Breaking

Showing posts with label Rohtak News. Show all posts
Showing posts with label Rohtak News. Show all posts

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

रोहतक : नौकरी की बहाली को लेकर लगातार 69 दिन से संघर्ष कर रहे हटाए गए पीटीआई रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा नहीं देंगे। राेहतक में आंदाेलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।
सरकार का विरोध करने के लिए अब वो पलवल में संयुक्त तौर से आंदोलन चलाएंगे। पलवल जाने के लिए रोहतक से शनिवार देर शाम 50 पीटीआई गुपचुप तौर पर रवाना हुए। इनका कहना है कि रोहतक में क्रमिक अनशन व धरना जारी रहेगा।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

रोहतक में देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल

देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल:रोहतक में 7 दिन के अंदर बिछेगी 4.8 किमी नई पटरी, पीएम मोदी से एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन कराने की तैयारी में हरियाणा सरकार

रोहतक-गोहाना ट्रैक पर देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण,जल्द ही काम पूरा कर 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए ट्रायल की योजना

मेट्रो की तर्ज पर रोहतक-गोहाना रूट पर बन रहे देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का प्रारंभिक ट्रायल सफल रहा। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को 250 मीटर लंबाई वाली 40 से अधिक रेल की पटरियों वाला 300 मीटर लंबा रैक दौड़ाया गया। एक हफ्ते के भीतर पुरानी पटरियों को उखाड़कर उनकी जगह नई रेल पटरियों को बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल होगा।
यह एलीवेटेड ट्रैक रोहतक शहर में चार फाटकों के कारण लगने वाले जाम से निजात के लिए बनाया गया है। हरियाणा सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का उद‌्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी कर रही है।

20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना

शिलान्यास के ढाई साल बाद अब देश का पहला रेलवे एलीवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट पूरा होने की ओर है। बुधवार को भिलाई से वाया दिल्ली नई रेल की पटरी का रैक रोहतक पहुंचा। अब 7 दिन में 4.8 किमी लंबे ट्रैक पर 250 मीटर लंबी रेल बिछाई जाएगी। फिर बाकी बच रहे कामों को पूरा करते हुए 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना है।

27 अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य

कोई व्यवधान नहीं आया तो सेक्टर 6 स्थित रेलवे ओवरब्रिज और रोहतक स्टेशन की ओर डबल फाटक आरओबी के आगे से होकर गुजर रहे दिल्ली ट्रैक से जोड़ने का कार्य 27 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसके बाद सिंग्नल, इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करते हुए अगला चरण सेफ्टी सर्टिफिकेट हासिल करना रहेगा। ताकि उद्घाटन के लिए रेलवे की ओर हरी झंडी दी जा सके। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के कॉआर्डिनेटर व पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल एसई प्रदीप रंजन ने बजरंग भवन रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने रेलवे की टीम और आसपास के लोगों के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी से उद्घाटन कराने की चाहत

वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार आने के बाद रोहतक के लिए एलिवेटेड रोड की सौगात दी गई। इसकी उपयोगिता सिद्ध हो गई है। इसके बाद एलिवेटेड रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ और करीब ढाई वर्ष में निर्धारित समय पर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुआ है। बुधवार को इस प्रोजेक्ट पर मालगाड़ी लोहे की पटरी लेकर पहुंची। पहले ट्रायल के तौर पर ट्रेन चली और उसके बाद नई पटरियों को उतारा गया। करीब सप्ताह भर के अंदर नई पटरियां बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

नहीं पूरा हुआ दुकानदारों व मकान मालिकों को दिया वादा

गांधी कैंप के प्रभावित दुकानदारों-मकान मालिकों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनको रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के बनकर तैयार होने से पहले उनकी टूटी दुकान व मकान के एवज में दुकानें व मकान देने का वायदा किया गया था। लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ। जबकि जल्दी ही ट्रैक का उद्घाटन कर दिया जाएगा। गांधी कैंप के प्रभावित परिवार दो वर्ष से संत्रास झेल रहे हैं। उनकी दुकान और रिहायशी सब किराए पर है। ऊपर से कोरोना महामारी ने उनकी तकलीफें बढ़ा दी हैं।

