Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

किसानों ने मनाया महंगाई विरोधी दिवस

वाहनों को लाइन में लगा कर बजाए हार्न
-किसानों ने मनाया महंगाई विरोधी दिवस
 हॉर्न बजाकर देश के पीएम को चाहते हैं जगाना : पालवां
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किसानों ने महंगाई के विरोध में खटकड़ टोल पर रोष प्रदर्शन किया। यहां सड़क के एक किनारे वाहनों की लाइन लगा कर, खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुआई खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान व किसान नेता आजाद पालवां ने सयुंक्त तौर पर की।
किसान नेताओं ने कहा कि पूरे देश में आज दो घंटे तक बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किसान, मजदूरों द्वारा किया गया। पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा सत्तासीन है। महंगाई निरंतर बढऩे से आम आदमी पर इसकी मार पड़ रही है। डीजल के रेट बढऩे से किसानों का खेती पर खर्च बढ़ रहा है तो खाद, बीज के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम बढऩे से महंगाई बढ़ रही है। कच्चा तेल के भाव कम होने के बाद भी रोज पेट्रोल बढ़ रहा है। पेट्रोल 100 के पास पहुंच गया है तो डीजल 90 पार पहुंच गया है।  
खटकड़ टोल लगातार चल रहे किसानों के धरने की अध्यक्षता लीला बड़ौदा ने की। सांकेतिक हड़ताल पर निहाली देवी, चंद्रपति, नन्ही देवी, संतोष देवी, भतेरी देवी बड़ौदा रही। विभिन्न गांवों से महिला, पुरूष, युवा किसान धरने पर पहुंचे। यहां पर बीते सात महीनों से किसानों का धरना निरंतर जारी है। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान धरने पर है।
 इस मौके पर बिजेंद्र सिंधु, कैप्टन भूपेंद्र, हरिकेश, सूरजमल, प्रकाश शर्मा, अक्षय, अमित, पाला, अनीश, संदीप, राजेश, जगदीश, कविता, प्रियंका गोयत, भारती, कृष्णा, बबली, कमला, शीला जुलानी मौजूद रहीं।
July 09, 2021

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 7 जुलाई तक जिले के 283730 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। जिनमें से 244533 लोगों को पहली डोज तथा 39197 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।  
 आदित्य दहिया ने वीरवार को बताया कि 7 जुलाई को 60 वर्ष से अधिक आयु के 53 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 242 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 60 वर्ष की आयु के 162  लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 294 लोगों को दुसरी डोज के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 747 लोगों को पहली डोज तथा 9 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
July 09, 2021

परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

डॉ पालेराम कटारिया ने परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित 
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) आज उप सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने  समाजसेवी नेशनल अवॉर्डी मास्टर सूरजभान अलेवा  के सहयोग से परिवार कल्याण के ऑपरेशन करवाने वाली सभी महिलाओं को एक-एक शाल देकर समान्नित किया ।  इन महिलाओं को सरकार की तरफ से भी प्रोत्साहन राशी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस नई पहल से उम्मीद है, परिवार कल्याण के प्रति और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा । 
मास्टर सूरजभान अलेवा नेशनल अवार्डी  ने सभी महिलाओं  को परिवार कल्याण का ऑपरेशन करवाने पर समानित करने के साथ-साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करने के लिए कहा।
11 जुलाई से नागरिक अस्पताल जींद में  मुफ्त नलबन्दी /नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। डॉ पालेराम ने जनता  से अपील की है कि वो परिवार नियोजन के साधनों को अपनाए, क्योंकि छोटा परिवार देश को मानसिक व आर्थिक रूप सदृढ़ बनाता है।  इस बार परिवार कल्याण का स्लोगन भारत सरकार द्वारा दिया गया है।"आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्ष्म राष्ट्र व परिवार की पूरी जिम्मेदारी"। इस अवसर पर  परिवार कल्याण की टीम से उषा जताना, अनिल, विशाल पहल, रविंदर आदि मौजूद रहे।
July 09, 2021

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए में पहुंचा पानी

सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर में 196 लाख रुपए से पहुंचा पानी
-घसो कलां, घसो खुर्द में पीने के पानी की किल्लत होगी दूर, हर समय पानी से भरेंगे टैंक

जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) सिरसा ब्रांच नहर से घसो के जलघर तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग  7 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा कर जलघर में बने टैंकों में पानी पहुंचाया है। दोनों गांव में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सिरसा ब्रांच नहर से पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाने की मांग की जाती रही है। इस मांग पर बीती भाजपा सरकार में काम शुरू हो गया था। अब पाइप लाइन का कार्य पूरा होने के बाद जलघर में सिरसा ब्रांच नहर से पानी पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाइप लाइन से लेकर अन्य कार्य पर 196 लाख की राशि खर्च की गई है।  
घसो कलां के संदीप, दिलवार, अमरजीत, घसो खुर्द के रणबीर, राजेश, सुशील, राजीव, सुभाष ने कहा कि काफी लंबे समय से सिरसा ब्रांच से पाइप लाइन से गांव के जलघर में बने टैंक में पानी पहुंचाने की मांग करते आ रहे है। बीती सरकार में तत्कालीन विधायक प्रेमलता, तत्तकालीन केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा मांग को सीएम मनोहर लाल से पूरी करवाई। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया था जो अब पूरा हो गया है। सिरसा ब्रांच से नहर का पानी आने से जो जलघर में टैंक है वो खाली नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि पीने के पानी की किल्लत घसो कलां, घसो खुर्द में बहुत पुरानी है। इस किल्लत को दूर करने का काम बीती सरकार में विधायक रही प्रेमलता सिंह द्वारा किया गया। सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा निरंतर इस पाइप लाइन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया। अब यह काम पूरा हो गया है। जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुनीता ने बताया कि करीब 196 लाख रुपए की राशि हुई है। पाइप लाइन से घसो जलघर में पानी पाइप लाइन से सिरसा ब्रांच का पहुंच रहा है।
July 09, 2021

जींद में रस्सी से खींचे ट्रैक्टर व सिर पर खाली एलपीजी सिलेंडर रख जताया विरोध

जींद में रस्सी से खींचे ट्रैक्टर व सिर पर खाली एलपीजी सिलेंडर रख जताया विरोध
-बढ़ती महंगाई को लेकर बिफरे जींद के किसान-मजदूर
-केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ नारेबाजी
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) पेट्रोलियम पदार्थों, रसोई गैस आदि की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ वीरवार को जिले भर में किसानों ने प्रदर्शन किए। नरवाना, जुलाना, उचाना व सफीदों में भी बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध जताया गया।
जींद में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन के दौरान किसान-मजदूरों ने ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर तथा महिलाओं ने खाली रसोई गैस के सिलेंडरों को सिर पर रखकर विरोध जताया। 
इससे पहले किसान, मजदूर, नौजवान व महिलाएं लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता सयुंक्त रूप से किसान सभा के जिला प्रधान रोहताश नगूरां व भारतीय किसान यूनियन (रत्न मान) के प्रवक्ता राम राजजी ढुल ने किया। धरने को किसान सभा के राज्य अध्यक्ष फूल सिंह श्योकन्द, सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रमेश चन्द्र,  एसकेएस के जिला प्रधान रामफल दलाल, किसान नेता रामफल कंडेला, छाजू राम कंडेला, पूनम रेढू ने सम्बोधित किया।
 इन्होंने बताया कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट लगातार आसमान छू रहे हैं। भारत में आज डीजल और पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति लीटर है। ज्ञात हो कि आम नागरिकों द्वारा भुगतान किए जा रहे ईंधन की कीमतों का 65% कर के रूप में सरकार को जाता है। भारत में ईंधन की कीमतें अभी श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसे हमारे पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक हैं। सच्चाई यह है कि विमानन ईंधन उस ईंधन से सस्ता है, जिसका उपयोग किसानों जैसे आम उपभोक्ता करता है। नागरिक इस बोझ को सहन करना जारी नहीं रख सकते हैं और इस संदर्भ में आज जींद में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ रसोई गैस, सरसों के तेल, खाद्य पदार्थ, खाद, बीज, दवाई आदि महंगे होते जा रहे हैं और आम आदमी का गुजारा चलाना नामुमकिन होता जा रहा है।
आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप उपरोक्त के इलावा किसान सभा के राजेन्द्र निडाना, शमशेर निडाना, सीटू नेता संदीप जाजवान, राजेश कुमार, पवन कुमार, संदीप दालमवाला, महाबीर, संजीव ढांडा, धर्मबीर घनघस, युवाओं साथी दीपक संगतपुरा, अनीश, सन्नी, काली, नारीशक्ति रतनी देवी, पताशो, शांति आदि मुख्य रूल से शामिल हुए।
प्रदर्शन के बाद संगतपुरा गांव के किसान, महिलाएं व नौजवान बिजली की समस्या व पानी की समस्या की लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से मिले व अपनी समस्याओं के ज्ञापन दिए।
खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने अपने वाहन एक ओर खड़े कर विरोध जताया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी भी की गई।
नरवाना में बद्दोवाल टोल प्लाजा से लेकर शहर के बीचों बीच लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को ज्ञापन एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को सौंपा। यह प्रदर्शन बदोवाल टोल प्लाजा से पतराम नगर, रेलवे रोड़, भगत ङ्क्षसह चौक, विश्वकर्मा चौंक से लघु सचिवालय तक किया गया। किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा हर उस वस्तु को आए दिन महंगा किया जा रहा है। जिसकी आम आदमी को हर रोज जरूरत पड़ती है। इसमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व बिजली मुख्य है।
July 09, 2021

