Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Tuesday, June 29, 2021

June 29, 2021

शिक्षा मंत्री ने कहा अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक बढ़ाई छुट्टियां

*शिक्षा मंत्री ने कहा अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 15 जुलाई तक बढ़ाई छुट्टियां*

चंडीगढ़ : हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि 1 जुलाई से स्कूल नही खुलेंगे । हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।  उन्होंने बताया कि स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक आगे बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि कोविड के मामले काफी कम हुए है स्थिति नियंत्रण में लेकिन अभी अभिभावकों और बच्चों में डर है। स्कूल खोलने का माहौल अभी बन नही पाया है इसलिए 15 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।
SLC के मुद्दे पर भी शिक्षा मंत्री  ने कहा की  राईट टू एजुकेशन के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिले से इंकार नही किया जा सकता है। निजी स्कूलों की बात सही है साथ ही हाईकोर्ट में एसएलसी का पंजाब का केस लगा हुआ है उसका फैसला आने के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग उस पर विचार करेगा।
June 29, 2021

राजस्व सम्पदाओं के लाल डोरा में स्वामित्व योजना को लेकर समिति गठित

राजस्व सम्पदाओं के लाल डोरा में स्वामित्व योजना को लेकर समिति गठित
चंडीगढ़ :  राज्य के विभिन्न राजस्व सम्पदाओं के 'आबादी देह' (लाल डोरा) में स्वामित्व योजना को कानूनी और वैधानिक मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन विभिन्न अधिनियमों में आवश्यक संशोधनों व समावेश का मसौदा तैयार करने के लिए एसमिति का गठन किया है। योजना को वैधानिक मजबूती प्रदान करने की पहल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान की गई थी।

समिति की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक रमेश चंद्र बिढान करेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक मीणा, जींद उपायुक्त आदित्य दहिया, निदेशक, भू-अभिलेख सुश्री आमना तसनीम, करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव, हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट के मिशन निदेशक ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गिरीश कुमार, डीडी एवं एसआईओ, एनआईसी दीपक बंसल, विकास एवं पंचायत विभाग संयुक्त निदेशक एमएल गर्ग, आरएस सोडी, डीडी, लीगल, श्री उत्तम ढालिया, डीडी, विकास एवं पंचायत विभाग और आर. के. गर्ग, राजस्व सलाहकार, एफसीआर कार्यालय इस समिति के सदस्य होंगे।

समिति में विभिन्न विभाग जैसे राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग शामिल हैं, जो योजना को कानूनी ढांचा प्रदान करने के लिए पंजाब कॉमन लैंड्स (रेगुलेशन) एक्ट 1961, हरियाणा म्यूनिसिपल एक्ट, 1973 और हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 में संशोधन एवं समावेश का मसौदा तैयार करेंगे। यह 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त संजीव कौशल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। अपने आदेश में कौशल ने कहा है कि सभी राजस्व सम्पदाओं के हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट (एचएएलएसएमपी) और सभी राजस्व सम्पदाओं (गांवों) में 'आबादी देह' (लाल डोरा) में स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के साथ योजना को कानूनी पृष्ठभूमि और क़ानून मजबूती प्रदान करना अनिवार्य हो गया था।

हालांकि 'आबादी देह' का नक्शा तैयार करने के संबंध में हरियाणा पंचायती राज नियम, 1995 की धारा 14 के साथ पठित हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 26 में प्रावधान है फिर भी विभिन्न निवासियों द्वारा संपत्ति के साथ-साथ 'पंचायत देह' के स्वामित्व वाले सार्वजनिक निगमों, जो उक्त अधिनियम के तहत गठित हैं, के शीर्षक के निर्धारण का कोई विवरण नहीं है।

यह भी देखा गया है कि शहरी स्थानीय निकायों के विभिन्न कानूनों में, विशेष रूप से पंचायत क्षेत्रों, जो बाद में नगरपालिका क्षेत्रों में विलय/शामिल हो गए, के पुराने लाल डोरा क्षेत्रों में स्थित संपत्तियों की स्थिति का निर्धारण के संबंध में कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं। वर्तमान में, स्वामित्व योजना के तहत, उपरोक्त उल्लिखित प्रावधानों और नियमों का व्यापक रूप से पालन करते हुए 'आबादी देह' के नक्शे तैयार करने की पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाकर आपत्तियां आमंत्रित करके और उन पर निर्णय लेते हुए निवासियों और संबंधित पंचायत देह की स्वामित्व वाले विभिन्न सार्वजनिक निगमों के पक्ष में टाइटल डीड पंजीकरण अधिनियम, 1908 के तहत पंजीकृत किए जा रहे हैं।
June 29, 2021

सांपला-बेरी रोड पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा

सांपला-बेरी रोड पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा

रोहतक :  केंद्र्रीय परियोजनाओं में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी जल्द ही विकास कार्यो को लेकर बड़ी सौगात मिलेगी। इसमें पिछले कई सालों से लंबित सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास का निर्माण जल्द ही शुरु होगा। वहीं रोहतक समेत प्रदेश में नई ट्रेने चलाने के लिए भी रेल मंत्री को प्रस्ताव सौँपा गया है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अनेक परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी मंत्री के बीच बैठक में कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इन केंद्रीय परियोजनाओं में सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास के लिए मिली हरी झंडी को देखेते हुए इसका निर्माण जल्द ही शुरु होने की उम्मीद है।
June 29, 2021

कृषि प्रधान राज्य में किसानों को ही कुचला जा रहा : सैलजा कुमारी

कृषि प्रधान राज्य में किसानों को ही कुचला जा रहा : सैलजा कुमारी
चंडीगढ़ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि भाजपा-जजपा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। केंद्र सरकार के सामने मुख्यमंत्री ने एक बार भी किसान हितों की पैरवी नहीं की। उन्होंने मांग की है कि किसानों के हितों को कुचलने वाले तीनों काले कानून केंद्र तत्काल वापस ले और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाए। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा-जजपा सरकार किसानों के वर्तमान और भविष्य को लेकर जरा भी गंभीर है, चिंतित है तो केंद्र पर दबाव बनाए। सैलजा ने कहा कि देश के सबसे प्रमुख कृषि प्रधान राज्य में किसान हितों को बेरहमी से कुचला जा रहा है। किसान पिछले सात महीने से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। 400 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। भाजपा-जजपा सरकार मौन है, तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ये कैसी राज्य सरकार है जो लोगों की जायज बातें भी नहीं सुनना चाहती। जनता की हर मांग में इस सरकार को विद्रोह की बू आ रही है। सैलजा ने कहा कि दुर्भाग्य देखिए कि भाजपा-जजपा सरकार ने एक बार भी किसानों की पीड़ा का जिक्र तक केंद्र सरकार के सामने नहीं किया।

