Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की,  6 एकड़ में लगाया टेंट, बनाये चार से ज्यादा मंच
जींद -- ( संजय कुमार) ÷हरियाणा के जींद में इनैलो पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 108 वी जयंती सम्मान दिवस समारोह के रूप में मना रही जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जींद की नई  अनाज मंडी में 6 एकड़ में टेंट लगाया गया है और चार से ज्यादा मंच बनाये गए हैं । इनैलो इस रैली में तीसरा फ्रंट देश स्तर पर बनाने का दावा कर रही है जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानो ने आंदोलन में जान गवाई है उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत और ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में मैडल जितने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है।
 इनैलो नेताओ ने बताया की  हरियाणा से 45 ऐसे परिवारों को बुलाया है जिनके सदस्यों ने किसान आंदोलन में जान गवाई है। इनैलो नेताओ ने कहा कि ये रैली आज तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी जिसमे लाखो लोग शामिल होंगे। रैली स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगो के बैठने के लिए कवर्ड एरिया में टेंट लगाया गया है और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । इनैलो के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र रेढू ने बताया की इस रैली में तीसरे मोर्चे की गठन की नीव रखी जायेगी, जिसको लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ को बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर बैठे जिन किसानो ने जान गवाई है उनके परिवारों को बुलाया गया है। हरियाणा से अब तक ऐसे 45 परिवार चिन्हित किये गए हैं। जिनके सदस्य की दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के दौरान जान गई है।
 गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की इनलो पार्टी हर साल 25 सितंबर को उनके जन्मदिन पर सम्मान दिवस के रूप में मनाती आ रही है। अबकी बार इनलो 108वी जयंती मनाने जा रही है। ताऊ देवी लाल इनैलो के फाउंडर  
भी हैं। ताऊ देवी लाल को हरियाणा में किसानो के के नेता माना जाता रहा है। वही पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ओपी चौटाला के ग्रैंडसन दुष्यंत चौटाला जीन्द में प्रवेश नह कर सके है। किसानो ने उनके बहिष्कार का एलान किया हुआ है।

Friday, September 10, 2021

September 10, 2021

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता
जींद : राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। किंतु पार्टी ने उन भाजपाईयों को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर किसानों के संघर्ष में साथ देना है तो अभी मोर्चा संभालना होगा। आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरूवार को जींद में किसान-मजदूर खेत बचाओ महायात्रा के स्वागत के दौरान रानी तालाब चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जींद में पहुंचने पर हरियाणा के पंचायती एवं निकाय चुनाव संयोजक राजेंद्र गुप्ता और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने गद्दा देकर सम्मानित किया, वहीं पिंडारा से पहुंचे चंद्रानंद स्वामी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की। महायात्रा का रानी तालाब चौक पर पहुंचने का समय सुबह 11 बजे तय किया हुआ था, किंतु यह यात्रा साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में इस कद्र जोश भरा पड़ा है कि चार तो क्या 40 घंटे सड़कों पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किसानों के हित में आवाज बुलंद कर सकते हैं।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह महायात्रा किसानों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जा रही हैं। किसान 9 महीने से ज्यादा समय से बॉर्डर और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। इस संघर्ष के दौरान 600 किसान शहीद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी इस महायात्रा के मार्फत आवाज बुलंद कर रही है कि आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा, आश्रित परिवार में से एक को स्थाई नौकरी और किसानों पर दर्ज मुकद्दमों की वापिसी की जाएं। किंतु सरकार के रूख के लिहाज से यह दिखाई दे रहा है कि उनको अन्नदाताओं की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए किसानों के सिर फुड़वाने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की बजाय उसे चंडीगढ़ बुलाकर तरक्की दी गई हंै। मुख्यमंत्री मनोहरलाल को किसान पिटवाने में आनन्द आता हैं। इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि मुख्यमंत्री अपने हल्के तक में नहीं आ सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर गुप्ता ने कहा कि भाजपा के अनेकों नेता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल ये भाजपाई मलाई खाने के चक्कर में नहीं आ रहे हैं। इसलिए उनको साफ कह दिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने कहा कि महायात्रा को प्रदेश में भारी रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस मौके पर जिला प्रधान लाभ सिंह, वीरेंद्र आर्य, डॉ. रजनीश जैन आदि आप नेता मौजूद थे।

Thursday, September 9, 2021

September 09, 2021

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर संबधित अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत करने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश हैए किसानों के साथ वार्ता चल रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुड़गांव नगर निगम की मेयर ने उन्हें बताया है कि संबंधित अधीक्षण अभियंता से उनके कुछ सवाल थे, लेकिन सवालों का जवाब देने की बजाय वे मीटिंग से उठकर चले गए। उन्होंने संबधित एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।

Monday, September 6, 2021

September 06, 2021

5 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश


करनाल: सरकार ने कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश दिए, आज रात बारह बजे से सात सितंबर की रात बारह बजे तक बंद रहेंगी ये सेवाएँ.
September 06, 2021