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार

तिरंगा यात्रा के बहाने फील्ड में उतरेगी मनोहर सरकार
चंडीगढ़ : पिछले करीब आठ माह से किसान आंदोलन के चलते फील्ड में उतरने से गुरेज कर रही मनोहर सरकार ने जनता के बीच जाने के लिए नया कार्यक्रम तैयार कर लिया है। भाजपा के सभी नेता, विधायक और मंत्री अगस्त माह के पहले पखवाड़े के दौरान प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालेंगे।

*साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकलेंगी*
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस यात्रा के दौरान भाजपा के नेता एवं विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च के अलावा साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर यात्रा भी निकालेंगे। आठ माह से चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार का यह पहला बड़ा आयोजन होगा। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े। बैठक में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। एक पखवाड़े में प्रदेश के सभी नब्बे विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का निर्णय लिया है। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गठबंधन सरकार के मंत्रियों, विधायकों व नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध किया जा रहा है। कई बार टकराव भी हो चुका है। किसान आंदोलन के अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से भी मंत्रियों-विधायकों के कार्यक्रम रुके हुए थे। विभिन्न जिलों में मंत्रियों द्वारा ग्रीवेंस कमेटी की बैठकें भी नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब तिरंगा यात्रा के बहाने गठबंधन सरकार सडक़ों पर नजऱ आएगी।

*प्रदेश वासियों को भी किया जाएगा यात्रा में शामिल*

तिरंगा यात्रा में आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा। सरकार के इस कदम को किसानों के विरोध को कम करने से भी जोडकऱ देखा जा रहा है। सरकार यह मानकर चल रही है कि तिरंगा यात्रा का विरोध किसान नहीं करेंगे। इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा पार्टी के सभी सांसद तथा जिला अध्यक्ष भी जुड़े। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, प्रदेश महामंत्री – एडवोकेट वेदपाल, मोहन लाल बड़ौली व डॉ़ पवन सैनी भी मौजूद रहे।
July 09, 2021

हरियाणा कांग्रेस में घमासान

हरियाणा कांग्रेस में घमासान: अब उठी भूपेंद्र हुड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, सोनिया गांधी को लिखा पत्र

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस में भी रार शुरू हो गई है। हुड्डा खेमे के विधायकों ने हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठा दी है। उनका कहना है कि पार्टी की कमान प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी जाए। इस बीच पवन जैन ने सोनिया गांधी को पत्र लिख भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी
हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बीच पार्टी के पूर्व मीडिया कन्वीनर पवन जैन ने एक और पैंतरा चल दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि हुड्डा की चार पीढ़ियां कांग्रेस को पिछले कई सालों से सींच रही हैं। वे हरियाणा में 36 बिरादरी के नेता हैं।
जैन का यह पत्र आजकल एआईसीसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। जैन ने कहा है कि पार्टी को न सिर्फ हरियाणा में बल्कि हिंदी भाषी सभी राज्यों में हुड्डा का फायदा उठाना चाहिए। चूंकि कांग्रेस की सीधी टक्कर भाजपा के साथ है, ऐसे में जनाधार वाले नेताओं को ही फील्ड में भेजना होगा।
आज की तारीख में कांग्रेस की रीढ़ कहे जाने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होता जा रहा है। अगर कांग्रेस आलाकमान कद्दावर नेताओं को अहम जिम्मेदारी दे तो पार्टी का जीर्णोद्धार हो सकता है। मालूम हो कि जैन की गिनती हुड्डा के करीबी लोगों में होती है।
*हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग*

हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर घमासान तेज हो गया है। बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विधायक आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं। 10 विधायकों ने कुमारी सैलजा के खिलाफ एकजुट होकर वेणुगोपाल से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की और हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई। 

