Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Thursday, May 12, 2022

May 12, 2022

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना 

जींद : गांव लोहचब की पंचायत ने स्मैक, गांजा व अन्य नशे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ने नशा बेचने वाले को 71 हजार रुपये जुर्माना तथा नशा बेचते पकड़वाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने का फैसला लिया है। जिसके लिए बकायदा कमेटी का गठन किया गया है। हर बगड़ में जाति के हिसाब से दो-दो लोगों की कमेटी बनाई गई है जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और पंचायत को उनके नामों से अवगत भी करवाएंगी। गांव लोहचब में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मंगलवार को गांव के शिव मंदिर में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान सरपंच हरनारायण, जिला परिषद के उपाध्यक्ष उमेद रेढू, अधिवक्ता ईश्वर ने संयुक्त रूप से की। पंचायत में सभी जातियों के लोग शामिल हुए। लगभग दो घंटे चली पंचायत में गांव में बढ़ रहे नशा के कारोबार पर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव के जाति विशेष के कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है। जिसमे औरतें भी शामिल है। सड़कों पर खड़े होकर महिलाओं को नशा बेचते देखा जा सकता है। नशेड़ियों का आवागमन भी गांव में लगा रहता है। नशे के कारोबार का प्रभाव गांव के लोगों पर भी पड़ रहा है और गांव की छवि भी खराब हो रही है। जिसे ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंचायत में नशा का कारोबार करने वाले कुछ लोगों के नाम भी सामने आए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को उनके नाम दे दिए गए। साथ ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पूरा सहयोग देने का निर्णय पंचायत द्वारा लिया गया। पंचायती फैसला सख्ती से लागू हो इसको लेकर बगड स्तर पर दो-दो व्यक्तियों की कमेटियां बनाई गई है। जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और उसके बारे में पंचायत को अवगत करवाएंगी। जिसके आधार पर पुलिस के साथ मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर ख्याली राम, धर्मपाल, राजबीर, धर्मबीर, रामनिवास नंबरदार, सरदारा, सुभाष, राजेश, रामकेश, भीरा, भोलू, रामनिवास, सुखबीर, सोनू, रिषीराम, भीरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिला परिषद के निर्वतमान उपप्रधान उमेद रेढू ने बताया कि पंचायत में नशा कारोबारियों पर 71 हजार जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। 20 हजार रुपये उस व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा जो नशा बेचने वाले को पकड़़वाएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ही नहीं बल्कि औरतें भी सड़क पर खडी होकर नशा बेचती हैं। नशेडियों का गांव में आवागमन लगा रहता है, खेतों से लाखों रुपये कीमत की केबल व अन्य बिजली उपकरण चोरी हो रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति गांव में नशा बेचता पाया जाता है न केवल उसे जुर्माना लगेगा बल्कि पुलिस के हवाले भी किया जाएगा। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ एसपी नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देशों पर बडा अभियान चलाया हुआ है। गांव लोहचब की पंचायत का फैसला काबिलेतारिफ है। लोगों के सहयोग से नशा बेचने वालों पर अंकूश लगाया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और ग्रामीणों का सहयोग भी करेगी। ‍
May 12, 2022

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रोहतक : केंद्र व प्रदेश सरकार की और से पिछड़ा वर्ग समाज के साथ की जा रही अनदेखी से समाज के लोगों में रोष है। इसके चलते 22 मई को फतेहाबाद की अनाज मंडी में पिछड़ा वर्ग समाज की और से प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। यह बातें बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला ने कहीं। वे बुधवार काे कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हाेंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारी साैंपी है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के मामले में भी लगातार पक्षपात बरता जा रहा है। न ही समाज के गरीब लोगों को सौ-सौ गज के प्लाट अभी आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है। इस अवसर पर लोकीराम प्रजापति, किशनलाल पंचाल, आजाद सिंह डांगी, धर्मसिंह, जस्सु, डॉ. मामराज स्वामी, कैन्हयालाल, देवेन्द्र भारत, संदीप पंचाल, विजय प्रजापति, दीपक जांगड़ा, सोनू सेन, पंकज कुमार व सोनू वैरागी मौजूद रहे।

