Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Monday, August 23, 2021

August 23, 2021

इनेलो को मिला एक और पार्टी का साथ

हरियाणा में इनेलो को मिला एक और पार्टी का साथ, साथ मिलकर चलने का किया ऐलान
चण्डीगढ़ : राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर चलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने किसानों के आंदोलन के लिए अपने पद को त्याग दिया और तन-मन-धन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
इनेलो नेता के इस बलिदान और किसानों के प्रति उनकी सकारात्मक सोच से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान, मजदूर और गरीब का दर्द समझने वाला कोई है तो वह अभय सिंह चौटाला है।
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मियों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मीडियाकर्मी को विधानसभा में रोकना उचित नहीं था।
प्रेस के लोगों के साथ जिस तरह का दुव्र्यवहार हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार ने किया उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां विधानसभा में कर्मचारी और 90 विधायक बैठ सकते हैं तो मीडियाकर्मी क्यों नहीं?
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे एचपीएससी, एसएससी या फिर शिक्षा बोर्ड है, उनमें भर्ती पेपर के लिए तीन लोगों की जिम्मेदारी होती है जिसमें बोर्ड अध्यक्ष, सचिव और कांफिडेंशियल असिस्टेंट शामिल हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। क्योंकि बोर्ड के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री नियुक्त करता है इसलिए वो भी बराबर के दोषी हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा के फार्म प्राइवेट एजेंसियों द्वारा भरे गए जिसमें आठ लाख बच्चों ने सौ-सौ रुपए में फार्म भरे। कुल मिलाकर आठ करोड़ की रकम बनती है जो रकम बोर्ड के खाते में जानी चाहिए थी वो सीधे प्राइवेट फर्म के खाते में गई। इस फर्म का नाम एचकेसीएल है जो कि गुजरात की कंपनी है और पंचकूला से ऑपरेट करती है।
पिछले छह साल में 28 भर्ती पेपर लीक हुए हैं जो कि 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला है। भाजपा सरकार ने पेपर लीक में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जिनका दूरदराज का भी वास्ता नहीं था। पेपर में दिए गए प्रश्नों को पढक़र बेहद हैरानी हुई, इन प्रश्नों का पुलिस की भर्ती से कोई वास्ता नहीं था।
विपक्ष के लोग जो सदन में बैठे हैं उन्होंने जो मुद्दा उठाया वो आधा-अधूरा था। उन्होंने असली दोषी का नाम तक नहीं लिया क्योंकि इनको जानकारी ही नहीं थी। इन्होंने पेपर लीक का मुद्दा भी तक उठाया जब हमने महामहिम को इसके लिए ज्ञापन सौंपा और जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विधानसभा में मुद्दा किसानों का था जहां नौ महीने से चल रहे आंदोलन में 800 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन इन किसानों की शहादत में विपक्ष ने न कोई काम रोका प्रस्ताव दिया, न ही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया और न ही शून्यकाल में सरकार को घेरने का प्रयास किया। मुद्दा घोटालों का था लेकिन विपक्ष ने न तो शराब घोटाले का, न धान घोटाले का, न रजिस्ट्री घोटाले का, न दवाइयों की खरीद में 450 करोड़ रुपए के घोटाले का कोई जिक्र किया। बजाय सरकार तो सदन में जनहित के मुद्दों को घेरने के सारे कांग्रेसी इसी बात में उलझे रहे कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ है, कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन बच्चियों के साथ  बलात्कार, अपहरण, लूट, डकैती और हत्या की घटना न होती हो। जहां हमारी नई नस्ल नशे के कारण बर्बाद हो रही है उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा बल्कि सभी विपक्षी विधायक अपने हलकों के चार गांवों के नाम लेकर लोगों को खुश करने में लगे हुए हैं।
नशे के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें चिट्टा, स्मैक, अफीम, पोस्त और गांजा की बिक्री बेतहाशा बढ़ी है। सरकार ने खुद माना है कि 2019 में अफीम 143 किलो पकड़ी गई थी जो अबकी बार 225 किलो पकड़ी गई है। चरस पिछले साल149 किलो पकड़ी गई थी अबकी बार 255 किलो पकड़ी गई है। वहीं गांजा जो पिछले साल 5502 किलो पकड़ा गया था अबकी बार दुगुना 9018 किलो पकड़ा गया है।
27 जुलाई, 2020 को भ्रष्टाचार और घोटालों के बारे में हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें सभी घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री द्वारा जांच तो दूर की बात है पत्र का जवाब तक नहीं दिया।
पत्रकारों द्वारा विस सत्र को बढ़ाने के लिए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले तो छह बजे का इंतजार भी नहीं करते और वहां से भागने की सोचते हैं। सिर्फ अखबारों में खबर बनाने के लिए सत्र को बढ़ाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि वो जब विस में होते थे तो अड़ कर समय बढ़वाते थे।
सदन में विपक्ष के नेता पूरे दिन में सिर्फ पांच मिनट बोलते हैं उसमें भी उनकी आधी बात समझ में आती है। हुड्डा लगातार बीजेपी की भाषा बोलते हैं। अगर विपक्ष का नेता सच में जनता का हितैषी है तो सरकार की नस पर पैर रखकर विस सत्र का समय बढ़वाए और जो मुद्दे आज यहां हमने रखे हैं उन पर सदन में चर्चा कर सीबीआई की जांच के लिए सरकार को मजबूर करे।
ऑक्सीजन की कमी से हुई लोगों की मृत्यु के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इससे बड़ा भद्दा प्रदेश का मुख्यमंत्री हमारे साथ क्या करेगा जहां ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों नहीं हजारों लोग मरे हैं और इस बात को मुख्यमंत्री को स्वीकार करना चाहिए। इनकी मौतों का जिम्मेदार हमारे प्रदेश का मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री है, इनके खिलाफ लोगों की मौत के मुकद्दमे दर्ज होने चाहिए।
पेपर लीक में सीबीआई से जांच करवाने पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अनिल विज ईमानदारी से पेपर लीक में बच्चों को न्याय दिलवाना चाहते हैं परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अगर इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए तो इसकी आंच मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी।

