Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Monday, August 31, 2020

August 31, 2020

सीआरएसयू में यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आज से होंगी शुरु

सीआरएसयू में यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आज से होंगी शुरु

--आॅफ लाइन व आॅन लाइन मोड से परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी
--आॅफ या आॅन लाइन में एक विकल्प चुन सकेंगे विद्यार्थी, विकल्प चयन के बाद नहीं कर सकेंगे बदलाव
--आॅन लाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को स्वयं करनी पड़ेगी इंटरनेट व लेपटाप की व्यवस्था
--नकल रोकने के लिए परीक्षा के दौरान होगी विद्यार्थी की रिकोर्डिंग

जींद, 31 अगस्त (संजय तिरँगाधारी) : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एक सितंबर से पीजी व यूजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी आॅफ लाइन व आॅन लाइन किसी भी तरीके से परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। दोनों विकल्पों में से विद्यार्थियों को एक विकल्प का चयन करना होगा। एक बार विकल्प का चयन करने के बाद विद्यार्थी उसमें फेरबदल नहीं कर सकेंगे। आॅन लाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इंटरनेट व लैपटाप की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
कुलपति प्रो. राजबीर सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आॅन लाइन परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए पूरी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी की वीडियो रिकार्डिंग होगी। यदि विद्यार्थी वीडियो रिकार्डिंग के दौरान नकल करते पकड़ा जाता है तो उसका यूएमसी बना दिया जाएगा। सीआरएसयू द्वारा एक सितंबर से आॅफ लाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा लगभग 15 सितंबर के आस-पास आॅन लाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी भाग नहीं लेता है तो उसको फेल कर दिया जाएगा। सीआरएसयू व इसके अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 6700 विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं देंगे। विश्वविद्यालय आॅफलाइन एवं आॅनलाइन मोड दोनों तरीके से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है जिसमें 1 सितंबर से परीक्षाएं होंगी और 24 सितंबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने आॅनलाइन परीक्षाओं के विषय में विशेष रूप से कहा कि आॅनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कॉल नेटवर्क या डॉक्युमेंट स्कैनिंग में आ रही परेशानी विद्यार्थी की स्वयं की होगी और परीक्षा के दौरान चेयर छोड़ने पर यूएमसी बना दी जाएगी। आॅनलाइन का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा। 24 सितंबर के बाद रिपेयर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हर विद्यार्थी का तापमान चैक कर स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी विद्यार्थी का तापमान ज्यादा आता है तो उसको अलग कमरे में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी। अगर वह विद्यार्थी असलियत में बहुत ज्यादा बीमार है तो विश्वविद्यालय उसकी परीक्षाएं बाद में आयोजित करेगा ताकि इन विकट परिस्थितियों में किसी भी विद्यार्थी को कोई समस्या न हो। हर विद्यार्थी परीक्षा के दौरान मास्क पहनना होगा व हर कक्षा में केवल 15 से 20 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही परीक्षाएं दे पाएंगे जिसमें हर कक्षा को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय कॉलेज बंद रहे परंतु इस दौरान आॅनलाइन पढ़ाई करवाई गई लेकिन इसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय में पेपर में बदलाव करते हुए 9 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करने की छूट दी है। विश्वविद्यालय यूजीसी गाइडलाइन से ही इन परीक्षाओं को करवाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय सीआरएसयू की वेबसाइट पर एक दिन पहले ही सीटिंग प्लान भी डालेगा ताकि विद्यार्थियों को सीटिंग प्लान को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विश्वविद्यालय 30 सितंबर तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट निकाल देगा ताकि नए सत्र के एडमिशन में देरी न हो। परीक्षाओं के दौरान जितने भी कक्षा अनुसार निरीक्षक होंगे वह मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने डाले होंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल, डीन आॅफ एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
August 31, 2020

चीनी मिल निदेशक मंडल का जुलाना में शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, 33.29 प्रतिशत हुआ मतदान

चीनी मिल निदेशक मंडल का जुलाना में शांतिपूर्ण हुआ चुनाव, 33.29 प्रतिशत हुआ मतदान,  6781 लोगों ने नहीं डाली वोट , चुनावी मैदान में थे चार उम्मीदवार, विक्की के सिर सजा जीत का सहरा, 590 वोटों से मिली जीत

जींद/जुलाना, (31 अगस्त) : जुलाना में दी जींद सहकारी शुगर मिल के निदेशक मंडल का चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। विक्की ने अशोक को 590 वोटों से हराया। चुनाव में चार उम्मीदवार थे। मतदान केवल 33.29 प्रतिशत रहा। मतदान के लिए विद्यालय में 10 बूथ बनाएं गए। सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया। जो कि सायं 5 बजे तक चला। दोपहर को वोट डालने के लिए काफी लोग पहुंचे। पुलिस के कड़े पहरे बीच मतदान हुआ। दोहपर बाद वोट डालने वाले कम लोग पहुंचे। जींद शुगर मिल के निदेशक मंडल के चुनावों में चार उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव को लेकर सुबह के समय भारी भीड़ देखने को मिली।  लेकिन सुरक्षा के लिहाज से और कोरोना वायरस की महामारी के चलते पुलिस ने बूथों पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटने दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

निदेशक मंडल पद के चुनाव के मध्यनजर सुरक्षा के लिहाज से मतदात केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बूथों पर ज्यादा भीड़ न जुटे इसके लिए जुलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह स्वयं मौजूद रहे थे। इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर, स्कूल के गेट और स्कूल के बाहर दो तरफ पुलिस बल को तैनात किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से 25 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटि लगाई गई थी।