Monday, May 9, 2022

May 09, 2022

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

जींद/सफीदों : हाडवा गांव में शहीद भगत सिंह युवा संगठन ने युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो आईएसओ जिला प्रभारी एडवोकेट शैलेश हाडवा को सम्मानित किया गया। एडवोकेट शैलेश कुमार ने शहीद भगत सिंह युवा साथियों द्वारा हाल ही में हाडवा गांव में व अन्य कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त एकत्रित करके हॉस्पिटल को रक्तदान देने पर सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है व हमें पेड़ पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही सभी युवाओं को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। आगामी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने व पर्यावरण बचाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व समाज हित में काम करने वाले युवाओं को संगठन से जोड़ने बारे में संगठन ने आगामी रणनीति बनाई। जिसमें मोहित देशवाल ,सुमेर देशवाल हाडवा, विजय मास्टर हाडवा, अमित देशवाल बलियाना , सुनील झाड़ली व अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
May 09, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला को दी 100 करोड़ रुपये की सौगात

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला को दी 100 करोड़ रुपये की सौगात 

*- गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पीने की पानी की बेहतर सुविधा के लिए 78 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला*
सिरसा/चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला के गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पीने की पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसके लिए 15 एकड़ भूमि पर की भी खरीद की गई है। इसके अलावा 21 करोड़ रुपये की लागत से तीन डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग का कार्य भी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने आज गांव चौटाला को लगभग 100 करोड़ रुपये की सौगात दी। उपमुख्यमंत्री रविवार को सिरसा गांव चौटाला में 20 करोड़ 87 लाख 57 हजार रुपये की सड़क विस्तार व मजबूतीकरण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला में विशाल जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। 
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ एक कनेक्शन प्वाइंट बनेगा और 13 एकड़ में ग्रे वॉटर सिस्टम स्थापित किया जाएगा और यह योजना बनाई जाएगी की इस जल का प्रयोग कृषि में कैसे लिया जा सकता है। इसके साथ ही एक नया वॉटर वक्र्स बनाया जाएगा, जिसके लिए पांच क्यूसेक पानी पहले ही मंजूर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका तीन डिस्ट्रीब्यूटरी (आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा व चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी) से जुड़ा हुआ है। हर खेत में पानी पहुंचे, इस सपने को पूरा करने के लिए इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के कार्य के लिए 21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। 
डिप्टी सीएम ने बताया कि गांव के पुराने वॉलीबॉल स्टेडियम को इनडोर वॉलीबॉल स्टेडियम में कन्वर्ट किया जाएगा तथा इलाके के खिलाडिय़ों को सर्वाेत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय सेना के जवान भी यहां खेलने के लिए आते हैं। इसके अलावा चौटाला गांव के भी सात खिलाड़ी एनआईएफ और दिल्ली के आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वॉलीबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक हाडा रोड़ी स्थापित की जाएगी, इससे आसपास के 20 गांवों को लाभ मिलेगा। यह प्लांट अगले एक माह में टेकअप कर लिया जाएगा। साथ ही गांव की गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने का प्रपोजल रखा गया है।
May 09, 2022

पंजाब में फेल हो चुका कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन फार्मूला, हिमाचल में नवम्बर में और हरियाणा में दो साल बाद दिख जाएगा परिणाम – दुष्यंत चौटाला

पिछले ढाई साल की तरह अगले ढाई साल भी मजबूती से चलेगी गठबंधन सरकार – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

-पंजाब में फेल हो चुका कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन फार्मूला, हिमाचल में नवम्बर में और हरियाणा में दो साल बाद दिख जाएगा परिणाम – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ ÷ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले ढाई साल से प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ढाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब गठबंधन सरकार बनी थी तो लोग कभी एक माह, कभी दो माह, कभी छह माह में सरकार गिरने की बात करते थे। वे रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

