Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल

 जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल 


जींद : जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात को शहर के भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल पर छापेमारी करके महिला चिकित्सक को गर्भपात करवाते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टीम ने महिला चिकित्सक के काउंटर से गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट को बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 
जिला परिवार कल्याण के डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री अवैध तरीके से गर्भपात करवाने का काम करती है। इसके लिए विभाग ने एक महिला को ग्राहक बनाया और उसने चिकित्सक डा. धीरज अत्री से संपर्क किया। जहां पर उसने बताया कि गर्भपात करवाने पर 1200 रुपये की राशि खर्च होगी।
बातचीत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापमार दल का गठन किया और गर्भवती महिला को विभाग की तरफ से 1200 रुपये की नकदी लेकर अस्पताल में भेज दिया। देर शाम को जब महिला अस्पताल में पहुंची तो डा. धीरज अत्री ने चेकअप करके महिला को पीएनडीटी किट से दो गोलियां निकालकर महिला को दे दी और बैड पर आराम करने के लिए कह दिया।
इसी दौरान इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में दस्तक दी। उस समय गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट महिला चिकित्सक के काउंटर पर ही रखी हुई थी। टीम को देखकर महिला चिकित्सक ने किट को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। जब महिला चिकित्सक से लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला चिकित्सक व स्टाफ के मौके पर ही बयान दर्ज किए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया की शिकायत पर महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
April 14, 2021

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है वहीं अब केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज, 14 अप्रैल 2021 को बुलायी गयी एक बैठक लिया गया।

बता दें कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर के स्टूडेंट्स पैरेट्स और टीचर्स के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कई नेताओं और जन-प्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की मांग की जा रही थी।

 
April 14, 2021

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे 



जींद : नागक्षेत्र सरोवर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीदों के वार्ड सात निवासी 25 वर्षीय आशु के रूप में हुई है। आशु गाड़ी चलाने का काम करता था और वह रात को घर पर आया हुआ था। खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद आशु घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव सरोवर में मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आशु की हत्या की आशंका जताई है। 
परिजनों के अनुसार वार्ड 7 निवासी आशु गाड़ी चलाता है और वह रात को घर पर आया हुआ था। रात को खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त उसके घर पर आए और उसे अपने साथ ले गए। उन युवकों में से एक युवक का जन्मदिन था। रात को सभी ने जन्मदिन मनाया, लेकिन आशु अपने घर पर नहीं लौटा। पुलिस के पूछताछ में लड़कों ने बताया कि सुबह सभी युवक नागक्षेत्र सरोवर पर पहुंचे और वहां पर उनकी आपस में नागक्षेत्र में कूदने की बात हुई थी। आशु ने कूदने की कोशिश की तो दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन आशु उनका हाथ छुड़वाकर सरोवर में कूद गया और वापस ऊपर नहीं आया।
युवक के डूबने से वहां पर बचाओ-बचाओ का शोर हुआ तो मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। तब तक उनमें दो युवक मौके से खिसक गए और दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान सफीदों निवासी शंकर व कैथल निवासी नीरज के रूप में हुई है। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। नागक्षेत्र सरोवर मंदिर के पुजारी यतिंद्र कौशिक ने घटना की जानकारी एसडीएम व पुलिस को दी। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व एसएचओ अब्बास खान मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने युवक को तालाब से बाहर निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया।

उसके बाद निदाना (महम) से गोताखोर विकास मौके पर पहुंचा और उसने युवक को तलाशने का अभियान शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद गोताखोर युवक आशु के शव को बाहर निकाल लिया। एसएचओ अब्बास खान ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे गए। परिजनों ने शहर थाना में पहुंचकर आशु की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

April 14, 2021

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान, कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान,  कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार


रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आज रेवाड़ी आएंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, किसानों ने दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। इसके चलते शहर में डिप्टी सीएम के तय रूट पर पुलिस बल तैनात हैं।
अभी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी नहीं पहुंचे हैं लेकिन उन का विरोध करने पहुंचे रेवाड़ी के किसानों को पुलिस ने कार्यक्रम के एक घंटा पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ किसान पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब रहे। बता दें कि डिप्टी सीएम गुरुग्राम के रास्ते रेवाड़ी पहुंचेंगे। उधर, किसान शहर के नेहरू पार्क में सुबह साढ़े 10 बजे जुटना शुरू हो गए थे। पार्क में पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान व्यवस्था को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है। 
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव (टिकैत गुट) रामकिशन महलावत ने कहा कि कार्यक्रम का नहीं समाज को तोड़ने वाले नेताओं का विरोध किया जा रहा है। इन नेताओं का समाज से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर उनके आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकती है,  इसके लिए विरोध लगातार जारी रहेगा।
उधर डिप्टी सीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री यहां आठ प्रोजेक्ट्स के लिए ई -भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे। संबंधित उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए संबंधित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है।
वहीं, सोनीपत के बड़ौली गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द होने से गांव में तनाव है। दलित समाज के लोगों ने दंबगों पर बग्गी तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है। गांव में तनाव की वजह से आंबेडकर जयंती नहीं मनाई जाएगी। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बड़ौली गांव आना था लेकिन किसानों ने घोषणा की थी कि वे सीएम को गांव में घुसने नहीं देंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
April 14, 2021

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली,

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली, पिता ने जताई हत्या की आशंका


