Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Saturday, April 17, 2021

April 17, 2021

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद : राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  जिला प्रशासन को सरकार के आदेश के बावजूद कई प्राइवेट स्कूलों को खोलने की जानकारी मिली है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अब हरकत में आया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि जो स्कूल खोल रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में छापेमारी भी की जाएगी।
प्रशासन के अनुसार नरवाना ब्लॉक में सबसे ज्यादा स्कूल खुले हैं। जिन्हें अब नोटिस भेजे जाएंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स ने बताया कि पूरे जिले में आठवीं तक के स्कूल खुलने की रिपोर्ट ले ली गई है। हर ब्लाक में कुछ स्कूल खुले हुए थे, लेकिन नरवाना ब्लॉक में ज्यादा स्कूल खुले मिले हैं।  ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालकों को मंगलवार को नोटिस दिए जाएंगे। स्कूल खुले हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी है। उनके अभिभावक व निजी स्कूल संचालकों से अपील है कि सरकार के नियमों का पालन करें। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई थी।  कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए थे, लेकिन जींद के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह न करते हुए स्कूलों का संचालन शुरू किए हैं। जिसके बाद अब जिला प्रशासन इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। 
April 17, 2021

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट

-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) गोहाना रोड स्थित एक पेंट की दुकान पर शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार 3 युवकों ने मालिक से पिस्तोल और चाकू के बल पर 35 हजार रुपए गल्ले से उड़ा लिए और फिर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने दुकानदार पर चाकू से वार किया। जिसमें चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया।  सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार योगेंद्र ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित रानी तालाब के पास फतेहचंद जैन एंड संस के नाम से पेंट की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए जो कि अपने-अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने आते ही एम-सील मांगी। जब वह उनको सामान देने के लिए उठा तो उनमें से एक ने उस पर पिस्तोल तो दूसरे ने चाकू रख लिया। इसी दौरान चाकू से उस पर हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए पीछे हटा तो चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया। इस दौरान तीसरे युवक ने दुकान के काउंटर के गल्ले से 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों मौके से बाइक पर सवार होकर रानी तालाब की तरफ फरार हो गए। फिर उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दुकानदार को छुट्टी देकर घर भेज दिया। 
*-दुकान का दोपहर बाद बंद मिला कैमरा-*
लूट की वारदात को अंजाम होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो वहां कुछ कैमरे बंद मिले। इसके बारे में जब दुकानदारों से पूछा तो उनको भी इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। फिर पुलिस ने दुकान के साथ लगते केनरा बैंक और आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग या पहचान नहीं हो पाई। 
*-केस दर्ज कर शुरू कर दी है छापेमारी : सुनील*
सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ली है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार योगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
April 17, 2021

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

-बच्चों की देखभाल कर पाने में निजी स्कूल सक्षम
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाने को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी स्कूल संचालकों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही सैशन शुरू हुआ है और एक बार फिर से कोरोना का हवाला देते हुए स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। जोकि सही नहीं है। बाद में स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में स्कूल संचालक एकत्रित हुए रोष सभा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि कम हो गई है। इसे लेकर अभिभावक भी परेशान हैं। जिसके चलते स्कूल बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार स्कूल बंद होने के कारण अध्यापक व अध्यापिकाओं में अनिश्चितता का भय पैदा हो रहा है। इसलिए स्कूल बंद नहीं किए जाने चाहिए। बिना स्कूल खोले स्कूल प्रबंधन स्कूलों का प्रबंधन करने में असहाय हैं। कर्मचारी, वेतन, स्कूल बस, ईएमआई आदि जमा करवानी होती है नहीं तो बैंक जुर्माना लगा देता है। बच्चे घर पर रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर पाते हैं जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग लेकिन स्कूलों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध हैं।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

जींद, 14 अप्रैल : भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी जन्मजयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जींद द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये । जींद में रामराय गेट स्थित रविदास धर्मशाला में चमारान सभा द्वारा अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम में भाजपा जींद जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और बाबा को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं दी और उनको नमन किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्र के निर्माण व संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान है । बाबा साहेब समृद्ध भारत का निर्माण चाहते थे और मौजूदा सरकार भी इनके इसी सपने को साकार करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी को समान रूप से वोट डालने का अधिकार दिया। यह संविधान की ही देन है कि हम अपनी पसंद की सरकार बनाते हैं। हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के तानेबाने को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा। 
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को सही अर्थों में नमन तब होगा, जब उनकी शिक्षाओं को अपने स्वभाव में ढ़ालेंगे। हमें उनके मार्ग पर चलकर समाज में ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपने के अनुसार एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां सभी वर्ग समान हों। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए नीतियां लागू कर रही है।
वहीं जींद में दुर्गा कालोनी में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया ।

