Breaking

Showing posts with label National News. Show all posts
Showing posts with label National News. Show all posts

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

किसान नेताओं का बड़ा एलान, कृषि कानूनों के विरोध में 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध अब मिलेगा 100 रुपये में

किसान नेताओं का बड़ा एलान, कृषि कानूनों के विरोध में 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध अब मिलेगा 100 रुपये में


नई दिल्ली : कृषि कानूनों का विरोध बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सीमा पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो किसानों की महापंचायतें भी जारी हैं। सरकार मान नहीं रही तो किसानों ने विरोध का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन ने अब कृषि कानूनों के विरोध में बड़ा एलान किया है। सिंघु बार्डर पर बैठे संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूध के दाम बढ़ाने की बात कही है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि एक मार्च से किसान दूध के दामों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं, जिसके बाद 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध अब दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा। मलकीत सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों पर चारों तरफ से घेरने का भरसक प्रयास किया है,लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने तोड़ निकलाते हुए दूध के दाम दोगुने करने का कड़ा फैसला ले लिया है। अगर सरकार अब भी न मानी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाते हुए हम सब्जियों के दामों में भी वृद्धि करेंगे ।

Thursday, February 25, 2021

February 25, 2021

आम आदमी की जेब को बड़ा झटका, एक महीने में तीसरी बार बढ़े LPG गैस के दाम

आम आदमी की जेब को बड़ा झटका, एक महीने में तीसरी बार बढ़े LPG गैस के दाम

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है।

बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
 
1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।
बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।
देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है। देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं। हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर में दो बार की गई बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए थे। वहीं, फरवरी 2021 में 50 रुपये का दिल्‍ली के लोगों को झटका लगा है।
February 25, 2021

जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरा शेड्यूल

जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली : फरवरी का महीना खत्म होने को है अगले महीने यानी मार्च  के लिए टाल रखा है तो एक बार कैलेंडर पर नजर जरूर दौड़ा लें। क्योंकि हो सकता है कि जिस दिन आप बैंक जाने की सोच रहे हैं उस दिन बैंक पर ताला जड़ा मिल जाए। इसलिए बेहतर होगा कि एडवांस में ये जान लिया जाए कि मार्च में किसकिस दिन बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक RBI के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इनमें 5 मार्च 11 मार्च 22 मार्च 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार भी बैंक बंद रहेंगे। यानी कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
छुट्टियों के अलावा बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय UFBU ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल  का ऐलान किया है।

बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बजट भाषण  में विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंकिंग यूनियनों Banking unions ने हड़ताल की बात कही है।

मार्च माह की शुरुआत के साथ ही नए वित्त वर्ष 202122 का आरंभ होने जा रहा है। ऐसे में छुट्टियों के चलते बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने कई काम निपटा सकते हैं।
आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलगअलग हो सकती हैं। इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें।5 मार्च 2021 चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम में छुट्टी। 11 मार्च 2021 महाशिवरात्री। 22 मार्च 2021 बिहार दिवस। 29 और 30 मार्च 2021 होली की छुट्टी।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

किसान आंदोलन:40 लाख ट्रैक्टर बैरिकेड तोड़ संसद जाएंगे, इंडिया गेट के पार्कों में करेंगे खेती: टिकैत

किसान आंदोलन:40 लाख ट्रैक्टर बैरिकेड तोड़ संसद जाएंगे, इंडिया गेट के पार्कों में करेंगे खेती: टिकैत
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को पगड़ी संभाल दिवस मनाया, जिसमें मंचों पर किसान अपने-अपने क्षेत्र की पगड़ी पहन कर पहुंचे। कुंडली बॉर्डर पर शहीद भगत सिंह के परिवार के सदस्य भी पहुंचे। अब बुधवार को किसान देशभर में तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दमन विरोधी दिवस मनाएंगे।
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को राजस्थान के सीकर में महापंचायत में संसद मार्च का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 40 लाख ट्रैक्टर लेकर संसद जाएंगे। ट्रैक्टर ही किसान का टैंक है। ट्रैक्टर चलेंगे, बैरिकेड टूटेंगे और हम संसद पर तिरंगा लहराएंगे। दिल्ली की घेरेबंदी होगी और इंडिया गेट के पास जो पार्क हैं, उनमें किसान ट्रैक्टर चलाकर खेती करेंंगे।
इसकी तारीख का ऐलान जल्द संयुक्त मोर्चा करेगा। लोग तेल भरवाकर ट्रैक्टर तैयार रखें। अब हलक्रांति होगी। खेती में प्रयोग होने वाले सभी औजार लेकर संसद पर जाएंगे। इसमें 6 सिंगा और 12 सिंगा (जेली) भी होगी।
*किसानों से कहा: ट्रैक्टर में तेल भरवा कर रखें, जल्द मोर्चा बताएगा तारीख*

बठिंडा में लक्खा पहुंचा मंच पर

दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब में बठिंडा के महाराज गांव में आयोजित किसान महारैली में देखा गया। इस दौरान किसानों ने मंच से चेतावनी दी कि यहां दिल्ली पुलिस आई तो उसका घेराव किया जाएगा। यह गांव प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पैतृक गांव है। वहीं मंच से लक्खा ने कहा कि अब आंदोलन इतना बड़ा है कि पुलिस किसी को अरेस्ट नहीं कर सकती। अगर पंजाब में किसी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस आती है और पंजाब पुलिस उस टीम का सहयोग करती है तो उसके जिम्मेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे। लक्खा पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए ईनाम रखा है।

