Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Saturday, May 14, 2022

May 14, 2022

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

327 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं, कूड़े से भरे 15 वाहन नप में खड़े कर काम बंद करने की चेतावनी दी

भिवानी : नगर परिषद के आर्थिक हालात बेहद कमजाेर, कर्मचारियाें काे समय पर वेतन देने के पैसे नहीं
नगर परिषद कर्मचारियाें ने वेतन न मिलने पर बुधवार काे अधिकारियाें के कार्यालय के सामने तथा नप के मुख्य गेट समेत परिसर में कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली, टिप्प ऑटाे समेत 15 वाहन खड़े कर दिए है। इससे अधिकारियाें के कार्यालय समेत पूरे नप परिसर में बदबू फैलने से कर्मचारियाें के साथ नप में आने वालाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियाें ने मांगे न मानने पर गुरुवार से शहर में सफाई व कूड़ा उठान का काम बंद करने की भी चेतावनी दी है।
नगर परिषद में 24 ड्राइवर समेत 327 कर्मचारियाें काे एक से दाे महीने का वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियाें के परिवाराें के सामने आर्थिक संकट पैदा हाे गया है। वेतन न मिलने पर नाराज कर्मचारी कूड़े से भरे आठ टिप्पर ऑटाे, तीन ट्रैक्टर ट्राॅली, डस्टबिन से भरी गाड़ी लेकर नप कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियाें ने ईओ, एमई, सचिव आदि अधिकारियाें के कार्यालय के सामने बरामदे में कूड़े से भरे वाहन खड़े कर दिए। इसके अलावा मुख्य गेट तथा परिसर में भी कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली व अन्य वाहन खड़े किए। इससे लाेगाें काे नप में जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बदबू के कारण लाेगाें का नप परिसर में खड़े हाेना भी मुश्किल हाे रहा था।
May 14, 2022

नगर निगम बने घोटालों का गढ़: ओम प्रकाश चौटाला

नगर निगम बने घोटालों का गढ़: ओम प्रकाश चौटाला का आरोप-निगमों में भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था और अब भाजपा सरकार में तो इंतहा हो गई है

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े सात साल के शासनकाल में कोई ऐसा विभाग नहीं बचा है जिसमें भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके घोटाले न किए हो। 2014 में भाजपा सरकार के आने के बाद हमने भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुए घोटालों की 400 पेजों की एक चार्जशीट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महामहिम राज्यपाल को सौंपी थी। चार्जशीट पर कोई कार्रवाई करना तो दूर उलटा कांग्रेस सरकार से चले आ रहे घोटाले भाजपा सरकार में कई गुणा बढ़ गए हैं।
नगर निगम, परिषद और पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और घोटालों का गढ़ बन चुके हैं। निगमों में भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार में शुरू हुआ था और अब भाजपा सरकार में तो इंतहा हो गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, पंचकूला, भिवानी, हिसार, अंबाला और सिरसा जिलों के निगमों में भाजपा नेताओं और निगम अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार घोटालों के केस सामने आ रहे हैं लेकिन आज तक असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फरीदाबाद निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ जिसमें बगैर काम किए ठेकेदार को पैसों का भुगतान किया गया। गुरुग्राम निगम में सालिड वेस्ट मैनेजमैैंट, हैल्थ और सेनिटेशन एवं कूड़ा उठान से संबंधित 180 करोड़ का घोटाला। सोनीपत निगम में टेंडर व कूड़ा उठान और सर्विस चार्ज घोटाला। पानीपत निगम में कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइट एवं हाऊस टैक्स का घोटाला। करनाल निगम में स्ट्रीट लाइट, सीवरेज लाइन और अवैध कालोनियों में रजिस्ट्री को लेकर एनओसी जारी करने का करोड़ों रुपए का घोटाला। पंचकूला निगम में कचरा निस्तारण के नाम पर करोड़ों रूपए का घोटाला। भिवानी निगम में चेक और रसीद घोटाला। हिसार निगम में मैनपावर मुहैया करवाने वाली एजेंसी को लाखों रूपए जारी करने का घोटाला। अंबाला निगम में कूड़ा उठान में पांच करोड़ एवं स्टेडियम में 66 करोड़ रूपए का घोटाला। सिरसा निगम में फेक बिल घोटाला जैसे अनेकों घोटाले हुए हैं। सरकार जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत एक आयोग बना कर इन सभी घोटालों की जांच करवाए ताकि असली दोषियों को पकड़ा जा सके।
May 14, 2022