जाे प्रोजेक्ट काे कैंसर बताते थे अब गलत साबित हुए

एसी रूम में बैठकर राजनीति करने वाले कुछ नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले रोहतक की जनता को गुमराह करते हुए इस प्रोजेक्ट को कैंसर बताने का काम किया। जो अब गलत साबित हो गया। दूसरे दलों की तरह झूठे सपने दिखाने की बजाए भाजपा ने अपना कहा पूर कर दिखाया है। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की चाहत है। -मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मंत्री।

इसलिए बनाया: शहर में 4 फाटक थे, ट्रेन गुजरती तो लगता था जाम

रेलवे लाइन पर शहर में चार फाटक पड़ते थे। जब ट्रेन गुजरती थी तो फाटक बंद होने से शहर जाम हो जाता था। अब बजरंग भवन रेलवे फाटक, सोनीपत रोड रेलवे फाटक, शीला बाइपास चौक व नया बस स्टैंड के बीच स्थित रेलवे फाटक खत्म हो जाएंगे। इनके साथ 400 फीट एरिया की वाहन पार्किंग बनेगी।
🔴315 करोड़ रु. की लागत से बना

4.8 किमी लंबा है एलीवेटेड ट्रैक

🔴200 पिलर ट्रैक के लिए बनाए गए

🔴4 रेलवे क्राॅसिंग से मिलेगी निजात

🔴एलीवेटेड ट्रैक के नीचे 30 फीट चौड़ी व 6 किमी लंबी सड़क सेक्टर-6 ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन तक बनेगी।

🔴गांधी कैंप में आरई वॉल में 10 क्रॉसिंग छोड़ी गई हैं।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

छापामारी:बहुअकबरपुर में जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

विजिलेंस ने मारा छापा, पोल से सीधे जोड़ा था कनेक्शन

रोहतक :बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने 14 अगस्त को दिन के समय में बहु अकबरपुर गांव में जजपा नेता के घर पर छापा मार कर बिजली चाेरी पकड़ी है। टीम ने माैके पर डायरेक्ट केबल जाेड़कर की जा रही बिजली चाेरी की वीडियाे रिकाॅर्डिंग करते हुए आरोपी नेता के खिलाफ औसतन 84 हजार रुपए की बिजली चोरी का केस बनाया है। टीम ने मौके पर करीब सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है।
विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि टीम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव में जजपा नेता के घर में डायरेक्ट केबल पोल से खींचकर बिजली चोरी की जा रही है। इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 14 अगस्त की दोपहर औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही पौने सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी नेता के खिलाफ बिजली चोरी करने का केस भी दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है। आरोपी जजपा नेता ने पूरी कार्रवाई को साजिश के तहत बदनाम करने की मंशा होना करार दिया है।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

रोहतक में CBI की छापेमारी, रिश्वतखोरी के बड़े खेल का भांडाफोड़

रोहतक में CBI की छापेमारी, रिश्वतखोरी के बड़े खेल का भांडाफोड़

रोहतक : रोहतक में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। यहां पर शनिवार को टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपियों पर रिश्वत का केस दर्ज किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी के घर से सोना और भारी संख्या में नकदी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक फर्म के मालिक मनोज कालरा से 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। मनोज कालरा से जीएसटी के किसी प्रकार के काम को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी, जिसके बाद मनोज कालरा ने सीबीआई को इसकी शिकायत दी थी। इस मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की रात को छापेमारी की। आधी रात को सीबीआई की टीम मामले में आरोपी कुलदीप हुड्डा के सेक्टर 1 में स्थित आवास में पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां पर रिकॉर्ड की छानबीन की।

सूत्रो के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक 3 लाख रुपये की रिश्वत ले ली गई थी। जिसमें सीबीआई ने चार आरोपी बनाए है। गुरविंद्र सिंह सोहल, कुलदीप हुड्डा ( सुपरीटेंडेट ऑफ CGST विभाग), दो इंस्पेक्टर रोहित मलिक और प्रदीप शामिल है। आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 7 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराएं व सेक्शन 120B के तहत केस दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 3 लाख रुपये की रिश्वत फर्म के मालिक ने दे दी थी। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था।