डिप्टी सीएम ने आगामी नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का पिछला चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था और अब चुनाव घोषित होने पर कैसे चुनाव लड़ा जाए, इस पर दोनों संगठन मिलकर निर्णय लेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन चुनाव को कैसे लड़ेगी, यह दोनों दलों का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर निरंतर चर्चाएं जारी है और दोनों संगठनों का जो फैसला होगा, उसके अनुसार नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव लड़ा जाएगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला अगर असलियत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए थे। अब सुरजेवाला को देखना चाहिए कि आज महाराष्ट्र जहां कांग्रेस गठबंधन में है और राजस्थान में जहां कांग्रेस की पूर्ण सरकार हैं, वहां वे दाम कम क्यों नहीं करवा पाए ? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरजेवाला पहले इन राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करवाने के लिए चर्चा करें तो बेहतर होगा। वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बदलाव का फार्मूला पंजाब में बुरी तरह फेल हो चुका है, और नवम्बर में हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम से वहां किए गए बदलाव का नतीजा भी सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव अभी दो-ढाई साल दूर हैं और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का कोई फायदा नहीं होगा।  
पंचयात चुनाव के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए 2020 के नए संशोधनों पर स्टे ना करते हुए परमिशन दे दी है। उन्होंने कहा कि  ड्रॉ की आपत्तियां को निपटाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए है और  मामलों के निपटान के साथ ही सरकार चुनाव करवाने को तैयार हैं।

Sunday, May 8, 2022

May 08, 2022

हरियाणा कांग्रेस की किरकिरी:मंगतराम को जॉइन करवाकर बताया JJP का वरिष्ठ उपाध्यक्ष; जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कोई पद नहीं था

हरियाणा कांग्रेस की किरकिरी:मंगतराम को जॉइन करवाकर बताया JJP का वरिष्ठ उपाध्यक्ष; जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कोई पद नहीं था

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की मंगतराम के कारण किरकिरी हो गई। क्योंकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, राज्यसभा दीपेंद्र हुड्‌डा ने 5 मई को मंगतराम को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें जजपा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताया, परंतु जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने दावा किया है कि मंगतराम कपूर के पास पार्टी में कोई पद ही नहीं था। इसलिए झूठी वाहवाही से बचना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 4 मई को अध्यक्ष पद संभाला। अगले ही दिन 5 मई को मंगतराम कपूर को पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी ने उन्हें जजपा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताया, लेकिन अगले ही दिन जजपा ने इसे दावे की हवा निकाल दी।
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने यमुनानगर निवासी मंगतराम कपूर को जेजेपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताए जाने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नया-नया सेहरा पहने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को झूठी वाहवाही लेने से बचना चाहिए और जॉइन करने वाले शख्स की वास्तविक स्थिति जांच लेनी चाहिए।
*कोरोना की पहली लहर में कर दी थी कार्यकारिणी भंग*

निशान सिंह ने कहा कि मंगतराम कपूर के पास जेजेपी में कोई पद नहीं था, वरिष्ठ उपाध्यक्ष होना तो बहुत दूर की बात है। सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी के गठन के समय पुरानी पार्टी से आए मंगतराम कपूर को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया था। सरकार बनने के बाद और कोरोना की पहली लहर के दौरान 10 जुलाई 2020 में पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।

इसके बाद बनाई गई नई कार्यकारिणी या अन्य किसी इकाई में मंगतराम कपूर को पार्टी ने कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी थी। अखबार में अपने पद के बारे में झूठी जानकारी देने वाले मंगतराम को बताना चाहिए कि बीते पौने दो वर्ष में उन्हें पार्टी ने कब कौन सा पद दिया या किसी बैठक के लिए उन्हें कब बुलाया गया। निशान सिंह ने कहा कि मंगतराम कपूर पौने दो साल से अपने घर बैठे थे और पार्टी के संगठन निर्माण, सदस्यता अभियान आदि में उनका कोई योगदान नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के जाने से जेजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। निशान सिंह ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि अपने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करें।
May 08, 2022

