Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

समझदार लोग नाटक का किया मंचन-सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

समझदार लोग नाटक का किया मंचन -सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )ऑन थिएटर ग्रुप जींद हरियाणा द्वारा स्थानीय रंगशाला में समझदार लोग नाटक का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन सुनीता तोमर द्वारा किया गया। नाटक की प्रस्तुति ऑन थिएटर ग्रुप के रंगमंडल के कलाकारों द्वारा दी गई। इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग से हरविंदर राणा ने शिरकत की। नाटक में कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए अमिट छाप छोड़ी। नाटक में मुख्य भूमिका में रेनू दूहन, रिषी नागर पति-पत्नी की भूमिका अदा कर रहे थे। नाटक में सामाजिक बुराइयों को उजागर किया गया। वहीं रंगमंच के प्रयोग भी प्रस्तुति में देखने को मिली। नाटक में हरियाणा के लोक संगीत की छटा भी देखने को मिली। नाटक में रिष नागर एक ऐसा व्यक्ति है जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। वह लगातार सामाजिक कार्यों में भाग लेकर समाज सुधारने की कोशिश करता है परंतु लोग उसकी सुनते ही नहीं हैं। नाटक में उसकी पत्नी उसका साथ देती है। वह घर-घर जाकर सामाजिक भेदों का संदेश देते हैं। नाटक में बलवान सिंह की लोक गायकी तथा इकतारे की तार पर चलती उनकी उंगली नाटक में चार चांद लगा रही थी। नाटक में आधुनिक रंगमंच तथा लोक रंगमंच को दिखाया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि अगर हम शिद्दत से कोशिश करें तो बड़े से बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पॉप गायक हरविंदर राणा ने कहा कि पृथ्वी एक रंगमंच है और उस पर रहने वाला प्रत्येक जीव रंगकर्मी है। कलाकार ही हैं जो सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। कलाकारों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के कार्यक्रम में दीपक के चित्र की हुई नीलामीचित्रों की नीलामी से मिले 56500 राम मंदिर समर्पण निधि में भेजे जाएंगे

छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के कार्यक्रम में दीपक के चित्र की हुई नीलामी

चित्रों की नीलामी से मिले 56500 राम मंदिर समर्पण निधि में भेजे जाएंगे

हिसार : छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति हिसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जींद के युवा चित्रकार संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने श्री राम जन्मभूमि में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के लिए अपने चित्र समिति को दान किए। इस कार्यक्रम में इन चित्रों की खुली बोली का आयोजन किया गया। इस बोली से प्राप्त धनराशि मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य के लिए जाएगी। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इन चित्रों की बोली लगाई। 

चित्रों की बोली से 56500 रुपए राशि प्राप्त हुई। 
दीपक कौशिक ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में नई चेतना, समर्पण की भावना को और ज्यादा बढ़ाते हैं और मेरी कला आज इस अभियान के काम आई यह मेरे लिए गौरव का विषय है। इस कार्यक्रम में चित्रकार अभिमन्यु सोनी, संजय कुमार ने भाग लिया। बच्चों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सुंदर रेखा चित्रों में रंग भर कर अपने मनोभावों को उजागर किया। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीआर कंबोज कुलसचिव एच ए यू व कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक कमल सराफ ने की। उन्होंने अपने संबोधन में महाराज छत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला और सफल आयोजन के लिए छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति व आए हुए चित्रकारों की सराहना के साथ ही कहा कि कला राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है। यह तभी संभव है जब चित्रकारों की तूलिका में राष्ट्र चिंतन नजर आए। यह सब आज इस कार्यक्रम में देखने को मिला। श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर के लिए हम सब को बढ़-चढ़कर समर्पण करना चाहिए। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 जींद 17  फरवरी ( संजय तिरँगाधारी )जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग जींद के तत्वाधान में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता ने बताया की बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में जिले के राजकीय व् अराजकीय विद्यालयों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के चलते पहले पड़ाव में विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई थी, इनमे से चयनित 12 विद्यालयों  को आज जिला स्तर पर प्रतिभागी होने का मौका दिया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  नरेन्द्र अत्री, गोपाल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामराय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता आशरी, कलाम बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती शान्ति देवी जी ने बतौर जज शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो के द्वारा बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फैलाना था।

उन्होंने बताया की  विद्यालयों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुती दी की निर्णायक मण्डल को बहुत सोच विचार करना पड़ाद्य इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी. स्कूल, अर्बन एस्टेट जींद ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दालमवाला ने दूसरा व् गोपाल वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय जींद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने बताया की इन प्रस्तुतियों के विडिओ को सभी विद्यालयों में बच्चो के साथ साँझा कर पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओ को पुरस्कार व् प्रमाण्पत्र जारी किये गये व् सभी प्रतिभागी विद्यालयों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी बच्चो, विद्यालय स्टाफ व् अधिकारिओं को रिफ्रेशमेंट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन द्वारा मास्क. सेनीटाइजर, व् साबुन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला बाल संरक्षण इकाई जींद से  अमित कुमार,  जोनी नारवाल,  विजय गोदरा, श्रीमती ममता शर्मा,  दिनेश कुमार, कुमारी मिनाक्षी,  रविन्द्र कुमार,  नरेश कुमार,  मुकेश व्  कर्मपाल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
February 17, 2021