33.29 प्रतिशत रहा मतदान

बेशक सुबह और दोपहर को मतदाताओं की भीड़ जुटी हो लेकिन दी जींद सहकारी शुगर मिल के निदेशक मंडल के चुनाव में 33.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। दोपहर साढ़े तीन बजे तक  करीब 29 प्रतिशत वोट पड़ी थी। जब कि अगर वोट की बात की जाएं तो यहां पर 10 हजार 166 मतदाता थे।  जिनमे में से केवल 3385 वोट ही पोल हुए। चार बजकर 50 मिनट तक 3320 वोट पोल हुए थे।
बॉक्स

संजय को मिली सबसे कम वोट

निदेशक मंडल पद के चुनाव में चार उम्मीदवार अशोक, राजसिंह, विक्क और संजय खड़े थे। जिसमें विक्की को सबसे ज्यादा 1957 वोट मिली।  अशोक को  1367 वोट मिली। राजसिंह को 22 वोट मिली और सबसे कम संजय को मात्र 2 वोट मिले। विक्की ने 590 वोट से जीत हासिल कर जीत का सहरा विक्की ने अपने सिर सजाया। समर्थकों ने विक्की को कंधे पर उठाकर जीत का इजहार किया।
बॉक्स
बूथ वाइज यह मिली उम्मीदवारों को वोट
बूथ विक्की अशोक राज सिंह संजय
1 295 89 05 01
2 109 420 01 00
3 186 168 00 00
4 181 104 04 01
5 78 89 00 00
6 147 209 00 00
7 182 116 00 00
8 264 53 01 00
9 298 61 11 00
10 277 58 00 00
कुल 1957 1367 22 02

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

बेसहारा पशु बने काल:सड़कों पर बेसहारा पशु बने काल, दालमवाला के पास सांड से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 घायल

बेसहारा पशु बने काल:सड़कों पर बेसहारा पशु बने काल, दालमवाला के पास सांड से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 घायल

नप रात को गोवंश पकड़ रहा, फिर भी शहर में कम होने की बजाय बढ़ रही तादाद, टैग लगे पशु भी बाहर घूम रहे }400 रुपए एक गोवंश पकड़ने के लिए दे रहा नप, अब भी 2 हजार से ज्यादा गोवंश सड़कों पर

जींद : दालमवाला गांव के पास अचानक सड़क पर आए सांड से एक बाइक टकरा गई। इससे बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां एक युवक ने इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 2 युवकों चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। 27 अगस्त की रात को दालमवाला गांव के 25 वर्षीय बलराम, राजीव और सतपाल बाइक पर सवार होकर कंडेला गांव जा रहे थे। जब वह दालमवाला गांव के पास अचानक सड़क पर एक सांड आ गया।
इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे सांड से जा टकराई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। 25 वर्षीय बलराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। राजीव तथा सतपाल की गंभीर हालत को देखते हुएपीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पशुओं को नंदीशाला भेजने पर लाखों खर्च, फिर भी सड़कों है इनका डेरा

बेसहारा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला में छोड़ने के दावे के इतर शहर में गोवंश की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय सड़कों पर 2 हजार से ज्यादा गोवंश घूम रहे हैं। इसमें कई नगर परिषद द्वारा टैग लगाकर नंदीशाला छोड़े गए पशु भी हैं। इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एसपी निवास, लघु सचिवालय के बाहर, राजकीय कॉलेज, रानी तालाब, देवीलाल चौक, रोहतक रोड, पटियाला चौक, सैनी रामलीला ग्राउंड पर इनके झुंडों का सड़क पर कब्जा है।
टैग लगे पशु बाहर क्यों : इन गोवंश को पकडऩे के लिए नगर परिषद ठेकेदार को एक गोवंश पर 486 रुपए खर्च कर रहा है। लेकिन वहां भेजे गए पशु सड़क पर कैसे आए, इसका जवाब कोइ नहीं दे रहा है।

चल रहा अभियान

शहर में बेसहारा गोवंश पकड़ने का अभियान जारी है। रात को गोवंश नंदीशाला में छोड़े जाते हैं। टैग लगे पशु कैसे बाहर आ रहे हैं, इसकी रिपोर्ट लेेंगे। अशोक सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक, जींद।
इसके पहले हो चुके हैं हादसे

3 अप्रैल 2019- नरवाना रोड पर गाय सामने आने पर बाइक सवार ने अचानक ब्रेक मारी, पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी। अहिरका निवासी

मनोज व राहुल की मौत, दर्शन नामक युवक घायल।

नवंबर 2019- अमरहेड़ी के पास बाइक सवार आगे गाय आने पर सड़क पर गिरे। एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दो घायल।

11 जून 20-लिजवाना खुर्द में आवारा सांड ने वृद्ध को टक्कर मार दी। लजवानां खुर्द गांव निवासी बलवान (56) की मौत हो गई।

13 जून 20- पंजाबी बाजार मोहल्ला के गौरव को सांड ने घायल किया, पीजीआई में मौत।

21 जून 20-बाइक पर जा रहे सरनाखेड़ी निवासी मनीष की सांड ने सींग मारा, मौत।

29 जुलाई-सफीदों के रामपुरा रोड पर पशु कोे बचाने के चक्कर में पेड़ से गाड़ी टकराई। ढाठरथ निवासी काला सिंह की मौत, दो घायल।
August 30, 2020

