Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Friday, October 16, 2020

October 16, 2020

गठबंधन सरकार के 14 नेता एडजस्ट:भाजपा के 8, जजपा के 5 नेता और एक निर्दलीय को बनाया चेयरमैन; बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बराला, बबीता समेत आठ को मिले पद

गठबंधन सरकार के 14 नेता एडजस्ट:भाजपा के 8, जजपा के 5 नेता और एक निर्दलीय को बनाया चेयरमैन; बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बराला, बबीता समेत आठ को मिले पद

चंडीगढ़ : बरोदा उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने 14 नेताओं को बोर्ड-निगमों की चेयरमैनी दी है, वहीं एक को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा विधायकों, चुनाव हारने वालों और टिकट न मिलने वालों को जिम्मेदारी दी गई हैं। चेयरमैन बनने वालों में आठ नेता भाजपा के हैं, जबकि गठबंधन की सहयोगी जजपा के भी 5 नेताओं को जगह मिली है।
चेयरमैन बनने वालों में बड़े नामों की बात करें तो इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और हाल ही में खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद छोड़ने वाली ओलिंपियन बबीता फौगाट का नाम शामिल है। जजपा लगातार अपने विधायकों को एडजस्ट करने का दबाव भाजपा पर बना रही थी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनूप धानक पहले ही मंत्री हैं। ऐसे में दस में से तीन विधायक बाकी रह गए हैं। इनमें दुष्यंत की मां नैना चौटाला, रामकुमार गौतम और देवेंद्र बबली हैं। वहीं, सरकार को समर्थन देने वाले बादहशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद को भी सरकार ने चेयरमैनी दी है। छह निर्दलीय को पद मिल चुके हैं।

जानिए किसके कोटे से किसे क्या और क्याें मिला

भाजपा के इन नेताओं को ओहदा
1. सुभाष बराला : सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो
क्योंकि: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। सीएम के करीबी हैं। चर्चा यह भी थी कि सीएम उन्हें अध्यक्ष बनवाए रखना चाहते थे।
2. कैलाश भगत : हैफेड
क्योंकि: कैलाश कैथल से हैं। विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा में आए थे, लेकिन लीलाराम को टिकट मिला था।
3. निर्मल बैरागी: पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम
क्योंकि: ये सीएम सिटी करनाल से हैं और सीएम से नजदीकी भी हैं। भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।
4. रामनिवास गर्ग : व्यापारी कल्याण बोर्ड
क्योंकि: ये यमुनानगर से हैं। इसी बोर्ड के सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे और टिकट नहीं मिली थी, इसलिए यह जिम्मेदारी दी गई है।
5. अरविंद यादव : हरको बैंक
क्योंकि: ये रेवाड़ी से हैं और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं। अब प्रदेश अध्यक्ष बदले तो इनकी किस्मत चमक गई।
6. मुकेश गौड़ : हरियाणा युवा आयोग
क्योंकि: भिवानी से हैं और युवा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। अभी प्रदेश सचिव हैं। तोशाम से टिकट के दावेदार थे।
7. जगदीश नैय्यर: भूमि सुविधा व विकास निगम
क्योंकि: होडल से विधायक हैं। मंत्रिमंडल का गठन हुआ तब चर्चा में थे, लेकिन नहीं बन पाए थे। इसलिए अब चेयरमैन बनाया है।
8. बबीता फौगाट : महिला विकास निगम
क्योंकि: भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री हैं। सोशल मीडिया पर खुलकर पक्ष रखती हैं।
9. धूमन किरमच: सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपप्रधान
क्योंकि: भाजपा के कुरुक्षेत्र जिला अध्यक्ष रहे हैं। लाेकसभा चुनाव के लिए टिकट चाह रहे थे, नहीं मिली। अब संतुष्ट किए गए।
जेजेपी : विरोध और भारोसे के चलते पांच को मिली चेयरमैनी
1. जोगीराम सिहाग : हाउसिंग बोर्ड हरियाणा
क्योंकि: बरवाला से विधायक हैं। नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे। कृषि बिलों को लेकर किसानों के प्रदर्शन में भी समर्थन देने गए थे।
2. रामकरण काला : शुगरफैड
क्योंकि:शाहबाद विधायक हैं। पार्टी के विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं।
3. रामनिवास सुरजाखेड़ा : खादी-ग्रामोद्योग
क्योंकि:नरवाना से विधायक हैं। कर्मचारी नेता भी रहे हैं। जींद पर पार्टी का फोकस रहता है, इसलिए जिम्मेदारी मिलनी तय थी।
4. रणधीर सिंह : हरियाणा डेयरी विकास संघ
क्योंकि: गुहला-चीका से विधायक डॉ. ईश्वर सिंह के बेटे हैं। ईश्वर विधायक दल के उपनेता हैं।
5. पवन खरखौदा: अनु. जाति वित्त विकास निगम
क्योंकि: 2019 में जेजेपी टिकट पर खरखौदा से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे और पार्टी के विश्वसनीय नेता हैं।