जमाबंदी डॉट कॉम से डाउनलोड दस्तावेजों को वेरिफाई करवाने की जरूरत नहीं: दुष्यंत चौटाला

जमाबंदी डॉट कॉम से डाउनलोड दस्तावेजों को वेरिफाई करवाने की जरूरत नहीं: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने जमीन मालिकों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब राजस्व विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए जमीन संबंधी दस्तावेजों को सत्यापित करवाने के लिए किसी सरकारी अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं रहेगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब जमाबंदी डॉट कॉम वेबसाइट से डाउनलोड किए गए दस्तावेज बिना अधिकारी के दस्तखत के भी पूरी तरह मान्य होंगे।
इन दस्तावेजों की डिजिटल वेरिफिकेशन और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर ही की जा रही है। अब आम लोग किसी भी समय कहीं से भी अपने दस्तावेज वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और विभिन्न सरकारी कामों के लिए सीधे इस्तेमाल कर सकेंगे। जमाबंदी डॉट कॉम वेबसाइट पर राज्य की विभिन्न प्रकार की जमीनों से संबंधित आधिकारिक रिकॉर्ड और दस्तावेज उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट से रिकॉर्ड डाउनलोड कर उपभोक्ता रजिस्ट्री, जमीन लेनदेन, वसीयत, बैंक लोन, प्रॉपर्टी आईडी बनवाने आदि कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

Sunday, February 14, 2021

February 14, 2021

युवती ने सीएमओ को किया ट‍्वीट : 16 को मेरी शादी है, बारात घर तक कैसे आएगी, ऐसे हुआ समाधान

युवती ने सीएमओ को किया ट‍्वीट : 16 को मेरी शादी है, बारात घर तक कैसे आएगी, ऐसे हुआ समाधान

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की प्रभावी व त्वरित कार्यशैली का एक खास उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक लड़की ने ट्वीट किया कि पांच दिन बाद उसकी शादी है और उनके एरिया में पानी का जमाव होने से भारी परेशानी हो रही है, सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी करवा दी ताकि शादी में शामिल होने वाले लोगों व बारात को कोई दिक्कत न हो। दुल्हन की मां ने इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली कामिनी नाम की एक लडक़ी ने 10 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय के 'ऑफिसियल ट्विटर हैंडल' पर अपनी समस्या बताई कि 16 फरवरी को उसकी शादी है और उनके आवासीय क्षेत्र में चारों तरफ पानी ठहरा हुआ है। ऐसे में शादी में शामिल होने वाले मेहमानों व बारात का स्वागत करने में परेशानी होगी।
इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की 'सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रेकर' टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और आवश्यक कदम उठाते हुए समस्या का हल करवा दिया। अब परिवार के लोग खुश हैं और कामिनी की मां ने तो मीडिया के लोगों से अपनी बात सांझा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस त्वरित कार्रवाई से वह खुश है ।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

जींद : कोरोना बेशक अब सिमट रहा है और प्रदेश सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए हैं। स्कूल, कॉलेज खोलने के साथ ही एसओपी जारी कर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके जींद शहर में कई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं न तो स्कूलों और न ही बसों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में सीटों से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि किसी बच्चे को बुखार या अन्य कोविड के लक्ष्ण मिलते हैं तो दूसरे बच्चों को भी कोरोना होने का डर रहता है, लेकिन निजी स्कूल संचालक अपने लाभ के चलते प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाने लग गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल लगाने का समय भी 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया हुआ है, जबकि कई निजी स्कूल संचालक 9 बजे ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। यही नहीं स्कूलों में सेनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर बच्चों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। उसके बावजूद बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन बिना स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र के ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति कॉलेजों में भी है।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। कॉलेज के अंदर विद्यार्थी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। मास्क केवल गेट तक रहता है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था यहां भी नहीं है।

*बीईओ की टीम ने पटियाला चौक पर किए स्कूल चेक*

खंड शिक्षा अधिकारी जींद की टीम ने शुक्रवार को पटियाला चौक पर स्थित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे बैठे हुए मिले। टीम के स्कूल पहुंचने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालक ने टीम से भविष्य में आदेशों तक प्राइमरी कक्षाएं नहीं लगाने की बात कही और इसके लिए माफी भी मांगी।

*बसों की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं*

बसों में बच्चों की ज्यादा संख्या बैठाई जा रही है, लेकिन इस तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस, न शिक्षा विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के नियमों की अनदेखी होने पर कोई कार्रवाई कर रहा है। यही हाल रोडवेज बसों का भी है। सोशल डिस्टेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है।

*प्राइमरी के बच्चाें काे बुलाया ताे हाेगी कार्रवाई* : सुशील जैन

पिछले कई दिन से शिकायत आ रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुला रहे हैं। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। आज टीम भेजकर स्कूलों की जांच करवाई गई तो कुछ स्कूलों में प्राइमरी के बच्चे मिले। उन्होंने माफी मांगी कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यदि कोई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को बुलाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुशील जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, जींद

