Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Monday, September 27, 2021

September 27, 2021

भारत बंद को आप पार्टी का संपूर्ण समर्थन : डॉ. रजनीश जैन

भारत बंद को आप पार्टी का संपूर्ण समर्थन : डॉ. रजनीश जैन   

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी जींद की विधानसभा क्षेत्र महिला अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश जैन ने किसानों के भारत बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा की किसानों की मांगे जायज हैं। तीनों काले कानून संपूर्ण रूप से रद्द होने चाहिएं। ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं। देश के किसान लंबे समय से संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार को चाहिए की किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करके तुरंत मानी जाए व सरकार को अन्नदाता की भलाई में काम करना चाहिए। सरकार को चाहिए की आंदोलन के दौरान जो मृतक किसान हैं, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व उच्च मानदंडों का मुआवजा सरकार तुरंत देने का काम करे।

Saturday, September 25, 2021

September 25, 2021

क्या नया राजनीतिक ठौर-ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह

 सम्मानजनक आंकड़ा जरूर छुआ मगर पिछले सालों से कमजोर रही रैली
-सवाल-क्या नया राजनीतिक ठौर-ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह
जींद ÷ ( संजय कुमार ) ÷ सम्मान दिवस रैली लोगों की हाजिरी की लिहाज से सम्मानजनक रही, मगर ताऊ देवी लाल की जयंती के मौके पर चौटाला परिवार द्वारा आयोजित आज तक हुई सभी रैलियों से फीकी रही। रैली में शामिल लोगों में पहले की रैलियों की भांति उत्साह कम था। नारों के अभाव रहा। हालांकि भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह की उपस्थिति ने एकबारगी तो भीड़ में एक बार तो उत्साह भरने का काम किया। भाजपा में हाशिये पर चल रहे वीरेंद्र सिंह के संबंध में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या वे नया ठोर ठिकाना ढूंढ रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के आगमन की सूचना को आयोजकों ने पूरी तरह अंतिम समय तक गुप्त रखा, मगर उनके आगमन पर स्वागत की तैयारियां पूरी रखी। सबसे पहले मंच पर पहुंचने वालों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जेडीयू नेता केसी त्यागी के साथ पहुंचे। उसके करीब आधा घंटा बाद रैली के मुख्य वक्ता व हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के साथ करीब अढ़ाई बजे मंच पर पहुंचे। तब तक यह भी स्पष्ट हो चुका था कि पूर्व प्रधानमंत्री एसके देवगौड़ा व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह, फ़िल्म अभिनेता राजबब्बर व किसान नेता शिरकत नहीं करेंगे। सभी प्रमुख नेता मंच पर अग्रिम पंक्ति में बैठे। आयोजकों ने अग्रिम पंक्ति की एक कुर्सी खाली रखी। इसके बाद से जानकारों ने यह अंदाजा लगा लिया कि कोई बड़ा नेता चौंकाने वाले स्टाइल में शिरकत जरूर करेगा। ठीक सवा 3 बजे मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह का आगमन हो गया। ऐलनाबाद से पूर्व विधायक अभयसिंह चौटाला जींद जिले के इनलो नेता व पूर्व विधायक रामफल कुंडू के साथ हाथ में फूलों का बुक्का लेकर अगुआई करने दौड़े। सम्मान से इन्हें मंच पर लाया गया। रैली के मंच पर अचानक वीरेंद्र सिंह को देखकर सुस्त पड़े इनेलो कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। वे रह रहकर नारेबाजी करने लगे। रैली में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर भाजपा नेता का अभिनंदन किया। वीरेंद्र सिंह की अचानक उपस्थिति ने लोगों में जोश भरने का काम किया।
*-जींद व आसपास की हाजिरी रही नाममात्र-*
रैली में अधिकांश लोग सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, भिवानी आदि जिलों से पहुंचे थे। जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, मेवात व महेंद्र गढ़ आदि जिलों से रैली में हाजिरी काम ही दिखाई दी। फिर भी हाजिरी के लिहाज से रैली संख्या का सम्मानजनक आंकड़ा छू गई। लेकिन पहले के सालों में ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित हुई रैलियों से कमजोर रही।

