Breaking

Saturday, August 14, 2021

August 14, 2021

एचआईवी पाॅजिटिव महिला को सताने का मामला

एचआईवी पाॅजिटिव महिला को सताने का मामला

पानीपत : 7 साल पहले विवाह हुआ, शादी के डेढ़ साल बाद एचआईवी पाॅजिटिव मिलीं, अब ससुराल में रहने की मांग
काेर्ट में 25 को होगी सुनवाई

मैं 27 साल की अन्नु (बदला हुआ नाम) हूं। जब मेरी शादी गाेहाना राेड स्थित एक काॅलाेनी में रहने वाले रमेश (बदला हुआ नाम) से हुई थी, तब मेरी उम्र 20 साल की थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर मुझे पेट दर्द (पीरियड्स) हाेने लगा। तबीयत ज्यादा खराब रहती थी। एक दिन ननद ने कहा कि चलाे दवाई दिलाकर लाते हैं। फिर मुझे पेट दर्द की नहीं गर्भवती हाेने की दवा दिला लाए। कुछ दिनाें बाद मैं गर्भवती हाे गई। फिर सिविल अस्पताल में जांच कराई ताे एचआईवी पाॅजिटिव मिली।

पति काे बताया कि अभी छाेड़ना हाे ताे छाेड़ दाे, बाद में मत छाेड़ना। पति ने तब कुछ नहीं कहा और न छाेड़ा। फिर परिवार में कभी बच्चाें से नहीं मिलने दिया, ताे कभी खाना बनाने के लिए रसाेई में नहीं घुसने दिया जाता। कभी कहते थे इस सामान काे न छू। मुझसे भेदभाव किया जाने लगा जैसे मुझे काेई छुआछूत की बीमारी हाे। फिर पति राेजाना मारपीट करने लगा। बेल्ट से भी मारते और गाली-गलाैज करते थे।

इसी तनाव में मेरे बच्चे की भी पेट में धड़कन नहीं बनी और वह मिस हाे गया। पति कहते थे कि ये बीमारी तू लाई है। मैंने कहा था कि अगर मुझे पहले से ये बीमारी हाेती ताेे पति काे भी ताे हाेती, लेकिन पति सहित सब जांच में निगेटिव आए थे। मैंने कहा था कि मुझे भी आज ही एचआईवी राेग के बारे में पता लगा है। सब परिवार वाले मुझ पर ही गुस्सा निकालते थे। जब सहने की शक्ति हद से बाहर हाे गई ताे मैं मायके आ गई। जैसा कि 27 साल की एचआईवी पीड़ित महिला ने बताया....

पीड़िता नहीं देना चाहती तलाक 
महिला ने कहा कि उसने 12वीं, जेबीटी और बीए की पढ़ाई भी पति के घर रहकर की है। पढ़ी लिखी हाेने के बावजूद मेरे साथ साैतेला व्यवहार हाे रहा है। पति ढाई लाख रुपए देकर कह रहे हैं कि मुझे छाेड़ ताे और तलाक दे दाे। महिला बाेली उसे पैसे की नहीं छत की जरूरत है। वह तलाक नहीं देना चाहती। उसे रहने के लिए सिर्फ घर और खर्चा चाहिए, ताकि उसका आगे का जीवन व्यतीत हाे सके। वह दूसरी शादी भी नहीं कर सकती। मायके कब तक रहेगी।

*जहां काम करती हैं, वह सब दे रहे साथ*
महिला ने बताया कि जब ये मायके आई वह एक एनजीओ के साथ मिलकर नाैकरी कर रही है। उनकाे मेरी बीमारी के बारे में पता है, लेकिन वाे ऐसा व्यवहार नहीं करते, जैसा मेरे अपनाें ने मेरे साथ किया है। मार्च-अप्रैल में बहुत बीमार हुई ताे उन्हाेंने मुझे छाेड़ा नहीं बल्कि मेरी सुविधा काे देखते हुए ऑनलाइन काम दे दिया।

*पीड़ित महिला की शिकायत मिली है*
आज के समाज में भी एचआईवी राेग काे छुआछूत समझा जा रहा है। इस महिला काे सिर्फ इसलिए छाेड़ दिया कि वह एचआईवी पीड़ित है। पीड़ित महिला घरेलू हिंसा का शिकार हुई है। साथ-साथ समाज में भी उसे बहुत कुछ सुनना पड़ता है। पीड़ित महिला की शिकायत मिली है, काेर्ट से उसे न्याय जरूर मिलेगा। -रजनी गुप्ता, प्राेटेक्शन अधिकारी, पानीपत।

