Breaking

Showing posts with label Youth News. Show all posts
Showing posts with label Youth News. Show all posts

Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

शिक्षा:केयू में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे यूजी व पीजी के प्राइवेट फॉर्म

शिक्षा:केयू में अब ऑनलाइन भरे जाएंगे यूजी व पीजी के प्राइवेट फॉर्म

यूनिवर्सिटी में नवंबर व दिसंबर 2020 सत्र के फ्रेश प्राइवेट छात्रों के सभी यूजी एवं पीजी कोर्स के परीक्षा फार्म केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि विश्वविद्यालय में फ्रेश प्राइवेट छात्रों के ऑफलाइन फार्म अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्राइवेट छात्रों के ऑनलाइन फार्म भरने के लिए पोर्टल खुलने की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी।

बता दें कि कि यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर की रेगुलर और रिअपीयर परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी केयू प्रशासन ने बढ़ा दी है। केयू के लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि दिसंबर 2020 में आयोजित यूजी एवं पीजी की ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर की गई है । इसके साथ ही प्राइवेट विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाने से अब विद्यार्थियों को दूर-दराज के क्षेत्रों से यूनिवर्सिटी में आने की कोई जरूरत नहीं रहेगी।
September 17, 2020

21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल? जानें सरकार ने क्या कहा

21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल? जानें सरकार ने क्या कहा

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी की वजह से देश भर में स्कूल ,कॉलेज बंद कर दिए गए थे , हालांकि अब  स्कूल ,कॉलेज खोलने पर केंद्र तथा राज्य सरकारें विचार -विमर्श कर रही है। ऐसा मन जा रहा था कि 21 सितंबर से  स्कूल ,कॉलेज खोल दिए जायेंगे। आपको बतादे कि 21 सितंबर से शैक्षणिक संस्थाएं नहीं खुलेंगी। संस्थाओं को खोलने पर फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बता दें कि अभी प्रदेश में ऑनलाइन व वर्चुअल कक्षाएं चल रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा 10 व 12 के लिए दूरदर्शन यूपी और कक्षा 9 व 11 के लिए स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से कक्षाएं चला रहा है और हफ्ते कक्षाओं का टाइमटेबल तय किया जाता है। वहीं कक्षा 8 तक के लिए व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से कक्षाएं चलाई जा रही हैं। चूंकि अब यूपी में भी एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम चल रहा है तो इससे संबंधित शैक्षणिक सामग्री कई रूपों में है और उसे शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों तक को बढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम स्कूल खोलने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। तीन-चार दिनों में हम मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके इस पर फैसला लेंगे। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से शैक्षणिक संस्थाओं को परामर्श के लिए खोलने का सुझाव दिया है।
September 17, 2020

छोटी काशी की 51 हस्तियों को मिलेगा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड

छोटी काशी की 51 हस्तियों को मिलेगा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड

20 सितंबर को भिवानी के के.सी.एम. आर्मी सी.सकेंडरी स्कूल में होगा सम्मान शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व समाज सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान पर मिलेगा सम्मान

भिवानी: प्रदेश स्तर पर सराहनीय उपलब्धियों के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन व सिंथेसिंस संस्थान जिले के 51 प्रिंसिपल को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित करेगा। यह सम्मान समारोह 20 सितंबर रविवार को के.सी.एम. आर्मी सी. सकेंडरी स्कूल भिवानी में सुबह 10 से 11 बजे तक होगा। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण व राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ संयुक्त रुप से करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर भिवानी-महेन्द्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक घनश्याम सर्राफ होंगे। मंहत चरण दास जी के सानिध्य में होने वाले इस सम्मान समारोह में बीआरसीएम एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डा. एस. के. सिन्हा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा व सभी खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहेगी। यह जानकारी देते हुए प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सिंथेसिंस संस्थान के निदेशक आशीष पुनियां, राह क्लबों के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सैनी व राह क्लबों के वरिष्ठ पदाकारी अजय श्योराण ने बताया कि इस सम्मान समारोह में आदर्श सीनियर सकेंडरी स्कूल बुुआनीखेड़ा के प्राचार्य ताराचन्द्र यादव, सीटी सीनियर सकेंडरी स्कूल बुआनीखेड़ा के प्राचार्य जितेन्द्र शर्मा, बीआरसीएम पब्लिक स्कूल विद्याग्राम बहल के प्राचार्य राहुल धामा, श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल बहल की प्राचार्या सुनीता चौहान, सर्वाेदय सीनियर सकेंडरी स्कूल सेरला, बहल के प्राचार्य सोमबीर जागड़ा, भारती हाई स्कूल के प्राचार्य रामअवतार शर्मा, स्कूल जी लिट्रा वैली स्कूल की प्राचार्या अल्कालाइन माथुर, आदर्श हाई स्कूल बड़सी के प्राचार्य श्याम सुन्दर अग्रवाल, सोहन लाल इंटरनेशनल स्कूल जुई कलां की प्राचार्या सुश्री योगेश फोगाट, जीनियस सीनियर सकेंडरी स्कूल ढिगावां के प्राचार्य धर्मबीर पूनिया, आईडियल इंटरनेशनल स्कूल सिंघानी के प्राचार्य अशोक सांगवान, आर्य सीनियर सकेंडरी स्कूल ढिगावां मंडी के प्राचार्य राजबीर दहिया, के.सी.एम. आर्मी सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य मनमोहन चावला, हालुवासिया विद्या विहार सीनियर सकेंडरी के प्राचार्य गोपाल कौशिक, रामगोपाल विद्या दर्पण सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य विनोद शर्मा, श्रीमती फूला देवी गल्र्ज सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य आत्मप्रकाश गांधी, सेंट जेवियर स्कूल भिवानी के प्राचार्य एम.डी. माजिद, डी.ए.वी. सेंचुरी स्कूल भिवानी की प्राचार्या श्रीमति जगदीप कौर, बिट्स इंटरनेशनल सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी की प्राचार्या सुनिता सिंह, बी.के. सीनियर सकेंडरी स्कूल बुआनीखेड़ा के प्राचार्य विजय जागड़ा, टी.आई.टी. सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य डी.पी. कौशिक, दिशा इंटरनेशनल स्कूल लोहारु के प्राचार्य राकेश शर्मा, दक्ष इंटरनेशनल स्कूल ढिगावां के प्राचार्य जोगेन्द्र सांगवान, हेरिटेज पब्लिक स्कूल गोकुलपुरा के प्राचार्य सुभाष चन्द्र, ईशरवाल पब्लिक स्कूल ईशरवाल के प्राचार्य श्री मुकेश पिलानिया, शीशुु भारती सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य कर्ण मिर्ग, बी.पी.एस. सीनियर सकेंडरी स्कूल भिवानी के प्राचार्य जोगेन्द्र भारद्वाज, महाराजा अग्रसेन सीनियर सकेेंडरी स्कूल तोशाम के प्राचार्य सूबेसिंह, सी.पी.पी.एस. सीनियर सकेंडरी स्कूल पालवास मोड़-भिवानी की प्राचार्या सुमन श्योराण, आदर्श विद्या मंदिर पालवास भिवानी के प्राचार्य शमशेर सिंह, विद्यवान इंटरनेशनल स्कूल बिद्यवान के प्राचार्य पवन कुमार, रा.व.मा.वि. लोहारु के प्राचार्य कर्णसिंह, रा.क.व.मा.वि. धनाना के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह, रा.व.मा.वि. मुढाल खुर्द के प्राचार्य इंद्रजीत सिंह, रा.क.व.मा.वि. मित्ताथल के प्राचार्य जगमोहन शर्मा, रा.व.मा.वि. नंदगांव के प्राचार्य युद्वबीर सिंह, रा.क.व.मा.वि. तालु के प्राचार्य राकेश कुमार जैन, रा.व.मा.वि. गोलागढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सैनी, रा.व.मा.वि. बारवास के प्राचार्य डा. हीरा लाल सांगवान, रा.व.मा.वि. गोलागढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सैनी, रा.व.मा.वि. नावा राजगढ़ के प्राचार्य सत्य प्रकाश बंसल, रा.व.मा.वि. मढ़ाना के प्राचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह,रा.व.मा.वि. सांगवान के प्राचार्य शलेष यादव, रा.क.व.मा.वि. चांग के प्राचार्य ओमप्रकाश आर्य, रा.व.मा.वि. कुसूभी की प्राचार्या श्रीमति सविता घणघस, रा.व.मा.वि. किरावड़ के प्राचार्य राजमल, रा.क.व.मा.वि. बहल के प्राचार्य जयवीर सिंह बैनीवाल, एस.के.एम. रा.व.मा.वि. भिवानी के प्राचार्य शिव कुमार, रा.व.मा.वि. खरक कलां के प्राचार्य सुखबीर सिंह, रा.व.मा.वि. सिंघानी के प्राचार्य रुघुबीर जागड़ा व रा.व.मा.वि. सांगा के प्राचार्य निहाल सिंह को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
------------------
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मिलेगा सम्मान:-
भिवानी जिले में शिक्षा विकास में योगदान के लिए जिले के सभी सात ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें तोशाम की खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्र कांता, सिवानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपाल सांगवान, बहल के खण्ड शिक्षा अधिकारी परमान्द, लोहारु के खण्ड शिक्षा अधिकारी धूप सिंह, भिवानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी तकदीर सिंह ग्रेवाल, बुआनीखेड़ा के प्राचार्य सुख पाल सिंह परमार व कैरु के खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन दलाल को सम्मानित किया जाएगा।