*-नया राजनीतिक ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह?*
पिछले काफी समय से भाजपा में वीरेंद्र सिंह एक तरह से हाशिये पर चल रहे हैं। यदाकदा उनकी टीस भी अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी ही पार्टी व सरकारों के खिलाफ की गई बयानबाजी से झलकती रहती है। पिछले दिनों जींद दौरे पर आए आप नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के साथ उनकी मुलाकतभी सुर्खियां बनी थी। किसान आंदोलन को लेकर वे कई मर्तबा खुलकर अपनी ही पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। यह भी सर्वविदित है कि वे अपने सांसद बेटे को केंद्र में मंत्री बनाना चाहते है। उस प्रयास में वे असफल भी हुए हैं।
आप नेता सुशील गुप्ता से पिछले महीने मुलाकात के बाद आज सम्मान दिवस रैली में अचानक शामिल होकर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने राजनीतिक सवाल को जन्म दे दिया है कि क्या वे नया राजनीतिक ठोर ढूंढ रहे हैं, ताकि भविष्य में उनकी व परिवार की राजनीति सुरक्षित रह सकें। यह भाजपा में प्रेशर पोलटिक्स की ओर भी माना जा सकता है और भविष्य में उन द्वारा किये गए किसी राजनीतिक बदलाव की ओर भी संकेत कर रहा है।
September 25, 2021

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन
जींद , एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा संयोजक निकाय पंचायत चुनाव राजेंद्र गुप्ता ने की उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमारी मांगों को न मानकर तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है। सभी मांगे जनकल्याण हरियाणा के भलाई व सुख सुविधा के लिए है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आम आदमी पार्टी हरियाणा में निकाय व पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी। चाहे चुनाव पार्षदों का हो या चेयरमैन का हो या नगर निगम का हो।  पार्टी  मैदान में साफ छवि व जनता के लिए काम करने वाले जमीन से जुड़े प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार की नीति और नियत में खोट है। भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है। मीडिया प्रभारी गणेश कौशिक ने कहा किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों को सरकार नौकरी में उचित मुआवजा देने का काम करे व नए भूमि कानून को रद्द करे,  जमीनों की खेवट बंटवारा निश्चित समय में किया जाए। जींद के मेडिकल कॉलेज को विश्वकर्मा मेडिकल कॉलेज नाम दिया जाए।  कुछ प्रमुख मांगें हैं। जिनको सरकार तुरंत माने व लोगों की भावनाओं पर खरा उतरे इस धरने में राजेंद्र गुप्ता, संयोजक , मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक , जुलाना अध्यक्ष  वीरेंद्र आर्य, जिला उपप्रधान राज सिंह मलिक , जगत सिंह रेढू , सूरजभान , लहना सिंह नंबरदार , कंवरजीत, बलवंत सिंह, होशियार सिंह, बलदेव, पाला राम,  नवीन राठौर , प्रवीण ,सतवीर सिंह , मनजीत पांचाल, सूरजमल फौजी , रेनू मलिक, जगत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Thursday, September 23, 2021

September 23, 2021

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर 

- आरोपित के खिलाफ भिवानी में दर्ज हैं आपराधिक मामले, गांव आधे घंटे चला ड्रॉमा 

- पीछा करते हुए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची थी सीआईए भिवानी की टीम 
 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) ÷ भिवानी में दर्ज तीन आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित की लॉकेशन ड्रेस कर गिरफ्तारी के लिए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची भिवानी सीआईए को पीछा करते देख आरोपित ने एक घर की छत्त पर चढ़कर खुद को पेट व टांग सहित तीन गोली मारी। घायल अवस्था में सीआईए ने आरोपित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। गांव में करीब 20 मिनट चले हाई वोल्टेज ड्रामें से ग्रामीणों में दशहत देखने को मिली। आरोपित के खुद को गोली मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। 
जानकारी के अनुसार भिवानी के गुवार फैक्ट्री क्षेत्र निवासी राजन व तोशाम बाईपास स्थित डाबल कालोनी निवासी महेंद्र के खिलाफ कुछ दिन पूर्व हत्या प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को दोनों की लोकेशन रेवाड़ी में मिलने के बाद भिवानी सीआईए की टीम पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची तथा सुठाना गांव के पास दोनों को घेर लिया। महेंद्र के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राजन फायरिंग करते हुए एक घर की छत्त पर चढ़ गया तथा वहां पहुंचकर खुद को (दो पेट व एक टांग) में तीन गोलियां मारने के बाद पिस्तौल नीचे फेंक दी। इसी बीच एक जवान ने घायल अवस्था में उसे पकड़ा तथा गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। 
*30 मिनट चला ड्रामा*

