनके घर पहुंच गई। ऐसे में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट (एमटीपी) की होम डिलीवरी दवा बनाने वाली कंपनी के साथ अमेजॉन को भी महंगी पड़ी है। बता दें अमेजॉन ने बिल समेत 897 रुपये में घर पहुंचाई किट। एमटीपी किट की ऑनलाइन डिलीवरी हो रही है जो कि अवैध है। डिलीवरी के बारे में कैथल जिले के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया ने खुद जानकारी दी, डॉ. पूनिया ने खुद ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगाई हैं। डॉ. गौरव पूनिया द्वारा ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत, 2 एमटीपी किट 897 रुपये में उनके घर पहुंच गई।
उन्होंने सिविल सर्जन को किट संबंधित जानकारी से अवगत करवाया और डीसी के समक्ष भी मामला संज्ञान में लाया गया। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान, डॉ. ललित जांगड़ा ने डॉ. गौरव पूनिया के घर से आई हुए एमटीपी किट बरामद की। डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने एमटीपी किट की ऑनलाइन सप्लाई करने पर इसे तैयार करने वाली कंपनी, बेचने वाली फर्म, डिलीवरी देने वाली अमेजॉन डॉट इन, समेत 4 के खिलाफ डिस्ट्रिक कोर्ट में केस दायर किया है। बिल सर्जन के आदेश के बाद अमेजॉन से ऑनलाइन 2 एमटीपी किट मंगवाई गई, जब डिलीवरी लेकर युवक घर पहुंचा तो डॉ. पुनिया हैरान हो गए, ऐसे में अवैध गर्भपात पर रोक लग पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

रेवाड़ी : में चार की मौत यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई । वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। ऑक्सीजन की कमी के कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की सांसे भी फूली हुई है। वहीं ऑक्सीजन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन अब एक्टिव मोड में है। ऑक्सीजन की गाड़ी विराट हॉस्पिटल पहुंच चुकी है। बता दे कि रेवाड़ी जिले में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज है, इनमें 200 के आसपास मरीज अस्पतालों में भर्ती है। अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति है। उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से यहां का स्टॉक खत्म हो गया हैं। कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर ऑक्सीजन का प्रबंध कर रहे है। शहर के कानोड़ गेट पर एकमात्र अग्रवाल ऑक्सीजन गोदाम में शनिवार शाम तक कुछ सिलेंडर ही ऑक्सीजन के बचे हुए थे। ऑक्सीजन की डिमांड को इसी से समझा जा सकता है कि गोदाम के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया है। कुछ लोग तो खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बाइक पर भी ले जाते हुए दिखाई दिए।
April 25, 2021

30 हजार रु. में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार, प्लांट सील

30 हजार रु. में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार, प्लांट सील

सोनीपत के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी मनचाहे रेट पर ऑक्सीजन के सिलेंडर बेचे जाने का मामला गन्नौर के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में सामने आया है। यहां पर लगे एक प्लांट में 30 हजार रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी से मैनेजर कशिश को नकदी व सिलेंडर के साथ बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं बीडीपीओ मुरथल मनीष मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर पकड़ा है।

टीम ने प्लांट को सील कर दिया है। एचएसआईआईडीसी बड़ी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। इंडस्ट्रियल एरिया बड़ी के फेस वन में गणेश प्रा. लि. के मालिक पुनीत बत्रा ने ऑक्सीजन का प्लांट लगाने के साथ ही होल सेल कारोबारी है। अस्पताल, इंडस्ट्रियल समेत अन्य जगहों पर ऑक्सीजन गैस की सप्लाई दी जाती है।

सोनीपत के गांव दुभेटा रहने वाला राहुल अस्पताल में भर्ती किसी परिचित के लिए प्लांट के मैनेजर के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचा। यहां पर उससे 30 हजार रुपए मांगे गए। निर्धारित रेट से काफी ज्यादा होने पर राहुल ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनीष मलिक के नेतृत्व में सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार, सिविल अस्पताल से डिप्टी सीएमओ डॉ. आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे।