प्राइवेट बसों पर कसा शिकंजा, 16वें से 8वें पायदान पर पहुंची रोडवेज की कमाई

जींद:प्राइवेट बसों पर कसा शिकंजा, 16वें से 8वें पायदान पर पहुंची रोडवेज की कमाई

जीएम ने अच्छी कमाई के करने के लिए सभी परिचालकों को दिए निर्देश

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसने के बाद अब रोडवेज की कमाई में काफी सुधार हुआ है और प्रदेशभर में डिपो में 16वें से 8वें पायदान पर पहुंच गया है। रोडवेज की अधिकतर रूटों पर अब अच्छी कमाई हो रही है। इससे डिपो की रैकिंग में काफी सुधार आया है। अधिकतर लोकल रूट पर 22 रुपए किलोमीटर से ज्यादा की कमाई की जा रही है और लंबे रूट पर भी 34 रुपए प्रति किलोमीटर से ज्यादा की कमाई हो रही है।
जीएम बिजेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही प्राइवेट बसों को समय पर बस स्टैंड परिसर के बाहर निकालने के निर्देश दिए थे और कर्मचारियों को कमी मिलने पर हिदायत भी दी थी। इसके बाद जीएम ने अगले दिन खुद एक निजी बस की चेकिंग कर सवारियों को उतरवाकर रोडवेज की बस में बैठाया था। इससे कर्मचारियों को भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी प्राइवेट बस का समय थोड़ा सा भी ज्यादा हो जाए तो उस बस की सवारी उतरवा लो।
इसके बाद से रोडवेज की कमाई लगातार बढ़ रही है और अब डिपो प्रदेशभर में 16वें से 8वें पायदान पर आ गया है। डिपो रैंकिंग में सुधार होने के साथ-साथ अब डिपो की कमाई में काफी सुधार हो गया है। अब डिपो की प्रतिदिन कमाई 6 से साढ़े 6 लाख रुपए हो रही है। अब यह कमाई धीरे-धीरे 7 लाख के करीब पहुंच रही है।

ज्यादा कमाई करने वाले होंगे सम्मानित

जीएम ने द्वारा दिए निर्देश में कहा कि अगर कोई परिचालक ज्यादा कमाई लाता है तो उसे विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस महामारी में परिचालकों के लिए भी ज्यादा कमाई निकालना काफी कठिन कार्य है।
August 30, 2020

लॉकडाउन:व्यापार मंडल जींद का फैसला-रविवार को रखेंगे दुकानें बंद, सोमवार, मंगलवार खोलेंगे

लॉकडाउन:व्यापार मंडल जींद का फैसला-रविवार को रखेंगे दुकानें बंद, सोमवार, मंगलवार खोलेंगे

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )लॉकडाउन को लेकर शहर में हुई व्यापारिक संगठनों की अलग-अलग बैठकों में कोई विशेष रणनीति नहीं बन पाई व्यापार मंडल जींद ने रविवार को बाजार बंद रखने और सोमवार-मंगलवार को दुकानें खुली रखने का फैसला किया है। दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से बुलाई गई बैठक में शहर के व्यापारी कोई फैसला नहीं कर पाए। बैठक में व्यापारी आपस में भिड़ गए। फिलहाल रविवार दोपहर को एक बार फिर से हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से शहर के व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें सोमवार-मंगलवार को सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जाएगी।
व्यापार मंडल की जींद की मीटिंग तांगा चौक पर हुई। इसमें सर्वसहमति से प्रस्ताव पास किया कि रविवार को दुकानें बंद रखकर सोमवार व मंगलवार को दुकानें खोलकर सरकार के फैसले का विरोध करेंगे। इस दौरान प्रधान अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी अगर किसी व्यापारी पर कोई कार्रवाई करता है तो इसका विरोध किया जाएगा। इस पर व्यापार मंडल जींद की 26 ट्रेड यूनियनों की सहमति बन गई और अब सोमवार व मंगलवार को दुकानें खोली जाएंगी। इससे अब प्रशासन व सरकार से सीधे टकराव के मूड में व्यापारी दिखाई दे रहे हैं।
दाे घंटे चली मीटिंग, नहीं निकलना नतीजा :हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की मीटिंग सेठों वाली धर्मशाला में आयोजित की गई। यह मीटिंंग दो घंटे तक चली, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं निकल सका। मीटिंग में फैसला हुआ कि व्यापारी वर्ग सरकार के फैसले को लेकर और व्यापार संगठन प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा। इस फैसले पर व्यापारी नेता आपस में भिड़ गए और विवाद में व्यापारी नेता एक दूसरे के हाथ से माइक मिलने की कोशिश करने लगे। इसके बाद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने रविवार को फिर से व्यापारियों की मीटिंग बुलाने का फैसला लिया है।

आज लिया जाएगा अहम फैसला

फिर से व्यापारियों की मीटिंग रविवार को ली जाएगी। इस मीटिंग में ठोस फैसला लिया जाएगा। काफी ट्रेड यूनियनों के प्रधान शनिवार को हुई मीटिंग में नहीं पहुंच पाए। जिसके कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका। रविवार को ठोस रणनीति बनाई जाएगी।- महावीर कंप्यूटर, जिला प्रधान, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल।

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान राख

इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान राख

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )पटियाला चौक इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम  की चौथी मंजिल पर शुक्रवार अल सुबह शार्ट सर्किट  से आग भड़क उठी। आग लगने की घटना के दौरान शोरूम में कोई भी मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड  की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में चौथी मंजिल पर रखे इंवर्टर, बैटरी, पंखे व अन्य लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