*प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगेंगी*

विभाग के आदेश अनुसार केवल छठी से बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगाई जाएंगी।
-पुरुषोत्तम शर्मा, जिला प्रधान, जींद प्राइवेट स्कूल संघ

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

सरकारी आवास ना मिलने से फिर छलका आईएएस रानी नागर का दर्द

सरकारी आवास ना मिलने से फिर छलका आईएएस रानी नागर का दर्द

कैथल : गुर्जर समाज की इकलौती आईएएस रानी नागर ने एक बार फिर अपने फेसबुक पेज पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने 11 नवंबर 2020 से हरियाणा सरकार में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्तमान में वे अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सरकार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पद पर हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अभी सरकारी आवास उपलब्ध नहीं होने के कारण मैं अपने गुर्जर समाज के गुर्जर भवन, सेक्टर-28 डी, चंडीगढ़ में निवास कर रही हूं।  उन्होंने इसका ट‍्वीट भी किया है।
बता दें कि रानी नागर हरियाणा कैडर की आइएएस हैं। पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान एक विवाद के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने से पहले वह चंडीगढ़ स्थित यूटी गेस्ट हाउस में अपनी बहन के साथ रहती थीं। उस समय भी उनका आवास को लेकर ही विवाद था। रानी नागर चंडीगढ़ में इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद चली गई थीं।

वहीं इस विषय को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश खट्टर सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब आपके शासन में गुज्जर समाज की इकलौती आईएएस रानी नागर को प्रताड़ित किया गया, उन्हें इस्तीफा तक देने को मजबूर किया गया और इतना ही नही अब उन्हें दोबारा कार्यभार ग्रहण करने पर भी सरकारी निवास तक नही दिया जा रहा है। वह चंडीगढ़ के गुर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं। क्या भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा का यही सत्य है। क्या प्रदेश सरकार गुर्जर समाज की बेटी आईएएस रीना नागर को इसी तरह से प्रताड़ित करती रहेगी।
वहीं गुर्जर समाज से अनिल नंबरदार बलवंती, रणबीर क्योड़क,जयपाल, नाजर गोरसी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज भाजपा सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा निर्रथक साबित हो रहा है।

Friday, January 29, 2021

January 29, 2021

किसान आंदोलन में बवाली प्रदर्शन, ऐसा क्या हुआ कि सन्नी देओल को देनी पड़ रही है सफाई?

किसान आंदोलन में बवाली प्रदर्शन, ऐसा क्या हुआ कि सन्नी देओल को देनी पड़ रही है सफाई?

 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया के सामने देश को शमर्सार स्थिति से गुजरना पड़ा । देश की राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जो वाक्यांश दिखा वो बेहद निंदनीय है। आंदोलन में जिस प्रकार से अराजकता की तस्वीर दिखी वो दहला देने वाली तो है ही साथ ही किसान आंदोलन पर एक प्रश्नचिन्ह लगा रही है कि क्या लोगों की भूख मिटाने के लिए अन्न पैदा करने वाला किसान इतना आक्रामक हो सकता है और अगर नहीं आंदोलन में यह सब कैसे हुआ और किसने किया।

इधर, किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी का कनेक्शन अभिनेता और बीजेपी नेता यानि गुरदासपुर से सांसद सनी देओल से जोड़ा जा रहा है । प्रदर्शनकारी का नाम दीप सिद्धू है जो कि एक पंजाबी कलाकार है । कहा जा रहा है कि आंदोलन में बवाल फैलाने वाले प्रदर्शनकारियों में दीप सिद्धू का भी अहम् रोल है जिसने ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान आंदोलन को भड़काने का काम किया है और इसे उग्र रूप की ओर ले गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सांसद सन्नी देओल के साथ दीप सिद्धू की तस्वीरें भी वायरल हुईं और सन्नी देओल को टारगेट किया जाने लगा कि सनी देओल के दीप सिद्धू से सम्बन्ध हैं| जिसके बाद सनी देओल को इस बारे में सफाई पेश करनी पड़ी|
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज लाल किले पर जो हुआ, उसे देखकर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द।'
 बता दें कि हाल ही में दीप सिद्धू को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ के लिए तलब किया था। दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़े हैं और प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं।

*22 FIR दर्ज़, हुडदंगियों की पहचान में जुटी पुलिस……*

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और लाल किला परिसर में हुडदंगियों के हुड़दंग  के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस हुडदंगियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

*दिल्ली पुलिस ने सबकुछ तय कर दिया था ….*

आपको बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने सबकुछ तय कर दिया था । इसके लिए बकायदा दिल्ली पुलिस के साथ किसान संगठनों की कई दौर की बातचीत हुई और इसके लिए रूट निर्धारित किए गए थे। लेकिन किसानों ने तय समय से पहले ही ट्रैक्टर रैली निकाली और निर्धारित रूट का पालन नहीं करते हुए आईटीओ और लाल किले तक पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने हुड़दंगियों को रोकने की कोशिश की लेकिन इन लोगों ने कई जगह ट्रैक्टर से बैरिकेड्स को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद पुलिसवालों के साथ भारी झड़प हुई। स्थिति शर्मनाक तब हुई जब इस दौरान तलवारें और अन्य नुकीली चीजें, पत्थर, डंडे का दृश्य दिखा। इसके साथ ही हुड़दंगियों ने लाल किले पर एक अलग ध्वज भी फहराया।
 

