Breaking

Showing posts with label public news. Show all posts
Showing posts with label public news. Show all posts

Sunday, March 13, 2022

March 13, 2022

नीमा जींद की महिला विंग ने मनाई रंगारंग होली

नीमा जींद की महिला विंग ने मनाई रंगारंग होली
जींद, 13 मार्च ( संजय कुमार )÷ नीमा जींद के तत्वाधान में वुमन फॉर्म ( महिला विंग) *नीमा शक्ति* जींद द्वारा होली के पावन पर्व के उपलक्ष में एक रंगारंग कार्यक्रम *इंद्रधनुष* आयोजित किया गया। इसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक चिकित्सकों नें सपरिवार बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस रंगोत्सव में नृत्य, संगीत, शेरो-शायरी और समूह नृत्य द्वारा नीमा जींद के  प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियों द्वारा शमां बांधकर रखा।
नीमा अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र मडहोत्रा ने नशा मुक्त समाज व आपसी वैरभाव भुलाकर सामाजिक उन्नति के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया ।
महिला विंग *नारी शक्ति* की अध्यक्ष डॉक्टर परमिंदर कौर ने इंद्रधनुषी रंगो की बौछार करने वाली होली के पावन पर्व पर यह संदेश दिया-
*राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
 प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
 यह रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
 मुबारक हो आप सबको रंग भरी होली।।
 और हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समस्त नीमा परिवार का धन्यवाद किया। नीमा परिवार द्वारा भी समाज को संदेश दिया कि हम सबको आपस में मिलजुल कर इसी तरह खुशियों के त्योहार मनाते रहना चाहिए।
March 13, 2022

पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने लगाया रक्तदान शिविर

पिता की पुण्यतिथि पर बेटी ने लगाया रक्तदान शिविर
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जी डी गोयनका स्कूल जींद में स्वर्गीय  जगदीश लाल की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ। स्कूल  संचालक डॉ श्याम व डॉक्टर प्रभात दलाल ने  रक्तदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस शिविर में 80  व्यक्तियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रुप में आईपीएस कुलदीप सिंह ने रक्तदान शिविर में शिरकत की उन्होंने कहा वास्तव में रक्तदान किसी जीवनदान से कम नहीं है।  रक्त की एक एक बूंद किसी को नई जिंदगी देने का काम करती हैं। इस कार्यक्रम में कानपुर से डॉक्टर की टीम ने शिरकत की रेड क्रॉस सोसाइटी जींद की टीम भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही।
March 13, 2022

होली से पहले खत्म होगी आंगनवाडी हड़ताल: चंडीगढ़ में हुई साकारात्मक वार्ता; टर्मिनेशन बहाल होते ही वर्कर-हेल्पर करेंगी काम

होली से पहले खत्म होगी आंगनवाडी हड़ताल: चंडीगढ़ में हुई साकारात्मक वार्ता; टर्मिनेशन बहाल होते ही वर्कर-हेल्पर करेंगी काम
करनाल में हड़ताल पर बैठी आंगनवाडी वर्कर-हेल्पर।

करनाल : आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के चल रहे महापड़ाव के जल्द ही खत्म होने की तैयारी है। शनिवार देर रात तक चंडीगढ़ में चली वार्ता साकारात्मक रही। दोनों पक्षों की लगभग मांगों पर सहमति बन चुकी है। सिर्फ यूनियन नेताओं की टर्मिनेशन बहाल करने की मंजूरी का इंतजार है। जो होली से पहले पूरा हो सकता है। जैसी ही ये मांग पूरी होगी, हड़ताल खत्म हो जाएगी।

तालमेल कमेटी के नेताओं ने करनाल पहुंच कर बताया कि 8 दिसंबर से प्रदेश में हड़ताल चल रही है। इनमें पीएम की घोषणा व सीएम की घो वार्ता में सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी उमाशंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 3 दौर की वार्ता हुई।

कुछ पक्षों पर सरकार ने आगे कदम बढ़ाया है। कुछ यूनियन की तरफ से झुकाव हुआ है। 3 लाख रुपये एक्सग्रेसिया मिलेगा। हर साल महंगाई के अनुसार भत्ता बढ़ेगा। अप्रैल माह में माेबाइल के लिए 9 हजार रुपये मिलेगा। आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस ले लिया जाएगा।

*आंदोलन के दौरान विरोध जताती आंगनवाडी वर्कर।*

हड़ताल के दौरान का मानदेय दिया जाएगा। इसके बदले इस दौरान का रुका हुआ काम वर्कर-हेल्परों को करना होगा। वहीं इस दौरान जो टर्मिनेशन हुए हैं, उन्हें केस टू केस देखने का जवाब दिया। जब तक टर्मिनेशन बहाल नहीं होगा, तब तक वो हड़ताल से नहीं उठेंगे।
*इन मांगों पर है यूनियन का जोर*

जिला प्रधान रूपा राणा व सचिव बिजनेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में वर्कर के 1500 रुपए और हेल्पर के 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी, जो देश के सभी राज्यों में लागू हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस राशि का बजट हरियाणा सरकार को दिया जा रहा है।


*सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंगनवाडी वर्कर।*
हरियाणा सरकार हमें इसका लाभ नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च 2018 को हरियाणा की विधानसभा में आंगनवाड़ी वर्कर्स को अर्ध कुशल व हेल्पर को एक कुशल कर्मचारी का दर्जा देने व महंगाई भत्ते को मानदेय के साथ जोड़ने का फैसला किया था।

हरियाणा सरकार ने एक साल तक महंगाई भत्ता दिया, लेकिन बाद में यह बंद कर दिया गया। सीएम ने कहा था कि अन्य विभागों की तर्ज पर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को भी एक्सग्रेसिया का लाभ मिलेगा, जो नहीं दिया जा रहा था।
March 13, 2022

