Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Wednesday, March 2, 2022

March 02, 2022

अभी सिर्फ गुरुग्राम में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे बंद, पूरे हरियाणा में नहीं

अभी सिर्फ गुरुग्राम में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे बंद, पूरे हरियाणा में नहीं
करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम परिसर से 33 करोड़ 77 लाख 50 हजार रूपये से तैयार होने वाली जिला की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 2 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र पर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा। केंद्र की तर्ज पर इस बार मिशन इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कैसे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं , इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल ऑटो को बंद करने के लिए हमने फिलहाल गुरुग्राम में ऑटो यूनियन से बातचीत की है। बाकि किसी जिले के लिए अभी इस नियम से जुड़ा कोई विषय नही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के ट्रैक्टर से जुड़े नोटिफिकेशन पर सरकार ने एक्सटेंशन दे रखी थी, उसे एक बार फिर से बढ़ाया गया है। एनसीआर को लेकर एनजीटी ने एक नियम निकाला है, उसे अभी सिर्फ गुरुग्राम में लागू करवा रहे हैं, बाकि जिलों में इस नियम से कैसे राहत देनी है, उसे हरियाणा के बजट के बाद विचार किया जाएगा। एनसीआर का इलाका 100 किलोमीटर तक एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एनसीआर के इलाके में 100 किलोमीटर तक का क्षेत्र आता है। करनाल को एनसीआर से बाहर निकलने की पुरानी डिमांड थी। मेट्रो प्रोजेक्ट पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में मैट्रो से जुड़े 6 प्रोजेक्ट हैं, इनमें से 3 पर काम चल रहा है। इसमें पानीपत से करनाल तक आने वाली मैट्रो का प्रोजेक्ट भी शामिल है । यूपी चुनाव में भाजपा के पक्ष में आएंगे नतीजे एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तरप्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा। चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में आएंगे। हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक मामला विचाराधीन है। जैसे ही उस पर फैसला आता है, इसके बाद चुनाव करवाए जाएंगे।  मुख्यमंत्री ने करनाल को दी करीब 34 करोड़ से जुड़े दो प्रोजेक्ट की सौगात करनाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 33 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले दो प्रोजेक्ट की सौगात दी। उन्होंने करनाल-कैथल रोड से घोघड़ीपुर तक बनाए जाने वाले पश्चिमी बाईपास के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 31 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक करीब 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली मार्किट कमेटी की सड़क का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की भी बधाई दी। *30 सीएनजी चालित मिनी टिप्परों को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी* मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कूड़ा-कचरा ढोने वाले 30 सीएनजी चालित मिनी टिप्परों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के भिन्न-भिन्न वार्डों में घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को लेंगे। इनकी खरीद पर 1 करोड़ 79 लाख 40 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है। करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नए टिप्परों की खरीद की गई है, जो नगर निगर करनाल को उपयोग के लिए दिए गए हैं।
March 02, 2022

यूक्रेन से वतन लौटने की राह दुश्वारियों से भरी, जान बचाने के लिए विदेशी सड़कों पर लंबा सफर तय कर रहे छात्र

यूक्रेन से वतन लौटने की राह दुश्वारियों से भरी, जान बचाने के लिए विदेशी सड़कों पर लंबा सफर तय कर रहे छात्र 
अंबाला :  एमबीबीएस करने का सपना लेकर गए छात्रों के युद्धग्रस्त यूक्रेन से वतन लौटने की राह दुश्वारियों भरी है। आसमान से बरस रहे बमों से बचने के लिए ये छात्र भूखे-प्यासे रहकर जान बचाने के लिए 80-80 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं। इसके बावजूद छात्रों की वतन वापसी होती नहीं दिख रही। चार साल पहले मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए सनमीन सिंह व हरसिमरन कौर की कहानी भी कुछ ऐसे ही है। ये जुड़वां भाई-बहन पिछले कई दिन से वतन वापसी के लिए खूब कसरत कर रहे हैं। भयानक दिक्कतों के बाद हरसिमरन का रजिस्ट्रेशन हो गया। मगर सनमीन सिंह अभी हंगरी बॉर्डर पर रजिस्ट्रेशन के इंतजार में फंसा है। उधर बच्चों की राह मुश्किल होते देखकर परिजन भी खौफजदा हैं। यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत के बाद दहशत और बढ़ गई। 
*चार साल पहले गए थे पढ़ाई के लिए*

 जिले की मुलाना विधानसभा के गोला गांव के रहने वाले करम सिंह के जुड़वा बेटा-बेटी सनमीन सिंह व हरसिमरन कौर चार साल पहले ही यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए गए थे। वहां की इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से दोनों एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं। रुसी हमले के बाद अब इनका एक साथ डॉक्टर बनने का सपना अधर में लटक गया। यूक्रेन पर हमले के बाद से दोनों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया। हालांकि परिवार की ओर से यूक्रेन-रुस के बीच बढ़ते तनाव की वजह से दोनों को इंडिया वापिस बुलाने का फैसला किया था। वापसी के लिए दोनों की टिकटें भी बुक हो गई थी लेकिन इससे पहले ही रुस ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए दो दिन तक तो दोनों दूसरे छात्रों के साथ अपने कमरों में ही बंद रहे। मगर रुसी हमले तेज होने के बाद अब दोनों ने यूक्रेन छोड़ने का फैसला किया है।  
*80 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया* 

