Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Sunday, December 6, 2020

December 06, 2020

पीजीआई कोरोना ट्रायल सवालों के घेरे में, तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बनने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित

पीजीआई कोरोना ट्रायल सवालों के घेरे में 

चंडीगढ़। पीजीआई रोहतक में वालंटियर को लगने वाली कोरोना की वैक्सीन संदेह के घेरे में आ गई है। दरअसल कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बनने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और अंबाला कैंट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।विज ने पिछले कुछ दिन में उनसे मिलने वालों से अपील की है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवाएं।  

गौर रहे कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में बतौर वॉलंटियर इंजेक्शन लगवाने वाले विश्व के पहले मंत्री बने हैं। रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट डाक्टरों की निगरानी में अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में अनिल विज को वैक्सीन इंजेक्ट की गई थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विज के संक्रमित होने पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गृहमंत्री जी, आपके कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला। मुझे विश्वास है कि आप अपनी दृढ़शक्ति से इस बीमारी को जल्द मात देंगे। ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' 

बता दें कि बीते 20 नवंबर को विज को कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए पहला टीका लगाया गया था। विज ने खुद ही कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए वालंटियर बनने की इच्छा जताई थी। 20 नवंबर को हरियाणा में कोवाक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया था। इस दौरान अनिल विज को पहला टीका लगाया गया था। विज के साथ 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी।

बताया गया कि 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। बता दें कि भारत बायोटेक कंपनी आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन का निर्माण कर रही है। पीजीआई रोहतक देश के उन तीन सेंटर्स में से है जहां तीसरे चरण के ट्रायल का टीका लगाया गया। कंपनी का दावा है कि उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत कारगर होगी।  

Saturday, December 5, 2020

December 05, 2020

किसान आंदोलन का 10वां दिन सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत आज,8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

किसान आंदोलन का 10वां दिन सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत आज,8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान


नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन शनिवार को 10वें दिन भी जारी हैं। आज दोपहर 2 बजे से सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच 5वें दौर की बातचीत होगी। इससे पहले किसानों ने शुक्रवार को कहा कि अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो वे 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे। किसानों ने सभी टोल प्लाजा पर कब्जे की भी चेतावनी दी है। शुक्रवार को किसानों की मीटिंग के बाद उनके नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कहा- आने वाले दिनों में दिल्ली की बची हुई सड़कों को भी ब्लॉक करेंगे। किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि 5 दिसंबर यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे।

170 से ज्यादा किसान बीमार, कोरोना टेस्ट के लिए तैयार नहीं

टिकरी-कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे 170 से ज्यादा किसान बुखार और खांसी से पीड़ित हैं। यहां लगे कैंपों में हजारों किसान दवा ले रहे हैं। अपील के बावजूद किसान कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। तीन किसानों की मौत हो चुकी है। समर्थन देने पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू कोरोना पॉजिटिव मिले। हरियाणा भाकियू के प्रवक्ता राकेश बैंस ने बताया- किसानों से अपील कर रहे हैं कि तबीयत खराब होते ही चेकअप करवा कर दवाई लें। जिन्हें बुखार है, वे कोरोना टेस्ट भी कराएं। करीब एक हजार किसान दवा ले चुके हैं।

Friday, December 4, 2020

December 04, 2020

नगर निगम चुनाव: विधानसभा चुनाव में पंचकूला-अम्बाला में भाजपा ने जीती थीं शहरी सीटें, सोनीपत पर कांग्रेस का कब्जा,निगम चुनाव में दोनों पार्टियों में टक्कर

नगर निगम चुनाव: विधानसभा चुनाव में पंचकूला-अम्बाला में भाजपा ने जीती थीं शहरी सीटें, सोनीपत पर कांग्रेस का कब्जा,निगम चुनाव में दोनों पार्टियों में टक्कर

चंडीगढ :  तीन नगर निगमों की शहरी सरकार के चुनावों में इस बार मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा। भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया है। बरोदा उपचुनाव से उत्साहित कांग्रेस अब भाजपा से सीधे मुकाबले के लिए ताल ठोक दी है। विधानसभा की इन तीनों शहरी सीटों पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने थी। पंचकूला को छोड़कर बाकी दोनों सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के वोटों में काफी अंतर था।
अम्बाला में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी। पंचकूला-अम्बाला से भाजपा जीती तो सोनीपत पर कांग्रेस का कब्जा रहा। जजपा-इनेलो की जमानत ही नहीं बची थी। करीब 15 साल में कांग्रेस ने भजनलाल के प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए पंचकूला नगर परिषद का अप्रत्यक्ष हुआ चुनाव सिंबल पर लड़ा था।

*तीनों शहरी सीटों पर विस में किसे कितने वोट मिले*
पंचकूला मे पिछला विधानसभा चुनाव 61537 मतों के साथ भाजपा ने जीता,जबकि दूसरे नंबर पर 55904 मतों के साथ कांग्रेस रही, इनेलो को 2342 व जजपा को नोटा से कम 676 वोट मिले थे।

अम्बाला मे भाजपा 64,896 वोट लेकर पहले नंबर पर थी, 20 हजार 91 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे और 5711 वोट लेकर जजपा चौथे नंबर पर रही। इनेलो लड़ा नहीं। यहां कांग्रेस-भाजपा में 34 हजार वोटों का अंतर था।

सोनीपत मे कांग्रेस ने 79,438 वोट लिए थे,दूसरे नंबर पर भाजपा को 46,560 वोट मिले थे,जबकि जजपा को 835 व इनेलो को नोटा से कम 549 वोट ही मिले थे।