Friday, August 20, 2021

August 20, 2021

पेपर लीक मामले में अनिल विज ने CBI जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र

पेपर लीक मामले में अनिल विज ने CBI जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र, HSSC का भी सख्त कदम

चण्डीगढ़ : पेपर लीक मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अनिल विज ने कहा कि पेपर लीक के कई मामले हो चुके हैं , उसके बावजूद पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर जनता का विश्वास बना रहे ऐसे में पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच की जरूरत है।

हरियाणा में भर्ती परीक्षा के लीक हो रहे पेपरों पर रोक लगाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार के सामने एक कानून लाने का प्रस्ताव रखा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहता है कि प्रदेश सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में नकल विरोधी कानून लेकर आए।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के नेतृत्व में आयोग के सभी सदस्य वीरवार को संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर तथा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिले तथा उन्हें 16 अगस्त को हुई एक बैठक का हवाला देते हुए नकल विरोधी कानून लाने तथा उसे सख्त बनाने की मांग संबंधी एक अनुरोध पत्र सौंपा।

आयोग ने इस कानून में नकल करने वाले, कराने वाले तथा इसमें सहयोग करने वालों की संपत्ति अटैच करने का प्रावधान करने का सुझाव दिया गया है। आयोग ने ऐसे लोगों को कम से कम सात साल की सजा देने और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान करने का भी सुझाव दिया है।
यदि किसी कारणवश आरोपित लोगों से रिकवरी न हो पाए, कम रिकवरी हो पाए और आरोपित लोग जुर्माने का भुगतान न कर सकें तो उनके लिए सजा का प्रविधान सात साल से ज्यादा होना चाहिए।
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल की भर्ती का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि अभी तक 28 परीक्षाएं लीक या स्थगित हो चुकी हैं। नकल की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है।
भोपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को दिए प्रस्ताव में कानून के तहत ऐसे लोगों पर आजीवन नौकरी के लिए पात्र नहीं होने का प्रविधान किया जाए, जो पेपर लीकेज या नकल में दोषी पाए जाते हैं। नकल करने और करवाने वालों को धारा 468, 471, 420 व 120बी के तहत सजा का प्रावधान तो है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। आयोग ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि नए कानून में कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए।
August 20, 2021

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का पेपर लिखने वाली कौन हैं लड़की?

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का पेपर लिखने वाली कौन हैं लड़की, क्या आप जानते हैं ?

सिरसा : इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने बुधवार को सिरसा के आर्य कन्या स्कूल में अपनी दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। पेपर के शुरु होने से पहले ही मीडिया का काफी जमावड़ा वहां पर रहा।
परीक्षा देने के लिए काफी संख्या में छात्र भी पहुंचे हुए थे, वहीं पुलिस की तरफ से भी काफी कड़ें इंतजाम किये गए थे। ओपी चौटाला भी इस सेंटर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाय 5 बजे तक का था।
दरअसल ओपी चौटाला ने 12वीं कक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन भिवानी बोर्ड ने हाल ही में उनका रिजल्ट रोक दिया था। चौटाला का दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर पास नहीं किया हुआ था, जिसके चलते उनका 12वीं कक्षा का ओपन बोर्ड का रिजल्ट रोका गया था।
86 वर्षीय ओपी चौटाला ने बुधवार को सिरसा में स्थित आर्य कन्या स्कूल में अपने सेंटर पर परीक्षा दी। दोपहर में ओपी चौटाला काफिले के साथ अपने सेंटर पर पहुंचे। करीब 1 बजकर 50 मिनट पर वो अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हे कमरा नंबर 13 में उनके रोल नंबर पर बैठा दिया।
परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का था, अंग्रेजी की परीक्षा करने के लिए चौटाला को राइटर की अनुमति दी गई है। 86 साल के ओम प्रकाश चौटाला का पेपर लिखने के लिए 9वीं की छात्रा मलकीत भी पहुंची थी। मलकीत ओपी चौटाला की राइटर की तौर पर पहुंची थी।
ओपी चौटाला के पहुंचने से पहले ही मलकीत सीट पर पहुंच चुकी थी। मलकीत पेपर देने वाली सीट पर बैठी हुई थी जबकि ओपी चौटाला के लिए मलकीत के साथ में ही कुर्सी लगाई हुई थी।