Saturday, June 26, 2021

June 26, 2021

पानीपत पहुंचे डिप्टी CM को दिखाए काले झंडे

पानीपत पहुंचे डिप्टी CM को दिखाए काले झंडे, दुष्यंत चौटाला बोले- पीसफुल प्रोटेस्ट सभी का अधिकार, विपक्ष में हमने भी किए हैं
पानीपत : डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के बुधवार को पानीपत पहुंचने पर विरोध में काले झंडे दिखाए गए। लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होने जा रहे डिप्टी CM के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। इसपर डिप्टी CM ने कहा कि पीसफुल प्रोटेस्ट सभी का अधिकार है। मीटिंग के दौरान उन्होंने कुल 31 लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निवारण के आदेश दिए हैं। सबसे अधिक मामले पुलिस महकमे से जुड़े हुए आए।

लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक में समस्या सुनते डिप्टी CM
पानीपत में एक साल बाद बुधवार को जिला कष्ट निवारण की मीटिंग आयोजित की गई। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने मीटिंग की अध्यक्षता की। 11:22 बजे डिप्टी CM का हेलीकॉप्टर आर्य कॉलेज के मैदान पर उतरा। यहां पहले से ही DC धर्मेंद्र सिंह, SP शशांक कुमार सावन, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेश काला, पूर्व जजपा प्रत्याशी देवेंद्र कादियान समेत अन्य समर्थकों ने उनका स्वागत किया। यहां से डिप्टी CM का काफिला लघु सचिवालय की ओर बढ़ा।
लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे भारतीय किसान यूनियन और काले झंडे लिए पहले से खड़े किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। हालांकि काफी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने किसानों को हाईवे पर नहीं आने दिया। मीटिंग से लौटने के दौरान भी किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया।

पीसफुल प्रोटेस्ट सभी का अधिकार
मीटिंग के बाद डिप्टी CM से किसानों की नाराजगी और काले झंडे दिखाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीसफुल प्रोटेस्ट सभी का अधिकार है। कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान उन्होंने भी प्रोटेस्ट किए हैं।
पंजाब जैसी घटना हमारे प्रदेश में होती तो देशभर में कड़ा संदेश दिया जाता
पंजाब में भाजपा विधायक के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने पर बोले कि इस प्रकार की घटना हरियाणा में हुई होती तो कार्रवाई से पूरे देश में कड़ा संदेश दिया जाता। इस घटना को उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का फेलियर बताया।

कहां गए 40 नेता?
डिप्टी CM ने कहा कि 40 नेताओं ने हजारों किसानों को विरोध के लिए उकसाया है। अब उन 40 नेताओं का कहीं अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों का यह मुद्दा केवल चर्चा से हल होगा और केंद्र सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन 40 नेताओं का पता नहीं लग रहा।

फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
डिप्टी CM ने कहा कि सरसों और गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और जे फार्म एक्सेप्ट होने के 24 घंटे के अंदर किसानों के खातों में भुगतान किया जाएगा। भुगतान में 48 से 72 घंटे होने पर 9% के ब्याज के साथ भुगतान होगा।

*कष्ट निवारण मीटिंग में सुनी 31 समस्याएं*
कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में भावुक होकर समस्या सुनाता पीड़ित।
कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में भावुक होकर समस्या सुनाता पीड़ित।
करीब दो घंटे चली कष्ट निवारण समिति कर मीटिंग में डिप्टी CM ने कुल 31 लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें पहले से प्रस्तावित 7 नई, 6 लंबित और 3 CM विंडो से प्राप्त शिकायतें थीं। इनके अलावा लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी CM को समस्याओं से अवगत कराया। सबसे अधिक मामले पुलिस महकमे से जुड़े रहे। डिप्टी CM ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की समिति बनाकर जल्द निपटारे के आदेश दिए हैं।

*रोजगार मांगने पहुंचे युवक को मुद्रा लोन*
कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में ITI पास एक युवक रोजगार मांगने पहुंचा। युवक ने खुद को इलेक्ट्रिशियन से पास आउट बताया तो डिप्टी CM ने रोजगार के स्थान पर स्वरोजगार की सलाह दी और संबंधित अधिकारी से युवक को मुद्रा लोन देने के आदेश दिए।​​​​​​

*विरोध के चलते तीन बार रद्द हो चुकी थी मीटिंग*
कष्ट निवारण समिति की मीटिंग करीब एक साल बाद हुई है। किसानों के विरोध को देखते हुए हाल ही में तीन बाद मीटिंग को रद्द करना पड़ा।​ बीती 26 मार्च को भी मीटिंग निर्धारित थी, लेकिन भारत बंद और किसानों के विरोध के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई थी।

Thursday, June 24, 2021

June 24, 2021

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा
चंडीगढ़ : दीपा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस) व प्रदेश महासचिव (महिला कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार जनता के टैक्स की कमाई का अखबारों में झूठे विज्ञापन देकर अपनी झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास का प्रयास कर रही है और इसका औचित्य आम लोगों की समझ से परे है । दीपा शर्मा ने कहा कि सबको मुफ्त टीकाकरण के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी है कि इसके लिए अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मुफ्त टीकाकरण के लिए पहले ही वर्ष 2021-22 के बजट में 35000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फिर इसका औचित्य समझ में नहीं आ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक टैलीफोन करके भी किया जा सकता है ।
जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने और अपनी फोटो चमकाने के लिए लाखों रुपए खर्च विज्ञापन पर खर्च करके मुख्यमंत्री जी क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कोविड की इस महामारी में प्रदेश के लोग दवाइयों, आक्सीजन, रेमडेसिवर और ब्लैक फंगस के कारण मरते रहे, सरकार को उनकी सुध लेने के समय ही नहीं मिला इस कारण समय से पहले अनेक अभागे लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा गए।