Thursday, October 15, 2020

October 15, 2020

बरोदा उपचुनाव:भाजपा-कांग्रेस के दो-दो नाम फाइनल, अपनों को छोड़ बाहरी नेताओं को दे सकते हैं टिकट

बरोदा उपचुनाव:भाजपा-कांग्रेस के दो-दो नाम फाइनल, अपनों को छोड़ बाहरी नेताओं को दे सकते हैं टिकट

नई दिल्ली : बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन करने के दो दिन ही शेष हैं। टिकट को लेकर दावेदारों की लड़ाई अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। अभी तक प्रत्याशियों की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, लेकिन गुरूवार 15 अक्टूबर को तीनों बड़ी पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर देंगी। लेकिन इससे पहले कई बड़े उल्ट फेर देखने को मिल सकते हैं।
क्योंकि तीनो ही पार्टियां अपनों की बजाए दूसरे दलों के नेताओं पर ज्यादा विश्वास दिखा रही हैं। ऐसे में टिकट की स्थिति के अनुसार कुछ नेता इन दो दिनों में अचानक दल बदल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा और कांग्रेस ने अपने दो-दो नाम फाइनल कर लिए हैं लेकिन दोनों पार्टियां एक दूसरे का इंतजार कर रही हैं।
जिससे देख सकें कि सामने वाली पार्टी ने किस जाति का उम्मीदवार उतारा है और उसी के अनुसार वो अपने जातीय समीकरण साध सकें। इस उपचुनाव में सभी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ऐसे में इनकी तरफ से चुनाव में पूरा जोर लगाया जाएगा इसलिए मैदान में प्रत्याशी जाने-माने और पुराने चेहरे ही होंगे लेकिन उनका झंडा दूसरा हो सकता है।

कांग्रेस: गुटबाजी में फंसा टिकट का खेल

1. अंदरूनी नेता: कांग्रेस का एक गुट चाहता है कि पार्टी अपने अंदर के ही किसी पुराने नेता को टिकट दे। प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला आदि चाहते हैं कि यहां से विधायक रहे स्व. कृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा को टिकट मिले।
2. बाहरी नेता: चर्चा है कि 2019 चुनाव से ठीक पहले जेजेपी से भाजपा में आए कपूर नरवाल पिछले कुछ समय से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से नजदीकी बनाए हुए हैं और भाजपा के कार्यक्रमों से दूर हैं। वो पहले भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं। भूपेन्द्र हुड्डा उनको टिकट दिलाने का मन बना चुके हैं और उनका नाम ऊपर भेजा भी गया है।
क्यों जातीय समीकरण जरूरी
बरोदा हलका जाट बहुल क्षेत्र है। हलके में करीब 178250 मतदाता हैं। करीब 94 हजार जाट मतदाता हैं। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गैर जाट कार्ड खेलते हुए पहलवान योगेश्वर दत्त को चुनाव मैदान में उतारा था। बड़ा चेहरा होने और मुकाबला त्रिकोणीय हाेने से कांग्रेस जीत गई।

भाजपा: जाट-नॉन जाट में उलझी पार्टी

1. जाट : पार्टी का मन किसी जाट उम्मीदवार को उतारने का है। ऐसे में पिछली बार यहां जेजेपी से चुनाव लड़े भूपेंद्र मलिक को पार्टी टिकट दे सकती है। भाजपा पहले उसे अपनी पार्टी में शामिल करवाना चाहती है। भाजपा ने भूपेंद्र से बात भी की है। जेजेपी नेता इस बात पर कम सहमत हैं कि भूपेन्द्र भाजपा ज्वाइन करे, ऐसे में विकल्प के लिए महेंद्र मलिक का नाम पैनल में रखा है। 2. योगेश्वर दत्त: अगर नॉन जाट उम्मीदवार उतारती है तो पहलवान योगेश्वर दत्त का मैदान में उतरना तय है। 2019 विधानसभा चुनाव में भी वो भाजपा की तरफ से मैदान में थे। लेकिन भाजपा अभी इंतजार कर रही है कि कांग्रेस जाट को उम्मीदवार बनाती है या किसी नॉन जाट नेता को।

भाजपा ने पहले रोहतक फिर दिल्ली में की चर्चा

भाजपा ने बुधवार रात दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ बैठक की। इससे पहले दिन में रोहतक सर्किट हाउस में वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई। इसमें जजपा से केसी बांगड़ा व भूपेंद्र मलिक और भाजपा की ओर से महेंद्र मलिक और रणधीर लठवाल को लेकर बनाए गए पैनल के नामाें पर चर्चा हुई।
October 15, 2020