जिला परिषद की चेयरपर्सन रही पिंकी गोला के पति स्वर्ण गोला ने बताया कि सनमीन व हरसिमरन उसे भतीजा-भतीजी हैं। डॉक्टर बनने का सपना लेकर दोनों यूक्रेन गए थे। मगर उन्हें यह मालूम नहीं था कि विदेशी सड़कों पर उनके बच्चे इतनी तकलीफ सहेंगे। स्वर्ण ने बताया कि चार दिन से उनके बच्चे सड़कों पर धक्के खा रहे हैं। जान बचाने के लिए वे पहले यूक्रेन से पोलैंड गए लेकिन बॉर्डर पर उन्हें एंट्री नहीं मिली। इसी वजह से उन्हें दोबारा यूक्रेन वापस आना पड़ा। इस दौरान दोनों को करीब 80 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। अपने रुम पर वापस आने के बाद फिर हंगरी बॉर्डर से वतन वापसी की योजना बनाई। यूक्रेन से हंगरी बॉर्डर तक 100 किलोमीटर का कुछ हस्सिा पैदल तय किया। इसके बाद वैन से किसी तरह हंगरी बॉर्डर तक पहुंचे। यहां आने के बाद इन छात्रों को थोड़ी राहत मिली है। स्वर्ण ने बताया कि यहां वतन वापसी के लिए हरसिमरन का तो रजिस्ट्रेशन हो गया है लेकिन सनमीन को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके बच्चे देश लौट आएंगे।  न कैब मिल रही न ही बस रुसी हमले के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्रों को न तो कैब मिल रही है न ही बस। पैदल ही भारतीय छात्र जान बचाने के लिए चल रहे हैं। सनमीन व हरसिमरन ने बताया कि हर जगह भारी भीड़ है। यूक्रेनी लोग भी जान बचाने के लिए पैदल ही पश्चिमी देशों की ओर जा रहे हैं। पड़ोसी देशों में घुसने पर भारतीय छात्रों क साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। इसी वजह से काफी छात्रों को वापस लौटना पड़ रहा है। एसडीएम ने की छात्रों के परिजनों से मुलाकात एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों को यह भरोसा दिया गया कि उनके बच्चों को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। एसडीएम मान ने कहा कि किसी भी परिवार को घबराने की जरुरत नहीं है। एसडीएम ने मुलाना के रवन्द्रि सैनी बुढियो की आंचल, गजल मोर, सरकपुर की विशाखा तथा उगाला के प्रगुन के परिजनों से भी मुलाकात की। एसडीएम ने कहा कि सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन से लाने की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा, फील्ड कानूनगो सुशील कुमार व पटवारी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

Tuesday, March 1, 2022

March 01, 2022

बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर छठी उड़ान भारत के लिए रवाना

बुडापेस्ट से 240 भारतीयों को लेकर छठी उड़ान भारत के लिए रवाना
नयी दिल्ली : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के अभियान के तहत 240 लोगों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से छठी उड़ान सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा , “ बुडापेस्ट से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हुई।”
https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1498181331808702464?t=dlMkP_TpMKdwlrGZQC-Zvg&s=19
इससे पहले रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से यूक्रेन से निकाले गए 249 भारतीय नागरिकों को लेकर पांचवी उड़ान आज दिल्ली पहुंची। अब तक पांच उड़ानें करीब एक हजार से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से निकाल चुकी है। इनमें से चार उड़ानें दिल्ली और एक उड़ान मुंबई में उतरी हैं।
इस बीच यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में दिनोंदिन खराब होते हालातों के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के काम में समन्वय के लिए सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला किया है। इनमें केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू और पूर्व सेना प्रमुख सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह शामिल हैं।

Monday, February 28, 2022

February 28, 2022

डा. रजनीश जैन बनी हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला विग की प्रदेश सचिव

डा. रजनीश जैन  बनी हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला विग की प्रदेश सचिव
जींद/जुलाना : ( संजय कुमार )- जुलाना में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की बैठक हुई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सियाराम गोयल ने की। मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला विग की प्रदेश अध्यक्ष डा. पुष्पा तायल ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से समाज सेवी डा. रजनीश जैन को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला विग की प्रदेश सचिव व डा. रीटा गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। डा. तायल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन में महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा व एक मजबूत टीम का गठन किया जाएगा। डा. रजनीश जैन ने व रीटा गुप्ता ने कहा कि संगठन ने जो उनको जिम्मेवारी दी है वो इस पर खरा उतरने का काम करेंगी। इस मौके पर डा. डीपी जैन, रामप्रकाश, नरेश तायल, डा. रजनीश जैन, डा. रीटा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
February 28, 2022