Wednesday, June 23, 2021

June 23, 2021

भाजपा और जजपा विधायकों की हुई बैठक, निर्दलीय भी बुलाए गए

भाजपा और जजपा विधायकों की हुई बैठक, निर्दलीय भी बुलाए गए
चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टाी और जजपा विधायकों की अहम बैठक देर शाम को चंडीगढ़ हरियाणा निवास में आयोजित की गई। इसमें निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया था। कोविड संक्रमण के कारण इस तरह की बैठक लंबे समय के बाद में हुई है। मंगलवार को हरियाणा निवास में बैठक शाम को चार बजे के आसपास शुरु हुई। इसमें पहले चरण में सीएम और मंत्री, डिप्टी सीएम और विधायक मौजूद थे। दूसरे चऱण में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी बैठक में शामिल कर लिया गया। इस दौरान सरकार के कामकाज और विधिन्न हलकों को लेकर विधायकों से फीडबैक लिया गया। इसके अलावा कोविड संक्रमण, व्यवस्था के साथ ही किसान आंदोलन सहित कईं विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा करने के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों की चर्चा के लिए कहा गया। सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के साथ ही जनसहायक पोर्टल अन्य विषयों को लेकर इस दौरान जानकारी साझा की गई। इस बैठक के दौरान भाजपा हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेशा अध्यक्ष ओपी धनखड़, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के साथ-साथ मंत्रीमंडल के सभी सदस्य और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे

Friday, June 4, 2021

June 04, 2021

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा कर मनाया रणदीप सुरजेवाला का जन्मदिन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा कर मनाया रणदीप सुरजेवाला का जन्मदिन

-वृद्ध आश्रमों, अस्पतालों, गरीब बस्तियों में पहुंचे कार्यकर्ता, बांटे फल, पिलाई लस्सी व मिठाईयां

-नरवाना में गौधन को खिलाया हर चारा, किया हवन

-गांवों में चलाया सेनिटेशन अभियान

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) वीरवार को अपने नेता व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का जन्मदिन मनाने जिलेभर के कार्यकर्ताओं की फौज समाजसेवा करने मैदान में उतरी। कांग्रेस कार्यकर्ता वृद्ध आश्रमों, अस्पतालों, गरीब बस्तियों में पहुंचे, जहां फल, लस्सी व मिठाईयां बांटी वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने सुरजेवाला के स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की।
जींद की राम कॉलोनी, वृद्ध आश्रम, नागरिक अस्पताल व सब्जी मंडी में कांग्रेस से जुड़े अंशुल सिंगला, रघबीर भारद्वाज, कमल चौहान, पार्षद दिनेश मिन्नी, रणबीर पहलवान, नरेश भनवाला, परवीन ढिल्लो, संदीप सांगवान, वीरेंद्र जागलान, रजनीश जैन, राजपाल पुनिया आदि पहुंचे और फल व मिठाईयां वितरित की।
पार्षद दिनेश मिन्नी ने सुबह-सवेरे ही सब्जी मंडी में स्टाल लगाकर राहगीरों को लस्सी पिलाई। उसके बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल में भी लस्सी का वितरण किया। राम कॉलोनी में पार्षद सुमेर पहलवान, संदीप सांगवान, प्रवीण ढिल्लो, राजपाल पुनिया व अभिषेक जैन आदि ने मिठाईयां व फल गरीबों में वितरित किये। जींद के वृद्ध आश्रम में पूर्व जिला पार्षद रणबीर पहलवान व नरेश भनवाला अपने साथियों के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचे और फल वितरित कर आशीर्वाद हासिल किया। पार्षद रणबीर पहलवान ने जुलाना कस्बे में सेनिटेशन अभियान भी चलाया।
जींद के नागरिक अस्पताल में अंशुल सिंगला, रघबीर भारद्वाज, विरेन्द्र जागलान, विरेंद्र राय चंदवाला, अशोक मलिक, पार्षद दिनेश मिनी, लाजवन्ती ढिल्लो, नरेश बीबीपुर, कमल चौहान व रामफल कुंडू आदि ने फल वितरित किये। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर मनजीत, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गोपाल और डॉक्टर रमेश पंचाल आदि भी मौजूद रहे।
अहिरका गांव व बड़ौदी में कांग्रेस नेता वज़ीर ढांडा ने गलियों में सेनिटेशन अभियान चलाया। उन्होंने मिठाईयां बांट कर भगवान से रणदीप सुरजेवाला के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

*- गायों को हरा चारा खिलाया किया गया हवन-*

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के जन्म दिन पर वीरवार को गायों को चारा खिलाया गया। परिवार के सदस्यों ने सुरजेवाला भवन में हवन करवाया और बाद में मरीजों को फल वितरित किए। सुबह सुरजेवाला भवन में एक हवन करवाया, जिसमें सिर्फ 
रणदीप सुरजेवाला की माता विद्या देवी के साथ परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इसमें सुरजेवाला की लंबी आयु और अच्छे स्वस्थ्य की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गौशाला में जाकर गायों को 
चारा खिलाया। शहर के नागरिक अस्पताल, आस्था व होली अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेंद्रसिंह सुरजेवाला, जगरूपसिंह सुरजेवाला, मनजीत सिंह 
सुरजेवाला, मंडी के पूर्व प्रधान जियालाल गोयल, नप के पूर्व प्रधान भारतभूषण व कैलाश सिंगला, एडवोकेट सुशील कौशिक, अनिल आर्य, स. देवेंद्र मंटा रसीदां, पूर्व पार्षद रामपाल उझाना, नप के उपप्रधान राजू पार्षद, मंडी के पूर्व प्रधान जयदेव बंसल, पूर्व पार्षद कर्मबीर सैनी, लौन गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह नैन, पूर्व पार्षद रोहताश सिंगला, मंडी के पूर्व सचिव सज्जन सिंगला, प्रवीण मित्तल, प्रवीण शर्मा, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष कुलवंत नैन, रामफल नैन, कांग्रेस व्यापार सैल के 
कैशियर भारत अग्रवाल, राजपाल बनवाला, वीरेंद्र बेलरखा, डॉ. शमशेरसिंह नैन, सचिन कौशिक सहित 
काफी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुरजेवाला को लंबी उम्र की शुभकामनाएं और बधाई दी।