गठित टीम ने शिकायतकर्ता राहुल को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए प्लांट के अंदर भेज दिया। उसने प्लांट के मैनेजर कशिश कुमार को 25000 रुपए नकदी व 3800 रुपए से दिए। 28,800 रुपए देते ही टीम ने कशिश कुमार को नकदी समेत पकड़ लिया। बड़ी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गणेश प्रा. लि. कंपनी से कशिश को पर केस दर्ज कर किया है।

कमा रहे थे मोटा मुनाफा: ड्यूटी मजिस्ट्रेट

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं बीडीपीओ मनीष मलिक ने बताया कि लोगों ने मोटा मुनाफा कमाने के फेर में रिटेल का काम शुरू कर दिया। छापे के दौराने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

पानीपत : बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, प्रिंसिपल देखने उतरा तो खिड़की खोल ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

पानीपत: बेटी की शादी के लिए प्रिंसिपल दो बैंकों से निकाल कर लाये थे कुल 13 लाख रुपये बदमाशों ने समालखा स्थित DPS के पास ध्यान भटकाने के लिए मारा गाड़ी में पत्थर

पानीपत में बदमाशों ने लोगों को लूटने के नए-नए तरीके इजाद किए हैं। समालखा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पहले चलती गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा। प्रिंसिपल गाड़ी रोककर देखने उतरे तो बदमाशों ने कंडक्टर साइड की खिड़की खोलकर तीन लाख रुपये से भरा बैग साफ कर दिया और भाग निकले। गाड़ी में 10 लाख रुपये से भरा एक और बैग रखा था। बाकी रुपये बचाने के लिए प्रिंसिपल ने बदमाशों का पीछा नहीं किया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज कराया है।

पानीपत के विकास नगर निवासी प्रमोद राठी ने बताया कि वह समालखा स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। जिसके लिए वह शुक्रवार को समालखा स्थित कैनरा और SBI से रुपये निकालने गए थे। रुपये निकालने के बाद वह शाम तक स्कूल में रुके।

वह शाम चार बजे अपने घर के लिए निकले। जब वह समालखा स्थित DPS के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी में पीछे की तरफ जोर से पत्थर लगने की आवाज आई। वह गाड़ी को साइड में रोककर चैक करने लगे। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने गाड़ी की कंडक्टर साइड की खिड़की खोली और सीट पर रखे बैग को लेकर भाग निकले। बैग में तीन लाख रुपये थे। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश करहंस पुल के नीचे से भाग निकले।

सीट के नीचे रखे दस लाख रुपये बचे
प्रिंसिपल ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने दोनों बैंकों से कुल 13 लाख रुपये निकाले थे। तीन लाख रुपये से भरा बैग कंडक्टर साइड सीट और 10 लाख रुपये वाला बैग सीट के नीचे रखा था। बदमाशों ने तीन लाख रुपये वाला बैग उठाया। दस लाख रुपये बचाने के लिए ही उन्होंने बदमाशों का पीछा नहीं किया
April 24, 2021

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर की सुसाइड, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

करनाल :  पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर की सुसाइड, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

हरियाणा के करनाल :  जिले में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच रही है। बड़ा गांव के सुधांशु शर्मा (18) ने एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी करता था।

तीन दिन पहले 22 अप्रैल को सुधांशु खेलकर घर आया और घर पर उल्टी करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चलता रहा। लेकिन वह ब्यान देने की स्थिति में नहीं आया। इस कारण उसके जहरीला पदार्थ निगलने का कारण सामने नहीं आ पाया। इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई।

शनिवार को डेडबॉडी परिजनों को सौप दी गई। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर समेत अन्य पहलु पर जांच करके मौत के कारण जाने जाएंगे। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।
हरियाणा के करनाल : जिले में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच रही है। बड़ा गांव के सुधांशु शर्मा (18) ने एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी करता था।

तीन दिन पहले 22 अप्रैल को सुधांशु खेलकर घर आया और घर पर उल्टी करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चलता रहा। लेकिन वह ब्यान देने की स्थिति में नहीं आया। इस कारण उसके जहरीला पदार्थ निगलने का कारण सामने नहीं आ पाया। इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई।

शनिवार को डेडबॉडी परिजनों को सौप दी गई। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर समेत अन्य पहलु पर जांच करके मौत के कारण जाने जाएंगे। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।
April 24, 2021

पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

गुड़गांव  : में जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है और मरीज ऑक्सीजन के बिना हाफ रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री उडनदस्ता, क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 12 हजार रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर को 90 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे।