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मेले में आने-जाने के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां और रोडवेज बसें शुरू
नारनौल :  खाटू श्याम मेले में लोगों के क्रेज को देखते हुए रेल मंत्रालय एवं हरियाणा राज्य परिवहन निगम आगे आ गए हैं। नारनौल रेलवे ट्रेक से जहां तीन ट्रेन पहले चलाई जा रही थी, वहीं अब वाया नारनौल होकर जयपुर-जींद के बीच भी ट्रेन चलाई गई है। ट्रेनों के अलावा हरियाणा राज्य परिवहन ने रोडवेज बसों की सेवा भी शुरू कर दी है। ट्रेन एवं बसें दोनों ही 15 मार्च तक चलेंगी। उल्लेखनीय है कि रींगस के समीप खाटू धाम में हर साल फाल्गुन मास में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जहां हजारों नहीं, लाखों श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल एवं रोडवेज बसों की सेवा भी मेला यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। इसी के चलते नारनौल-रेवाड़ी ट्रेक से होते हुए तीन रेलगाड़ियों का पहले ही संचालन किया जा रहा है।  जयपुर-नारनौल-जींद मेला स्पेशल शुरू उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल होते हुए जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन श्रीश्याम भक्तों की सुविधा के लिए 12 मार्च से 15 मार्च तक मेला के दौरान चलेगी। स्टेशन अधीक्षक मुनेश भार्गव के अनुसार गाड़ी संख्या-09711 जयपुर-जींद मेला स्पेशल रेल सेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जयपुर से सुबह छह बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर प्रात: 10 बजकर 18 मिनट पर नारनौल व दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09712 मेला स्पेशल रेलसेवा 12 मार्च से 15 मार्च तक (चार ट्रिप) जींद से दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बजकर 39 मिनट पर नारनौल व रात्रि दस बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव डहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जुलाना में रहेगा।  खाटू धाम के लिए रोडवेज बस रवाना श्री खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए नारनौल डिपो से विशेष बसों का संचालन शुरू किया गया है। शनिवार सुबह 10 बजे महाप्रबंधक नवीन शर्मा के मार्गदर्शन में संस्थान प्रबंधक सुभाष सिंह द्वारा गाड़ियोंं को रवाना किया गया। यात्रियों की संख्या को देखते हुए नारनौल से खाटू श्याम बाबा मेले के लिए 15 मार्च तक सुविधा लगातार जारी रहेगी। यह बसें नारनौल से चलकर निजामपुर, सालोदड़ा, पाटन, नीमकाथाना से होती हुई खाटू श्याम बाबा को जाएंगी और इसी मार्ग से वापसी आएंगी। जींद से भी चली ट्रेन उत्तर पश्चिमी रेवले द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों के लिए जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन संचालन के पहले दिन जींद जंक्शन से 49 यात्री ट्रेन में जींद से खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। ट्रेन नंबर 09712 जींद से शाम तीन बजकर 25 मिनट पर चल कर रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09711 जयपुर से सुबह पौने सात बजे चलकर दोपहर दो बज कर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। यह मेला स्पेशल सुविधा 12 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी और इसमें साधारण टिकट से यात्रा की जा सकेगी। यह मेला स्पेशल ट्रेन जींद से चलकर जुलाना, रोहतक, झ'जर, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कावट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोदए नीदड बैनाड, ढेहर का बालाजी स्टेशन से होते हुए जयपुर पहुंचेगी। दैनिक रेलयात्री वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल एवं सचिव सुरेंद्र कुमार ने एसोसिएशन की तरफ से रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा का आभार जताया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सांसद के प्रयासों से ही इस विशेष ट्रेन को जींद से जयपुर के लिए चलवाया जा सका है। जनता को इस विशेष रेलगाड़ी का लाभ उठाना चाहिए।

Friday, March 11, 2022

March 11, 2022

प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी, सरकार को करोड़ों का राजस्व घाटा

प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी, सरकार को करोड़ों का राजस्व घाटा 
भूना (फतेहाबाद) ÷ नगरपालिका भूना की सीमा में प्रॉपर्टी आईडी में पाई जा रही खामियों को लेकर नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या समाधान के लिए गुहार लगाई है। निवर्तमान चेयरपर्सन व पार्षदों ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज व शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा के निर्देशक को शिकायत पत्र भेजकर प्रॉपर्टी का सर्वे पुन: करवाने की गुहार लगाई है ताकि शहरवासियों को मानसिक परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके। प्रॉपर्टी आईडी के अभाव में जमीनों एवं प्लाटों की रजिस्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से रुकी हुई है, जिससे सरकार को भी करोड़ों रुपए का राजस्व घाटा हो रहा है। गृह मंत्री व शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा के निर्देशक को भेजे गए मांग पत्र में नगर पालिका भूना की निवर्तमान चेयरपर्सन राखी वाल्मीकि, पार्षद रहीश कुमार, नरेंद्र बागड़ी, विजय कुमार अग्रवाल, मेवा सिंह वाल्मीकि, मोहन सिंह, रामप्रताप गर्ग, बंसीलाल मेहता आदि ने बताया कि भूना में प्रॉपर्टी का सर्वे सेटेलाइट के माध्यम से एक निजी कंपनी द्वारा करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट 90 फीसदी त्रुटिपूर्ण पाई गई है। सर्वे करने आई टीम ने आनन-फानन में बिना रिकार्ड खंगाले किसी की प्रॉपर्टी किसी अन्य के नाम दर्ज कर दी तो अनेक परिवारों का डाटा दर्ज ही नहीं किया गया। अब लोग प्रॉपर्टी आइडी दुरुस्त करवाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में प्रॉपर्टी सर्वे दोबारा करवाया जाए।  उन्होंने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते भूना वासियों को पिछले डेढ़ वर्ष से प्लाटों एवं जमीनों की रजिस्ट्री के लिए नपा की तरफ से एनओसी नहीं मिल रही है, इसलिए रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके कारण दर्जनों लोगों के सौदे कैंसल हो गए है और मामले कोर्ट कचहरी तक पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि प्रॉपर्टी आइडी दुरुस्त न हुई तो आने वाले समय में टैक्स एकत्रित करने में भी परेशानी हो सकती है जबकि सरकार को राजस्व का भी घाटा उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सर्वे करनी वाली टीम पर कार्रवाई की जाए और पुन: सर्वे करवाया जाए। नगर पालिका भूना के दायरे में प्रॉपर्टी का सर्वे करवाने के लिए निजी कंपनी को करीब 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया थाए जिसने ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया था। अब उस सर्वे में पाई जा रही भारी खामियां उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण बनी हैं। क्या करते हैं सचिव नगरपालिका के सचिव संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी को लेकर डाटा अपडेट किया जा रहा है, लेकिन काफी आईडी ठीक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को ठीक करके समस्या का समाधान हो जाएगा। जो पहले काफी गड़बड़ियां थी जिनको धीरे-धीरे अपडेट करके ठीक किया जा रहा है।