Saturday, January 23, 2021

January 23, 2021

खुदाई के दौरान मिले अंग्रेजों के जमाने के चांदी के सिक्के -जिसके हाथ जितने लगे लेकर चलता बना

खुदाई के दौरान मिले अंग्रेजों के जमाने के चांदी के सिक्के-जिसके हाथ जितने लगे लेकर चलता बना-

कैथल, 22 जनवरी कैथल में शुक्रवार को पता चला है कि यहां एक पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान दो बड़े मटके दबे मिले हैं, जिनमें चांदी के सिक्के भरे हुए थे। अनुमान है कि यहां लगभग 30 किलो चांदी मिली है। इनमें कुछ सिक्के 1918 के हैं तो काफी सारे इससे भी पुराने है। जैसे ही मिट्‌टी में पुरानी मुद्रा निकलना शुरू हुई, लोगों की भीड़ टूट पड़ी। जिसके जितना हाथ लगा, लेकर चलता बना। हालांकि, इस संबंध में पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। घटना कैथल जिले के गांव से सामने आई है। यहां नाथू राम सेठ की एक पुरानी हवेली है। इसे कुछ ही वक्त पहले पाल नाम के एक व्यक्ति ने खरीद लिया था। अब इस हवेली को गिराकर नए सिरे से मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। शुक्रवार को खुदाई के दौरान जेसीबी चालक मनजीत को अचानक सामने चांदी के सिक्के दिखाई पड़े। देखते ही देखते हवेली की जमीन से चांदी के बहुत सारे पुराने सिक्के निकलने लगे। इसके बाद पहले खुदाई कर रहे मजदूरों ने अपनी जेब में सिक्के भरे। जैसे ही ग्रामीणों को सिक्कों की सूचना मिली तो ग्रामीणों का हुजूम हवेली की ओर दौड़ पड़ा। ग्रामीणों ने दीवारों के साथ-साथ मिट्टी भी कई बार कुरेदी। ऐसे में जिसके हाथ जो भी लगा, वो लेकर चलता बना। हालांकि गांव में चर्चा है कि यहां दो मटके भी मिले हैं, जिनमें 30 किलो के करीब चांदी के सिक्के थे। उधर, इस बारे में तितरम थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में सूचना मिलने की पुष्टि की। टीम वहां पहुंची तो वहां पुरानी हवेली थी और ग्रामीण वहां से जा चुके थे। अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है, जिस पर कोई कानूनी कार्रवाई की जा सके।
January 23, 2021

किसान आंदोलन में खूनी खेल की साजिश, किसानों को गोलियों से छलनी करने का बना रखा था प्लान

किसान आंदोलन में खूनी खेल की साजिश, किसानों को गोलियों से छलनी करने का बना रखा था प्लान

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों पर छिड़े किसानों के आंदोलन के बीच से एक बड़ी और बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है।बीती रात दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर संदिग्धता के आधार पर काले कपड़े और सफेद नकाब पहने एक शख्स को पकड़ा गया है। वहीँ पकड़े जाने के बाद शख्स ने जो खुलासा किया है उससे चिंताजनक माहौल पैदा हो गया है।

दरअसल, पकड़े गए शख्स ने अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने को लेकर खुलासा किया है। शख्स ने प्रेस के सामने बताया है कि वह अकेला नहीं है उसके साथ एक टीम है जो कि किसान आंदोलन में खूनी खेल की साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग में थी| शख्स ने बताया कि 26 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली के दौरान अफरातफरी मचाने की पूरी कोशिश थी और इसके अलावा मंच पर चार किसान नेताओं को गोली मारने के लिए उससे कहा गया था जिनकी फोटो उसे दी गई थी। शख्स ने ये भी बताया कि ये सब करवाने की साजिश राइ थाने के एसएचओ प्रदीप की है, जोकि हमेशा अपना चेहरा ढके रहता है।

फ़िलहाल दिल्ली पुलिस की टीम शख्स से पूछताछ कर रही है। शख्स से हरियाणा के सोनीपत में रहने की जानकारी सामने आई है। नाम योगेश बताया गया, जोकि 9 वीं कक्षा तक पढ़ा है।

Monday, January 18, 2021

January 18, 2021

तीन दिन बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानें अपने शहर का भाव

तीन दिन बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानें अपने शहर का भाव

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। लगातार तीन दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो, वहीं पेट्रोल की भी 23 से 25 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।


आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। दिल्ली में डीजल 75.13 और पेट्रोल 84.95 रूपए प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 78.72 और पेट्रोल 86.39 रूपए प्रति लीटर है। मुंबई में में डीजल 81.87 और पेट्रोल 91.56 रूपए प्रति लीटर है। चेन्नई में में डीजल 80.43 और पेट्रोल 87.63 रूपए प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