14 वर्षीय छात्रा मलकीत ने ओपी चौटाला का पूरा पेपर लिखा था। प्रश्न पत्र ओपी चौटाला के हाथ में था और वो मलकीत को लिखने के लिए सवालों के जबाव बता रहे थे। मलकीत सिरसा के रहने वाली है और नौवीं कक्षा की छात्रा है।
परीक्षा देने के बाद बाहर निकले ओपी चौटाला ने मीडिया कर्मी से बात नहीं की। जब मीडिया ने उनके सामने सवाल दागा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहाकि आई एम स्टूडेंट, स्टूडेंट पत्रकारों से बात नहीं करते।
 

Wednesday, July 21, 2021

July 21, 2021

हरियाणा के लिए अलग बने विधानसभा की इमारत

चंडीगढ़ : हरियाणा के लिए अलग बने विधानसभा की इमारत ,विधानसभा स्पीकर ने लोकसभा स्पीकर को दी प्रोजैक्ट रिपोर्ट

चंडीगढ़। हरियाणा में नए परिसीमन के बाद विधायकों की संख्या में इजाफा होगा। जिसके चलते हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मुलाकात करके हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में नई विधानसभा इमारत बनाए जाने की मांग की है।
लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की मौजूदा इमारत के बड़े हिस्से पर पंजाब का कब्जा है। मौजूदा समय में इस इमारत में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने में कई तरह की दिक्कते आ रही हैं। एक-एक कमरे में दो-दो विभागों के कर्मचारी बैठ रहे हैं। नए परिसीमन के बाद हरियाणा में विधायकों की संख्या 120 से अधिक हो जाएगी। ऐसे में हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए नई इमारत की जरूरत है। गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन को पहले ही प्रोजैक्ट तैयार करके भेजा जा चुका है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी बातचीत की है। स्पीकर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा गया है। मुख्य मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक को लेकर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र के दौरान जब अकाली विधायकों ने सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाई गई उस समय आईपीएस पंकज नैन वहां मौजूद थे। सीएम की ओवर ऑल सुरक्षा का जिम्मा उन पर था। डीजीपी द्वारा दी गई रिपोर्ट में उनके समेत कई अन्यों को क्लीन चिट दे दी गई है। जिसके चलते यह मामला अब विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा।
*इसी में बाक्स—*
*केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भी की मुलाकात*

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिल्ली दौरे के दौरान मोदी मंत्रीमंडल का हिस्सा बने भूपेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री ने भूपेंद्र यादव को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें नए दायित्व की बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन जुड़ी गतिविधियों और हरियाणा के सामाजिक, राजनीति मसलों पर भी चर्चा हुई।
July 21, 2021

राहुल गांधी की जासूसी करने पर भड़की कांग्रेस

पेगासस के जरिए राहुल गांधी की जासूसी करने पर भड़की कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- ये देशद्रोह है, अमित शाह इस्तीफा दें
नई दिल्ली : जासूसी कांड के सामने आने के बाद से ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है।
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर सीधा आरोप है कि उनके नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी कराई गई है। राहुल गांधी की जासूसी की बात सामने आते ही कांग्रेस भड़क गई है।
कांग्रेस ने इस बहाने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को भी लपेटे में लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की सरकार ने न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि खुद अपने मंत्रियों की भी जासूसी कराई है और उनके फोन की टैपिंग कराई है।
सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की फोन टैपिंग कराई है। ये बेहद दुखद है। यह सीधे देशद्रोह का मामला बनता है, इसीलिए गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें टैपिंगजीवी करार दिया और कहा कि टैपिंगजीवी, राजनीतिक विरोधियों के साथ साथ अब आप पत्रकार, जज, उद्योगपति, खुद के वरिष्ठ मंत्रियों और आरएसएस तक को नहीं बख्शा। चुन चुन कर सबकी जासूसी और फोन टैपिंग कराई।
विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा कई पत्रकारों ने भी अपने फोन टैपिंग की बात कही है।
खबरों के मुताबिक इस जासूसी कांड में कई मीडिया समूहों के संपादकों की फोन टैपिंग की जा रही थी. करीब 40 भारतीय नागरिकों के फोन टैपिंग की सूचना है।
सुरजेवाला ने कहा कि अबकी बार जासूस सरकार ! वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने कहा कि इस तरह की जासूसी की घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है। इस मामले की स्वतंत्र तरीके से जांच कराए जाने की जरुरत है।
वहीं राहुल गांधी की जासूसी के मामले पर भाजपा पर प्रहार करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का नाम अब भारतीय जासूस पार्टी कर देना चाहिए।
इजरायली जासूसी साॅफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत में जासूसी की खबरों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश के लोग ही अब यह कहने लगे हैं कि अबकी बार देशद्रोही जासूसी सरकार।
सुरजेवाला ने कहा कि ये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि सर्विलांस इंडिया है. मोदी सरकार देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।
इस तरह से जासूसी कराने की घटनाओं से पता चलता है कि भाजपा सरकार को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. ये लोगों के मौलिक अधिकार पर हमला है।