 ‍
March 11, 2022

5-5 करोड़ रुपये में बिक रहे प्लाॅट, जानिए एकदम क्यों महंगी हुई जमीन

5-5 करोड़ रुपये में बिक रहे प्लाॅट, जानिए एकदम क्यों महंगी हुई जमीन
खरखौदा/ सोनीपत :  आईएमटी खरखौदा में प्लॉटों की नीलामी के पहले दिन 450 वर्ग मीटर के प्लॉटों का प्रति वर्गमीटर अलग-अलग भाव रहा। 450 वर्ग गज के प्लॉट की बोली 5 करोड़ से ज्यादा में लगी। बेहतर लोकेशन वाले पहले दो प्लाट 1.31 लाख व 1.30,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से खरीदे गए। दोनों प्लॉट की चर्चा दिन भर रही। यह बात दीगर है कि अन्य प्लॉटों के रेट कम लगाए गए। खरखौदा आईएमटी में मारूति की 900 एकड़ जमीन फाइनल होने के बाद 450 वर्ग मीटर के करीब 250 प्लॉटों के आवेदनों के बाद बुधवार को प्लॉटों की ई-आक्शन के माध्यम से बोली शुरू हुई थी। पहले ही प्लॉट की बोली चढ़ते -चढ़ते एक लाख तीस हजार 800 रुपए प्रति वर्गमीटर तक पहुंच गई। जबकि सरकार द्वारा 14200 रुपए प्रति वर्ग मीटर आरक्षित मूल्य तय किया गया था।
एचएसआईआईडीसी ने मारूति का आना निश्चित होने के बाद जो आवेदन मांगे थे, उनमें ऐसी कंपनियों ने आवेदन किए हैं जो वास्तव में यहां कंपनी लगाना चाहती हैं और वे मारूति की सहायक वेंडर कंपनियां हैं। वे किसी भी सूरत में यहां प्लाट खरीदना चाहती हैं। ऐसी कंपनियां हर हाल में अपने प्लॉट ऐसी लोकेशन पर खरीदना चाहती हैं, जो मारूति के आसपास होंगे। यही कारण है कि पहले ही प्लाट की बोली इतनी अधिक पहुंच गई है। इसी तरह से 800 मीटर व 1020 मीटर के प्लॉटों की बोली भी होनी है। इस तरह से कई दिनों तक बोली चल सकती है। हालांकि जिस तरह से बोली बढ़ी तो लोगों को आशंका होने लगी थी कि पिछली बार तक तरह किसी ने फिर तो अनाप-शनाप बोली नहीं लगा दी। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस प्लॉट की बोली अधिक ऊंचाई तक पहुंचेगी उनकी लोकेशन अन्य प्लॉटों की अपेक्षा बेहतर व बड़ी कंपनियों के साथ होगी। खरखौदा आईएमटी में 60-60 मीटर व 45 मीटर के रोड़ बनाए जाने हैँ। खरखौदा आईएमटी में कुल 3203 एकड़ जमीन है, जिसमें से 900 एकड़ मारूति कंपनी को दी है, बाकी जमीन में प्लॉट अलॉट किए जा रहे हैं। वर्ष 2019-20 में इंडस्ट्रियल प्लाटों की कीमत 22 से 35 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंचे थे। इस बार पहली बोली एक लाख 31 हजार प्रति वर्ग गज तक पहुंच गई है। कहना न होगा कि बाकी 249 प्लॉटों की बोली कम व ज्यादा भी हो सकती है। जाहिर है कि प्लॉट की बोली में प्लाट की लोकेशन की अहम भूमिका होगी।

Tuesday, March 8, 2022

March 08, 2022

इनरव्हील क्लब जींद ने महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की

इनरव्हील क्लब जींद ने महिला सशक्तिकरण हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ इनरव्हील महिला क्लब जींद ने डॉ रजनीश जैन, क्लब प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण हेतु एवं उन्हें स्वरोजगार दिलवाने हेतु  दुर्गा कॉलोनी में ज़रूरतमंद महिलाओं एवं लड़कियों को  प्रशिक्षित करने हेतु मुफ्त ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की इसमें एक महीने का सेल्फ ब्यूटी कोर्स एवं छह महीने का डिप्लोमा कोर्स का प्रावधान रखा गया है।  जिसके लिए उन्हें बाद में सर्टिफिकेट दिए जाएंगे ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सके। डॉक्टर  रजनीश  जैन ने बताया कि उनके क्लब ने दो फ्री सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चला रखे हैं लड़कियों को उनके कौशल विकास के लिए एवं रोजगार उन्मुख करने के लिए । उनका क्लब महिलाओं के उत्थान एवं विकास हेतु  हर समय प्रयासरत रहता है। क्लब एडिटर डॉ सीमा मलिक ने  बताया    कि आज महिला थाना द्वारा उनकी क्लब प्रधान डॉ  रजनीश जैन को सशक्त महिला के रूप में सम्मानित किया गया एवं श्रीमती प्रेम दलाल ,श्रीमती कुसुम लता , श्रीमती ललिता गोयल और श्रीमती सीमा मलिक को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया।
March 08, 2022