Monday, December 28, 2020

December 28, 2020

चार दुल्हा-दुल्हन मिले नाबालिग, शादियां रूकी ।

चार दुल्हा-दुल्हन मिले नाबालिग, शादियां रूकी ।

मौके पर ब्यान दर्ज करती जांच टीम ।
जीन्द  :( संजय तिरंगाधारी )  जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी टीम ने गांव हाडवा में चार नाबालिग बच्चों के करवाए जा रहे विवाहों को रूकवाया है। विभाग द्वारा परिजनों से लिखित में चारो बच्चों के बालिग होने तक शादी नहीं करने का बयान लिए गए हैं। 
जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हाडवा में चार सगी बहनों की शादी करवाई जा रही है जिसमें छोटी दो लड़कियां नाबालिग हैं और गांव पाबडा जिला हिसार से आये चारों दुल्हों में से दो दुल्हे भी नाबालिग हैं । सूचना मिलते ही सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, एसआई राजबीर, सिपाही ओमप्रकाश, आरती, नीलम पिल्लूखेडा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि बारात आई हुई थी। इस पर टीम ने यहां वर व वधु के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो बारात में हडकंप मच गया। मौके पर लड़के पक्ष ने जो कागजात दिए गए तो उसमें दोनों छोटे लडके नाबालिग मिले जबकि एक लड़की की उम्र 16 वर्ष व दूसरी लड़की की उम्र 14 वर्ष मिली। इस पर टीम ने शादी न करने के लिए दोनों पक्षों को समझाया व कहा कि लड़कियों की उम्र 18 वर्ष व लड़कों की उम्र 21 वर्ष  पूरी होने के बाद ही उनकी शादी करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाही की जाएगी। इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और शादी को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने लिखित बयान दर्ज करवाए कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था और गलती से ऐसा कर रहे थे लेकिन अब वह अपने बच्चों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे और बारात सिर्फ बड़ी दो दुल्हनों को लेकर वापिस लौट गई । 

Monday, December 7, 2020

December 07, 2020

मनुष्य जन्म सद कर्मो का फल होता है: स्वामी आर्यवेश

मनुष्य जन्म सद कर्मो का फल होता है: स्वामी आर्यवेश

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जनहित  विकास  परिषद हरियाणा द्वारा अंतरराष्ट्रीय समाज सेवा दिवस को पर्यावरण मित्र एवं वृद्ध सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वामी आर्यवेश जी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की मनुष्य जन्म सद कर्मो का फल होता है। मानव जाति मे जन्म लेकर सदा अच्छे कार्य करने चाहिए। ताकि ये जीवन सफल हो सके। हमे अपने बुजर्गो की सेवा करनी चाहिए उनके विचारों को अमल करना चाहिए यही सच्ची सेवा है। संस्था  के  संयोजक  केवल सिंह  जुलानी  ने  बताया की इस तरह के  कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों एवं बुजुर्गो का विशेष सम्मान किया गया है ताकि समाज मे जागरूकता आए। कार्यक्रम में सहदेव समर्पित  सूर्यदेव आर्य, वीरेंद्र आर्य,  धर्मराज जागलान व वीरेन्द्र  कौशिक  ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर  बडे बुजुर्गों  व जरूरतमंदो को सम्मान  स्वरूप कंबल भेंट किए गए  दस उन लोगों  को भी सम्मानित  किया जिन्होंने त्रिवेणी  लगाई  है । इस अवसर पर सत्यवान सांगवान, जयवीर झांज कला, हरपाल मोर, वीरेंद्र कौशिक, मगल सिंह गिल, देवेंद्र आर्य, रविन्द्र कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

Wednesday, December 2, 2020

December 02, 2020

स्मार्ट मीटर पर प्रीपेड बिलिंग की सुविधा 26 नवम्बर, 2020 से पूरे प्रदेश में शुरू कर दी गई है।

हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने बिजली को प्रीपेड रूप में देने की तैयारी पूरी कर ली है। अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ता प्रीपेड तौर पर अपना बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। स्मार्ट मीटर पर प्रीपेड बिलिंग की सुविधा 26 नवम्बर, 2020 से पूरे प्रदेश में शुरू कर दी गई है।