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

थाने के अंदर एसआई-एचसी ने चलाए एक-दूसरे पर लात-घूंसे, चार संस्पेंड

थाने के अंदर एसआई-एचसी ने चलाए एक-दूसरे पर लात-घूंसे, चार संस्पेंड

शिवाजी कालोनी थाना में कार्यरत पुलिस  कर्मचारियों ने आपस में बहस होने के बाद आपा खो दिया। इस दौरान एसआई और एचसी आपस में भिड़ गए।

रोहतक : शिवाजी कालोनी थाना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों  ने आपस में बहस होने के बाद आपा खो दिया। इस दौरान एसआई और एचसी आपस में भिड़ गए। दोनाें में कहासुनी के बाद बात बढ़ी तो थाने के अन्य कर्मचारियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
हंगामा इतना बढ़ गया कि अफरातफरी का माहौल बन गया। झगड़े की बात एसएचओ के बाद डीएसपी और फिर एसपी  तक जा पहुंची। कर्मचारियों की लापरवाही पर चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही विभागीय जांच की जाएगी।
पुुलिस सूत्रों के मुताबकि शिवाजी कालोनी थाना में कार्यरत एसआई और एक एचसी का विगत दिनों आपस में विवाद हो गया। झगड़ा किसी पुरानी बात को लेकर हुआ था। जिसकी वजह से एसआई और एचसी के बीच तनातनी चल रही थी।
इस दौरान काफी देर तक कहासुनी के बाद नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। थाने के कई कर्मचारियों को बीच बचाव करना पड़ा। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। झगड़े की जानकारी एसपी राहुल शर्मा तक जा पहुंंची।
जिनके आदेश पर डीएसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। जांच के बाद एक एसआई समेत चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं डीएसपी गोरखपाल राणा का कहना है कि झगड़े में संलिप्त पाए जाने पर कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। 
August 11, 2020

कांग्रेस नेता पर आरोप, होटल संचालक से मारपीट कर अपहरण करने का विडियो वायरल

कांग्रेस नेता पर आरोप, होटल संचालक से मारपीट कर अपहरण करने का विडियो वायरल

शहर के एक होटल  संचालक ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार पर मारपीट और अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहतक:शहर के एक होटल संचालक ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार पर मारपीट और अपहरण  के प्रयास का आरोप लगाया है। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने पुलिस में शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। मामले के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे घटना हुई है। आदर्श नगर निवासी रमन अरोड़ा ने बताया कि शीला बाईपास पर उनका होटल है।
रात के समय वह होटल में मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के एक रिश्तेदार  वहां पर पहुंचे और शराब मांगी। होटल संचालक ने होटल में बैठकर शराब पीने से मना कर दिया। इस बात को लेकर वह भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जबरन कार में डालने का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद उनका एक परिचित होटल में आया और उसे देख लेने की धमकी दी।
आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो अंजाम बुरा होगा। जिस समय होटल संचालक के साथ मारपीट कर उन्हें बाहर की तरफ लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Monday, August 10, 2020

August 10, 2020

2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर जाकर एक बहुत बड़ा ऐलान करेंगे - प्रधान बल्लू अंबावती

आज रोहतक में भारतीय किसान यूनियन के प्रधान बल्लू अंबावती  से अनिल कुमार उर्फ बल्लू प्रधान ने सभी किसानों को इकट्ठा कर उपायुक्त ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और बताया कि आज हमारे साथ ढाई सौ संगठन इकट्ठे हुए हैं जिसमें कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी और आशावर्कर भी शामिल है, प्रधान ने कहा कि सरकार ने जो अध्यादेश लागू किया है वह वापस लेना चाहिए अगर वापस नहीं लेगी तो कोई भी कर्मचारी शांति से नहीं बैठेगा और आने वाले 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर जाकर एक बहुत बड़ा ऐलान करेंगे, जिससे कि सर्व कर्मचारी इकट्ठे होकर इस सरकार को हिला कर रख देंगे, ब्लू प्रधान ने  यह भी कहा कि अब आगे आने वाले चुनाव में वोट की चोट जरूर मिलेगी 