सफीदों में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विशाल कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन भाजपा सफीदों मण्डल द्वारा किया गया जहां लोगों ने भारी संख्या में कोरोना से बचाव हेतु टिका लगवाया । कैम्प में भाजपा अध्यक्ष राजू मोर ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की ।
वहीं नरवाना में भी भाजपा नेताओं  द्वारा बड़े स्तर पर बाबा साहेब की जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये गए । इसके अलावां भाजपा के सभी मंडलों द्वारा उचाना व जुलाना में भी अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए जहां बराह मण्डल में भी कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित किये गए ।
इस अवसर पर जिले के आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में कोरोना टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक डॉ राज सैनी, सुरेन्द्र धवन, जसबीर सैनी, बलवंत सिंहमार, विरेन्द्र खोखरी, नरेन्द्र शर्मा, मनीष बबलू गोयल, केशव व राजेश जांगड़ा, सफीदों में हरीश शर्मा, रवि थनई, प्रिंस मुदगिल, कविता शर्मा, बलवंत पांचाल, रोहित गुम्बर, मुकेश लूदाना, सुनील लाडवाल, सुभाष थरेजा, रिंकू जांगड़ा, महिला मोर्चा से सुशीला भारद्वाज ,राजकुमारी सहल, ओमपति ,ओम देवी, जैरी तुसामड, सक्षम भाटिया, अंकित सहल, आकाश और नरवाना में सुमन बेदी, जगदीश उझाना, प्रमोद शर्मा, अमित ढाकल, सुदेश चोपड़ा, सुशील बाल्याण, बलदेव बाल्मीकि, मोहन गर्ग समेत सैंकड़ों भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम में शिरकत की ।

Friday, April 9, 2021

April 09, 2021

नवजात को मंदिर में दान में दिया, पुलिस को देखकर होश उड़े

नवजात को मंदिर में दान में दिया, पुलिस को देखकर होश उड़े

-बच्चे को घर ले गया परिवार

हांसी : हरियाणा। 21वीं सदी में भी भारतीय समाज में अंधविश्वास अपने चरम पर है। इसका ताजा उदाहरण हांसी में देखने को मिला। जहां महज 30 दिन के नवजात को उसके मां-बाप ने समाधा मंदिर में साधुत्व के लिए दान कर दिया। सोशल मीडिया पर यह अजीबोगरीब धार्मिक कार्यक्रम और मामला वायरल हुआ तो सिसाय पुलिस को भी इसकी भनक लगी, जिस वजह से बच्चे के साथ गलत होने से बच गया। सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज वेदपाल नैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ था। संदेश के मुताबिक,समाधा मंदिर में एक गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें डडल पार्क निवासी फ्रुट व्यापारी ने अपने एक महीने के बच्चे को मंदिर में चढ़ाया था। मंदिर में महंतों व परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रस्में करने के बाद बच्चे का नामकरण नारायण पुरी कर दिया गया।
लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आया और हरकत में आते हुए पुलिस ने परिवार और मंदिर के महंत को चौकी में तलब कर लिया। पुलिस ने परिवार को कानूनी धाराओं से अवगत करवाते हुए समझाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गाज गिरते देखकर परिवार ने बच्चा मंदिर से वापस ले लिया। साथ ही पुलिस के सामने लिखित में उसकी परवरिश करने का वादा किया। वहीं पुलिस की तरफ से मंदिर प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है। लेकिन मंदिर के महंत पांचम पुरी ने बताया कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में समाज सुधार की जिम्मेदारी उठाने वाले कई नेता भी हाजिर थे,जो परंपरा के नाम पर मूक दर्शक बनकर सब देखते रहे।
April 09, 2021