जबकि एक सिलेंडर को गत गुरुवार को आरोपी 70 हजार रुपए में बेच चुके थे। आरोपियों के कब्जे से संयुक्त टीमों ने दस सिलेंडर भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़ान दस्ता, क्राइम ब्रांच सैक्टर-40 व ड्रग्स कंट्रोलर की एक संयुक्त टीम गठित की।

कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के एक कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर इनसे फोन पर सिलेंडर लेने की बात की गई। जिस पर उन्होंने सैक्टर-38/39 के पास बुलाया और 48 किलो के ऑक्सीजन सिलेंडर को 90 हजार रुपए में देने की बात तय हुई।

तय जगह पर जाने पर एक युवक आया तथा नकली ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी को 90 हजार रूपए के बदले पास में ही खड़ी एक ब्रेज़ा गाड़ी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर देने को तैयार हुआ। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने उस युवक व गाड़ी में बैठे दो अन्य युवकों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से एक ऑक्सिजन सिलेंडर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फ्लैट नंबर- 101-102 आवास सोसाइटी सेक्टर-39 गुरुग्राम में इनका सरगना मौजूद है और ब्लैक के लिए रखे अन्य कई सिलेंडर भी वहां रखे हुए हैं।

पुलिस टीम ने फ्लैट से 8 सिलिंडर व एक भूपेंद्र यादव नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनमें सरगना भूपेन्द्र यादव निवासी किशनपुरा जिला जींद, राजेश निवासी गांव पटिकरा नारनौल जिला महेंद्रगढ़, सत्यम निवासी पालीगंज बिहार व धर्मेंद्र पुनिया निवासी मोठ फरखवास जिला झुंझुनूं राजस्थान के रूप में हुई।

गुडगांव : पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, क्राइम ब्रांच सैक्टर-40 व ड्रग्स कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

Friday, April 23, 2021

April 23, 2021

सोनीपत : के गांव असावरपुर में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का चाकू और डंडे मारकर कत्ल, कई युवकों पर लगे आरोप

सोनीपत के गांव असावरपुर में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का चाकू और डंडे मारकर कत्ल, कई युवकों पर लगे आरोप

हरियाणा के सोनीपत जिले के कस्बा राई के तहत आने वाले असावरपुर गांव में एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की चाकू और डंडे मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी गांव के ही एक युवक पर जब लगे हैं, जिसने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी। राई थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राई गांव निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मनीष उर्फ चिन्टू बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता था। उसने असावरपुर मोड पर अपना दफ्तर बनाया हुआ था। वह 22 अप्रैल को अपने दफ्तर पर था। इस बीच उसके पास गांव के ही गौतम कौशिक का फोन आया। गौतम कौशिक ने पूछा कि आप कहां पर हो। मनीष ने उसे बता दिया कि वह अपने ऑफिस में है।

इसके बाद दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे गौतम कौशिक अपने भाई सुमित और दो-तीन साथियों के साथ मनीष के कार्यालय में आ गया। उन्होंने दफ्तर में पहुंचते ही मनीष पर हमला बोल दिया। मनीष पर चाकू और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए गए। फिर आरोपी मनीष को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने घायल मनीष को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद PGI रोहतक रेफर कर दिया।

लेकिन परिजनों ने गंभीर हालत में मनीष को सक्सेना अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राई थाना पुलिस ने अमित के बयान पर हत्यारोपी गौतम कौशिक, उसके भाई सुमित व दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोनीपत के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी गौतम व मृतक मनीष के बीच सात- आठ महीने पहले झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की वजह से दोनों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के तहत गौतम ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
April 23, 2021

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद : ( आरती शर्मा ) जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

हरियाणा के जींद जिले के पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर है। छोटू, पड़ोसी रविंद्र, धर्मपाल, प्राची, रामदिया का उपचार चल रहा है। इनमें से दो जींद के निजी अस्पताल, दो रोहतक और एक हिसार में दाखिल है।

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गांव निवासी छोटू ने गुरुवार सुबह दही जमाई थी। रात को उसकी लस्सी बनाई। वह लस्सी छोटू के भाई रोहताश ने पी। फिर उस लस्सी को पड़ोस का एक शख्स मांग कर ले गया और वह लस्सी अन्य लोगों ने भी पी।