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

जींद के हथवाला में जघन्य वारदात / तीन साल पहले प्रेम-प्रसंग से विवाद में आए दो युवकों की हत्या कर शव जलाए, पेंट की जेब में आईकार्ड से हुई पहचान

जींद के हथवाला में जघन्य वारदात / तीन साल पहले प्रेम-प्रसंग से विवाद में आए दो युवकों की हत्या कर शव जलाए, पेंट की जेब में आईकार्ड से हुई पहचान

रोहतक : जींद जिले के गांव हथवाला के दो युवकोंं सोनू उर्फ शशि (28) व संदीप (24) की बुधवार रात गांव से 2 किमी दूर भिवानी ब्रांच नहर पुल के पास हत्या कर दी गई। उसके बाद दोनों के शवों और बाइक को आग लगा दी गई। वारदात स्थल रोहतक के लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के अधीन आता है। गुरुवार सुबह हथवाला के ग्रामीणों को भिवानी ब्रांच नहर पुल के पास एक जली हुई बाइक और दो युवकों के अधजले शवों को पड़ा देखा।
इसके बाद ग्रामीणों ने लाखनमाजरा पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस को शव के पास शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक के 4 गिलास व खाने-पीने की वस्तुओं के खाली पैकेट मिले हैं। शव की शिनाख्त और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक तीन साल पहले गांव के लड़कियों से प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद में आए थे। पुलिस ने गांव हथवाला के 6 लोगों पर हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या से पहले यहां शराब पी गई थी। दोनों के अलावा कम से कम दो लोग और थे। उन लोगों ने ही हत्या को अंजाम दिया है।
आईकार्ड के आधार पर मृतकों की शिनाख्त होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस को इन युवकों की मौत हादसा न होकर हत्या किए जाने के बारे में पता चल गया। हालांकि पुलिस जिस हालत में शव मिले थे उससे पहले ही हत्या की थ्योरी पर जांच को आगे बढ़ा रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हत्या कर दोनों के शवों पर बाइक डालकर आग लगाई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।

*राजमिस्त्री का काम करता था*

 सोनू : पुलिस के अनुसार सोनू के माता पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। सोनू की तीन बहन और एक छोटा भाई है। तीनों बहन शादी शुदा है सोनू और उसका छोटा भाई अविवाहित है। सोनू राजमिस्त्री काम कर अपने परिवार का गुजारा करता था। संदीप भी सोनू के साथ ही मजदूरी का काम करता था। दोनों की पिछले कई साल से दोस्ती थी।

*प्रेम-प्रसंग को लेकर हुआ विवाद, पंचायत ने सुलझाया था*

सोनू उर्फ शशि पुत्र प्रकाश राज मिस्त्री का काम करता था। इसी गांव का संदीप पुत्र राजेश उसके साथ काम करता था। बताया गया है कि दोनों युवकों का गांव में अलग-अलग लड़कियों से प्रेम प्रसंग रहा था। इसे लेकर काफी विवाद हुअा था। गांव में पंचायत हुई थी और उसके बाद मामले का निपटारा कर दिया गया था। हत्या को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

*गांव से दो किमी दूर रोहतक की सीमा में मिले शव*

: मृतक संदीप के पिता राजेश ने अपने गांव के ही खंडू समेत अन्य छह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। राजेश का आरोप है कि खंडू के साथ संदीप की काफी समय से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश को लेकर खंडू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को संदीप अपने दोस्त सोनू के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर नहर किनारे नांदल गांव की सीमा में घूमने गया था।
सुबह परिजनों को वारदात का पता चला। वहीं दो युवकों के शव मिलने की सूचना पर डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, लाखनमाजरा प्रभारी राजू सिंधू, एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मलिक की टीम मौके पर पहुंची।
राजू सिंधू, प्रभारी थाना लाखनमाजरा ने कहा कि नांदल गांव के पास जली हालात में मिले दोनों शवों की पहचान हो चुकी है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Tuesday, June 23, 2020