सफीदों में टूटी हुई सड़कों को लेकर सफीदों विधायक ने किया अनोखा प्रदर्शन

सफीदों में टूटी हुई सड़कों को लेकर सफीदों विधायक ने किया अनोखा प्रदर्शन

सड़कों पर बने गड्ढों के कीचड़ में कमल का फूल लगाकर सफीदों विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन 
जींद : ( संजय कुमार) -सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने सोमवार को टूटी सड़कों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक अनोखा प्रदर्शन किया विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की सभी टूटी हुई  सड़कों पर मौजूदा सरकार का चुनाव चिन्ह लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 इस मौके पर सफीदों विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़के टूटी हुई है जिससे आम जनमानस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
हम सरकार और प्रशासन को इस प्रदर्शन के माध्यम से यह वास्तविक स्थिति दिखाना चाहते हैं व सरकार से मांग करते हैं कि इन टूटी सड़कों का  जल्द से जल्द  समाधान करें।
सफीदों विधायक ने बताया कि वह टूटी हुई सड़कों के बारे में पिछली बार के विधानसभा सत्र में भी अपनी आवाज उठा चुके हैं इस बारे में विधानसभा सत्र में सवाल भी लगा चुके हैं व शून्यकाल के दौरान भी इन मुद्दों पर सरकार के सामने सफीदों विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को रखा  पर सरकार ने इस पर कोई सुध नहीं ली 
अबकी बार वह पूरी वीडियोग्राफी व फोटो ले जाकर विधानसभा को दिखाएंगे कि मेरे सफीदों विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को विधानसभा के माध्यम से पूरे हरियाणा को दिखाएंगे
सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र की
लगभग सभी सड़कें टूटी हुई है यह रोष प्रदर्शन केवल सांकेतिक रूप से कुछ स्थानों को निर्धारित करके किया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन की फोटो- वीडियो को 2 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में दिखा सके व सरकार को बता सके कि हमारे विधानसभा में सड़कों की स्थिति नाजुक है व सरकार से मांग करेंगे जल्द से जल्द टूटी हुई सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराएं ।
विधायक सुभाष गांगोली ने सांकेतिक रोष प्रदर्शन के तौर पर पिल्लूखेड़ा ब्लॉक व सफीदों ब्लॉक के 9 स्थानों को निर्धारित किया
*पिल्लूखेड़ा ब्लाक*

1. भिड़ताना
2. घडोली
3. खरक गागर रोड चौक, कालवा
4. कालवा से पिल्लूखेड़ा मंडी रोड
5. पिल्लूखेड़ा मंडी से खेडी रोड
6. जामनी चौक

*सफीदों ब्लाक*

7. खेड़ा खेमावती  
8. खानसर चौक सफीदों
9. गर्ल कॉलेज सफीदों 

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 1 वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत गया इन टूटी हुई सड़कों की सुध लेने कोई भी अधिकारी सरकार की तरफ से नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
 ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि या तो हरियाणा सरकार जल्द से जल्द इन सभी टूटी हुई सड़कों के समाधान के लिए कोई कदम उठाए नहीं तो सभी गांव को साथ लेकर  ग्रामीण एक बड़े आंदोलन की तरफ आगे बढ़ेंगे
इस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम कुंडू, पाला राठी, कालवा सरपंच दलबीर कुंडू,  शेरा भिडताना, बलबीर धडोली, सुरेंद्र कुंडू, विजेंद्र ढ़ाठरथ, दिनेश जामनी, विक्की बेरी खेड़ा, रणबीर सरपंच भुसलाना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण खर्ब,  आशीष शीला खेड़ी भगवंत सरपंच रामपुरा, कर्मपाल शास्त्री, रामकर्ण शर्मा जी, मास्टर चैन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
February 28, 2022

भिवानी रोड पर विधायक मिड्ढा ने एक दिन पहले किया था शुभारंभ, अगले ही दिन निर्माण में अनियमितता का आरोप, काम रुकवाया, नारेबाजी की

भिवानी रोड पर विधायक मिड्ढा ने एक दिन पहले किया था शुभारंभ, अगले ही दिन निर्माण में अनियमितता का आरोप,  काम रुकवाया, नारेबाजी की 
जींद : ( संजय कुमार ) -जींद शहर के भिवानी रोड पर सीवरेज लाइन डालने के कार्य का एक दिन पहले ही जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने उद्घाटन किया था। सोमवार को कालोनीवासी सीवरेज लाइन दबाने में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए लामबंद हो गए और काम को रूकवा दिया। इस दौरान कालोनीवासियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेताया कि जब तक इन अनियमितताओं को दूर नहीं किया जाता तब तक सीवरेज लाइन नहीं डलने दी जाएगी। जिसके चलते कार्य को बीच में ही बंद करवा दिया गया। उधर, विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
भिवानी रोड पर सीवरेज की वर्षो पुरानी समस्या है। जैसे-तैसे भिवानी रोड वासियों ने प्रदर्शन कर सीवरेज लाइन डलवाने के लिए मंजूरी ली। विधायक ने परियोजना का उद्घाटन किया लेकिन सोमवार को कालोनीवासियों ने जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान के नेतृत्व में काम को रूकवा दिया। अतुल चौहान ने बताया कि सीवरेज लाइन डालने का जिसे ठेकेदार को ठेका दिया गया है उसमें घोर अनियमितिताएं बरती जा रही है। चौहान ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि नगर परिषद के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते लेकिन अबतक एक बार भी यहां काम को नहीं संभाला गया है।
आरोप : सीवरेज लाइन के नीचे न तो कोई बेस बनाया, न लगाया सीमेंट