जींद में में हालात हुए तनावपूर्ण, बुलानी पड़ी पैरा मिल्ट्री फोर्स, यह है कारण

जींद में में हालात हुए तनावपूर्ण, बुलानी पड़ी पैरा मिल्ट्री फोर्स, यह है कारण 

जींद : हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने डीटीपी द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विरोध के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए। हालात यहां तक पहुंच गए कि पैरा मिल्ट्री फोर्स तक को तैनात करना पड़ा। आखिरकार विधायक प्रतिनिधि हस्तक्षेप के बाद डीटीपी ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोक दिया। हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही है। जिसमें सड़कों तक का निर्माण किया जा रहा था।
मेडिकल कॉलेज निर्माण को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से दुकानों व रिहायशी मकानों का निर्माण कर रहे थे। बुधवार को डीटीपी अरविंद्र ढुल के नेतृत्व में अमला हैबतपुर रोड पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे नायब तहसलीदार दीपक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। साथ में काफी संख्या में पुलिस बल भी था।
अमले ने जेसीबी की सहायता से दो निर्माणों समेत आधा दर्जन अतिक्रमणों को हटाया तो लोग विरोध में उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात न बिगड़े जिसके चलते पैरामिलिट्री फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंच गए और आशियाने गिराने पर रोष जताते हुए कार्रवाई को बंद करवा दिया। काफी देर तक अधिकारिक स्तर पर बातचीत होने के बाद डीटीपी ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों को एक सप्ताह का और टाइम दिया। उन्होंने साफ कहा कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण करने वाले लोग अपने निर्माणों को गिरा दें। जिसके बाद डीटीपी अमला पुलिस बल के साथ वापस लौट आया।
April 09, 2021

भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, डीसी से की शिकायत

भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, डीसी से की शिकायत

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  दो दिन पहले जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा हैबतपुर गांव में अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने डीसी डॉ. आदित्य दहिया को दी है। विधायक ने कहा कि मामले की जांच राज्य चौकसी ब्यूरो से करवाई जाएगी। गौरतलब है कि हैबतपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बाहर अवैध रूप से निर्माण करने के आरोप लगाकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। उस समय भी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के भाई राजन चिल्लाना ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई रुकवा दी थी। उस समय डीटीपी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ वापस लौट गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि राजन चिलाना तो हमारे लिए भगवान बन कर आए थे जिन्होंने हमारे मकान टूटने से बचा लिए।ऐसे में अब शुक्रवार को भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने डीसी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने एक अधिकारी का नाम लेते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि एक ग्रामीण ने बताया कि निर्माण बचाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की गई और यह भी बताया गया कि उनके कमरे की किस दराज में पैसे रखे जाएं।विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा मनोहर सरकार ईमानदार सरकार है अगर ऐसे में कोई अधिकारी आम जन मानस को परेशान करने का काम करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का काम करेंगे।
April 09, 2021

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

जींद, 9 अप्रैल (सजंय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती देवी ने बताया कि नरवाना खंड की आंगनवाडी वर्कर अंकिता तथा सुमित्रा काफी लम्बे समय से आंगनवाड़ी केन्द्रों से अनुपस्थित हैं । उन्होंने दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को निर्देश दिये है कि वे आगामी 19 अप्रैल तक महिला एवं बाल विकास विभाग के जींद कार्यालय में उपस्थिति रिर्पोट दर्ज करवााएं ,अन्यथा इन दोनों आंगनवाड़ी वर्करों की सेवाएं समाप्त करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कोड नम्बर 244 की आंगनवाड़ी वर्कर अंकिता 14 दिसम्बर 2015 से लगातार अनुपस्थित चल रही है और इसी प्रकार से सुमित्रा नरवाना के गांधी नगर वाली ढाणी वार्ड नम्बर एक की आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यरत है और यह एक मार्च 2016 से अनुपस्थि चल रही है। विभाग की ओर से कई बार आंगनवाड़ी केन्द्र से सम्पर्क कर इस बात की जानकारी दी जा चुकी है,लेकिन उसके बावजुद भी दोनों आंगनवाड़ी वर्करों ने किसी भी पत्र का कोई जवाब नही दिया है। विभाग द्वारा दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को अन्तिम मौका देते हुए 19 अपै्रल 2021 तक जींद डीपीओ के कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कहा है। निश्चित तिथि तक भी आंगनवाडी वर्कर उपस्थिति दर्ज नही करवाती है तो इसके उपरांत दोनों आंगनवाडी वर्करों की सेवाएं समाप्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए दोनों आंगनवाडी वर्कर स्वयं जिम्मेवार होंगी।
April 09, 2021