सरल केंद्र पर छापा, मिली शराब की खाली बोतलें : वेद प्रकाश पाँचाल

सरल केंद्र पर छापा, मिली शराब की खाली बोतलें : वेद प्रकाश पाँचाल
जींद - ( संजय कुमार ) :- वेद प्रकाश पांचाल सदस्य राज्य स्तरीय कार्य बल स्वच्छ भारत मिशन ने आज डीआरडीए स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उसके अलावा सरल केंद्र आरटीए डिपार्टमेंट और उस बिल्डिंग स्थित सभी कार्यालयों का औचक स्वच्छता निरीक्षण किया। जिस दौरान सामान्य रूप से की जाएगी जाने वाली सफाई व्यवस्था नदारद दिखाई दी।संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता को सर्वोच्च पर रखते हुए तुरंत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा गया कि निरंतर इस प्रकार के निरीक्षण होते रहेंगे क्योंकि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन है। इस पर हम सबको मिलकर एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।

Monday, March 7, 2022

March 07, 2022

पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने की आशंका ने बढा़ई टेंशन, कई ड्रम तेल खरीद स्टॉक कर रहे किसान

पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने की आशंका ने बढा़ई टेंशन, कई ड्रम तेल खरीद स्टॉक कर रहे किसान 
 सोनीपत :  रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। रबी सीजन की फसलों की कटाई प्रक्रिया के दौरान डीजल की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में तेल के दामों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते किसानों ने अब तेल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। रविवार को भी किसान एक साथ कई ड्रम तेल खरीदते नजर आए। किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। जिसका असर तेल के दामों पर दिखाई देगा। किसानों को आशंका है कि जैसे ही देश में पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम घोषित होंगे, उसके बाद तेल के दामों में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है। जिसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ सकता है। 
दरअसल, रबी सीजन की फसलें पककर तैयार है। मौजूदा समय में सरसों की कटाई चल रही है। अप्रेल माह में गेहूं की कटाई व कढ़ाई प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गेहूं की कटाई व कढ़ाई प्रक्रिया में अधिकतर हिस्सों में किसान मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते डीजल तेल की डिमांड बढ़ जाती है। अप्रैल माह में ही खरीफ सीजन की फसलों की बिजाई व रोपाई के लिए खेतों की जुताई व सिंचाई का काम भी किया जाता है। सिंचाई के काम के लिए अधिकतर किसान जिले में डीजल इंजन पर निर्भर है। करीब दो माह से स्थिर है तेल के दाम सोनीपत जिले में मौजूदा समय में डीजल के भाव 86 रुपए 87 पैसे है। जोकि पिछले कई महीनों से स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी एक बड़ी वजह देश के पांच राज्यों में चल रहे चुनाव भी है। चुनावी मौसम में आमतौर पर सरकार तेल के दामों को नियंत्रित करने की कोशिश करती है। ऐसे में किसानों का मानना है कि जैसे ही 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे आएंगे, वैसे ही पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी और ये 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। जिसका खामियाजा सबसे अधिक किसानों को झेलना पड़ेगा। ऐसे में किसान अभी से तेल का स्टॉक करने की कवायद में जुट गए हैं।

Sunday, March 6, 2022

March 06, 2022

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन

हरियाणा की राजनितिक राजधानी जींद में हुआ प्रदेशस्तरीय ढांडा गोत्र मिलन समारोह का सफल आयोजन


 जींद : ( संजय कुमार ) ÷ जाट धर्मशाला जींद के प्रागण मे समस्त हरियाणा के ढांडा गोत्र मिलन समारोह का आयोजन खाप प्रधान देवव्रत ढांडा की अध्यक्षता में हुआ , कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक रीति रिवाज हवन यज के साथ हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अपने गोत्र जनों के बारे जानना व आपस मे मेल मिलाप बढ़ाना ताकि आपसी समन्वय मजबूत हो। ज्ञात है कि हरियाणा मे ढांडा गोत्र के लोग अलग अलग जगह पर अलग गोत्र के नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत के नाम से भी जाने जाते हैं । जो मुख्य ढांडा गोत्र के ही विभिन्न नाम माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत हैं। 
 इस समारोह में मुख्य रूप से चोधरी कवल सिंह डाबडा पूर्व मंत्री हरियाणा, श्रीमती कमलेश ढांडा मंत्री हरियाणा , 
अमरजीत ढांडा विधायक जुलाना,  महिपाल ढांडा विधायक पानीपत ग्रामीण, श्रीमती प्रेमलता पूर्व विधायक उचाना, सुमेर सिंह बावल प्रधान 84 खाप बावल, कैप्टन बुधराम महला, एडवोकेट राजेंदर सिंह महलावत बावल, जयबीर आर्य IAS, एडवोकेट जयलाल सयोजक ढांडा खाप , कुलदीप ढांडा प्रधान बराह खाप, सुनील आर्य उपप्रधान, संदीप भारती, जयभगवान गतोली, ओमप्रकाश चेयरमैन खरकरामजी, दिलबाग ढांडा, रघबीर नम्बरदार, रामफल चेयरमैन किठाना, मास्टर चंद्रप्रकाश, महीर सिंह, सत्यवान सरपंच मिर्चपुर, हितेश हिन्दुस्तानी, व लगभग 150 गाँव से आए लगभग 3000 हजार गणमान्य ढांडा, माहिल, मोहिल, महला, मल्हान, महलान, महलावत जनों ने आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दियाm इस अवसर पर जींद जिले के आसपास की लगभग 15-20 खाप व तपों व डॉ कृष्ण मिढा विधायक हल्का जींद को निमन्त्रण दिया गया था। जिन्होंने पहुचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । 
 इस अवसर पर ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा की ओर से शानदार प्रतिभोज का आयोजन किया |

