Breaking

Showing posts with label HIsar News. Show all posts
Showing posts with label HIsar News. Show all posts

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

पुलिस कस्‍टडी में दम तोड़ने वाले नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आराेपी युवक का 55 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्‍कार

पुलिस कस्‍टडी में दम तोड़ने वाले नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आराेपी युवक का 55 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्‍कार

हिसार के अगोहा थाने में खड़ी पुलिस की गाड़ी। पुलिस पर एक युवक की कस्टडी में मौत का मामला कई दिन से गहराया हुआ है।

गुरुवार को मय्यड़ गांव का युवक नाबालिग लड़की को उसके ननिहाल से भगाकर घर ले आया था

लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कस्टी में ले लिया था, थाने की बजाय ले जाना पड़ा मेडिकल कॉलेज

हिसार : हिसार में प्रेमिका संग भागे और फिर पुलिस कस्‍टडी में जहर खाकर जान देने वाले गांव मय्यड़ निवासी युवक का मौत के 55 घंटे बाद अंतिम संस्‍कार किया गया। मंगलवार दोपहर बाद परिजन युवक के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से ले गए और संस्‍कार किया गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। बीते दो दिन से मृतक के परिजन मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए थे, सोमवार रात तक भी परिजन नहीं माने थे, मगर फिर एसपी से बात होने के बाद परिजनों को जब पुख्‍ता आश्‍वासन मिला तो परिजन संस्‍कार करने के लिए मान गए।
मिली जानकारी के अनुसार मय्यड़ का 21 वर्षीय युवक गुरुवार को नाबालिग प्रेमिका को उसके ननिहाल से भगाकर अपने घर ले आया था। नाबालिगा की गुमशुदगी संबंधी शिकायत मिलने पर अग्रोहा पुलिस ने उन्हें मय्यड़ से बरामद कर लिया था। किशोरी को परिजनों को सौंपने के बाद युवक को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रोहा थाने में लेकर आ रही थी। रास्ते में युवक की तबीयत बिगडऩा शुरू हो गई। पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज में ले गई। वहां तीन के बाद रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के स्वजनों ने पुलिस व लड़की के परिवार के सदस्यों पर हिरासत में लेने के बाद युवक को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप लगाया था। अग्रोहा थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों की मांग के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मियों और नाबालिग युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं एससी-एसटी एक्‍ट की धारा भी लगाई गई है। इसके साथ प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने का भी आश्‍वासन दिया है। ग्रामीणों व मृतक के स्वजनों ने प्रशासन को मंगलवार सुबह 9 बजे तक का समय दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तय समय तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह मंगलवार से डीसी कार्यालय के सामने धरना देंगे। देर शाम तक मामले को लेकर अफसरों की उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से दो-दो हाथ करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इसके बाद देर रात परिजनों से प्रशासन के आला अधिकारियों ने बात की और उन्‍हें मना लिया।

Monday, August 10, 2020

August 10, 2020

हिसार में वारदात:थाईलैंड की टूरिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी काबू, पीड़िता के बयान समझने को ली जा रही ट्रांसलेटर की मदद

हिसार में वारदात:थाईलैंड की टूरिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी काबू, पीड़िता के बयान समझने को ली जा रही ट्रांसलेटर की मदद

41 साल की पीड़ित महिला दोस्तों के साथ मार्च में 4 सितंबर तक के टूरिस्ट वीजा पर इंडिया आई थी, 6 अगस्त को बाहर जाकर इंजॉय किया, नशे की हालत का फायदा उठाकर होटल के मैनेजर ने किया गलत काम

एक और कर्मचारी की दरिंदगी का विरोध करके शोर मचाकर होटल से भागी, पार्क में रोते देख दो अजनबियों ने की मदद