Monday, September 14, 2020

September 14, 2020

रोजगार देने के लिए एमईएससी ने शुरू की है वर्चुअल जॉब फेयर

रोजगार देने के लिए एमईएससी ने शुरू की है वर्चुअल जॉब फेयर

चंडीगढ़ : मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्‍स काउंसिल (एमईएससी) द्वारा आयोजित विद्यादान वर्चुअल कार्निवाल का शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन एमईएससी द्वारा द वर्चुअल जॉब फेयर और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (www.creativewarriors.co.in) की शुरुआत की गई।
इसका मकसद युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ रोजगार उपलब्‍ध कराना है। समापन के वक्‍त बतौर एमईएससी के चेयरमैन और हिन्‍दी सिनेमा के शोमैन फिल्‍म निर्माता सुभाष घई ने सभी प्रतिभागियों और पैनालिस्‍ट का आभार व्‍यक्‍त करते हुए भविष्‍य में इस तरह के और आयोजन करने की बात कही और सीईओ मोहित सोनी से इस तरह के जज्‍बे के साथ रचनात्‍मक भारत के निर्माण के लिए आगे कदम उठाने को कहा। उन्‍होंने कहा कि लर्निंग मैनेजमेंट और विद्यादान नए भारत के निर्माण में मील का पत्‍थर साबित होगा।
September 14, 2020

प्रदेश के 4281 को-एजुकेशन वाले स्कूलों में महिला शिक्षक नहीं, बाल संरक्षण आयोग ने की ट्रांसफर नीति में बदलाव सिफारिश

प्रदेश के 4281 को-एजुकेशन वाले स्कूलों में महिला शिक्षक नहीं, बाल संरक्षण आयोग ने की ट्रांसफर नीति में बदलाव सिफारिश

चंडीगढ़ : राज्य के को-एजुकेशन वाले स्कूलों में महिला शिक्षक न होने से छात्राओं को परेशानियां आ रही हैं। हिसार जिले के एक स्कूल में छात्रा के साथ पिछले साल हुई छेड़छाड़ के बाद राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से शिक्षा विभाग से स्कूलों में महिला शिक्षकों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। इसमें खुलासा हुआ कि राज्य के को-एजुकेशन वाले 4281 स्कूलों में एक भी महिला शिक्षक नहीं है। इनमें करीब 3700 मिडल और प्राइमरी स्कूल शामिल हैं।
आयोग के पास पहुंची 1370 गर्ल्स स्कूलों की रिपोर्ट में 186 स्कूलाें में एक भी महिला शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। 122 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें सिर्फ एक-एक महिला शिक्षक हैं। अब इस मामले में आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने सरकार को चिट्‌ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में महिला शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। ट्रांसफर पाॅलिसी में बदलाव करना होगा, क्योंकि ज्यादातर दिक्कत मिडल व प्राइमरी स्कूलों में हैं। कक्षा छठी से आठवीं और नौवीं-दसवीं को टीजीटी शिक्षक ही पढ़ाते हैं।
लड़कों से ज्यादा लड़कियां
राज्य के को-एजुकेशन वाले स्कूलों में लड़कों से ज्यादा संख्या लड़कियां की है। राज्य में 14 हजार से ज्यादा स्कूल हैं। इनमें 10,55,580 लड़कियां पढ़ती हैं। जबकि लड़कों की संख्या 9,91,581 है।
को-एजुकेशन वाले इन स्कूलों में महिला शिक्षक नहीं

जिला महिला
शिक्षक नहीं अम्बाला 173, भिवानी 245, चरखी दादरी 93, फरीदाबाद 57, फतेहाबाद 216, गुड़गांव 123, हिसार 213 , झज्जर 133 , जींद 189, कैथल 202, करनाल 232, कुरुक्षेत्र 266 , महेंद्रगढ़ 331, नूंह 511 ,पलवल 231, पंचकूला 88, पानीपत 61, रेवाड़ी 169, रोहतक 26