आरोपितों के पुलिस घेरे में आने के बाद गांव सुठाना में करीब आधा घंटे तक ड्रॉमा चला। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए राजन ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। इसके बावजूद भी पुलिस ने पीछा करना जारी रखा तो आरोपित एक घर में घुसा तथा खुद को गोली मारने से पहले आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपनी कनपटी पर पिस्तौल तानकर खड़ा रहा। पिस्तौल के साथ आरोपित के अपने घर में घुसने से घर में मौजूद परिवार के सदस्य आरोपित के पकड़े जाने तक दहशत में रहे तथा खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना स्थल के आसपास जमा हुए ग्रामीणों में दशहत में रहे। 
*पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद खुद को मारी गोली*

बावल के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि राजन ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए एक घर में घुसा तथा छत्त पर जाकर खुद को तीन गोली मार ली। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। 
*गांव में फैली दहशत*

पुलिस पर कई राउंड फायर करने के बाद राजन सीधे एक घर में घुस गया। घर में मौजूद लोग उसके हाथ में पिस्टल और खून से सना होने के कारण घबरा गए। इस बीच पीछा करते हुए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। राजन सीधे घर की छत पर चढ़ गया। परिवार के लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ड्रामा चला। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में उसे घायल अवस्था में काबू कर लिया गया।
September 23, 2021

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती 
- अहीर कॉलेज विवाद में सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाने से पहले मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आए थे संपूर्ण आंनद
रेवाड़ी : बुधवार को अहीर कॉलेज विवाद में मीडिया से रूबरू होने के लिए आए स्वामी संपूर्ण आनंद पर मीडिया सेंटर परिसर में ही हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल अवस्था में संपूण आंनद को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। शहर में हमले की सूचना तेजी से फैल गई तथा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन स्वामी से मिलकर पुलिस से हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। 
 ज्ञात रहे कि अहीर कॉलेज को पट्टे पर दी जमीन कोड़ियों के भाव सोसायटी के नाम करवाने का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों बना हुआ है। इस मामले में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। माना जा रहा है कि स्वामी संपूर्ण आंनद इसी मामले में राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीड़िया से बातचीत करने के लिए बुधवार को मीडिया सेंटर आए हुए थे। स्वामी के मीडिया सेंटर पहुंचने के बाद कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उन्हें घीसटकर मीडिया सेंटर से बाहर निकालकर राड व डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद स्वामी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के बाद गाड़ी में डालकर उन्हें अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्हें सड़क पर फेंक दिया। घायल अवस्था में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।  
*कानून व्यवस्था का निकल चुका है जनाजा : कैप्टन*

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सरकारी परिसर में पुलिस हैडक्वाटर से चंद कदम दूर पत्रकार वार्ता करने आए व्यक्ति पर हमला से जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। पुलिस को चाहिए कि मीडिया सेंटर व सामने वाले मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें। लोकतंत्र के मंदिर में भू-माफियाओं की पोल खोलने वाले संत प्रवृत्ति की व्यक्ति पर इस प्रकार की घटना को सभ्य समाज में बर्दास्त नहीं किया जा सकता।

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां
आरटीआई में खुलासा- हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लाखों का तेल फूंका 
चंडीगढ : लॉकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे और व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था, तब भी हरियाणा सरकार की गाडिय़ां सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36 लाख रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36 लाख रुपये की एक गाड़ी खरीदी गई। लॉकडाउन में किसी का घर से बाहर निकलना व आना-जाना बंद था, तब भी हरियाणा के मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर डाला और लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई 
जानकारी में हुआ है। 
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें पूछा गया था कि सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए कितनी गाडिय़ां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली हैं और इनमें कितने रुपये का तेज खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री अनिल विज के लिए एक मर्सिडीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शमा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, को-आपरेटिव मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक-एक नई गाड़ी खरीदी गई। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है। अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36, 30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीदी गई जो सबसे महंगी है।
---------
ये चली सीएम से लेकर मंत्री की जनवरी से जुलाई तक गाड़ी

पद का नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि 

1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20503 218114

2. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88090 858527

3. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता              51976 563572