हिसार : हिसार में बीते दिनों थाईलैंड के टूरिस्ट महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने दिल्ली में एंबेसी से संपर्क करके बताया है कि पीड़िता की भाषा समझ नहीं आ रही है। इस वजह से उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष अभी तक बयान नहीं हो पाए हैं। इसके बयान दर्ज करवाने के लिए ट्रांसलेटर मुहैया करवाया जाए। पुलिस की मानें तो एंबेसी की तरफ से ट्रांसलेटर भिजवाया जा रहा है। सोमवार को उसके पहुंचने पर बयान हो सकते हैं।
घटना बीती 6 अगस्त की रात की है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि मार्च में थाईलैंड से 41 साल की एक महिला दोस्तों के साथ टूरिस्ट वीजा पर इंडिया आई थी। उसका वीजा 4 सितंबर 2020 को खत्म होना है। इसी बीच 6 अगस्त को होटल रिजेंसी में आई थी। दोस्तों के साथ बाहर जाकर ड्रिंक वगैरह किया। इसके बाद देर रात ढाई बजे होटल लौटी तो मैनेजर अमित, मैनेजर गुलशन व एक अन्य ने कमरे के अंदर तक पहुंचाया था। तब मैनेजर गुलशन को छोड़कर बाकी चले गए और उसने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। तब एक और कर्मचारी आया था, जिसने दुष्कर्म का प्रयास किया।
महिला के मुताबिक उसने विरोध कर होटल से भागने का प्रयास किया, लेकिन गेट बंद था। काफी देर तक शोर मचाने पर गेट खोला गया तो वह एक पार्क के पास जा बैठी। वहां आए दो अजनबियों ने रोने कारण पूछा। तब उनकी मदद से पीड़िता ने पुलिस और अपने दोस्तों को फोन किया।
इस मामले में मिल गेट थाने की पुलिस ने जबरन कमरे में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज करके आरोपी मैनेजर गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी मनमोहन सिंह का कहना है कि फिलहाल महिला की भाषा समझ नहीं आने के चलते मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान नहीं हो पाए हैं। इसके लिए एंबेसी की तरफ से ट्रांसलेटर भिजवाया जा रहा है। सोमवार को उसके पहुंचने पर पीड़िता के बयान हो सकते हैं।