June 23, 2020

भाभी की हत्या करके रेल के नीचे कट गया था देवर, तीन दिन बाद खुलासा

भाभी की हत्या करके रेल के नीचे कट गया था देवर, तीन दिन बाद खुलासा

रोहतक :  रविवार को गांव लाहली में अपनी भाभी  की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद आरोपित ने रेल  के नीचे कटकर जान दे दी। जीआरपी ने शव को पीजीआई रखवा दिया था, जिसकी तीसरे शिनाख्त हुई है। हत्या के पीछे रहा कारण अब हत्यारे की मौत के साथ ही दफन हो गया। मामले के अनुसार सोनू उर्फ खान रविवार की सुबह अपनी भाभी सीमा को बाइक पर बैठा कर खेतों में ले गया। जहां महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित मौके पर ही कुल्हाड़ी छोड़कर बाइक पर फरार हो गया था। इस के बाद उसने अपने भाई को भी मामले की जानकारी दी थी। इस दौरान आरोपित ने गद्दी खेड़ी के पास रेल से कटकर अपनी जान दे दी। लेकिन 2 दिन तक उसकी पहचान नहीं हो पाई। अब तीसरे दिन जीआरपी ने आरोपित की पहचान सीमा के हत्यारे के रूप में की है। कलानौर एसएचओ सोहनपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की मौत होने से हत्या के पीछे रहे कारणों का भी पता नहीं चल पाया।

Tuesday, June 9, 2020

June 09, 2020

फरमाना गांव की शिखा लाठर ने विश्व पर्यावरण दिवस प्रतियोगिता में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त करके हरियाणा का गौरव बढ़ाया।

(संजय)महम : फरमाना गांव की शिखा लाठर ने विश्व पर्यावरण दिवस प्रतियोगिता में पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त करके हरियाणा का गौरव बढ़ाया। शिखा लाठर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मैं MSC की छात्रा है । शहर प्रतियोगिता एसडी कॉलेज पानीपत ने आयोजित करवाई थी ।
शिखा ने बताया कि :  मैं बहुत खुश हूं कि मुझे पूरे भारत में तीसरा स्थान मिला , लेकिन उससे भी ज्यादा मैं खुश हूं उन स्कूल के बच्चों के लिए हूं जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने कहा कि उन बच्चों को पता ही नहीं है कि उनके आईलैंड से भी अलग कोई दुनिया है वहीं पर पैदा होते हैं और वहीं पर मर जाते हैं । वह एरिया इतना अवेयर नहीं है ।
मैं खुश हूं और मैं यही चाहती हूं कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहें और सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा अपना ज्ञान बांटने का मौका मिले ।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

चप्पल कांड : महिला आयोग अध्यक्ष प्रतिभा सुमन बोलीं, सोनाली फोगाट ने मार्केट सचिव के साथ ठीक किया

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह का मामला अब हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) के दरबार में पहुंच गया है। सोमवार को महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन(Pratibha Suman) लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंची और इस मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान आयोग की अध्यक्षा ने पीड़िता सोनाली फोगाट का भी पक्ष जाना। 
आयोग के सामने अपनी बात रखते हुए कई बार सोनाली फोगाट की आंखें भर आई। पीड़ित सोनाली फोगाट का पक्ष जानने के बाद महिला आयोग की अध्यक्षा प्रतिभा सुमन ने कहा कि शुरुआत में जब यह मामला सामने आया तो मुझे लगा कि सोनाली फोगाट ने गलत किया है लेकिन आज सोनाली फोगाट ने आयोग के सामने मार्केट कमेटी सचिव कि जो ऑडियो पेश की है उसे देखते मुझे लगता है कि फोगाट ने सचिव के साथ जो किया है, बिल्कुल सही है।
ऑडियो में सचिव ने महिलाओं के बारे में काफी कुछ आपत्तिजनक कहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाला एक बार नहीं बार-बार पिटेगा। इस मामले में उन्होंने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई कभी अपडेट लिया है और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
June 03, 2020