बग्गा की अरेस्ट पर हाईकोर्ट की रोक:शनिवार रात ही गिरफ्तारी का था शक; AAP मंत्री बोले- दिल्ली क्या काबुल से भी उठा लाएंगे

बग्गा की अरेस्ट पर हाईकोर्ट की रोक:शनिवार रात ही गिरफ्तारी का था शक; AAP मंत्री बोले- दिल्ली क्या काबुल से भी उठा लाएंगे

चंडीगढ़ : दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा 10 मई तक गिरफ्तार नहीं होंगे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शनिवार आधी रात को सुनवाई हुई। जिसमें पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने यह अंडरटेकिंग दी। वहीं बग्गा के वकीलों का कहना था कि पंजाब पुलिस बग्गा को शनिवार रात को ही अरेस्ट कर सकती है। इसके पीछे मोहाली कोर्ट से जारी अरेस्ट वारंट का हवाला दिया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।


वहीं पंजाब की AAP सरकार में जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि राज्य की शांति से खेलेंगे तो दिल्ली छोड़ो, बग्गे जैसों को काबुल से भी उठा लाएंगे। बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर ला रही थी। दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया। जिसके बाद बग्गा को वापस दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
*शनिवार रात ही लागू किया जा सकता था अरेस्ट वारंट*

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के लिए मोहाली कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसके बाद आधी रात को बग्गा के वकील हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने शक जताया कि पंजाब पुलिस शनिवार की रात को ही बग्गा को गिरफ्तार कर सकती है।

*पंजाब ने सुनवाई पर सवाल खड़े किए*

पंजाब सरकार ने इस मामले में आधी रात को सुनवाई पर सवाल खड़े किए। एडवोकेट जनरल सिद्धू ने कहा कि यह मामला अर्जेंट नहीं है। जिसकी सुनवाई आधी रात को करनी पड़े। इस मामले में मेन पिटीशन 6 अप्रैल को दायर की गई थी। इसके बाद बग्गा ने अग्रिम जमानत के लिए कोई अपील नहीं की। उन्होंने अरेस्ट वारंट को रोकने और आधी रात को सुनवाई से ज्यूडिशियल सिस्टम पर दाग लगाने की कोशिश की जा रही है।
*मेन केस के साथ जोड़ी गई पिटीशन*


हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की अंडरटेकिंग के बाद इस पिटीशन को भी मेन केस के साथ जोड़ दिया। इसकी सुनवाई मंगलवार को होनी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने कहा कि तब तक पंजाब सरकार बग्गा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी।
मंत्री हरजोत बैंस

*एक मोहरे को बचाने के लिए सरगना खड़े हुए : मंत्री बैंस*
पंजाब सरकार में जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भाजपा घटिया षड़यंत्र कर रही है। बग्गा जैसे मोहरों के सिर पर गंदी सियासत कर पंजाब का माहौल खराब कर रही है। पंजाब की अमन-शांति से खेलने वाले को पंजाब पुलिस अरेस्ट करने के लिए जाती है। पूरी प्रक्रिया फॉलो की जाती है। तब इनके सरगना खड़े हो जाते हैं। पूरे हरियाणा और दिल्ली की पुलिस को एक मोहरे को बचाने के लिए लगा दिया जाता है। यह न भूलें कि पंजाबियों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया है। हर षड़यंत्र का जवाब दिया जाएगा। अगर कोई पंजाब की शांति भंग करेगा तो दिल्ली छोड़ो, काबुल से भी उठा लाएंगे।
बग्गा केस में हाईकोर्ट का ऑर्डर ...