इन विधायकों की मांग है कि सैलजा को हटाकर हरियाणा में कांग्रेस की कमान हुड्डा को सौंपी जाए। मुलाकात में डॉ. रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, बीबी बतरा, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, बिशनलाल सैनी, बलबीर वाल्मीकि, राजेंद्र सिंह जून, धर्म सिंह छौक्कर सहित अन्य पार्टी नेताओं ने प्रभारी से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि हरियाणा की कमान हुड्डा के हाथ में सौंपी जाए।
July 09, 2021

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला

किसान आंदोलन के दौरान रेप का मामला:टीकरी बॉर्डर पर रेप करने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित; पुलिस दो महीने में नहीं पकड़ सकी
बहादुरगढ़ : टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिमी बंगाल की एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे दो आरोपियों पर झज्जर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा है। इस मामले में आरोपी अनूप चिनौत और अंकुर सांगवान वारदात के बाद से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर बहादुरगढ़ डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी एसआईटी को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है।
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि 9 मई 2021 को टिकरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन क्षेत्र के एरिया में आंदोलन के समर्थन में पश्चिम बंगाल से आई एक लड़की के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने बताया कि 11 अप्रैल 2021 को पीड़िता पांच व्यक्तियों अनिल मलिक, जगदीश बराड़, अंकुर सांगवान, अनूप चिनौत व एक महिला के साथ वेस्ट बंगाल से चली थी। पीड़िता के पिता ने एसआईटी को बताया था कि उसकी लड़की अनूप चिनौत व अनिल मलिक के साथ उनके टेंट में रही थी, जहां पर उसके साथ वारदात हुई।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ 120B, 365, 354, 376D, 342 और 506 में केस दर्ज है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों अनिल मलिक निवासी नौरंगाबाद जाटान हाल पोचनपुर दिल्ली, अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार तथा अंकुर निवासी गांव मंदोला जिला चरखी दादरी को पकड़ने के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। इस वारदात में शामिल दो आरोपी अनूप चिनौत व अंकुर सांगवान की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी खारिज हो चुकी है। अब दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम रखा है।
July 09, 2021

धान की बिजाई के लिए किसानों को 2 घण्टे अतिरिक्त बिजली मिलेगी

धान की बिजाई के लिए किसानों को 2 घण्टे अतिरिक्त बिजली मिलेगी 
चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में मानसून की देरी के चलते धान की बिजाई के लिए किसानों को 2 घण्टे अतिरिक्त बिजली दी जाएगी। इसकी आपूर्ति किसानों को तुरन्त प्रभाव से करवाई जाएगी। सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि धान की बिजाई के लिए अब 8 घंटे की जगह 10 घण्टे बिजली मिलेगी। इससे किसानों को फसल में पानी की कमी दूर करने में सहायता मिलेगी। उन्हें 2 घंटे अतिरिक्त बिजली की उपलब्ध करवाने की यह सुविधा मानसून के आने तक प्रदान रहेगी। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली पर्याप्त मात्रा में है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार 7 जुलाई को हरियाणा में एक दिन में 12 हजार 125 मेगावाट बिजली खपत की हुई है जोकि अब तक एक सर्वोच्च रिकोर्ड है। बिजली विभाग द्वारा प्रदेश में कोई पॉवर कट नही लगाया जाता है, यदि बिजली कही कुछ समय के लिए बाधित होती है तो मेंटेनेंस के कारण हो सकती है। सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को एक नीति के तहत ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। राज्य में 100 फुट से नीचे पानी वाले क्षेत्रों में ड्रिप सिस्टम सिंचाई को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य में पेंडिंग ट्यूबवेल कनेक्शन भी अगले छह महीने में जारी कर दिए जाएंगे।
July 09, 2021

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली
जींद : ( संजय कुमार ) जींद में देर रात हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में युवक ने यह कहकर दूसरे युवक को गोली मार दी कि आजमाते हैं कि तुम्हारी किस्मत कैसी है। रात साढ़े 11 बजे हुई वारदात में घायल युवक का इलाज बरवाला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
नरवाना थाना पुलिस को दिए बयान में गांव ईस्माइलपुर निवासी गुरमेल ने कहा कि वह नरवाना की नई बस्ती में रहता है और अशोका जमनादास की खाद-बीज की दुकान पर काम करता है। रात को वह मेला ग्राउंड मंडी के पास सुंदरपुरा चौक पर स्थित दुकान पर गया था। दुकान के ऊपर दफ्तर में हरदीप, कृष्ण चोपड़ा, दीपू, अंकित, सचिन, जगदीप उर्फ जग्गू शराब पी रहे थे। वह भी उनके साथ बैठ गया। 
आरोप है कि रात करीब 11.30 बजे उन्होंने टोल प्लाजा के वीटा बूथ से दूध लाने के लिए कहा। इस पर वह जगदीप उर्फ जग्गू की गाड़ी में सचिन और जग्गू के साथ दूध लेने के लिए चला गया। जब वह दूध लेने के बाद वापस आ रहे थे तो सचिन ने कहा कि उसे मजा चखाता हूं। सचिन ने कहा कि आजमाते हैं कि तेरी किस्मत कैसी है। उसने यह कहकर उसके कंधे पर गोली मार दी। जो कंधे से शरीर में घुस गई। 
इसके बाद वे उसे अनाज मंडी गेट पर दफ्तर के पास हरदीप, कृष्ण चोपड़ा को उसकी हालत के बारे में बताकर चले गए। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। हरदीप और कृष्ण उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर बरवाला के निजी अस्पताल ले जाया गया। शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार घायल गुरमेल के बयान पर गांव ढाकल निवासी जगदीप उर्फ जग्गू, सचिन के खिलाफ हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में समाने आया है कि गोली लाइसेंसी पिस्तौल से चलाई गई है।