Monday, July 19, 2021

July 19, 2021

डिप्टी सीएम ने किया योजनाओं का बखान

डिप्टी सीएम ने किया योजनाओं का बखान, ‘महामारी में जरूरतमंदों की हमदर्द बनी हरियाणा सरकार’  

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि कोरोना काल में हरियाणा सरकार गरीबों की हमदर्द बनकर उभरी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवार न तो दिहाड़ी पर जा पाए और न ही छोटी-मोटी नौकरी पर, ऐसे में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से उनके घर-द्वार तक लगातार पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य पहुंचाया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में करीब 27 लाख परिवारों को अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर माह गरीब परिवारों को करीब 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं वितरीत हो रहा है, अगर चालू माह जुलाई की बात करें तो इस माह में प्रदेश के 27,04,846 राशन कार्ड धारकों को करीब 60,391 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के कारण पिछले वर्ष मार्च माह में पूरे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे की सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि को खाने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब हितैषी सोच के मद्देनजर अप्रैल 2020 से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ शुरू की गई। इसमें एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि यह अनाज पूर्व में चल रही ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त वितरित किया गया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना से कुछ हालात सुधरने पर उद्योग-धंधे चलने के कारण उक्त योजना नवंबर 2020 तक चलाई गई और कोरोना सकंट के बीच सरकार ने इस योजना के तहत गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस साल फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ मई 2021 से दोबारा शुरू कर दी गई ताकि गरीब व्यक्ति भूखा न सोए, इस योजना की समयावधि को दिवाली तक बढ़ा दिया गया है, यानि मुफ्त राशन नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,2013 के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड) बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आटा, बाजरा, चीनी, नमक, सरसों तेल उनकी पात्रता के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत इन श्रेणी के कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रति माह जो मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है उससे गरीब तबके के लोगों को बहुत लाभ हुआ है।
July 19, 2021

कांग्रेस ने पूछा- 18 घंटे काम करने वाले ‘साहेब’ दूसरों के फोन की जासूसी में कितना समय बिताते हैं?

कांग्रेस ने पूछा- 18 घंटे काम करने वाले ‘साहेब’ दूसरों के फोन की जासूसी में कितना समय बिताते हैं?

नई दिल्ली : भारत के 40 से ज्यादा पत्रकारों और विपक्ष नेताओं के फोन टैपिंग का मामला सामने आने से मोदी सरकार एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।
इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन टैपिंग मामले में इजरायल द्वारा निर्मित पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है।
दरअसल कुछ वक्त पहले भी भारत के कुछ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के फोन टेप किए जाने का मामला सामने आया था।
जिसके बाद पेगासस ने यह कहा था कि उनका सॉफ्टवेयर सिर्फ सरकारी कंपनियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के इस जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकारों, मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के मोबाइल भी हैक किए जाने की आशंका है। इसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
इस मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि
“टैपिंगजीवी जी, राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ अब पत्रकार, जज, उद्योगपति, खुद के वरिष्ठतम मंत्री और यहाँ तक की आरएसएस की लीडरशिप को भी नहीं बख्शा, आपने तो। ठीक ही कहा- अबकी बार, जासूस सरकार !
दूसरे ट्वीट में लिखा- “साहेब, देश पूछता है। रोज़ाना 18 घंटे काम करते समय दूसरों के फ़ोन की जासूसी में कितना समय बिताते हो? 

https://twitter.com/rssurjewala/status/1416978038688948237?s=20

भाजपा पर उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए मोदी सरकार ने कहा है कि इस रिपोर्ट का कोई ठोस आधार नहीं है। भारत एक मजबूत लोकतंत्र है जो अपने सभी नागरिकों के निजता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संदर्भ में ट्वीट कर पहले ही जानकारी दे दी थी।
उन्होंने कहा था कि वाशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्जियन भारत के मंत्रियों और पत्रकारों के फोन टैपिंग की जानकारी साझा करने वाली एक रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित करने वाले हैं। जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है

इससे पहले साल 2019 में भी भारत समेत दुनियाभर के 100 से ज्यादा पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप अकाउंट की जासूसी की गई थी। जिसके बाद मोदी सरकार पर जासूसी करवाने के गंभीर आरोप लगे थे।

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

अशोक तंवर बोले- इन दो लोगों ने सांसद बृजेंद्र को नहीं बनने दिया केंद्र में मंत्री

अशोक तंवर बोले- इन दो लोगों ने सांसद बृजेंद्र को नहीं बनने दिया केंद्र में मंत्री