रोहतक : 3 दिन से लापता पानीपत निवासी युवक का शव मंगलवार देर रात रोहतक में नहर से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं, जिस वजह से युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई तो पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।
रोहतक पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी विकास (22) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। वहीं शास्त्री कॉलोनी चौकी प्रभारी हरिराम के मुताबिक, उसके पास विकास के लापता होने की कोई सूचना नहीं थी। रोहतक पुलिस से फोन आने के बाद घटना के बारे में पता चला।
वहीं बेटे का शव मिलने की खबर पता लगते ही पिता महावीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने विकास का शव देखा तो शरीर पर गहरे जख्म थे। जख्म देखते ही उन्होंने विकास की हत्या किए जाने की आशंका जताई। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और आगे की कार्रवाई शुरू की।
कुछ दिन पहले नौकरी छूट गई थी
पुलिस को दी जानकारी में महावीर ने बताया कि उनका बेटा विकास एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। 10 अप्रैल की शाम को वह नौकरी के बारे में बात करने के लिए ठेकेदार से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। उसके दो दोस्त भी साथ थे।
लेकिन वह वापस नहीं आया। कई बार काम पर जाने के बाद वह लगातार दो-तीन दिन ड्यूटी करने के बाद घर आता था, इसलिए उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं दी। लेकिन उसके दोस्त लौट आए तो उन्होंने उनसे विकास के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि विकास तो ठेकेदार से मिलने चला गया था।

किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था

महावीर ने बताया कि 10 अप्रैल की रात को सौंधापुर में बहन को किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था। उन्हें लगा विकास का फोन है, लेकिन फोन बिना बातचीत किए कट गया। फोन वापस मिलाने पर एक शख्स ने फोन उठाया और पूछने पर उसने फोन विकास का नहीं होने की बात कही।
विकास का नंबर मिलाया गया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। सोचा रिचार्ज खत्म हो गया होगा, इसलिए अगले दिन सुबह उन्होंने विकास के मोबाइल का रिचार्ज करवाया। फोन मिलाया तो एक शख्स ने उठाया और गलत नंबर कहते हुए फोन बंद कर दिया। अगले दिन विकास का शव मिलने की खबर आ गई।
महावीर ने आशंका जताई है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ कुछ गलत किया है। शायद मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया। इस बयान के आधार पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया। अब मामले में बनती आगे की कार्रवाई की जा रही है।
April 14, 2021

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी


चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक ली। इसमें रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन 40 लाख रु. प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदना तय किया। साथ ही कैथल के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, यमुनानगर में कलानौर से कैल तक चार लेन सड़क, कुरुक्षेत्र में बीबीपुर से चनलहेड़ी के बीच और सिरसा में रानियां और कुतबगढ़ के बीच रोड, हथीन में बाईपास रोड व नूंह में यूनानी मेडिकल कॉलेज की अप्रोच रोड के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दी।
April 14, 2021

हरियाणा में नहीं लगेगा लाकडाउन, गृहमंत्री ने किया ऐलान

हरियाणा में नहीं लगेगा लाकडाउन, गृहमंत्री ने किया ऐलान 



चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया कि प्रदेश में किसी सूरत में लाकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों से यहीं रुके रहने और घर वापसी नहीं करने की अपील की है। विज ने कहा कि हम लाकडाउन लागू नहीं करेंगे, लेकिन सख्ती कर इस महामारी पर काबू पाएंगे। इसमें प्रदेश की जनता का सहयोग अपेक्षित है। यदि कोई सहयोग नहीं करेगा तो उसे इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। 

विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोई भी अगर ऐसी बात करता है तो वह गलत और अफवाह है। यह बात सही है कि बाकी राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। फिर भी हम लाकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के काम धंधे और रोजगार बंद हो जाएंगे। उद्योगों के बंद होने का असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। मजदूरों में असुरक्षा की भावना पैदा हो जाएगी। इसलिए सरकार ने सोच समझकर ही नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान अंतरराज्यीय परिवहन सेवाएं जारी रहेंगी। 
गृह मंत्री विज ने कहा कि गृह, स्वास्थ्य और शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों तथा डीजीपी को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है। सरकार नियम तोडऩे वालों के प्रति जरा भी हमदर्दी नहीं रखेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम फैक्ट्रियां भी बंद नहीं कर रहे हैं। अनिल विज ने कहा, "हरियाणा में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए सुबह 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों में पहले की तरह गंभीरता नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। कल एडिशन चीफ सेक्रेटरी होम और हेल्थ को आदेश जारी किया है कि वे अपने विभागों को कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करवाएं ताकि लोग उसका पालन करें। हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, हम चाहते हैं कि जिंदगी चलती भी रहे और जिंदगी बचती भी रहे।"
विज ने बताया कि उद्योगों में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी रात में कर्फ्यू लागू होने से पहले फैक्ट्री में प्रवेश कर लें और रात भर काम करें। सुबह को पांच बजे के बाद ही ड्यूटी खत्म कर बाहर निकलें। इसलिए किसी भी मजदूर या कर्मचारी को न तो डरने की जरूरत है और न ही यहां से जाने की आवश्यकता है। अनिल विज ने बताया कि परिवहन संसाधनों की अंतरराज्यीय मूवमेंट जारी रहेगी। हेल्थ, रेल व पुलिस से जुड़ी सेवाओं के संचालन में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। लोगों को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अभी तक 26 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।