Thursday, August 5, 2021

August 05, 2021

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला

कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : डॉ. भोला
जींद : ( संजय कुमार ) प्रो. वजीर सिंह खटकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सुदकैन खुर्द हल्का उचाना में वीरवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नागरिक अस्पताल जींद की चिकित्सक टीम द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई। टीम का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया जबकि स्व. प्रो. वजीर सिंह खटकड़ के बेटे एवं उचाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, दांत, बीपी, शुगर, जोड़ों का दर्द, ब्लड, एलर्जी व स्त्री रोगों की जांच की गई। 
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आजकल मौसम में परिवर्तन हो रहा है जिससे बच्चों सहित वृद्धों को विशेष देखभाल की जरूरत है। अगर समय रहते यह सावधानियां बरत ली जाएं तो सामान्य रोगों से बचा जा सकता है। ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि कोरना वायरस की भयावहता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में अब भी हमें कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग अहम हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा हाथों को बार-बार धोते रहना है। हम जरा सी सावधानी बरत कर कोविड-19 से खुद को बचा सकते हैं। उचाना चाना विकास संघर्ष समिति के प्रधान अनुराग खटकड़ ने कहा कि जींद स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया यह शिविर उचाना क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है। शिविर में आए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श भी लिया है। भविष्य में इसी तरह स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर पर्यावरण बचाव का संदेश भी दिया गया व 1001 पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर बलवंत सिंहमार, मनजीत सिंह, डा. मित्तल, राजकुमार, जयश्री एएनएम, जोगेंद्र मोर आदि मौजूद रहे।

Wednesday, August 4, 2021

August 04, 2021

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की ऑनलाईन पढ़ाई के ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की ऑनलाईन पढ़ाई के ग्रुप में डाला अश्लील वीडियो
-कालेज प्राचार्य ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत, परिजन आग बबूला  
जींद /सफीदों : नगर के सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के एक व्हाट्सएप गु्रप में एक व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आया है। घटना 30 जुलाई रात की बताई जा रही है। कालेज प्राचार्य द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई थी लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार कालेज की कुछ छात्राओं द्वारा कालेज प्राचार्य को शिकायत दी गई कि कालेज द्वारा बनाए गए उनके ऑनलाईन पढ़ाई के गु्रप में किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो डाली है। इस शिकायत के बाद कालेज प्रशासन में हडकंप मच गया और मामले की तफतीश शुरू हुई। कालेज प्रशासन द्वारा ग्रुप को देखने के बाद यह पाया गया कि ग्रुप में एक अश£ील वीडियो डाला गया है। कालेज प्रबंधन ने तत्काल इस घटनाक्रम की शिकायत मेल द्वारा एसपी जींद, डीएसपी सफीदों व एसएचओ सफीदों को भेजी गई। पुलिस को दी शिकायत में कालेज प्राचार्य ने कहा कि सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के भूगोल विषय की ऑनलाइन एजुकेशन के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में 30 जुलाई को रात्रि करीब 1 बजे अश्लील वीडियो शेयर किए गए हैं। प्राचार्य ने पुलिस से यह अश्लील वीडियो शेयर करने वाले फोन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि इस ग्रुप में कालेज की करीब 70 छात्राएं शामिल हैं तथा इसमें 3 प्रोफेसर गु्रप एडमिन है। उन छात्राओं ने अपने परिजनों को इस बाबत जानकारी दी तो परिजनों में भी काफी गुस्सा देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार छात्राओं के काफी परिजन कालेज प्राचार्य से भी मिले थे और अपना गुस्सा जाहिर करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 4 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होता देख गुस्साए छात्राओं के परिजन आगामी रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को नगर के किसी गुप्त स्थान पर एकत्रित हुए और इस मामले की भनक कालेज प्रबंधन को लगी। कालेज प्रशासन ने आनन-फानन में एक प्रोफेसर को गुप्त स्थान पर हो रही उस बैठक में भेजा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को रफादफा करने की कोशिशें लगातार जारी है लेकिन छात्राओं के परिजन आग बबूला हैं। इस मामले में कालेज प्राचार्य एस.एस. मोर का कहना है कि मामले के संज्ञान मेें आते ही पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
August 04, 2021