महिला टीचरों की कमी नहीं, नीति में बदलाव की जरूरत: ज्योति
हरियाणा में महिला टीचर की कमी नहीं है। साल 2014 के बाद प्रदेश में टीचर की नियुक्तियां हुई है। ट्रांसफर पॉलिसी में मनचाहे स्टेशन मिलने से कुछ स्कूलों में महिला टीचर की नियुक्ति नहीं हो पाई है। आयोग ने सुझाव दिया है कि ट्रांसफर पॉलिसी में परिवर्तन किया जाए, ताकि हर स्कूल में महिला टीचर की नियुक्ति हो सके। -ज्योति बैंदा, चेयरपर्सन, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

जेईई मेन्स की परीक्षा में सोनीपत के छोरे का कमाल, ऑल इंडिया की जनरल कैटेगरी में छठा रैंक

जेईई मेन्स की परीक्षा में सोनीपत के छोरे का कमाल, ऑल इंडिया की जनरल कैटेगरी में छठा रैंक

सोनीपत : जेईई मेन्स की परीक्षा में सोनीपत के हर्षवर्धन अग्रवाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। हर्षवर्धन ने ऑल इंडिया की जनरल कैटेगरी में 100 प्रर्सेंटाइल प्राप्त कर छठा रैंक हासिल किया है। हर्षवर्धन की उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। लाडले की उपलबि पर परिजनों का बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। हर्षवर्धन शहर के जानकीदास स्कूल का छात्र है। वह नौवीं कक्षा से ही इंजीनियरिंग  का सपना संजोए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मुंबई में दाखिला लेने के लिए बेहतर पढ़ाई कर रहा है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर रोज 10-12 घंटे पढ़ाई कर रहा है।

जनवरी मास में हुई जेईई मेन की परीक्षा में हर्षवर्धन ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया है। साथ ही इसी माह के अंत में होने वाले जेईई एडवांस की परीक्षा की भी तैयारी कर रहा है, ताकि उसका आइआइटी में दाखिला हो सके। इससे पहले गत वर्ष हर्षवर्धन के बड़े भाई मदन अग्रवाल का आइआइटी में दाखिला हुआ था, उसने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में 14 रैंक प्राप्त किया था। हर्षवर्धन के पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में बतौर डीजीएम (डिप्टी जनरल मैनेजर) हैं, जो फिलहाल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम (वीआरएस) ले चुके हैं। इनकी माता सीमा अग्रवाल शहर के हिंदू कॉलेज में प्रोफेसर हैं। बेटे की उपलब्धि माता-पिता फूले नहीं समा रहे। उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है।

 इससे पहले एनटीएसई स्टेज-1 में वह हरियाणा टॉपर रहा था। एनटीएसई स्टेज-2 में क्वालिफाइड इन 2017 रहा। केवीपीवाई एसए स्ट्री में 61वां रैंक हासिल किया। आरएमओ 2017, 2018 क्वालिफाइड किया। 2019 में आईएनएओ व आईएनपीएचओ क्वालिफाइड किया। यही नहीं हर्षवर्धन अग्रवाल ने इसराइल में हुए 50वें (आईंपीएचओ)ओलिंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पांच विद्यार्थियों की इस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इस प्रतियोगिता में 78 देशों से 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उनकी इस उपलब्धि के लिए हरियाणा स्टेट कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी पंचकूला द्वारा 'जैन मंदिर स्कूल, सोनीपत में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 3 लाख नकद एवं प्रशस्ति पत्र से उसे सम्मानित किया था। विद्यालय प्रबंधन ने भी हर्षवर्धन को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी है।
September 13, 2020

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों काे खाेलने के दिए हैं निर्देश

अम्बाला : 18 मार्च से स्कूल बंद हाेने के बाद बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स व अभिभावकाें के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे हाेने की बजाय नुकसान अधिक हैं। ऐसे में 10वीं व 12वीं के बच्चाें के भविष्य काे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलाें काे खाेलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्कूल संचालक सबसे पहले अभिभावकाें व बच्चाें की स्कूल आने काे लेकर इच्छा जानना चाहते हैं। ऐसे में स्कूलाें की तरफ से पेरेंट्स के लिए कंसर्न फाॅर्म भेजे जा रहे हैं जिसमें अभिभावकाें की राय मांगी गई है। वैसे स्कूलाें ने बच्चाें की सेहत की सुरक्षा के लिए अपने बंदाेबस्त करने शुरू कर दिए हैं। सेनिटाइजेशन से लेकर साेशल डिस्टेंसिंग तक के प्रबंध किए जा रहे हैं।

पैडल सेनिटाइजर व सेंसर टैप लगाएंगे

स्कूल खुलने के बाद एक कक्षा में 12 बच्चाें काे ही बिठाया जाएगा। बच्चाें की क्लास ऑड-इवन दिनाें के हिसाब से लगेगी, यानि एक दिन छाेड़कर। स्कूल की एंट्री पर फिजिकली डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। सभी काेरिडाेर में पैडल सेनिटाइजर, वाॅटर टैप व बाथरूम में सेंसर वाले टैप लगवाए जा रहे हैं। टीचर्स व बच्चाें के परिवार की हिस्ट्री नाेट की जाएगी। अभी सिर्फ स्टडी पर ध्यान दिया जाएगा किसी भी तरह की अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। इसके साथ बच्चाें काे याेग जरूर करवाया जाएगा। -नीलइंद्रजीत संधु, दि एसडी विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल व डायरेक्टर

जानना चाहते हैं राय

ओपीएस स्कूल प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स से फाॅर्म भरवाया जा रहा है। पेरेंट्स की राय जानी जाएगी। अभी बच्चाें काे डाउट क्लियर के लिए बुलाया जाएगा। एंट्री व एग्जिट के अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे। साेशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही माइंड ट्री, आईपीएस, सीसी काॅन्वेंट ऑफ सेकर्ड हार्ट आदि स्कूलाें में बच्चाें व अभिभावकाें की राय काे जानने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।

एंट्री-एग्जिट अलग

स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नरेश गुगलानी ने बताया कि पेरेंट्स की राय मांगी जा रही है। बच्चाें के स्कूल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्ताें काे अलग-अलग किया गया है। बच्चाें काे अलग-अलग बिठाने की व्यवस्था की जा रही है। बाॅर्डिंग के बच्चाें काे अभी नहीं बुलाया जाएगा। बच्चाें के लिए अलग-अलग बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल में सेनिटाइजेशन करवाई जा रही है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