Wednesday, June 2, 2021

June 02, 2021

JJP विधायक के काफिले पर किसानों ने बोला हमला

JJP विधायक के काफिले पर किसानों ने बोला हमला, निजी सचिव घायल; नेता ने पहले गाालियां निकाली फिर सफाई दी

फतेहाबाद : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों के बीच में ही अब कुछ हिंसक लोग भी सामने आ रहे हैं। टोहाना इलाके में शाहरी चौक के पास प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों में से किसी ने विधायक देवेंद्र बबली पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और विधायक के निजी सचिव राधे बिश्नोई को चोट आई। मामला बढ़ने के बाद विधायक को गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा और आपसी बहस भी हुई। इसी बीच आंदोलनकारी आक्रोशित हो गए और विधायक की तरफ बढ़ने लगे।
इसी दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों में बीच आपसी झड़प भी भी हो गई। जिसमें प्रदर्शन कर रहे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को भी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले काे शांत करवाया। वहीं घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शीशा टूटने के कारण विधायक के निजी सचिव को सिर में चोट लगी है। इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी टोहाना रोड पर इकट्ठा हो गए और जमा लगा दिया।
जानकारी के अनुसार जिले में मंगलवार को दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। टोहाना के नागरिक अस्पताल में मुख्यातिथि के रूप में विधायक देवेंद्र बबली को पहुंचना था। इसकी खबर आंदोलनकारियों को लग गई। किसान अस्पताल के बाहर खड़े हो गए। जब विधायक आए तो किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि जब विधायक अपनी गाड़ी से वापस आ रहे थे तो एक जिप्सी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दौरान किसी ने विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया और गाड़ी पर कोई चीज दे मारी। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।

विधायक की अगली सीट पर बैठे निजी सचिव राधे बिश्नोई को चोट लगी जिससे विधायक भड़क गए और गाड़ी से नीचे उतरकर किसानों के साथ आपसी कहासुनी भी हुई। इसी दौरान प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और विधायक की तरफ बढ़े। जिस पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बढ़ता देख डीएसपी बिरम सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को अलग किया।

*किसान संगठनों ने दिया धरना*
विधायक व किसानों के बीच आपसी कहासूनी की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान टोहाना रोड पर पहुंच गए। उन्होंने जाम लगा दिया। विधायक के खिलाफ रोष जताया। किसानों ने कहा कि जब तक विधायक उनसे माफी नहीं मांगते तो उनके उनका धरना जारी रहेगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी कारण के ही डंडे मारे है। किसानों ने कहा कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगते और जिन्होंने डंडे मारे है उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं होगा जब तक वो धरना देंगे।

*विधायक पहले ले चुके हैं किसानों का पक्ष*
पिछले दिनों जब आंदोलनकारी धरने पर बैठे थे तो विधानसभा में विधायक देवेंद्र बबली किसानों का समर्थन कर चुके है। किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कानून रद नहीं होता है तो भाजपा व जजपा के विधायकों का गांवों व शहर में जाना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन अब आंदोलनकारियों में से किसी ने उन पर हमला बोल दिया।

*ये कहना है विधायक का*
विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि वो कार्यक्रम में गए थे। जब वो वापस आ रहे थे जो एक जिप्सी उसके आगे लगा दी और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर मारने वाले किसान नहीं हो सकते बल्कि इन किसानों को बरगलाने वाले है जिन्होंने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। जिप्सी में कौन थे उन्हें कुछ पता नहीं है। वहीं किसी ने गाड़ी पर कोई चीज मारी है जिससे उसका निजी सचिव घायल हो गया।

Sunday, May 23, 2021

May 23, 2021

पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान होंगे सिद्धू?

पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान होंगे सिद्धू? 

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में अंदर की उथल-पुथल बढ़ती जा रही है। कहीं न कहीं अब पंजाब में कांग्रेस विभाजित होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव की स्थिति किस मोड़ पर जाकर क्या परिणाम देगी?..कुछ नहीं कहा जा सकता| वहीं, खबर यह भी है कि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अन्य पार्टी नेताओं में भी कैप्टन से नाराजगी का माहौल है। इस बीच यह चर्चा भी खूब जोरों पर है कि पार्टी में शांति कायम करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया प्रधान बनाया जा सकता है।
बतादें कि, अभी पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ हैं और अब उनकी जगह नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश प्रधान बनने की बात उछल रही है। कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू लोगों के बीच एक मशहूर चेहरा हैं और वह अपने जरिये चुनाव में कांग्रेस को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं। फिलहाल, पार्टी में कई नेताओं का यह भी मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। सिद्धू सिर्फ अमृतसर तक ही सीमित हैं…उनके तिरछे चलने से पार्टी की फिजा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ।
सिद्धू सिर्फ दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
इन नेताओं का कहना है कि पंजाब में पार्टी के पास अभी कैप्टन से बड़ा चेहरा नहीं है। पार्टी कैप्टन को नजरअंदाज करती है, तो उसके लिए जीत आसान नहीं होगी। इधर, पार्टी भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब पार्टी नेतृत्व कैप्टन पर दबाव डालने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है । ऐसे में पार्टी को अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन के नेतृत्व में ही लड़ना होगा।
पार्टी हाईकमान को भी लगता है कि कैप्टन ही पंजाब में उसकी नैया को पार लगा सकते हैं। कांग्रेस मानती है कि किसान आंदोलन के बाद भाजपा को पंजाब चुनाव में बहुत ज्यादा कुछ मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में तमाम नाराजगी के बावजूद सिद्धू कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ेंगे और कैप्टन के सहारे ही पंजाब में कांग्रेस की दोबारा वापसी हो सकेगी। लेकिन पार्टी हाईकमान सिद्धू वाली टेंशन को भी दूर करने में जुटी हुई है। पार्टी हाईकमान को डर है कि यहां कांग्रेस में यह आपसी कलह चुनाव में कहीं न कहीं तो नुकसान पहुंचाने का काम कर ही सकती है । ऐसे में पार्टी हाईकमान कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
बतादें कि, इससे पहले चर्चा चली थी नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़कर दोबारा भाजपा में जायेंगे।लेकिन इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी बनकर आये उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सिद्धू को मनाने की पुरजोर कोशिश की और वह एक पल इसमें सफल होते हुए भी नजर आये। सिद्धू जो कैप्टन से दूरी बनाकर रखे हुए थे। दोनों ने साथ बैठकर लंच किया और बाद में भी काफी दिन साथ-साथ दिखे। परन्तु यह सब ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर फिर बदल गए। अब देखना तो यह होगा कि सिद्धू के तेवर ठीक करने के लिए कांग्रेस क्या करती है और जैसे कि यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया जा सकता है तो क्या ऐसा होगा…?