धारा 370 की दूसरी वर्षगांठ पर दीपक कौशिक लगाएंगे चित्रकला प्रदर्शनी

*धारा 370 की दूसरी वर्षगांठ पर दीपक कौशिक लगाएंगे चित्रकला प्रदर्शनी*
जींद : ( सजंय कुमार ) देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 व 35a को समाप्त करके एक विधान, एक निशान,एक संविधान की मांग को पूरा किया। यह मांग अनेक वर्षों से जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा उठाए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत यह मांग पूरी हुई । इस विषय को लेकर विद्या भारती एवं संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक द्वारा धारा 370 व 35a पर एक व्यंग चित्र श्रृंखला तैयार की गई है। जिसका आयोजन शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहतक में आज किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर विवेक बाल्यान प्रभारी जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा सिंह यादव करेंगे। दीपक कौशिक ने बताया कि धारा 370 की प्रथम वर्षगांठ पर इस प्रदर्शनी का पहला आयोजन जींद में किया गया था। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है ।इस दिन धारा 370 व 35a को समाप्त किया गया था और हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ था। कलाकार की तूलिका से जब राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम रेखाचित्र के माध्यम से निकल कर आता है, तब वह समाज को मार्गदर्शन करता है और कलाकार को आनंद की अनुभूति कराता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने विभिन्न चित्र में हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम से संबंधित चित्र , जम्मू कश्मीर की खुशहाली व आतंकवाद की समाप्ति को बड़े खूबसूरती से दर्शाया है।

Tuesday, August 3, 2021

August 03, 2021

संस्कार भारती हरियाणा के चित्रकला प्रमुख बने दीपक कौशिक

*संस्कार भारती हरियाणा के चित्रकला प्रमुख बने दीपक कौशिक*
जींद : ( संजय कुमार )÷अखिल भारतीय संस्कार भारती कला को समर्पित संगठन की प्रदेश इकाई की बैठक का आयोजन अंबाला में हुआ। यह साधारण सभा केंद्रीय प्रतिनिधि के नाते अनुपम भाटिया (उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री ),प्रांत अध्यक्ष पदम श्री सुमित्रा गुहा ,कार्यकारी अध्यक्ष नेमचंद, अंबाला के नगर संघचालक प्रदीप खेड़ा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। साधारण सभा में कला के उत्थान और विकास पर विस्तार से चर्चा हुई साथ ही प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। दीपक कौशिक को प्रांत चित्रकला प्रमुख का दायित्व दिया गया व रंगमंच के कलाकार पवन आर्य को नाट्य विधा प्रमुख और वरिष्ठ साहित्यकार रामफल सिंह खटकड़ को प्रांत साहित्य प्रमुख का दायित्व दिया गया। दीपक कौशिक जी संस्कार भारती में कई वर्षों से विभिन्न दायित्वों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रांत चित्रकला प्रमुख का दायित्व जो संगठन ने दिया है वह पूर्ण निष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे और लोक कलाकारों व चित्रकला क्षेत्र में कर रहे अन्य कलाकारों को  भी  संगठन के साथ जोडने का प्रयास करेंगे।जुड़े हुए सभी कलाकारों व कला को संगठन की सोच के अनुसार आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जींद संस्कार भारती की अध्यक्षा मंजू मानव ,युवा मित्र मंडल, रंग अर्पण मंच, सौल एंड स्पिरिट आर्ट सोसायटी ,हिंदी साहित्य प्रेरक संस्थान, सेवा भारती ,इतिहास संकलन समिति आदि कई सामाजिक संगठनों ने प्रांत प्रमुखों को नए दायित्व के लिए बधाई दी।