पटियाला चौक स्थित पंवार इलेक्‍ट्रॉनिक शोरूम की चौथी मंजिल पर शुक्रवार अल सुबह आग भड़क उठी। घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने चौथी मंजिल से उठ रही आग की लपटों तथा धूएं को देखा। जिसकी सूचना शोरूम मालिक को दी गई। चौथी मंजिल पर आग होने के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके। उसी दौरान घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शोरूम के मालिक जयकुमार पंवार ने बताया कि चौथी मंजिल पर इंवर्टर, बैटरी, पंखे, मधानी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था। साथ ही वहां पर बैटरियों को चार्ज भी किया जाता था। शार्ट सर्किट के कारण चौथी मंजिल पर आग लग गई। जिसमें वहां पर रखा लगभग दस लाख रुपये का सामान व फिटिंग जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि आग निचली मंजिलों की तरफ नहीं आई, इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण

भारत विकास परिषद ने किया पौधरोपण

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) भारत विकास परिषद की नव गठित वीर शाखा द्वारा आज पुलिस लाइन जींद के प्रांगण मे डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल  में पौधारोपण का कार्यक्रम जिला सचिव संजय वर्मा की उपस्थिति में व  प्राचार्य  राजेश कुमार  के सहयोग से भारत विकास परिषद वीर शाखा की अध्यक्षा डा0 रेणु दलाल के नेतृत्व मे सभी शाखा सदस्यों के सहयोग से स्कूल के प्रांगण मे पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधारोपण का कार्य किया। शाखा सचिव धर्मपाल शास्त्री  ने  बताया की वीर शाखा का गठन 15अगस्त को ही  प्रान्तीय अध्यक्ष  महीपाल  व महासचिव हरिओम भारद्वाज  ,सगंठन सचिव  जियालाल  बंसल  के नेतृत्व मे जीन्द की दोनों शाखाओं के सहयोग से हुआ ।नव गठित शाखा द्वारा यह पौधारोपण का पहला कार्यक्रम है हम सभी सदस्यों ने अध्यक्षा जी के नेतृत्व मे इस महीने मे लगभग 200 छायादार,फलदार,व त्रिवेणी लगाकर सभी पोधो की नियमित परवरिश करके वातावरण को शुद्ध करने का काम करेंगे ताकि आम जन को शुद्ध आक्सीजन मिले बीमारियों से भी निजात मिलेगा।इस अवसर पर रमधन जैन,सुरेन्द्र सिगला,सतीश गोयल,सुनील वर्मा,जितेन्द्र नाथ,ईश्वर सांगवान, सुनील वर्मा ए एएफएसओ,मनधीर शर्मा, पवन गोयल,आदि उपस्थित थे।

Wednesday, August 19, 2020

August 19, 2020

स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद को लेकर बदलाव

स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद को लेकर बदलाव

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि विभाग द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देश मिल गए हैं और आदेशों की पालना की जाएगी। सभी फार्मासिस्ट को अब नए पद व उपनाम से ही पुकारा जाएगा। इस मौके पर बलबीर, ऊषा, राजेश, कृष्ण जैन, देवेंद्र, जोगिंद्र मान मौजूद रहे और खुशी व्यक्त की।
August 19, 2020

रोजगार नहीं मिला तो युवती ने लगा दी रानी तालाब में छंलाग

रोजगार नहीं मिला तो युवती ने लगा दी रानी तालाब में छंलाग

मानसिक  रूप से परेशान युवती ने मंगलवार को रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। राहगीरों ने रानी तालाब में कूदी युवती को सुरक्षित निकाल पुलिस के हवाले कर दिया।

 
जींद : ( पूजा नागर ) मानसिक रूप से परेशान युवती ने मंगलवार को रानी तालाब में कूदकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की। राहगीरों ने रानी तालाब में कूदी युवती को सुरक्षित निकाल पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि युवती रोजगार न मिलने से परेशान थी। बाद में पुलिस ने युवती की मनो दशा को देखते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया।
मंगलवार दोपहर को स्टेडियम साइड से एक युवती ने रानी तालाब में छलांग लगा दी। इतफाकिया युवती को रानी तालाब में छलांग लगाते वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर रानी तालाब में छलांग लगा दी और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवती के रानी तालाब में छलांग लगाने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गए। पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह संगरूर पंजाब की रहने वाली है और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

जन्नत की दुनिया जवाहर नवोदय विद्यालय खूंगा कोठी में  भारी संख्या में पौधारोपण किया गया:-अजीत आर्य

17अगस्त 2020  दोपहर  के बाद जवाहर नवोदय विधालय खुंगा कोठी (जन्नत की दुनिया) जीन्द में राजा की कोठी के प्रांगण में कई दिनों से चले सफाई अभियान की समाप्ति के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जींद के तहसीलदार डॉ मनोज अहलावत ने विशेष रूप से शिरकत की, और बताया कि पेड़ पौधे हमारी प्रकृति की देन है और स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है, प्लीज हमें इनका करेक्शन करना चाहिए,
जानकारी के अनुसार 
बता दें कि कोरोना काल में लोकडाउन की वजह से  सभी नवोदय विद्यालय में भी छात्र-छात्रों के अवकाश चल रहे थे,आजकल बारीश के मोसम के कारण इसके प्रांगण में काफी घास हो गई थी,और राजा की कोठी पर बहुतायत मात्रा में झाड़ फूस उग गया था,
इस दौरान विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने इसकी सफाई करने का बीड़ा उठाया था जिसमें कि नोसवा टीम कंई दिनों से लगातार जेसीबी से,और स्वयं श्रमदान देकर इसकी सफाई करवा रही थी 
   आज 17अगस्त 2020 को  
 नोसवा के मेहनती सदस्यों ने  काफी सारे पौधे प्रांगण में लगाने हेतू उपलब्ध करवाए जिनमें बोटल,पाम,कदम,सिल्वर ओक,निंबू जाति के पौधे,ओरनामेंटल पौधे, आदि का सभी मोजूदा सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें गोद लिया गया, उनके पालन पोषण की जिम्मेवारी अपने सिर पर ली है। इस आयोजन के दौरान
स्कूल प्राचार्य  श्री डी आर शर्मा,  नोसवा के प्रधान अजीत आर्य, श्रीकृष्ण, उमेद बुरा, मंगल अध्यापक, निर्मल अध्यापक, शिवकुमार कौशिक, विरेन्दर रेढू, महासचिव अमरनाथ किठानाया, राजेश देशवाल, राजेश ढूल, राजेश मैहदिया,व रेखा रानी और भी नोसवा टीम के अन्य सदस्य  मौजूद रहे और
कार्यक्रम में मास्क लगाकर सोसलडडिसटैंसिंग के नियमों का पालन भी किया गया, और कुल मिलाकर 500 पौधे लगाए गए,