शिक्षा:डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

शिक्षा:डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

कल्याण विभाग ने डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृति के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारीनुसार पात्र छात्र विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लूडॉटएससीबीसीहरियाणाडॉटकॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय चार लाख रुपये से अधिक ना हो। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों को आवेदन में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय या मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0172-2771250 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन 11 सितंबर से शुरू किए जा चुके हैं।

टीआईटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉफ्रेंस 18-19 को

तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस में 18-19 सितंबर को एआईसीटीई की ओर से दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई कॉन्फ्रेंस रिसेन्ट ट्रेंड इन टैक्सटाइल का आयोजन फैशन एंड अपेरल विभाग द्वारा किया जाएगा। काॅन्फ्रेंस संयोजक डाॅ. यामिनी ने बताया कि आईआईटी दिल्ली से प्रो. वीके कोठारी एवं प्रो. कुशल सेन, यूनिवर्सिटी ऑफ हुडरसफील्ड से प्रो. परीक्षित गोस्वामी, आरएमआईटी यूनिवर्सिटी वियतान से प्रो. राजकिशोर नायक मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। टीआईटीएस निदेशक प्रो. डाॅ. जीके त्यागी संरक्षक एवं कॉन्फ्रेंस चेयर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। ई-कॉन्फ्रेन्स में लगभग 160 से अधिक शोधकर्त्ता, वैज्ञानिक, प्राध्यापक आदि अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
September 12, 2020

मिशन एडमिशन:राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में आगामी सत्र के लिए अंग्रेजी माध्यम में शुरू होंगे दाखिले, इस सत्र में हिंदी मीडियम से ही होगी पढ़ाई

मिशन एडमिशन:राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में आगामी सत्र के लिए अंग्रेजी माध्यम में शुरू होंगे दाखिले, इस सत्र में हिंदी मीडियम से ही होगी पढ़ाई

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को पत्र किए जारी, फिलहाल पहली व दूसरी कक्षा में ही कराए जाएंगे एडमिशन

मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला की ओर से राज्य में स्थापित किए गए 1000 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों को लेकर आगामी गतिविधियों के लिए अधिकारियों को पत्र जारी किए गए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में स्कूल के नए नाम को लेकर प्रस्ताव पारित करने के साथ ही नया नाम राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय व दाखिला संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम होंगे तथा इसी माह में ही इन स्कूलों में आगामी सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। वहीं वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षाएं पूर्व की तरह हिंदी माध्यम में ही चलती रहेंगी। आगामी नवसत्र में केवल अंग्रेजी माध्यम से ही कक्षाएं लगाई जाएंगी पहले सत्र में कक्षा पहली और दूसरी के लिए ही दाखिले लिए जाएंगे।

हर माह 200 रुपये फीस की निर्धारित

मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में एक बार में 500 रुपये दाखिला फीस ली जाएगी तथा अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए प्रतिमाह 200 रुपये फीस भी निर्धारित की गई है हालांकि बच्चों से जो फीस ली जाएगी, उसे स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय के रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा।

विशेष स्क्रीनिंग प्रक्रिया से लगेंगे अध्यापक

इन विद्यालयों में अध्यापकों के पद नाॅन कोर माने जाएंगे तथा सामान्य स्थानांतरण नीति से बाहर रखा जाएगा। इनमें अध्यापक एक विशेष स्क्रीनिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लगाए जाएंगे। जिन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान करके अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।

स्कूल मुखिया भेजेंगे विकास के लिए प्लान

पत्र के अनुसार स्कूल मुखिया एसएमसी की बैठक का आयोजन करते स्कूल डेवलेपमेंट प्लान भी तैयार करेंगे ताकि स्कूलों में ढांचागत विस्तार किया जा सके। धारा 134-ए के अनुसार बीपीएल श्रेणी के मेधावी बच्चों के लिए फीस का अलग प्रावधान किया गया है।

September 12, 2020

हरियाणा:सरकार ने राइट-टू सर्विस कमीशन में चीफ कमिश्नर के लिए मांगे आवेदन

हरियाणा:सरकार ने राइट-टू सर्विस कमीशन में चीफ कमिश्नर के लिए मांगे आवेदन

प्रदेश सरकार ने राइट-टू सर्विस कमीशन के चीफ कमिश्नर के लिए आवेदन मांगा है। यह पद पिछले लंबे समय से खाली था। इसके लिए मुख्य सचिव पद से रिटायरमेंट की अनिवार्यता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी माह के आखिर में रिटायर होने वाली मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को चीफ कमिश्नर के पद पर लगाया जा सकता है।

पिछले साल अप्रैल में चीफ कमिश्नर एससी चौधरी का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। यदि अरोड़ा को इस पद पर लगाया जाता है तो उन्हें सरकारी कोठी-गाड़ी आदि की सुविधाएं मिलती रहेंगी। सरकार ने पिछले साल रिटायर हुए मुख्य सचिव डीएस ढेसी को भी हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का चेयरनमैन लगाया है।

Friday, September 11, 2020

September 11, 2020

परीक्षा की घड़ी:जीजेयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में एग्जाम आज से, 1 हजार पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और करीब 10 हजार यूजी स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे

परीक्षा की घड़ी:जीजेयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में एग्जाम आज से, 1 हजार पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और करीब 10 हजार यूजी स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे

जीजेयू से संबंधित सभी डिग्री कॉलेजों में आज से एग्जाम शुरू होंगे। एग्जाम्स के लिए एक दिन पहले सभी कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, जिसमें कॉलेजों को गाइडलाइन्स देने के साथ एग्जाम प्रोसीजर पर चर्चा की। इन परीक्षाओं में एक हजार पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स और करीब 10 हजार अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। इनमें से केवल 2400 स्टूडेंट्स ने परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन मोड को चुना है तो वही आठ हजार छह सौ के करीब स्टूडेंट्स ऑफलाइन मोड से परीक्षा देने का विकल्प चुना है। इस जीजेयू से संबंधित 17 कॉलेजों में 15 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स ने समझा ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न

गुरुवार को स्टूडेंट्स के लिए खासतौर पर मॉक टेस्ट ऑर्गेनाइज किया गया। इस मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेट्स को ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न समझाया गया। इस मॉक टेस्ट को दोपहर 2 बजे से 6 बजे के लिए ओपन किया। स्टूडेंट्स ने इस माॅक टेस्ट को अटैंड करके ऑनलाइन एग्जाम संबंधित अपने डाउट्स क्लियर किए।