चंडीगढ, 02 दिसम्बर - हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने बिजली को प्रीपेड रूप में देने की तैयारी पूरी कर ली है। अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ता प्रीपेड तौर पर अपना बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। स्मार्ट मीटर पर प्रीपेड बिलिंग की सुविधा 26 नवम्बर, 2020 से पूरे प्रदेश में शुरू कर दी गई है। प्रीपेड सुविधा देने में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो गया है। निगमों ने करनाल, गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत और फरीदाबाद आदि शहरों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 11 जुलाई, 2018 को ईईएसएल के साथ एमओयू साईन किया था। ईईएसएल ने एलएंडटी फर्म के साथ एक समझौता किया है जो हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्री-पेड कनेक्शन लेने पर कोई भी ए. सी. डी. (एडवांस ) नहीं देनी होगी और साथ ही मीटर रीडिंग लेने का झंझट भी खत्म होगा । उपभोक्ताओं को महीने के मौजूदा बिजली बिल की एसओपी पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उपभोक्ता मोबाईल एप के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस को चैक कर सकते हैं जिसके लिए प्ले स्टोर/एप्प स्टोर से "यूएचबीवीएन स्मार्ट मीटर" और "डीएचबीवीएन" मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं । मोबाईल एप से उपभोक्ता सीधे काल सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और नए कनैक्शन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 20 किलोवाट तक के लोड वाले घरेलू, गैर घरेलू व औद्योगिक श्रेणी के मौजूदा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड बिलिंग सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत में सुधार कर बिजली बिलों में बचत कर सकेंगे। मौजूदा स्मार्ट मीटर उपभोक्ता अपने पोस्ट-पेड बिलिंग को प्रीपेड बिलिंग में बदलवाने के लिए अपने संबंधित बिजली कार्यालय या डिस्कॉम कॉल सेंटर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निगमों द्वारा अभी तक करनाल, पंचकूला, पानीपत और गुरुग्राम आदि शहरों में लगभग 2.25 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए मौजूदा पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदल दिया है। उन्होंने आगे बताया कि यदि उपभोक्ता अपने खाते को रिचार्ज करने में असफल रहता है तो बैलेंस खत्म होने के 48 घंटों के भीतर कनैक्शन काट दिया जाएगा। उपभोक्ता को आखिरी रिचार्ज की राशि 30, 20 और 10 प्रतिशत रह जाने पर शेष बैलेंस संबंधी एसएमएस प्राप्त होगा।
December 02, 2020

गिर जाएगी हरियाणा की खट्टर सरकार? खाप पंचायतों ने किया ये बड़ा ऐलान

गिर जाएगी हरियाणा की खट्टर सरकार? खाप पंचायतों ने किया ये बड़ा ऐलान


जींद। खाप महापंचायतों ने हरियाणा की खट्टर सरकार को गिराने के सारे इंतजाम कर लिए हैं। जींद जिले में 40 खापों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए। महापंचायत में खाप ने फैसला लिया कि वो हरियाणा सरकार को गिराने के लिए मुहीम की शुरुआत करेगी। बता दें कि बीजेपी की सरकार के पास हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं है। जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा के खट्टर सरकार चल रही है।

खाप महापंचायत के नेताओं ने ऐलान किया है कि जिन विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है उन पर समर्थन वापिस लेने के दबाव बनाया जाएगा। हर एक खाप इन विधायकों से जाकर मुलाकात करेगी। पहले शान्ति से विधायकों से अपील की जाएगी और अगर वो नहीं मानें तो उनकी गांवों में एंट्री बैन कर दी जाएगी।

खापों के प्रतिनिधि दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर तरह से आंदोलन में खापें मदद करेंगी। खापों ने कहा की केंद्र सरकार तानाशाही की और बढ़ रही है। खापों ने एलान किया कि अगर जरुरत पड़ी तो पूरे हरियाणा से एक खाप महापंचायत का भी आयोजन हो सकता है।

जींद में हुई इस महापंचायत में बिनैन खाप, हिसार की सतरोल खाप, चहल खाप, सोनीपत की दहिया खाप, दाडन खाप, माजरा खाप, कंडेला खाप, पंघाल खाप, सहारण खाप, नांदल खाप, ढुल खाप, पंचग्रामी खाप, चौगामा खाप, किनाना 12 खाप, नोगामा खाप, जाट महासभा और अन्य कई खाप शामिल हुईं।

Tuesday, November 17, 2020

November 17, 2020

गीता ज्ञान संस्थानम तैयार हो रहा:जिले में होगा विश्व का पहला गीता म्युजियम, 10 करोड़ से नजर आएगा

गीता ज्ञान संस्थानम तैयार हो रहा:जिले में होगा विश्व का पहला गीता म्युजियम, 10 करोड़ से नजर आएगा गीता और महाभारत के साथ कुरुक्षेत्र का इतिहास

कुरुक्षेत्र : कुरु भूमि की पहचान महाभारत युद्ध व गीता उपदेश स्थली के रूप में विश्वभर में है लेकिन अब कुरुक्षेत्र की एक और पहचान बन रही है। कुरुक्षेत्र संग्रहालयों की नगरी भी होगा।
शहर में एक और संग्रहालय बनने जा रहा है। खास बात यह है कि गीता पर विश्व में यह पहला संग्रहालय होगा। इसमें जहां विश्वभर की दुर्लभ गीता पांडुलिपियों का संग्रह होगा। वहीं यह वर्चुअल वर्ल्ड भी होगा जिसमें होलोग्राफिक इमेज, लाइटिंग, प्रोजेक्शन लाइट व मैपिंग से पर्यटकों को महाभारत की धरा पर होने का अहसास होगा।

*दस करोड़ से तैयार होगा म्युजियम* 

ब्रह्मसरोवर किनारे निर्माणाधीन गीता ज्ञान संस्थानम में ही इस संग्रहालय का निर्माण होगा जिस पर बिल्डिंग समेत 10 करोड़ रुपए खर्च आएगा। बता दें कि संस्थानम के लिए सरकार व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से करीब साढ़े 9 एकड़ जगह जीओ गीता परिवार को दी हुई है।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की अगुवाई में जीओ गीता परिवार गीता ज्ञान संस्थानम का निर्माण करा रहा है। इसमें संत रामपाल समेत कई संतों व मौजिज लोगों, संस्थाओं ने भी आर्थिक सहयोग किया है। गौरतलब है कि आरएसएस संघ संचालक मोहनभागवत, सीएम मनोहरलाल आदि ने ही सरकार के पिछले प्लान में इसकी नींव रखी थी।
संस्थान में एक मिनी संग्रहालय का प्रपोजल पहले से था लेकिन अब यहां भव्य संग्रहालय बनाने की योजना है जिस पर काम भी शुरू हो गया है।
संस्थान से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस संग्रहालय का निर्माण संस्था अपने स्तर पर कराएगी जिस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसमें एक लाइब्रेरी और फूड कोर्ट भी होगा।