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जींद ( संजय तिरँगाधारी )हरियाणा का ऐतिहासिक एवं मशहूर गांव कंडेला की ग्राम पंचायत, हलके के युवा संगठन और शहीद भगतसिंह व्यायामशाला के आह्वान पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सैनिकों और वीर वधुओं ने 74वाँ राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस ग्रामीणों और युवाओं के साथ मना कर "जय जवान, जय किसान" भावना को झूठे नारों से नहीं बल्कि हक़ीक़त में चरितार्थ किया। 84 वर्षीय लख्मी चंद, सरपंच अजमेर सिंह और युवा मंडल अध्यक्ष बिट्टू कंडेला, दिनेश ने वीर वधु श्रीमती सोना ढाका, कैप्टन के. एस. गिल, कर्नल डी.के. भारद्वाज, आज़ाद मलिक, राम कर्ण दलाल, रमेश कौशिक, सतबीर रेढू, जय भगवान, विजेंद्र सिंधु, अमरनाथ व अन्य सैनिकों के साथ मिलकर समारोह सम्पन्न किया।
August 16, 2020

चार त्रिवेणी लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

चार त्रिवेणी लगाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  स्वतंत्रता दिवस पर श्रीराम कल्याण सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गावँ जीतगढ़ के बाला वाला तालाब पर चार त्रिवेणी लगाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक किया । सोसाइटी सचिव पवन वत्स, सचिव दीपक कुमार,सुनील कुमारी ने  लोगो को बताया कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा योगदान है । पेड़ हमे जीने के लिए जरूरी आक्सीजन गैस देते हैं जिससे वातावरण शुद्ध होता है ।पेड़ पौधे वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ग्रहण करके  हमें बदले में ऑक्सीजन गैस देते हैं। सोसाइटी अध्यक्ष देवीराम कौशिक ने बताया कि संस्था ने  वर्ष 2019 में  1000 पेड़ पौधे लगाए ओर वर्ष 2020 में यह संख्या 2100 करने का संकल्प लिया है।जोकि सितम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। त्रिवेणी लगाने से  पर्यावरण में बढ़ रही कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम किया जा सकता है और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके।  कौशिक ने कहा कि त्रिवेवी लगाना पुण्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का अहम हिस्सा है ,त्रिवेणी में बड़, पीपल,ओर नीम के पेड़ लगाये जाते हैं क्योंकि ये तीनो पेड़ सबसे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और सबसे ज्यादा आक्सीजन गैस छोड़ते हैं।ये वृक्ष हिन्दू रीति रिवाज की आस्था के भी प्रतीक है।बड़ ओर पीपल में देवी देवताओं का भी वास बताया जाता है। देवीराम कौशिक ने कहा कि संस्था इस साल से "हर घर तुलसी " अभियान  भी चलाये हुए हैं जिसमे 1100 तुलसी के पौधे घर घर जाकर बांटे जा चुके हैं।और  तुलसी लगाने बारे जागरूक कर रहे हैं। तुलसी पूजनीय होने के साथ साथ एक औषधीय पौधा भी है इसकी पत्तियां बहुत सी बीमारियों में दवाई का काम करती हैं।उन्होंने कहा कि  हमे बच्चो के जन्मदिन, शादी साल गिराह,नववर्ष,मकान बनाने व अन्य समारोह के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।हो सके तो त्रिवेणी (बड़, पीपल,नीम) लगाने चाहिए।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी पदाधिकारी दिन रात पेड़ पौधों को लगाने व उनकी सम्भाल करने के लिए तत्पर रहते हैं। सोसाइटी के मेंबर अमित बिसला,ओमप्रकाश ने गांव वालों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। इस मौके पर प्रेम हलवाई, बहादुर सिंह, अमन, संजय,छज्जुराम, मोहित,संजय,राहुल,विकास, अनु, सुरेश, रामपाल ,जनार्दन, कुलदीप,संतोष ,किताबो,सुमन,सीमा इत्यादि  मौजूद रहे।
August 16, 2020

तस्वीरों में जश्न-ए-आजादी:मंत्री से लेकर संतरी हर कोई मास्क पहने आया नजर, तस्वीरों में देखें जींद में कैसे मना स्वतंत्रता दिवस

तस्वीरों में जश्न-ए-आजादी:मंत्री से लेकर संतरी हर कोई मास्क पहने आया नजर, तस्वीरों में देखें जींद में कैसे मना स्वतंत्रता दिवस