लेकिन लस्सी पीने के बाद रोहताश की तबीयत बिगड़ गई तो वह उसे अस्पताल ले गया। कुछ देर बाद कई और लोग अस्पताल पहुंचे, जिनकी हालत खराब थी। उनमें वह शख्स भी था, जो लस्सी मांगकर ले गया था। शुक्रवार सुबह रोहताश और एक अन्य शख्स जयनारायण की PGI रोहतक में मौत हो गई।

आशंका जताई जा रही है कि दही में छिपकली गिर गई होगी, जिस वजह से वह जहरीली हो गई। फिलहाल बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई या किसी और वजह से।

पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच की जा रही है।
April 23, 2021

प्रेमिका मांगती थी रुपये : तंग आकर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा

प्रेमिका मांगती थी रुपये : तंग आकर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा

चरखी दादरी :  गांव मंदौली निवासी एक युवक ने बीती रात प्रेम प्रसंग के फेसबुक पर लाइव आकर जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी विवाहित प्रेमिका पर रुपये मांगने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मृतक का शव गांव के बाहरी क्षेत्र में एक गाड़ी से बरामद किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवा दिया। गांव मंदौली निवासी संदीप का समीपवर्ती गांव की महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों में मुलाकात होती थी। कुछ माह पूर्व दोनों के परिजनों को पता चला तो मिलना जुलना बंद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। जिसके बाद संदीप लगातार परेशान रहने लगा। बीती रात संदीप ने एक सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अपने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए। उसने लिखा की प्रेमिका ने उसके साथ धोखा किया है। उससे दूरी बनाने के बाद प्रेमिका उसको ब्लैकमेल करती रही तथा बार-बार रुपये देने के लिए दबाव बनाती रही। जिससे तंग आकर वह सुसाइड कर रहा है। इसके बाद संदीप ने अपनी फेसबुक आइडी पर लाइव आकर सल्फास की गोलियां निगल ली। परिजन उसको तलाश करते रहे, काफी देर बाद संदीप अचेत अवस्था में गांव के बाहर गाड़ी में मिला। जिसके सामान्य अस्पताल पहुंचाया, गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। झोझू कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Thursday, April 22, 2021

April 22, 2021

सीसीटीवी में कैद हुए वैक्सीन चोर, 22 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी में कैद हुए वैक्सीन चोर, 22 मिनट में दिया वारदात को अंजाम 

जींद : ( आरती शर्मा ) नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से 1710 कोरोना वैक्सीन चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टपार्टम सेंटर के भवन में ही कोरोना वैक्सीन का मुख्य भंडारण कक्ष होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने न तो वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और न ही रात के समय वहां पर गार्डों की तैनाती की गई है।
अस्पताल के पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सामने आया कि वैक्सीन चोरी दो व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई है। पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए चोर पीसी सेंटर तक पहुंचने के लिए पार्क की ग्रिल से 12:44 बजे आते हैं और 1:06 बजे वैक्सीन को पिट्ठू बैग में भरकर उसी रास्ते से निकल जाते हैं। सीसीटीवी कैमरा दूर होने के कारण चोरों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। चोरी की घटना का पता आज सुबह उस समय लगा जब स्वीपर सुरेश कुमार सफाई करने के लिए पीसी सेंटर में पहुंचा तो उसे ताले टूटे हुए थे।

स्वीपर की सूचना स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा मौके पर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे की कुंडे को उखाड़ा हुआ था। इसके बाद उसके अंदर के दो दरवाजों के भी कुंडों को तोड़ा हुआ। जब अंदर जाकर देखा तो कोरोना वैक्सीन जिस फ्रीज में रखी थी वह खुला पड़ा था और बच्चों को लगने वाली बीसीजी, पोलियो वैक्सीन, हिपेटाइटिस बी के इंजेक्शन खुले में पड़े थे, जबकि उसमें रखी 1270 कोविशील्ड व 440 कोवैक्सीन गायब थी। जब दूसरे कमरे को देखा तो उसका भी ताला टूटा हुआ था और अलमारी के दरवाजे खुले पड़े थे। जहां पर जांच से संबंधित रखी दो फाइल गायब थी। बाद में डीएसपी धर्मबीर खर्ब, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र मोर व एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। 