*गीता जयंती पर शुभारंभ*

गीता संग्रहालय के निर्माण पर अब तेजी से काम चल रहा है। हालांकि अभी पहले चरण में मिनी संग्रहालय तैयार होगा। 2021 में इसके विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। संस्थान का लक्ष्य है कि मिनी संग्रहालय का इस गीता जयंती पर शुभारंभ हो जाए।
संस्थान सदस्य विजय नरूला व केडीबी मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा के मुताबिक यह विश्व में गीता का एकमात्र व अनोखा संग्रहालय होगा। संस्थान अपने खर्च पर इसे तैयार करवा रहा है।

*वर्चुअल वर्ल्ड से महाभारत का अहसास*

जहां एक तरफ दुर्लभ गीता संग्रह होगा वहीं इसमें वर्चुअल वर्ल्ड से महाभारत और कुरुक्षेत्र के इतिहास से पर्यटक रूबरू होंगे। इसमें नई तकनीकों से महाभारत, कुरुक्षेत्र का इतिहास, गीता उपदेश आदि पर प्रकाश डाला जाएगा।
इसके लिए होलोग्राफिक इमेज, लाइटिंग वर्ल्ड, प्रोजेक्शन लाइट, प्रोजेक्शन मैपिंग, थियेट्रिकल ड्रामा, मिनी थियेटर आदि शामिल होंगे।

*विश्व में गीता का पहला संग्रहालय होगा*

संग्रहालय में जहां कई खासियत होंगी वहीं यह विश्व में गीता पर पहला संग्रहालय होगा। संग्रहालय में जहां विश्वभर से दुर्लभ गीता पांडुलिपियों को जुटाया जाएगा। वहीं इसमें एंटिक वस्तुओं का भी संग्रह होगा।
इसे लेकर संस्थान की कमेटी भी सक्रिय है जोकि घूम-घूम कर गीता एवं एंटिक वस्तुओं को जुटाएगी। खास बात यह है कि इसमें गीता, कुरुक्षेत्र से संबंधित वस्तुओं का ही संग्रह होगा।

Sunday, November 8, 2020

November 08, 2020

हरियाणा में दिवाली पर दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं लोग, सीएम ने किया ऐलान

हरियाणा में दिवाली पर दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं लोग, सीएम ने किया ऐलान

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में दिवाली पर लोगों को दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए लिया गया है ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

  मुख्यमंत्री आज फतेहाबाद के गांव दौलतपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दिवाली के दिन नागरिक सिर्फ दो घंटे पटाखे बजा सकते हैं। देखा गया है कि प्रदूषण के कारण ही कोरोना के संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण कम करने और कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर पटाखे बेचने व बजाने को प्रतिबंधित किया गया है।

  मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस की फीस की बढ़ोतरी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है। पिछले काफी सालों से इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में हरियाणा में मेडिकल फीस अब भी काफी कम है। दस लाख के बान्ड भरवाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इसलिए शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी एमबीबीएस करने के बाद प्रदेश में नौकरी कर सकें और अपनी सेवाएं प्रदेश के नागरिकों के लिए दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का रूझान प्रदेश में नौकरी करने की ओर बढ़ाने के लिए बान्ड भरवाने की व्यवस्था की गई है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन बेअसर है। तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है। कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। कांग्रेस का चेहरा विधानसभा सत्र में बेनकाब हो चुका है। प्रदेश के लोगों ने देखा कि कांग्रेस इस पर सस्ती राजनीति कर रही थी। विधानसभा में चर्चा में भाग न लेने से कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह जरूरी है कि पहले चर्चा हो और उसके बाद ही वोटिंग होती है।

         एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिहार के नतीजों और एग्जिट पोल का हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य में कोई महत्व नहीं है। सोनीपत में जहरीली शराब पीकर मृत्यु होने की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक और कानूनी स्तर पर सही नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों के परिजनों को राहत राशि की घोषणा भी सरकार की ओर से की गई है। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री में शामिल पाए जाने वाले दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
November 08, 2020

हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद से नहीं मिलेगा लाखों लोगों को अनाज, जानें क्या है वजह

हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद से नहीं मिलेगा लाखों लोगों को अनाज, जानें क्या है वजह

चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार अपनी हर उस कोशिश को अंजाम देने में लगी रहती है, जिससे की सभी को समय पर और प्रचूर मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन इस कड़ी में सरकार अपनी हर उस कोशिश को भी अंजाम देती है, जिससे कि कोई फर्जीवाड़ा उभरकर सामने न आ जाए। अब इसी बीच सरकार ने एक ऐसा ही कदम उठाया है, जिसमें अब तक 43 लाख लोगों के राशन कार्ड को फर्जी बताकर रद्द कर दिया गया है। अब यह लोग राशन लेने से वंचित रह जाएंगे।