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
जींद ÷( संजय कुमार ) भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां करें। पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने के लिए पदाधिकारियों की राय भी ली। उन्होंने बताया कि हलका स्तर पर पांच-पांच आदमियों की कमेटियां बनाई जाएंगी। जो गांव-गांव जाकर अपना फीडबैक देंगी। उसी के आधार पर पार्टी अपना फैसला लेगी। कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की। जरूरतमंदों को डिपो के माध्यम से सरकार राशन उपलब्ध करा रही है। कार्यकर्ता भी लोगों के बीच में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जो भी पार्टी हाईकमान फैसला लेगा, उसके लिए हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। 
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, ओमप्रकाश पहल बलकार डाहौला, ओमप्रकाश नैन, जगदीश उझाना, धर्मेंद्र शर्मा, तिजेंद्र ढुल, विरेंद्र खोखरी, बबलू गोयल, कविता शर्मा, रामफल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धवन, हरीश शर्मा, रविंद्र राणा, सुंदर हाडवा, राकेश, ऋषिराज भार्गव, बलबीर सिंह, अमित ढाकल, प्रमोद शर्मा, मनदीप चहल, नरेंद्र पहल, प्रिंस मुदगिल, जयदेव आदि मौजूद रहे।
September 06, 2021

किसान महापंचायत का हरियाणा में कोई असर नहीं':मनोहर लाल खट्टर

'किसान महापंचायत का हरियाणा में कोई असर नहीं':IGU में बोले खट्टर- प्रदेश के किसान कृषि कानूनों से खुश, विपक्ष के इशारे पर माहौल खराब कर रहे कुछ लोग
रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने रविवार को रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने 47.27 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने मुजफ्फरनगर में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस महापंचायत का कोई असर नहीं होने वाला हैं। लोकतंत्र में हर किसी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आयोजित इस महापंचायत का हरियाणा से कोई लेना-देना नहीं हैं। हरियाणा के किसान तीनों कृषि कानून लागू होने के बाद से खुश हैं। विपक्ष के इशारे पर कुछ लोग माहौल खराब करने में जुटे हैं।
मनेठी एम्स के निर्माण को लेकर खट्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। अब मामला केंद्र सरकार के पाले में है। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के सवाल पर खट्‌टर ने कहा कि किसी कारणवश ही राव इन्द्रजीत सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पाए। उन्होंने ने कहा कि 5 सितंबर से 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन शिक्षा पर्व रूप में मनाया जाएगा।
IGU में परियोजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री

*इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आईजीयू मीरपुर में 8 करोड़ रुपए की लागत से 3720.70 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले महिला छात्रावास के फेज-1, 6.81 करोड़ रुपए की लागत से 1569.5 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इंडोर स्टेडियम, 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 20274.04 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम, 2.5894 करोड़ रुपए की लागत से पुस्तकालय विस्तार, 3.64 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय परिसर विस्तार तथा 20.2085 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवी रमन विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने आईजीयू परिसर में पौधारोपण, नवनिर्मित राष्ट्ररीय ध्वज, विश्वविद्यालय मास्टर प्लान, पूर्व छात्र संगठन अधिनियम तथा अपशिष्ट जल संशोधन एवं विद्युत उत्पादन मॉडल का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।
September 06, 2021

गृह मंत्री विज की आपत्ति के बाद भी हरियाणा सरकार ने

गृह मंत्री विज की आपत्ति के बाद भी हरियाणा सरकार ने इस महिला IPS को बनाया राज्य परिवहन विभाग की प्रधान सचिव 
चंडीगढ़ : आखिरकार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बावजूद हरियाणा सरकार ने महिला आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में प्रधान सचिव पद पर तैनात कर दिया है। आईएएस कैडर के इस पद पर तैनाती को लेकर हरियाणा की आईएएस लॉबी द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन अंदर खाने चल रहे इस विरोध के बावजूद रविवार को आईपीएस महिला अधिकारी के आदेश जारी कर दिए गए। गौरतलब है कि हरियाणा बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस को आईएस वाली सीटों पर तैनात किया जा रहा है। कला रामचंद्रन की तैनाती को लेकर एक बार फिर से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फाइल पर अपनी आपत्ति जताई थी साथ ही आईएस वाली पोस्टों पर पुलिस वाले अफसरों की तैनाती को लेकर इंकार कर फाइल पर लिख दिया था साथ ही उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं। अगर वे तैनाती करना चाहेंगे तो कर सकते हैं। हरियाणा में अभी भी लगभग 9 आईपीएस अधिकारी आईएएस अफसरों के लिए स्वीकृत पदों पर तैनात हैं। आईएएस अधिकारी इस प्रकार की तैनाती को नियम विरुद्ध बता रहे हैं। 

अब से पहले हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतरूजित कपूर तैनात किए गए थे। उनको फिलहाल हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की जिम्मेवारी सौंपी गई और जिसके बाद अब एक आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को नियुक्त करने के आदेश देर शाम को जारी कर दिए गए। हाजी पहला ऐसा मौका है जब हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने भी इस प्रकार की तैनाती को ठीक नहीं बताया साथ ही इस बारे में पहले केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से मंजूरी लेना जरूरी है। आईएएस अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन के अलावा हरियाणा के गृह मंत्री भी नहीं चाहते कि आईपीएस अफसरों को आईएएस वाली पोस्टों पर तैनात किया जाए। कुल मिलाकर आईएएस और आईपीएस में जहां टकराव की नौबत है वहीं गृहमंत्री की आपत्ति के बावजूद यह तैनाती एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा के अंदर राज्य परिवहन विभाग के अंदर महानिदेशक के तौर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ दिलों को लगाया गया है। खेल विभाग में आईपीएस अधिकारी पंकज नयन को तैनात किया गया है इसी प्रकार से आईएसएस अधिकारी एमडीसी ना पर्यटन विभाग में प्रधान सचिव है। बिजली निगमों में आईपीएस अधिकारी शशांक आनंद को लगाया गया है। उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में और एमडी काम कर रहे हैं जबकि नए खेल विभाग में डायरेक्टर हैं।