चंडीगढ़ : अपना भारत मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर ने कहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसी के चलते भाजपा के निर्देश पर हुड्डा बहुत जल्द नई पार्टी का गठन करेंगे और यही वजह हैं कि कांग्रेसी विधायक कुमारी सैलजा का लगातार विरोध कर रहे हैं ताकि हुड्डा को नई पार्टी बनाने का बहाना मिल सके।
अशोक तंवर गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह को कभी केंद्र में मंत्री नहीं बनने देने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मिलकर सांसद ब्रिजेन्द्र सिंह को केंद्र में मंत्री नहीं बनने दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने मंत्रिमंडल विस्तार के समय हरियाणा में हिस्सा बढ़ोतरी की बजाए एक मात्र दलित केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया को हटाकर कटौती कर हरियाणा का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ कल केंद्रीय मंत्री मंडल में हरियाणा से एक भी प्रतिनिधि और सांसद को शामिल न करके ये साबित कर दिया कि भाजपा के मंत्री और सांसद निक्कमे और नकारा है।
अशोक तंवर ने हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रोहतक लैंड डील को पूर्व सीएम के संबंध में सराहनीय फैसला किया है लेकिन इस पूरे मामले में भाजपा कटघरे में खड़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्ष 2014 में भाजपा को उस समय के भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ वोट दी थी लेकिन सात साल बाद भी भाजपा ने दस साल राज करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बात से पता चलता है कि इनकी भाजपा से सांठगांठ है और ऐसे लोग आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कुछ लोग अनुशासनहीनता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं और यही गुटबाजी की बड़ी वजह है। यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे तो कुमारी सैलजा ने कभी उनका साथ नहीं दिया इसके बावजूद उनका मानना है कि सैलजा फ़िलहाल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें नहीं बदला जाएगा।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि संकट और संघर्ष के समय में उनकी भावनाएं उनके साथ है। इस अवसर पर मोर्चे के वरिष्ठ नेता पवन वालिया, नरेश मग्गू, संजीव चौधरी, जेडी सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
July 09, 2021

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए में पहुंचा पानी

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए से पहुंचा पानी
-घसो कलां, घसो खुर्द में पीने के पानी की किल्लत होगी दूर, हर समय पानी से भरेंगे टैंक

जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग  7 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा कर जलघर में बने टैंकों में पानी पहुंचाया है। दोनों गांव में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सिरसा ब्रांच नहर से पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाने की मांग की जाती रही है। इस मांग पर बीती भाजपा सरकार में काम शुरू हो गया था। अब पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद जलघर में सिरसा ब्रांच नहर से पानी पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन से लेकर अन्य कार्य पर 196 लाख की राशि खर्च की गई है।  
घसो कलां के संदीप, दिलवार, अमरजीत, घसो खुर्द के रणबीर, राजेश, सुशील, राजीव, सुभाष ने कहा कि काफी लंबे समय से सिरसा ब्रांच से पाइप लाइन से गांव के जलघर में बने टैंक में पानी पहुंचाने की मांग करते आ रहे है। बीती सरकार में तत्कालीन विधायक प्रेमलता, तत्तकालीन केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा मांग को सीएम मनोहर लाल से पूरी करवाई। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया था जो अब पूरा हो गया है। सिरसा ब्रांच से नहर का पानी आने से जो जलघर में टैंक है वो खाली नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि पीने के पानी की किल्लत घसो कलां, घसो खुर्द में बहुत पुरानी है। इस किल्लत को दूर करने का काम बीती सरकार में विधायक रही प्रेमलता सिंह द्वारा किया गया। सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा निरंतर इस पाइप लाइन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया। अब यह काम पूरा हो गया है। जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुनीता ने बताया कि करीब 196 लाख रुपए की राशि हुई है। पाइप लाइन से घसो जलघर में पानी पाइप लाइन से सिरसा ब्रांच का पहुंच रहा है।
July 09, 2021

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार
चंडीगढ़ : पिछले करीब आठ माह से किसान आंदोलन के चलते फील्ड में उतरने से गुरेज कर रही मनोहर सरकार ने जनता के बीच जाने के लिए नया कार्यक्रम तैयार कर लिया है। भाजपा के सभी नेता, विधायक और मंत्री अगस्त माह के पहले पखवाड़े के दौरान प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालेंगे।

*साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेंगी*
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस यात्रा के दौरान भाजपा के नेता एवं विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च के अलावा साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकालेंगे। आठ माह से चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार का यह पहला बड़ा आयोजन होगा। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े। बैठक में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। एक पखवाड़े में प्रदेश के सभी नब्बे विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का निर्णय लिया है। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गठबंधन सरकार के मंत्रियों, विधायकों व नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध किया जा रहा है। कई बार टकराव भी हो चुका है। किसान आंदोलन के अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से भी मंत्रियों-विधायकों के कार्यक्रम रुके हुए थे। विभिन्न जिलों में मंत्रियों द्वारा ग्रीवेंस कमेटी की बैठकें भी नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब तिरंगा यात्रा के बहाने गठबंधन सरकार सडक़ों पर नजऱ आएगी।

*प्रदेश वासियों को भी किया जाएगा यात्रा में शामिल*

तिरंगा यात्रा में आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा। सरकार के इस कदम को किसानों के विरोध को कम करने से भी जोडकऱ देखा जा रहा है। सरकार यह मानकर चल रही है कि तिरंगा यात्रा का विरोध किसान नहीं करेंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा पार्टी के सभी सांसद तथा जिला अध्यक्ष भी जुड़े। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री – एडवोकेट वेदपाल, मोहन लाल बड़ौली व डॉ़ पवन सैनी भी मौजूद रहे।