चोरों ने जिस अलमारी से दो फाइल चोरी की है उनके साथ ही  अस्पताल परिसर में स्थित पीर के मंदिर के भंडारे के लिए 50 हजार रुपये की नकदी भी रखी हुई थी। चोरों ने नकदी के बैग को छेड़ा हुआ है, लेकिन उसको चोरी करके नहीं लेकर गए। चोरों द्वारा नकदी को छोड़कर वैक्सीन के साथ जांच संबंधित दो फाइल चोरी करके लेकर जाने के बाद संदेह को गहरा दिया है। पुलिस प्राथमिक दृष्टि से चोरी की वारदात में अस्पताल के किसी कर्मचारी का हाथ मान रही है। कोरोना वैक्सीन के अलावा बच्चों को लगने वाली वैक्सीन भी रखी हुई थी, लेकिन चोर उनको छोड़ गए। 
वैक्सीन चोरी की घटना का पता चलते ही डीआइजी ओपी नरवाल मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटना स्थल का बारिकी से जांच की गई। जांच करने के बाद डीआइजी ने वहां पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि चोरी की घटना में किसी जानकार का ही हाथ है। इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी भी अपने स्तर पर इसकी जांच करें। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने पर सवाल उठाए और कहा कि यहां पर तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रात को सुरक्षा कर्मी तैनात होने चाहिए।
April 22, 2021

पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

नोट दोगुना करने के आरोप में दो गिरफ्तार,पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

-आरोपियों के कब्जा से 5600 रुपए व एक बाइक भी बरामद
जींद : ( आरती शर्मा ) सीआईए स्टाफ ने पुलिस की वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर नोट दोगुना करने का झांसा देने के आरोप में दो युवको को काबू किया है। उनके कब्जा से कुल 5600 रूपये व एक चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
सीआईए टीम इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए शहर के पटियाला चौक पर मौजूद थी। इस बीच एएसआई सुरेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शुगर मील जींद के पास बाइक सवार दो नौजवान लडके है, जिनमेें से पीछे बैठे एक लडके ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वे भोले भाले लोगों को बहला-फुसला कर नोट दोगुने करने का झांसा दे रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर रैड की और दोनों लडकों आशु उर्फ भील वासी घोघडिया व विनोद उर्फ चुहिया वासी जांडली जिला फतेहाबाद को बाइक सहित काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से 20 पैकेट नोटों के मिले। जिनमें 18 पैकेट के उपर व नीचे 100-100 रूपये के 36 नोट थे व बीच में नोट के साईज के सफेद कागज जिनके कोने नीले रंग के 100 रूपये के नोट जैसे थे। इनके इलावा 2 पैकेट जिनके उपर व नीचे 500-500 रूपये के नोट लगे हुए थे व बीच में इसी प्रकार से सफेद कागज जिनके किनारे 500 रूपये के नोट की तरह स्लेटी रंग के थे। जो कुल बरामद किये गये नोट 5600 रूपये पाए गये।
पूछताछ पर पुलिस की वर्दी पहने हुए आरोपी विनोद उर्फ चुहिया ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। हम तो भोले-भाले लोगों को नोट दौगुना करने के लालच में फंसाते है। उसका साथी लोगों के साथ नोटों का लेन-देन करता है तो वह पुलिस की वर्दी पहन कर मौका पर आ जाता है। उसका साथी पुलिस को देखकर लोगों के रूपये लेकर मौका से भाग जाता है। आरोपी आशु उर्फ भील ने पूछताछ पर बताया कि उसने पिछले साल दिनांक 23 सितंबर को राजीव गांधी काॅलेज उचाना से एक बाइक चोरी की थी, जिस पर वे काम करते थे।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा।
April 22, 2021

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी


जींद : (आरती शर्मा ) हरियाणा के जींद से कोविड वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। जींद सिविल अस्पताल के पीपीसी केंद्र से कोविड वैक्सीन की 1710 डोज चोरी की गई हैं। केंद्र के इंचार्ज ने बताया कि इनमें कोविशील्ड की 1270 डोज और कोवैक्सीन की 440 डोज शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र से फाइलें भी चुराई गई हैं। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
दरअसल सफाई कर्मचारी को बिखरी दवाइयां मिली थी। बताया जा रहा है कि सिर्फ जिस अलमारी में वैक्सीन रखी थी उसको हो तोड़ा गया बाकी कम्यूटर ओर अन्य समानो को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया। बताना लाजमी है कि अब जींद में पूरे जिले में  एक भी वैक्सीन नही बची है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले से जिले में हालात बिगड़ सकते है। वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है।