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

युवा एकता संगठन ने मनाया , अंतरराष्ट्रीय  ग्रामीण महिला दिवस

जींद / जुलाना : ( संजय तिरँगाधारी ) 15  अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस गाँव करसोला में युवा एकता संगठन करसोला द्वारा मनाया गया I जिसमें गाँव की शिक्षित व् समृद्ध बहनों व् महिलाओं  ने बढ़ चढकर भाग लिया और अपने अपने विचार प्रकट किये I गाँव की होनहार बेटियों ने बताया की किस प्रकार नारी को समाज में सशक्त बनाया जा सकता  है I इस आयोजन में गाँव की सभी आशा वर्कर , आंगनवाडी वर्कर व् अन्य प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया जिसमे भाषण प्रतियोगिता की गयी उन्होंने बताया की नारी को समाज में बहुत सी सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नारी को समाज में अपने अधिकार और हक पाने के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ता है और इस भाषण प्रतियोगिता में तन्नु लाठर को प्रथम व् रितिका सिहाग को द्वितीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I संस्था संचालक वीरेंद्र ने बताया की भले ही हमारा समाज नारी को पुरुषों के बराबर या कंधे से कंधा मिलाकर चलने का दर्जा देना चाहता हो पर नारी जिसे शाश्त्रों मे और जो पोराणिक सार्वभोमिक सत्य है सर्वदा पुरुष से उच्च श्रेणी में ही रही है इनकी किसी के साथ तुलना करना नारी शक्ति का अपमान होगा और अनुचित होगा I इस आयोजन में गाँव के बाबा माडूनाथ डेरा प्रमुख बाबा बंसी गिरी जी, मोनू लाठर ,रोहित,जोगिन्द्र,अजय,अंकुश आदि मोजूद रहे

October 15, 2020

बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं : डॉ .राजेश भोला


बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं : डॉ .राजेश भोला

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) गांव रामराये में थाम्बुराम के बेटे अरूण की बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने शिरकत की। उन्होंने ग्रामीणों तथा परिजनों को कन्या महत्ता को लेकर जागरूक किया और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर जानकारी दी। 
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आज हमारे समाज में बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं रह गया है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह खेल का मैदान हो या विज्ञान हो। प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां हमारे देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। डा. राजेश भोला ने कहा कि आज भी कुछ लोगों की मानसिकता बेटियों के प्रति सही नहीं है जिस कारण कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई हमारे सामने है। इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और समाज को इसके प्रति जागरुक करना होगा की बेटे जहां एक घर को रोशन करते है वहीं बेटियां दो घरों का चिराग बनती हैं। 
दादा थाम्बुराम ने कहा कि कन्यादान को महादान कहा गया है लेकिन कन्यादान का अवसर भी उसी व्यक्ति को मिलता है जो लड़कियों को पहले जीवनदान फिर शिक्षादान देता है उसी को कन्यादान का अधिकार है। पिता अरूण व मां पूजा ने बताया कि बेटी का नाम गीतिका रखा है। गीतिका की शिक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वो लड़कों की तरह ही अपनी बेटी को भी आगे बढऩे में हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर सचिन, गोली, बारूराम, कर्मबीर, राजेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


October 15, 2020

रामलीला व रावण दहन पर कोरोना ग्रहण:270 साल से चली आ रही दिन की रामलीला का मंचन इस बार नहीं हाेगा

रामलीला व रावण दहन पर कोरोना ग्रहण:270 साल से चली आ रही दिन की रामलीला का मंचन इस बार नहीं हाेगा

झज्जर : 270 वर्षों से चली आ रही प्राचीन रामलीला मंचन की परंपरा इस बार कोविड-19 की भेंट चढ़ गई है। आसपास के कई शहरों में झज्जर की दिन की रामलीला प्रसिद्ध है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही इस रामलीला का सजीव मंचन होता है। अब इसका लाभ झज्जर के लोगों को नहीं मिलेगा। रामलीला कमेटी ने कोविड-19 के चलते इस बार रामलीला मंचन नहीं करने का फैसला लिया है।
रावण दहन और दशहरा मेला भी नहीं होगा। झज्जर-बहादुरगढ़ रोड स्थित प्राचीन रामलीला मैदान में दिन की रामलीला का मंचन होता है। यहां हर साल मथुरा वृंदावन से कलाकार अभिनय की छाप छोड़ते थे, लेकिन इस बार यह रामलीला नहीं होगी। प्राचीन रामलीला कमेटी के संरक्षक आजाद दीवान और प्रधान सुरेंद्र हरित ने बताया कि झज्जर में 270 वर्ष से चली आ रही परंपरा के अनुसार लोगों की भावनाओं को देखते हुए रामलीला के पहले दिन निकाले जाने वाली श्रीरामजन्म की झांकी इस बार 17 अक्टूबर और राम जब रावण पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटते हैं।
तब आखिरी दिन निकाले जाने वाली झांकी का लाभ 26 अक्टूबर को शहर के लोगों को मिलेगा। झांकी कोविड-19 के नियम और शर्तों के जरिए निकाले जाने की योजना है। इसमें एक बैंड और एक रथ शामिल किया जाएगा। कमेटी के प्रधान सुरेंद्र हरित ने बताया कि चूंकि आखिरी झांकी के दिन पुराने शहर से जुड़े लोग और बाजार के लोग राम परिवार की आरती उतारते हैं।