मकान का ताला तोड़ नकदी व सोने का लॉकेट चुराने का आरोपी गिरफ्तार

मकान का ताला तोड़ नकदी व सोने का लॉकेट चुराने का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ
गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ
जींद, 9 अप्रैल ( संजय तिरंगाधारी )शहर के रोहतक रोड स्थित दुर्गा कालोनी के एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति 15 हजार रुपए की नकदी और एक सोने का लोकेट चोरी करने के आरोपी शर्मा नगर के रविंद्र को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
गौरतलब है कि दुर्गा कालोनी के युवक सुरेंद्र ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 5 अप्रैल सुबह वह और उसकी माता घर को ताला लगाकर मजदूरी करने के लिए चले गए थे। जब शाम को करीब 4 बजे घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो 15 हजार रुपए की नकदी और एक सोने का लोकेट गायब मिला था। उसने आरोप लगाया था कि कोई अज्ञात दिनदहाड़े उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी और जेवर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Sunday, April 4, 2021

April 04, 2021

किसान आंदोलन के समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त और विरोधी गद्दार-केजरीवाल

किसान आंदोलन के समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त और विरोधी गद्दार-केजरीवाल
कहा-किसानों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी
-दिल्ली के सीएम ने जींद में किया किसान महापंचायत को संबोधित
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले सच्चे देशभक्त है और विरोध करने वाले देश के गद्दार। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा किसानों ने इस संघर्ष में शहादत दी है, जो बेकार नहीं जाने दी जाएगी। रविवार को वे सेक्टर-9 में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले किसान महापंचायत के आयोजकों रणधीर रेढू, लाभ सिंह आदि किसान नेताओं ने केजरीवाल को किसानी का प्रतीक हल भी भेंट किया।
अपने करीब आधा घंटे के संबोधन में सीएम केजरीवाल ने जहां किसानों को आंदोलन के लिए हरियाणवी अंदाज में डटे रहने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली में आपका बेटा सीएम बैठा है, जो हर तरह से मदद को तैयार है। इस आंदोलन में अंततः किसान की जीत होगी, केंद्र को झुकना ही पड़ेगा। तीनों कृषि कानून वापस लेने हो होंगे।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को आगे ले जाना अब हम सब की जिम्मेदारी है। भले ही इसके लिए हमें कितनी भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इसके लिए चाहे जान भी चली जाए हम पीछे नहीं हटेंगे। 
केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उसने दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनने का काम किया है, मगर हम इससे घबराते नहीं। केंद्र की मोदी सरकार इसलिए यह बिल लेकर आई क्योंकि हमने किसानों की मांगों को जायज ठहराया, हमने दिल्ली के स्टेडियमों को जेल में तब्दील नहीं होने दिया।
किसान आंदोलन को समर्थन करने पर केंद्र सरकार मुझे कोई भी सजा दे, मुझे कोई फिक्र नहीं। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। दिल्ली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए नीयत की जरूरत होती है। आज कांग्रेस और भाजपा के नेता चाहते हैं कि केजरीवाल भी उन्हीं जैसा बन जाये। उन्होंने इन दोनों पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि 75 साल इस देश पा दोनों पार्टियों ने राज किया, मगर देश विकसित नहीं बन पाया। कहा कि इन दोनों पार्टियों के नेताओं की नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देश विकसित बने इसके लिए वे जीते-जी प्रयासरत रहेंगे।
महापंचायत में अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार सहित मनोहर सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब से तीनों कृषि कानून बनाए गए हैं, तब से किसान परेशान हैं। कई राज्यों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन वह घर में बैठकर दुआ कर रहे हैं कि यह आंदोलन सफल हो। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार किसानों को पूरा समर्थन दे रही है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए वह किसानों की पूरी मदद कर रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जिस हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग गांवों में प्रवेश नहीं दे रहे, वहां आज आप के नेताओं की इज्जत हो रही है। मुझे इस बात की खुशी है।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसानों का सम्मान नहीं है, वह देश कभी प्रगति नहीं कर सकता। सरकार को किसानों का साथ देना चाहिए या उन पर लाठीचार्ज करना चाहिए। इसको लेकर किसानों ने हरियाणा में चक्का जाम कर रखा है, हम किसानों के इस संघर्ष का समर्थन करते हैं।
-मृतक किसानों को शहीद का दर्जा और 1-1 करोड़ मुआवजा दे सरकार-
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की शहादत का मजाक उड़ाना बंद करे और 300 से अधिक मृत किसानों को शहीद का दर्जा दे। उनके परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर बताया।
किसान महापंचायत में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनमे मृत किसानों को शहीद का दर्जा देने, तीनों कृषि कानून वापस लेने, किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने, एमएसपी कानून बनाने आदि शामिल हैं।