Thursday, July 8, 2021

July 08, 2021

नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई

*नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई*

*पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में नये सहयोगियों की राष्ट्र निर्माण में*
*रहेगी अहम भूमिका: बोले धनखड़*
चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने नरेंद्र मोदी
-2 सरकार के प्रथम मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए नए मंत्रियों को बधाई देते हुए उनके सफलकार्यकाल की कामना की है। धनखड़ ने कहा कि देश के सशक्त एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के कार्य करना अपने आप सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शामिल हुए सभी मंत्रीगण राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
धनखड़ ने नमो-2  कैबिनेट में शामिल होने पर हरियाणा निवासी और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश की मौजूदा सह प्रभारी एवं झारखंड से सांसद  अन्नपूर्णा देवी, नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के नैनीताल उद्वम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट में राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री बने किसान मोर्चा के प्रभारी रहे पुरुषोत्तम रूपाला, हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू, मनसुख मांडविया, हरदीप पुरी सहित नये मंत्रियों और राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री प्रोमोट हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट बदलाव में अनुभव, महिलाओं व  युवा शक्ति सहित समाज के सभी वर्गो को स्थान मिला है। भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को सार्थक किया है। समाज के सभी वर्गों की केंद्रीय मंत्रिमंडल भागीदारी देश के विकास को नई गति देने का काम करेगी। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है । धनखड़ ने कहा कि भाजपा की नीति और नियत में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। आज के मंत्रिमंडल बदलाव  में भी यह झलक स्पष्टï रूप से प्रतीत होती है।

Wednesday, July 7, 2021

July 07, 2021

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्‍तार से पहले ही केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कटरिया अंबाला लोकसभा से सांसद हैं। वहीं कटरिया के इस्तीफे के बाद अब सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है। वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंच चुकी हैं। अभी माेदी कैबिनेट में हरियाणा से तीन मंत्री थे इनमें फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और रतनलाल कटारिया मंत्री थे। वहीं अब रतनलान कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सुनीता दुग्गल को भाजपा ने सिरसा से 2019 में टिकट दिया था। तब वे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन के रूप में सेवाएं दे रही थीं। सुनीता दुग्गल खुद आयकर अधिकारी रही हैं तो उनके भाई सुमित कुमार एचसीएस अधिकारी हैं। सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल एचपीएस अधिकारी हैं। राजेश दुग्गल भाजपा सरकार में ही कई जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुके हैं।

 ‍

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग : पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा 
महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर चरखी दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़ नारनौल रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की है। रामबिलास शर्मा ने पत्र में मांग की है कि उनके विधानसभा महेंद्रगढ़ के लोगों की समय-समय पर मांग रही है कि यह क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें भारी संख्या में सैनिक व अर्द्ध सैनिक सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। साथ ही महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा हब है। जहां पर दूसरे प्रदेशों व हरियाणा के अलग-अलग जिलों से बच्चे एवं युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते-जाते रहते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़, नारनौल रेल मार्ग से जुड़ने के लिए रेलवे लाइन का सर्वे करवाकर इस क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए।

 ‍

Sunday, July 4, 2021

July 04, 2021

भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
गुरुग्राम ;  भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद राजकुमार चौहान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। पहले यह पता किया जा रहा है कि रंगदारी कहीं किसी का नाम लेकर तो नहीं मांगी गई। जानकारी सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। शिकायत के मुताबिक राजकुमार चौहान के पास शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके जानकार सोमपाल ने फोन किया। उन्होंने बताया कि उनके पास गांव हरसरू निवासी नरेंद्र उर्फ भंडी एवं भिवानी जिले के गांव बोंद निवासी डब्बू उर्फ काना ने फोन करके पूछा कि राजकुमार चौहान कहां है। इतना सुनते ही राजकुमार चौहान ने सीधे नरेंद्र उर्फ भंडी को फोन लगा दिया। उसने फोन काटकर वाट्सएप से काल बैक की।
राजकुमार चौहान ने पूछा कि किस बात के लिए उनके बारे में पूछताछ कर रहे हो। इस पर भंडी एवं डब्बू ने कहा कि जहां पर हो दो करोड़ का इंतजाम करके पहुंचा दो अन्यथा तेरे घर में घुसकर जान से मार देंगे। दोनों ने कहा कि वे आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। शिकायत सामने आते ही मामला दर्ज कर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
राजकुमार चौहान का कहना है कि भंडी एवं काना दोनों से उन्हें व उनके परिवार को खतरा है। उनका कहना है कि दोनों हत्या सहित कई मामलों में आरोपित हैं। इस बारे में सेक्टर-10ए थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। साथ-साथ यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपितों का नाम लेकर किसी और ने तो फोन नहीं किया था। आरोपितों के साथ शिकायतकर्ता का कोई लेन-देन तो नहीं। एक साथ कई एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक राजकुमार चौहान का कई साल पहले भंडी के साथ कारोबार था।
July 04, 2021