4. गृहमंत्री अनिल विज 54260 477112

5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28287 879540

6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27980 296968

7. ओमप्रकाश यादव राज्यमंत्री 116456 1155360

8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 107988 1099656

9. बनवारीलाल कोआपरेटिव मंत्री 42918 515224

10. संदीप सिंह राज्यमंत्री  71814 822918

11. रणजीत सिंह बिजली मंत्री 91952 905905

12. अनूप धानक राज्यमंत्री 83624 827800

13. कमलेश ढांडा राज्यमंत्री 80950 863984

14. दुष्यंत सिंह चौटाला डिप्टी सीएम 27351 329617
September 22, 2021

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय
 जींद/सफीदों ÷ सफीदों के सिटी थाने में पिछले 2 दिनों से खड़ा सरकारी गेंहू से भरा ट्रक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सफीदों पुलिस कुछ भी बोलने में कन्नी काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में जींद रोड स्थित एक सरकारी गोदाम से गेंहू से भरा एक ट्रक निकला है और वह किसी दूसरे गोदाम में जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को काबू करके उसे सिटी थाना में खड़ा कर दिया। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को भी काबू किया है। हालांकि इस ट्रक को पकड़े हुए बहुत लंबा समय हो चुका है लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नही है। वैसे पुलिस ने इस मामले में हैफेड के आलाधिकारियों को सूचित किया है। सफीदों पुलिस ने यह गेंहू से भरा ट्रक सफीदो के हैफेड गोदाम के पास से पकड़ा है। इस ट्रक में करीब 300 बोरियां भरी हुई है और हर बोरी सरकारी मार्का लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गेंहू को हैफेड के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में अवैध तरीके से भेजा जा रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो उसने ट्रक को गोदाम के पास से ही काबू कर लिया। वही इस मामले सूत्र बताते है कि हैफेड के एक  गोदाम में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा चोरी से गेंहू बाजार में बेच दिया गया था और बेचते वक्त वे स्टाक का हिसाब लगाना भुल गए। जब बाद में स्टाक मिलाया गया तो वह कम निकला। उसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। आननफानन में उस कम गेंहू को पूरा करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने दूसरे गोदाम से संपर्क किया। वहां पर सैटिंग बैठाकर अवैध रूप से गेंहू का ट्रक भरवाया और उसे दूसरे गोदाम के लिए रवाना किया गया लेकिन इसी बीच किसी इस घालमेल की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक में किस-किस की मिलीभगत है यह तो पुलिस जांच में सामने आएगा। वहीं यह भी पता चला है हैफेड के बड़े अधिकारी सफीदों पहुंचे है। अधिकारियों ने पहले तो गोदामों को सील किया। उसके बाद एक-एक गोदाम को खुलवाकर स्टाक की जांच कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी जांच कर रहे थे। वैसे इस मामले की गहराई से जांच की जाए जो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
September 22, 2021

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
-पिछले 8 साल से रेक्सन होटल में था कार्यरत
जींद --( संजय कुमार )÷ शहर के सब्जी मंडी स्थित रेक्शन होटल में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के बहराइच जिला के छेदीपुर निवासी 35 वर्षीय गौरी शंकर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के साथियों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।
होटल संचालक जतिन ने सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि गौरी शंकर पिछले 8 वर्ष से होटल में उसके पास सफाई का काम कर रहा था। बबलू के परिवार और गांव के और भी कई कर्मचारी होटल में काम करते हैं। सोमवार रात को लगभग साढ़े 12 बजे गौरी शंकर खाना खाकर कमरे में चला गया था, इसकी सीसीटीवी फु टेज हैं, लेकिन रात को उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं लगी। सुबह वह काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लगा। जब उसके मोबाइल पर कॉल की तो सीढिय़ों में मोबाइल की घंटी बजती सुनाई दी। जिसके बाद सीढिय़ों में जाकर देखा तो वह सीढिय़ों पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। 
*-परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई : दिनेश*

सिटी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं हैं। गौरी शंकर की मौत किन कारणों से हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।  मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
September 22, 2021

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही
जींद --( संजय कुमार ) ÷ डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों पर तुरंत करें कार्यवाही 
धारा 182 आईपीसी के तहत की जाएगी कार्रवाई।
जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। 
उन्होंने कहां की डायल 112 सेवा एक आपातकालीन सेवा है जो आपातकाल के दौरान पीड़ित व्यक्ति को तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करती है, अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान कर रहा है या पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करवाएं। 
प्राय देखने में आ रहा है कि डायल 112 पर अनावश्यक कॉल व झूठी और फर्जी सूचनाएं आ रही हैं ऐसे व्यक्तियों बख्शा नही जाएगा। ऐसी फर्जी कॉल से पुलिस का समय बर्बाद होता है।
September 22, 2021