Saturday, March 27, 2021

March 27, 2021

जींद की बेटी सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन

जींद की बेटी सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन

-उकलाना में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
हिसार /उकलाना : होली के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा सदन द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं के मन को मोह लिया। 
अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान राजेन्द्र महिपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन बाजपुर से डॉ सुरेंद्र जैन ने किया। सविता गर्ग "सावी", अनिल अग्रवंशी, गौरी मिश्रा, मोनिका देहलवी, मोहन मुन्तज़िर जैसे बड़े कवियों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। काव्य पाठ के पश्चात सविता गर्ग "सावी" की पुस्तक "मेरी उड़ान" का विमोचन हुआ तथा उन्हें "अग्र गौरव" सम्मान से सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि सावी की एक पुस्तक " मैं मीरा सी" 2019 में आ चुकी है । साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान निरंतर बना हुआ है और वो गायन के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं। बड़े मंचों पर काव्य पाठ का उनका आगाज़ हो चुका है और कामना है भविष्य में वो और सफलता प्राप्त करे।

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए : डॉ. भोला

विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए : डॉ. भोला

जींद : स्वास्थ्य विभाग की टीम महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंपलिंग के लिए पहुंची। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. कमल, डा. संदीप के नेतृत्व में टीम ने 479 छात्राओं तथा स्टाफ के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। यहां छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी लगा हुआ है। उन्होंने छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। 
डा. भोला ने छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सबसे अहम बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करना है। यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो उसे इस महामारी के जोखिम के बारे में समझाएं और उन्हें खुद को अलग करने के लिए मना लें। उन्हें अलग करने के लिए मजबूर न करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन उनसे स्नेह और प्यार से बात करें। उन्हें अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के साथ संक्रमण से निपटने में मदद करें। वहीं गुनगुने पानी पीने की आदत को अपन दिनचर्या में शुमार करें। स्कूल प्रिंसीपल रीटा अरोड़ा ने कहा कि छात्राएं अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने जिला कारागार में भी 18 कोरोना सैंपल लिए। इस मौके पर एलटी मनजीत सिंह, कुलदीप, रोहताश, मुकेश, मधुराज आदि मौजूद रहे।

Thursday, March 18, 2021

March 18, 2021

अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को मिला सम्मान

अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को मिला सम्मान

जींद  : सिविल अस्पताल में अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठï कार्य करने वालों को सिविल कार्यालय जींद में सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया, डॉ. जेके मान और डिप्टी एम.एस. डॉ. राजेश भोला विशेष रूप से मौजूद रहे।
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि अनमोल कार्यक्रम के तहत पहले से ही एरिया की एएनएम द्वारा आनलाइन एंट्री की जा रही हैं। वर्ष 2020-21 में जिन एएनएम और सूचना सहायक ने सर्वश्रेष्ठï काम किया था। उसके लिए उन्हें डिजिटल टेबल देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पूनिया ने बताया कि ब्लाक में एनटीनेटल चैकअप रजिस्ट्रेशन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन और डाटा अपग्रेडेशन में काम करने वाले 10 सर्वोत्तम एएनएम एवं सूचना सहायकों को सम्मानित किया गया। डॉ. पूनिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर टैटनैस के इंजैक्शन लगवाने, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट बांटने, गर्भवती महिला के सभी टैस्ट करवाने और सेफ डिलिवरी करवाने तक की सुविधा से लेकर बच्चा पैदा होने के पश्चात बर्थ रजिस्ट्रेशन, जीरो डोज वैक्शीनेशन से पूर्ण टीकाकरण करवाने तक का पूरा काम की देख-रेख एएनएम द्वारा की जाती है और सूचना सहायक की मदद से अनमोल पोर्टल पर इसकी एंट्री की जाती है। जिससे भी किसी गर्भवती महिला एवं बच्चे की जानकारी निकाल पाना बड़ा ही आसान हो गया है और जिन बच्चों का या गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अथवा अन्य कुछ लंबित रहे उसकी जानकारी एएनएम को तुरंत हो जाती है और अपने एरिया का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने में ही मदद मिलती है।
डॉ. राजेश भोला और डॉ. जेके मान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के मायने यह है कि हैल्थ विभाग में सभी लोगों को संबंधित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना और बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करना है। जिस एरिया एवं कर्मचारी की उपलब्धियां कम होती हैं, उसे भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है ताकि वह भी अपने एरिया के लक्ष्य को शत-प्रतिशत तक कवर कर सके। इस मौके पर एएनएम सविता देवी, निशा देवी, अंजू बाला, राज रानी, सरोज, गीता, पूनम, सुनीता, सोनिया, सुदेश और सूचना सहायक गौरव सहगल, बबीता, आशीष, देवेंद्र, रीतू, उषा, जयप्रकाश, बबली आदि को सम्मानित किया गया।