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

चंडीगढ़ : हरियाणा में अघोषित बिजली कट के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब बिजली कट के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्‍मेदार होंगे। ऐसी हालत में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, जूनियर इंजीनियर (JE) और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनको चार्जशीट किया जाएगा।
*हरियाणा में 1966 के बाद पहली बार 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत*
दरअसल हरियाणा में बेहद गर्मी और इंडस्ट्री का पहिया घूमने की वजह से बिजली की मांग एकाएक बढ़ गई है। हरियाणा बनने के बाद से सबसे अधिक 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत पहुंच गई है। यूनिट में यह बिजली 25 करोड़ यूनिट बनती है। राज्य सरकार के पास बिजली की उपलब्धता 12 हजार मेगावाट की है। इसके बावजूद यदि बिजली की खपत बढ़ी तो सरकार अपने मित्र राज्यों से अतिरिक्त बिजली की खरीद करेगी।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को बिजली के कट न लगाने के निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि यदि बिजली के लिए आंदोलन या प्रदर्शन होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ, जेई और शिफ्ट अटेंडेंट की होगी। उन्हें चार्जशीट किया जाएगा।
*गुरुग्राम में 34 फीसद खपत बढ़ी, सरकार के पास 12 हजार मेगावाट की उपलब्धता*
हरियाणा सरकार ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में बिजली के कट बिल्कुल भी न लगाए जाएं। पंजाब में न केवल बिजली के कट लग रहे हैं, बल्कि चंडीगढ़ में भी बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। पंजाब में कार्यालयोंका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। हरियाणा में भी बिजली की भारी किल्लत चल रही है। लोगों को उनकी मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है, लेकिन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।
रणजीत चौटाला के अनुसार हरियाणा में 12 हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। जब से हरियाणा बना है, इस बार बिजली खपत सबसे अधिक हो गई है। हरियाणा के इतिहास में आज तक इतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। हमारे पास सरप्लस बिजली है। इसके बावजूद यदि जरूरत पड़ी तो हम दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर अपनी प्रदेश की जनता को देंगे।  चौटाला ने बताया कि अब से पहले गुरुग्राम में सबसे अधिक 1147 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी, लेकिन बृहस्पतिवार को यह 1500 मेगावाट तक पहुंच गई, जो 34 फीसद अधिक है। वहां एक बार भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ।
बिजली मंत्री के अनुसार हमारा कट लगाने का कोई इरादा नहीं है। सभी एसडीओ, जेई, शिफ्ट अटेंडेंट और एएलएम को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके इलाके में बिजली की कमी, सप्लाई में बाधा या कट के लिए कोई प्रदर्शन हुआ तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की होगी। उन सभी को सरकार की तरफ से चार्जशीट किया जाएगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि बिजली कार्यालय में कोई अधिकारी या कर्मचारी शिकायतकर्ता के फोन नहीं उठाए तो ऐसे अफसरों की शिकायत सीधे हरियाणा सरकार से आधिकारिक फोन नंबरों पर की जाए। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

Friday, July 2, 2021

July 02, 2021

पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए

हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म, पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए
 नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला  के जेल से रिहा होने पर हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म हो रखा है| कहा जा रहा है कि चौटाला की जेल से रिहाई हरियाणा की राजनीतिक में अब कुछ रंग लाएगी| बतादें कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई की खबर पहले ही सामने आ गई थी| और अब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं| शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला को तिहाड़ जेल से रिहाई मिल गई है|

*शिक्षक भर्ती घोटाला में मिली थी सजा….*
फरवरी, 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ
जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। पर ज्ञात रहे कि, केंद्र सरकार ने 2018 में एक नया नियम लागू किया था, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष कैदी, जो अपनी आधी सजा काट चुके हैं, उन्हें विशेष क्षमा योजना के तहत रिहा किया जाएगा। ओम प्रकाश चौटाला की उम्र 86 साल है और वह सजा भी काफी काट चुके है। अब इसी विशेष छूट के तहत उन्हें रिहाई दी गई है। विशेष छूट के तहत उनकी सजा पूरी हो चुकी है।
July 02, 2021

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आज होंगे तिहाड़ जेल से रिहा, देखें कौन बनेगा उनका सारथी

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आज होंगे तिहाड़ जेल से रिहा, देखें कौन बनेगा उनका सारथी 

नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला शुक्रवार 2 जुलाई को सुबह 9.30 बजे अपनी रिहाई के लिए तिहाड़ जेल में पहुंचेंगे। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बताया कि इनेलो सुप्रीमो जेल में पहुंच कागजी कार्रवाई पूरी कर रिहाई के फार्म पर हस्ताक्षर करने के बाद सुबह 10.00 बजे तिहाड़ जेल से अपने निवास की तरफ प्रस्थान करेंगे। ओम प्रकाश चौटाला को जेबीटी घोटाले में दिल्ली की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई थी। इस दौरान उनके पौत्र कर्ण चौटाला उनके सारथी बनकर साथ रहेंगे। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो गुरुग्राम स्थित अपने आवास के लिए रवाना होंगे। पूरे हरियाणा से हजारों की संख्या में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर पहुंचेंगे। नफे सिंह राठी ने बताया कि आज आलम यह है कि पूरे हरियाणा के सभी वर्ग के लोग बेहद उत्सुकता के साथ इनेलो सुप्रीमो की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।

Thursday, July 1, 2021

July 01, 2021

किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मंच पर दिखे तो बीजेपी वालों के बक्कल उतार दिए जाएंगे

किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मंच पर दिखे तो बीजेपी वालों के बक्कल उतार दिए जाएंगे