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला 

जींद : संयुक्त किसान मोर्चा खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के प्रवक्ता के साथ लुदाना टोल कर्मियों ने मारपीट की। घटना से खफा किसानों ने विरोधस्वरूप टोल प्लाजा फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। घायल प्रवक्ता को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। खटकड़ टोल प्लाजा के प्रवक्ता सुशील नरवाल शुक्रवार दोपहर बाद कार्यवश गोहाना की तरफ जा रहे थे। लुदाना टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें टोल देने के लिए कहा। सुशील ने अपना परिचय देते हुए संगठन से संबंधित पहचान पत्र भी दिखाया। टोल प्लाजा कर्मियों ने उनके पहचान पत्र को मानने से मना कर दिया और गाली गलौच तथा हाथापाई पर उतर आए। टोल प्लाजा कर्मियों ने सुशील के साथ मारपीट की और खिंचकर केबिन के अंदर ले गए। जहां पर उसके साथ फिर से मारपीट की गई।  किसी तरह टोल कर्मियों के चंगुल से निकलकर सुशील अपने साथियों से संपर्क साधने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के सदस्य तथा अन्य कार्यकर्ता लुदाना टोल प्लाजा पर पहुंच गए। किसानों को एकजुट होता देख टोल कर्मी वहां से खिसक गए। किसानों ने विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। किसानों का कहना था कि टोल कर्मियों की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घायल सुशील को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी ने मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस से की है। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के अध्यक्ष सतबीर पहलवान ने कहा कि टोल कर्मियों की यह सरासर गुंडागर्दी हे। उन्होंने सीसीटीवी फूटेज को देखा है जिसमे छह सात टोल कर्मी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को की जा रही है। असंध में शनिवार को होने वाली बैठक में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि फ्री गुजरने को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों से विवाद हुआ है। जिस पर किसान लामबद्ध हो गए, किसानों से बातचीत जारी है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
May 14, 2022

अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना हुआ आसान, पूरी करनी होगी यह प्रकिया , जानिए कैसे!

अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना हुआ आसान, पूरी करनी होगी यह प्रकिया , जानिए कैसे! 

चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नागरिक सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने की मुहिम में आज उस समय एक और अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने को हरी झंडी दे दी। मुख्यमंत्री शस्त्र लाइसेंस पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया को परिवार-पहचान-पत्र के साथ लिंक किया जाए। इसके लिए एनआईसी, नागरिक संसाधन सूचना विभाग व गृह विभाग मिलकर कार्य करे। बैठक में मुख्यमंत्री को अश्वासन दिया गया की एक-दो महिनों में पूरी प्रक्रिया को दुरस्त कर लिया जाएगा और एक जुलाई को यह पोर्टल लॉच किया जा सकता है।  शस्त्र लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग होगी अनिवार्य बैठक में निर्णय लिया गया कि शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने वालों को पुलिस विभाग से कम से कम एक सप्ताह की शस्त्र के बारे में व फायरिंग की ट्रनिंग लेनी होगी। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि आरम्भ में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मधुबन, करनाल, भोंडसी, गुरुग्राम, सुनारिया रोहतक व रोहतक के अलावा हरियाणा पुलिस की सिरसा, नारनौंल, जीन्द व कुरुक्षेत्र की फायरिंग रेंज में ट्रेनिंग दी जा सकती है। लाइसेंस के आवेदन करने वाले को ट्रेनिंग का विकल्प भी भरना होगा इस बात की भी जानकारी दी गई कि शस्त्र अधिनियम के तहत लाईसेंस प्रदान किए जाते हैं और इस अधिनियम में वर्ष 2016 व वर्ष 2019 में संशोधन भी किए गए हैं । अधिनियम के अनुसार पहले शस्त्र लाइसेंस फसलों की सुरक्षा के लिए तथा व्यक्ति की खुद की सुरक्षा के लिए दिए जाते हैं। वर्तमान में शस्त्र लाइसेंस की अवधि पांच वर्ष की है। पंजीकृत सुरक्षा एजेंसियों को भी नियमानुसार रिटेलर लाइसेंस दिए जाते है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लाइसेंस श्रेणियां प्राथमिकता के आधार पर वर्णित हो और प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता हो, सभी जिलों के शस्त्र लाइसेंसों के डाटा की समीक्षा नियमित आधार पर की जाए।
May 14, 2022

डेरा प्रमुख राम रहीम को जमानत : विवादित पोस्टर लगाने व बेअदबी केस में फरीदकोट कोर्ट ने दी राहत

डेरा प्रमुख राम रहीम को जमानत : विवादित पोस्टर लगाने व बेअदबी केस में फरीदकोट कोर्ट ने दी राहत 