अतुल चौहान ने बताया कि सीवरेज लाइन के नीचे न तो कोई बेस बनाया गया है और न ही अच्छी क्वालिटी के सीवरेज डाले जा रहे हैं। जिसके चलते कुछ ही दिनों में यह सीवरेज लाइन बैठ जाएगी और कालोनीवासियों के मकान दबने का खतरा बन जाएगा। केवल मिट्टी डाल कर ही यहां खानापूर्ति की जा रही है। करोड़ों रुपये की परियोजना पर चंद रुपये खर्च कर बाकी के सारे पैसे डकारने का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाता। जब तक यहां उत्तम क्वालिटी के कार्य को संपन्न नहीं करवाया जाता तब तक काम को नहीं होने दिया जाएगा।
भिवानी रोड कालोनीवासियों ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी एक बार निर्माण कार्य पर आकर जायजा लें जिससे उन्हें साफ पता चल जाएगा कि सीवरेज लाइन डालने में कितनी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। कालोनीवासियों ने चेताया कि खानापूर्ति के विकास कार्य किसी भी सूरत में नहीं होने दिए जाएंगे। जिस पर कालोनीवासियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन की सहायता से डाले गए पाइपों को निकलवाया और सभी को दिखाया।
अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं : मिड्ढा 

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितताएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर ईमानदारी से कार्य कर रही है। अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य सामग्री घटिया प्रयोग की जा रही है तो वो अधिकारियों से इस मामले की जांच करवाएंगे। भिवानी रोड निवासियों को किसी भी सूरत में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
February 28, 2022

प्रदेश की गठबंधन सरकार बेराजगारी में नंबर वन: अभय चौटाला

प्रदेश की गठबंधन सरकार बेराजगारी में नंबर वन: अभय चौटाला
जींद /नरवाना : इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हल्का स्तरीय कार्यक्रम के तहत ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला गांव धनौरी में पंहुचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा आए दिन लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर बरगलाया जा रहा है। गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश आज बेरोजगारी में नंबर वन है, तो गुंडागर्दी में भी मनोहर लाल के शासन में प्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इभय चौटाला ने कहा कि कार्यक्रम मेें भारी भीड़ बदले हुए राजनीतिक हालात का संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा-जजपा और कांग्रेस तीनों दलों का सफाया और इनैलो की सत्ता में वापसी अब तय है। प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कुशल संगठनकर्ता है। उन्होंने कहा कि संगठन को गांव स्तर तक लेकर जाएंगे और जोन लेवल पर सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बनाने का कार्य करेगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, उमेद लोहान, ओमप्रकाश गोरा, अंग्रेज नैन दनौदा, विशाल मिर्धा, छबीलदास उझाना, सुशील जुलहेड़ा, दलबीर जाखड़, मुख्त्यार गढ़ी, विजय खरल, राजबीर धनौरी सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
February 28, 2022

जीन्द पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए 4 पुलिस कर्मचारी

जीन्द पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए 4 पुलिस कर्मचारी।

पुलिस अधीक्षक जीन्द ए.स.पी नरेंद्र बिजारनिया ने दी सम्मान के साथ विदाई।
जींद : पुलिस विभाग जीन्द से सोमवार को 4 पुलिस कर्मचारी सेवानिवृत हुए है जिनको पुलिस अधीक्षक जीन्द ए.स.पी नरेन्द्र बिजारनिया ने विदाई समारोह के दौरान सम्मान के साथ अपने आगामी जीवन के बारे में शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जितेन्द्र सिहं डीएसपी हैडक्वाटर जींद, धर्मपाल उपनिरिक्षक भलाई शाखा, कुलबीर सिंह लाईन अधिकारी, राजेश कुमार प्रधानाचार्य डीएवी पुलिस पब्लिक स्कुल, सीडीआई सतीश कुमार, टीएचसी सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक बलराज, सेवानिवृत जा चुके पुलिस कर्मचारी प्रेम सिंह बांगड, पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार के अलावा पुलिस विभाग जीन्द के अन्य कर्मचारी, सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य मौजुद थे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जीन्द ए.स.पी. नरेन्द्र बिजारनिया ने सेवानिवृत जाने वालें कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि अपने जीवन का अमुल्य समय पुलिस विभाग तथा जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को हर जिम्मेदारी से रिटायर न समझकर समाज सेवा के कार्यों में लिप्त रखें। अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। वे अपने आने वाले जीवन में अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का प्रयास करें। समाज में रहकर पुलिस के प्रति लोगों की सोच को बदलने की कोशिश करें। स्वच्छ समाज का हिस्सा बने, रिटायर्मेंट के बाद आपको एक नया जीवन जीने को मिलेगा अपने इस जीवन में अपने अनुभव और खुशियां बाटें और अपने आस-पास खुशियों का माहौल बना कर रखें। रिटायर्मेंट के बाद भी पुलिस विभाग उनके प्रत्येक सुख-दुख का भागीदार बना रहेगा। जो भी कर्मचारी सेवा से निवृत होने के बाद भी खेल व योगा में अपना समय देना चाहता है व आने वाली पीढी को किसी खेल विशेष में तैयार कर सकता है तो पुलिस विभाग की तरफ से वे हर संभव मदद को तैयार हैं।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने 28 फरवरी को सेवानिवृत जाने वाले कर्मचारियों के सेवा काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निरीक्षक पवन कुमार मिर्चपुर जिला हिसार हाल शिव कॉलोनी जींद के रहने वाले हैं जो पुलिस विभाग में बतौर सिपाही दिनांक 05.08.1985 को भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में अच्छे कार्यों के लिए उन्हें 88 प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए। जिनका सेवा काल 36 साल 6 माह व 23 दिन रहा। ऑनरेरी निरीक्षक राजबीर सिंह गांव चाबरी हाल अर्बन स्टेट जींद जो बतौर सिपाही 19.09.1985 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए। पुलिस विभाग में अच्छे कार्यों के लिए 34 प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए व जिनका सेवा काल 36 साल 6 महीने, 11 दिन रहा। ईएएसआई/प्रधान सिपाही महाबीर सिंह वासी किरोडी जिला हिसार जो पुलिस विभाग में बतौर सिपाही 01.08.1985 को भर्ती हुए अच्छे कार्यों के लिए उन्हें 20 प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए। जिनकी सेवाअवधि 36 साल 6 महीने 27 दिन रही। ई0 उपनिरीक्षक बलराज सिंह सुलचानी जिला हिसार के रहने वाले हैं जो 11.09.1989 को बतौर सिपाही पुलिस विभाग में भर्ती हुए व सराहनीय कार्य करते हुए 20 प्रशंसा पत्र प्राप्त किए जिनका कार्यकाल 32 साल 5 माह 17 दिन रहा।
February 28, 2022

