Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

जींद में फुटपाथ पर सोए लोगों पर चढ़ाई कार:रेलवे स्टेशन के सामने सोये हुए थे 2 युवक; दोनों गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

जींद में फुटपाथ पर सोए लोगों पर चढ़ाई कार:रेलवे स्टेशन के सामने सोये हुए थे 2 युवक; दोनों गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

जींद : हरियाणा में जींद के रेलवे स्टेशन के बाद गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब फुटपाथ पर सो रहे दो युवकों पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी। घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को जींद अस्पताल ले गई। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। कार की चपेट में आए दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं।
बिहार में पूर्णिया जिले के रेसांड ​​​​​​​गांव का मुकेश अपने साथी बिट्टू निवासी नंदगढ़ गांव के साथ जींद रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सोया हुआ था। उसी दौरान एक कार उन दोनों पर आ चढ़ी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को जींद नागरिक अस्पताल ले आए।
जींद अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद दोनों की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया। रेलवे थाना पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
September 01, 2022

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

फतेहाबाद : सोनाली फोगाट हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में गिरफ्तार सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने रिमांड में पूछताछ के दौरान गोवा पुलिस के सामने दावा किया कि वह सिर्फ सोनाली का PA ही नहीं था, बल्कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे।

गोवा में सोनाली की मौत के बाद पुलिस सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर चुकी है। वह इस समय 10 दिन से रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सुधीर ने दावा किया कि वह सोनाली के साथ लिव-इन में रह रहा था। गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई ने बताया कि सुधीर ने लिव-इन में रहने की बात कही है।

फिलहाल गोवा पुलिस की 2 मेंबरी टीम हरियाणा आई हुई है। यह टीम इस हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाने आई है। सुधीर सांगवान के नए दावे के बारे में पुलिस सोनाली के परिवार वालों से सवाल-जवाब कर सकती है।
*राखी सावंत भी कह चुकी PA को पसंद करने की बात*

बॉलीवुड सेलिब्रिटी राखी सावंत ने भी कुछ दिन पहले सोनाली के साथ बिग बॉस में बिताए समय को याद करते हुए कहा था कि सोनाली अपने PA को पसंद करती थी।

राखी के अनुसार, 'मैंने सोनाली से कई बार सुधीर के बारे में पूछा तो उसका जवाब था कि मेरा PA है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। हालांकि मुझे शक्ल से ही वह क्रिमिनल लगता था मुझे पहले दिन से उसका PA सही नहीं लगता था। मुझे पहले दिन से उस टकलू (सुधीर सांगवान) पर शक था। मैं 10 बार उससे मिल चुकी हूं। मैं उसे जितनी बार देखती, उतनी बार मुझे गुस्सा आता। उस टकले ने सोनाली की बेटी को अनाथ कर दिया।'
राखी ने दावा किया था कि सोनाली को मारा गया है।

Sunday, August 28, 2022

August 28, 2022

गुरुग्राम में कांग्रेस MLA को इंटरनेशनल कॉल कर धमकाने के आरोपी BCA स्टूडेंट और एक इलेक्ट्रिशियन निकले

गुरुग्राम में कांग्रेस MLA को इंटरनेशनल कॉल कर धमकाने के आरोपी BCA स्टूडेंट और एक इलेक्ट्रिशियन निकले

गुरुग्राम : गुरुग्राम में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को  इंटरनेशनल कॉल कर जबरन वसूली औऱ धमकाने का मामला सामने आया है। शातिर आरोपी ऐप के जरिए विधायक को धमकी भरे कॉल कर रहा था, इससे ऐसा लग रहा था कि कॉल किसी इंटरनेशनल नंबर से की जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी BCA का फाइनल ईयर का स्टूडेंट है जबकि दूसरा आरोपी इलेक्ट्रिशियन है।

एजेंसी के मुताबिक बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के पास एक कॉल आई थी, इसमें उन्हें धमकाया गया। साथ ही जबरन वसूली की बात भी कही गई थी। इसके बाद विधायक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस केस की पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। क्योंकि क़ॉल विदेश से नहीं, बल्कि लोकल स्तर से ही की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर कांग्रेस के विधायक को कॉल किए थे। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मंजीत और 22 साल के विक्रम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी दोस्त हैं. मंजीत झज्जर के नेहरू कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन का स्टूडेंट है, जबकि विक्रम इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।
25 अगस्त को कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से 3 कॉल आए थे। कॉल करने वालों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं, पेमेंट न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी झज्जर के सिलाना गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी  सेक्टर 31 क्राइम यूनिट से हेड इंस्पेक्टर आनंद यादव ने की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मंजीत ने अपने फोन में एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन इंस्टॉल किया था, इस एप्लीकेशन के जरिए कॉल करने कॉलर का नंबर सामने वाले के फोन में दिखाई नहीं देता था, बल्कि रिसीवर के मोबाइल पर एक ऐसी नंबर फ्लैश होती थी, जिससे लगता था कि कॉल इंटरनेशनल नंबर से आई है। जबकि विक्रम ने मंजीत को कांग्रेस विधायक का नंबर उपलब्ध कराने में मदद की थी।
एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि हमने मामले की जांच की। शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि ये कॉल कोई इंटरनेशनल लेवल से नहीं की गई है,  बल्कि विधायक से जबरन वसूली के लिए की गई है। ये शातिराना प्लान है। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-2 थाने में FIR दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 को सौंपी गई। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि कॉल एंड्रॉइड एप्लीकेशन के जरिए की गई थी. यह VOIP कॉल थी। प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।