Saturday, March 5, 2022

March 05, 2022

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाएं और पाएं एक लाख तक इनाम

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाएं और पाएं एक लाख तक इनाम 
कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने ऐसे परोपकारी व्यक्तियों (गुड समारिटन) को एक योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा, जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल या ट्रॉमा केयर सेंटर में पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो। इन पुरस्कारों के लिए जिला स्तरीय कमेटी नामों का अनुमोदन करेगी तथा राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए योग्य प्रस्तावों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सडक़ दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और सड़क पर संकटग्रस्त जीवन बचाने हेतु दूसरों का मार्गदर्शन करना तथा उनको प्रोत्साहित करना है। कोई भी शख्स जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई हो, वह पुरस्कार प्राप्त करने का पात्र होगा। मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार सम्मानित किया जा सकता है। ऐसे नेक व्यक्तियों को पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस स्टेशन/अस्पताल से सूचना मिलने पर, जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। जिला स्तर पर मूल्यांकन समिति, जिसमें संबंधित क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल हैं, वे मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को भुगतान करने के लिए मामलों को मंजूरी देंगे और प्रदेश के परिवहन विभाग को अनुशंसा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार का भी विकल्प है। प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति, जिसमें आयुक्त (स्वास्थ्य) और एडीजीपी (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) सदस्य तथा परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। हर वर्ष प्रदेश की राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए तीन सबसे योग्य प्रस्तावों को सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मूल्यांकन समिति राज्य के प्रस्तावों की समीक्षा करेगी और वर्ष के 10 सर्वश्रेष्ठ गुड समारिटन को दिल्ली में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह (एनआरएसएम) के दौरान 1 लाख रुपए, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
March 05, 2022

कुकृत्य को छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर फेंका भ्रूण, कुत्तों ने नोंचा

कुकृत्य को छुपाने के लिए रेलवे पटरी पर फेंका भ्रूण, कुत्तों ने नोंचा
जींद : ( संजय कुमार) ÷ हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट शनिवार सुबह पटरी पर भ्रूण मिलने से हडकंप मच गया। भ्रूण को कुत्तों ने नोंच खाया था। जिसके चलते भ्रूण की टांग गायब तथा चेहरा विकृत हो चुका था। साथ ही भ्रूण के अंदर का हिस्सा भी बाहर निकला हुआ था। जिसके चलते भ्रूण का यह नहीं पत चल सका कि भ्रूण लडकी है या लडका। यह तो साफ था कि समय से पूर्व प्रसव करवाया गया है और किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए इस घिनौने कार्य को अंजाम दिया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हांसी ब्रांच नहर रेलवे पुल के निकट पटरी पर शनिवार सुबह भ्रूण पडा देखा गया। भ्रूए के चेहरे तथा एक टांग को कुत्तों ने नोंच खाया था। पेट की आंतडियां व अन्य अंग बाहर निकले हुए थे। भ्रूण के अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे। भ्रूण लगभग 9 से 12 सप्ताह का दिखाई दे रहा है। भ्रूण के अंग कुत्तों द्वारा नोंच कर खाए जाने से यह पता नहीं लग पा रहा कि भ्रूण लडके का है या लडकी का। यह साफ है कि भ्रूण का प्रसव समय से काफी पहले और रात को करवाया गया है। फिर भ्रूण को पटरी पर फेंका दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ लकडियों का ढेर था तो दूसरी तरफ नहर में पानी, फिर भ्रूण को नहर पटरी पर क्यों फेंका। जिससे आशंका है कि कोई व्यक्ति पटरी से भ्रूण को लेकर गुजरा है और लकडियों की आड के चलते पटरी पर छोड कर सीधा निकल गया। भ्रूण को पुलिस ने कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भ्रूण की दशा को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी हरिकृष्ण ने बताया कि भू्रण कुत्तों के नोंचे जाने से विकृत हो चुका है। भ्रूण लडकी का है या लडके का इसका पता नहीं चल पा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही भ्रूण के लिंग के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
March 05, 2022

खिलाडी छात्रा कूदी ट्रेन के सामने, सुसाइड नोट में लिखा: कोच सेक्स के लिए बना रहा दबाव

खिलाडी छात्रा कूदी ट्रेन के सामने, सुसाइड नोट में लिखा: कोच सेक्स के लिए बना रहा दबाव
 
अम्बाला : हरियाणा में एक खिलाडी छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। अंतिम संस्‍कार के बाद सुसाइड नोट मिला। उसमें छात्रा ने लिखा था कि कोच को मैं भाई जैसा मानती थी। उसने अश्‍लील फोटो के दम पर सेक्स करने का दबाव बनाया था। इस वजह छात्रा ने जान दे दी थी। मामला अम्बाला का है।

26 फरवरी को बीए प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्रा अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर मोहड़ी गांव के पास शताब्दी एक्सप्रेस के आगे कूद गई थी। स्वजनों को सुसाइड नोट मिला। पता चला कि बेटी का कोच प्रिंस अश्लील फोटो के दम पर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। स्वजनों की शिकायत पर जीआरपी थाना अंबाला छावनी में केस दर्ज कर आरोपित प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सुसाइड नोट में छात्रा ने अपना नाम लिखते हुए कहा मुझे माफ कर दो। मैं अब और नहीं जी सकती। बस मेरे से नहीं सहा जाता है। मेरी जो फोटो प्रिंस के फोन में है इसलिए उसने जो कुछ मुझे करने के लिए बोला मैं करती गई। मैंने प्रिंस के ऊपर विश्वास इसलिए किया मैं उसे भाई मानती थी। पर मुझे नहीं पता था कि उसकी गंदी नजर है। जब मेरे पास मेरी इज्जत ही नहीं बची तो में जी कर भी क्या करूंगी। इस दाग के साथ मैं नहीं जी पाऊंगी। मेरी मौत का जिम्मेवार प्रिंस मोहड़ी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें ये भी जानकारी मिली है कि 24 फरवरी को उसकी बेटी और आरोपित के बीच बातचीत भी हुई थी। इस आडियो को आरोपित ने 25 फरवरी को वायरल कर दिया और इसकी जानकारी जब छात्रा को लगी तो वह काफी डर गई थी। उसने इस संबंध में सारी जानकारी अपनी बुआ को फोन पर दी थी।
आरोपित को जीआरपी ने बुधवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया था। आरोपित को छात्रा के सुसाइड की जानकारी थी इसलिए उसने अपने मोबाइल पर रिकार्ड की गई अश्लील फोटो व आडियो को डिलीट कर दिया था ताकि वह पकड़ में न आ सके और इस मामले से बच सके। जांच अधिकारी राजकुमार ने कहा कि प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा, उसकी बुआ और आरोपित के मोबाइल को कब्जे में लिया है। राइटिंग के मिलान के लिये सुसाइड नोट को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Friday, March 4, 2022