गैस सिलेंडर पर फिर मिलनी शुरू हुई सब्सिडी, ऐसे चेक करें खाते में आए पैसे

गैस सिलेंडर पर फिर मिलनी शुरू हुई सब्सिडी, ऐसे चेक करें खाते में आए पैसे 

चण्डीगढ़ : गैस का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है। अब जो ग्राहक एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं उनके बैंक खाते में सब्सिडी आनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, पहले भी ग्राहकों के बैंक अकाउंट में एलपीजी गैस की सब्सिडी आती है, लेकिन लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही थीं कि उनके खाते में सब्सिडी आनी बंद हो गई है। वहीं, अगर आपके भी खाते में सब्सिडी आनी रुक गई थी तो अब आपकी ये शिकायत दूर होने जा सकती है, क्योंकि सब्सिडी को फिर से खाते में भेजना शुरू कर दिया गया है। ग्राहकों को मिल रही है अलग-अलग सब्सिडी एलपीजी के ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 79.26 रुपये की सब्सिडी मिलती है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। किसी को 79.26 रुपये मिल रहे हैं, तो कुछ को 158.52 रुपये और कुछ ग्राहकों 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। आज हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे घर बैठे आप ये जान सकेंगे कि आपके खाते में कितनी सब्सिडी आती है या नहीं, 
*आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...* 

ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिए एलपीजी के आधिकारिक पेज http://mylpg.in/ पर जाएं। यहां राइट साइड अलग-अलग गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की तस्वीर दिखाई देगी। इनमें से अपना सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की तस्वीर पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू पेज पर राइट की ओर साइन इन या न्यू यूजर का विक्लप होगा। अगर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो न्यू यूजर का विकल्प चुनें। पहले भी इस पर लॉग इन कर चुके हैं तो अपना आईडी-पासवर्ड डालकर साइन इन कर लें। 
*इसके बाद New Cylinder Booking History के ऑप्शन पर क्लिक करें।* 

यहां आपको सिलेंडर से संबंधित जानकारी मिलने के साथ कितनी सब्सिडी मिलती है इसकी भी जानकारी हो सकेगी। इसके अलावा आप ये भी जान सकेंगे कि सब्सिडी कब-कब दी गई है और कब नहीं। सब्सिडी न मिलने पर करें ये काम ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको ये जानकारी हो गई है कि सब्सिडी नहीं मिल रही है या उसका पैसा आपके खाते तक नहीं आए है तो फिर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको उधर ही फीडबैक का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर आप सब्सिडी न मिलने की शिकायत कर सकते हैं। आप चाहें तो गैस कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां गैस सब्सिडी न मिलने की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
February 28, 2022

पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी निकाय चुनाव आप पार्टी : लाभ सिंह सिद्धु

पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी निकाय चुनाव आप पार्टी : लाभ सिंह सिद्धु
टोहाना :  एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी टोहाना विधानसभा क्षेत्र का एक पार्टी जॉइनिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य व वेस्ट जोन प्रभारी  लाभ सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। इस प्रोग्राम में जिला प्रधान अजय सिंह एडवोकेट तथा पार्टी प्रवक्ता व टोहाना विधानसभा निका य चुनाव प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने भी शिरकत की       
गौरतलब है कि प्रोग्राम में टोहाना के युवा नेता व लोकदल कार्यकर्ता समाजसेवी योगेश गर्ग तथा दीपक जैन पूर्व संयुक्त सचिव अग्रसेन संस्था स्कूल अपने अनेक साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। मुख्य अतिथि लाभ सिंह सिद्धू ने सभी शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी की कैप व पटका पहनाकर सम्मानित किया व पार्टी में शामिल किया।                                     

शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए लाभ सिंह सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी जन हितेषी जनहितकारी पार्टी है। पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पंजाब में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का काम करेगी तथा दिनोंदिन हरियाणा में भी पार्टी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दूसरी पार्टियों के अनेकों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हरियाणा में भी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका आम आदमी पार्टी निभा रही है। उन्होंने शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत  किया।      
प्रवक्ता व पार्टी प्रभारी टोहाना निकाय चुनाव डॉ गणेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लगेगी। टोहाना में  चेयरमैन व पार्षद चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। पार्टी टोहाना नगर परिषद के 23 के 23  तथा चेयरमैन उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।           
फतेहाबाद जिला प्रधान अजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि पार्टी का जनाधार जिला स्तर पर बढ़ रहा है व लोगों में पार्टी के उत्साह व  जोश बढ़ता जा रहा है।
February 28, 2022

तीन दिन चलेगा पॉलियो अभियान : देवी राम कौशिक

तीन दिन चलेगा पॉलियो अभियान : देवी राम कौशिक
जींद : ( संजय कुमार) -27 फरवरी रविवार को राष्ट्रीय पोलियो अभियान के पहले दिन गावँ रुपगढ़ की बाल्मीकि चौपाल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवीराम कौशिक द्वारा पोलियो बूथ लगाया गया। जिसमें  कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चो को बिना हाथ लगाए ही पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। स्वास्थ्य कर्मी ने जनता से अपील की की सभी मां बाप अपने 5 साल तक के सभी बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाएं ताकि भारत  पोलियो मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले यह प्रोग्राम जनवरी में होना था, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए  केंद्र सरकार ने 27 फरवरी से इस अभियान की शुरुआत की। पोलियो अभियान तीन दिन चलेगा । 27 फरवरी को बूथ पर बैठ कर पांच साल तक के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी और 28 फरवरी व एक मार्च को घर घर जाकर सर्वे करते हुए बच्चे हुए बच्चो को पोलियो की दो बूंद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पिलाई जाएगी। पोलियो मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी इस अभियान को लेकर काफी जागरूक हैं और इस अभियान को पूर्ण करने में पूरा योगदान दे रहे हैं। इस अभियान में आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी हैल्पर, NGO भी लगे हुए हैं। कौशिक ने बताया कि हम अपने बूथ पर बच्चो को बुलाने के लिए टीम मेम्बर घर घर जाकर अभिभावकों को जागरूक भी कर रहे हैं ताकि पांच साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पिये बिना न रहे। आज रुपगढ़ बूथ पर 220 बच्चो को पोलियो खुराक पिलाई गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशवंती, भूपन, कमला,राजकला,आशा वर्कर सुमन, रेखा,कलावती,अनिता, NGO अजय कुमार व चौकीदार पोटा राम मौजूद रहे।

Sunday, February 27, 2022

February 27, 2022

एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची
नई दिल्ली : एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। 
भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को अभियान शुरू किया. पहली निकासी उड़ान एआई1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 शनिवार देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची। 

*कर्नाटक में मंत्री ने किया छात्रों का स्वागत*

 वहीं, छात्रों के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। भारत वापस आईं एक छात्रा ने कहा, ‘रोमानिया और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों ने शानदार काम किया, वे सक्रिय हैं। 
*रूस ने यूक्रेन के ईधन आपूर्ति केंद्रों, हवाई अड्डों पर हमले किए कीव*

हम प्रधानमंत्री समेत पूरी भारत सरकार का बुहत धन्यवाद करते हैं.’ इस बीच बेंगलुरु में कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने यूक्रेन से आए राज्य के छात्रों का स्वागत किया। जयपुर में छात्रों के लिए विशेष प्रबंधराजस्थान के जयपुर में यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं। इन छात्रों के लिए एयरपोर्ट पर ही सहायतार्थ डेस्क बनाया गया है। एयर एंडिया की अब तक पहुंची 2 फ्लाइट्स से राजस्थान के कुल 27 छात्र मुम्बई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। छात्रों को रिसीव किया है और दोपहर तक उन्हें जयपुर लाया जाएगा। राजस्थान फाउंडेशन की ओर मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान मुम्बई पहुंची। जिसमें 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई लाया जा चुका है। इनमें 9 स्टूडेंट राजस्थान के हैं। राजस्थान सरकार की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर बनाई गई डेस्क ने रिसीव किया और अब वह उन्हें जयपुर लेकर आ रहे हैं। 
*हैदराबाद पहुंचे यूक्रेन से लौटे छात्र*