Thursday, July 8, 2021

July 08, 2021

दिल्ली में CBI मुख्‍यालय की इमारत में लगी भीषण आग

बड़ी घटना: दिल्ली में CBI मुख्‍यालय की इमारत में लगी भीषण आग
नई दिल्ली  : ऐसी खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की इमारत में आग लग गई है। आनन-फानन में इमारत को खाली कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया है। यह भी कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, आग किस वजह से लगी…घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
July 08, 2021

जिलों में वैक्सीन खत्म, 2 में सिर्फ दूसरी डोज के लिए स्टॉक

6 जिलों में वैक्सीन खत्म, 2 में सिर्फ दूसरी डोज के लिए स्टॉक
चंडीगढ : कोरोना की तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन में तेजी की बात कही जा रही है, लेकिन प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान धीमा पड़ता जा रहा है। इसकी मुख्य वजह वैक्सीन की कमी है। प्रदेश सरकार 3 लाख वैक्सीन का स्टॉक होने का दावा कर रही है, लेकिन एक समाचार पत्र की पड़ताल में हकीकत कुछ और ही दिखी।
विभिन्न जिलों से जुटाए गए आंकड़ों में सामने आया कि छह जिलों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है। इनमें फरीदाबाद, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। जबकि, भिवानी व रोहतक में वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए बचाया गया है। वैक्सीन की कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी नीचे आ गई है।
बुधवार को 37 हजार लोगों को टीका लगा, जबकि मंगलवार को 68 हजार को टीका लगा था। सोमवार को 1 लाख से अधिक को टीका लगा था। 21 जून को मेगा वैक्सीनेशन-डे वाले दिन 6.27 लाख लोगों ने टीका लगवाया था।

*कई जिलों में स्टॉक खत्म होने के कगार पर*
बुधवार की स्थिति के अनुसार, कई जिलों में स्टॉक तो था, लेकिन वह भी खत्म होने की कगार पर है। नया स्टॉक कब आएगा, इसकी कोई सूचना नहीं है। भिवानी में 130, रेवाड़ी में 650 डोज ही बची हैं। पानीपत में पहला टीका लगवाने वालों के लिए सिर्फ 400 डोज बची हैं। जींद में सिर्फ गुरुवार तक का ही स्टॉक बचा है। अगर यहां स्टॉक समय पर नहीं आता है तो शुक्रवार से टीकाकरण बंद हो जाएगा।
*28 प्रतिशत आबादी को ही लगी पहली डोज*
प्रदेश में अब तक 79.67 लाख लोगों को पहली, जबकि 16.49 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। आबादी के लिहाज से अब तक 27.85 प्रतिशत को पहला टीका लग चुका है। जबकि सेकंड डोज सिर्फ 5.76 प्रतिशत आबादी को ही लग पाई है। वैक्सीनेशन के मामले प्रदेश में गुड़गांव टॉप पर चल रहा है। यहां सबसे ज्यादा 12.39 लाख लोग कम से कम एक डोज लगवा चुके हैं।
July 08, 2021

नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई

*नमो-2 कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने दी बधाई*

*पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में नये सहयोगियों की राष्ट्र निर्माण में*
*रहेगी अहम भूमिका: बोले धनखड़*
चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने नरेंद्र मोदी
-2 सरकार के प्रथम मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए नए मंत्रियों को बधाई देते हुए उनके सफलकार्यकाल की कामना की है। धनखड़ ने कहा कि देश के सशक्त एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के कार्य करना अपने आप सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आज शामिल हुए सभी मंत्रीगण राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
धनखड़ ने नमो-2  कैबिनेट में शामिल होने पर हरियाणा निवासी और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, प्रदेश की मौजूदा सह प्रभारी एवं झारखंड से सांसद  अन्नपूर्णा देवी, नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड के नैनीताल उद्वम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट में राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री बने किसान मोर्चा के प्रभारी रहे पुरुषोत्तम रूपाला, हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू, मनसुख मांडविया, हरदीप पुरी सहित नये मंत्रियों और राज्य मंत्री से बतौर कैबिनेट मंत्री प्रोमोट हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट बदलाव में अनुभव, महिलाओं व  युवा शक्ति सहित समाज के सभी वर्गो को स्थान मिला है। भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को सार्थक किया है। समाज के सभी वर्गों की केंद्रीय मंत्रिमंडल भागीदारी देश के विकास को नई गति देने का काम करेगी। भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है । धनखड़ ने कहा कि भाजपा की नीति और नियत में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। आज के मंत्रिमंडल बदलाव  में भी यह झलक स्पष्टï रूप से प्रतीत होती है।

Wednesday, July 7, 2021

July 07, 2021

टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी हरियाणा की छोरी

टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी हरियाणा की छोरी, 50 kg कैटेगरी मिला कोटा

रोहतक : खेलों में हरियाणा प्रदेश का लोहा देश ही नहीं विदेशों में भी माना जाता है। पहलवानी में हरियाणा के इन पहलवानों ने अपना जोर विदेशों तक दिखाया है। अब हरियाणा की महिला पहलवान सीमा बिसला 50 किलोभाग की कैटेगरी में टोक्यो ओलंपिक में अपना दम दिखाएगी।

महज 12 साल की उम्र से पहलवानी के गुर सीखने वाली हरियाणा की सीमा बिसला ने टोक्यो ओलंपिक) के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इससे पहले वह कॉमनवेल्थ और एशियाड, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी मेडल दिलवा चुकी हैं।

आपको बता दें कि अब तक टोक्यो के लिए हरियाणा से 29 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है, रोहतक से बॉक्सर अमित पंघाल और कुश्ती में सीमा बिसला जैसी कई महिला पहलवानों ने भी 50 किलोभार कैटेगरी में क्वालीफाई किया है।
सीमा बिसाल हरियाणा के जिला रोहतक के छोटे से गांव गुढान में 1993 में जन्मी थी। सीमा अपने 5 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था। उनके पिता आजाद बिसला किसान हैं। सीमा ने अपने कश्ती के बल पर नेशनल और इंटरनेशनल पदक जीते। इसी के बाद सीमा को हरियाणा सरकार में सीनियर कुश्ती कोच के पद पर नौकरी मिली।

सीमा बिसाल पहले रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती थीं, लेकिन रेलवे में जाने के बाद उन्हें रेलवे के कोच ने बहुत मेहनत करवाई। हालांकि उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन वह कोच से आज भी ट्रेनिंग लेती हैं। इसके साथ ही उनके घर वालों को भी उम्मीद है कि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जरूर लाएंगी।
July 07, 2021

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कही यह बात

अपने चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कही यह बात
 नई दिल्ली : जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल जेल की सजा पूरी कर लौटे इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री 86 वर्षीय चौटाला ने अपने पिता और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के दिल्ली स्थित स्मारक "संघर्ष स्थल" पर श्रद्धांजलि देने के बाद यह बात कही। जब संवाददाताओं ने उनसे कहा कि निर्वाचन आयोग ने जेल की सजा काटने वालों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, तब चौटाला ने कहा, "आपसे किसने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। यह निर्णय निर्वाचन आयोग को लेना है। मुझे उम्मीद है कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।" भर्ती घोटाले मामले में दोषी ठहराए जाने पर 10 साल की जेल काटने के बाद चौटाला शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सक्रिय राजनीति में लौटेंगे, चौटाला ने कहा, "मैं राजनीति में निष्क्रिय कब हुआ था?" उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में सक्रिय हूं और हमारी राजनीति का एक ही लक्ष्य है, चौधरी देवी लाल के सपने को पूरा करना।" उन्होंने कहा कि लेकिन चुनाव लड़ने से ज्यादा मैं लोगों को चुनाव लड़वाने में यकीन रखता हूं। देवी लाल की विरासत उनके परिवार तक सीमित नहीं है बल्कि पूरा देश उनका परिवार है।" चौटाला ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरे देश में लोग इसके 'कुशासन' से तंग आ चुके हैं।

 ‍
July 07, 2021

जींद के किरायेदार दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक, शुरू हो गए आनलाइन आवेदन