*गोदाम तोड़कर बनाएंगे गोशाला*

राकेश टिकैत ने कहा कि ये जो बड़े-बड़े गोदाम अडानी और बाकियों के बने हुए हैं, ये तोड़े जाएंगे। इसकी तारीख का ऐलान भी मोर्चा ही करेगा। सब तैयारी रखो। उन्होंने कहा कि इन गोदामों को या तोड़ेंगे या फिर इनकी जगह गोशाला बनाएंगे। अनाज को हम तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन भी चलाएगा और फसल की कटाई भी करेगा। कोई भी किसान फसल नष्ट न करे।

आंदोलन में फिर लौटे वीएम सिंह

26 जनवरी की हिंसा के बाद सड़क से उठकर आंदोलन समाप्त करने वाले किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम. सिंह ने मंगलवार को अपनी यूनियन की बैठक की और यूपी में गांव स्तर पर आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई। इस दौरान सिंह ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा कि आंदोलन से हट रहा हूं। हमने कहा था कि हम उस स्वरूप से हट रहे हैं। अब नए स्वरूप से वापस आ रहे हैं। हमारा मानना है कि गांव-गांव में आंदोलन पहुंचेगा तो फायदा होगा।

पगड़ी किसान की शान: मोर्चा

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि एक समय में पगड़ी किसान की शान होती थी, लेकिन सरकार उस पगड़ी को फांसी बना रही है। किसानी पहले से ही बहुत गहरे संकट से गुजर रही है। अब ये तीनों कानूनों का लागू होना और एमएसपी का ना मिलना, इस संकट को और बढ़ाएगा। इससे किसानी बुरी तरह बर्बाद हो जाएगी। इस दौरान मोर्चे के सदस्यों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए टकराव की भी निंदा की।
February 24, 2021

किसान की मौत:कुंडली व टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत दो किसानों की तबीयत बिगड़ने से माैत

किसान की मौत:कुंडली व टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत दो किसानों की तबीयत बिगड़ने से माैत

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में 26 नवंबर से ही डटे धरनारत पंजाब के 58 वर्षीय किसान निर्भय सिंह की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
हालांकि की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद चल सकेगा। मोगा जिले के गांव घोलिया खुर्द का रहने वाला किसान निर्भय सिंह शुरू से धरने में शामिल था। उधर, कुंडली पंजाब के जिला तरनतारन के गांव नदहोर का रहने वाला मंगल सिंह (40) लंगर सेवा कर रहा था। सोमवार रात सीने में दर्द होने पर सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
February 24, 2021

सोशल मीडिया बना रहा है कानून, पोस्ट डालने से पहले बतानी होगी ये बात

सोशल मीडिया बना रहा है कानून, पोस्ट डालने से पहले बतानी होगी ये बात

अभी तक मीडिया हाउस और टेक कंपनियां ही सोशल मीडिया रेगुलेशन के दायरे में आते थीं, लेकिन अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी रेगुलेशन के दायरे में आएंगे। इंफ्लुएंसर को अब कोई भी पोस्ट करने से पहले बताना होगा कि वह पोस्ट एक आम पोस्ट है या प्रमोशनल। ऐसे में किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करना अब आसान काम नहीं रह जाएगा।

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) इस मामले में पारदर्शिता लाने के लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी करने जा रही है। दिशानिर्देश के मसौदे के मुताबिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को किसी ब्रांड या प्रोडक्ट के प्रमोशन से जुड़ी सामग्री के बारे में अपने पोस्ट में पूरी जानकारी देनी होगी।
अगले महीने इस पर मुहर लग सकती है, हालांकि दिशानिर्देश को अमलीजामा पहनाने से पहले इस पर देश की जनता की राय भी ली जाएगी।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए दिशानिर्देशों के प्रस्तावित मसौदे में कहा गया है कि विज्ञापन वाले पोस्ट में डिसक्लोजर लेबल हाइलाइट करने होंगे। यह कंटेंट में ऊपर होना चाहिए, ताकि लोगों को पहली नजर में ही पता चल जाए कि यह पोस्ट आम पोस्ट है या प्रमोशनल। प्रस्ताव में कहा गया है कि डिसक्लोजर लेबल्स किसी प्लेटफॉर्म पर डाले गए कंटेंट की पहली दो पंक्तियों में नजर आने चाहिए। एएससीआई के अप्रूव्ड लेबल्स में ऐड, कोलैब, प्रोमो, स्पॉन्सर्ड या पार्टनरशिप शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ऐड कंटेंट डालने वाले को इन्हीं में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा।
भारत में 543-1,087 करोड़ रुपये का है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का बाजार
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी एडलिफ्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का बाजार सालाना 543-1,087 करोड़ रुपये के बीच है। देश में हर रोज सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में इंफ्लुएंसर का बाजार भी तेजी से बढ़ेगा।
February 24, 2021