तेलंगाना के 15 छात्र यूक्रेन से हैदराबाद पहुंचे। यूक्रेन से तेलंगाना राज्य के पंद्रह छात्र हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। छात्रों ने बताया किया कि वे भारतीय दूतावास के सहयोग से सुरक्षित पहुंचे। युवतियों के सकुशल पहुंचने पर माता-पिता भावुक हो गए। आज शाम कुछ और लोगों के आने की संभावना है। एक छात्र ने कहा हमलोग शनिवार रात 11 बजे मुंबई पहुंचे। भारतीय दूतावास ने हमें सुरक्षित पहुंचने में मदद की। कुछ लोग अभी भी यूक्रेन के बंकरों में हैं। हम यूक्रेन की सीमा पर बस से पहुंचे। राज्यों की सरकारों ने भी हमें वापस लाने में काफी मदद की. सकुशल लौटकर हम बहुत खुश हैं।
February 27, 2022

यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए नागरिक प्रदर्शन किया

यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए नागरिक प्रदर्शन किया
जींद : ( संजय कुमार)- जींद में सामाजिक मुद्दों व धार्मिक सदभाव के लिए काम करने वाले सामाजिक सद्भावना मंच ने नागरिक प्रदर्शन का आह्वान किया था। जिसकी मुख्य मांग थी कि भारतीय नागरिकों को सरकार तुरंत प्रभाव से सुरक्षित वापिस लाया जाए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि युद्ध की स्थिति देखते हुए भारत सरकार को समय रहते सभी भारतीयों को वहां से निकाल लेना चाहिए था लेकिन ये अब साफ हो चुका है, इस मामले में ढिलाई बरती गई है। आज के प्रदर्शन में यूक्रेन में पढ़ रहे कुछ छात्रों के परिजन भी शामिल हुए। रामफल दहिया ने कहा कि हमें युद्ध नही शांति चाहिए है। उन्होंने कहा कि युद्ध किसी बात का विकल्प नही हो सकता जबकि युद्ध के हजारों विकल्प है, जिनसे बड़े से बड़े मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। युद्ध मानव सभ्यता को पीछे ले जाने का काम करता है। प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगों ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकार की प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि किसी भी तरह से अपने नागरिकों को सुरक्षित वहां से निकाला जाए और शांति के पक्ष में खड़ी हो। प्रदर्शन में रणबीर मलिक, सोहनदास, आजाद पांचाल, पूजन आर्य, सुशील रोहिल्ला, अमरनाथ पारचा, नवाब अली, डॉ कामिनी आसरी, तरसेम गोयल, अतीक कुरैशी, आजाद पांचाल, कविता सरपंच, प्रियंका, सागर, अंकित आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।
February 27, 2022

किसान व पशुपालकों की मेहनत का कोई मुकाबला नहीं -रणजीत सिंह चौटाला

पशु मेले के आयोजन का मकसद पशुपालकों को नई-नई जानकारी देना - जेपी दलाल
चण्डीगढ, 26 फरवरी-  प्रदेश के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसान/पशुपालक अपनी कड़ी मेहनत से अन्न पैदा करता है। इनकी मेहनत का कोई मुकाबला नहीं है। किसान व पशुपालकों को भी सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलने पर खिलाडिय़ों की तरह भारी राशि ईनाम के रूप में मिलनी चाहिए और इसके लिए वे कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान का दर्जा सबसे ऊंचा इसलिए है कि कुछ दिन अन्न शरीर में नही जाने से आदमी का शरीर जवाब देने लगता है और यही जीवन का अंतिम ज्ञान है।
बिजली मंत्री चौटाला ने शनिवार को भिवानी में आयोजित 38 वें राज्य स्तरीय पशु मेले के दूसरे दिन सायंकालीन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। संबोधन से पहले उन्होंने पशु मेले का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों से पशुओं के खान-पान के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनका हौसला बढाया। अपने संबोधन में श्री चौटाला ने कहा कि पूरी दुनिया की बात की जाए सबसे अधिक आबादी भारत में खेती करती है। किसान देश के लोगों का पेट भरने का काम करता है। इसी प्रकार से पशुपालक दूध उत्पादन का काम करता है। उन्होंने कहा कि किसान और पशुपालक की आय को बढाना जरूरी है और इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री दलाल के द्वारा कृषि, पशुपालन, बागवानी और मच्छली पालन आदि में अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं।
प्रदेश के कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि पशुपालकों की आय को बढाने  व उनको खेती व पशुपालन की नई-नई जानकारी देने के मकसद के चलते ही राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पशु मेला पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा। उनका प्रयास है कि खेती को जोखिम फ्री किया जाए। किसान की आय को बढाया जाए। किसान को साहूकार के चंगुल से निकाला जाएगा, ताकि किसान व पशुपालक के घर में समृद्धि आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में किसानों/पशुपालकों के लिए नई-नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। किसानों को परंपरागत खेती की बजाय बागवानी, फल-फूल, सब्जी उत्पादन, पशुपालन व मछली व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पशुपालक इस मेले से नई-नई जानकारी लेकर अधिक दूध उत्पादन वाले उत्तम नस्ल के पशु पालें।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, गढवासू यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. इंद्रजीत, लुआस के वीसी डॉ. विनोद वर्मा, डीसी आरएस ढिल्लो, एडीसी राहुल नरवाल, निदेशक डॉ. विरेंद्र लोरा, पशुधन विकास बोर्ड के एमडी डॉ. एसके बागोरिया हजारों पशुपालक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
February 27, 2022