Thursday, July 16, 2020

July 16, 2020

सोनाली फौगाट थप्‍पड़ कांड : आज अदालत में पुलिस करेगी रिपोर्ट पेश

सोनाली फौगाट थप्‍पड़ कांड : आज अदालत में पुलिस करेगी रिपोर्ट पेश

हिसार। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के बीच विवाद में बृहस्पतिवार को सोनाली के मामले में पुलिस अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। अदालत ने पिछले दिनों दो प्वाइंट पर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। पुलिस इसमें सीडी सही है या नहीं,उससे छेड़छाड़ तो नहीं की गई और सीडी के माध्यम से गवाहों को डराया तो इस पर रिपोर्ट देगी। उसके बाद सोनाली को दी गई बेल पर अदालत फैसला ले सकती है।
सुल्तान सिंह के वकील ने सोनाली पर गवाहों को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए उनकी बेल रद करने की याचिका दायर की थी। अदालत में उस मामले में दोनों वकीलों के बीच बहस हुई थी और उसके बाद पुलिस को दो प्वाइंट पर रिपोर्ट देने के आदेश हुए थे। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री सोनाली ने मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान को बालसमंद मंडी में थप्पड़-चप्पल से पिटाई कर दी थी। उसके बाद सुल्तान सिंह ने सोनाली पर ड्यूटी पर बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने सोनाली को अदालत में पेश किया जहां से सोनाली को बेल मिल गई थी। सोनाली ने 21 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी। उस मामले में सुल्तान सिंह के वकील ने शिकायत देकर कहा था कि सोनाली सोशल मीडिया पर गवाहों को प्रभावित करने के साथ डरा रही है। वकील ने इसके बाद सोनाली द्वारा मांगी गई माफी की भी सीडी जमा करवाई थी। अदालत से उस समय सुल्तान सिंह के वकील ने बेल को रद करने की मांग की थी। 
बता दें कि सोनाली और मार्केट कमेटी सचिवत सुल्तान सिंह के बीच बालसमंद मंडी में विवाद हो गया था। विवाद होने पर सोनाली ने सुल्तान सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सोनाली ने बालसमंद मंडी में सुल्तान सिंह को थप्पड़ और चप्पल से पीटा भी था। उसका वीडियो वायरल होने के बाद सुल्तान सिंह ने सोनाली पर ड्यूटी में बाधा डालने के साथ पीटने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। सुल्तान सिंह के वकील ने पिछले दिनों एसीजेएम की अदालत में एप्लीकेशन दी थी। उसके साथ एक सीडी देते हुए सुल्तान सिंह के वकील महेंद्र सिंह नैन ने कहा था कि सोनाली ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होते हुए गवाहों को डराने का प्रयास करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि सोनाली और सुल्‍तान के बीच यह विवाद बीते कई दिनों से प्रदेशभर में छाया हुआ है। बड़े से बड़े मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी इस मामले का चर्चा है। टिक टॉक स्‍टार सोनाली फौगाट विधानसभा चुनावों में जितनी सुर्खियों में आदमपुर से बीजेपी की टिकट मिलने पर आई थी। उससे कहीं ज्‍यादा इस विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई। आदमपुर सीट पर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्‍नोई और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस प्रकरण में सोनाली फौगाट पर जमकर निशाना साधा। मामला महिला आयोग तक पहुंचा और महिला आयोग ने सोनाली को सही ठहराया। विरोध होने पर सुल्‍तान सिंह को भी पक्ष रखने के लिए बुलाया। इसके बाद सोनाली फौगाट के विरोध में सुल्‍तान सिंह बीनैन खाप के शरण में भी गए तो सोनाली फौगाट ने भी फौगाट खाप से संपर्क साधा था। सोनाली फौगाट इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर लाइव आईं और माफी नहीं मांगने की बात कही। लोगो को बढ़ते विरोध और आवेश में आकर कहे गए शब्‍दों को लेकर उन्‍होंने बीते एक सप्‍ताह पहले सोनाली ने ये जरूर कहा कि मुझे कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। वहीं मैनें जो शब्‍द आवेश में आकर महिलाओं के लिए कहे हैं उनके लिए भी मैं माफी मांगती हूं। मगर इस मामले में मुझे सजा देने का काम कानून करेगा। मैं अभी भी कोर्ट की प्रकिया के तहत इस मामले का निपटारा चाहती हूं।

Friday, July 10, 2020

July 10, 2020

पशुओं की तरह अब मछलियाें का भी कराया जा रहा कृत्रिम गर्भाधान, 72 घंटे में देंगी जन्म

पशुओं की तरह अब मछलियाें का भी कराया जा रहा कृत्रिम गर्भाधान, 72 घंटे में देंगी जन्म

लंबी रिसर्च के बाद लखनऊ के वैज्ञानिकाें ने पद्धति और किट की तैयार, देशभर के किसानों काे भी मछलियाें की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान के प्रति किया जा रहा जागरूक

हिसार :  पशुओं की तरह अब मछलियाें की नस्ल सुधार और किसानाें की आय दाेगुना करने के उद्देश्य से यूपी के राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे लखनऊ ने लंबी रिसर्च के बाद विशेष प्रकार किट और पद्धति तैयार की है। इसके माध्यम से मछलियों का भी कृत्रिम गर्भाधान कराया जा सकेगा।

राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे के निदेशक डाॅ. कुलदीप के लाल के नेतृत्व में वैज्ञानिकाें का दल हिसार के डाबड़ा गांव के फिश फार्म हाउस संचालक अजय वीर सिंह और अर्जुन सिंह के यहां पर पहुंचा। यहां पर हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे के निदेशक कुलदीप के लाल और प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. सुलिप कुमार माझी से विशेष बातचीत की।