फरीदाबाद : साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी केस में चार्जशीट डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने विवादित पोस्टर लगाने व पावन स्वरूप की बेअदबी करने के केसों में पंजाब के फरीदकोट में सीजेएम की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की हुई थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है। बेअदबी प्रकरण से जुड़े श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने वाले केस में डेरा प्रमुख को पहले से ही जमानत मिली हुई थी और इस केस में वह निचली अदालत में जमानती बॉड भी भर चुके हैं जबकि बाकी दोनों केसों में जमानत के लिए डेरा प्रमुख ने याचिका दाखिल की हुई थी। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने बरगाड़ी बेअदबी से जुड़ी तीनों घटनाओं गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने, विवादित पोस्टर लगाने व बरगाड़ी के गुरुद्वारे के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी करने के मामलों में राम रहीम को चार्जशीट किया हुआ था। अब राम रहीम को अदालती कार्यवाही में वीसी से ही पेश होना होगा।
May 14, 2022

हरियाणा में अब टैक्स चोरी करना नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाई यह योजना

हरियाणा में अब टैक्स चोरी करना नहीं होगा आसान, सरकार ने बनाई यह योजना 

चंडीगढ़ :  हरियाणा में अवैध तौर पर सामान की ढुलाई करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। जो व्यक्ति टैक्स की पेमैंट किए बिना कमर्शियल वाहन से सामान ले जाता पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहनों की चैकिंग के दौरान कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस-बल भी होगा। विभाग के जो अधिकारी टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी करेंगे, उनके लिए शरीर पर स्पाई-कैमरा भी होगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में आबकारी एवं कराधान विभाग के एनफोर्समैंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का भी प्रभार है, ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी नियमित तौर पर टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की ईमानदारी से चैकिंग नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैमरे खरीदे जाएंगे जो कि छापेमारी करने वाले अधिकारियों के कपड़ों में लगाए जाएंगे, इनकी ट्रैकिंग मुख्यालय से की जाएगी।  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर लोग ईमानदारी से टैक्स नहीं भरेंगे तो सरकार के पास राजस्व कहां से आएगा, इसी राजस्व से ही राज्य में बिजली, पानी, सडक़, परिवहन, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं अन्य जनसुविधाएं लागू की जाती हैं। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मासिक आधार पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए। इन बैठकों में टैक्स चोरी से संबंधित छापेमारी, रिकवरी व केस दर्ज करने आदि से संबंधित सूचनाएं अपडेट की जाएंगी और आवश्यकता अनुसार उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने एक वर्ष में टैक्स एकत्रित करने, टैक्स की चोरी पकडऩे के अलावा अधिकारियों की अचीवमैंट्स की भी बारिकी से समीक्षा की और अपेक्षा अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों से जवाब-तलबी की।
May 14, 2022

16 मई से यहां बदल सकता है मौमस, IMD ने दिए राहत के संकेत

16 मई से यहां बदल सकता है मौमस, IMD ने दिए राहत के संकेत

नारनौल : भारत के उत्तरी मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी अपने चरम शबाब पर है और नौतपा से 12 दिन पहले ही सम्पूर्ण इलाका तापमान में बढ़ोतरी से तप रहा है। नौतपा 25 मई से 3 जून तक रहता है क्योंकि 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेगा तब नौतपा शुरू हो जाएगा। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नौतपा साल के वह 9 दिन होते हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण और प्रचण्ड गर्मी पड़ती है। कहा जाता है कि धरती जितनी ज्यादा गर्म होती है उतनी ज्यादा बारिश होती है इसके पीछे वैज्ञानिक तथ्य है कि ज्यादा तापमान बढ़ने से स्थल का वायु दबाव कम हो जाता है और सागर पर कम तापमान की वजह से सागर पर अधिक वायु दबाव हो जाता है और फैरल का नियम है पवनें हमेशा उच्च वायुदाब से निम्न वायु दबाव की और चलतीं है और इस नौतपा की वजह से सागरीय पवनों ग्रीष्म ऋतु में सागर से स्थल की ओर चलती हैं और शीत ऋतु में इससे विपरीत होता है यानी पवनें स्थल से सागर की ओर चलती हैं इन्हीं पवनों को मानसून पवनें कहा जाता है।  राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि भीषण और प्रचण्ड रिकॉर्ड तोड गर्मी का इस साल का चौथा दौर जारी है। इसके साथ राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में तापमान जबरदस्त तरीके से छलांग लगा रहा है। शुक्रवार को राजस्थान में तापमान 48. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हरियाणा में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। आने वाले तीन दिनों में भीषण आग उगलती और उमस भरी पसीने वाली गर्मी रिकॉर्ड बनाएगी और पूराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। वर्तमान में सम्पूर्ण इलाके पर बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और शुष्क हवाओं का का प्रभाव जारी है। साथ ही आज से एक अन्य मौसम प्रणाली बन गई है क्योंकि पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों में कल रात से ही प्रति चक्रवातीय सरकुलेशन तंत्र के निर्माण से तथा वायुमंडल के निचले स्तरों में बलुचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म व शुष्क पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य में तीव्र हीट वेव की परिस्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से वर्तमान में चल रहे तीव्र हीटवेव का दौर अभी भी अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।  तत्पश्चात तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है। क्योंकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसकी वजह से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर पड़ने और पवनों की दिशा दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हों जाएगी जिसकी वजह से दिनांक 16 मई से अधिकतर स्थानों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होंगे तथा हीट वेव के दौर से 16 मई की रात से आफ़त वाली प्रचण्ड गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार भिवानी महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, सोहना तावडू, सोनीपत, पानीपत, एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और हीट वेव लू चलने की संभावनाएं बन रही है। शेष हरियाणा में भी अब पूर्वी नमी वाली पवनों का प्रभाव हट गया है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव अपना जलवा दिखा रही है। 14,15-16 मई के दौरान तेज धूलभरी हवाएं ( 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा ) चलने की संभावना है। सिमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। शुक्रवार को हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40.0 से 48.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। हरियाणा एनसीआर में सिरसा का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो असामान्य स्थिति में पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से 30.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। आने वाले दो तीन दिनों तक हरियाणा एनसीआर व दिल्ली में इसी प्रकार की मौसम स्थितियां रहने वाली है। 16 मई से सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील रहने की संभावनाएं हैं जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखी जाएगी और भीषण गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू से आंशिक राहत मिलने की संभावनाएं हैं।
May 14, 2022