जींद के किरायेदार दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक, शुरू हो गए आनलाइन आवेदन
जींद : ( संजय कुमार ) शहर में नगर परिषद की दुकानों पर 20 साल से ज्यादा समय से किराये पर बैठे 289 दुकानदारों को मालिकाना हक मिलेगा। मालिकाना हक लेने के लिए दुकानदारों को पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। सोमवार से पोर्टल खुल चुका है। आवेदक को दुकान के एग्रीमेंट की कापी व प्रोपर्टी का नक्शा व अन्य कागजात, आधार कार्ड, फैमिली आइडी आनलाइन आवेदन में लगानी होगी। उसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। जिसके लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इस टीम में एमई, जेई, अकाउंटेंट, प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित कर्मचारी शामिल किए गए हैं। 
नगर परिषद ने जो दुकान बनाकर किराये पर दी थी। उससे अतिरिक्त किया गया निर्माण अतिक्रमण माना जाएगा। बहुत से दुकानदारों ने बाद में ऊपर भी निर्माण कर लिया। उन्हें अतिरिक्त निर्माण की एवज में प्रति गज के हिसाब अतिरिक्त राशि जमा करानी होगी। पांच सदस्यीय कमेटी निरीक्षण कर ईओ को रिपोर्ट देगी। नगर परिषद कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बना दिया गया है। जहां प्रोपर्टी मालिक आवेदन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। 
बहुत से दुकानदारों के पास नहीं एग्रीमेंट की प्रति ज्यादातर दुकानदारों के पास दुकान की एग्रीमेंट की कापी नहीं है। एग्रीमेंट की कापी लेने के लिए सोमवार से ही वे नगर परिषद कार्यालय आ रहे हैं। दुकानदारों को किसी तरह की परेशानी हो। इसके लिए ईओ सुशील कुमार ने स्टाफ को आदेश दिए हैं कि संबंधित दुकानदार को एग्रीमेंट की फोटो कापी मोहर लगाकर दी जाए। ताकि बाद में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। एग्रीमेंट की फोटो कापी लेने के लिए दुकानदार को ईओ के नाम एप्लीकेशन लिखनी होगी और साथ में प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड और फैमिली आइडी की प्रति लगानी होगी। 
ईओ ने ली अधिकारियों की मीटिग सोमवार को बहुत से दुकानदार नगर परिषद कार्यालय में आकर एग्रीमेंट कापी की मोबाइल में फोटो खींच कर ले गए। ईओ ने स्पष्ट किया कि आवेदन में एग्रीमेंट की वही फोटो कापी स्वीकार की जाएगी, जिस पर नगर परिषद की मोहर लगी होगी। ताकि एग्रीमेंट कापी का किसी तरह से दुरुपयोग ना हो। ईओ ने एमई, जेई, अकाउंटेंट और संबंधित स्टाफ की मीटिग लेकर निर्देश दिए कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाए। किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी पोर्टल पर आवेदन आता है, उसे चेक करें, ताकि कोई खामी होने पर आवेदक से दुरुस्त कराया जा सके।
July 07, 2021

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का इस्तीफा, सुनीता दुग्गल बन सकती मंत्री, पीएम आवास पहुंचीं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्‍तार से पहले ही केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कटरिया अंबाला लोकसभा से सांसद हैं। वहीं कटरिया के इस्तीफे के बाद अब सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है। वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंच चुकी हैं। अभी माेदी कैबिनेट में हरियाणा से तीन मंत्री थे इनमें फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और रतनलाल कटारिया मंत्री थे। वहीं अब रतनलान कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि सुनीता दुग्गल को भाजपा ने सिरसा से 2019 में टिकट दिया था। तब वे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन के रूप में सेवाएं दे रही थीं। सुनीता दुग्गल खुद आयकर अधिकारी रही हैं तो उनके भाई सुमित कुमार एचसीएस अधिकारी हैं। सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल एचपीएस अधिकारी हैं। राजेश दुग्गल भाजपा सरकार में ही कई जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुके हैं।

 ‍

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार

शक्ति भोग आटा बनाने वाली कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार, 10 बैंकों के साथ 3,269.42 करोड़ का किया घोटाला
नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मैसर्स शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली और हरियाणा में केवल कृष्ण कुमार के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एजेंसी के हाथ लगे थे।
सीबीआई ने केवल कृष्ण कुमार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और आपराधिक व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। उन पर अपनी कंपनियों के जरिए धन की हेराफेरी का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद केवल कृष्ण कुमार को रविवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्होंने 9 जुलाई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