*किसी भी आयोजन में 200 से ज्यादा लोगों की संख्या न हाे*

रामलीला मंचन की परंपरा और दशहरा मेला को इस बार किस नियम के जरिए निभाया जाए। इसकी चर्चा श्रीराम लीला प्राचीन कमेटी से जुड़े आजाद दीवान और सुरेंद्र हरित ने बुधवार को डीसी जितेंद्र कुमार के पीए से चर्चा कर फाइनल किया। इसके तहत किसी भी आयोजन में 200 से ज्यादा लोगों की संख्या नहीं होनी चाहिए। नगर परिषद झज्जर ने इस मैदान की सजावट के लिए लाखों रुपए का खर्चा किया है। इसके पहले चरण में यहां मिट्टी भराव की गई थी, जबकि इस साल पूरे मैदान पर टाइलें बिछाई गई थी। नए सिरे से मंच बनाए गए थे। अब हाई मास्क लाइट लगाई जा रही हैं।
October 15, 2020

चावल घोटाला:34 मिलर्स डकार गए सरकार का 200 करोड़ का चावल, 11 की प्रॉपर्टी नीलामी करने को नोटिस जारी

चावल घोटाला:34 मिलर्स डकार गए सरकार का 200 करोड़ का चावल, 11 की प्रॉपर्टी नीलामी करने को नोटिस जारी

करनाल : वर्ष 2013-14 से अब तक जिले के 34 राइस मिलर्स सरकार का करीब 200 करोड़ रुपए का चावल डकार गए हैं। अब प्रशासनिक अधिकारियों ने 11 राइस मिलर्स को नोटिस जारी कर उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी की सूचना दी है। नोटिस में लिखा है कि यदि पैसा जमा नहीं करवाया गया तो प्रॉपर्टी नीलाम कर पैसे की रिकवरी की जाएगी। अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उनके नोटिस के जवाब का इंतजार है।
घरौंडा का एक राइस मिलर्स ने पैसे जमा करवाने का भरोसा दिया है। प्रशासन की ढीली कार्रवाई का फायदा मिलर्स लगातार उठा रहे हैं। हर साल सरकारी चावल लेकर मिलर्स फरार हो रहे हैं। इस मामले में अब करनाल पुलिस ने रामदेव इंटरनेशनल करनाल के संचालक नरेश सिंगला को रिमांड पर लिया हुआ है। एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि इसका कारोबार दुबई में है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 16 अक्टूबर को रिमांड पूरा होगा इसके बाद करनाल में ही आढ़तियों की पेमेंट नहीं देने पर भी केस दर्ज है।
आढ़तियों का कहना है कि सभी डिफॉल्टर मिलर्स पर सख्ताई अपनाई जाएगी, तभी रिकवरी हो सकती है। रामदेव इंटरनेशनल राइस मिल ने वर्ष 2015-16 में 77479. 625 क्विंटल धान अलॉट की गई। 51911. 349 चावल सरकार को लौटाना था। इनमें से 32295. 40 क्विंटल चावल दिया गया। इनका 19615.949 क्विंटल चावल पेंडिंग रह गया। यह चावल ब्याज समेत करीब 6 करोड़ रुपए का बनता है। इस केस में ही पुलिस ने आरोपी नरेश सिंगला को रिमांड पर लिया हुआ है।

*अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाला*

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से सीएमआर के लिए धान अलॉट की गई। वर्ष 2013-14 से मिलर्स अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को धोखा देते गए। वर्ष 2013-14 में ही 16 मिलर्स ने 324144.03 क्विंटल चावल नहीं लौटाया। वर्ष 2014-15 में 6 मिलर्स सरकारी चावल लेकर फरार हो गए। इन्होंने 67586. 59 क्विंटल चावल नहीं दिया। वर्ष 2015-16 में 4 मिलर्स 89297.225 क्विंटल चावल लेकर फरार हो गए। वर्ष 2016-17 में एक मिलर्स 4342.77 क्विंटल चावल लेकर भाग गया। वर्ष 2017-18 में 3 और 2019-20 में 4 मिलर्स सरकार का चावल लेकर भाग गए हैं। अब धान अलॉट करने का सीजन चल रहा है। ऐसे में दोबारा गड़बड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