जींद में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया ध्वजारोहण

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) महिला एवं बाल विकास मंत्री  कमलेश ढांडा ने कहा कि आज हम अपने राष्ट्र का 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के हमारे महापुरुषों के सपने पूरा करने का काम किया है। इसी तरह, तीन तलाक पर प्रतिबन्ध लगाने से हमारी मुस्लिम बहनों के जीवन में एक नये बदलाव की शुरुआत हुई है और अब वे सामाजिक तौर पर सम्मानजनक व सुरक्षित जीवनयापन कर पाएंगी। प्रदेश में 11 सरकारी अथवा सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में केवल कोरोना के मरीजों के लिए अलग से वार्ड अथवा ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में ''महिला एवं किशोरी सम्मान योजना'' और ''मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना'' शुरू की गई हैं। 'महिला एवं किशोरी सम्मान योजना' के तहत लगभग 22.50 लाख महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत 6.50 लाख छात्राओं को हर महीने छ: सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। 'मुख्यमंत्री दूध उपहार' योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा।

Friday, August 14, 2020

August 14, 2020

मिनी बाईपास पर सरेआम लगायी जा रही इंटरलोक टाईलें।

विधायक, सांसद और डीसी की मौजूदगी में दावे हुए खूब शहर में ईन्टरलोक टाईलें नहीं लगेंगी


लेकिन इन सबके आदेश के बावजूद मिनी बाईपास पर सरेआम लगाई जा रही है ईन्टरलोक टाईलें राजकुमार गोयल ने जताया इन टाईलों का खूलम खूला विरोध

कहा ये टाईलें किसी भी कीमत पर लगने नहीं दी जाएंगी कहा विधायिका और कार्यपालिका के हस्तक्षेप के बाद भी अगर ईन्टरलोक टाईलें लगाई जा रही है तो फिर कहां है प्रशासन और कहां है सरकार


जीन्द : ( संजय तिरँगाधारी )
विधायक, सांसद और डीसी की मौजूदगी में दावे खूब हुए कि अब शहर में ईन्टरलोक टाईलें नहीं लगेंगी लेकिन इन सबके कहने के बावजूद मिनी बाईपास पर सरेआम ईन्टरलोक टाईलें लगाई जा रही है। प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल ने इन टाईलों का खूलम खूला विरोध किया है और कहा है कि ये टाईलें किसी भी कीमत पर लगने नहीं दी जाएगी। गोयल का यह भी कहना है कि विधायिका और कार्यपालिका के हस्तक्षेप के बाद भी अगर ईन्टरलोक टाईलें लगाई जा रही है तो फिर कहां है प्रशासन और कहां है सरकार। 
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि विधायक, सांसद और प्रशासन द्वारा गत दिवस आयोजित हुई जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में खूब दावे किए गए कि अब कहीं भी मुख्य मार्गों पर ईन्टरलोक टाईलें नहीं लगाई जाएंगी और जो आज तक टाईलें लगाकर धांधलियां की गई है उनकी जांच करवाई जाएगी। दावे भी किए जा रहे है और साथ ही प्रशासन व सरकार की नाकों तले मिनी बाईपास पर ईन्टरलोक टाईलें लगाई भी जा रही है। प्रशासन और सरकार द्वारा ये दो तरफी बातें क्यों की जा रही हैं।
गोयल का कहना है कि समन्वय समिति की बैठक में कितनी आवाज गूंजी थी कि सारे शहर में ईन्टरलोक टाईलें लगा दी गई है जो नहीं लगनी चाहिए थी। विधायक ने कहा था इस बारे में जांच करवाई जाएगी। डीसी ने कहा था जब ईन्टरलोक टाईलें न लगाने के आदेश दे दिए गए थे तो फिर क्यों टाईलें लगाई गई। सांसद ने भी इन ईन्टरलोक टाईलों का न लगाने का समर्थन किया था। इस बैठक में यह भी कहा गया था कि सिर्फ उन गलियों में ही ईन्टरलोक टाईलें लगाई जाए जो गलियां संकरी है इसके अलावा 18 फीट से ज्यादा चैड़ी सड़क पर तो किसी भी कीमत पर ईन्टरलोक टाईलें नहीं लगाई जा सकती। इस बैठक में यह आवाज भी खूब गूंजी थी कि पूरे शहर की सही सड़को को भी उखाड़ दिया गया और उसकी जगह ईन्टरलोक टाईलें लगा दी गई। विधायक ने तो यह तक कहा था कि सभी तथ्य जुटाए जा रहे है और इन धांधलियों की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज तक लेकर जाएंगे।
गोयल का कहना है कि बातें इतनी बड़ी बड़ी हुई उसके बाद भी रजवाहा नम्बर 7 अण्डर ब्रिज के पास मिनी बाईपास पर ईन्टरलोक टाईलें लगाई जा रही है। यह गजब की बात है गोयल ने जीन्द के विधायक, सासंद और डीसी से मांग की है कि इस बारे में जांच कराई जाए कि आखिर इतनी बड़ी बातें होने के बाद भी क्यों मिनी बाईपास पर ईन्टरलोक टाईलें लगाई जा रही है। गोयल का कहना है कि न तो इन ईन्टरलोक टाईलों की कोई क्वालिटी है और न ही इन टाईलों पर व्हीकल अच्छे से चल पाते। गोयल ने कहा है कि ये टाईलें किसी भी कीमत पर लगने नहीं दी जाएगी।