लंबे किसान आंदोलन के लिए किसान तैयार : पालवां

लंबे किसान आंदोलन के लिए किसान तैयार : पालवां 

जींद : खटकड़ टोल पर किसानों का धरना 60वें दिन भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार पगड़ी संभाल दिवस मनाया गया। अध्यक्षता सरदार मलिक सिंह चीमा ने की। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर महिला, पुरूष, युवा किसानों ने रोष प्रकट किया। पगड़ी पहन कर किसान धरना स्थल पर पहुंचे। अंग्रेजो में शासन में किसानों के हकों के लिए पगड़ी संभाल आंदोलन करने वाले भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। 24 फरवरी को दमन दिवस किसान मनाएंगे। राष्ट्रपति के नाम किसानों द्वारा ज्ञापन जींद पहुंच कर डीसी जींद के माध्यम से भेजा जाएगा।   
खटकड़ टोल पर किसान धरने पर पगड़ी संभाल दिवस पर पगड़ी पहन कर पहुंचे किसान
भाकियू प्रधान आजाद पालवां ने कहा कि अंग्रेजों के समय जो किसान आंदोलन सरदार अजीत सिंह ने किया था वो काफी लंबा चला था। किसान आंदोलन कितना ही लंबा चले इसको लेकर मन बना चुके है। बुधवार को दमन विरोधी दिवस मनाते हुए डीसी जींद को ज्ञापन सौंपेंगे। जो मामले दर्ज हुए है उन्हें वापिस ले, दमन की नीतियां सरकार छोड़े सहित अन्य मांग इसमें शामिल होगी। 26 फरवरी को युवा जागरूक दिवस मनाया जाएगा। यह आंदोलन युवाओं का आंदोलन बन चुका है। युवाओं की इस दिन मंच का संचालन, अध्यक्षता करेंगे। 27 फरवरी को गुरू रविदास की जयंती, चंद्र शेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।   इस मौके पर दलीप सिंह चीमा, फूल सिंह श्योकंद, बलविंद्र सिंह, दलविंद्र सिंह, सुभाषा गौत्तम, सतीश नंबरदार, राकेश खटकड़, राजा दरियावाला, विजय लाठर, बिजेंद्र सिंधु, दिलबाग, रामकुमार झांज, जयप्रकाश, कमरजीत, अनीष, महीपाल, रोहताश नगूरां, कपूर सिंह, नफे सिंह ईगराह, पनमेश्वरी, कृष्णा, कमला जुलानी, गीता, बिमला, सुखदेई, रतनी, केलो, कैप्टन वेदप्रकाश, राजेंद्र बाबर मौजूद रहे।  

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

आंदोलन:किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर, टिकैत बोले- मैंने ऐसा नहीं कहा, अभी ऐसा न करें

आंदोलन:किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर, टिकैत बोले- मैंने ऐसा नहीं कहा, अभी ऐसा न करें

नई दिल्ली / जींद : किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 11 दिन बाद रविवार को कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें चार बड़े निर्णय हुए। अब 28 फरवरी को आंदोलन के तीसरे चरण का ऐलान होगा।
वहीं दूसरी तरफ, जींद के गुलकनी गांव के किसान राममेहर ने दो एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। इसकी वजह उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान को बताया है। टिकैत ने कहा था कि सरकार यह नहीं समझे कि किसान कटाई करने चले जाएंगे और आंदोलन खत्म हो जाएगा।
जरूरत हुई तो किसान एक फसल जलाने को भी तैयार हैं। उनके ऐसा कहने के बाद 10 एकड़ के मालिक राम मेहर ने रविवार को यह कदम उठाया। राममेहर ने बताया कि अभी मैंने 2 एकड़ फसल नष्ट की है। टिकैत कहेंगे तो खाने के लिए दाने छोड़कर बाकी फसल भी नष्ट कर देंगे। ऐसी ही एक घटना यूपी में भी सामने आई है। ऐसे में अब टिकैत ने कहा, ‘किसानों से ऐसा करने के लिए नहीं कहा था।
मैं अपील करता हूं कि किसान ऐसा न करें। मैंने कहा था कि अगर फसल कटाई के कारण सरकार आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करती है तो हम एक फसल त्यागने के लिए तैयार हैं। उस समय क्या करना है और कैसे करना वह बताया जाएगा, तब तक कोई किसान इस तरह फसल नष्ट न करे।’ उधर, अमृतसर में संयुक्त मोर्चा के नेता दातार सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जींद का किसान बोला-टिकैत के आह्वान पर लिया फैसला,मोर्चा का 27 को बॉर्डर कूच का आह्वान
23 फरवरी: मोर्चा के अनुसार 23 को किसान पगड़ी संभाल दिवस मनाएंगे, जिसमें सभी किसान मंचों पर अपने-अपने क्षेत्र की पगड़ी पहनकर आएंगे।
24 फरवरी: किसानों ने कहा कि सरकार 26 जनवरी के बाद से लगातार किसानों को गिरफ्तार कर रही है। किसानों का दमन हो रहा है। इसलिए 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा। देशभर में तहसील और जिला मुख्यालय स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
26 फरवरी: महिला किसान दिवस की तर्ज पर 26 को आंदोलन के तीन माह पूरे होने पर युवा किसान दिवस मनाया जाएगा। तब मंच युवा किसान संभालेंगे।
27 फरवरी: मोर्चे ने 27 फरवरी को संत रविदास की जयंती और चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर मजदूर-किसान एकता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसानों से बड़ी संख्या में अलग-अलग बॉर्डर पर पहुंच कर आंदोलन मजबूत करने की कॉल दी गई है।

*महापंचायतों पर विवाद*

मोर्चा की मीटिंग में मुद्दा उठा कि बार-बार मना करने के बावजूद मोर्चे के कुछ सदस्य हरियाणा व पंजाब में महापंचायतें कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में भी इस बारे में सवाल पूछा गया कि जब मोर्चा मना कर चुका है तो उसके बाद भी रविवार को पंजाब में बलबीर राजेवाल, और हरियाणा में गुरनाम चढ़ूनी ने कार्यक्रम किस आधार पर किए। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि हम पहले हरियाणा-पंजाब में महापंचायत नहीं करने की अपील कर चुके हैं और जो लोग कर रहे हैं, उनसे हम कहेंगे कि ऐसा न करें।
हाल ही में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को सुझाव दिया है कि वो सरकार के दो साल तक कानून सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर फिर से चर्चा करें। मोर्चे के नेताओं ने रविवार को उनके इस सुझाव की निंदा की और कहा कि वो किस आधार पर यह सुझाव दे रहे हैं। क्या वो केंद्र सरकार की तरफ से यह सुझाव दे रहे हैं। उन्हें ऐसे सुझाव नहीं देने चाहिए।
वार्ता को हमेशा तैयार: वार्ता पर गतिरोध के सवाल पर किसान नेताओं ने एक सुर में कहा कि हम वार्ता को हमेशा तैयार हैं। हम सड़क पर बैठे हैं और सरकार कुर्सी पर बैठकर देश चला रही है। इसलिए सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहिए।
संयुक्त मोर्चा ने दातार को दी *श्रद्धांजलि*: मोर्चा सदस्य और कीर्ति किसान यूनियन पंजाब के प्रधान दातार सिंह का रविवार को अमृतसर में मंच पर भाषण के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। प्रेसवार्ता में किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