*इन 34 राइस मिलरों पर प्रशासन की मेहरबानी*

आशीर्वाद फूड करनाल, दिव्य फूड करनाल, राज श्री राइस मिल करनाल, सुनील कुमार अमित कुमार करनाल, एसके ट्रेडर्स करनाल, मूर्ति राइस मिल करनाल, हरिओम ट्रेडर्स असंध, मोती राम सुनील कुमार असंध, तनिष्क फूड असंध, एआर एग्रो नीलोखेड़ी, एलआर इंटरनेशनल निसिंग, गणपति एग्रो फूड निसिंग, महादेव खल ऑयल एंड राइस जनरल मिल निसिंग, महालक्ष्मी राइस मिल तरावड़ी, श्रीकृष्ण कृपा फूड घरौंडा, शिव शंकर राइस मिल घरौंडा, अन्नपूर्णा एग्रो फूड करनाल, दीपक राइस एंड जनरल मिल करनाल, कृष्णा फूड्स काछवा, अक्षर ओवरसिज तरावड़ी, जीआर इंटरनेशनल निसिंग, गोयल राइस मिल निसिंग, रामदेव इंटरनेशनल करनाल, भगवती राइस मिल निसिंग, चौधरी फूड्स कुंजपुरा, शर्मा एग्रो फूड्स जुंडला, जय बजरंग बली राइस मिल, कोरफेंस तरावड़ी, महावीर नीलोखेड़ी, डीएम फूड निसिंग समेत 34 राइस मिलों की डिफॉल्टर सूची जारी पर कोई कार्रवाई नहीं है।

डिफॉल्टर मिलर्स दूसरों की फर्म में डाल रहे हैं हिस्सा

जो डिफॉल्टर मिलें हो चुकी हैं, उनमें से कई ने परिवार एवं रिश्तेदार के नाम से नई फर्में बनाकर राइस मिलें चला रहे हैं। कई ने जिनके मिल चल रहे हैं, उनमें हिस्सेदारी डाली हुई है। प्रशासनिक अधिकारी इनको जानते हैं, लेकिन कागजी कार्रवाई में पकड़ने नहीं जाने का बहाना बनाकर इन पर मेहरबानी बरती हुई है। रामदेव जैसे राइस मिल सरकार का चावल मार्केट में बेचकर दुबई में कारोबार जमा लिया है। जिन अधिकारियों अाैर इंस्पेक्टरों ने यह धान अलॉट किया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
October 15, 2020

सोशल मीडिया पर विवाद के बाद कार्रवाई:महम में बगैर अनुमति भीड़ जुटाने पर सपना चौधरी के पति वीर साहू पर केस

सोशल मीडिया पर विवाद के बाद कार्रवाई:महम में बगैर अनुमति भीड़ जुटाने पर सपना चौधरी के पति वीर साहू पर केस

रोहतक : हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू के खिलाफ महम थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने वीर साहू और उसके 70 समर्थकों पर बगैर अनुमति शहर में भीड़ जुटाने व आपदा प्रबंध व महामारी नियमों की उल्लंघना के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले में महम पुलिस के सुरक्षा एजेंट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल सपना चौधरी और वीर साहू के बच्चा पैदा होने के बाद एक गुट ने सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र कमेंट किए थे।
इसके बाद वीर साहू ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दूसरे पक्ष को महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर आने की चुनौती दे डाली थी। 12 अक्टूबर को वीर साहू अपने समर्थकों के साथ महम में पहुंचे थे। हालांकि पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते दोनों पक्ष महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर नहीं जुट पाए। इसके बाद खाप प्रतिनिधियों व कुछ सामाजिक संगठनों ने ऐतिहासिक खाप चबूतरे की ऐसी हरकतों से पवित्रता भंग होने की बात कहते हुए प्रशासन से इन पर कार्रवाई की मांग की गई थी।
इसके बाद मंगलवार को महम थाना पुलिस ने वीर साहू पर केस दर्ज किया। हालांकि दूसरे पक्ष को लेकर अभी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं मामले को लेकर वीर साहू का कहना है कि वो पुलिस को जांच में हर प्रकार का सहयोग करेंगे। उन्हें जब भी पुलिस की ओर से बुलाया जाएगा वो पेश हो जाएंगे। साथ ही कहा कि उनकी सोशल मीडिया पर कही बातों को लोगों ने गलत ढंग से प्रचारित किया। वीर साहू मूलरूप से हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी के रहने वाले हैं। ये गांव महम के पास ही लगता है। वीर साहू इन दिनों हांसी में रह रहे हैं।

*मैं खुद हरियाणवी हूं तो हरियाणा को गाली क्यूं दूंगा*

वीर साहू का कहना है कि पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करूंगा। पुलिस जब भी उससे बुलाएगी। वो वहां पर जाउंगी। मैंने वीडियो में बोला था कि मैं अपने भाईचारे के साथ आउंगा। महम चौबीसी के चबूतरे पर पंचायत होती है। स्वभाविक है भाईचारे के साथ आए लोगों के साथ वो भी दूसरे पक्ष से पंचायत ही करते। लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया। पंचायत के लिए प्रशासन से परमिशन मांगी गई थी। परमिशन न मिलने पर वो चले गए। मेरे ही परिवार के बारे में गलत व अभद्र बोलने वाले मुझे पर ही हरियाणा को गाली देने के आरोप लगा रहे हैं। मैं खुद हरियाणवी हूं तो हरियाणा को गाली क्यूं दूंगा।