Wednesday, March 17, 2021

March 17, 2021

जींद में चार दूल्हे लौटे बिना दुल्हन के, प्रशासन ने रुकवाई शादियां

जींद में चार दूल्हे लौटे बिना दुल्हन के, प्रशासन ने रुकवाई शादियां 

जींद : एक तरफ जहां हरियाणा विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं यहां आज भी बाल विवाह रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले मध्य हरियाणा के जींद में बाल विवाह लगातार जारी हैं। कोई इसे अपनी बिरादरी की वर्षों पुरानी परंपरा बता रहा है तो आर्थिक मजबूरी का हवाला दे रहा है। इस साल में बाल विवाह के 40 मामले सामने आ चुके हैं। यह मामले ऐसे हैं, जिनकी प्रशासन को सूचना मिली और रुकवाया गया है। जानकारों का मानना है कि प्रशासन को जानकारी नहीं मिलने की वजह से कई बाल विवाह हो जाते हैं। 

कल बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने तीन जगह पर चार नाबालिगों की शादियां रुकवाई हैं। इसमें एक शादी में लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग मिले, जबकि दो अन्य शादियों में लड़कियां नाबालिग मिली हैं। सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने इन तीनों गांवों में जाकर नाबालिगों को शादियों को रुकवा दिया और परिजनों को बालिग होने तक शादी नहीं करने की चेतावनी दी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उनको महिला हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली थी कि उचाना कलां गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है। बारात भी पंजाब के सुनाम जिले से आ चुकी है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के आयु के दस्तावेज जांचे तो उसमें दूल्हे की आयु 19 तो दुल्हन की आयु 16 वर्ष मिली। इसके अलावा रजाना खुर्द में दो बहनों की शादी करवाई जा रही थी। जिसमें छोटी लड़की की आयु साढ़े 16 वर्ष मिली। जिसकी बारात पानीपत से आई थी। जबकि बड़ी लड़की की आयु पूरी 18 वर्ष मिली।

इसके अलावा तीसरी नाबालिग की शादी की सूचना दरियावाला गांव से मिली। जहां पर विभाग की टीम ने जाकर लड़की व लड़के की आयु के दस्तावेज जांचे तो उनमें लड़की की आयु साढ़े 17 वर्ष मिली, जबकि लड़का बालिग मिला। इस प्रकार जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने परिजनों को लड़की व लड़कों के बालिग होने तक शादी नहीं करने के लिए चेतावनी दी। साथ ही लिखित आश्वासन लिया कि वे बालिग होने तक शादियां नहीं करवाएंगे। सुनीता ने कहा कि यदि वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

हालांकि इस साल में अब तक बाल विवाह के 40 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी मामले में परिवार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सभी मामलों में सिर्फ परिवार के लोगों को चेतावनी ही दी जाती है।बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि सभी मामलों में परिजन यही बताते हैं कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है। वहीं बाल विवाह करने वाले लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर व अशिक्षित होते हैं। चेतावनी देने व कानून की जानकारी देने पर वे बाल विवाह नहीं करने का आश्वासन देते हैं। इसके बाद भी वहां नजर रखी जाती है। यदि कोई दोबारा ऐसा करता है तो वहां कार्रवाई की जाती है। नहीं हो समझाने से ही काम चल जाता है।
March 17, 2021

गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया

गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया

जींद : गौसेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर श्री राधे कृष्णा गऊ सेवा समिति के सेवादार गौवंश की सेवा में जुटे हैं। बुधवार को समिति सदस्यों ने आशीष गुप्ता के पिता हरीश कुमार के जन्मदिन पर ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर के सामने गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया। इस दौरान समिति के बलजिंदर सिंगला, साधुराम, रवि सैनी, सतवीर, सुरेश टिंडकन, राधेश्याम सैनी, बुधराम सैनी, राजेश मेवलीवाल, प्रेम सागर मौजूद रहे।
समिति के बलजिंदर सिंगला व सुरेश ने कहा कि हम उस देश में रहते हैं  जिस देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इस लिए गोवंश की सेवा से बढ़कर पुण्य कार्य कोई नहीं है। संस्था सदस्य गोसेवा के पुण्य सेवा कार्य के लिए वे हर समय तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि उपयोगिता के आधार पर यदि गोसेवा है तो बिना दूध देने वाली गायों को स्वभाविक ही सड़कों पर खुला छोडऩे का भाव बन जाएगा। फिर तो लोग बुजुर्ग माता-पिता का भी त्याग कर सकते हैं। ऐसे में संस्था का प्रयास है कि लोगों में गौसेवा के प्रति सच्ची भावना जागृत की जाए। क्योंकि जिनको गाय की सेवा का मौका मिलता है वो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं। गाय की सेवा एक प्रकार से अप्रत्यक्ष रूप से ईश्वर की सेवा ही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि विशेष अवसरों पर गायों के लिए चारे या अन्य चीजों की व्यवस्थाओं में अपना योगदान अवश्य दें। 
March 17, 2021

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद : हरियाणा के जींद शहर में भाई-बहन को रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगा भाई ही अपनी 12 वर्षीय बहन से शारीरिक संबंध बनाता रहता। भाई की गंदी करतूत की वजह से बहन गर्भवती हो गई। किशोरी लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती है, जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया
पटियाला चौक क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने मायके गई थी। पीछे से उसका पति काम पर जाता था। इस दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे ने अपनी 12 वर्षीय सगी बहन के साथ दुराचार किया। इसका पता तब चला जब उसकी बेटी 7-8 माह की गर्भवती हुई। मां ने इसकी शिकायत महिला थाना में दी।
पुलिस ने आराेपी बेटे के खिलाफ दुराचार करने व पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ गीता देवी ने बताया कि गर्भवती नाबालिग लड़की को पीजीआई में दाखिल कराया है। प्रशासन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। समय पूरा होने पर डिलीवरी कराई जाएगी। वहीं आराेपी काे जल्द काबू किया जाएगा।
महिला पुलिस व सीडब्ल्यूसी की टीम ने बालिका को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया है। लड़की के परिजन भी उसके साथ हैं। लड़की व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है। पीजीआई प्रशासन को भी लड़की व उसके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर निर्देश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर सुजाता ने इस मामले में डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर रोहतक और सीडब्ल्यूसी रोहतक को पत्र लिखा है और उसकी काउंसिलिंग करने की बात कही है।

Friday, March 5, 2021

March 05, 2021

सात गांवों को विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे 20-20 लाख रुपए

सीईओ ने कहा:सात गांवों को विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे 20-20 लाख रुपए

जींद : जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह ने डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ योजना के कार्यों की समीक्षा की

जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सभी सातों गांवों को विकास कार्यों के लिए 20-20 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। योजना के तहत जिले के मांडी खुर्द, कालता, कटवाल, खेड़ी तलौड़ा, डिंडोली, बहादुरपुर और सुरजाखेड़ा गांव का चयन किया हुआ है।
इन गांवों में अनुसूचित जाति के लोगों की जनसंख्या 50 प्रतिशत होने के कारण इन गांवों काे इस योजना में शामिल किया गया है। उन्हाेंने यह जानकारी स्थानीय डीआरडीए के सभागार में आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ ने कहा कि इन गांवों में विकास कार्यों को लेकर 10-10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। यानि सात गांवों में 21 विकास कार्यों के लिए कुल मिलाकर 70 लाख रुपए की राशि दी गई है। अब तक 13 विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। पांच विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है और शेष तीन विकास कार्यों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
अब तक हुए विकास कार्यों पर 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस योजना के तहत गलियों का निर्माण करवाना, कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित करवाना और कूड़ा-कर्कट का प्रबंधन करवाने को लेकर शेड आदि बनवाना है। यही नहीं, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल भी इसी योजना के तहत लगवाए जा रहे हैं। बैठक में डीडीपीओ समेत संबंधित खंडों के बीडीपीओ व इस योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
March 05, 2021

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस

जींद में सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना जांच हेतु लिए थे 500, अब मिलेंगे वापिस 


जींद : अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच कराने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या अन्य जरूरत के लिए कोरोना जांच अब मुफ्त में होगी। पहले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग उनसे 500 रुपये ले रहा था, लेकिन अब कोरोना जांच के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सेना भर्ती को आए युवाओं से 500-500 रुपये वसूलने के बाद मामला उठने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए डिप्टी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जांच के लिए ली गई फीस भी वापस की जाएगी। 
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल 