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की,  6 एकड़ में लगाया टेंट, बनाये चार से ज्यादा मंच
जींद -- ( संजय कुमार) ÷हरियाणा के जींद में इनैलो पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 108 वी जयंती सम्मान दिवस समारोह के रूप में मना रही जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जींद की नई  अनाज मंडी में 6 एकड़ में टेंट लगाया गया है और चार से ज्यादा मंच बनाये गए हैं । इनैलो इस रैली में तीसरा फ्रंट देश स्तर पर बनाने का दावा कर रही है जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानो ने आंदोलन में जान गवाई है उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत और ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में मैडल जितने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है।
 इनैलो नेताओ ने बताया की  हरियाणा से 45 ऐसे परिवारों को बुलाया है जिनके सदस्यों ने किसान आंदोलन में जान गवाई है। इनैलो नेताओ ने कहा कि ये रैली आज तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी जिसमे लाखो लोग शामिल होंगे। रैली स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगो के बैठने के लिए कवर्ड एरिया में टेंट लगाया गया है और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । इनैलो के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र रेढू ने बताया की इस रैली में तीसरे मोर्चे की गठन की नीव रखी जायेगी, जिसको लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ को बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर बैठे जिन किसानो ने जान गवाई है उनके परिवारों को बुलाया गया है। हरियाणा से अब तक ऐसे 45 परिवार चिन्हित किये गए हैं। जिनके सदस्य की दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के दौरान जान गई है।
 गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की इनलो पार्टी हर साल 25 सितंबर को उनके जन्मदिन पर सम्मान दिवस के रूप में मनाती आ रही है। अबकी बार इनलो 108वी जयंती मनाने जा रही है। ताऊ देवी लाल इनैलो के फाउंडर  
भी हैं। ताऊ देवी लाल को हरियाणा में किसानो के के नेता माना जाता रहा है। वही पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ओपी चौटाला के ग्रैंडसन दुष्यंत चौटाला जीन्द में प्रवेश नह कर सके है। किसानो ने उनके बहिष्कार का एलान किया हुआ है।
September 22, 2021

तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ .राजेश भोला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ . राजेश भोला
जींद- ( संजय कुमार ) ÷ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे जंक्शन परिसर व आसपास आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते तथा शिक्षण संस्थानों के पास धुम्रपान बेचते पाए जाने पर कुल नौ चालान किए गए और उनसे 1700 रुपये राशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। टीम में पुलिस की तरफ से कांस्टेबल दया कृष्ण, अमित कुमार भी साथ रहे। इसके बाद टीम पटियाला चौक स्थित शहीद कैप्टन पवन कुमार स्कूल पर पहुंची और छात्रों को धुम्रपान करने से हमारे शरीर पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। डा. भोला ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि हर कोई आज इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि धूम्रपान का हमारे स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है, फिर भी लोग इस जानकारी की अनदेखी करते हैं और इस आदत को नहीं छोड़ते हैं। जो लोग धुम्रपान करते हैं या तम्बाकू का सेवन करते हैं उससे शारीरिक क्षति तो होती ही है साथ ही फेफडों का कैंसर , मुख के कैंसर सहित कई अन्य रोगों के होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे में हमें धुम्रपान कभी नहीं करना चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि वो जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे। जो लोग धुम्रपान करते हैं उन्हें इसे छोडऩे के लिए दृढ़ संक्लप होना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखते हुए इसे छोडऩे की योजना बनानी चाहिए। ध्यान भी धुम्रपान छोडऩे में बेहद कारगर साबित होता है। उन्होंने छात्रों, अध्यापकों को प्रण दिलाया कि वो धुम्रपान को अपनी जीवन से बाहर निकाल फैंकेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम लोहान, सुनीता, दिलबाग सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 
September 22, 2021

सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना

*राज्य स्तर पर सुप्रीम स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम*
*सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना*
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितंबर को हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई । जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए । जूनियर ग्रुप में अभिषेक ने गोल्ड मेडल, व सब जूनियर में भविष्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेकों बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं और अभिषेक व भविष्य केवल स्कूल का ही नहीं भारत का भी भविष्य है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्रि व सदस्य बलवान शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Sunday, September 19, 2021