*यह है मामला*

सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीर साहू और उनके निजी जीवन संबंधी अशोभनीय टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों द्वारा महम चौबीसी के चबूतरे को केंद्र मानकर वहां आने की चुनौती दे डाली। इसके बाद 12 अक्टूबर को दोनों पक्षों की ओर से भारी संख्या में युवकों को लेकर पहुंच गए थे।
वीर साहू सहित करीब 70 अन्य लोगों पर धारा 188, 34 सहित डिजास्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है। -नवीन जाखड़, महम थाना प्रभारी।

Wednesday, October 14, 2020

October 14, 2020

धोखाधड़ी:मीटर बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला उजागर, लाइनमैन, सीए व जेई पर केस दर्ज का आदेश

धोखाधड़ी:मीटर बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला उजागर, लाइनमैन, सीए व जेई पर केस दर्ज का आदेश

गुरुग्राम : ( विनीता )साउथ सिटी में बिजली का जला हुआ मीटर बदलने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मीटर 10 साल पहले बदला गया था। धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब वर्ष 2016 में बिजली निगम ने ‌उपभोक्ता को बकाया राशि देने का नोटिस भेजा।
मामले को जांच में सही पाए जाने पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों ने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। साउथ सिटी-1 निवासी कैप्टन (रिटायर्ड) प्रवीन महारन के घर लगा बिजली मीटर जून 2010 में जल गया था। बिजली निगम को इसकी सूचना देकर नया मीटर लगाने का आवेदन किया।
नया मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो अधिकारियों ने पाया कि प्रवीन पर 1.91 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। लाइनमैन पवन कुमार ने यह बिल भरने के बाद ही नया मीटर लगाने की बात कही। आरोप है कि पवन कुमार ने 24 घंटे में मीटर लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे। रुपए देने के बाद यह मीटर लग गया।
नवंबर 2010 में बिजली निगम ने प्रवीन महारन को 1.93 लाख रुपए का बिल भेज दिया। बिल की शिकायत लेकर प्रवीन लाइनमैन पवन कुमार के पास पहुंचे। पवन ने बिल सेटलमेंट के नाम पर 60 हजार रुपए का चेक व सीए अजीत ने 35 हजार रुपए नकद ले लिए।
प्रवीन ने आरोप लगाया कि 15 नवंबर 2016 को उन्हें बिजली निगम से 1.93 लाख रुपए बकाया राशि भुगतान करने का नोटिस मिला। इस बारे में प्रवीन ने बिजली निगम अधिकारियों से पूछा तो पता लगा कि उनके द्वारा दी गई राशि से बिल भुगतान नहीं किया गया। बल्कि जगराम नामक व्यक्ति का 1.93 लाख रुपए का चेक भुगतान दिखाकर चेक बाउंस करवाया गया है।
मामला उजागर होने पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। जांच में दौरान पाया कि लाइनमैन पवन कुमार, सीए अजीत कुमार समेत तत्कालीन जेई हरजिंद्र सिं ह ने यह गड़बड़ी की है। जेई हरजिंद्र सिंह ने बिना जांच किए ही नया मीटर कनेक्शन जारी कर दिया। इस पर अधिकारियों ने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की।
October 14, 2020

खनन माफिया की गुंडई:खनन माफिया ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की, मालिक गिरफ्तार; ड्राइवर फरार

खनन माफिया की गुंडई:खनन माफिया ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की, मालिक गिरफ्तार; ड्राइवर फरार

फरीदाबाद : फरीदाबाद के पाली चौकी क्षेत्र में मंगलवार को खनन माफिया की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। डंपर को रोके जाने पर इसके चालक ने इसे पुलिस वाले पर ही चढ़ाकर उसे मार देने की कोशिश कर डाली। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके घेराबंदी की। हालांकि, इस दौरान डंपर का चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार मालिक और फरार ड्राइवर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पकड़े गए खनन माफिया की पहचान दिल्ली में पड़ते गांव भाटी कलां के संजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने स्कार्पियो और डंपर जब्त कर लिया है। इस बारे में माइनिंग सेल में तैनात एएसआई महेंद्र सिंह ने पाली पुलिस चौकी को दी शिकायत में कहा है कि वह पाली चौक के पास गुड़गांव रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी क्रेशर जोन से टोल की ओर एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया।
गाड़ी को रुकवाकर जब ड्राइवर से खनन से संबंधित कागजात मांगे तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया।इसी दौरान स्कार्पियो में सवार एक व्यक्ति वहां आया। उसने ड्राइवर को गाड़ी को भगाकर ले जाने और कहीं खाली कर देने को कहा, ताकि कोई सबूत न मिले। उसने ये भी कहा कि गाड़ी के आगे जो पुलिसकर्मी खड़ा है, अगर वह नहीं हटता है तो उसके ऊपर चढ़ा दे, हम देख लेंगे।
इतना कहकर स्कार्पियो सवार भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके टोल के पास से उसे गिरफ्तार कर स्कार्पियो जब्त कर लिया। दूसरी ओर डंपर ड्राइवर ने राजेश कुमार नामक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। पीछा करने पर चालक डंपर को कुछ दूर जाकर खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस ने डंपर भी जब्त कर लिया है।
October 14, 2020