आंदोलन का 88वां दिन:सर्दी सिर से गुजरी, अब तपिश झेलने की तैयारी शुरू, झोपड़ियों में बदलने लगे तंबू

आंदोलन का 88वां दिन:सर्दी सिर से गुजरी, अब तपिश झेलने की तैयारी शुरू, झोपड़ियों में बदलने लगे तंबू

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। पूरी सर्दी सिर से गुजर चुकी है। अब किसानों ने बदलते मौसम की रणनीति तैयार कर ली है।
कुंडली, टिकरी और खेड़ा बॉर्डर पर गर्मी की दस्तक के साथ ही हाईवे के बीच में गाड़े तंबुओं ने झोपड़ियों का आकार लेना शुरू कर दिया है। किसान संगठन पंखे व कूलरों की एडवांस बुकिंग कर चुके हैं। मार्च के पहले सप्ताह में आंदोलन स्थलों पर बड़े पंखे व कूलर पहुंचने शुरू हो जाएंगे।
कुंडली में पानी की खपत बढ़ने से आसपास के आरओ प्लांट से संपर्क किया है। आंतिल खाप 12 के प्रधान जयभगवान आंतिल, बाल्याण खाप के दर्शन सिंह बाल्याण ने कहा कि किसानों के पास तमाम व्यवस्था है। किसान के पास बड़े फर्राटा पंखे हैं, जिनसे फसल बरसाते हैं। उन पंखों को आंदोलन में लाया जाएगा। ट्राॅलियों को मच्छरदानी से कवर किया जाएगा।

टिकरी बॉर्डर पर किसान गुरुचरण सिंह ने बताया कि 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था है। किसानों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया है। रेवाड़ी के खेड़ा बॉर्डर पर झोपड़ियां बनाने के लिए राजस्थान से झूंडों की पूलियां (फूस) मंगाई जा रही हैं।
हौसलों की कारीगरी, तीन माह से डटे किसान बोले- अगली सर्दी-गर्मी भी यहीं निकालेंगे
*खेड़ा में घटी संख्या को माना बोले- शादी-ब्याह और लामणी के चलते कई टेंट खाली हैं*
खेड़ा बॉर्डर पर मोर्चा राजस्थान की सीमा में एक किलोमीटर से ज्यादा में फैल गया था। अभी भी टेंट तो उतनी ही दूरी पर लगे हैं, मगर आंदोलनकारियों की संख्या घट गई है। कई टेंट तो अब खाली हो चुके हैं। किसान कहते हैं कि कइयों को बच्चों और रिश्तेदारी में शादी-ब्याह तो किसी को लावणी के चलते जाना पड़ रहा है। 10-15 दिन के रोटेशन में लोग आ-जा रहे हैं।
सभा का संचालन कर रहे डॉ. संजय माधव का कहना है कि अगली गर्मी-सर्दी भी यहीं गुजारने को तैयार हैं। सरकार हमारी तैयारी देखकर हौसले समझ ले, हमारी लड़ाई लंबी है। 27 फरवरी तक राजस्थान में किसान सभाएं होंगी। यहां भी अपने हाथों से जितनी व्यवस्थाएं कर पाएंगे करेंगे।
हरियाणा के तीनों बॉर्डरों पर पानी की मांग बढ़ी, लगवाए आरओ वाटर कूलर
*खेड़ा बॉर्डर* : पानी की पूर्ति के लिए जनसहयोग से अब आरओ प्लांट लग चुका है। वाटर कूलर भी लगाने की तैयारी हो गई है। नागौर के धनसुखराम कहते हैं कि 12 महीने गर्मी, सर्दी, बरसात में खेतों में काम कर मिट्‌टी में सो जाने वालों को सुविधाओं की परवाह नहीं है। सरकार से केवल कानून रद्द करने की मांग करते हैं।
*टिकरी बॉर्डर* : किसान गुरुचरण सिंह ने बताया कि पेयजल का कोई संकट नहीं है। अब 24 घंटे तक पानी की व्यवस्था के लिए ट्रीटमेंट वाटर प्लांट भी लगाया गया है। एक मार्च के बाद मौसम में परिवर्तन होने के बाद फ्रिज, कूलर की भी व्यवस्था होगी। किसान लंबे खिंच रहे आंदोलन के अनुसार तैयारी कर रहे हैं।
*कुंडली बॉर्डर* : पंजाब के गुरदासपुर के किसान राज मान ने कहा कि किसान जब पंजाब से दिल्ली के लिए चला था तो उसे पता था कि आंदोलन ज्यादा लंबा चलेगा। इसलिए किसान हर मौसम के लिए पहले से अलर्ट है। कूलर-पंखे मार्च के पहले सप्ताह में पहुंच जाएंगे। किसान मौसम के सामने घुटने नहीं टेकेगा।

Saturday, February 20, 2021

February 20, 2021

चढूनी ने किसानों से कहा- दिल्ली पुलिस के जवान आपको गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें

चढूनी ने किसानों से कहा- दिल्ली पुलिस के जवान आपको गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें


नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।  इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने किसानों से कहा कि दिल्ली पुलिस के जवान अगर आपके गांवों में किसी को गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें और उन्हें तब तक नहीं जाने दें जब तक कि जिला प्रशासन आश्वासन नहीं देता कि उन्हें गांवों में आने के लिए फिर अनुमति नहीं दी जाएगी।