Tuesday, May 18, 2021

May 18, 2021

राहुल का हमला, कहा- सरकार ना सिर्फ कोरोना संकट बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही

राहुल का हमला, कहा- सरकार ना सिर्फ कोरोना संकट बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के विफल होने के बावजूद लगातार लोगों की सेवा करने वाले नायकों की सराहना करता हूं। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, जहां भारत सरकार न केवल कोविड संकट के प्रबंधन में बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही है, वहीं हर रोज ताकत और परोपकार की कई व्यक्तिगत कहानियां हैं। दूसरों की सेवा करने और दुनिया को यह दिखाने के लिए समर्पित इन नायकों के प्रति अपार कृतज्ञता। भारत वास्तव में खड़ा है।
राहुल गांधी ने पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यह कहते हुए आलोचना की कि पीएम केयर्स द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर काम नहीं करते हैं और पीएम और इन वेंटिलेटर के बीच बहुत कुछ समान है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पीएम केयर्स वेंटिलेटर और खुद पीएम के बीच बहुत कुछ सामान्य है बहुत ज्यादा झूठा पीआर, अपना काम न करें और जरूरत पड़ने पर कहीं नजर न आएं।
उनकी टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर की स्थापना और संचालन के ‘तत्काल’ ऑडिट के आदेश के दो दिन बाद आई है।
सरकार के अनुसार, पीएम केयर फंड ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों में 50,000 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
May 18, 2021

ट्विटर पर अचानक छाईं मायावती! कुछ ही घण्टों में 1 लाख से ज्यादा ट्वीट, लिखा- #NationWantsBahenji

ट्विटर पर अचानक छाईं मायावती! कुछ ही घण्टों में 1 लाख से ज्यादा ट्वीट, लिखा- #NationWantsBahenji

नई दिल्ली : भले ही बहुजन समाज पार्टी इस देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हो मगर उसका अपना कोई अधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंट और कोई आईटी सेल नहीं है, इसलिए माना जाता है कि ये पार्टी सोशल मीडिया पर कमजोर नज़र आती है।
मगर कल अचानक से चले एक ट्वीटर ट्रेंड के जरिए हजारों लोगों ने सबको हैरत में डाल दिया। कुछ ही घंटों के अंदर #NationWantsBahenji हैश टैग के साथ एक लाख से ज्यादा ट्वीट कर दिया।
वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी के समर्थन में इस तरह की मुहिम चलाई जाती है मगर इस बार हैरानी की बात थी कि ऐसी पार्टी की नेता के समर्थन में एक लाख से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आ गई जिसका न कोई आईटी सेल है और न ही उस पार्टी का कोई अधिकारिक टि्वटर हैंडल। हां, बसपा प्रमुख मायावती ट्विटर पर जरूर मौजूद हैं।
बहुजन समाज के अधिकतर नौजवानों का मायावती के प्रति उत्साह देखकर चंद्रशेखर रावण जैसे नए नेताओं की प्रासंगिकता पर सवाल उठता है
क्योंकि सोशल मीडिया पर सक्रिय नौजवानों में पकड़ ही उनकी एकमात्र पहचान है, जमीनी संगठन के मामले में तो आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच में सैकड़ों गुना का अंतर है।
इस ट्रेंड में बसपा कार्यकर्ताओं और मायावती के समर्थकों के अलावा तमाम अधिकारिक व्यक्तियों ने भी भागीदारी दिखाई।
जैसे कि लोकसभा में बसपा के नेता सदन रितेश पांडे और पार्टी के एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया।
इस टि्वटर स्टॉर्म के बारे में जब हमने बसपा के अधिकारिक प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया से पूछा तो उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी का कोई अधिकारिक आईटी सेल नहीं है, इसे स्वतःस्फूर्त नौजवानों ने ट्रेंड कराया है।
ये उनका उत्साह है, ये उनकी आस्था है, ये उनकी उम्मीद है। इससे पता चलता है कि नौजवानों की बीच में बहन जी की लोकप्रियता बनी हुई है।
जिससे साफ हो जाता है की उनके नेतृत्व के सामने अभी नए-नए दावेदारों की कोई जमीन नहीं है।’

Monday, May 17, 2021

May 17, 2021

भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये

भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सोमवार को जींद के नागरिक हस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए।
जिला अध्यक्ष मोर ने बताया की भाजपा का भाव सेवा ही संगठन है। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार समर्पण भाव से कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता में लगे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता कई दिनों से कोरोना मरीजों के भोजन की व्यवस्था के लिए अपनी रसोई की शुरुआत भी कर चुके है। इसके साथ साथ मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, अस्पतालों में दाखिल करवाने के अलावा मास्क व सैनिटाइजर वितरण के काम में भी लगे हुए हैं। विदित है कि कल भी जिला अध्यक्ष राजू के मोर के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल में मरीजों को करीब 250 दूध की थैली भी बांटी थी और कल भी खाने के अलावा फलों का भी वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजू मोर ने कल हिसार के घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि कल हिसार में जो भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोगों की मंशा हिसार में बने कोविड अस्पताल में घुसकर वहां तोड़फोड़ करने की थी। कुछ लोग किसानों की आड़ में राजनीति कर रहे हैं और किसानों को बदनाम कर रहे हैं। कल हिसार में जो हुआ वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। किसान तो बहुत शांत कौम है क्योंकि किसान कभी भी हिंसा को नहीं अपना सकता। ये तो कुछ राजनीतिक व शरारती तत्व आंदोलन की आड़ में उपद्रव करके किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इन शरारती तत्वों की मंशा यह है कि इनके उपद्रव को दबाने के लिए सरकार मजबूरी में कोई कड़ा फैसला ले और ये लोग उसकी आड़ में हिंसा करवा कर लोगों को मरवाना चाहते हैं। किसानों से भी निवेदन है कि अपने बीच में छिपे शरारती तत्वों में राजनीतिक तत्वों को पहचान कर उनको आंदोलन से दूर करें।
इस अवसर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सियाराम गोयल, जिला सह मीडिया प्रभारी मनीष बबलू गोयल, एससी मोर्चा अध्यक्ष बलवंत सिंहमार, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव नरेन्द्र पहल, अनिल शर्मा कोत्स, मुकेश लूदाना, केशव तिवारी, शिवचरण, संदीप सिंधु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Sunday, May 16, 2021