जल्द होना चाहते थे अमीर:10वीं पास दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम हैक करना सीखा, पहली चोरी में गिरफ्तार

जल्द होना चाहते थे अमीर:10वीं पास दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम हैक करना सीखा, पहली चोरी में गिरफ्तार

सोनीपत : बिहार के गया निवासी दो दोस्तों ने यू-ट्यूब से एटीएम मशीन को हैक करना सीख लिया। दोनों दोस्त एटीएम से पैसे निकालने के लिए बिहार से कुंडली आ गए। यहां एक युवक की बहन रहती है। दोनों युवक पहले की प्रयास में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। कुंडली थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुंडली गांव निवासी आकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्याउ मनियारी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास हुआ है।
जब कुंडली थाना के एएसआई देवेंद्र सिंह ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवक एटीएम को खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिहार के गया निवासी राहुल व श्रवण को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वे डिवाइस लगाकर एटीएम को हैक करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

*आरोपी बोले- फोन में सब कुछ है, केवल दिमाग लगाने की जरूरत*

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साहब फोन में सब कुछ है। केवल दिमाग लगाने की जरूरत है। वे अमीर बनना चाहते थे। इसलिए उन्हें यह सबसे आसान रास्ता लगा। यू-ट्यूब से एटीएम मशीन में एक चिप लगाकर कैसे पासवर्ड स्कैन होता है और कैसे एटीएम कार्ड को हैक किया जा सकता है। यह सब जानकारी सीख ली थी। वे बिहार से कुंडली इसी काम के लिए आए थे। यहां पर राहुल की बहन रहती है।

*एटीएम खोलने का कर रहे थे प्रयास, पुलिस को दी सूचना*

आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन में चिप लगाने के लिए मशीन को खोल रहे थे। अचानक से दो लोग पैसे निकालने के लिए आ गए। वे डर गए और एटीएम से बाहर निकल गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एटीएम मशीन हैक करने का उनका यह पहला प्रयास था।

*दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर फरीदाबाद जेल भेजा*

पुलिस को सूचना मिली थी एटीएम मशीन तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया है। सीसीटीवी की मदद से दोनों को पकड़ा गया। उन्होंने मशीन को हैक करने की प्लानिंग का खुलासा किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों आरोपियों को फरीदाबाद जेल भेजा गया है। देवेंद्र सिंह, एएसआई थाना कुंडली।
October 14, 2020

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख ठगे दंपत्ति नामजद

जींद, 13 अक्टूबर 
शहर से सटे अशरफगढ़ गावं के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि उसको न तो कनाडा भेजा गया और न ही राशि वापस दी गई। अब इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक दपंति को नामजद कर जांच शुरू की है। 
अशरफगढ़ गांव की महिला मीनू ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वानी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली में रहने वाले मंजू और उसके पति विजय भारद्वाज के साथ उनकी जान-पहचान थी। वर्ष 2015 में उन दोनों ने लोगों को विदेश भिजवाने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने कहा कि उसके पति रविंद्र को भी विदेश भिजवा दें। इस पर दंपति ने रविंद्र को कनाडा भेजने को कहा। इसके बाद दोनों में सहमति हो गई और फिर उन्होंने दंपति को गांव में बुलाकर 10 लाख रुपए दे दिए। काफी समय गुजरने पर जब उन्होंने विदेश भेजने को लेकर पूछा तो उन्होंने दिलासा दिया कि वह जल्द ही रविंद्र को कनाडा भेज देंगे। इसके बाद भी काफी समय गुजर गया, लेकिन उन्होंने रविंद्र को कनाडा नहीं भेजा। इस पर उन्होंने दंपति से राशि वापस मांगी। दंपति ने अभी तक न तो राशि वापस की और न ही उसके पति को कनाडा भेजा। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंजू और विजय को नामजद कर उनके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए हड़पने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



HOW IT CAN BE ?
*🌲अपने स्मार्ट मोबाइल से 📱प्रति दिन हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं*
*🌲कमानें के लिए  Pikflick (Just like Facebook) play store से download किजीए और www.osmosetech.com की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।🌲*
*❤️इस प्लान की विशेषता यह है🌷की*
*💛 इसमें वर्किंग केवल 20 मिनीट का है. PIKFILCK App देखते देखते  20 से 25  मि..share karo comment karo यही टाईम बीताओ रोज का 20 ₹ मीलेगा।*

*Joining one time only = 1180/-*
*Get Shopping Wallet(e Vouchar) = 1200*
*Per Day Income = 20/- रू*
*Per Month Income = 600 /-रू*
(Life Time)
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲Full plan information video👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻https://youtu.be/fUnSLHrJfaI

*Working Income* 
हर व्यक्ती ने सिर्फ 10 लोगोंको System मे Join किया तो आपका 7 लेवल मे Daily का Income निचे दिखाया है. 