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

जींद में खेत से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

जींद में खेत से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

0

हरियाणा  के जींद जिले के जुलाना थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर में हत्या की वारदात  सामने आई है। विवाद की वजह पंचायती जमीन पर बनाई गई दर्जनभर दुकानें बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )गांव शादीपुर में बुधवार सुबह खेत से लौट रहे साइकिल सवार  को घर के निकट ही चार-पांच युवकों ने गोलियों से भून डाला। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव शादीपुर निवासी जितेंद्र बुधवार सुबह साइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर की तरफ जाने वाली गली में घुसा तो चार-पांच युवकों ने उसके ऊपर अपने पास मौजूद असलहा से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोलियां लगने से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपित पैदल ही सड़क की तरफ भाग निकले। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को सीएचसी जुलाना ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालात गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया। जहां जितेंद्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन खोलों को भी बरामद किया है। जितेंद्र पर गत 29 मई को भी फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। उसी मामले में जितेंद्र के खिलाफ भी मारपीट करने का क्रास मामला दर्ज हुआ था। विवाद की वजह पंचायती जमीन पर बनाई गई दर्जनभर दुकानें बताई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि घायल युवक की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। पुलिस कर्मियों को पीजीआई रोहतक भेजा गया है। हमलावरों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। 
August 12, 2020

जींद विश्वविद्यालय बनाएगा पांच गांव को आदर्श एवं आत्मनिर्भर गांव -प्रोफेसर राजबीर सोलंकी

जींद विश्वविद्यालय बनाएगा पांच गांव को आदर्श एवं आत्मनिर्भर गांव -प्रोफेसर राजबीर सोलंकी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों ने "गंदगी भारत छोड़ो अभियान" की शुरुआत की इस मुहिम में प्रथम इकाई ने डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में गांव अशरफगढ़ में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। द्वितीय इकाई द्वारा डॉ संदीप कुमार के नेतृत्व गांव किशनपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया, तृतीय इकाई ने डॉ मंजू सुहाग के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सोलंकी ने उन्नत भारत अभियान की शुरुआत की। उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा 5 गांव के विकास का जिम्मा लिया गया है, जिनमें अशरफगढ़, किशनपुरा ,गोविंदपुरा ,करमगढ़ एवं बीबीपुर शामिल है। आज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अशरफ गण एवं किशनपुरा गांव के तालाबों के आसपास की सफाई की गई एवं तालाबों के विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने का कार्य शुरू किया गया । कुलपति प्रोफेसर राजबीर सोलंकी ने कहा कि विश्वविद्यालय उन्नत भारत योजना में राष्ट्रीय सेवा योजना, ग्राम पंचायतों, प्रशासन ,विधायक ,सांसद एवं सरकार के सहयोग से आदर्श गांव बनाएगा ,इसके लिए प्रथम चरण में तालाबों का विकास एवं गांव में स्वरोजगार के माध्यम साधन उपलब्ध कराना होगा  ।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक तथा उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ अनुपम भाटिया ने कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय योजना एवं उन्नत भारत अभियान इन गांव को आदर्श गांव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इन गांव का सर्वाधिक योगदान रहे। आज इन कार्यक्रमों में किशनपुरा एवं अशरफगढ़ के सरपंच भी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्राम पंचायत के माध्यम से हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
August 12, 2020

रियल हीरो बन कर आई हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी

रियल हीरो  बन कर आई  हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )  कोरोना  कोविड  -19  की चपेट में आने से न सिर्फ भारत  बल्कि पूरे विश्व को झूझना पढ़ रहा है।लॉक-डाउन की वजह से विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्र विदेश में ही फंस  गए और वापिस अपने वतन लौटने के लिए छात्रों पर किराये की दोहरी मार पढ़ रही थी। इसी मार को कम करने के लिए इस मुश्किल  घड़ी में छात्रों के लिए रियल हीरो  बन कर आयी हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी।लाखो बच्चो और उनके अभिभावकों की दुआओ के साथ उन्होंने तुरंत प्रभाव  से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को मांग पत्र लिखा जिसमे उन्होंने अनुरोध किया कि छात्रों के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करने को कहा।सरकार ने भी उनके इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करी जिसका ये परिणाम रहा छात्र वाजिब किराए में अपने वतन लौट आने में सफल रहे।   

इसी कड़ी में उन्होंने डी सी आदित्य दहिया और विधायक  डॉक्टर कृष्ण मिड्डा का भी सहयोग रहा।उन्होंने कहा की इस महामारी के समय में भी उन्होंने देश-हित  में अपनी निस्वार्थ तरीके से भागीदारी निभाई जिसकी वो शुक्रगुज़ार है।
अगर आप भी डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन,फ़िलीपीन्स,रूस या कजाखस्तान का रुख करना चाहते है तो ऍम बी बी एस सलाहकार,अब्रॉड व् समाजसेविका  कामिनी आसरी ने बेहतर व् भरोसेमंद चयन आपके लिए कोई और नहीं होगा। 
August 12, 2020

गांव खापड़ के रहने वाले फौजी अनूप कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद

गांव खापड़ के रहने वाले फौजी अनूप कुमार ड्यूटी के दौरान  शहीद 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )जींद का बेटा फरीदकोट में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि शहीद अनूप कुमार की फरीदकोट में ड्यूटी थी और आज करंट लगने की वजह से वो शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद परिजनों और गांव में शोक का माहौल है। वहीं बताया जा रहा है कि अनूप का शव आज पैतृक गांव में पहुंचेगा।
जानकारी के मुताबिक उचाना के खापड़ गांव के फौजी अनूप कुमार की इंडियन आर्मी में तैनाती थी। उनकी ड्यूटी फरीदकोट में लगी हुई थी और यहां पर किसी वजह से करंट लगने से अनूप कुमार शहीद हो गई। इसकी सूचना आर्मी कैंप की तरफ से परिजनों को दी गई, जिसके बाद अब आज अनूप कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा और उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

