Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Friday, September 2, 2022

September 02, 2022

JJP नेता को ब्लैकमेल करने वाले पकड़े:पुलिस ने महिला और उसके साथी को 2 लाख लेते दबोचा, 6 महीने पहले हुई थी मुलाकात

JJP नेता को ब्लैकमेल करने वाले पकड़े:पुलिस ने महिला और उसके साथी को 2 लाख लेते दबोचा, 6 महीने पहले हुई थी मुलाकात

जींद ; हरियाणा के जींद में जजपा नेता को ब्लैकमेल कर पैसे लेने वाली महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने महिला को जेल और आरोपी को पुलिस को दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया है।
भिवानी हाल आबाद अर्बन एस्टेट निवासी एवं जजपा कार्यालय उचाना के प्रभारी जगदीश सिहाग ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग छह माह पहले कुरूक्षेत्र निवासी एक महिला मनजीत यूट्यूबर बन उनसे मिली थी। इसके बाद महिला कभी नौकरी तो कभी ट्रांसफर करवाने के सिलसिले में उससे मिली।
अप्रैल 2022 में उसके फोन पर एक महिला का फोन आया और खुद को बेसहारा बताते हुए बेटी के दाखिले के लिए आर्थिक सहायता मांगी। जिस पर उसने दो बार में 30 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद से लगातार उसे तंग किया जाने लगा। गत 28 जुलाई को निरंजन नांदल नाम एक व्यक्ति उससे मिला और उसके पास मनजीत के व्हाट्सएप मैसेज होने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
12 अगस्त को निरंजन नांदल ने ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए ले लिए। इसके बाद फिर उससे आठ लाख रुपए मांगने लगा। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर डॉ. सुनील के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। टीम ने जींद के विश्राम गृह में मनजीत और निरंजन को जगदीश सिहाग से दो लाख रुपए लेते काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ब्लैकमेल कर फिरौती वसूलने, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया ने बताया कि ब्लैकमेल करने के मामले में महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने महिला को जेल और सहयोगी को रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

मां सोनाली की विरासत संभालेगी यशोधरा:13वीं पर ढूंढर फार्म हाउस में शोक सभा और शांति पाठ; बेटी को पहनाई गई पगड़ी

मां सोनाली की विरासत संभालेगी यशोधरा:13वीं पर ढूंढर फार्म हाउस में शोक सभा और शांति पाठ; बेटी को पहनाई गई पगड़ी

हिसार : सोनाली फोगाट की विरासत अब उनकी बेटी यशोधरा फोगाट संभालेगी। आज सोनाली फोगाट की 13वीं है। रस्म पगड़ी और शांति पाठ आज उनके ढंढूर फॉर्म हाउस पर किया गया। इस दौरान यशोधरा फोगाट को पगड़ी पहनाकर उसे मां की विरासत सौंपी गई। रिश्तेदारों और नेताओं ने शोक सभा में सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि दी।
शांति पाठ में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। सोनाली फोगाट का मर्डर 23 अगस्त को गोवा में हुआ था। वहीं मां की मौत के सदमे से बेटी यशोधरा अब उभर रही है। परिजन उसे हर संभव तरीके से खुश रखने का प्रयास कर रहे हैं। आज शोक सभा में भी वह काफी शांत और समझदार नजर आई।
*फार्म हाउस पर आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग*

बुधवार शाम को यशोधरा अपने फॉर्म हाउस पर थोड़ी बहुत चहल पहल करती दिखी। उसने अपने चचेरे भाइयों से बातें भी की। उसके चचेरे भाई उसे खुश करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में मां की मौत के 7 दिन बाद वह अब सामान्य हो रही है। बुधवार को गोवा पुलिस ने यशोधरा के बयान भी दर्ज किए।
*यशोधरा का भाई फॉर्म हाउस पर उससे बातें कर रहा है, ताकि उसे खुश रखा जाए*

8 सितंबर से यशोधरा की परीक्षाएं

13वीं के बाद यशोधरा को दोबारा उसके स्कूल और हॉस्टल में भेजा जाएगा। यशोधरा 11वीं की स्टूडेंट है और 8 सितंबर से उसके पेपर भी शुरू हो रहे हैं। परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल से बात करके उसके हॉस्टल से किताबें मंगवा ली हैं। परिवार के सदस्य यशोधरा को सबकुछ भूलकर पढ़ाई में मन लगाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।
*सोनाली-यशोधरा बेस्ट फ्रेंड थीं*