March 04, 2022

भारतीय ज्योतिषी की रूस-यूक्रेन पर 16 महीने पहले की भविष्यवाणी हुई सच, कारगिल युद्ध पर भी सही निकली थी बात

भारतीय ज्योतिषी की रूस-यूक्रेन पर 16 महीने पहले की भविष्यवाणी हुई सच, कारगिल युद्ध पर भी सही निकली थी बात
Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। यूक्रेन में चारों तरफ सिर्फ तबाही नजर आ रही है। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तो रूस को लगा था कि युद्ध जल्द खत्म हो जाएगा, लेकिन यूक्रेनी सेना भी इसका डटकर मुकाबला कर रही है। दुनिया की फेमस भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने रूस के बारे में एक भविष्वाणी की थी, जिसमें बताया था कि रूस के आगे कोई नहीं टिकेगा, वह सच होती नजर आ रही है। उसी तरह भारत के एक ज्योतिषी ने भी 16 महीने पहले ही यूरोप में युद्ध की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हो गई है। उन्होंने इस भविष्यवाणी को एक पुस्तक में लिखा था, जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही है। ये ज्योतिषी कौन हैं, उन्होंने क्या भविष्यवाणी की, युद्ध का क्या कारण था, इस बारे में आगे जानेंगे। 


*कौन हैं रूस-यूक्रेन युद्ध की भविष्यवाणी करने वाले भारतीय ज्योतिषी*
रूस-यूक्रेन युद्ध की भविष्यवाणी करने वाले भारतीय ज्योतिषी का नाम पंडित इंदु शेखर शर्मा है, जो कि पंजाब के कुराली (ग्रेटर मोहाली) के रहने वाले हैं। उन्होंने 16 महीने पहले यूरोपीय देशों में युद्ध की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने ये भविष्यवाणी अक्टूबर 2020 में प्रकाशित हुई किताब 'वार्षिक ज्योतिषीय भविष्यवाणी' (पंचांग) में पब्लिश हुई थी। 80 वर्षीय पंडित इंदु शेखर शर्मा का परिवार पिछले 95 वर्षों से इस बुक को पब्लिश कर रहा है। 


’यूरोपीय देशों का वार्षिक राशिफल’ नाम की इस पुस्तक में उन्होंने भविष्यवाणी की थी "26 फरवरी से 7 अप्रैल 2022 के बीच मकर राशि में शनि और मंगल की उपस्थिति के परिणामस्वरूप युद्ध होगा। इससे दुनिया की शांति भंग हो सकती है। उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी, वो इस किताब के पेज नंबर 54 पर प्रिंट थी, जिसकी फोटो काफी शेयर की जा रही है। 
*ग्रहों के कारण हुआ युद्ध*

पंडित इंदु शेखर शर्मा का कहना है कि मकर राशि में शनि और मंगल सहित 2 ग्रहों की उपस्थिति के कारण हमेशा संघर्ष होता है। भारत की राशि मकर है, जो अधिक मजबूत है। इसलिए भारत बीच का रास्ता अपना रहा है और विवाद में शामिल नहीं हुआ। यह संघर्ष मार्च के मध्य तक चल सकता है, लेकिन अगर नाटो और अमेरिका जैसे देशों ने हस्तक्षेप नहीं किया तो यह लंबा खिंच सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इससे भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर कम से कम असर पड़ेगा। 

*बेटे ने की यूक्रेन से MBBS*

पंडित इंदु शेखर शर्मा के बेटे आशुतोष शर्मा ने भी यूक्रेनी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री ली है। उनका परिवार वार्षिक ज्योतिषीय भविष्यवाणियों की पुस्तक को 2 भाषाओं यानी संस्कृत और हिंदी में पब्लिश कर रहा है। 2020 तक यह पुस्तक उर्दू भाषा में भी प्रकाशित होती थी। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब पंडित इंदु शेखर शर्मा की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं। इससे पहले उन्होंने कारगिल युद्ध के अलावा लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की भविष्यवाणी की थीं, जो सच साबित हुई थीं। 
*पंजाब और यूपी चुनाव के बारे में की भविष्यवाणी*

पंडित इंदु शेखर ने पंजाब विधानसभा चुनाव के बारे में भविष्यवाणी की है कि पंजाब में जनादेश भंग हो सकता है। हालांकि उनका दावा है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। 10 मार्च, 2022 को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों में पंडित इंदु शेखर के अनुसार 2 सबसे बड़ी पार्टियां आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल हो सकती हैं।
March 04, 2022

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार 

भूना (फतेहाबाद) :  खंड भूना के गांव बोस्ती के 25 वर्षीय सैनिक मनदीप कुमार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद हाे गए हैं। अभी तक मृत्यु के कारणों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। सैनिक का पार्थिव शरीर वीरवार की देर रात्रि को टोहाना पहुंचने की सूचना मिली है। सैनिक का शुक्रवार को गांव बोस्ती में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे बोस्ती गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैनिक के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव बोस्ती निवासी एवं सैनिक के बड़े भाई संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि को उनके पास मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उसके भाई मनदीप की मौत हो गई है। मनदीप जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर था। मृत्यु कैसे और कहां हुई, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।  अविवाहित था मनदीप गांव मतलोढा हाल आबाद बोस्ती निवासी स्वर्गीय रामपाल सेन के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें मनदीप को छोड़कर सभी शादीशुदा हैं। मनदीप वर्ष 2019 में प्रादेशिक सेना में भर्ती हो गया था। वह पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर तैनात था। मनदीप व संदीप के बीच बुधवार की शाम को करीब पांच बजे मोबाइल फोन पर बात भी हुई थी। संदीप ने मनदीप को कहा था कि आपका रिश्ता देख रहे हैं और जल्द शादी करेंगे। फोन पर मनदीप ने कहा कि पहले भूना या बरवाला में कोई प्लाट देख लो और एक कोठी बनाएंगे और फिर शादी करूंगा। दोनों भाइयों की हंसते-हंसते अभी देर तक बातचीत हुई थी। देर रात्रि को आए फोन के बाद संदीप और उसके पूरे परिवार का हाल बेहाल बना हुआ है। संदीप बोस्ती गांव में हेयर ड्रेसर का काम करता है। संदीप व मनदीप के पिता रामपाल का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था।
 *सैनिक की डेड बॉडी आने के बाद मौत के कारण की होगी पुष्टि :*
 एसएचओ भूना थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर जय भगवान सिंह ने बताया कि बोस्ती गांव के सैनिक मनदीप कुमार की डेड बॉडी आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग जाएगा। फिलहाल की सूचना के अनुसार सैनिक मनदीप की जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मृत्यु हुई है।
March 04, 2022

गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को

*गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को*

*सिरसा* : डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात देने जा रही है। पूज्य गुरु जी के यहां प्रवास की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी 
6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाएंगे। बता दें कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन गुरूग्राम में प्रवास किया। साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शनों का बेसब्री से इन्तजार था। लेकिन साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शन नहीं हो पाए। साध-संगत ने गत 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति को आग्रह किया था कि पूज्य गुरू जी जिस नगर में रूके हम उस नगर के दर्शन करना चाहते हैं और पूज्य गुरू जी के वहां प्रवास की खुशी में सफाई महा अभियान चलाना चाहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने गुरूग्राम प्रशासन से 6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाने की अनुमति मिली है। 
गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत 17 दिसंबर 2011 में गुरुग्राम को 3 लाख से अधिक सेवादारों द्वारा 7 घंटे में गंदगी मुक्त किया गया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.),  श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश 32 बड़े शहरों में सफाई महा अभियान चला चुकी है।

Thursday, March 3, 2022

March 03, 2022

हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी

हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी

जींद : जींद के खटकड़ टोल प्लाजा किसान समिति ने फसल खराबा मुआवजा को लेकर तलख तेवर कर लिए हैं। टोल प्लाजा समिति ने दो टूक कहा है कि अगर आठ मार्च तक फसल खराबा मुआवजा नहीं मिला तो नौ मार्च को खटकड़ टोल प्लाजा पर पक्का धरना शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही टोल को भी फ्री कर दिया जाएगा और जेजेपी तथा भाजपा के किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। फसल खराबा मुआवजा में देरी होने पर वीरवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने की। लगभग दो घंटे तक चली किसानों की बैठक में सरकार निशाने पर रही। किसानों का कहना था कि सरकार जानबुझकर फसल खराबा मुआवजा को लटका रही है। फसल खराब के कारण किसानों को पहले ही काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है। जिसके चलते किसानों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। आखिर में किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर आठ मार्च तक किसानों के खातों में फसल खराबा मुआवजा राशि नहीं आई तो नौ मार्च से खटकड़ टोल प्लाजा पर जिलाभर के किसान पक्का धरना शुरू कर देंगे। साथ ही टोल प्लाजा को भी फ्री करवा दिया जाएगा। पूरे जिले में किसान आंदोलन की तरह भाजपा तथा जेजेपी नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा। भारी बारिश से फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान काबिलेगौर है कि पिछले सीजन में भारी बारिश के चलते फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी कर नुकसान का आंकड़ा भेज दिया गया था। बावजूद इसके लम्बा समय बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला। इस मौके पर कृष्ण, नरेंद्र, प्रदीप, अनीश, राकेश, मेवा, माया, ओमप्रकाश, अनिता समेत काफी संख्या में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने कहा कि बारिश के दौरान फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी भी हो चुकी है। नुकसान का आंकलन सरकार को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके मुआवजा राशि को लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ मार्च तक का अल्टीमेटम सरकार को दे दिया गया है। नौ मार्च से पक्का धरना खटकड़ टोल प्लाजा पर शुरू कर दिया जाएगा और जो निर्णय लिए गए उन्हें लागू कर दिया जाएगा।
March 03, 2022

हरियाणा की होनहार बेटी को हर साल मिलेगी 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

हरियाणा की होनहार बेटी को हर साल मिलेगी 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

 नारनौल :  हरियाणा की होनहार बेटी अदिति वर्मा का आदित्य बिरला स्कॉलरशिप में चयन हुआ है और उन्हें अब हर साल बेटी को 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। अदिति नारनौल के मोहल्ला जमालपुर निवासी प्रवक्ता डा. दीपक वर्मा व शिक्षिका शिवानी राजपूत की बेटी है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू की छात्रा अदिति वर्मा का चयन आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। आदित्य बिरला फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप के रूप में अदिति को एक लाख 80 हजार रुपये हर साल प्रदान किए जाएंगे। स्कॉलरशिप की है यह राशि फाउंडेशन की ओर से अदिति के अध्ययनरत कॉलेज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू के खाते में वार्षिक कोर्स फीस के रूप में जमा करवाई जाएगी। गौरतलब है कि अदिति ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर की विधि प्रवेश परीक्षा क्लेट में पूरे देश में छठा स्थान लेकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में प्रवेश पाया था।
आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से स्कॉलरशिप के लिए हर वर्ष देश के शीर्ष संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों के बीच से चयन किया जाता है। जिनमें मुख्य रूप से आईआईएम, आईआईटी व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शामिल है। आईआईएम में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 75 हजार, आईआईटी के बच्चों को एक लाख व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप हर वर्ष फाउंडेशन की ओर से दी जाती है। स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से टॉप 20 रैंक के विद्यार्थी अपने कॉलेज के डीन के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं। जिनमें आईआईटी से 180, आईआईएम से 160 व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 बच्चों को मूल्यांकन करने के बाद शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
March 03, 2022