May 16, 2021

दुष्यंत चौटाला ने जाना 90 विधानसभा क्षेत्रों का हाल, पार्टी पदाधिकारियों को दिए निर्देश

दुष्यंत चौटाला ने जाना 90 विधानसभा क्षेत्रों का हाल, पार्टी पदाधिकारियों को दिए निर्देश


चंडीगढ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेते हुए जननायक जनता पार्टी के सभी हलका स्तर के पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि जब तक प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी तरह से नहीं निपट लेता है, तब तक वे हर समय मदद के लिए तत्पर रहें।
उन्होंने कहा कि जिसमें चाहे लोगों को कोरोना बचाव व वैक्सीनेशन करवाने के प्रति जागरूक करना हो, गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने हो, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाना हो या फिर जरूरमंदों तक सहायता पहुंचानी हो, हम सबको मिलकर इन सभी दिशाओं में मजबूत कदम आगे बढ़ाकर जल्द महामारी पर काबू पाना है। वे पार्टी के सभी हलका प्रधानों, जोन व ब्लॉक प्रभारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को उनके घर पर ही ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जरूरतमंद रोगी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते है। वहीं सभी प्रदेशवासी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क वितरण के साथ-साथ सेनेटाइजेशन अभियान भी जारी रखें। वहीं बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से निपटना है। इस संकट की घड़ी में प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करें।

*सरकारी पोर्टलों बारे जागरूक करें अधिकारी*


उपमुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन करवाने और आइसोलेट कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए सरकार द्वारा जारी दोनों पोर्टल के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि किसी को ऑक्सीजन लेने और वैक्सीनेशन करवाने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी गांवों में बन रहे आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले ताकि कोरोना संक्रमितों को गांवों स्तर पर ही आइसोलेट करके उनका बेहतर उपचार किया जा सके। इससे गांवों में संक्रमण के फैलाव पर काबू पाया जा सकेगा।
*www.haryanabulletinnews.com/FacebookTwitterWhatsAppShare* *हरियाणा की हर पल की खबरों के लिए जुड़ें वेबसाइट www.haryanabulletinnews.com*
May 16, 2021

डॉ भोला की उपस्थिति में मरीजों को उपलब्ध करवाई दूध की थैली

भाजपा की सेवा रसोई अभियान की हुई शुरुआत

-डॉ भोला  की उपस्थिति में  मरीजों को उपलब्ध करवाई दूध की थैली
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों व उनके तिमारदारों की सहायता के लिए नागरिक अस्पताल के कोविड वार्ड में शनिवार भाजपा ने जिला अध्यक्ष राजू मोर के नेतृत्व में सेवा रसोई अभियान की शुरुआत की है। शनिवार को भाजपा एससी सैल के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंहमार, मंडल अध्यक्ष जसबीर सैनी, सियाराम गोयल, केशव तिवारी, नरेंद्र पहल, मनीष चेयरमैन नागरिक अस्पताल में 250 थैली दूध की लेकर नागरिक अस्प्ताल में पहुंचे। जहां पर डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला की उपस्थिति में कोविड वार्ड में दाखिल मरीज व उनके तिमारदारों को दूध की थैली उपलब्ध करवाई। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना की इस माहमारी में लोगों की हर संभव मदद करना है। मौजूदा स्थिति पर ध्यान में रखते हुए भाजपा सेवा रसोई सेवा के तहत भोजन व्यवस्था को भी बनाए रखना हैं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शुरू की गई सेवा रसोई अभियान की प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ कोरोना मरीजों के इलाज में जी जान से लगा हुआ है। कोरोना मरीजों की सुविधा व सेवा के लिए अनेक संगठन आगे आ रहे हैं। एक दूसरे की सहायता करके ही कोराना महामारी से जीता जा सकता है।
May 16, 2021

हरियाणा में 23 हजार नंबरदारों को सौगात, सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा

हरियाणा में 23 हजार नंबरदारों को सौगात, सरकार ने दी ये बड़ी सुविधा

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने नंबरदारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया है ताकि गंभीर बीमारियां होने पर उन्हें  ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त नंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे।

यह जानकारी आज यहां हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के उपायुक्तों के साथ स्वामित्व तथा अन्य योजनाओं के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान दी।
The Haryana government has also decided to cover the numberdars under the ‘Ayushman Bharat Yojana’ so that they can get benefits under the ‘Ayushman Bharat Yojana’ in case of serious illnesses. Apart from this, smart mobile phones will also be provided to the number holders.
कौशल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 23375 नंबरदारों के स्वीकृत पद हैं। इस  योजना के अंतर्गत भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहैया करवाती है।
यह योजना सेवा संस्थान अर्थात ‘अस्पतालों’ में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है। यह योजना चिकित्सा उपचार से उत्पन्न अत्यधिक खर्चे को कम करने में मदद करती है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले और 15 दिन बाद तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होती हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन के लिए टेंडर कॉल कर लिए गए हैं और अगले महीने तक ये उन्हें उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
उन्होंने सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कहा हैं कि वे जल्द से जल्द यमुनानगर से लेकर पलवल तक मसावी अर्थात राजस्व नक्शे में सीमांकन (डीमारकेशन) का कार्य पूरा करें ताकि दोनों राज्यों में सीमा का विवाद न हो।
करनाल जिले के साथ लगती उत्तर प्रदेश की सीमा पर सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 39 पिलर लगाए जाएंगे। राज्य के फरीदाबाद, पलवल, पानीपत, सोनीपत जैसे जिलों में सीमावर्ती क्षेत्र में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा दी गई रिपोर्ट उपरांत ऐसे ही पिल्लर लगाए जाएंगे।  कौशल ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के 8 जिलों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
वहीं दूसरी ओर राज्य में कोविड-19 पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड की इस परिस्थिति में राज्य सरकार के अधिकारी व कर्मचारी अच्छा, बेहतरीन और तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले एक या दो सप्ताह में कोविड-19 का प्रकोप प्रदेश में कम होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों में आइसोलेशन वार्ड अलग से बनाने के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है और आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि कोविड-19 की रोकथाम की जा सके।
May 16, 2021