वह राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की ओर इशारा कर रहे थे। चढूनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली पुलिस के कर्मी अगर छापेमारी करते हैं और किसी को पकड़ने आते हैं तो उनका घेराव किया जाना चाहिए, वहां बैठाया जाना चाहिए और पूरे गांव एवं आसपड़ोस को सूचित किया जाना चाहिए। 
उन्होंने कहा उन्हें तब तक नहीं छोड़ा जाना चाहिए जब तक कि जिला प्रशासन यह आश्वासन नहीं देता कि दिल्ली पुलिस आपके गांव, जिले में फिर से प्रवेश नहीं करेगी। एक अन्य वीडियो संदेश में चढूनी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान केंद्र के कृषि से जुड़े कानूनों से अवगत हैं और इन दोनों राज्यों में पंचायत आयोजित करने की जरूरत नहीं है। 
 
February 20, 2021

छात्रों से बोले दिल्ली के शिक्षा निदेशक-'अगर उत्तर नहीं आता तो कुछ भी लिख दो, मार्क्स मिलेंगे

छात्रों से बोले दिल्ली के शिक्षा निदेशक-'अगर उत्तर नहीं आता तो कुछ भी लिख दो, मार्क्स मिलेंगे'



नई दिल्ली : दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद उदित राय विवादों में घिर गए हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा है। वायरल वीडियो में उदित राय दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान किसी भी तरह से आंसर शीट भरने' के लिए कह रहे हैं। 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उदित राय कह रहे हैं कि आप अपनी आंसर शीट पर कुछ भी लिख दो, आपको नंबर मिल जाएंगे। बस आंसर शीट खाली नहीं छोड़नी है, इसे भरो। दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारियों ने कहा कि राय की टिप्पणी को गलत ढंग से लिया गया है, उनके कहने का वो मतलब नहीं है जो कहा जा रहा है।

*वायरल वीडियो में क्या*

वीडियो में शिक्षा निदेशक 12वीं के बच्चों से कह रहे हैं कि अगर आप लोगों को प्रश्नों के उत्तर नहीं पता तो कुछ भी लिख दो लेकिन आंसर शीट को खाली नहीं छोड़ना। राय कह रहे हैं कि अगर उत्तर नहीं जानते हो तो प्रश्नों को कॉपी करके ही लिख दो, हमने आपके टीचरों से बात की है, उन्होंने कहा है कि वो आपको मार्क्स देंगे, बशर्ते कि आपने आंसर शीट में कुछ लिखा हो। वीडियो में आगे राय कहते हैं कि हमने CBSE से भी कहा है कि अगर कोई बच्चा कुछ लिखता है तो उसे मार्क किया जाना चाहिए। इस वायरल वीडियो पर अभी उदित राय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। दूसरी तरफ CBSE के अधिकारियों ने भी इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
CBSE के अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग ही इस मामले में कुछ कह सकता है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने लिखा कि क्या राय भी आंसर शीट पर जवाब की बजाए प्रश्न लिखकर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बने हैं। दिल्ली में क्या यही शिक्षा का स्तर है। वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि "केजरीवाल जी, यह किस तरह का शिक्षा मॉडल है। इस वीडियो पर दिल्ली सरकार की तरफ से भी अभी कुछ नहीं कहा गया है।
February 20, 2021

केंद्र ने 600 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से किया इनकार, दिया सुरक्षा कारणों का हवाला

केंद्र ने 600 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से किया इनकार, दिया सुरक्षा कारणों का हवाला


नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में सुरक्षा और कोविड-19 की स्थिति का हवाला देते हुए वहां गुरुद्वारा जाने के इच्छुक 600 सिख श्रद्धालुओं को अनुमति देने से बुधवार को इनकार कर दिया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अब भी प्रतिकूल है और वहां पर भारतीय नागरिकों को खतरा है। इसके अलावा, पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी से अब तक पांच लाख लोग संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 10,000 लोगों की जान गई है।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा भी पर्याप्त नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि महामारी के कारण मार्च 2020 से ही भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रियों का आवागमन और व्यापार सेवा भी रोक दी गयी है। इन कारणों का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय ने एसजीपीसी को बताया कि उसने शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के इच्छुक 600 श्रद्धालुओं के जत्थे को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

February 20, 2021

लंबा चलेगा किसान आंदोलन, अब गर्मी की तैयारी में पहुंच रहे कूलर, फ्रिज और वाटर कूलर, देखिये तस्वीरें

लंबा चलेगा किसान आंदोलन, अब गर्मी की तैयारी में पहुंच रहे कूलर, फ्रिज और वाटर कूलर, देखिये तस्वीरें




नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलन का प्रदर्शन स्थल रहा सिंघु बॉर्डर पर जहां एक बार 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद सुनसान हो गया था, वहां अब फिर से रंग जमने लगा है। किसान अपने ट्रैक्टर और ट्राली लेकर धरनास्थल पर लौट रहे हैं।


वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए किसानों ने अपनी ट्रालियों में पंखे और छोटे कूलर भी लगाना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन स्थल पर सुनसान हुए पंडाल, लंगर और मंच की रौनक फिर से लौटने लगी है। ठंड के बाद गर्मी से बचने के लिए भी किसानों ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ठंड के चलते हर जगह से बंद किए गए पंडाल को खोला जा रहा है, ताकि ताजी हवा लोगों को मिलती रहे और गर्मी से राहत मिल सके। किसानों को हर समय ठंडा पानी मिलता रहे इसके लिए हर जत्थे में ठंडे पानी के जार और ठंडे पानी की बोतलें पहुंचाने की व्यवस्था शुरू हो गई है।

यूनाइटेड सिख एनजीओ के डायरेक्टर प्रीतम सिंह ने अमर उजाला को बताया कि गर्मी के चलते किसानों ने अपने ट्रैक्टर और ट्रालियों में कूलर और लटकने वाले पंखे लगाना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान हमारे पास कूलर और पंखों की मांग लेकर पहुंच रहे हैं।