बता दें कि बुधवार को रेमडेसिविर के 24 पैकेट सहित 4 लोगों को अंबाला में गिरफ्तार किया गया था। इसे भी पुलिस कालाबाजारी से जोड़कर देख रही है। इनके लोगों के पास न बिल थे और न कोई रिपोर्ट। वहीं, प्रशासन ने ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है। 

Saturday, April 17, 2021

April 17, 2021

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट

-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) गोहाना रोड स्थित एक पेंट की दुकान पर शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार 3 युवकों ने मालिक से पिस्तोल और चाकू के बल पर 35 हजार रुपए गल्ले से उड़ा लिए और फिर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने दुकानदार पर चाकू से वार किया। जिसमें चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया।  सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार योगेंद्र ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित रानी तालाब के पास फतेहचंद जैन एंड संस के नाम से पेंट की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए जो कि अपने-अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने आते ही एम-सील मांगी। जब वह उनको सामान देने के लिए उठा तो उनमें से एक ने उस पर पिस्तोल तो दूसरे ने चाकू रख लिया। इसी दौरान चाकू से उस पर हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए पीछे हटा तो चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया। इस दौरान तीसरे युवक ने दुकान के काउंटर के गल्ले से 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों मौके से बाइक पर सवार होकर रानी तालाब की तरफ फरार हो गए। फिर उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दुकानदार को छुट्टी देकर घर भेज दिया। 
*-दुकान का दोपहर बाद बंद मिला कैमरा-*
लूट की वारदात को अंजाम होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो वहां कुछ कैमरे बंद मिले। इसके बारे में जब दुकानदारों से पूछा तो उनको भी इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। फिर पुलिस ने दुकान के साथ लगते केनरा बैंक और आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग या पहचान नहीं हो पाई। 
*-केस दर्ज कर शुरू कर दी है छापेमारी : सुनील*
सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ली है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार योगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे 



जींद : नागक्षेत्र सरोवर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीदों के वार्ड सात निवासी 25 वर्षीय आशु के रूप में हुई है। आशु गाड़ी चलाने का काम करता था और वह रात को घर पर आया हुआ था। खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद आशु घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव सरोवर में मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आशु की हत्या की आशंका जताई है। 
परिजनों के अनुसार वार्ड 7 निवासी आशु गाड़ी चलाता है और वह रात को घर पर आया हुआ था। रात को खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त उसके घर पर आए और उसे अपने साथ ले गए। उन युवकों में से एक युवक का जन्मदिन था। रात को सभी ने जन्मदिन मनाया, लेकिन आशु अपने घर पर नहीं लौटा। पुलिस के पूछताछ में लड़कों ने बताया कि सुबह सभी युवक नागक्षेत्र सरोवर पर पहुंचे और वहां पर उनकी आपस में नागक्षेत्र में कूदने की बात हुई थी। आशु ने कूदने की कोशिश की तो दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन आशु उनका हाथ छुड़वाकर सरोवर में कूद गया और वापस ऊपर नहीं आया।
युवक के डूबने से वहां पर बचाओ-बचाओ का शोर हुआ तो मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। तब तक उनमें दो युवक मौके से खिसक गए और दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान सफीदों निवासी शंकर व कैथल निवासी नीरज के रूप में हुई है। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। नागक्षेत्र सरोवर मंदिर के पुजारी यतिंद्र कौशिक ने घटना की जानकारी एसडीएम व पुलिस को दी। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व एसएचओ अब्बास खान मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने युवक को तालाब से बाहर निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया।

उसके बाद निदाना (महम) से गोताखोर विकास मौके पर पहुंचा और उसने युवक को तलाशने का अभियान शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद गोताखोर युवक आशु के शव को बाहर निकाल लिया। एसएचओ अब्बास खान ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे गए। परिजनों ने शहर थाना में पहुंचकर आशु की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