दुश् से दुष्यंत व मनोहर से मन दोनों हैं हरियाणा की जनता के दुश्मन-सुरजेवाला

दुश् से दुष्यंत व मनोहर से मन दोनों हैं हरियाणा की जनता के दुश्मन-सुरजेवाला

-कहा-किसान, मजदूर व आढ़ती के समस्या का हल नहीं तो छोड़ें गद्दी
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि किसान, मजदूर, आढ़ती व छोटे दुकानदार की समस्याओं का हल नहीं कर सकते तो सीएम मनोहर लाल को गद्दी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने गंभीरता से यह भी कहा कि 'दुष्यंत का दुश् व मनोहर का मन' दोनों ही हरियाणा की जनता के दुश्मन बने हैं। शनिवार को वे जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान कितने दिनों से आंदोलनरत है और कोरोना का संकट है तो क्या देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनके बीच बातचीत कब लिए नहीं जाना चाहिए। कुसी भी मुद्दे का हल बातचीत से ही निकलता है। यदि किसान समस्या का हल नहीं कर सकते तो दोनों को गद्दी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी और खट्टर दोनों ही गरूर के साथ सत्ता संभाले हुए हैं। किसानों सहित कई मुद्दों पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने दोनों ही सरकारों को पत्र लिखे हैं, मगर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसे विपक्ष की सलाह की जरूरत नहीं है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि आपदा में अवसर नहीं, बल्कि आपदा में लूट का माहौल है। न रोटी है और न ही रोजगार बल्कि कोरोना का प्रसार ही है। हरियाणा में ऑक्सीजन नहीं है और जीवन रक्षक दवाओं का अभाव है। अस्पतालों में कोई प्रबंध नहीं है। सरकार लोगों को मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन का संकट नहीं है, मगर इमरजेंसी है। दिल्ली में 85 हज़ार सक्रिय कोरोना मरीजों पर 700 मीट्रिक ऑक्सीजन आ गई, मगर हरियाणा में एक लाख सक्रिय कोरोना मरीजों पर मात्र 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मई है। हरियाणा सरकार यह बताए कि हरियाणा के हिस्से की ऑक्सीजन कहां गईं।
कोरोना संक्रमण में कोविड अस्पताल का लाइसेंस देने में भी रिश्वतखोरी की लूट मचाई हुई है। हरियाणा में वैक्सीन को लेकर लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मज़बूर है। हरियाणा में 45 वर्ष से ऊपर 37 लाख लोगों को पहला टीका लगा, जबकि दूसरा टीका मात्र 8 लाख लोगों को ही लगा है। यदि 45 से ऊपर आयु के लिगों को ही बैक्सीन नहीं लग पाई तो इससे कम आयु के लोगों को कैसे लग पाएगी। उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं का भी टोटा है। इन्हें उपलब्ध कराने को लेकर चार-चार अधिकारियों का जिलों में पैनल बनाया गया है, जिसकी 4-4 दिन में बैठक होती है। तब तक मरीज दम तोड़ देता है। हालात ये हैं कि टिलासोन को प्रधानमंत्री और रेमडेसिविर को मुख्यमंत्री अलॉट करते हैं। इसके विपरीत प्रदेश में शराब की सप्लाई फुल है और दवाएं गुल हैं। उन्होंने दोहराया कि पिछले साल कोरोना काल मे एक करोड़ शराब की बोतलों के घोटाले को उजागर किया था, मगर सरकार ने उस घोटाले को दबा दिया गया। उन्होंने यह भी चुटकी ली कि अब ताई इन्द्रो कहाँ गई--वह भी कोरोना से ग्रस्त है। गांव व शहरों में शराब खुले आम बेची जा रही है।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, ईश्वर नैन, पूर्व विधायक रामभज, राजू लखीना, वजीर ढांडा, नरेश भनवाला, संदीप सांगवान, रणदीप सहारन, वीरेंद्र जागलान, दिनेश मिन्नी, सुमेर पहलवान, अशोक मलिक, रणबीर पहलवान, लाजवंती ढिल्लो, रघुबीर भारद्वाज व धर्मपाल प्रधान आदि भी थे।
*-जिला प्रधानों की नियुक्ति करना प्राथमिकता-विवेक बंसल*
पत्रकारवार्ता में मौजूद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि जिलों के प्रधान मनोनीत करना कांग्रेस की प्राथमिकताओं में है। पहले उम्मीद थी कि ये नियुक्तियां अप्रैल के महीने में ही हो जानी थी। कल्पना नहीं कि गई थी कि कोरोना इतनी महामारी का रूप ले लेगा। कोरोना संकट से निपटते ही नियुक्तियां कर दी जाएगी।
उन्होंने केंद्र सरकार की यह कहकर आलोचना की कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के कारण ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रबंधों की को पीछे रखा। इसलिए महामारी ने देश मे विकराल रूप धारण कर लिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र से कोरोना प्रबंधों की व्यवस्थाओं, आपातकालीन नियोजन, ऑक्सीजन की सप्लाई व दवाओ व अस्पतालों आदि के प्रबंध पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बात करने वाले आज छोटे-छोटे देशों से ऑक्सीजन मांग रहे हैं। पिछले 70 सालों में जो देश की छवि विश्व मे बनी थी उसे धूमिल कर दिया गया है।

Thursday, May 13, 2021

May 13, 2021

हरियाणा में भाजपा ने कोरोना से निपटने के लिए की अहम नियुक्तियां, देखिये किसे क्या मिली है जिम्मेदारी ?