हमारी टीम ने किसानों को पंखे और छोटे कूलर उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे करना शुरू कर दिया हैं। सर्वे पूरा होने के बाद हम किसानों को पंखे और कूलर उनके जत्थों के लिए उपलब्ध करवाएंगे।
हरियाणा के किसान नेता रविंद्र राणा ने अमर उजाला से कहा हम लोगों ने करीब एक हजार छोटे कूलर अपने स्तर पर मंगवाए हैं। अगले सप्ताह तक सभी कूलर सिंघु बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद हम महिलाओं और बुजुर्गों के जत्थों में सबसे पहले इसे लगवाएंगे। इसके बाद ट्रैक्टर और ट्राली में अन्य किसानों को देंगे।

जहां तक पानी का सवाल है हम लोग हजारों छोटी पानी की बोतलें रोज आम लोगों और किसानों के बीच बांट रहे है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी पानी की बोतलें ज्यादा संख्या में मंगवाकर लोगों में बांटेंगे, ताकि पानी के कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

प्रदर्शन स्थल पर दोबारा से किसानों की भीड़ बढ़ने के बाद सभी जगह की लंगर सेवा फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा जगह-जगह किसानों के जत्थों को भी पहले की तरह खाना खिलाना शुरू कर दिया है। किसानों के स्वास

Friday, February 19, 2021

February 19, 2021

खुशखबरी- केंद्र सरकार ने इनकी पेंशन में की ढाई गुना बढ़ोतरी, ऐसे मिलेगा फायदा

खुशखबरी- केंद्र सरकार ने इनकी पेंशन में की ढाई गुना बढ़ोतरी, ऐसे मिलेगा फायदा


नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। कोरोना संकट के चलते पुरानी दर (17 फीसदी) पर महंगाई भत्ता (डीए) दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्दी डीए पर राहतभरा फैसला ले सकती है।

हालांकि डीए पर फैसला लेने से पहले नौकरी के दौरान सरकारी कर्मचारी की मौत के मामले में परिवार को मिलने वाली पेंशन में ढाई गुना इजाफा कर दिया गया है। यानी कि अब अधिकतम सीमा 45 हजार न होकर 1.25 लाख रुपये हो गई है। सातवें वेतन आयोग के आधार पर अब पेंशन मिलेगी। इससे पहले छठें वेतन आयोग में 45 हजार रुपए अधिकतम पेंशन की व्यवस्था थी।

केंद्रीय कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) पैनल के बाहर के प्राइवेट अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में ईलाज करवाने पर भी मेडिक्ल क्लेम मिल सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी राहत दी है।

संसद में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में हाल में संसद में जानकारी भी दी है। अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो उनके परिवार के सदस्यों ( मृत कर्मचारी पर निर्भर) के जीवन यापन के लिए यह पेंशन दी जाती है।
February 19, 2021

लाइव क्लास के दौरान रोमांटिक हो गई पत्नी, फिर जो हुआ वो हो गया कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो

लाइव क्लास के दौरान रोमांटिक हो गई पत्नी, फिर जो हुआ वो हो गया कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो


नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो के वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादातर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। ऐसे में ऑफिस के सामान्य कामों से लेकर मीटिंग तक घर से ही अटेंड की जा रही हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घर से ऑफिस की लाइव कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहा है। तभी उसकी पत्नी आकर उसे किस (Kiss) करने की कोशिश करने लग जाती है। वह शख्स पीछे हटकर उसे बताता है कि वह ऑन एयर है। यह सुनकर उसकी पत्नी हंसने लग जाती है और शख्स फिर से मीटिंग में व्यस्त हो जाता है। आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर कर लिखा- वर्क फ्रॉम होम के नुकसान।

कोरोना काल  में कई भारतीय कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत की गई है। बहुत लोगों के लिए यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है। इस वजह से कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही वीडियो में मौजूद शख्स के साथ भी हुआ। शायद पत्नी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि पति लाइव कॉन्फ्रेंस में है और न ही पति को मालूम रहा होगा कि पत्नी उसी समय रोमांटिक होगी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिक्स रिएक्शंस मिल रहे हैं। 13 फरवरी 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक ढाई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट्स में कुछ लोगों ने इन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स का प्रोफेसर बताया है। कुछ यूजर्स शख्स को काफी सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि उनकी पत्नी इतनी रोमांटिक है।
February 19, 2021

अजय चौटाला फिर पहुंचे तिहाड़ जेल, अगले सप्ताह जाएंगे ओपी चौटाला

अजय चौटाला फिर पहुंचे तिहाड़ जेल, अगले सप्ताह जाएंगे ओपी चौटाला


नई दिल्ली : जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ़ अजय चौटाला बुधवार को वापस तिहाड़ जेल में लौट गए। वहीं, इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला अगले सप्ताह तिहाड़ लौटेंगे। आपको बता दें कि जेबीटी भर्ती मामले में दोनों 10 साल की सजा काट रहे हैं।

कोरोना की वजह से चौटाला पिता-पुत्र का करीब एक साल जेल से बाहर निकल गया। महामारी के कारण देशभर की जेलों से बड़ी संख्या में कैदियों व बंदियों को पैरोल व फरलो पर बाहर भेजा गया था। जेल प्रशासन के आदेशों पर बुधवार शाम अजय चौटाला ने तिहाड़ में समर्पण कर दिया।


हरियाणा की जेलों में भी 23 फरवरी से पैरोल व फरलो पर गए कैदियों व बंदियों की जेल में वापसी होगी। हरियाणा में 9 चरणों में कैदियों को जेलों में वापस लिया जाएगा। इतने चरण इसीलिए रखे गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न हो।