सोनीपत कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 20 साल जेल, 60 हजार जुर्माने की सजा

सोनीपत कोर्ट ने दुष्कर्मी को सुनाई 20 साल जेल, 60 हजार जुर्माने की सजा

सोनीपत : सोनीपत की कोर्ट ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में बिहार के अररिया निवासी युवक को 20 साल की कैद और 60 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। उसने पड़ोस में रहने वाली लड़की को धमका कर 2 महीने में कई बार उससे दुष्कर्म किया था। जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपए पीड़ित लड़की को दिए जाएंगे। जुर्माना राशि न देने पर उसे 15 महीने अधिक जेल काटनी पड़ेगी।

*डेढ़ साल पहले हुआ था केस दर्ज*

सोनीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने 7 दिसंबर, 2020 को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके पड़ोस बिहार के अररिया जिले का विशाल किराए के कमरे में रहता था। वह उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसको लेकर उसे टोका तो वह शहर की बाबा कॉलोनी में रहने लगा। महिला ने बताया कि दिसंबर, 2020 में उसकी 14 साल की बेटी अचानक घर से लापता हो गई। इस बीच उसे पता चला कि बेटी को विशाल ले गया है।
*युवक के कमरे से मिली लड़की*

महिला इसके बाद अपनी बेटी को तलाश करते हुए बाबा कॉलोनी में विशाल के कमरे पर पहुंची तो उसकी बेटी वहीं थी। वह उसको देखकर रोने लगी। इसके बाद वह बेटी को लेकर घर आ गई। बेटी ने घर लौटकर उसे बताया कि जब विशाल उनके पड़ोस में रहता था, तो करीब दो माह पहले उसने उसे अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद वह उसे धमकी देकर अपने कमरे पर बुलाता और उसके साथ रेप करता था।
*नाबालिग से कई बार रेप*

विशाल ने उसकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने दुष्कर्म की बात किसी को बताई तो उसके परिवार को खत्म कर देगा। दो महीने में विशाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब वह डराकर उसे अपने कमरे में लेकर आया था। महिला ने इसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर विशाल के खिलाफ केस दर्ज कराया।
*मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान*

सिविल लाइन थाना पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाकर मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए थे। मामले में जांच अधिकारी उषा रानी की टीम ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए एएसजे सुरुचि अतरेजा सिंह की कोर्ट में चल रही थी। पीड़िता के बयान और सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने विशाल दोषी करार दिया।
*कोर्ट ने ये सुनाई सजा*

कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी विशाल को 6 पॉक्सो एक्ट में 20 साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 363 में 5 साल कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाएं। जुर्माना नहीं देने पर विशाल को 15 माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी।

Thursday, May 12, 2022

May 12, 2022

मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दे रही हरियाणा सरकार, फटाफट उठाएं योजना का

मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दे रही हरियाणा सरकार, फटाफट उठाएं योजना का 

रोहतक : मकान की मरम्मत के लिए हरियाणा सरकार 80 हजार रुपये दे रही है। बहादुरगढ़ के एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये की गई है। डा. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना ( Dr. BR Ambedkar Housing Renovation Scheme ) का लाभ अब सभी बीपीएल परिवारों ( BPL families ) को मिलेगा। पहले अभी तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को इस योजना के लिए पात्र बनाया गया है। यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या उससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता का अपना घर होना चाहिए और घर कम से कम 10 साल पुराना होना चाहिए।  यह कागजात जरूरी प्रार्थी का परिवार पहचान पत्र , बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी / ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात जरूरी है। आवेदन के लिए सबसे पहले हरियाणाएससीबीसी.जीओवी.इन से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है और उसको सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। फॉर्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने अनिवार्य है। उसके बाद ये फॉर्म आपके नजदीकी सीएससी सेंटर ( csc center ) से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आपको ये फॉर्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। कोई भी गलत जानकारी न भरें। डॉक्यूमेंट की कॉपी साफ लगाएं, जिससे आवेदक के काम में कोई अड़चन न आए।
May 12, 2022

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना 

जींद : गांव लोहचब की पंचायत ने स्मैक, गांजा व अन्य नशे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ने नशा बेचने वाले को 71 हजार रुपये जुर्माना तथा नशा बेचते पकड़वाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने का फैसला लिया है। जिसके लिए बकायदा कमेटी का गठन किया गया है। हर बगड़ में जाति के हिसाब से दो-दो लोगों की कमेटी बनाई गई है जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और पंचायत को उनके नामों से अवगत भी करवाएंगी। गांव लोहचब में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मंगलवार को गांव के शिव मंदिर में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान सरपंच हरनारायण, जिला परिषद के उपाध्यक्ष उमेद रेढू, अधिवक्ता ईश्वर ने संयुक्त रूप से की। पंचायत में सभी जातियों के लोग शामिल हुए। लगभग दो घंटे चली पंचायत में गांव में बढ़ रहे नशा के कारोबार पर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव के जाति विशेष के कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है। जिसमे औरतें भी शामिल है। सड़कों पर खड़े होकर महिलाओं को नशा बेचते देखा जा सकता है। नशेड़ियों का आवागमन भी गांव में लगा रहता है। नशे के कारोबार का प्रभाव गांव के लोगों पर भी पड़ रहा है और गांव की छवि भी खराब हो रही है। जिसे ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंचायत में नशा का कारोबार करने वाले कुछ लोगों के नाम भी सामने आए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को उनके नाम दे दिए गए। साथ ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पूरा सहयोग देने का निर्णय पंचायत द्वारा लिया गया। पंचायती फैसला सख्ती से लागू हो इसको लेकर बगड स्तर पर दो-दो व्यक्तियों की कमेटियां बनाई गई है। जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और उसके बारे में पंचायत को अवगत करवाएंगी। जिसके आधार पर पुलिस के साथ मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर ख्याली राम, धर्मपाल, राजबीर, धर्मबीर, रामनिवास नंबरदार, सरदारा, सुभाष, राजेश, रामकेश, भीरा, भोलू, रामनिवास, सुखबीर, सोनू, रिषीराम, भीरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिला परिषद के निर्वतमान उपप्रधान उमेद रेढू ने बताया कि पंचायत में नशा कारोबारियों पर 71 हजार जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। 20 हजार रुपये उस व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा जो नशा बेचने वाले को पकड़़वाएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ही नहीं बल्कि औरतें भी सड़क पर खडी होकर नशा बेचती हैं। नशेडियों का गांव में आवागमन लगा रहता है, खेतों से लाखों रुपये कीमत की केबल व अन्य बिजली उपकरण चोरी हो रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति गांव में नशा बेचता पाया जाता है न केवल उसे जुर्माना लगेगा बल्कि पुलिस के हवाले भी किया जाएगा। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ एसपी नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देशों पर बडा अभियान चलाया हुआ है। गांव लोहचब की पंचायत का फैसला काबिलेतारिफ है। लोगों के सहयोग से नशा बेचने वालों पर अंकूश लगाया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और ग्रामीणों का सहयोग भी करेगी। ‍
May 12, 2022

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रामनिवास ने कहा 22 को फतेहाबाद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे

रोहतक : केंद्र व प्रदेश सरकार की और से पिछड़ा वर्ग समाज के साथ की जा रही अनदेखी से समाज के लोगों में रोष है। इसके चलते 22 मई को फतेहाबाद की अनाज मंडी में पिछड़ा वर्ग समाज की और से प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। यह बातें बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला ने कहीं। वे बुधवार काे कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हाेंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारी साैंपी है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के मामले में भी लगातार पक्षपात बरता जा रहा है। न ही समाज के गरीब लोगों को सौ-सौ गज के प्लाट अभी आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है। इस अवसर पर लोकीराम प्रजापति, किशनलाल पंचाल, आजाद सिंह डांगी, धर्मसिंह, जस्सु, डॉ. मामराज स्वामी, कैन्हयालाल, देवेन्द्र भारत, संदीप पंचाल, विजय प्रजापति, दीपक जांगड़ा, सोनू सेन, पंकज कुमार व सोनू वैरागी मौजूद रहे।

Monday, May 9, 2022

May 09, 2022

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त दान महादान : शैलेश हाडवा

जींद/सफीदों : हाडवा गांव में शहीद भगत सिंह युवा संगठन ने युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो आईएसओ जिला प्रभारी एडवोकेट शैलेश हाडवा को सम्मानित किया गया। एडवोकेट शैलेश कुमार ने शहीद भगत सिंह युवा साथियों द्वारा हाल ही में हाडवा गांव में व अन्य कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त एकत्रित करके हॉस्पिटल को रक्तदान देने पर सभी युवा साथियों का धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है व हमें पेड़ पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण देने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही सभी युवाओं को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। आगामी ब्लड डोनेशन कैंप लगाने व पर्यावरण बचाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व समाज हित में काम करने वाले युवाओं को संगठन से जोड़ने बारे में संगठन ने आगामी रणनीति बनाई। जिसमें मोहित देशवाल ,सुमेर देशवाल हाडवा, विजय मास्टर हाडवा, अमित देशवाल बलियाना , सुनील झाड़ली व अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
May 09, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला को दी 100 करोड़ रुपये की सौगात

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला को दी 100 करोड़ रुपये की सौगात 

*- गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पीने की पानी की बेहतर सुविधा के लिए 78 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला*
सिरसा/चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला के गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पीने की पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसके लिए 15 एकड़ भूमि पर की भी खरीद की गई है। इसके अलावा 21 करोड़ रुपये की लागत से तीन डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग का कार्य भी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने आज गांव चौटाला को लगभग 100 करोड़ रुपये की सौगात दी। उपमुख्यमंत्री रविवार को सिरसा गांव चौटाला में 20 करोड़ 87 लाख 57 हजार रुपये की सड़क विस्तार व मजबूतीकरण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव चौटाला में विशाल जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। 
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ एक कनेक्शन प्वाइंट बनेगा और 13 एकड़ में ग्रे वॉटर सिस्टम स्थापित किया जाएगा और यह योजना बनाई जाएगी की इस जल का प्रयोग कृषि में कैसे लिया जा सकता है। इसके साथ ही एक नया वॉटर वक्र्स बनाया जाएगा, जिसके लिए पांच क्यूसेक पानी पहले ही मंजूर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका तीन डिस्ट्रीब्यूटरी (आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा व चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी) से जुड़ा हुआ है। हर खेत में पानी पहुंचे, इस सपने को पूरा करने के लिए इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के कार्य के लिए 21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। 
डिप्टी सीएम ने बताया कि गांव के पुराने वॉलीबॉल स्टेडियम को इनडोर वॉलीबॉल स्टेडियम में कन्वर्ट किया जाएगा तथा इलाके के खिलाडिय़ों को सर्वाेत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय सेना के जवान भी यहां खेलने के लिए आते हैं। इसके अलावा चौटाला गांव के भी सात खिलाड़ी एनआईएफ और दिल्ली के आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वॉलीबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक हाडा रोड़ी स्थापित की जाएगी, इससे आसपास के 20 गांवों को लाभ मिलेगा। यह प्लांट अगले एक माह में टेकअप कर लिया जाएगा। साथ ही गांव की गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने का प्रपोजल रखा गया है।
May 09, 2022

पंजाब में फेल हो चुका कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन फार्मूला, हिमाचल में नवम्बर में और हरियाणा में दो साल बाद दिख जाएगा परिणाम – दुष्यंत चौटाला

पिछले ढाई साल की तरह अगले ढाई साल भी मजबूती से चलेगी गठबंधन सरकार – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

-पंजाब में फेल हो चुका कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन फार्मूला, हिमाचल में नवम्बर में और हरियाणा में दो साल बाद दिख जाएगा परिणाम – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ ÷ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले ढाई साल से प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ढाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब गठबंधन सरकार बनी थी तो लोग कभी एक माह, कभी दो माह, कभी छह माह में सरकार गिरने की बात करते थे। वे रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

डिप्टी सीएम ने आगामी नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का पिछला चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था और अब चुनाव घोषित होने पर कैसे चुनाव लड़ा जाए, इस पर दोनों संगठन मिलकर निर्णय लेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन चुनाव को कैसे लड़ेगी, यह दोनों दलों का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर निरंतर चर्चाएं जारी है और दोनों संगठनों का जो फैसला होगा, उसके अनुसार नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव लड़ा जाएगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला अगर असलियत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए थे। अब सुरजेवाला को देखना चाहिए कि आज महाराष्ट्र जहां कांग्रेस गठबंधन में है और राजस्थान में जहां कांग्रेस की पूर्ण सरकार हैं, वहां वे दाम कम क्यों नहीं करवा पाए ? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरजेवाला पहले इन राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करवाने के लिए चर्चा करें तो बेहतर होगा। वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बदलाव का फार्मूला पंजाब में बुरी तरह फेल हो चुका है, और नवम्बर में हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम से वहां किए गए बदलाव का नतीजा भी सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव अभी दो-ढाई साल दूर हैं और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का कोई फायदा नहीं होगा।  
पंचयात चुनाव के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए 2020 के नए संशोधनों पर स्टे ना करते हुए परमिशन दे दी है। उन्होंने कहा कि  ड्रॉ की आपत्तियां को निपटाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए है और  मामलों के निपटान के साथ ही सरकार चुनाव करवाने को तैयार हैं।

Sunday, May 8, 2022

May 08, 2022

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार 

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ पुलिस लाइन्स स्थित  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया  ।इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन यञ्जना से की गई। शिक्षिका सीमा ने मदर्स डे  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई 1914 को संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित किया । उन्होंने कहा कि मांँ के आंँचल में बहुत सुकून मिलता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ भी अनमोल नहीं होता। साथ ही 'प्यारी मां मुझको तेरी दुआ चाहिए' इस गीत के माध्यम से समाँ बाँध दिया। प्राइमरी कक्षाओं के विभिन्न छात्र- छात्राओं ने कविता व नृत्य की शानदार प्रस्तुति  द्वारा सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई । तीसरी व चौथी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अपने - अपने तरीकों से माँ के प्रति प्यार जताया। इसी श्रेणी में पाँचवीं व छठी कक्षा के बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में अनेक  कविताएंँ व स्लोगन प्रस्तुत किए व विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मदद से  'मदर्स डे' कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने माँ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ के अहसान से कोई भी मुक्त नहीं हो सकता। हर व्यक्ति की सफलता में उसकी माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है ।साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने अभिभावकों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकगण मौजूद रहे ।
May 08, 2022

नेक्स्ट ग्लोबल हाई स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम आयोजित

 नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

माँ का आंचल बच्चे के लिए स्वर्ग - रामनिवास दुहन

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

हिसार:- हिसार के ग्रामीण आंचल मदन.हेडी स्तिथ नेक्स्ट स्टेप ग्लोबल स्कूल मे मदर्स डे के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के दोरान किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मां की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया। बच्चों ने अपनी मम्मी के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। मदर्स डे को लेकर बच्चे स्कूलों में उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर स्कुल के अध्यापक-अभिभावक सभा में विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर कविता, कहानी नृत्य लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रितु जागलान ने किया।

Event organized in celebration of Mother's Day at Next step Global High School

इस अवसर चेयरमैन रामनिवास दुहन ने कहा कि माँ का आंचल बच्चो के लिए स्वर्ग के बराबर है जहा वो सबसे सुरक्षित रहता है | इस अवसर पर उन्होंने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि मां ही बच्चे की मूक भाषा को समझती है।  इस दिन विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य संगीत प्रस्तुत किए। स्कूल प्रिंसिपल सत्नेयदेव आर्य ने  कहा कि केवल इसी दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हमें अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिसने हमें हमारा अस्तित्व प्रदान किया। 

May 08, 2022

हरियाणा कांग्रेस की किरकिरी:मंगतराम को जॉइन करवाकर बताया JJP का वरिष्ठ उपाध्यक्ष; जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कोई पद नहीं था

हरियाणा कांग्रेस की किरकिरी:मंगतराम को जॉइन करवाकर बताया JJP का वरिष्ठ उपाध्यक्ष; जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कोई पद नहीं था

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की मंगतराम के कारण किरकिरी हो गई। क्योंकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, राज्यसभा दीपेंद्र हुड्‌डा ने 5 मई को मंगतराम को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें जजपा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताया, परंतु जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने दावा किया है कि मंगतराम कपूर के पास पार्टी में कोई पद ही नहीं था। इसलिए झूठी वाहवाही से बचना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 4 मई को अध्यक्ष पद संभाला। अगले ही दिन 5 मई को मंगतराम कपूर को पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी ने उन्हें जजपा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताया, लेकिन अगले ही दिन जजपा ने इसे दावे की हवा निकाल दी।
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने यमुनानगर निवासी मंगतराम कपूर को जेजेपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बताए जाने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नया-नया सेहरा पहने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को झूठी वाहवाही लेने से बचना चाहिए और जॉइन करने वाले शख्स की वास्तविक स्थिति जांच लेनी चाहिए।
*कोरोना की पहली लहर में कर दी थी कार्यकारिणी भंग*

निशान सिंह ने कहा कि मंगतराम कपूर के पास जेजेपी में कोई पद नहीं था, वरिष्ठ उपाध्यक्ष होना तो बहुत दूर की बात है। सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी के गठन के समय पुरानी पार्टी से आए मंगतराम कपूर को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया था। सरकार बनने के बाद और कोरोना की पहली लहर के दौरान 10 जुलाई 2020 में पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।

इसके बाद बनाई गई नई कार्यकारिणी या अन्य किसी इकाई में मंगतराम कपूर को पार्टी ने कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी थी। अखबार में अपने पद के बारे में झूठी जानकारी देने वाले मंगतराम को बताना चाहिए कि बीते पौने दो वर्ष में उन्हें पार्टी ने कब कौन सा पद दिया या किसी बैठक के लिए उन्हें कब बुलाया गया। निशान सिंह ने कहा कि मंगतराम कपूर पौने दो साल से अपने घर बैठे थे और पार्टी के संगठन निर्माण, सदस्यता अभियान आदि में उनका कोई योगदान नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के जाने से जेजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। निशान सिंह ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि अपने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करें।
May 08, 2022

बग्गा की अरेस्ट पर हाईकोर्ट की रोक:शनिवार रात ही गिरफ्तारी का था शक; AAP मंत्री बोले- दिल्ली क्या काबुल से भी उठा लाएंगे

बग्गा की अरेस्ट पर हाईकोर्ट की रोक:शनिवार रात ही गिरफ्तारी का था शक; AAP मंत्री बोले- दिल्ली क्या काबुल से भी उठा लाएंगे

चंडीगढ़ : दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा 10 मई तक गिरफ्तार नहीं होंगे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शनिवार आधी रात को सुनवाई हुई। जिसमें पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने यह अंडरटेकिंग दी। वहीं बग्गा के वकीलों का कहना था कि पंजाब पुलिस बग्गा को शनिवार रात को ही अरेस्ट कर सकती है। इसके पीछे मोहाली कोर्ट से जारी अरेस्ट वारंट का हवाला दिया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।


वहीं पंजाब की AAP सरकार में जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि राज्य की शांति से खेलेंगे तो दिल्ली छोड़ो, बग्गे जैसों को काबुल से भी उठा लाएंगे। बग्गा को शुक्रवार को पंजाब पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर ला रही थी। दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया। जिसके बाद बग्गा को वापस दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
*शनिवार रात ही लागू किया जा सकता था अरेस्ट वारंट*

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के लिए मोहाली कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसके बाद आधी रात को बग्गा के वकील हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने शक जताया कि पंजाब पुलिस शनिवार की रात को ही बग्गा को गिरफ्तार कर सकती है।

*पंजाब ने सुनवाई पर सवाल खड़े किए*

पंजाब सरकार ने इस मामले में आधी रात को सुनवाई पर सवाल खड़े किए। एडवोकेट जनरल सिद्धू ने कहा कि यह मामला अर्जेंट नहीं है। जिसकी सुनवाई आधी रात को करनी पड़े। इस मामले में मेन पिटीशन 6 अप्रैल को दायर की गई थी। इसके बाद बग्गा ने अग्रिम जमानत के लिए कोई अपील नहीं की। उन्होंने अरेस्ट वारंट को रोकने और आधी रात को सुनवाई से ज्यूडिशियल सिस्टम पर दाग लगाने की कोशिश की जा रही है।
*मेन केस के साथ जोड़ी गई पिटीशन*


हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की अंडरटेकिंग के बाद इस पिटीशन को भी मेन केस के साथ जोड़ दिया। इसकी सुनवाई मंगलवार को होनी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने कहा कि तब तक पंजाब सरकार बग्गा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेगी।
मंत्री हरजोत बैंस

*एक मोहरे को बचाने के लिए सरगना खड़े हुए : मंत्री बैंस*
पंजाब सरकार में जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भाजपा घटिया षड़यंत्र कर रही है। बग्गा जैसे मोहरों के सिर पर गंदी सियासत कर पंजाब का माहौल खराब कर रही है। पंजाब की अमन-शांति से खेलने वाले को पंजाब पुलिस अरेस्ट करने के लिए जाती है। पूरी प्रक्रिया फॉलो की जाती है। तब इनके सरगना खड़े हो जाते हैं। पूरे हरियाणा और दिल्ली की पुलिस को एक मोहरे को बचाने के लिए लगा दिया जाता है। यह न भूलें कि पंजाबियों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया है। हर षड़यंत्र का जवाब दिया जाएगा। अगर कोई पंजाब की शांति भंग करेगा तो दिल्ली छोड़ो, काबुल से भी उठा लाएंगे।
बग्गा केस में हाईकोर्ट का ऑर्डर ...