Friday, August 26, 2022

August 26, 2022

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

जींद : हरियाणा के जींद और बरवाला से बाइक चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई है। पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के तौर पर हुई है।
जींद के अपोलो रोड पर सीआईए स्टाफ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आया। जब युवक से बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा। पूछताछ में सामने आया कि बाइक चोरी की है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के रूप में बताई।
*अपोलो रोड से किया गिरफ्तार*

अंकेश ने बताया कि उसने अब तक पांच बाइकों को चोरी किया है। पुलिस ने अंकेश की निशानदेही पर पांचों बाइकों को बरामद कर लिया है। सीआईए थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अंकेश को अपोलो रोड से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। अंकेश ने बरवाला, जींद क्षेत्र से पांच बाइकों को चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है।
*यहां से की पांच बाइकें चोरी*

अंकेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने गत 16 अगस्त को रेलवे रिहायशी क्वार्टर से बाइक को चोरी किया। गत 18 अगस्त को उसने बरवाला से बाइक को चोरी किया था। 19 तथा 21 अगस्त को उसने रेलवे थाना क्षेत्र से दो बाइकों को चोरी किया था। 24 अगस्त को उसने नरवाना क्षेत्र से बाइक को चोरी किया था।
August 26, 2022

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

हिसार : सोनाली फोगाट मर्डर केस में शुक्रवार को गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद सुखविंदर पार्टी के बहाने सोनाली को नॉर्थ गोवा के कर्ली रेस्तरां में लेकर गया था। वहां पर सोनाली के पानी में सुधीर सांगवान ने कुछ मिला दिया था। पुलिस ने कहा, "पानी पीने के बाद सोनाली की तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद सुखविंदर और सुधीर सांगवान उन्हें होटल वापस लेकर गए। यहीं से वह दोनों बीजेपी नेता को अंजुना के अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का जिक्र नहीं किया गया है। सोनाली की मौत का सही कारणविसरा, हिस्टोपैथोलॉजिकल और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट की रासायनिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि , सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से बचने के लिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।"
बता दें कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा पहुंची थीं और 23 अगस्त की सुबह बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि सोनाली के परिवार ने इस हत्या को साजिश बताया था और उनके भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही रिंकू ने आरोप लगाया था कि सुधीर लंबे समय से सोनाली के साथ रेप कर रहा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस सच्चाई के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे।
August 26, 2022

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

सोनाली फोगाट की मौत में बड़ा मोड़: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पैक्ड डेड बॉडी की तस्वीरें आईं सामने

हिसार : बीजेपी नेत्री और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की मौत में अब बड़ा मोड़ सामने आया है। दरअसल, गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर दो लोगों (पीए व एक अन्य व्यक्ति) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, सोनाली का पोस्टमार्टम हो गया है और अब उनकी डेड बॉडी गोवा से एयरलिप्ट होके दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है।
*दिल्ली के रास्ते हिसार आएगी सोनाली की डेड बॉडी*
दिल्ली आने के बाद सोनाली की डेड बॉडी को हिसार लाया जाएगा। परिवार वालों की माने तो पोस्टमार्टम में सोनाली के शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं। बतादें कि, सोनाली के परिवार वाले शुरू से ही हत्या होने की बात कहते आ रहे हैं। परिवार वालों का कहना है कि सोनाली को गोवा हत्या करने के लिए ही लाया गया। सोनाली के भाई ने तो रेप करने का भी आरोप लगाया है।
*गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- उच्चस्तरीय जांच हो*

इधर, सोनाली फोगाट की मौत पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है। विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।

Thursday, August 25, 2022

August 25, 2022

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

आज हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार:ससुराली और मायके वाले पहुंचे; बेटी को बताया एक्सीडेंट; परिवार ने जताया हत्या का शक

हिसार : टिक टॉक स्टार, भाजपा नेत्री, बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का शव आज गोवा से हरियाणा पहुंचेगा। हिसार के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली के शव का पोस्टमार्टम हुआ या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं। मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से गोवा में सोनाली की मौत हुई थी। सोनाली की मौत पर गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। गोवा पुलिस रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी दो सदस्यीय समिति गठित की है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की कारवाई की जानकारी मांगी है।
सोनाली की बेटी यशोधरा को मंगलवार शाम को हिसार स्कूल से उसके फार्म हाउस पर ले जाया गया, परंतु उसे सोनाली का एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई। सोनाली के ससुराल और मायके वाले सभी रिश्तेदार फार्म हाउस पर हैं, जहां अंतिम संस्कार करने की रस्में निभाने की तैयारी चल रही है।
*परिवार वालों ने जताया हत्या होने का शक*

सोनाली की बहन रुपेश और रेमन फोगाट ने सोनाली की मौत के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उनका दावा है कि सोनाली ने छोटी बहन रुपेश को गड़बड़ होने की बात कही थी। रुपेश के अनुसार, सोमवार रात को सोनाली से बात हुई थी तो वह कह रही थी कि मेरे साथ गलत हो रहा है।
मैंने पूछा कि बात तो बता, परंतु सोनाली ने कहा कि हिसार आकर ही बताऊंगी। रात मेरी 9 से 10 बजे तक 3 से 4 बार बात हुई। वह मुझे कुछ बताना चाहती थी, परंतु बता नहीं सकी। फिर उसने कहा कि मुझे वाट्सऐप पर कॉल करो तो उसके बाद मेरी वाट्सऐप पर कॉल भी उससे बात हुई है।

रुपेश के अनुसार, सोनाली ने बताया कि एक बार खीर खाने के बाद उसके हाथ पैर दर्द करने लगे और काम करना छोड़ गए। मुझसे कई बार बात करती थी, कभी खुलकर नहीं बता पाई। बातचीत करते हुए पीछे से PA सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी, इसलिए वह खुलकर बात नहीं कर रही थी।