प्राप्त सूचना के अनुसार भारत की केंद्र सरकार 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना पर भी तेजी से काम कर रही है। जिसका उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को सरकारी सब्सिडी दर पर राशन देना है। लेकिन इस योजना में बहुत बड़े फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है जिसकी वजह से सरकार की तरफ से लाखों राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। सरकार की तरफ से पब्लिक डिस्ट्रीब्युशन सिस्टम से 43 लाख 90 हजार फर्जी और अवैध राशन कार्ड को रद्द कर दिया है। इस योजना का उद्देश्य योग्य लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सब्सिडी वाला अनाज वितरित करवाना था। लेकिन इस योजना में लाखों फर्जी राशन कार्ड बनवाए गए थे।

इसे पहले साल 2013 से बड़ी संख्या में फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड मिले थे। जिसके बाद 2019 में सरकार राशन कार्ड में धोखाधड़ी को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस सम्बन्ध में खाद्य मंत्रालय मानता है कि डुप्लीकेट कार्ड को चिन्हित करना जरूरी है। चर्चा है  कि राशन कार्डों के डिजिटलीकरण अभियान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शी बनाने और दक्षता में सुधार लाने में मदद की है।

उन्होंने कहा, 'अयोग्य राशन कार्डों को हटाते समय, हम प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परिभाषिति कवरेज के भीतर नये लाभार्थियों को जोड़ते रहते हैं। बता दें कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत करीब देश की आबादी के लगभग दो-तिहाई हिस्सा को इसका फायदा मिल रहा है है। करीब 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्र योजना के तहत हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज मिल रहा है। इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी से दौरान लगे लॉकडाउन में की गई थी। 

Monday, September 28, 2020

September 28, 2020

पानीपत में पुलिस का कमाल, कार में हेलमेट न पहननेे का काट दिया चालान

पानीपत में पुलिस का कमाल, कार में हेलमेट न पहननेे का काट दिया चालान

पानीपत: अगर आपने अपनी कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी की है तो आपका चालान कटना तय है। चालान कटेगा नो पार्किंग जोन का, लेकिन हरियाणा में पानीपत के समालखा में नो पार्किंग के साथ चालक का विदाउट हेलमेल का चालान भी काट दिया। बढ़े ट्रैफिक चालान रेट के बाद ट्रैफिक पुलिस पर कई बार अंगुली उठती रही है, लेकिन यहां तो पुलिस ने हद ही कर दी। 
समालखा रेलवे रोड पर एक क्लीनिक के सामने खड़ी कार का नो पार्किंग के साथ चालक के हेलमेट नहीं पहनने का भी चालान कर आनलाइन कार मालिक के घर भेज दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह लिपिकीय त्रुटि के कारण हुआ है, जिसे सुधारा जाएगा।
बापौली के रहने वाले कार मालिक प्रवीन कुमार ने कार अपने दोस्त को दी थी, जिसे वह अपनी ढाई साल की मूक-बधिर बेटी का इलाज कराने लिए ले गया था। प्रवीन ने बताया कि पांच दिन पहले उसके मोबाइल पर मैसेज के साथ आनलाइन चालान पहुंचा।
कार की गलत पार्किंग के लिए 1500 रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही चालक के हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों जुर्माना राशि मिलकर 2500 रुपये होती है। यह भी 3500 रुपये दिखाई गई है। दोस्त से पूछने पर उसने भी पुलिस द्वारा किसी तरह का चालान काटे जाने की जानकारी होने से मना कर दिया।
प्रवीन के मुताबिक चालान में कार की फोटो है, उसमें कोई नहीं बैठा है। फिर भी कार में हेलमेट न पहनने का चालान कर दिया गया। अब उन्हें ठीक कराने के लिए भटकना पड़ेगा। यदि ठीक नहीं किया जाता है तो सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराएंगे।

पुलिस बोली- लिपिक की गलती से हुआ

हाईवे ट्रैफिक पुलिस चौकी प्रभारी सब निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि यह प्रकरण शनिवार को उनके संज्ञान में आया। जांच की तो पता चला कि लिपिक की गलती से ऐसा हुआ, इसे ठीक करा दिया जाएगा।
 

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

उद्घाटन:डीसी ने जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

उद्घाटन:डीसी ने जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुशल भी होना होगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और आधुनिकता की इस दौड़ में अपनी आय के साधन अर्जित कर सकें। वर्तमान परिवेश में बच्चों में तकनीकी दक्षता का विकास करना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान आज के समय की सबसे बड़ी मांग है इसलिए सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

डीसी शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित छोटूराम चौक के पास जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का उदघाटन करने के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले डीसी सुजान सिंह, रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, संजय कामरा, बलविंद्र ढुल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

डीसी ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा बच्चों को कुशल बनाने हेतु इन सेंटरों की स्थापना की गई है, जिसके तहत सभी जिलों में रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर खोले गए हैं, जिनमें बच्चों को तकनीकी दक्षता देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा।