Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Monday, October 11, 2021

October 11, 2021

सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना

सेवा भारती का लक्ष्य एवं उद्देश्य समाज के वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ना:- सुधीर कुमार 

समर्पण के भाव से ही सेवा बनती है : प्रेम गोयल

निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर एवं कोचिंग सेंटर से मिलेगा लाभ
जींद : ( संजय कुमार ) ÷संतोष पवन बंसल सेवा सदन संचालित सेवा भारती का भव्य लोकार्पण समारोह रामबीर कॉलोनी पटियाला चौक में हुआ। यह दो मंजिला भवन दिल्ली के प्रसिद्ध व्यवसायी हर्ष बंसल ने अपनी माता पिता की याद में बनवा कर सेवा भारती जींद इकाई को समर्पित किया। हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसमें संत सानिध्य डॉक्टर विक्रम गिरी जी महाराज का रहा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुधीर कुमार राष्ट्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती, प्रेम गोयल उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रांत संघचालक पवन जिंदल, विशिष्ट अतिथि विधायक कृष्ण मिड्ढा, नरेंद्र गुप्ता, संदीप लोहान रहें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि सेवा भारती पूरे देश में अनेक सेवा कार्य चला रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन सामाजिक समरसता के साथ-साथ समाज के उन वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सेवा भारती करती है। कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने कई लाख लोगों तक मदद पहुंचाई जो अपने आप को कहीं ना कहीं असहाय महसूस कर रहे थे। संतोष पवन बंसल सेवा सदन म जिस तरह के प्रकल्प सेवा भारती जींद इकाई चलाने जा रही है निश्चित रूप से जींद वासियों को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी। प्रांत संघचालक पवन जिंदल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा-नारायण सेवा है । बिना किसी भेदभाव के हम समाज के उत्थान और विकास के लिए समाज के सहयोग से समाज को दिशा देने का काम सेवा भारती निरंतर कर रही है कार्यक्रम में सेवा बस्ती की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इन बहनों को सेवा भारती निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देती है सेवा भारती जींद इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार तायल, जिला सचिव सुशील गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सेवा भारती जितेंद्र कुमार, यूनिटी ग्रुप के संस्थापक रोशन लाल अग्रवाल, सेवा भारती कैथल के संरक्षक वेद प्रकाश,कृष्ण जिंदल, सतीश गर्ग, प्रदीप बंसल, जिला प्रचारक वीरभान, प्रान्त बाल प्रमुख भूषण कुमार, रविंद्र कुमार, रोशन लाल, सुरेश मंगला, डॉ सीडी शर्मा, दीपक कौशिक, मोहित बब्बर,डॉक्टर गोपाल गोयल, जितेंद्र सैनी, अलका, अनिल कुमार, यशदेव त्यागी,बलबीर सिंह, सेवा भारती के सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य व दानी सज्जन उपस्थित रहे।

Sunday, October 10, 2021

October 10, 2021

सुशील गुप्ता करेंगे जींद विधानसभा का तूफानी दौरा

सुशील गुप्ता करेंगे जींद विधानसभा का तूफानी दौरा : डॉ. गणेश कौशिक
जींद: ( संजय कुमार ) ÷ 11 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जींद जिले के उचाना, नरवाना ,जुलाना ,सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने हेतु पधार रहे हैं। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया  की इस दौरान पार्टी संगठन को बनाने की कड़ी में इन विधानसभा क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे व पार्टी का जनाधार जनमत बढ़ाने का काम करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में उनके कई प्रोग्राम होना निश्चित हुए हैं जिसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की तैयारी की जा रही है। उनके दौरे को लेकर जींद जिले के कार्यकर्ताओं,  पदाधिकारियों में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है।पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू भी इस अवसर पर उनके साथ होंगे व अन्य उच्च पदाधिकारी भी साथ होंगे।

Saturday, October 9, 2021

October 09, 2021

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर जानलेवा हमला, हालात गंभीर

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर जानलेवा हमला, हालात गंभीर
-एक ही दिन में दो बार हुआ हमला
बन रही गली के लेवल को लेकर हुआ था पडोसी से विवाद
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ शहर के पटियाला चौक क्षेत्र के राजेंद्र काँलोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर शनिवार को कार सवार  अज्ञात चार-पांच युवकों ने धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय वे पटियाला चौक पुलिस चौकी में दिन में गली में हुए विवाद के सिलसिले में बातचीत करने के लिए जा रहे थे।
शाम करीब 6 बजे के आसपास रेलवे रोड पर हुई इस घटना को सुनियोजित माना का रहा है। बताया गया है कि घायल पत्रकार राजिंदर नगर में रहते हैं। गली के लेवल को लेकर पडोसी से शनिवार दिन में कुछ कहासुनी हुई थी। पडोसी के पास आने-जाने वाला एक युवक विवाद में कूद पड़ा। उसने दिन में के केवल पत्रकार अहलावत को जान से मारने की धमकी दी थी बल्कि जातिसूचक गालियां देकर मारने भी दौड़ा था। मारपीट कर किसी नुकीले हथियार से घायल भी किया गया था। आरोप है कि इस बीच एक अन्य महिला को भी युवक ने अभद्रता से गालियां भी दी थी। महिला ने इसकी शिकायत भी महिला थाना में दी है। 
दिन में घटित कहासुनी की घाट आ सीसीटीवी में कैद हो गई थी।पत्रकार अहलावत ने बाकायदा शिकायत पुलिस चौकी में दी थी और उनका नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी हुआ था। इसका आरोप मूल रूप से बॉस गांव हाल आबाद रोहतक रोड निवासी युवक हरविंद्र मोर पर लगाया गया है।
 दिन की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर इस मामले में दोनों पक्षों को चौकी में शाम को बुलाया था। जैसे ही पत्रकार जितेंद्र अहलावत चौकी में जाने के लिए रेलवे रोड पहुंचे कार सवार अज्ञात लोगों ने अचानक तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया। एक दिन में एक वरिष्ठ पत्रकार पर दो बार हमला होना बेखौफ बदमाशी का सबूत है। यदि दिन में दी गई शिकायत पर समय रहते पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पिछे डाल देती तो शायद जितेंद्र की ये हालत ना होती। 
समाचार लिखे जाने तक नागरिक अस्पताल में जितेंद्र अहलावत की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जिले के सभी पत्रकार नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश सैनी व राजकुमार गोयल ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिल कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेगा। 
फ़ोटो-नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन पत्रकार जितेंद्र अहलावत
October 09, 2021

अस्पतालों में बगैर वर्दी के नहीं आएंगे डाक्टर : विज

अस्पतालों में बगैर वर्दी के नहीं आएंगे डाक्टर: विज
चंडीगढ़ :  हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की वर्दी को लेकर छिड़े विवाद पर विराम लगाते हुए कहा है कि यह आदेश उनके जारी किए गए हैं। डयूटी के समय कोई भी मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ तय मानकों के अनुसार वर्दी पहनेगा। डाक्टरों के लिए सफेद कोट अनिवार्य होगा।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि देखने में आया है कि मेडिकल तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के लोग वर्दी नहीं पहनते हैं। जिस कारण अस्पतालों में मरीज तथा उनके तीमारदार डाक्टरों को पहचान नहीं पाते हैं और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डाक्टर उनके पास घूम रहा होता है और मरीज को पता भी नहीं चलता। ऐसे में वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है। सभी कर्मचारी तय ड्रैस कोड के अनुसार ही आएंगे।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा दिए ब्यान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि देश में सब कुछ ठीक चल रहा है केवल सिद्धू के उल्टा चश्मा लगा हुआ है। विज ने कहा कि यह जो विपक्ष पार्टी है यह मुद्दा विहीन पार्टियां है, अब यह दल देश में शांति को भंग करना चाहते हैं। लखीमपुर में जो घटना हुई है सरकार उसकी जांच करवा रही है। 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दस अक्टूबर से विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए विज ने कहा कि अब हुड्डा भी अपनी डूबती हुई किश्ती को बचाकर रखना चाहते हैं। अब उनके विधायक भी उनके खिलाफ बोलने लगे हैं। उनकी पार्टी अध्यक्ष भी उनको कोई महत्व नहीं दे रही है, ऐसे में वह किसी प्रकार से अपने आप को जिंदा रखने के लिए वह लोगों के बीच जाने की बात कह रहे हैं।
गुरुवार को अम्बाला जिले के नारायणगढ़ में किसानों और सांसद नायब सैनी के बीच हुए विवाद के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से रपट दर्ज कर ली गई है और इस मामले में डीएसपी को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Friday, October 8, 2021