सोनाली फोगाट की उसकी बेटी यशोधरा के साथ जबरदस्ती बॉडिंग थी। सोनाली अकसर यशोधरा के साथ उसकी हर मूवमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी। दोनों अकसर फार्म हाउस पर घूमते थे। पति के देहांत के बाद यशोधरा को सोनाली ने ही पाला पोसा। इसलिए वह सोनाली के सबसे करीब थी।
*सोनाली के हिस्से में सवा 6 एकड़ जमीन*

सोनाली फोगाट और उसकी बहन के नाम पर 13 एकड़ जमीन है। दोनों बहनों के नाम यह जमीन 99 साल के पट्‌टे पर है। बंटवारे में सोनाली के हिस्से में सवा 6 एकड़ जमीन आई। यह जमीन हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर ढंढूर में है। सोनाली के पति संजय फोगाट की 2016 में मौत हो जाने के बाद जमीन का इंतकाल और गिरदावरी सोनाली के नाम हो गई।

इसमें से 3 एकड़ में सोनाली का ढंढूर फार्म हाउस और बाकी सवा तीन एकड़ में वेयर हाउस बना है। इस जमीन का मार्केट रेट इस समय दो करोड़ रुपए प्रति एकड़ से अधिक है। यानी सिर्फ इस जमीन की कीमत ही साढ़े 12 करोड़ रुपए से अधिक है। उस पर फार्म हाउस और वेयर हाउस बना होने की वजह से इसके दाम इससे कई गुना अधिक हैं।
*करोड़ों की संपत्ति की इकलौती वारिस यशोधरा*

सोनाली के नाम हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर सवा 6 एकड़ जमीन के अलावा कई और प्रॉपर्टी भी हैं। 2019 में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते समय दिए गए एफिडेविट के अनुसार सोनाली के पास हिसार के संतनगर में कोठी और नोएडा व गुरुग्राम में एक-एक फ्लैट है। एफिडेविट में उनके पास 50 तोले से ज्यादा गोल्ड होने की बात भी दर्ज है जिसकी कीमत इस समय 25 लाख रुपए से अधिक बनती है।सोनाली की इस सारी संपत्ति की मालिक अब उनकी इकलौती बेटी यशोधरा है। यशोधरा की उम्र इस समय सिर्फ 15 साल है। 2019 के एफिडेविट के अनुसार उस समय तक सोनाली के नाम पर कोई गाड़ी रजिस्टर्ड नहीं थी।
September 01, 2022

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री साजिश से वाकिफ इसलिए नही हो रही सोनाली की मौत की सीबीआई जाँच : नवीन जयहिन्द

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री साजिश से वाकिफ इसलिए नही हो रही सोनाली की मौत की सीबीआई जाँच :  नवीन जयहिन्द

गोवा पुलिस का मतलब है सबूत गायब पुलिस - नवीन जयहिन्द

हिसार : बीते वीरवार नवीन जयहिंद सोनाली फोगाट की तेहरवी की रस्म क्रिया में हिसार पहुंचे जयहिन्द ने बताया कि जिस प्रकार से गोवा पुलिस इस केस की जांच कर रही है उस प्रकार से मुझे लगता है कि गोवा पुलिस मतलब सबूत गायब पुलिस है। अगर पुलिस से ही जांच करवानी थीं तो गोवा पुलिस की जगह हरियाणा पुलिस से जांच करवा लेते। जब हरियाणा सरकार ने भी गोवा के मुख्यमंत्री को सोनाली फोगाट केस की सीबीआई जांच होने बारे लिखकर दे दिया हैं तो गोवा के सीएम सीबीआई जांच क्यो नही करवा रहे हैं, गोवा सरकार किन लोगों को बचाना चाहती है। जितनी देरी इस केस में सरकार जांच करवाने में लगा रही है मुझे लगता है सरकार सबूतों को मिटाना चाहती है।
नवीन जयहिन्द ने सोनाली केस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज को नसीहत देते हुए कहा है इस केस की सारी सच्चाई तभी पता चल सकती है। जब पूरा केस सीबीआई के हवाले कर दिया जाए ओर सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा इस केस की जांच हो और हरियाणा पुलिस इस केस में अपना सहयोग करे।