1️⃣10× 1 रू = 10/Day
2️⃣100× 2 रू = 200/Day
3️⃣1000× 3 रू = 3000/Day
4️⃣10000× 4 रू = 40000/Day
5️⃣1 L × 5 रू = 5 लाख/Day
6️⃣10 L × 6 रू = 6 लाख /Day
7️⃣1 Cr × 7 रू = 7 Cr /Day

100% Working = 7 cr per day 
  50% Working = 3.5 cr per day 
  25% Working = 1.75 cr per day 
  10% Working = 70 लाख  per day 
    1% Working = 7 लाख per day 
यदि 1% भी वर्किंग हुआ तो 7लाख डेली मिलेगा

🇮🇳 आत्मनिरभर भारत 🇮🇳 
*Pikflick (Indian Facebook)*

Get unlimited income opportunity, multiple services, shopping, deals.. 
all free by simply downloading OSMarket Shoppe App
Visit us at


*Sponser Code : OS65685365*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
 अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें : *9996068145*

Joinig link 👇👇


October 14, 2020

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी:गृहमंत्री के गृहक्षेत्र से सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा जुआघर, पुलिस का दावा- मुख्य आरोपी के साथी ने माना करोड़ों रुपए कमाए

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी:गृहमंत्री के गृहक्षेत्र से सीएम फ्लाइंग टीम ने पकड़ा जुआघर, पुलिस का दावा- मुख्य आरोपी के साथी ने माना करोड़ों रुपए कमाए

अम्बाला : सीएम फ्लाइंग टीम ने अम्बाला कैंट बस स्टैंड के पास नगर परिषद की दुकानों में चल रहा जुआघर पकड़ा है। मौके से अम्बाला के अलावा मथुरा, सहारनपुर व नई दिल्ली के 6 सट्टा खाइवाल पकड़े हैं। एफआईआर में एक आरोपी विनोद कुमार के हवाले से जिक्र है कि ये जुआघर लालकुर्ती का हरीश कुमार यादव कई साल से चला रहा है। मुख्य आरोपी ने सट्टे की कमाई से काफी संपत्ति जुटाई है।
इस जुआघर में डिफेंस कॉलोनी का मंगल, सिटी का बाबा बलजिंद्र, तोपखाना का नाटा व विनोद जुआ खिलवाते हैं। जिस हरीश का नाम इस केस में आ रहा है, उसने लालकुर्ती में अपने 2 मंजिला घर के बाहर गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा फ्लेक्स बोर्ड लगा रखा है। रेड से पहले हरीश सट्टे का रजिस्टर व कैश लेकर जा चुका था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिस वक्त रेलवे स्टेशन के सामने स्थित फोर सीजन होटल के पास पहली मंजिल पर दुकानों पर रेड की, उस वक्त दुकानों की तरफ जाने वाले दरवाजे पर ताला लगा था। दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो लालकुर्ती पुलिस को सूचना दी गई।

*तड़के साढ़े 3 बजे से शुरू होता था जुए का खेल*

सीएम फ्लाइंग टीम के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विनोद ने कबूला है कि दुकानों में तड़के साढ़े 3 बजे से जुआ शुरू होता है। सोमवार सुबह 8 बजे जुआघर का मालिक हरीश कुमार का भतीजा सन्नी और शाम को हरीश खुद कैश ले गया था। हरीश रोजाना 5 से 6 बजे के बीच ही कैश लेकर जाता है। उसके बाद चौकी इंचार्ज सुरेश यहां तलाशी लेने के लिए एसपी से सर्च आर्डर लेकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गेट का ताला तोड़ कर टीम अंदर गई।
मौके से शालीमार बाग निवासी विनोद कुमार, छज्जू माजरा के बबलू, मथुरा के टोनी उर्फ मयंक व संतोष, सहारनपुर के सलेमपुर निवासी गोपाल सिंह व नई दिल्ली के काजीपुर निवासी संत प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। सोमवार देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई चली और मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुई। आरोपियों से कुछ कैश व ताश बरामद हुई। नगर परिषद की इन दुकानों पर पड़ाव थाने की एसएचओ और एसपी पहले भी रेड करवा चुके हैं, तब पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाई थी।
पंचकूला से आई सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी से पहले रैकी की थी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120-बी जोड़ी है। अंदेशा है कि इस मामले कुछ नए चेहरे सामने आ सकते हैं। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि इस सट्टे में शामिल आरोपियों ने कुछ माह पहले भी प्रॉपर्टी खरीदी है। लाल कुर्ती चौकी पुलिस सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि हरीश समेत चार अन्य पुलिस तलाश कर रही है।