निदेशक कुलदीप के लाल ने बताया कि संस्थान द्वारा मछलियाें में हाेने वाली डिजीज काे लेकर कई रिसर्च चल रही है। हाल ही में मछलियाें के कृत्रिम गर्भाधान के लिए पद्धति तैयार की है। जिसके माध्यम से मछलियाें का भी कृत्रिम गर्भाधान कराया जा सकेगा। किट के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान कराने पर 72 घंटे के अंदर ही मछली बच्चे काे जन्म दे सकेंगी। मुख्य उद्देश्य मछलियाें की नस्ल में सुधार करना है। यानि अच्छी नस्ल की मेल मछली से फीमेल मछली काे गर्भाधान कराकर अच्छी नस्ल का बच्चा पैदा कराया जा सकेगा।

इससे जहां किसानों के उत्पादन में बढ़ाेतरी हाेगी। वहीं उनकी आमदनी भी बढ़ सकेगी। निदेशक ने बताया कि किसानाें काे कृत्रिम गर्भाधान के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा के अलावा मध्य प्रदेश और बिहार में भी एक टीम जागरूक करने के लिए भेजी है। जल्द ही देश के सभी प्रदेशाें में जाकर मछली के अत्याधुनिक पालन के प्रति किसानाें काे जागरूक किया जाएगा।

*स्पर्म काे एक्टीवेट करने के लिए सिर्फ एक मिनट का हाेता है समय*

राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. सुलिप कुमार माझी ने बताया कि जिस तरह से पशुओं में फीमेल काे गर्भवती कराने के लिए 16 से 18 घंटे का समय हाेता है, उस तरह मछलियाें में नहीं हाेता। फीमेल मछलियाें काे गर्भवती कराने के लिए स्पर्म एक्टीवेट करने काे सिर्फ एक मिनट का समय मिलता है। यदि एक मिनट में स्पर्म काे यूज नहीं किया जाता है ताे वह व्यर्थ हाे जाता है।

*कृत्रिम गर्भाधान के लिए यूं किया जाता है प्रयाेग*

मेल मछली का स्पर्म निकालकर उसकाे मिश्रण में मिलाकर -196 डिग्री तापमान के अंदर रखते हैं। इसके बाद स्पर्म काे -196 डिग्री से गर्म करके 40 डिग्री सेल्सियस तक लाया जाता है। इसके बाद फीमेल मछली के अंडे में मिक्स किया जाता है। इसके बाद फर्टिलाइजेंशन कर करीब 72 घंटे में बच्चे काे लिया जा सकता है।

कार्यक्रम में किसानों से मांगे सुझाव

राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे और स्थानीय मत्स्य पालन विभाग ने डाबड़ा गांव में अजय वीर के फिश फार्म हाउस पर प्रजनकाें के अनुवांशिक उन्नयन के लिए मत्स्य मिल्ट हिमपरिरक्षण कार्यक्रम आयाेजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे के निदेशक कुलदीप के लाल प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. सुलिप कुमार माझी ने किसानों काे मछलियाें के कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी दी।
यही नहीं किट के माध्यम से प्रेक्टिकल रूप से भी कृत्रिम गर्भाधान कराया दिखाया। इसके अलावा फिश फार्म के संचालक अजय वीर सिंह और उनके बेटे अर्जुन सिंह ने भी किसानों काे मछली पालन कर आमदनी बढ़ाने के बारे में बताया।

एचएयू में फिशरीज काॅलेज के अधिकारियाें से भी मिले निदेशक

राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे के निदेशक कुलदीप के लाल एचएयू के फिशरीज काॅलेज की डीन डाॅ. रचना गुलाटी से भी मिले। एचएयू में जाकर फिशरीज के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें के बारे में भी जानकारी हासिल की।

*कई रिसर्च चल रही: डा. कुलदीप*

मुख्य उद्देश्य मछलियाें की नस्ल सुधार व किसानों की आय दाेगुना करना है। मछलियाें काे लेकर संस्थान में और भी कई रिसर्च चल रही हैं। जिन्हें जल्द ही सफलतापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा।'' - डाॅ. कुलदीप के लाल, निदेशक, राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूराे।