 जयहिन्द ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जब हत्या के आरोपियों के परिवार वाले भी बोल रहे हैं कि पूरे केस की सीबीआई जांच होनी हमारे बच्चे किसी दबाव में है तो क्यों नही सीबीआई जांच करवा रहें हैं। सीएम खट्टर इस केस की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कराए ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके ।
*पुरी दाल ही नहीं पुरी सरकार ही काली है : जयहिंद*

नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को सब पता है कि किन लोगो ने साजिश रची है। इसीलिए ये जानबूझकर सीबीआई जांच नही करवा रहें हैं क्योंकि सीबीआई जांच होने पर सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में इनके नजदीकी फस जाएंगे  इस देश के कानून के मुताबिक सीएम और गृह मंत्री सीबीआई जांच करवा सकते हैं।
जयहिंद ने कहा जिस प्रकार से ये केस चल रहा है। मुझे लगता है कि पुरी दाल ही नही पुरी सरकार ही काली है ओर मनोहर लाल  सीबीआई जांच ना कराके असली आरोपियो को बचाने का काम कर रहे हैं ,जब मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की नेत्री की बेटी को न्याय नही दिलवा सकते तो आम जनमानस ओर कार्यकर्ता का क्या होगा ये बात एक आम जन को समझनी चाहिए।
September 01, 2022

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

रेवाड़ी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद की मुलाकात से हरियाणा कांग्रेस में सियासी उबाल आ गया है। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल को लैटर लिखा है। सैलजा ने अपने पत्र में हुड्‌डा को शोकॉज नोटिस जारी करने की डिमांड की है।


सैलजा ने विवेक बंसल को लिखे लैटर में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हर दिन सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों मिले? इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी। 2 दिन पहले हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। यह तीनों ही नेता कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले पार्टी के G-23 ग्रुप से जुड़े रहे हैं।

हुड्‌डा, आनंद शर्मा और चव्हाण की करीब 2 घंटे तक गुलाम नबी आजाद के साथ बैठक हुई थी। हालांकि इस बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल पाया लेकिन, गुलाम नबी के कांग्रेस से 'आजाद' होने के बाद उनसे कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं की इस मुलाकात ने कांग्रेस में खलबली मची दी।
*G-23 ग्रुप में शामिल रहे हुड्‌डा*

कांग्रेस पार्टी को चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई बड़े नेताओं ने सवाल उठाए थे। इन नेताओं को कांग्रेस में 'G-23 ग्रुप' से जाना जाता है और इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल हैं। इससे पहले फरवरी-2021 में G-23 ग्रुप ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कश्मीर में जो शक्ति प्रदर्शन किया था, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, आंनद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण सहित तमाम नेता शामिल हुए थे।

गुलाम नबी और हुड्‌डा की दोस्ती काफी पुरानी है। आजाद के हरियाणा प्रभारी रहते यह दोस्ती और गहरी हो गई। हुड्‌डा वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके।

*हरियाणा में हुड्‌डा विरोधियों की लंबी फौज*

हरियाणा में हुड्‌डा और सैलजा एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। 4 माह पहले ही हुड्‌डा ने सैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटवा कर अपने चहेते चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनवा दिया। सैलजा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है, लेकिन हुड्‌डा ने दबाव बनाकर सैलजा की प्रदेशाध्यक्ष से छुट्‌टी करा दी। इसके बावजूद सैलजा कभी खुलकर नहीं बोलीं। अब हुड्‌डा की आजाद से मुलाकात के बाद सैलजा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उधर हुड्‌डा से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट डालने के बाद कुलदीप ने आदमपुर विधानासभा सीट से कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। कुलदीप 1 माह पहले भाजपा जॉइन कर चुके हैं।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व CM बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी भी हुड्‌डा विरोधी गुट में हैं। 10 साल हरियाणा का CM रहते हुड्‌डा और सैलजा की कभी नहीं बनी।

*बंसल बोले- लैटर हाईकमान को भेजेंगे*

कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने ‘हरियाणा बुलेटिन न्यूज’ से बातचीत में कुमारी सैलजा का पत्र मिलने की पुष्टि की। बंसल ने कहा कि वह सैलजा का लैटर पार्टी हाईकमान को भेज देंगे। इस पर आगे कोई फैसला लेना-न लेना पार्टी हाईकमान देखेगा।

*हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी आजाद मेरे पुराने दोस्त*

हुड्‌डा ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज  से बातचीत में कहा कि गुलाम नबी आजाद उनके पुराने दोस्त हैं। दोस्ती के नाते मुलाकात होती रहती है। पहले भी वह सबसे मिलते रहे हैं। आजाद ने अचानक कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और उसके बारे में हमें कुछ नहीं बताया था। हम लोगों ने आजाद से मिलकर इसकी वजह पूछी थी। गुलाम नबी आजाद और हम बरसों एक परिवार का हिस्सा रहे हैं इसलिए मैं उनसे मिला और पार्टी छोड़ने का कारण पूछा।

हुड्‌डा ने कहा, ‘मैं हमेशा से गांधी परिवार के साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहूंगा। सोनिया गांधी ने हमारी बात मानी है। बहुत जल्दी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है।’ सैलजा के पत्र लिखने संबंधी सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने पत्र लिखा? अगर किसी ने लिखा है तो लिखने दो।

हुड्डा ने कहा कि फिलहाल वह खुद और हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता 4 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली पार्टी की ‘हल्ला बो’ल रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस रैली में हरियाणा से बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Monday, August 29, 2022

August 29, 2022

अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

*अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल*      

जींद : शहर के जाने-माने समाज सेवक अतुल प्रताप चौहान का आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अवसर पर जींद निवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।    
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों के साथ  आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिला जींद पार्टी कार्यकारी प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा व प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गोड ने पार्टी की कैप व पटका सम्मान स्वरूप पहना करके आम आदमी पार्टी में शामिल किया। जींद नगर परिषद के आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन इंचार्ज रहे व पार्टी के वरिष्ठ नेता ताहिर हुसैन ने अतुल प्रताप चौहान को पार्टी में शामिल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई वे काफी समय से उनके संपर्क में थे ।              ज्ञातव्य है कि अतुल प्रताप चौहान के आम आदमी पार्टी में आने पर केवल जींद विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का ग्राफ बढ़ेगा व पार्टी निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर होगी।

Friday, August 26, 2022

August 26, 2022

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

हिसार : सोनाली फोगाट मर्डर केस में शुक्रवार को गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद सुखविंदर पार्टी के बहाने सोनाली को नॉर्थ गोवा के कर्ली रेस्तरां में लेकर गया था। वहां पर सोनाली के पानी में सुधीर सांगवान ने कुछ मिला दिया था। पुलिस ने कहा, "पानी पीने के बाद सोनाली की तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद सुखविंदर और सुधीर सांगवान उन्हें होटल वापस लेकर गए। यहीं से वह दोनों बीजेपी नेता को अंजुना के अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का जिक्र नहीं किया गया है। सोनाली की मौत का सही कारणविसरा, हिस्टोपैथोलॉजिकल और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट की रासायनिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि , सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से बचने के लिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।"
बता दें कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा पहुंची थीं और 23 अगस्त की सुबह बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि सोनाली के परिवार ने इस हत्या को साजिश बताया था और उनके भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही रिंकू ने आरोप लगाया था कि सुधीर लंबे समय से सोनाली के साथ रेप कर रहा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस सच्चाई के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे।
August 26, 2022

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
*भारी मन से लिया फैसला- आजाद*

आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पेज की लंबी चिट्ठी भी लिखी है। आजाद ने चिट्ठी में लिखा कि मैंने भारी मन से कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है। आजाद ने लिखा, 'बहुत खेद के साथ मैंने कांग्रेस से अपना सालों पुराना रिश्ता संबंध तोड़ने का फैसला किया।' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पार्टी चलाने वाली मंडली के संरक्षण में इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है। 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू करने से पहले नेतृत्व को 'कांग्रेस जोड़ी यात्रा' करनी चाहिए थी।
*प्रचार कमेटी के चेयरमैन पद से दिया था इस्तीफा*

बता दें कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जाता है कि आजाद कमेटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे। उनका कहना था कि कमेटियां बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि आजाद पहले ही हाईकमान को कह चुके थे कि वह जम्मू-कश्मीर की कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। हालांकि पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।