सीटिंग अरेंंजमेंट पर होगा खास ध्यान 1 कमरे में 17 स्टूडेंट्स बैठेंगे : सिंगला

जीजेयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि सभी डिग्री कॉलेजों में जहां ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं। सभी कॉलेजों में परीक्षा संबंधित गाइडलाइन भेज दी गई है। कॉलेजों को खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। एक रूम में एक सीट छोड़कर केवल 17 स्टूडेंट्स के बैठने का प्रावधान रखा गया है। मास्क लगाना अनिवार्य है। वहीं स्टूडेंट्स को घर से पेन और पेंसिल लाना होगा सेंटर पर किसी तरह का आदान-प्रदान पर राेक रहेगी।

केयू का पेपर आधा घंटा लेट अपलोड

गुरुवार को कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी नेे पहला ऑनलाइन एग्जाम ऑर्गेनाइज किया। इसमें स्टूडेंट्स के पास अपलोड क्वेश्चन पेपर करीब आधा घंटा देरी से खुले, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में स्टूडेंट्स तक अंधा घंटा देरी से सबमिट करने का ऑप्शन दिया गया। परीक्षा में आई इस परेशानी की वजह से कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से आधा घंटा पहले एग्जाम वेबसाइट पर अपलोड करने का फैसला लिया गया। कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि अब 10 बजे के एग्जाम के लिए साढ़े नौ बजे ही क्वेश्चन पेपर अपलोड कर दिया जाएगा।
September 11, 2020

वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे:आपका किसी के साथ बिताया एक मिनट सुसाइड के विचार को रोक सकता है

वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे:आपका किसी के साथ बिताया एक मिनट सुसाइड के विचार को रोक सकता है

हिसार : सिविल अस्पताल में वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे पर लगाए शिविर में डॉ. पूनम दहिया और डॉ. शालू ढांडा लोगों की काउंसलिंग करते हुए।

आर यू ओके से करें बातचीत की शुरुआत, मन की बात कहने व जानने से दिमाग का बोझ होता है कम

आपका किसी के साथ बिताया सिर्फ एक मिनट उसकी मनोस्थिति पर हावी सुसाइड के विचार को रोक सकता है। बस जरूरी है सिर्फ उससे आर यू ओके से बातचीत की शुरुआत करने की। तब आप बातों-बातों में उसके मन की बात जानकर समस्या के समाधान में मदद करके सुसाइड की राह से भटकाकर जीवन बचा सकते हैं। मनोचिकित्सकों के अनुसार जब समस्याओं से घिरा व्यक्ति खुद को अकेला महसूस करता है तब उसके जहन में सुसाइड के विचार आने लगते हैं।
इसलिए किसी को समस्याओं के भंवर में अकेला छोड़ने की बजाय उसके साथ खड़े होकर हौसला दें। यही वजह है कि इस बार 10 सितंबर को मनाए विश्व सुसाइड प्रीवेंशन डे की थीम को वॉकिंग टुगेदर टू प्रिवेंट सुसाइड एंड टेक ए मिनट रखा है। विश्व में हर 40 सेकेंड में 1 व्यक्ति सुसाइड करता है। यह कदम किसी समस्या का समाधान नहीं है।
सिविल अस्पताल के मनोरोग विभाग द्वारा विश्व सुसाइड प्रीवेंशन डे पर विशेष शिविर लगाया। इसमें 100 के करीब लोग पहुंचे। इनमें से 2 मामले ऐसे भी थे, जोकि अपनी भिन्न समस्याओं के चलते सुसाइड की सोच रहे थे। काउंसलिंग के जरिए उनके सुसाइड के विचार को परिवर्तित करके नई दिशा दिखाई है।

क्या है आर यू ओक व थीम का मतलब

आर यू ओके: अंग्रेजी में शॉर्ट फार्म में शब्द लिखने पर यह पढ़ा जाएगा रोक। रोक यानी रोकना लेकिन आरयूओके का मतलब आप ठीक हैं। दोनों का एक ही मतलब है कि किसी से बातचीत करके सुसाइड करने से रोकना।
वॉकिंग टुगेदर टू प्रिवेंट सुसाइड: कोई खुद को अकेला महसूस कर रहा है। बार-बार मरने की बात कह रहा है या एकांत में ज्यादा रहता है। खुशियों में भी उदास है और घर या कार्य स्थल पर भागीदारी नहीं है तो ऐसा व्यवहार सचेत करता है। उनका साथ दें और अपनी बातों में शामिल करें। जितना समय उनके साथ बिताएंगे उनके मस्तिष्क में सुसाइड का विचार नहीं आएगा। सोच बदलेगी तो जीवन को नये अंदाज में जी सकेंगे।
टेक ए मिनट: एक मिनट बातचीत को शुरू करने, एक मिनट मन की बात जानने, एक मिनट मन की बात बताने, एक मिनट समस्या का समाधान करने या फिर सुझाव देने, एक मिनट सुसाइड के विचार को परिवर्तित करने। यह एक मिनट जरूरी नहीं कि अपनों के साथ बल्कि जाने-अनजाने किसी पार्क, कार्य स्थल, पड़ोस फिर सबसे अलग एकांत में बैठे लोगों से बातचीत कर सकते हैं।

काउंसिलिंग से इनके हुए विचार परिवर्तित

एक व्यक्ति को 60-65 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। तीन साल से भरपाई नहीं कर पाया। उसके जहन में सुसाइड का ख्याल आने लगा। किसी ने उससे बात कर मन की बात जानी। सिविल अस्पताल ले आया। मनोरोग विशेषज्ञों ने काउंसिलिंग की तो सुसाइड का विचार नहीं है।

लॉकडाउन में पति संग तकरार बढ़ गई। मामला तलाक तब पहुंच गया लेकिन उनके बीच घरेलू हिंसा जारी है। काउंसिलिंग के लिए दंपति मनोरोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। महिला ने कहा मैं तो सुसाइड करूंगी। काउंसलर ले समझाया तो उनके विचार परिवर्तित हुए।

क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ

मनाेरोग ओपीडी में प्रत्येक माह में 4 से 5 लोग ऐसे आते हैं जोकि सुसाइड की बात करते हैं। वहीं 50 से 60 केस डिप्रेशन संबंधित होते हैं जिनमें सुसाइड के विचार आ सकते हैं। इसके मुख्य कारण गरीब, नशा, आर्थिक नुकसान, बेरोजगारी, लंबी बीमारी, घरेलू हिंसा इत्यादि हैं। ऐसे मनोरोगियों का दवा के साथ काउंसिलिंग से इलाज करते हैं। काफी मामलों में सुसाइड प्रीवेंशन संभव है जिसमें हमारे अलावा परिवार व समाज की भूमिका अहम होती है। सर्पोटिंग या सहयोग कई समस्याओं का समाधान है उनमें से एक है सुसाइड। मन का हाल जानना व बताना जरूरी है। इससे काफी राहत मिलती है। आशावादी बनें।- डॉ. पूनम दहिया, मनोरोग विशेषज्ञ।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, मिस्ड कॉल नंबर जारी

हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, मिस्ड कॉल नंबर जारी

चंडीगढ़ :  हरियाणा में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया कैंपेन किया गया। इस कैंपेन के दौरान नम्बर ( 7998799854 ) जारी करते हुए मिस्ड कॉल के जरिए लोगों से आवाज उठाने की अपील की गई। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा चण्डीगढ़ से कार्यक्रम से जुड़ी वहीं राहुल गांधी भी ट्वीट के जरिए कैंपेन से जुड़े।

प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आज सबसे बडा मुद्दा रोजगार है। सभी राज्यों के मुकाबले हरियाणा में बेरोजगारी 33% से अधिक है।
वहीं सरकार मीडिया और सोशल मीडिया को कंट्रोल करके असल मुद्दे को दिखाने से रोकते हैं, लेकिन देश में बार्डर से लेकर अर्थव्यवस्था तक समस्याएं बहुत है। कुमारी शैलजा ने बताया कि यूथ कांग्रेस का यह अभियान स्पीकअप इंडिया के लिए चल रहा है और हमारी मांग है कि गरीब व बेरोजगारों को 6 हजार प्रतिमाह दिया जाए। हरियाणा में आखिरकार इतनी बेरोजगारी क्यों है इस पर हरियाणा सरकार को जवाब देना चाहिए।

कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारा प्रदेश आर्थिक रूप से पिछड़ गया है। इतना ही नहीं अब प्रदेश के विधार्थियों की शिक्षा का विषय भी चिंताजनक होता जा रहा है। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं सरकार द्वारा लगाए गए वीकएंड लाकडाउन का क्या मकसद था किसी को मालूम नहीं है साथ ही कोरोना टैस्टिंग भी समझ नहीं आ रही है।
September 10, 2020

झज्जर प्रशासन ने अर्जुन अवार्डी शूटर मनु भाकर का किया सम्मान

झज्जर प्रशासन ने अर्जुन अवार्डी शूटर मनु भाकर का किया सम्मान

- *डीसी जितेंद्र कुमार ने सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियों के दमदार प्रदर्शन ने दिखलाई बदलाव की नई चमक* 
 *झज्जर, 10 सितंबर। डीसी जितेंद्र कुमार ने झज्जर की बेटी अर्जुन अवार्डी शूटर मनु भाकर की उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और मनु की उपलब्धियां युवा शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। डीसी ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय में मनु भाकर को सम्मानित किया। 
डीसी ने जिला की बेटी मनु के स्वर्णिम प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि निरन्तर इसी लक्ष्य के साथ वे आगे बढ़ें और जिला, प्रदेश व देश को गौरवान्वित करें। उन्होंने मनु भाकर की माता सुमेधा भाकर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने मनु भाकर को जिला की बेटी के रूप में प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि बेटी की उपलब्धि पर आज हर देशवासी को गर्व है। बेटियों को आगे बढऩे के लिए अवसर व प्रोत्साहन मिले तो उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन श्रेष्ठता के भाव से आगे बढ़ता है। डीसी ने कहा कि मनु भाकर ने महज 16 वर्ष की आयु में वह कर दिखाया जिसकी कल्पना से ही गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मनु भाकर व उनके माता-पिता बधाई के पात्र है। 
उल्लेखनीय है कि निशानेबाजी में मनु भाकर ने 2018 में मेकसिकों में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड, मिक्सड में गोल्ड, आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, 2018 मेंं ही युथ ओलंपिक गेम्स में गोल्ड व मिक्सड में सिलवर वहीं 2019 मेंं दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मिक्सड गोल्ड, बिजिंग चायना में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप मेंं मिक्सड गोल्ड, ताईपे चायना में एशियन एयरगन सूटिंग चेम्पीयनशिप में गोल्ड व मिक्सड गोल्ड तथा जर्मनी के मुनिच में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप मेंं टीम में ब्रोन्ज मेडल हासिल किया है। इसके अलावा दोहा कतर में आयोजित एशियन चेम्पीयनशिप में मिक्सड डबल गोल्ड, गोल्ड, मिक्सड डबल गोल्ड तथा टीम में सिलवर ब्राजील में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मिक्सड डबल गोल्ड से मनु भाकर को नवाजा गया है।
सम्मान कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी ने बताया कि झज्जर जिला खिलाड़ियों की भूमि है और हर क्षेत्र में यहां के खिलाड़ी जिला का मान बढ़ रहे हैं। ऐसे में समयानुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है। इस अवसर पर कोच सिंधुबाला व विनेश भी मौजूद रहे।
September 10, 2020

प्रदेश में यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका के पेज पर मोबाइल नंबर लिखा तो अनफेयर मिन्स केस बनेगा

प्रदेश में यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका के पेज पर मोबाइल नंबर लिखा तो अनफेयर मिन्स केस बनेगा

अम्बाला : हरियाणा सरकार ने कोरोना के बीच विद्यार्थियों को दिया था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह परीक्षा देने का मौका फाइनल ईयर के साथ-साथ रिअपीयर की भी हो रही है परीक्षा

हरियाणा में बुधवार से कॉलेजों में यूजी-पीजी अंतिम वर्ष रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा देने के लिए ज्यादातर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मोड ही चुना है। दिन में दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में पहली बार कोरोना की वजह से ऑनलाइन तरीके से ली जा रही है। ऐसे में परीक्षा देने विद्यार्थियों पर ऑनलाइन तरीके से ही नजर रखी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा काे लेकर कई नियम जारी किए गए हैं।
इनमें यह भी कहा गया है कि उत्तरपुस्तिका के किसी भी पेज पर विद्यार्थी अपना या किसी और का मोबाइल नंबर नहीं लिखेगा। अगर नंबर लिखता है ताे यूएमसी अनफेयर मिन्स केस समझा जाएगा। कॅालेज में सितंबर से अक्टूबर के बीच अंडर ग्रेजुएट छठे समेस्टर, पीजी चौथे समेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं हाेनी है, जबकि अंडर ग्रेजुएट में दूसरे और चाैथे समेस्टर और पीजी के दूसरे समेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं हाेनी हैं। 10 सितंबर गुरुवार से परीक्षाएं शुरू हाे गई हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन माेड से परीक्षा देंगे।