एटीएम के क्लोन से ठगी:4 अंडर मैट्रिक दोस्त 5 साल से एटीएम कार्ड स्वाइप कर ठग रहे, एटीएम कैबिन में मिला पर्स तो पकड़े गए आरोपी

एटीएम के क्लोन से ठगी:4 अंडर मैट्रिक दोस्त 5 साल से एटीएम कार्ड स्वाइप कर ठग रहे, एटीएम कैबिन में मिला पर्स तो पकड़े गए आरोपी

जींद /सफीदों : आरोपियों से बरामद की स्वाइन व क्लोन मशीन को दिखाते शहर थाना प्रभारी देवीलाल व आरोपी।

10 से ज्यादा के गिरोह में शामिल होने की आशंका, वारदात के समय 2-3 आरोपी रहते थे मौजूद

पुलिस को एटीएम कैबिन में मिले एक ठग के पर्स से लोगों के बैंक खाते खाली करने वाले बड़े गिरोह का पता लग गया। पुलिस इस गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ चुकी है। पुलिस को गिरोह में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। सभी अलग जगहों से हैं, लेकिन इनके बीच संपर्क इतना है कि किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए दो-तीन एक साथ चलते थे।
पैसे निकालने वाले इस गिरोह के सदस्य वारदात को अंजाम देने केे लिए एक अगस्त को सफीदों में आए थे। इस दौरान एक एटीएम कैबिन में दिल्ली के रहने वाले सोनू का पर्स गिर गया। इस पर्स में उसकी पहचान संबंधी काफी दस्तावेज थे। यह पर्स किसी व्यक्ति ने पुलिस को दिया और बताया कि एक संदिग्ध युवक जो कि एटीएम कैबिन में घुसा हुआ था उसका है।
इस पर पुलिस ने पर्स में मिले एड्रेस से संपर्क किया और सोनू को सफीदों बुला लिया। पुलिस की पूछताछ में सोनू सफीदों आने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सका। इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो लोगों के बैंक खाते खाली करने वाले इस गिरोह का पता चल गया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सोनू के 3 और साथियों को पकड़ लिया गया।

वारदात के समय 2-3 आरोपी रहते थे मौजूद

खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के पकड़े गए चारों सदस्य 6, 7 कक्षा तक ही पढ़े हुए हैं। ये मिलकर पिछले 5 सालों से पैसे निकालने की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दो-तीन सदस्य एटीएम के पास रहते हैं। जब लगता है कि एटीएम से पैसे निकलवाने वाला ग्राहक भोला है। उसी समय एक या दो सदस्य कैबिन में घुसते थे। स्वाइप मशीन पास रखते थे।
दूर खड़े होकर ग्राहक जब पैसे निकालने के लिए पिन नंबर डालता है तो देख लेते थे। ग्राहक से पैसे नहीं निकल रहे या फिर वह उनके मांगने पर एटीएम दे देगा तो वे मदद के लिए कहते हैं। कार्ड हाथ में आते ही मशीन में स्वाइप कर लेते थे। बाद में क्लोन तैयार कर लेते थे। यदि ग्राहक ज्यादा ही भोला भाेला है तो फिर उसका एटीएम कार्ड भी बदल लेते हैं।

डीआईजी की अपील...

डीआईजी अश्विन शैणवी का कहना है कि जो भी कंज्यूमर एटीएम मशीन में पैसे निकलवाने जाते हैं तो पूरी सावधानी बरतें। किसी के सामने अपना पासवर्ड डालकर पैसे न निकालें। अगर किसी के साथ इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो तुरंत ही पुलिस को सूचित करें।
प्रदेश में रोज हो रही खातों से पैसे निकाले जाने की वारदातें
एटीएम कार्ड पास होने के बाद भी बैंक खातों से एटीएम के माध्यम से पैसे निकाले जाने की रोजाना कई वारदातें हो रही हैं। पुलिस इन वारदातों को ट्रेस नहीं कर पाती, क्योंकि वारदात के बाद गिरोह के लोग शहर छोड़ देते हैं।
थाना प्रभारी बोले- आरोपियों से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलसो
सफीदों के शहर थाना प्रभारी, देवीलाल ने कहा कि पुलिस को गिरोह के एक सदस्य का एटीएम कैबिन में पर्स मिला, जिससे गिरोह पकड़ा गया। इस गिरोह में 10 से ज्यादा सदस्य शामिल हो सकते हैं। पुलिस पूछताछ इनसे बड़े खुलासे की उम्मीद है।
August 11, 2020

1 किलो गांजा सहित महिला गिरफ्तार

1 किलो गांजा सहित महिला गिरफ्तार 

जींद/नरवाना, 11 अगस्त पंजाब बॉर्डर पर ट्रक ड्राइवर से कट्टे में 1 किलो गांजा लेकर गांव रेवर निवासी महिला ओमपति को गढ़ी थाना पुलिस ने गांव में रजवाहा के पास गुप्त सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रेवर गांव निवासी महिला अवैध नशीला पदार्थ लेकर रजवाहा के पास खड़ी है। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को काबू कर इसके कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद किया।पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की हैं। एएसआई ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा पंजाब बॉर्डर पर एक ट्रक ड्राइवर से ले कर आई थी और उसे गांव में सप्लाई करने था।