September 19, 2021

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों गेट पर रविवार शाम को बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार से 25 हज़ार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सफीदों गेट पर राजेश ने दूध के उत्पादों की एजेंसी ले रखी है। शाम को वह दुकान पर था। इस दौरान एक युवक आया और दूध मंगा। उसके बाद दही और पनीर मांगा। राजेश ने सामान दे दिया। जब पैसे देने की बारी आई तो युवक ने पिस्तौल तान दिया और रुपए की मांग की। डर के चलते राजेश ने रखे 25 हज़ार निकालकर दे दिए। जब आरोपी पैसे लेकर जाने लगे तो राजेश ने इसे दूध की क्रेट मारी। वह आरोपी को लगी भी, लेकिन आरोपी बाहर खड़े अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर गई थी। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
September 19, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी लगाई

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी लगाई
जींद ÷( संजय कुमार ) --प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में भाजपा द्वारा चलाये गए सेवा सप्ताह नाम से 20 दिन के सेवक कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा जींद जिला कार्यालय में मोदी जी के जीवन वृत्त व उनकी उपलब्धियों पर एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर व समाजसेवी डॉ एके चावला ने अवलोकन किया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कार्यक्रम जी अध्यक्षता की। प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से संबंधित उनके बालपन से लेकर और वर्तमान में प्रधानमंत्री के रूप में उनकी उपलब्धियों को चित्र द्वारा प्रदर्शित किए गए । चित्रों के माध्यम से आमजन को दिखाया गया कि किस प्रकार वो बालपन में तालाब से मगरमच्छ के बच्चे को घर ले आए और माता जी के समझाने पर उसको वापस नदी में छोड़कर आए। इसके अलावा उन्होंने किस तरह अपने बालपन में संघर्ष किया अपने पिताजी के साथ चाय बेचने में उनका सहयोग किया। फिर राष्ट्र सेवा के लिए संघ के माध्यम से प्रचारक के रूप में निकल कर अपना जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पण किया। इस प्रकार से उनके जीवन चरित्र का चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया ।
जिला अध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तक दुनिया में ऊंचा हुआ है और उनके कुशल और करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल है कि अब कोई भी देश हमारे देश की तरफ गलत नजर से देखने में भी संकोच करता है।
आतंकी देशों की भी हिम्मत नहीं कि वह हमारे देश के बारे में गलत सोचे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी वीरेन्द्र खोखरी व मनीष बबलू गोयल, जिला सचिव नरेन्द्र पहल, डॉ रामचन्द्र जांगड़ा, सोमदत्त शर्मा, बीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बलविंदर धीमान, दलशेर लोहान, मुकेश लुदाना, केशव तिवारी, योगिता शर्मा, ममता रावत, सुदेश यादव समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Wednesday, September 15, 2021

September 15, 2021

कंटीली तारों को फांदकर बाल कलाम आश्रम से दो किशोरी फरार

कंटीली तारों को फांदकर बाल कलाम आश्रम से दो किशोरी फरार
जींद ÷ (संजय कुमार ) = डीसी कालोनी स्थित बाल कलाम आश्रम से सोमवार शाम को स्टाफ सदस्यों को चमका देकर दस फीट ऊंची दीवार व कंटीली तारों को फांदकर दो किशोरी फरार हो गई। इसका पता लगते ही आश्रम में हड़ंकप मच गया। सूचना पाकर महिला एवं बाल विकास व सीडब्ल्यूसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आश्रम में लगे सीसीटीवी को खंगाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गायब हुई एक लड़की बिहार व दूसरी असम की रहने वाली है। दोनों लड़कियों को एक सप्ताह पहले ही लाकर आश्रम में छोड़ा था और विभाग द्वारा दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही थी। इसी बीच में वह मौका पाकर वहां से फरार हो गई। मंगलवार सुबह सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य अनिल लाठर को एक किशोरी बस स्टैंड गेट के पास घूमती हुई नजर आई। पूर्व सदस्य ने किशोरी को पहचान 
लिया और नजदीक खड़ी पुलिस पीसीआर को पूरी जानकारी दी। पीसीआर में तैनात कर्मचारियों की सहायता से किशोरी को वापस बाल कलाम आश्रम में लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने भी किशोरी से पूछताछ की। दोनों किशोरियों के गायब होने के मामले में आश्रम पर भी सवाल 
उठ रहे हैं। स्टाफ होने के बावजूद किशोरियां चमका देने में कामयाब हो गई। यही नहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी भी आधे घंटे पहले ही आश्रम में काउंसलिंग करके गए थे। उनके जाते ही दोनों किशोरी बाहर ग्राउंड में घूमने के लिए निकली थी।
*-एक-दूसरे की सहायता से फांदी दीवार-*
किशोरी ने बताया कि दूसरी किशोरी के साथ मिलकर वह भागी थी। पहले ऊपर एक किशोरी दूसरे की सहायता से चढ़ी और फिर ऊपर चढ़ी किशोरी ने नीचे से दूसरी को खींचकर ऊपर चढ़ाया। कंटीले तारों से निकलने के दौरान एक किशोरी के कपड़े उसमें फंस गए और उसका कुछ हिस्सा तारों में भी उलझ गया था। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दूसरी युवती उसे लेकर पहले आसपास घूमती रहती और फिर अंधेरा होते ही उसे गोहाना रोड के आसपास बैठाकर कुछ देर में आने की बात कहकर चली गई, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस दूसरी किशोरी की तलाश कर रही है।
-पूरी रात सड़कों पर घूमती रही किशोरी-
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके जाने के लिए कोई रास्ता नहीं पता था। वह रात भर इधर-उधर घूमती रही, लेकिन दूसरी लड़की वापस नहीं आई। 
सुबह होने पर वह किसी तरह बस स्टैंड के पास पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य ने उसे देख लिया और वापस ले आए।
सीसीटीवी में कैद हुई दोनों
आश्रम में लगे सीसीटीवी में दोनों किशोरी ग्राउंड में घूमती नजर आती है, लेकिन कुछ देर में सीसीटीवी से ओझल हो जाती है। इसी दौरान पिछली दीवार 
को फांदकर डीसी कालोनी की तरफ उतर जाती है।
*वर्जन*
किशोरियों के गायब होने की सूचना मिली थी। सुबह वह आश्रम का दौरा करके रिपोर्ट लेकर आई है। इसमें से एक लड़की मिल चुकी है। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि दूसरी लड़की आने की बात कहकर गई, लेकिन वापस नहीं आई।
सुजाता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जींद

Tuesday, September 14, 2021

September 14, 2021

कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी

*कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में विद्यार्थियों के कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॅरियर काउंसलर पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने कॅरियर को लेकर चिन्तित विद्यार्थियों की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया। काउंसलर पवन ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए विभिन्न कोर्स के स्वरूप और महत्व भी बताया कार्यक्रम  ग्याहरवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि काउंसलिंग से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं और कमजोरियों का पता चलता है। कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतर कदम है साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कैसे करें इस बारे में भी बताया।  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमिनार विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा। इसमें कॅरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां जो पवन जी द्वारा दी गई है विद्यार्थियों को कॅरियर की दिशा में बढऩे के लिए विशेष रूप से मददगार होगी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा क्योंकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार काउंसलर को रास्ता बताना चाहिए, जिससे छात्र विषय का चयन कर सके। सही मार्गदर्शन मिलने से छात्र सही विषय का चयन कर सकते है। इस सेमिनार में बच्चों के साथ साथ अध्यापक राजकुमार शर्मा, मोहित बब्बर, अनीता ढांडा, राजेंद्र कुमार, प्रतीक, प्रियंका ने भी भाग लिया।

Sunday, September 12, 2021

September 12, 2021

मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी

*मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। विद्यालय की शिक्षिका अनीता ढांडा व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार ने बच्चों को प्राथमिक उपचार कैसे करें इसके बारे में बारीकी से सिखाया संगीत अध्यापक मोहित बब्बर ने बताया कि विश्व प्राथमिक उपचार दिवस की शुरुआत रेडक्रॉस ने की है यह अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी शुरुआत सन 1863 में हुई व इस से जुड़ी अनेकों जानकारियां बच्चों को दी। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि रेड क्रॉस का मुख्य कार्य मानव सेवा और आपदा स्थिति में माननीय जिंदगी को बचाना है उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग घरों या बाहर किसी कारणवश चोटिल हो जाते हैं ऐसी स्थिति में लोग घबरा कर अस्पताल चले जाते हैं कुछ मामूली चोटों को प्राथमिक उपचार से घर पर ही ठीक किया जा सकता है। इसका महत्व बताने के लिए व इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस अहम है हमें अपने घरों में फर्स्ट एड किट रखनी चाहिए वह यात्रा के दौरान भी इसे साथ रखना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने भी बच्चों को संबोधित किया व प्राथमिक उपचार दिवस की महत्वता को बताया साथ ही यह भी बताया कि सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी ऐसी छोटी-छोटी जानकारियां बच्चे को उसकी शिक्षा के दौरान ही देनी चाहिए जिससे उनके अंदर सामाजिक सेवा की भावना उजागर हो व आगे चलकर समाज सेवा में योगदान दे सकें इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, करूणा शर्मा व सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया।