श्री 1008 स्वामी कपिल पुरी जी महाराज ने सफाई योद्धाओं को मास्क व सैनिटाइजर बांटे

(रविन्द्र वर्मा) रोहतक- एकादशी के पावन अवसर पर श्री 1008 स्वामी कपिल पुरी जी महाराज के सौजन्य से सभी सफाई योद्धाओं को मास्क व सैनिटाइजर व डेरे पे सभी सफाई योद्धाओं को दूघ व प्रसाद के रूप में सभी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया इस कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई रोहतक के प्रधान संजय बिडंलान को आशीर्वाद दिया  तथा  इस कोरोना महामारी  में कर्मचारियों की व संजय प्रधान  नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रशंसा की इस अवसर पर निमन मौजूद रहे जिला प्रधान अशोक डुलगच, महासचिव सरवन बोहत, कोषाध्यक्ष विकी बिड़लान सोनू हरजाई(उपप्रधान),राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुनाल बिड़लान भी मौजूद रहे और डेरे के सभी सेवादारों ने सफाई योद्धाओं पे पुष्प वर्षा की व सफाई कर्मचारियों का आकर हौसला बढ़ाया नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई रोहतक ने श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज जी का धन्यवाद किया*

Friday, May 29, 2020

May 29, 2020

रोहतक से 16 किलोमीटर बाहर रहा भूकम्प का केंद्र, तीव्रता 4.6 रही

(संजय)अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। हालांकि नेशनल सेंटर फॉर भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 थी।

भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 16 किलोमीटर बाहर था। एनसीएस अलर्ट के अनुसार भूकंप की मार 09:08 बजे हुई।

भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

साठ साल पहले रोहतक में टिड्डी दल ने किया था हमला

(विनय)रोहतक। घटना वर्ष 1960-61 की है। मैं उस समय रोहतक के प्राथमिक स्कूल में पढ़ता। दो-तीन दिन पहले यह चर्चा होने लगी थी कि रोहतक में भी टिड्डी पहुंचेगी। लेकिन वह मनहूस दिन आ भी गया, जब टिड्डियों का बहुत बड़ा दल रोहतक व उसके पास के क्षेत्र में आ पहुंचा। टिड्डियों ने इतना नुकसान किया, जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल था। फसलों की बातें ही छोड़ें, टिड्डियां ने वृक्षों के पत्ते और उनकी टहनियों तक चट्ट कर दी थी। टिडे दो-तीन दिन तक रोहतक व इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहे। 

यह कहना है कि रोहतक के हरीश चावला का। चावला ने गत 26 मई को अपने अनुभव फेसबुक पर साझा किए हैं। इन्होंने बताया वर्ष 1959-60 में रोहतक जिला संयुक्त पंजाब का हिस्सा था। सरकारों के पास संसाधन नहीं थे। ऐसे में किसी भी प्रकार की उम्मीद करना बेमानी था। चावला कहते हैं कि आज साठ साल बाद सरकार के पास संसाधन मौजूद हैं। लेकिन टिड्डियों के हमले से फसलों को बचाना आज भी पूरी तरह से नियंत्रित नहींहुआ है।

दिल्ली एनसीआर में ज्यादा खतरा

 अलर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में टिड्डी पहुंचने का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। क्योंकि गत 26 मई को टिड्डी दल जयपुर व इसके पास के क्षेत्र में घमासान मचाए हुआ था। दिल्ली से जयपुर की हवाई दूरी 241 किलाेमीटर है। विशेषज्ञों के अनुसार टिड्डी कीट का आकार 2 से 2.5 इंच का होता है। यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक दिन में 200 किलोमीटर तक उड़ने की क्षमता है

रात में मचा देती हैं घमासान 

दिन में टिड्डियां खाती रहती हैं और उड़ान भरती रहती हैं। लेकिन जब रात में जिस क्षेत्र में विश्राम करती हैं, वहां घमासान मचा देती हैं। फसलों का पूरी तरह से सफाया और पेड़ों के पत्ते चट्ट करती हैं, पतली टहनियों को खाने में ये कीट कोई गुरेज नहीं करते हैं। इस समय खरीफ का सीजन चल रहा है। ऐसे में कपास, गन्ना और दूसरी फसलें लहला रही हैं। ऐसे में टिड्डी दल का हमला होता है तो फसलें तबाह हो जाएंगी। लॉकडाउन की वजह से पहले ही किसान काफी घाटे में दिन व्यतीत कर रहा है। सूचना के बाद कृषि विभाग अलर्ट पर है। 