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से चेकअप कराने का आग्रह

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से चेकअप कराने का आग्रह

यमुनानगर : हरियाणा में कोरोना की महामारी आए दिन भयावह हो रही है। इसी बीच बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। ट्वीट के जरिये सेल्फ क्वारैंटाइन की जानकारी देते हुए गुर्जर ने अपने संपर्क में आ चुके लोगों को कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी है। ध्यान रहे, हाल ही में चार दिन पहले गुर्जर ने हिसार जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उधर, पहले उनके बेटे को भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर मंगलवार को ही टेस्ट करवाया था। बुधवार सुबह टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। गुर्जर ने खुद अपने ट्वीटर हैंडलर पर यह जानकारी सांझा की है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वो खुद का टेस्ट करवाएं और संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए आइसोलेट हो जाएं।
दरअसल, कंवरपाल गुर्जर के बेटे को कई दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कंवरपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पिछले दिनों कंवरपाल रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और हिसार जिलों में कार्यक्रमों व्यस्त रहे। यहां उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह के अलावा और भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। हिसार में ही स्कूल में शिलान्यास समारोह के अलावा चार कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की थी। ऐसे में वह कोरोना के वाहक बन सकते हैं
September 09, 2020

शिक्षा विभाग ने भेजे प्रदेश के 119 मुख्याध्यापकों को नोटिस , क्यों न उन्हें मूल पदों पर भेजे

शिक्षा विभाग ने भेजे प्रदेश के 119 मुख्याध्यापकों को नोटिस , 'क्यों न उन्हें मूल पदों पर भेजें'

नारनौल : एक तरफ जहां शिक्षा विभाग  अध्यापकों को पदोन्नति के तोहफे डे रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के 119 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों पर पदावनत होने की तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग के 119 मुख्याध्यापकों  को 15 दिनों का कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी करते हुए उनसे पूछा है कि क्यों न उन्हें पदावनत (रिवर्ट) करते हुए उनके मूल पदों पर वापस भेज दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 10 फरवरी 2014 को आदेश क्रमांक 04/9 - 2013 एचआरजी-11 (1) के अनुसार प्रदेश भर में 860 मौलिक स्कूल मुख्याधापक को प्रमोशन देकर हाई स्कूलों में मुख्य अध्यापक बनाये थे। इनमें से अनेक सी एवं वी अध्यापक शामिल थे। बाद में एक सिविल रिट संख्या 2884/2014 में इस लिस्ट को अंजू कुमारी एवं अन्य बनाम हरियाणा सरकार मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय में चुनौती दी गई। याचिकाकर्ता अंजू कुमारी का तर्क था कि इस लिस्ट में अनेक अध्यापक सर्विस रूल 2012 के नियमों के अनुसार योग्य नहीं है। तब न्यायालय ने इन्हें रिवर्ट करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद जब पदोन्नत शिक्षकों को भी कोर्ट से स्टे मिल गया था। अब हरियाणा सरकार ने इन्हें 15 दिन का नोटिस जारी करते हुए इनसे पूछा है कि क्यों न इन्हें पदावनत (रिवर्ट) कर दिया जाए।

Tuesday, September 8, 2020

September 08, 2020

अटकीं भर्तियां:छह भर्तियों के खिलाफ हाई कोर्ट में 74 याचिकाएं, अब होगी सुनवाई, निर्णय हुआ तो इसी साल मिलेगी तीन हजार युवाओं को नौकरी

अटकीं भर्तियां:छह भर्तियों के खिलाफ हाई कोर्ट में 74 याचिकाएं, अब होगी सुनवाई, निर्णय हुआ तो इसी साल मिलेगी तीन हजार युवाओं को नौकरी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का दावा-हाई कोर्ट ने अंतिम फैसला दिया तो दिसंबर आखिर तक जारी कर देंगे परिणाम अभ्यर्थी लगातार नेताओं से मिलने के साथ सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़े हुए हैं


चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में कामकाज बंद होने के बाद अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्तियों में तेजी लाने के लिए एक बार फिर एक्टिव हो गया है। ग्रुप-डी के बाद सबसे बड़ी क्लर्क भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद चयनितों को विभागों का आंवटन हो चुका है। अब पेंडिंग अन्य भर्तियों के दस्तावेज उलटने शुरू कर दिए गए हैं।
कमीशन की ओर से की जा रही छह भर्तियां हाई कोर्ट में हैं। इनके खिलाफ 74 याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं। जिन पर अब 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में सुनवाई शुरू होने वाली है। सबसे ज्यादा टीजीटी अंग्रेजी भर्ती प्रक्रिया को लेकर 43 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में चुनौती दी हुई है।
यह अब सबसे बड़ी भर्ती है। 1200 टीजीटी अंग्रेजी भर्ती होने हैं। अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन को उम्मीद है कि अगली तारीखों पर कोर्ट अपना अंतिम फैसला दे सकता है। ऐसे में दिसंबर आखिर तक इन सभी भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इससे प्रदेश के करीब तीन हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

जानिए... कितनी भर्तियां और कितनी लगी हैं याचिका


टीजीटी अंग्रेजी: भर्ती हाई कोर्ट में अटकी हुई है। इस भर्ती को लेकर 43 अभ्यर्थियों ने याचिका लगाई है। इन याचिकाओं की 8 सितंबर से 3 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में सुनवाई होनी है।

एक्साइज इंस्पेक्टर: हाई कोर्ट में 9 याचिकाएं लगी हुई हैं। जिन पर 14 सितंबर से 10 नवंबर तक सुनवाई होनी है।

टैक्सेशन इंस्पेक्टर: इस भर्ती की हाई कोर्ट में 5 याचिकाएं हैं। इन पर 14 सितंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों पर सुनवाई होगी।

सोशल एजुकेशन एंड पंचायत ऑफिसर: इस पद की भर्ती के लिए 10 अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हुई हैं। 23 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में सुनवाई होनी है।

इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई: इस भर्ती को लेकर भी 6 याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल हैं। इन पर 21 सितंबर से 2 दिसंबर तक सुनवाई होनी है।

जूनियर कोच साइक्लिंग: इस भर्ती को लेकर एक याचिका हाई कोर्ट में पेंडिंग हैं। इस पर 23 सितंबर को सुनवाई होनी है।

स्टाफ नर्स और जूनियर सिस्टम इंजीनियरों की भर्ती भी अटकी है

एचएसएससी ने स्टाफ नर्स और जूनियर सिस्टम इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली है। स्टाफ नर्स के 200 पदों की भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। जूनियर सिस्टम इंजीनियर के करीब 150 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी अटकी हुई है। कमीशन परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर चुका है।
लेकिन बीच में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इस भर्ती को रद्द करने का पत्र जारी किया था। परंतु यह मुद्दा बनने पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा था कि जो परीक्षा हो चुकी है, उसकी भर्ती प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। अभ्यर्थी लगातार नेताओं से मिलने के साथ सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़े हुए हैं।