October 08, 2021

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी ने किया युवा संगठन का विस्तार
जींद:  ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी जींद युवा विंग की युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि एवं 'आप' युथ विंग के प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने शिरकत की। मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक ने बताया कि  बैठक में जींद जिले की सभी पांचो विधानसभाओं की युवा कार्यकारिणी को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई और कई नये साथियों को युवा कार्यकारिणी में शामिल करके संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान जींद के युवाओं की पार्टी में ज्वाइनिंग भी करवाई गई। बैठक में मौजूद युवाओं में पार्टी नीतियों को लेकर का उत्साह देखने को मिला।
युवा साथियों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश पर्यवेक्षक दीपक जैन ने कहा कि आज हमने जींद में युवा संगठन का विस्तार किया है। जिसमें कई नये युवा साथियों ने पार्टी ज्वाइन की और कई साथियों को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है, युवाओं को पार्टी में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में जल्द ही पंचायत और निगम चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा जिलाध्यक्ष विक्रम चहल ने कहा कि पुरे हरियाणा में पार्टी द्वारा युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में आज जींद के काफी युवाओं को पार्टी में शामिल किया गया और कई युवाओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा मकसद है कि पंचायत एवं निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाए। बैठक में पहुंचे सफीदों विधानसभा के युवा अध्यक्ष विकास कंसल ने कहा कि पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे और आने वाले चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आज का समय युवाओं का है और हमारा यही एजेंडा है कि घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को लोगों को बताकर संगठन को मजबूत किया जाए। वहीं जुलाना के हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर जुलाना युवाध्यक्ष कुलबीर लाठर, सफीदों युवा अध्यक्ष विकास कंसल, जुलाना हल्का अध्यक्ष वीरेन्द्र आर्य, उचाना युवा संगठन मंत्री विपिन कंदौला, उचाना युवा अध्यक्ष प्रवेश रेढू, नरवान युवा अध्यक्ष राजीव बांगरू मौजूद रहे और करीब दो दर्जन युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की।
October 08, 2021

गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार

रणजीत सिंह की हत्याकांड - डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार
पंचकूला : शिष्याओं से यौन शोषण के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। हरियाणा की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा। राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य आरोपियों को 2002 में हुई रंजीत सिंह की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है। रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थक थे और 10 जुलाई 2002 को उनकी हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने 3 दिसंबर 2003 को रणजीत सिंह हत्या मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में रंजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने याचिका दायर की थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हत्या के मुकदमे को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट से किसी अन्य सीबीआई कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था।
अब, पंचकूला में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम सिंह और अन्य सह-आरोपियों को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान 12 अक्टूबर को होगा।
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम अपनी दो महिला शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है। उसे अगस्त 2017 में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था।
वहीं, गुरमीत राम रहीम को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की एक ''बीर'' (प्रतिलिपि) की चोरी से संबंधित एक मामले में भी आरोपी बनाया गया है।

Tuesday, October 5, 2021

October 05, 2021

सोशल मीडिया छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद फिर से काम करना शुरू कर

Facebook, Instagram, WhatsApp Down : सोशल मीडिया छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद फिर से काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी है स्पीड ही धीमी जानिए क्या हैं वजह
नई दिल्ली : सोमवार रात करीब सवा नौ बजे भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप डाउन हो गया था। तड़के करीब चार बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवा फिर से शुरू हो गई।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप की वेबसाइट फिर बहाल हो गई है। हालांकि साइट अभी धीमी है। कंपनी का कहना है कि इस समस्या को पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा और समय लग सकता है।

फेसबुक ने ट्विटर पर कहा, 'हमें खेद है। दुनियाभर के लोग और व्यापार हम पर निर्भर हैं। हम अपने ऐप्स और सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि वे दोबारा ऑनलाइन वापस आ रहे हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद। वहीं इंस्टाग्राम की ओर से ट्वीट कर कहा गया, 'इंस्टाग्राम धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से अब वापस आ रहा है। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद और इंतजार कराने के लिए खेद है।

दरअसल, सोमवार रात करीब सवा नौ बजे भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप डाउन हो गया था। भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के करीब चार बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवा फिर से शुरू हो गई। यानी कि छह घंटे से ज्यादा सेवा बाधित रही। हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इतने घंटों तक डाउन क्यों रहा।
*Twitter भी हुआ डाउन*

सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter की सर्विस भी कुछ समय के लिए डाउन हो गई थी, जिस वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की साइट पूरी तरह से बंद थी तो तमाम यूजर्स ट्विटर की ओर रुख करने लगे थे। लिमिट से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर अपनी परेशानी शेयर की और मीम्स की तो बाढ़ आ गई।
ट्विटर ने एक ट्वीट में कहा, "कभी-कभी सामान्य से ज्यादा लोग ट्विटर का इस्तेमाल करने लगते हैं. हम ऐसे समय के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन इस बार चीजें वैसी नहीं थीं जैसी योजना बनाई गई थी। हो सकता है कि आप में से कुछ लोगों को रिप्लाई और मैसेज देखने में समस्या हुई हो। यह समस्या अब खत्म हो गई है। असुविधा के लिए माफ करिएगा."