हरियाणा में भाजपा ने कोरोना से निपटने के लिए की अहम नियुक्तियां, देखिये किसे क्या मिली है जिम्मेदारी ?

चण्डीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ जी ने कोरोना महामारी में सेवा कार्यों को गति देने के लिए नियुक्तियां की है।

कोविड आपदा प्रबंधन टीम 2021
वैक्सीनेशन अभियान प्रमुख- डा० कमल गुप्ता विधायक , डा० धर्मवीर नांदल

सरकार से सहयोग – श्री संजय भाटिया सांसद
ज़िला हेल्पलाइन समन्वयक – एडवोकेट वेदपाल महामंत्री

प्रदेश हेल्प लाईन प्रमुख- डा० संजय शर्मा प्रवक्ता
आपूर्ति समन्वक – श्री संदीप जोशी

प्लाज़्मा डोनेशन – श्री मनीष यादव , श्री राहुल राणा

मास्क / सैनेटाईजर वितरण- समय सिंह भाटी, सुखविंदर माढीं
सेवा रसोई – सुमित्रा चौहान – महिला मोर्चा अध्यक्ष

आक्सीजन बैंक – डा० धर्मवीर नांदल
ज़िला कोर्डिनेशन –
संजय भाटिया
करनाल पानीपत सोनीपत झज्जर

*एडवोकेट वेदपाल*
रोहतक, जींद, कैथल, रेवाड़ी महेंद्रगढ़
संदीप जोशी
पलवल नूंह, फ़रीदाबाद गुरुग्राम, दादरी,

डा० कमल गुप्ता, मोहन लाल कौशिक
सिरसा हिसार फतेहाबाद भिवानी
डा० संजय शर्मा,डा० पवन सैनी
पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र
May 13, 2021

आयुष्मान योजना में विधायक सुभाष सुधा का नाम, विपक्ष ने बोला हमला

आयुष्मान योजना में विधायक सुभाष सुधा का नाम, विपक्ष ने बोला हमला

कुरुक्षेत्र : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में थानेसर के विधायक सुभाष सुधा  का नाम होना चर्चा का विषय बन गया है। यह लिस्ट आप नेता एडवोकेट जवाहर गोयल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई, जिसमें विधायक का नाम शामिल है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि आखिर विधायक का नाम इस लिस्ट में कैसे आ सकता है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर विधायक और सरकार को घेर रहे हैं। लिस्ट में विधायक का नाम किसने दर्ज कराया, विपक्ष यह मुद्दा उठा रहा है। हालांकि लिस्ट वायरल होने के बाद विधायक पुत्र साहिल सुधा मीडिया के सामने आए व कहा कि उन्होने कभी इस आयुष्मान योजना के लिए अप्लाई नही किया। ऐसे में कैसे नाम लिस्ट में आया है उन्हे नही पता। वहीं विधायक पुत्र ने कहा कि बेशक आयुष्मान योजना की लिस्ट में नाम है लेकिन उन्होने न तो कभी केवाईसी बनवाया और न ही कभी योजना का लाभ उठाया। साहिल सुधा ने कहा कि पिछले कई सालों से इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी उन्होने ले रखी है व उसी के तहत वे इलाज करवा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर डीआईपीआरओ की तरफ से भी एक प्रेस नोट भेजा गया हैं जिसमें डिप्टी सीएमओ रमेश सभ्रवाल ने इसमें स्पष्टीकरण दिया है कि विधायक सुभाष सुधा ने आयुष्मान के लिए आवेदन नहीं किया और ना ही इसका लाभ उठाया है। भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी की टिकट पर थानेसर से चुनाव लड़ चुके योगेश शर्मा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुमित हिंदुस्तानी ने भी स्थानीय विधायक पर खूब निशाना साधा है। चर्चा इस बात की है कि थानेसर के विधायक 2014 से थानेसर के विधायक हैं और सर्वे 2011 का दिखाया गया है। जबकि 2009 में सुभाष सुधा थानेसर से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत चुके हैं। 1995 में सुभाष सुधा नगर परिषद के चेयरमैन चुने गए थे और 2005 से अब तक सुभाष सुधा की पत्नी उमा सुधा नगर परिषद थानेसर की चेयरपर्सन हैं। ऐसे में कैसे सुभाष सुधा का नाम आयुष्मान योजना की लिस्ट में डाला गया है, यह चर्चा है।
May 13, 2021

फिर सुर्खियों में आई सोनाली फोगाट, अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भेजे अभद्र संदेश, केस दर्ज

फिर सुर्खियों में आई सोनाली फोगाट, अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भेजे अभद्र संदेश, केस दर्ज

हिसार : बिग बॉस फेम अभिनेत्री और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अभद्र संदेशों को लेकर चर्चा में हैं। एक अज्ञात शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर अभद्र संदेश भेजे हैं। उनके खिलाफ अभद्र कमेंट किए हैं। सोनाली फोगाट ने मामले की शिकायत मिलगेट थाने में दी है।

पुलिस ने हिसार के संत नगर निवासी सोनाली फोगाट की शिकायत पर एक अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 509 और 67 व IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सोनाली फोगाट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उक्त आरोपी पिछले 10 दिन से लगातार अभद्र मैसेज और कमेंट कर रहा है।

सोनाली फोगाट ने बताया कि इससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। अभद्र टिप्पणियों से वह तथा उनका परिवार मानसिक परेशानी में है। इसलिए उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ जल्द और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, शिकायत की जांच चल रही है।

बता दें कि सोनाली फोगाट पिछले 15 साल से राजनीति में है। वह हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की महिला प्रभारी रह चुकी हैं। सोनाली फोगाट सुर्खियों में तब आईं, जब उन्होंने आदमपुर विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि वे चुनाव हार गई थीं, मगर इस चुनाव में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

इसके अलावा सोनाली फोगाट बिग बॉस में भी नजर आई थीं। हालांकि शो में एंट्री होने के बाद वे खूब विवादों में रहीं, लेकिन वे आखिर तक शो में बनी रही थीं। शो में अली गोनी से रिश्ता और प्रतिभागियों से उनकी लड़ाई चर्चा का विषय बनी रही।