नई दिल्ली : तीनों कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बुधवार को तीखी झड़प हुई। पूरा मामला उस समय का है जब गाजीपुर बार्डर पर बीजेपी कार्यकर्ता अपने एक नेता के स्वागत के लिए आएं हुए थे। इस दौरान वहां दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ।
किसान नेता राकेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ता मंच के आसपास भी नजर आएं तो एक-एक के बक्कल उतार दिए जाएंगे। यह संयुक्त किसान मोर्चा का मंच है,इस पर कब्जा करने के प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जब राकेश टिकैत से पुछा गया कि सड़क तों सबकी है तो उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब यह नहीं है कि कोई भी मंच पर कब्जा करने की कोशिश करें। झण्डा लगाकर मंच पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों को अच्छा सबक सिखा दिया जाएगा।
टिकैत ने कहा कि मंच पर कब्जा करके किसी का स्वागत करने का मतलब क्या है. अगर मंच से इतना ही प्यार है तो इसमें शामिल क्यों नहीं हो जाते। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता यह दिखाना चाहते थे कि उन्होंने किसानों के मंच पर कब्जा करके अपने नेता का स्वागत किया है।
काले झंडे दिखाने को लेकर जब राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरा अपना झंडा लेकर आएगा तो क्या उन्हें काला झंडा भी नहीं दिखाएं।
गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की बात से किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से यहां से लाखों गाड़ियां निकली है, कभी किसी ने शिकायत दर्ज कराई कि किसानों ने हमारी गाड़ी को पत्थर मारा है। ये काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुद किया है और दोष किसानों के सिर मढ़ रहे हैं।
July 01, 2021

4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत

अब दालमवाला गांव में 4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत
जींद : ( संजय कुमार ) सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान के विवाद को लेकर कुछ खाप प्रतिनिधियों की बैठक वीरवार को पूर्व सरपंच भीरा दालमवाला की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रधान चुनने के लिए चार जुलाई को सुबह 10 बजे दालमवाला के स्कूल में खाप के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। भीरा दालमवाला ने बताया कि खाप में एकता और भाइचारा बढ़ाने, खाप में विवाद को मिटाने और सभी तरह के मनमुटाव दूर करने के लिए वीरवार को बुलाई गई थी। सभी खाप प्रतिनिधियों की आपसी सहमति के बाद चार जुलाई को खाप के सभी गांवों के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत होगी। जिसमें कंडेला खाप के प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाएगा। अब तक खाप की कार्यकारणी या प्रधान पद का चुनाव किया गया है, वह सभी गांवों की सर्वसम्मति से नहीं चुना गया है। कुछ लोगों ने कंडेला खाप की छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनकी इस गंदी राजनीतिक व निजी स्वार्थ के लिए की गई साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान टेकराम और पूर्व के सभी खाप प्रधानों ने कंडेला खाप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उस ऊंचाई व रुतबे को इसी तरह आगे भी कायम रखा जाएगा। पंचायत में सज्जन शाहपुर, मिढ़ा शाहपुर, दयानंद नंबरदार बोहतवाला, मास्टर कर्मवीर लोहचब, रामदिया पूर्व सरपंच खोखरी, मेहताब सिंह रूपगढ़, अभेराम कंडेला, हाजुरा सिंह, पूर्व कंडेला खाप प्रधान रणधीर सिंह, रामनिवास शाहपुर, प्रदीप शर्मा, अजमेर दालमवाला मौजूद रहे।
याद रहे कि बुधवार को जींद जाट धर्मशाला में ईश्वर लोहचब की अध्यक्षता में पंचायत हुई थी। जिसमें खाप के 14 गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान मानते हुए कार्यकारिणी गठित करने का फैसला लिया था।
July 01, 2021

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्ति करेगी हरियाणा सरकार

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्ति करेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़ :  हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि ऐसी नीति लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा । इससे राष्ट्रीय स्तर के उन खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा जो इंजरी या किसी अन्य कारण से अपना खेल करियर आगे नहीं बढ़ा पाए।

 हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियों में बतौर कोच नियुक्ति देकर सरकार उन्हें नौकरी देने के साथ-साथ नई खेल पीढ़ी को तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगी। ऐसी नीति लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। इससे राष्ट्रीय स्तर के उन खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा जो इंजरी या किसी अन्य कारण से अपना खेल करियर आगे नहीं बढ़ा पाए। खेल राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी सीमा पूनिया को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए अब हरियाणा के खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सीमा पुनिया ने पटियाला में हुई 60वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 63.72 मीटर थ्रो के बाद गोल्ड मेडल हासिल करके 31वीं ओलंपिक खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाई कर चुके सभी खिलाड़ियों के खाते में पांच लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही सीमा पुनिया को भी पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि हरियाणा को देश के स्पोर्ट्स मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इसी के चलते स्कूल स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए खेल नीति को बेहतर बनाते हुए उनकी डाइट व पुरस्कार की नगद राशि को बढ़ाया गया है । उनका प्रयास है कि आने वाले समय में किसी खिलाड़ी को अभाव का दौर ना देखना पड़े। इसलिए दिन रात खिलाड़ियों का भविष्य संवारने के लिए मेहनत की जा रही है।