सरकार का अलर्ट 

टिड्डियों को लेकर बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर उनके जिले में कहीं भी टिड्डी दल पहुंचने की सूचना मिलती है तो तुरंत इस बारे में इत्तला स्थानीय प्रशासन को दें। इसके अलावा किसानों को इस बारे में सचेत करें। ताकि वे अपने खेतों में पहुंचकर अपनी फसलों के पास खड़े होकर ऊंची-ऊंची आवाज निकालकर टिड्डियों को भगाएं। इसके अलावा फसलों में रसायनों को छिड़काव करने की सलाह सरकार की तरफ से किसानों को दी है। किसानों को कहा गया कि किसी भी रसायन का स्प्रे फसल पर करने से पहले कृषि अधिकारियों से उनके मोबाइल पर सलाह जरूर लें।

फसलें चट कर गई हमले से बचा रहे प्रदेश

 मैंने अपनी आंखों से देखा है कि टिड्डी दल फसलों का कितना विनाश करती हैं। वर्ष 1960-61 में रोहतक व इसके पास के क्षेत्र में टिड्डियों ने फसलों को तबाह कर दिया था। भगवान करें प्रदेश टिड्डी हमले से बचा रहे। -हरीश चावला, 

रोहतक कृषि विभाग तैयार

 जिले में किसी भी व्यक्ति को टिड्डी दल पहुंचने की जानकारी मिले,वह तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाए। ताकि इनको भगाने के प्रयास शुरू किए जाएं। विभाग इसको इन कीटों को लेकर अलर्ट पर है। किसानों को घबराने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। अगर टिड्डी हमला होता है तो किसानों को हर सम्भव मदद पहुंचायी जाएगी। -डॉ. रोहतास सिंह, उप निदेशककृषि एवं किसान कल्याण विभाग रोहतक

May 28, 2020

कोरोना के चलते रोहतक यूनिवर्सिटी ने बदला प्रश्न-पत्रों का पैटर्न

(विनय)रोहतक। लाकडाउन और कारोना के चलते महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने ( Maharshi Dayanand University) भी प्रश्न-पत्रों का पैटर्न बदल दिया गया है। एमडीयू के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब पूरे सिलेबस (Syllabus) से ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। इसी के चलते प्रश्न-पत्र के पैटर्न में बदलाव किया गया है। एमडीयू के इस फैसले से विवि के तहत पढ़ाई कर रहे करीब 5 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि कोविड-19 के दौरान एमडीयू केे यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को सिलेबस पूरा होने की समस्या के कारण किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े। ऐसे में यह फैसला लिया गया है। इस बदलाव के कारण एमडीयू के तहत कोर्स कर रहे अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, डिस्टेंस व अन्य सभी रिअपीयर व वार्षिक परीक्षा वाले सभी कोर्स के स्टूडेंट्स को इससे लाभ मिलेगा। बता दे कि पहले प्रश्न-पत्र दिए जाते थे, उसमें सभी यूजी-पीजी के लिए एक ही पैटर्न प्रयोग किया जाता है। इसमें पहला ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते थे। इनमें दो-दो अंक के आठ प्रश्न होते थे। इसके अलावा चार यूनिट से एक-एक प्रश्न करना होता था। यानि कुल पांच प्रश्न में एक अनिवार्य और एक-एक यूनिट से चार प्रश्न होते थे।

रीड्रसैल सैलों को पुन: स्थापित करने की अनुमति दी 

मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम, रजिस्ट्रेशन, स्कालरशिप, कालेज, हास्टल्स समेत अन्य विवि संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से विभिन्न रीड्रसैल सैलों को पुन: स्थापित करने की अनुमति प्रदान की है। 

ऑनलाइन प्लेजिरिज्म चेक के लिए ई-मेल जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय ने शिक्षकों एवं शोधार्थियों को अपने शोध पत्र/थिसिस/डिजर्टेशन के ऑनलाइन प्लेजिरिज्म चेक के लिए ई-मेल जारी की है। लाइब्रेरियन डाॅ. सतीश मलिक ने बताया कि मदवि के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को अपने शोध पत्र/थिसिस/डिजर्टेशन के ऑनलाइन प्लेजिरिज्म चेक के लिए विभागाध्यक्ष/निदेशक के माध्यम से ई-मेल द्वारा लाइब्रेरी की ई-मेल आईडी पर भेजी जा सकती है।