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला को करनाल में मिलेगा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला को करनाल में मिलेगा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड 

महाभारत सीरियल के कुंती पुत्र अर्जुन और दुर्योधन मिलकर करेंगे सम्मानित 
जींद : ( संजय कुमार) ÷ एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च को गोल्डन मूमेंट करनाल में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों सहित उन लोगों को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है । इस अवॉर्ड शो में महाभारत सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी जगत के महान अभिनेता पुनीत इस्सर चीफ सेलिब्रिटी गेस्ट व कुंती पुत्र अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी अभिनेता फिरोज खान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे ।
इसी बीच जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को भी फिल्म अभिनेता महाभारत सीरियल के दुर्योधन पुनीत इस्सर व कुंती पुत्र अर्जुन फिरोज खान द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । 
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि समाज का नाम रोशन करने एवं खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मुझे ये अवार्ड दिया जायेगा ।
बता दें कि सूरज रोहिल्ला पिछले 8 सालों से खेल जगत में अपना नाम कमा रहें हैं और इन्होंने इन 8 सालों में काफी समाज सेवा भी की है और अनेकों अभियान भी चलाएं हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा, नशामुक्त हरियाणा साइकिल यात्रा जोकि पूरे हरियाणा में की गई थी, जल बचाओ अभियान, सफाई अभियान, रक्तदान, भारत को जानों निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित अनेकों सामाजिक कार्य भी किए हैं और इन सभी को देखते हुए सूरज को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से फिल्मी अभिनेताओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि देश के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों जैसे शिक्षण, पर्यावरण, खेल जगत, जल संरक्षण, कला संगीत, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करोना योद्धा, सैनिक सेवा, रक्तदान, अंगदान, गो सेवा, इत्यादि जैसे अनुकरणीय कार्य करने वाले खिलाड़ियों, समाज सेवकों और उनकी संस्थाओं के साथ-साथ संगठन के आर्थिक सहयोगियों को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड सम्मानित किया जाएगा। 
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का चतुर्थ स्थापना दिवस एतिहासिक होगा जिसमें वह अपनी टीम मेंबर्स का विशेष रूप से स्वागत करेंगे। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया विगत 4 वर्षों से देश भर में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है और इन्हीं विशेष कार्यों के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया देश में अपना प्रथम स्थान बना चुका है ।
सूरज की उपलंधियों को देखते हुए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने सूरज की सराहना की ।
सूरज रोहिल्ला ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का धन्यवाद किया और कहा ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं, मैं ऐसे ही मेहनत करता रहूंगा और हरियाणा राज्य सहित भारतवर्ष का नाम रोशन करता रहूंगा ।
March 03, 2022

Russia- Ukraine महायुद्ध से पीतल बर्तन उद्योग के बिगड़े हालात, आयात और निर्यात हुआ ठप

Russia- Ukraine महायुद्ध से पीतल बर्तन उद्योग के बिगड़े हालात, आयात और निर्यात हुआ ठप
यमुनानगर : यूक्रेन और रुस का महायुद्ध शुरु होने जाने से प्राचीन समय से एशिया भर में पीतल नगरी के नाम से मशहूर जगाधरी के पीतल व स्टील के बर्तन कारोबार को बड़ा झटका लगा है। कारोबारियों की मानें तो महायुद्ध के शुरु हो जाने से परिवहन व्यस्था प्रभावित हो गई है। जिसकी वजह से विदेशों से जहां कच्चा माल नहीं आ रहा है, वहीं, उनके पीतल व स्टील से बने उत्पादों का निर्यात ठप हो गया है। खास बात यह है कि विदेशों से आने वाले स्क्रैप व ब्रास समेत कच्चे माल की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि स्थानीय बाजार में बर्तनों की डिमांड घट गई है। पिछले कुछ दिनों में बर्तन नगरी का बर्तन कारोबार आधे से भी कम रह गया है।
 *जगाधरी मेटल मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लायर*

एसोसिएशन(रजि।) के महासचिव सुंदरलाल बत्रा ने बताया कि प्राचीन समय से देश ही नहीं, बल्कि विश्व भर में कई देशों में जगाधरी में बने पीतल व स्टील उत्पादों का कारोबार किया जा रहा है। रशिया, आस्ट्रेलिया, इटली, जापान, जर्मन, कैनेडा व यूरेपियन देशों समेत कई बडे देशों में जगाधरी में बने पीतल उत्पादों को पसंद किया जाता है। वहीं, दर्जन भर देशों से स्क्रैप व ब्रास समेत बर्तन बनाने का अन्य कच्चा माल आयात किया जाता है। मगर पिछले कई दिन से रुस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध छिड़ जाने से परिवहन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। उनका बर्तन कारोबार का आयात और निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं, कच्चे दाम और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से बर्तन बाजार पर मंदी की मार पड़ने लगी है। बर्तन कारोबारियों का धंधा घटकर आधे से भी कम रह गया है।
 फैक्ट्रियों में पड़ा है लाखों रुपये का तैयार माल बर्तन कारोबारी विवेक गुप्ता, सुशील बंसल, अंकित गोयल व संदीप का कहना है कि रुस और यूक्रेन का युद्ध शुरु होने जाने से विदेशों से उन्हें आर्डर मिलने बंद हो गए हैं। इससे पहले जो पुराने ऑर्डर मिले थे, उनका माल बनकर तैयार है। मगर परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने की वजह से माल भेज नहीं पा रहे हैं और लाखों का तैयार माल फैक्ट्रियों में पड़ा है। किसी तरह स्थानीय ऑर्डर लेकर काम किया जा रहा है। मगर वह पर्याप्त नहीं है और फैक्ट्रियों में उत्पादन घटकर आधे से भी कम रह गया है। खास बात तो यह है कि कच्चे माल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि स्थानीय व्यापारी भी बर्तन नहीं खरीद रहा है। जिससे बर्तन कारोबार को झटका लग रहा है। यदि रुस और यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचा तो बर्तन कारोबार पूरी तरह ठह हो जाएगा।