April 14, 2021

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली,

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली, पिता ने जताई हत्या की आशंका


रोहतक : 3 दिन से लापता पानीपत निवासी युवक का शव मंगलवार देर रात रोहतक में नहर से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं, जिस वजह से युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई तो पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।
रोहतक पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी विकास (22) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। वहीं शास्त्री कॉलोनी चौकी प्रभारी हरिराम के मुताबिक, उसके पास विकास के लापता होने की कोई सूचना नहीं थी। रोहतक पुलिस से फोन आने के बाद घटना के बारे में पता चला।
वहीं बेटे का शव मिलने की खबर पता लगते ही पिता महावीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने विकास का शव देखा तो शरीर पर गहरे जख्म थे। जख्म देखते ही उन्होंने विकास की हत्या किए जाने की आशंका जताई। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और आगे की कार्रवाई शुरू की।
कुछ दिन पहले नौकरी छूट गई थी
पुलिस को दी जानकारी में महावीर ने बताया कि उनका बेटा विकास एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। 10 अप्रैल की शाम को वह नौकरी के बारे में बात करने के लिए ठेकेदार से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। उसके दो दोस्त भी साथ थे।
लेकिन वह वापस नहीं आया। कई बार काम पर जाने के बाद वह लगातार दो-तीन दिन ड्यूटी करने के बाद घर आता था, इसलिए उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं दी। लेकिन उसके दोस्त लौट आए तो उन्होंने उनसे विकास के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि विकास तो ठेकेदार से मिलने चला गया था।

किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था

महावीर ने बताया कि 10 अप्रैल की रात को सौंधापुर में बहन को किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था। उन्हें लगा विकास का फोन है, लेकिन फोन बिना बातचीत किए कट गया। फोन वापस मिलाने पर एक शख्स ने फोन उठाया और पूछने पर उसने फोन विकास का नहीं होने की बात कही।
विकास का नंबर मिलाया गया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। सोचा रिचार्ज खत्म हो गया होगा, इसलिए अगले दिन सुबह उन्होंने विकास के मोबाइल का रिचार्ज करवाया। फोन मिलाया तो एक शख्स ने उठाया और गलत नंबर कहते हुए फोन बंद कर दिया। अगले दिन विकास का शव मिलने की खबर आ गई।
महावीर ने आशंका जताई है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ कुछ गलत किया है। शायद मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया। इस बयान के आधार पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया। अब मामले में बनती आगे की कार्रवाई की जा रही है।
April 14, 2021

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप 



सोनीपत : आज फिर जींद की एक और बेटी ने ससुराल में फंदा लगा कर जान दे दी। महिला जींद के गांव घोघड़िया की बेटी का नाम सुनीता था और गोहाना के गांव कोहला में उसकी शादी हुई थी। आज महिला का शव घर में एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजे अंदर से बंद मिले। पुलिस ने दरवाजे तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। महिला के ताऊ ने पति समेत तीन पर उसे फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या की घटना मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया।

महिला के ताऊ राजकुमार ने बताया कि मेरे छोटे भाई कुलदीप की बेटी सुनीता (32) की शादी 2009 में गांव कोहला के जयबीर के साथ हुई थी। मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे उनके पास फोन आया कि सुनीता ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। राजकुमार अपने स्वजन के साथ कोहला पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस के अनुसार जिस कमरे में सुनीता का शव पंखे पर चुन्नी के साथ लटक रहा था उसके दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। दरवाजे को बलपूर्वक खोला गया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें लिखा हैं मैं तनाव में हूं और बच्चों का ख्याल रखना।
मृतक महिला के भाई सुनील ने बताया कि उसकी बहन सुनीता की शादी जब जयवीर के साथ हुई थी तब  कुछ दिन तो ठीक चलता रहा, दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन शादी के पांच साल बाद जयवीर शराब पीने व नशे का आदि हो गया। वह शराब पीकर उसकी बहन को मारता-पीटता था। इस दौरान कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायती समझौता भी हुआ। अब कुछ दिनों से जयवीर उनकी बहन को ज्यादा तंग करता आ रहा था और उनके साथ मारपीट करता था। आज पता लगा कि उनकी बहन ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। 
थाना बरोदा प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या मान रही है लेकिन राजकुमार की शिकायत के आधार पर सुनीता के पति जयबीर, जेठ व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। प्रथमदृष्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है। महिला के सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है। महिला के ताऊ की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही है।