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2250 रुपये, जानें कैसे मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2250 रुपये, जानें कैसे मिलेगा फायदा
 नई दिल्ली : मोदी सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाईं जाती हैं, जिसके तहत सभी वर्ग के लोगों को खास सुविधाएं दी जाती हैं। आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें देश की महिलाओं को हर महीने पैसे दिए जाते हैं। सरकार की इस स्कीम में राज्य के हिसाब से राशि अलग-अलग है। 
*विधवा पेंशन स्कीम में हर महीने मिलेगा पैसा*

हम आज आपको सरकार की विधवा पेंशन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करती है जिसके तहत वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं। विधवा पेंशन स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने पेंशन की अमाउंट दी जाती है। 

*किसको मिलेगा फायदा?*

इस स्कीम का फायदा सिर्फ वही महिलाएं ले सकती हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं। इसके अलावा अगर आवेदन महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा ले रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकती है। आवेदक महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। 
*हरियाणा विधवा पेंशन योजना*

हरियाणा सरकार ₹2250 प्रतिमाह पेंशन देती है। इस सुविधा का फायदा सिर्फ वहीं महिला ले सकती है, जिसकी सालाना इनकम 200000 रुपये होनी चाहिए। 
*उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना*

उत्तर प्रदेश सरकार इस स्कीम के तहत महिलाओं को 300 रुपये प्रतिमाह होगी। इस स्कीम में पेंशन की राशि सीधे खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। 
*सभी राज्यों में अलग-अलग मिलती है पेंशन*

इसके अलावा दूसरे राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना में 900 रुपये प्रतिमाह, राजस्थान विधवा पेंशन योजना में 750 रुपये प्रतिमाह, दिल्ली विधवा पेंशन योजना में प्रति तिमाही 2500 रुपये, गुजरात विधवा पेंशन योजना के तहत 1250 रुपये प्रतिमाह, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाती है।

किन डॉक्युमेंट्स को होगी जरूरत
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
February 27, 2022

प्रोटीन के बिना जीवन की कल्पना असंभव – डॉ. राजेश भोला

*प्रोटीन के बिना जीवन की कल्पना असंभव – डॉ. राजेश भोला*
स्काईलार्क समूह ने राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस पर सेमीनार का आयोजन किया, सेमीनार का विषय- राईट टू प्रोटीन अर्थात सभी को प्रोटीन का अधिकार 
जींद : ( संजय कुमार ) - शहर के लोगों में प्रोटीन की कमी के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रोटीनयुक्त भोजन लेने के लिए स्काईलार्क समूह ने रविवार को तीसरे राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के अवसर पर सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार का विषय राईट टू प्रोटीन अर्थात हर व्यक्ति को प्रोटीन का अधिकार है। शहर के विख्यात सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच चांद चहल व डॉ रघुबीर पुनिया मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे।डा. राजेश भोला ने प्रोटीन से संबंधित अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मानव भोजन का मुख्य अवयव प्रोटीन है। वनस्पति तथा जन्तु प्रोटीन के स्रोत हैं। प्रोटीन मानव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करता है। शरीर में प्रोटीन की कमी से बौनापन, बाल का झड़ना, वजन में कमी, मासपेशियाँ कमजोर हो जाती हैं। बदलते परिवेश और संस्कृति के कारण हमारे रहने और खाने पीने पर काफी प्रभाव पड़ा है ,पश्चिमी देशों की भांति भारत में भी अब अंडे और मुर्गी को प्रोटीन का सर्वोतम स्त्रोत माना जाता है। 
कार्यक्रम आयोजक बलबीर ने बताया कि स्काईलार्क समूह ने लोगों को उचित दाम पर उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीनयुक्त चिकन अंटा लॉन्च किया है। यह बाजार में रेडी टू ईट व रेडी टू कुक दोनो तरह से उपलब्ध है और इसे हर वर्ग के चिकन प्रेमी तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 
मुख्य वक्ता चांद चहल ने कहा कि चिकन प्रोटीन का खजाना है। यही कारण है कि दुनियाभर में फिटनेस के दीवानों में यह खूब पसंद किया जाता है। प्रोटीन शरीर में ऊतकों व कोशिकाओं का निर्माण करती है। प्रोटीन शरीर की वृद्धि व विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रोटीन की सर्वाधिक आवश्यकता शिशुओं, बच्चों व किशोरों, महिलाओं को गर्भावस्था एवं स्तनपान कराते समय होती है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद ने पुरुषों के लिये 60 ग्राम और महिलाओं के लिये 50 ग्राम प्रोटीन प्रतिदिन सेवन की संस्तुति की है। 
सेमीनार में क्षेत्र के कई जिम संचालक, स्पोर्ट्स कोच व खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्रोटीन व पोषण संबंधित शंकाओं को दूर किया। इस मौके पर जीतेन्द्र, राहुल मिश्रा, मनीषा, हर्षित, सुरेन्द्र, अनिकेत, मोहन, दीपक, राम किशोर, सेवा सैनी, गौरव सिंहला इत्यादि लोग मौजूद थे।