दिसंबर तक सभी के फाइनल परिणाम जारी कर देंगे

कुछ भर्तियों के मामले हाईकोर्ट में है। जिनकी तारीखें करीब हैं। उम्मीद है इन सुनवाई पर निर्णय हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो दिसंबर तक सभी के फाइनल परिणाम जारी कर देंगे।
भारत भूषण भारती, चेयरमैन, एचएसएससी

Monday, September 7, 2020

September 07, 2020

जिले के 9 प्राइमरी, 4 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिला मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा

जिले के 9 प्राइमरी, 4 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिला मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा

नाममात्र फीस में आधुनिक संसाधनों के जरिए स्मार्ट तरीके से दी जाएगी शिक्षा महेंद्रगढ़ में पहले से ही चल रहा है एक मॉडल संस्कृति स्कूल

महेंद्रगढ़ : शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे जिले के लिए एक और अच्छी खबर है। जिले के 4 सीनियर सेकंडरी स्कूलों व 9 प्राइमरी विद्यालयों को मॉडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों में आधुनिक तौर-तरीकों व संसाधनों से बेहतर शिक्षा दी जाएगी। जिले में एक मॉडल संस्कृति स्कूल पहले से महेंद्रगढ़ में संचालित है।
सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम और आधुनिक संसाधनों से शिक्षा देने के लिए वर्ष 2007 में प्रयोग के तौर पर महेंद्रगढ़ जिले सहित प्रदेश में 16 आधुनिक स्कूल बनाए गए थे। इनको मॉडल संस्कृतिक स्कूल का नाम दिया गया था। इन स्कूलों के बेहतर परिणाम को देखते हुए अब प्रदेशभर में 1000 प्राइमरी स्कूलों तथा 112 सीनियर सेकंडरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा दिया गया है। इन स्कूलों की सूची 4 सितंबर को शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।
इसके अनुसार जिले में 4 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा 9 प्राइमरी स्कूलों को यह दर्जा दिया गया है। मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल खंड स्तर तथा प्राइमरी स्कूल आवश्यकतानुसार गांवों व शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। खासकर उन स्थानों पर जहां गर्ल्स तथा ब्वायज दोनों स्कूल हैं, ताकि लड़कोंं के साथ लड़कियों को भी इन स्कूलों का लाभ मिल सके।

4 सीनियर सेकंडरी स्कूलों को बनाया मॉडल संस्कृति स्कूल
1. नांगल चौधरी ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौलेड़ा
2. नारनौल ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) नारनौल
3. अटेली ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) अटेली मंडी
4. कनीना ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) कनीना

इन 9 प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा
1. राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोलियान नारनौल
2. राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला कनीना
3. राजकीय प्राथमिक पाठशाला मसानी महेंद्रगढ़
4. राजकीय प्राथमिक पाठशाला जड़वा
5. राजकीय प्राथमिक पाठशाला पथरवा
6. राजकीय प्राथमिक पाठशाला अमरपुर
7. राजकीय प्राथमिक पाठशाला नियामतपुर
8. राजकीय प्राथमिक पाठशाला बायल
9. राजकीय प्राथमिक पाठशाला मूसनौता

मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को ये मिलेंगी सुविधाएं

मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों से डिजिटल क्लासरूम में पढ़ाई कराई जाएगी। सामान्य तथा ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित अन्य प्रयोगशालाओं की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। खेलों के लिए मैदान तथा समुचित सामान की व्यवस्था होगी। बिजली के लिए सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। स्टाफ की कमी को पूरा कर आवश्यकतानुसार अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने वाले सुयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य आधुनिक जरुरतों को भी पूरा किया जाएगा।

अब सभी खंडों में एक मॉडल स्कूल

जिले के 4 सीनियर सेकंडरी तथा 9 प्राइमरी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा दिया गया है। एक मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में पहले से चल रहा है। अब सभी ब्लॉकों में एक स्कूल हो जाएगा। जो जिले के लिए अच्छी खबर है। - सुनील दत्त, जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

अब सरकारी व एडिड कॉलेजों में दाखिले का इंतजार खत्म,अमित पंघाल और काजल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर के इन्हीं काॅलेज से पढ़ चुके

रोहतक : सरकारी व एडिड कॉलेजों में सोमवार से यूजी कोर्सेज के लिए दाखिले की दौड़ शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदनों में आवेदकों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने और दस्तावेजों की जांच को लेकर कमेटी पूरी तरह से तैयार है। विद्यार्थी जब कॉलेज में आए तो उन्हें अच्छा व सुरक्षित माहौल देने के लिए तैयारियां की जा रही है। कॉलेजों को संवारा जा रहा है। जहां जाट कॉलेज पिछले 27 वर्षों से खेलों में स्टेट चैंपियन रहा है।
वहीं, एमकेजेके कॉलेज शिक्षा के साथ एनसीसी, एनएसएस, खेलों, सांस्कृतिक आदि गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान हासिल करने के वाले असाधारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है और दाखिले के समय फीस में छूट भी प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर, ऑनलाइन दाखिले के लिए एक दिन शेष रह गया है। स्टूडेंट्स ने भी दाखिला लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

खेलों में 27 वर्ष से स्टेट चैंपियन के खिताब पर काबिज है जाट कॉलेज

वर्ष 1994 में जाट कॉलेज की स्थापना हुई। यहां 8 यूजी के साथ 9 पीजी कार्सेज है। बीए में विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार को ऐच्छिक विषय के तौर पर पिछले वर्ष शुरू किया गया है। विद्यार्थी भूगोल, संस्कृत, गणित, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान आदि विषयों के साथ एक विषय के तौर पर पत्रकारिता को भी ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकते हैं। प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ 100 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
छात्र-छात्रा के लिए हॉस्टल सुविधा है। तीन साल से वाईआरसी में स्टेट चैंपियन है और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में मैरिट ले रहे हैं। कॉलेज के एल्युमिनाई खिलाड़ी अमित पंघाल, काजल सैनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी गलत सूचना के आधार पर ठगी का शिकार न हो। अगर विद्यार्थी को संशय हो तो वह कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें या टेलीफोन नंबरों से भी सूचना ले सकता है।

200 होनहार छात्राएं ले रहीं हैं कॉलेज में छात्रवृत्ति

एमकेजेके कॉलेज में नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। फीस में भी छूट मिलती है। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस समय 200 होनहार छात्राएं छात्रवृत्ति ले रही है। यूथ फेस्टिवल में हुए कॉलेज के प्ले ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। खेलों में देश-विदेश में कॉलेज की छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। यहां के एल्युमिनाई खिलाड़ी साक्षी मलिक, ममता खरब, हिंद केसरी सुमन कुंडू ने कॉलेज के गौरव को हमेशा ही बढ़ाया है। इसके अलावा साहित्य क्षेत्र में भी कई नामचीन इसी कॉलेज से पढ़े हैं।