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सेना भर्ती के लिए आए करीब तीन सौ युवाओं से कोरोना जांच के नाम पर 500-500 रुपये लिए गए थे। यह मामला उठने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मंथन किया था। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमें सामने आया कि पिछले साल सितंबर में जिन लोगों को अपनी जरूरत के लिए कोरोना जांच करानी थी, उनसे स्वास्थ्य विभाग ने 1600-1600 रुपये फीस ली थी। अक्तूबर में यह घटाकर 1200 रुपये कर दी थी। इसके बाद दिसंबर में यह फीस 500 रुपये कर दी गई थी। काफी लोग ऐसे थे, जिनको छुट्टी के बाद अपनी नौकरी ज्वाइन करनी थी, उनको कोरोना जांच कराना अनिवार्य था। इसके अलावा नई नौकरी ज्वाइन करने, विदेश जाने या फिर निजी दफ्तरों में भी लोगों से कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है।

मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग 500 रुपये जांच के नाम पर फीस ले रहा था। 24-25 फरवरी को सेना में भर्ती के लिए कोरोना जांच कराने आए युवाओं के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना रिकार्ड खंगाला तो स्वास्थ्य निदेशालय से एक पत्र मिला, जिसमें कोरोना जांच फ्री करने के आदेश थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन युवाओं के 500-500 रुपये लौटाने का निर्णय लिया है। डॉ. रमेश पांचाल ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना फीस के रुप में लगभग पांच लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। अब इस श्रेणी के लोगों को फीस लौटाई जाएगी। 

जिन युवाओं ने कोरोना जांच के लिए पैसे दिए हैं, वह अपना ओपीडी कार्ड, कोरोना जांच रिपोर्ट तथा 500 रुपये की रसीद दिखाकर पैसे वापस ले सकते हैं। डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि पहले युवाओं के नाम दर्ज करके उनकी संख्या 100 से अधिक होने पर अस्पताल से पैसे निकाले जाएंगे, क्योंकि यह पैसे अब ट्रेजरी में जमा हो चुके हैं। इसके बाद इन युवाओं को फोन करके बुलाया जाएगा और पैसे वापस दिए जाएंगे। 
जींद सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर सरकार की तरफ से आई गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए पैसे लिए हैं। फिलहाल 500 रुपये जांच के लिए लेने के निर्देश थे। अब सरकार की तरफ से आई नई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना जांच के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
March 05, 2021

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत  

जींद : मजदूरी के लिए मुनीम के साथ बाइक पर घर से निकले आसन निवासी सुभाष की निडानी गांव के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में धड़ौली निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह गोरखनाथ भट्टा गोहाना रोड जींद पर मुनीम के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार को आसन निवासी सुभाष को गांव से उसकी बाइक पर बैठाकर भट्ठे पर जा रहे थे। जब वह निडानी गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक तेज रफ्तार से आया और उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। इसमें सुभाष उछल कर सडक़ पर जा गिरा और कार असंतुलित होकर खेतों में उतर गई। टक्कर लगने से सुभाष गंभीर रुप से घायल हो गया। जहां पर एंबुलेंस को बुलाकर सुभाष को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि सडक़ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tuesday, March 2, 2021

March 02, 2021

राष्ट्रीय मानव विकास दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी

बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित नहीं कि तो 15 मार्च से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

-राष्ट्रीय मानव विकास दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी
जींद : (  संजय तिरँगाधारी ) : रानी तालाब पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय मानव विकास दल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इसकी अगुआई प्रधान चांद प्रकाश सैनी व उपप्रधान कमल चौहान ने सयुंक्त तौर पर की।
राष्ट्रीय मानव विकास दल की ओर से डीसी के नाम उनके पीए प्रवीन परुथी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि रानी तालाब जींद पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य पिछले काफी समय से अधूरा पड़ा है। इस संबंध में अनेक बार दलित संगठन डीसी महोदय को मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य जल्द  शुरू नहीं किया गया तो अन्य दलित संगठनों के साथ मिलकर 15 मार्च से निर्माणाधीन मूर्ति के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में धर्मपाल सिंहमार, राजकुमार सरोहा एडवोकेट, वजीर मेहरा, सतपाल अठवाल व सुखीराम धनौरी आदि थे।