सभी कैदियों व बंदियों के कोरोना टेस्ट के बाद ही जेल में भेजा जा रहा है। जेल से बाहर आने के बाद इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने अपने पोतों के शादी समारोह में भी भाग लिया और परिवार व समाज के दूसरे कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की। वहीं, अजय ने जजपा की कई बैठकों में हिस्सा लिया।
जेल जाने से पहले भी बुधवार को उन्होंने नयी दिल्ली में जजपा के छात्र संगठन इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।

Thursday, February 18, 2021

February 18, 2021

राम मंदिर के लिए पेंटिंग करेंगे दान : दीपक कौशिक

राम मंदिर के लिए पेंटिंग करेंगे दान : दीपक कौशिक

चित्रों की नीलामी से प्राप्त राशि को समर्पण निधि में करेंगे दान
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्य बनाने के लिए देशभर में श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान चल रहा है। अनेक धार्मिक संगठन स्वयंसेवक आम जन-जन के पास जाकर इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आग्रह कर रहे हैं। मंदिर निर्माण में आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। युवा चित्रकार दीपक कौशिक ने इस अभियान के लिए अनूठी पहल की है। दीपक कौशिक शिवाजी स्मारक समिति हिसार को अपनी तीन कलाकृतियां दान करेंगे। समिति इन चित्रों की खुली बोली करेगी जिससे प्राप्त धनराशि राम मंदिर समर्पण निधि में जमा की जाएगी। युवा चित्रकार दीपक कौशिक समाज में अपनी कला के माध्यम से पहले भी अनेक जन जागरण अभियान चलाकर कला के माध्यम से समाज को दिशा देते रहे हैं। इस बार अपने चित्रों को शिवाजी स्मारक स्मृति को समर्पित करके राम जन्मभूमि निर्माण के लिए सार्थक पहल कर रहे हैं। दीपक कौशिक ने बताया कि ऐसे अभियानों में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। दीपक ने बताया कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्या देव व प्रेरणा स्त्रोत है। उनका मंदिर भव्य बने और प्रत्येक व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए। लोगों को समर्पण निधि अभियान में शामिल होने के लिए उन्होंने यह पहल की है। पेंटिंग की बोली से आने वाली राशि को वह समर्पण निधि अभियान में देंगे। 19 फरवरी को हिसार में होने वाले कार्यक्रम में बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
February 18, 2021

ट्रेन हादसा टला, जिंदगियां बचीं:फरीदाबाद में जानवर से टकराई तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस; ट्रैक क्षतिग्रस्त, डिरेल होने से बची रेलगाड़ी

ट्रेन हादसा टला, जिंदगियां बचीं:फरीदाबाद में जानवर से टकराई तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस; ट्रैक क्षतिग्रस्त, डिरेल होने से बची रेलगाड़ी

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। ट्रेन डिरेल होने से बच गई और हजारों जिंदगियां भी बाल-बाल बच गईं। दरअसल, हजरत निजामुद्दीन से चलकर तिरुवनंतपुरम जाने वाली तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक के पास एक जानवर से टकरा गई। संतुलन बिगड़ने से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई। सूचना मिलते ही RPF और रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के बाद ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को 20 किमी की रफ्तार से चलाने के निर्देश जारी किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक से पास हो रही थी। इस दौरान एक जानवर ट्रेन के सामने आ गया। लोको पायलट जब तक ट्रेन को कंट्रोल करता, जानवर उसकी चपेट में आ गया।
जानवर करीब 500 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता गया। लेकिन इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक में ब्रेक हो गया और फिर बहुत सूझबूझ से लोको पायलट ने टूटे हुए ट्रैक से ट्रेन को पास किया। लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी तो RPF थाना प्रभारी उत्तम तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मथुरा की ओर आने जाने वाली ट्रेनों को 20 किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया है।
टूटे हुए ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पर सामान्य तरीके से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लोको पायलट ने सूझबूझ से हादसे को टाल दिया। अगर ट्रैक टूटने का पता न चलता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

28 जगह हुईं तय:कल 4 घंटे ट्रैक पर बैठेंगे किसान, ट्रेनों पर असर आज से ही दिखेगा

28 जगह हुईं तय:कल 4 घंटे ट्रैक पर बैठेंगे किसान, ट्रेनों पर असर आज से ही दिखेगा


रोहतक : दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 18 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रेनें रोकेंगे। अभी तक लोकल स्तर 28 जगह तय हुई हैं, जहां किसान ट्रैक पर बैठेंगे। इससे गुरुवार को प्रदेश से चलने वाली करीब 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। संयुक्त मोर्चा बुधवार को बैठक कर स्थान और गाइडलाइंस तय कर सकता है।
किसानों की तरफ से स्थिति स्पष्ट न होने के चलते रेलवे भी असमजंस में है और तैयारी सही से नहीं कर पा रहा है। हालांकि रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रणनीति बनाई है। हरियाणा पुलिस से भी मदद मांगी गई है। जीआरपी और आरपीएफ में जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
हरियाणा से गुजरने वाले देश के बड़े रेलवे ट्रैकों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों की लिस्ट तैयार हो रही है। वहीं, रेलवे के अनुसार ट्रेन रोको कार्यक्रम का असर 17 फरवरी को भी कई जगह दिखेगा। इसके लिए नॉर्दन रेलवे 17 जनवरी को चलने वाली 1 ट्रेन रद्द की है। 3 ट्रेनों को अल्प रद्द किया गया है और 13 के रूट डायवर्ट हुए हैं। शेष | पेज 7 पर
आज किसान मोर्चा तय कर सकता है गाइडलाइंस और स्थान
आज इन ट्रेनों पर असर

रेलवे चीफ पीआरओ दीपक के अनुसार ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 17 फरवरी को रद्द रहेगी।

नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) बुधवार को चंडीगढ़ में अल्प रद्द रहेगी। अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस (02716) 19 फरवरी को चंडीगढ़ से ही चलेगी।