*भाजपा ने किया होमवर्क पूरा,कांग्रेस का शुरू*
भाजपा सीनियर नेताओं को प्रभारी व सह प्रभारी बना चुकी है। प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा होमवर्क कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अकेले सोनीपत के चुनाव की सलाहकार समिति में चार विधायकों शामिल किए हैं। इनमें विधायक जगबीर सिंह मलिक, सुरेंद्र पंवार, जयवीर वाल्मीकि, कुलदीप वत्स के अलावा पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत अन्य शामिल हैं। इस कमेटी में कांग्रेस ने सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला अपनाया है। इधर, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का कहना है कि रणनीति के लिए अभय चौटाला के साथ जल्द बातचीत होगी।

Wednesday, December 2, 2020

December 02, 2020

मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज,वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज,वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने जा रहे पंजाब यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान वरिंदर ढिल्लों समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे पंजाब के किसानों को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा खालिस्तानी कहे जाने का विरोध कर रहे थे। इसी के विरोध में बुधवार को पंजाब यूथ कांग्रेस ने मनोहर लाल के चंडीगढ़ स्थित आवास के घेराव का एलान किया था। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ यूथ कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार दोपहर सेक्टर 15 स्थित पंजाब कांग्रेस भवन से हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास की तरफ कूच किया लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सीएम आवास तक नहीं पहुंचने दिया। पुलिस ने पहले ही सड़क पर बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस का आरोप है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव भी किया।
December 02, 2020

गिर जाएगी हरियाणा की खट्टर सरकार? खाप पंचायतों ने किया ये बड़ा ऐलान

गिर जाएगी हरियाणा की खट्टर सरकार? खाप पंचायतों ने किया ये बड़ा ऐलान


जींद। खाप महापंचायतों ने हरियाणा की खट्टर सरकार को गिराने के सारे इंतजाम कर लिए हैं। जींद जिले में 40 खापों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए। महापंचायत में खाप ने फैसला लिया कि वो हरियाणा सरकार को गिराने के लिए मुहीम की शुरुआत करेगी। बता दें कि बीजेपी की सरकार के पास हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं है। जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा के खट्टर सरकार चल रही है।

खाप महापंचायत के नेताओं ने ऐलान किया है कि जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उन पर समर्थन वापिस लेने के दबाव बनाया जाएगा। हर एक खाप इन विधायकों से जाकर मुलाकात करेगी। पहले शान्ति से विधायकों से अपील की जाएगी और अगर वो नहीं मानें तो उनकी गांवों में एंट्री बैन कर दी जाएगी।

खापों के प्रतिनिधि दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर तरह से आंदोलन में खापें मदद करेंगी। खापों ने कहा की केंद्र सरकार तानाशाही की और बढ़ रही है। खापों ने एलान किया कि अगर जरुरत पड़ी तो पूरे हरियाणा से एक खाप महापंचायत का भी आयोजन हो सकता है।

जींद में हुई इस महापंचायत में बिनैन खाप, हिसार की सतरोल खाप, चहल खाप, सोनीपत की दहिया खाप, दाडन खाप, माजरा खाप, कंडेला खाप, पंघाल खाप, सहारण खाप, नांदल खाप, ढुल खाप, पंचग्रामी खाप, चौगामा खाप, किनाना 12 खाप, नोगामा खाप, जाट महासभा और अन्य कई खाप शामिल हुईं।

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते: मनोहर लाल, दुष्यंत ने कहा- दोनों पार्टियां लड़ीं, तभी 50 हजार मिले

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में मीडिया से बात की। जजपा के सहयोग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि पूरे वोट मिलते तो हमारे प्रत्याशी के 80 हजार तक वोट होते। लेकिन किसी पार्टी या आदमी के कहने से पूरा वोट ट्रांसफर नहीं होता। स्वाभाविक है कि पोलराइजेशन होती है तो वोट थोड़ा इधर-उधर होता है।
एक पार्टी जिसे पूरा वोट मिलता है, उसके कहने पर हर आदमी ट्रांसफर हो जाए, ऐसा कभी नहीं होता। हालांकि कुछ लाभ जरूर मिलता है। पिछली बार हमारे 37 हजार वोट थे। इस बार 50 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, जजपा का वोट भाजपा को नहीं शिफ्ट हाेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार से अधिक वोट मिलने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। यह तो कांग्रेस की सीट थी। अगर गठबंधन की होती और हम हार जाते तो कह सकते थे कि जनता ने सपोर्ट नहीं किया।
November 12, 2020

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अब शहरी सरकार के चुनाव सिंबल पर लड़ सकती है। हालांकि कांग्रेस जल्दबाजी से फैसला लेने के मूड में नहीं है। इसलिए सबसे पहले अंबाला और पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए फीडबैक लेने को एक-एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

यह समिति क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत करेगी और सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी चर्चा करेगी। समिति चर्चा से सामने आने वाली रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को सौंपेंगी। जिसके बाद ही सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने का आखिरी निर्णय होगा।
अंबाला और पंचकूला कुमारी सैलजा के परंपरागत संसदीय क्षेत्र में ही आते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले यहीं पर ही कार्यकर्ताओं और लोगों की नब्ज टटोलने के लिए समितियां बनाई है। हालांकि इनके साथ ही सोनीपत नगर निगम के भी चुनाव होने हैं। इधर, भाजपा नगर निगमों के चुनाव पहले से ही सिंबल पर लड़ रही है। ऐसे में एक बार फिर वह अपने अधिकृत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। सिंबल पर लड़े पिछले पांच नगर निगमों के चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
पूर्व में हुए पांच नगर निगमों के चुनाव के वक्त तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी सिंबल पर ही कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने के पक्ष में थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने अभी समितियों का गठन किया है। ये समितियों उम्मीदवारों से लेकर सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी लोगों से चर्चा करेगी। जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वे इस बारे में फैसले को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।