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, 4 माह की गर्भवती

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, उल्टे कपड़े पहनकर वापस लौटी तो हुआ खुलासा, 4 माह की गर्भवती



 यमुनानगर : यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक भतीजे ने ही अपनी चाची का दुष्कर्म कर दिया है। अब पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिसस को शिकायत दी है कि उसके भतीजे ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी का झांसा दिया। महिला ने बताया कि वह चार महीने की गर्भवती है और अब आरोपी शादी से मुकर गया है।


पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, 45 वर्षीय विधवा महिला का रिश्ते में लगने वाला भतीजा जींद जिले के गांव निवासी युवक 20 सितंबर 2020 को उसके पास आया था और उसे किसी बहाने गाड़ी में लेकर चला गया था।

जगाधरी में उसने अपने लिए शराब पी और महिला को कोल्डड्रिंक दे दी। आरोप है कि उसने कोल्डड्रिंक में धोखे से शराब मिला दी। नशा होने पर आरोपित मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह उसे बेहोशी हालत में घर के बाहर छोड़कर चला गया।


परिवार के लोग उसे घर के अंदर लेकर गए। जब परिवार के लोगों ने महिला को बताया, तो उसने कपड़े उल्टे डाले हुए हैं, तो महिला ने सारी बात परिवार के लोगों को बताई।
महिला ने बताया कि अगले दिन इस बारे में मनीष से बात की, तो उसने माफी मांगी और महिला से शादी का वादा किया। इस तरह से वह शादी का वादा कर महिला के साथ संबंध बनाता रहा। इस बीच महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपित टाल मटोल करने लगा।

महिला ने आरोपित के खिलाफ 11 जनवरी को थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने लिखित रूप में दिया था कि वह उससे शादी करेगा। आरोप है कि कई बार उसका अबॉर्शन भी कराने की कोशिश की। थाने में समझौता होने के बावजूद आरोपित फिर से मुकर गया और किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

Wednesday, April 7, 2021

April 07, 2021

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां

जींद में होली पर हुए हत्याकांड के नौ दिन बाद फिर जमकर चलीं लाठियां


जींद : होली की पार्टी के दौरान खोखरी गांव में जातीय टिप्पणी करने पर नौ दिन पहले हुई दो लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करने के अलावा सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष केे लोगों ने उन्हें गांव छोड़ने की धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया। 
गांव में दोहरे हत्याकांड की घटना के नौ दिन बाद सोमवार को गांव में दोनों पक्षों में फिर तनाव हो गया। इसमें मृतक पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों को गांव छोड़ने की धमकी देकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हत्या के आरोपी पक्ष के तीन लोग सुरेंद्र, विनोद व सुशीला घायल हो गए, जबकि मृतक पक्ष का वेदप्रकाश घायल हुआ है।
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में खोखरी निवासी श्रीनिवास ने बताया कि वह दोपहर को गांव के बस अड्डे पर बैठा था। इस दौरान उसके पास दूसरे पक्ष के कुछ लोग आए और उनको गांव छोड़ने की धमकी दी। इस पर वह घर आ गया। कुछ देर में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र, हरिपाल व छह-सात अन्य युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंचे और बेटे सुरेंद्र व विनोद पर हमला कर दिया।
इस दौरान पड़ोस के मकान में रहने वाली सुशीला बीचबचाव करने आई तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। गांव में अन्य लोगों के बीचबचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रंजिशन घर में घुसकर हमला करने के आरोप में सतीश, प्रमोद, सुरेंद्र, जितेंद्र व हरिपाल को नामजद तथा छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
यह विवाद 28 मार्च को हुआ था।

आरोप है कि 28 मार्च को एक समुदाय के रोहताश व संदीप और दूसरे पक्ष के संदीप व मनजीत शराब पी रहे थे। रात को संदीप व मनजीत ने रोहताश व अजय पर कस्सी से वार कर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि जातीय टिप्पणी को लेकर हत्या की गई। अब दोनों आरोपी जेल में हैं। जींद के सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या के नौ दिन बाद हुए झगड़े को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। गांव में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को निर्देश दिए हैं।