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

12 वर्षों से लॉकर में बंद 7 लोगों की अस्थियों को मुक्ति का इंतजार, मृतकों के परिजन नहीं आए अस्थियां लेने

ऋषि नगर श्मशान घाट में रखी अस्थियां लेने कोई नहीं आया, अब सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी करेंगे विसर्जित

हिसार :  ऋषि नगर श्मशान घाट में पिछले 12 साल से 7 मृतकों की अस्थियां विसर्जन के इंतजार में रखी हैं। मगर मृतकों के परिजन अभी तक अस्थियों को लेने के लिए नहीं आए। अब श्मशान घाट और सामाजिक संगठनों के लोगों ने खुद ही अस्थियों को विसर्जित करने का निर्णय लिया है। यही नहीं विधि-विधान के साथ हरिद्वार ले जाकर अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।
दरअसल, किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद श्मशान घाट में कुछ दिन तक मरने वाले लोगों की अस्थियों को रखा जाता है। इसके बाद परिजन श्मशान घाट में रखी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाते हैं। मगर हिसार के ऋषि नगर श्मशान घाट पर पिछले करीब 12 साल से अस्थियां अपनों के इंतजार में है। श्मशान घाट के मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि अस्थियों को लेने के लिए कोई भी नहीं आ रहा है। हालांकि अस्थियों के बारे में कपड़ों के माध्यम से पहचान के लिए लोगों से भी अपील की गई थी।
अब विश्व जागृति मिशन के प्रधान विजय कुमार और जन मानस सेवा समिति के प्रधान दीपक चौधरी, उपप्रधान राकेश सैनी, वरिष्ठ प्रधान छबीलदास आदि 12 साल से रखी अस्थियों को विसर्जन करने के लिए हरिद्वार जाएंगे।
प्रधान विजय कुमार ने बताया कि पहले भी वह अस्थियों का विसर्जन करने के लिए जाते रहे हैं। विसर्जन करने के लिए पंडित को भी साथ लेकर जाते हैं। विधि-विधान के साथ ही अस्थियों का विसर्जन कराया जाता है।

*रुपयों के अभाव में विसर्जन नहीं कर पाते कुछ परिवार : विजय*

विजय कुमार का कहना है कि कुछ परिवार रुपयों के अभाव में अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में करना होता है। इसलिए उनके संस्था के पदाधिकारी अपने खर्च पर अस्थियों का विसर्जन करते हैं।
कई साल से श्मशान घाट में बनाए लाॅकर्स में अस्थियों को रखा गया है। प्रयास है कि सामाजिक संगठनों के माध्यम से सभी अस्थियों का विसर्जन हो। अजय कुमार, मैनेजर, ऋषि नगर श्मशान घाट।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

रामकुमार गौतम ने दुष्यंत पर फिर बोला हमला, जजपा का तो सौदा ए कुछ नहीं, दुष्यंत अकेला खा रहा मलाई

रामकुमार गौतम ने दुष्यंत पर फिर बोला हमला, 

जजपा का तो सौदा ए कुछ नहीं, दुष्यंत अकेला खा रहा मलाई

JJP-News-Haryana-Bulletin-News-080620
नारनौंद। आज प्रदेश में लूट का खेल नीचे से ऊपर तक आपसी मिलीभगत से चल रहा है। मुख्यमंत्री को बेईमान लोगों से दूर रहना चाहिए। भाजपा एक बड़ी पार्टी तो है और जेजेपी का तो सौदा ए कुछ नहीं है, जिस दिन मैंने जेजेपी पार्टी ज्वाइन कि वह मेरे लिए काला दिन था। यह बात विधायक रामकुमार गौतम (MLA Ramkumar Gautam) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरे देश में नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा नुकसान तो लॉकडाउन में गरीब मजदूर को हुआ है। ये लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। 