ट्रेन 08237 कोबरा-अमृतसर एक्सप्रेस बुधवार को अम्बाला में अल्प रद्द रहेगी। इसके चलते ट्रेन संख्या 08238 अमृतसर-कोबरा एक्सप्रेस 19 फरवरी को अम्बाला से ही चलेगी।

अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (09613) बुधवार को जालंधर सिटी में अल्प रद्द रहेगी। अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (09612)19 फरवरी को जालंधर सिटी से ही चलेगी।

17 फरवरी को चलने वाली कुल 11 ट्रेनों का रूट बदल कर वाया बेस-तरनतारन-अमृतसर कर दिया गया है।

अब बंगाल में भाजपा का विरोध करेंगे
रोहतक के गढ़ी-सांपला में सर छोटूराम की जयंती पर महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘नए कानून से जनता ही नहीं, पशु भी भूखे मर जाएंगे।’ उन्होंने ऐलान किया कि प. बंगाल में भी किसान पंचायतें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव के बाहर जहां भी ट्रैक है, वहीं पर रेल को किसान रोक लेंगे। स्थान तय करने की जरूरत नहीं है।
*नड्‌डा ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक*
शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर बैठक की। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। हरियाणा व यूपी के किसान नेताओं से प्रतिक्रियाएं ली गईं और इन राज्यों में हो रही किसान महापंचायतों के असर के बारे में भी चर्चा की गई है।
*कलाकार अजय हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज*: 
किसान आंदोलन पर गीत लिखने वाले हरियाणवी लेखक और कलाकार अजय हुड्डा पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर हिंसा के लिए भड़काने के आरोप हैं। उन्होंने आंदोलन को लेकर किसान बनाम दिल्ली एक गाना लिखा था। इस गाने में पीएम मोदी पर टिप्पणी की गई हैं और तोप निकालने का आह्वान किया गया है। अजय हुड्डा ने कहा कि ऐसी 10 एफआईआर भी मंजूर हैं।
February 17, 2021

रेल रोको कार्यक्रम कल 18 को :दिल्ली-अम्बाला लाइन की 8, रोहतक-बहादुरगढ़ की 4-4 गाड़ी होंगी लेट, हिसार, रेवाड़ी, सिरसा में ट्रैक पर बैठेंगे किसान, पर किसी ट्रेन का टाइम नहीं

रेल रोको कार्यक्रम कल:दिल्ली-अम्बाला लाइन की 8, रोहतक-बहादुरगढ़ की 4-4 गाड़ी होंगी लेट, हिसार, रेवाड़ी, सिरसा में ट्रैक पर बैठेंगे किसान, पर किसी ट्रेन का टाइम नहीं

चंडीगढ़ : प्रदेशभर में किसान संगठन गुरुवार को 12 से 4 बजे तक 4 घंटे के लिए ट्रेनों का आवागमन ठप करेंगे। इस दौरान लंबी दूरी की 19 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें दिल्ली-अम्बाला लाइन पर 8 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जाएगा।
रोहतक, बहादुरगढ़ से होकर गुजरने वाली 4-4 ट्रेनें प्रभावित होंगी। दूसरी ओर हिसार, रेवाड़ी और सिरसा से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि 12 से 4 बजे के बीच किसी ट्रेन का टाइम शेड्यूल नहीं है। हालांकि इन जिलों में भी किसान ट्रैक पर धरना देंगे।
जिलों में टोल प्लाजा धरना दे रहे किसान संगठनों ने बताया कि वे सभी स्टेशनों के पास यार्ड में ट्रैक पर प्रदर्शन करेंगे। विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए वॉलंटियर की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। कुछ जिलों में रेल रोकने के लिए आज भी बैठकें होनी हैं।
यात्रियों के लिए किसान खुद करेंगे लंगर और पानी की व्यवस्था
*रोहतक* : जीआरपी व आरपीएफ ने संवेदनशील एरिया में मकड़ौली, समरगोपालपुर, इस्माइला रेलवे स्टेशन को शामिल किया है। वहीं महम में किसान लाहली व खरैंटी गांव में रेल रोक सकते हैं। छोटे-छोटे स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम पेट्रोलिंग कर करेंगी।
*बहादुरगढ़*: केवल रेलवे स्टेशन पर ही रेल रोकने की घोषणा की। किसान नेता भारतीय किसान यूनियन राजवाल के महासचिव प्रगट सिंह ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए लंगर और पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
*सिरसा*: हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि गांव- गांव से किसान सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, डिंग व ऐलनाबाद , लक्कड़वाली, साहरणी रेलवे स्टेशन के पास एकत्रित होंगे, जहां दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रैक पर बैठेंगे।
*चरखी दादरी*: जिला चरखी दादरी की सर्वखाप, किसान, सामाजिक व कर्मचारी संगठनों की पंचायत आज सुबह 11 बजे ढाणी फौगाट के बाबा जोतनाथ धाम पर होगी। 18 फरवरी को चरखी दादरी जिले में पातुवास के पास ट्रेन रोके जाने का कार्यक्रम इसमें तय किया जाएगा।
*अम्बाला*: अम्बाला कैंट के पास पड़ते शाहपुर में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान रेल राेकाे अभियान चलाएंगे। इधर, यमुनानगर में जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन समीप ट्रेन रोकने के लिए जुटने की रणनीति है। आरपीएफ ने कैंट व सिटी में सुरक्षा बढ़ा दी है।
*सोनीपत* : रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के ट्रैक को जाम कर अपना विरोध जताएंगे। किसान सुबह 11 बजे से स्टेशन परिसर में इकठ्‌ठा शुरू होंगे। इसके बाद यह सभी लोग दोपहर 12 बजे यार्ड के रेलवे ट्रैक पर लेट जाएंगे। यहां के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।