Friday, September 10, 2021

September 10, 2021

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता

भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं : सुशील गुप्ता
जींद : राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के एक नहीं, दर्जनों नेता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। किंतु पार्टी ने उन भाजपाईयों को दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर किसानों के संघर्ष में साथ देना है तो अभी मोर्चा संभालना होगा। आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरूवार को जींद में किसान-मजदूर खेत बचाओ महायात्रा के स्वागत के दौरान रानी तालाब चौक पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जींद में पहुंचने पर हरियाणा के पंचायती एवं निकाय चुनाव संयोजक राजेंद्र गुप्ता और पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने गद्दा देकर सम्मानित किया, वहीं पिंडारा से पहुंचे चंद्रानंद स्वामी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की। महायात्रा का रानी तालाब चौक पर पहुंचने का समय सुबह 11 बजे तय किया हुआ था, किंतु यह यात्रा साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची। राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकत्र्ताओं में इस कद्र जोश भरा पड़ा है कि चार तो क्या 40 घंटे सड़कों पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किसानों के हित में आवाज बुलंद कर सकते हैं।
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि यह महायात्रा किसानों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जा रही हैं। किसान 9 महीने से ज्यादा समय से बॉर्डर और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। इस संघर्ष के दौरान 600 किसान शहीद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी इस महायात्रा के मार्फत आवाज बुलंद कर रही है कि आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा, आश्रित परिवार में से एक को स्थाई नौकरी और किसानों पर दर्ज मुकद्दमों की वापिसी की जाएं। किंतु सरकार के रूख के लिहाज से यह दिखाई दे रहा है कि उनको अन्नदाताओं की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए किसानों के सिर फुड़वाने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की बजाय उसे चंडीगढ़ बुलाकर तरक्की दी गई हंै। मुख्यमंत्री मनोहरलाल को किसान पिटवाने में आनन्द आता हैं। इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि मुख्यमंत्री अपने हल्के तक में नहीं आ सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर गुप्ता ने कहा कि भाजपा के अनेकों नेता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल ये भाजपाई मलाई खाने के चक्कर में नहीं आ रहे हैं। इसलिए उनको साफ कह दिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने कहा कि महायात्रा को प्रदेश में भारी रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस मौके पर जिला प्रधान लाभ सिंह, वीरेंद्र आर्य, डॉ. रजनीश जैन आदि आप नेता मौजूद थे।

Thursday, September 9, 2021

September 09, 2021

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:नाममात्र बढ़ोतरी किसानों से मजाक
चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं, जौ, चने की एमएसपी में मात्र लगभग दो से ढाई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताते हुए, किसानों के साथ मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा किसान की फसल की लागत बहुत बढ़ गई है, आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेबर ,खाद, बीज, दवाई और बाकी रोजमर्रा की चीज़ों के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर पर हैं।
एक तरफ सरकार 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा करती है और दूसरी तरफ उसे पिछले साल सिर्फ ढाई फीसदी और इस साल घटाकर नाममात्र सिर्फ 2 फीसदी की रेट बढ़ोत्तरी का झुनझुना थमा दिया। यूपीए सरकार के दौरान गेहूं के रेट में हर साल औसतन 9-10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती थी।
September 09, 2021

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड

नगर निगम की हाउस मीटिंग की अवमानना करने पर गृह मंत्री ने एसई को किया सस्पेंड
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर संबधित अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत करने के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश हैए किसानों के साथ वार्ता चल रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा गुड़गांव नगर निगम में मेयर व अधीक्षण अभियंता के बीच चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुड़गांव नगर निगम की मेयर ने उन्हें बताया है कि संबंधित अधीक्षण अभियंता से उनके कुछ सवाल थे, लेकिन सवालों का जवाब देने की बजाय वे मीटिंग से उठकर चले गए। उन्होंने संबधित एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।