गौतम ने आरोप लगाया कि नारनौंद की अनाज मंडी में आढ़ती काफी परेशान है, क्योंकि पिछले दिनों फूड सप्लाई विभाग ने मिलीभगत करके ट्रांसपोर्ट का टेंडर एक आदमी को नाम छोड़ दिया था और मैंने यह मामला मुख्यमंत्री से जिला उपायुक्त तक के संज्ञान में डाला था, लेकिन उसके बावजूद भी यह टेंडर एक तरफा मंजूर कर दिया गया। बेईमान लोग ऊपर से नीचे तक इस ट्रांसपोर्ट के धंधे में शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने नारनौंद व बास के आढ़तियों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सरकार इसकी भरपाई करें और यह भरपाई उन लोगों से करवाएं जोकि प्रदेश के नंबर वन चोर हैं। आढ़ती उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिले थे, उन्होंने उनकी एक ही नहीं सुनी। आज तो हालात ऐसे हैं कि दूध की रखवाली बिल्ली कर रही है। वो भी इस खेल में बराबर के भागीदार हैं।

दुष्यंत मिलाई खा रहे हैं 

उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की गेहूं की फसल की पेमेंट 72 घंटे में हो जाएगी लेकिन वह आज तक नहीं हुई है। यह सरकार की बड़ी गलती है। यह सारा ताकत का खेल है। दुष्यंत सभी विभागों की मलाई खाने का काम कर रहे हैं। एक मंत्री के पास दस विभाग हैं, बाकी सभी खाली बैठे हुए हैं। यह सभी विभाग खाने पीने के लिए ही लिए हुए हैं। मैं जेजेपी में गलती से आ गया था और जिंदगी में विधायक बनकर उससे भी बड़ी गलती कर दी।

शराब घोटाले की जांच पर उठाया सवाल 

विधायक गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ईमानदार हैं, लेकिन शराब घोटाले की जांच एक ऐसे अधिकारी को सौंप दी, जोकि सही तरीके से न्याय नहीं कर सकता। अब इस घोटाले में कुछ भी तस्वीर साफ नहीं होगी। जो बड़े-बड़े मगरमच्छ इसमें शामिल थे वह सभी बाहर निकल जाएंगे। सरकार ने उन ठेकेदारों को नौकरी लगाने के लिए लाइसेंस भी हुए हैं, जोकि चोर हैं। सरकार जिन भी युवाओं को नौकरी लगाएं वह डीसी रेट पर ही लगाएं। ठेकेदारों के माध्यम से ना लगाया जाए।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

सोनाली की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदेशभर में मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारीओ की हड़ताल, बिनैन खाप भी आई समर्थन मे

प्रदेश भर में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को बीजेपी नेत्री के खिलाफ पलवल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, सिरसा, नारनौल आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
Haryana-Bulletin-News-Arrest-Sonali

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई मामले के विरोध में पूरे प्रदेश में मार्केट कमेटी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना(strike) शुरू कर दिया है। मार्केट कमेटी स्टाफ का कहना है जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बीजेपी नेत्री खिलाफ हिसार,भिवानी, नारनौल, सिरसा,फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार नारेबाजी हुई। कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर गए हैं और सोमवार से तमाम विभागों में हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया है।
रोहतक में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। वहीं हरियाणा की सियासी पार्टियों ने भी इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर सवाल खड़ने करने शुरू कर दिए हैं। वहीं हिसार के बालसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया।
भिवानी मेंं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता सुख दर्शन व मार्केट कमेटी के नेता योगेश कुमार ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना योद्धा के रूप में सेवा करने का काम कर रहे हैं और बीजेपी नेत्री के द्वारा एक कोरोना योद्धा पर इस प्रकार से हमला करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तुरंत प्रभाव के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी से बाहर निकाल कर ,उनके खिलाफ मामला दर्ज कर और जल्द गिरफ्तार करने का काम करें। अन्यथा सभी कर्मचारी संगठन विरोध स्वरूप सड़कों पर होंगे।

मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में उतरी बिनैन खाप।


सर्वजातीय बिनैन खाप के अध्यक्ष दादा नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई बिनैन खाप की बैठक, सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट को गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी बिनैन खाप।


Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

स्टडी अब्रॉड स्पेशलिस्ट कामिनी आश्री ने पेश की मानवता की मिसाल

(रामफल)हिसार : एजुकेशनल कंसल्टेंट कामिनी आश्री के प्रयासों से ये विदेश मे MBBS की पढाई कर रहे छात्र वतन वापिस लोट आए है| आज हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने विदेश से लोटे MBBS के छात्रों से ख़ास बात चित की जिसमे छात्रों ने बताया गया की कामिनी आश्री के प्रयासों से ही वो विदेश मे MBBS की पढाई करने गये थे | वहा जब कोरोना का संकट बढ़ने लगा तो भी उन्हें आश्री मैडम का पूरा सहयोग मिलता रहा व समय समय पर हमे कोरोना से लड़ने की हिम्मत बढाती रही | एक बार हम इस कद्र असहाय हो गये थे कि हमने वतन वापिस लोटने की आस ही छोड़ दी थी, क्योकि हमे न तो विदेश की सरकार से सहयोग मिल रहा था व न ही हिंदुस्तान सरकार से कोई संतुष्टि का जवाब आया था, लेकिन आश्री मैडम ने हमारे लिए केंद्र सरकार व विदेश सरकार व अन्य अधिकारिओ से बातचीत की जिसका नजीता है कि हम वतन वापिस आ पाए है क्योकि घर से दूर होने के कारण परिवार को दिन रात हमारी चिंता हो रही है | छात्रों ने कामिनी आश्री व केंद्र व प्रदेश सरकार का भी धन्यवाद किया

 एजुकेशनल कंसल्टेंट कामिनीआश्री ने बताया की प्रसाशन से वो बार बार सहायता के लिए आग्रह करती रही, क्योकि वो मेरे बच्चे है हमारे प्रयासों से वो विदेश में  एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है, वो छात्र अब छुट्टियों के दोरान वहा करते भी क्या ? उनकी समस्या का समाधान ही मेरी समस्या का समाधान था । हमने इन बच्चो के आने की सूचना प्रसाशन को दी और हमने प्रसाशन की मदद से भारतीय छात्रों को हवाई अड्डे से  क्वारन्टीन स्थान तक सकुशल पहुँचाया ।
आखिर बच्चो ने स्टडी अब्रॉड स्पेशलिस्ट कामिनी आश्री के निस्वार्थ सहयोग के लिए धन्यवाद किया | इस तरह बच्चो को समस्या को अपनी समस्या बना प्रयास करने वाली कामनी आश्री ने मानवता की मिशाल पेश की है | सराहनीय है ।

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भाषा कौशल पर तीन सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित

(मनोज)चंडीगढ़, 28 मई- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय तथा भाषाएं एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग के सहयोग से भाषा कौशल पर तीन सप्ताह का  ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया गया है। वर्तमान वैश्विक महामारी की स्थिति के कारण, शिक्षण और संबंधित गतिविधियों को व्यावहारिक रूप से लागू करने में  बदलाव आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के कुशल व योग्य मार्गदर्शन मे सभी शैक्षणिक व अन्य पाठ्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं।
         इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 44 वैज्ञानिक, शिक्षक और विस्तार विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मानव संसाधन प्रबंधन के निदेशक डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया ने इस पाठ्यक्रम का उदघाटन किया और उन्होनें बताया कि यह इस तरह का तीन सप्ताह की अवधि का पहला ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स जिसे निदेशालय ने पहली बार आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षण समुदाय के लिए बहुत प्रासंगिक और महत्वपूर्ण साबित होगा। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की निदेशक डॉ. अपर्णा है जिन्होनें कोविड-19 के तहत शिक्षण समुदाय द्वारा भाषा कौशल के प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए उत्साह दिखाने पर आभार जताया। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में श्रीमती मंजू महता, डॉ. पूनम मोर, श्रीमति मोनिका मलिक और डॉ. परवीन कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।