*क्या है मामला*
शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड दिल्ली की कंपनी है जो शक्ति भोग ब्रांड से आटा, चावल, बिस्कुट और कुकीज बनाती है। इस साल की शुरुआत में सीबीआई ने 10 बैंकों को 3,269.42 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में कंपनी के सीएमडी केवल कृष्ण कुमार और डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार और सुनंदा कुमार को नामजद किया था।
एफआईआर के मुताबिक इस धोखाधड़ी का खुलासा जून 2019 में फॉरेंसिंक ऑडिटर्स की रिपोर्ट में हुआ था। यह लेनदेन अप्रैल 2013 से मार्च 2017 के बीच किया गया। इस अकाउंट पर 2016 करोड़ रुपये का बकाया है और यह मार्च 2015 में एनपीए बना था। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंट स्टेटमेंट्स और स्टॉक स्टेटस में गड़बड़ी की गई।
July 06, 2021

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग

महेंद्रगढ़ को अलवर-दादरी रेलमार्ग से जोड़ने की मांग : पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा 
महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर चरखी दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़ नारनौल रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की है। रामबिलास शर्मा ने पत्र में मांग की है कि उनके विधानसभा महेंद्रगढ़ के लोगों की समय-समय पर मांग रही है कि यह क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें भारी संख्या में सैनिक व अर्द्ध सैनिक सेना में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं। साथ ही महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा हब है। जहां पर दूसरे प्रदेशों व हरियाणा के अलग-अलग जिलों से बच्चे एवं युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते-जाते रहते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए दादरी से अलवर वाया महेंद्रगढ़, नारनौल रेल मार्ग से जुड़ने के लिए रेलवे लाइन का सर्वे करवाकर इस क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए।

 ‍
July 06, 2021

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रदेश में 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर अपडेट नहीं, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को अपनी प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्कूलों में दाखिल बच्चों की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के निजी स्कूलों में गत वर्ष 29 लाख विद्यार्थी दाखिल थे, जिसमें से अभी तक 17 लाख ही उनके द्वारा एमआईएस पर अपडेट किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग का एमआईएस सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये है, जिसके माध्यम से हर बच्चे के दाखिले की गतिविधि का पता चल जाता है क्योंकि इसमें हर विद्यार्थी को यूनिक स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर (एसआरएन) दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूल विद्यार्थियों को पोर्टल पर तीव्र गति से अपडेट नहीं कर रहे हैं जबकि इसका अधिकार स्कूलों के पास ही है और विद्यार्थियों को स्कूल के लॉगिन से ही पोर्टल पर अपडेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी भी पोर्टल पर हैं लेकिन उन्हें एमआईएस पर अपडेट नहीं किया गया है जबकि निजी स्कूल एक क्लिक से एमआईएस को अपडेट कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा निजी स्कूलों को अपनी एमआईएस को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 लाख विद्यार्थी अभी एमआईएस पोर्टल पर हैं जिनके ड्राप आउट होने या गायब होने की कोई बात नहीं हैं। तय समय सीमा के बाद भी यदि इन विद्यार्थियों के बारे में शत-प्रतिशत अपडेट नहीं किया जाता है तो स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन 12 लाख विद्यार्थियों के बारे कड़ा संज्ञान लिया गया और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि इस संबंध में सभी निजी स्कूलों के साथ चर्चा करें तथा इस नामांकन को एमआईएस पर अपडेट करवाएं। इसके अतिरिक्त, निजी स्कूलों के संघों को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया और उन्हें निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी स्कूल, जिनकी एमआईएस अपडेट की गति धीमी है, उन्हें एमआईएस को तेजी से अपडेट करने को कहा जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कोविड-19 के दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों के ड्राप आउट दर को शून्य करने के उद्देश्य से सबसे पहले दाखिले को बढ़ावा देने के लिये पहली मई,2021 से स्कूलों को अध्यापकों के लिये खोलने का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत अभिभावकों को असुविधा न हो इसके लिए बच्चों के ऑनलाइन दाखिले शुरू किये गए और 30 मई को नामांकन का आकलन करने पर पता चला कि अभिभावकों में अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अधिक रूचि नहीं है। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री द्वारा दाखिला तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों द्वारा कड़ी मेहनत के साथ लगातार किए गए प्रयासों के फलस्वरूप 23.60 लाख विद्यार्थियों का दाखिला किया गया और इस प्रकार पिछले वर्ष दाखिल बच्चों की तुलना में 1.60 लाख अधिक बच्चों का दाखिला किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर बच्चा स्कूल में जाये और उसका एमआईएस अपडेट हो।