Monday, August 2, 2021

August 02, 2021

सुप्रीम स्कूल में हुआ सम्मान समारोह*

*सुप्रीम स्कूल में हुआ सम्मान समारोह*
जींद : ( संजय कुमार ) सुप्रीम सीनियर सैकंडरी स्कूल जींद में 12वीं की परीक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विवेक ने नॉन मेडिकल में 97.4 प्रतिशत, मेडिकल में मुस्कान 95 प्रतिशत, कॉमर्स में विशु ने  97 प्रतिशत व आर्ट्स में सविता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 73 में से 46 बच्चों ने मैरिट प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया शेष सभी बच्चे 60% से अधिक अंक लेकर पास हुए I  स्कूल प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया की सी.बी.एस.ई. ने एक ऐसा फार्मूला बनाया है जिसके अंतर्गत बच्चे की मेहनत उसके यूनिट टेस्ट तथा दसवीं के अंक के आधार पर बच्चों को मूल्यांकित  किया गया है I इस परीक्षा परिणाम पर बच्चे भी खुश नजर आए तथा स्कूल में भी खुशी का माहौल था I यह पहला मौका है जिसमें बच्चे फाइनल परीक्षा दिए बिना ही मेरिट में स्थान प्राप्त कर सके I   इससे बच्चे और बच्चों के अभिभावक सभी खुश हैं I इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री ने मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चो व अध्यापकों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Sunday, August 1, 2021

August 01, 2021

जींद ताइक्वांडो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन

जींद ताइक्वांडो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन
जींद : ( संजय कुमार )  जींद जिले की सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी में 14 वीं जिला स्तरीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जींद ताइक्वांडो संघ के प्रधान राजेश शर्मा , सचिव अनुराग शर्मा ने शिरकत की।

https://youtu.be/oFVAuPaEWLU

ताइक्वांडो एकेडमी के संचालक संदीप शर्मा व उप प्रधान डा. वरिंदर कौर ने बताया कि उचाना नरवाना जींद व सफीदों से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसका परिणाम इस प्रकार है । 54कि०ग्रा० में निशांत चौधरी , 58 कि०ग्रा० में अमन, 63कि०ग्रा० में अजय कुमार ,68 कि०ग्रा० में हिमांशु ,74कि०ग्रा० में शुभम ,80 कि०ग्रा० में रितिक , 87 कि०ग्रा० सतविंद्र गिल , व 87+ कि०ग्रा० में विरेंद्र भुक्कल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विकास राठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ये सभी खिलाड़ी 8-9 अगस्त को अंबाला में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे । मुख्य कोच संदीप शर्मा , राजीव वर्मा , प्रदीप कुमार ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया व सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुभाष शर्मा , सियाराम  गोयल , अजमेर पहलवान आदि उपस्थित रहे ।

Thursday, July 29, 2021

July 29, 2021

हरियाणा की महिला आईपीएस अधिकारी ने मांगी स्वेच्छिक रिटायरमेंट

हरियाणा की महिला आईपीएस अधिकारी ने मांगी स्वेच्छिक रिटायरमेंट

अम्बाला : अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। इसके लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने पहले ही उन्हें अम्बाला का आईजी नियुक्त किया गया था।
1998 बैच की आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा इससे पहले 2009 में अम्बाला की एसपी व 2011 में जीआरपी की एसपी रह चुकी हैं।
प्रदेश में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने पिछले साल उन्हें एसआईटी का प्रभार सौंपा था।

इसके अलावा वे राई स्पोर्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं। भारती अरोड़ा का जन्म 1971 को हुआ था, जबकि आईपीएस बैच 1998 का है।
उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। इससे करीब 10 साल पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।
July 29, 2021

कुंवारी लड़की के मां बनने के मामले में आया नया मोड़, भाई के दोस्त ने की थी गर्भवती, केस दर्ज

कुंवारी लड़की के मां बनने के मामले में आया नया मोड़, भाई के दोस्त ने की थी गर्भवती, केस दर्ज
यमुनानगर : यमुनानगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक कुंवारी लड़की ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद नवजात को शौचालय की छत पर रख दिया जिससे नवजात सारी रात भीगता रहा। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के मुखर्जी पार्क की यह घटना है। युवती ने रात के समय खुद ही डिलीवरी कराई। इसके बाद नवजात बेटे को शौचालय की छत पर रख दिया और खुद बेहोश हो गई।
सुबह युवती की नानी बेहोशी की हालत में लड़की को अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल में जब चेकअप किया तो पता चला कि युवती की डिलीवरी हुई है।
इस मामले में अब नाबालिग युवती की मां ने आरोप लगाया है कि राजकुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिससे वह गर्भवती हुई थी। पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है।
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर वासुदेव कॉलोनी निवासी राजकुमार के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है।
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी राजकुमार उसके बेटे का दोस्त है जिसके चलते उसका घर पर आना जाना था, गत साल वह नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया था और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता को गर्भवती होने का पता नहीं चला।

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी राजकुमार का उनके घर पर अच्छा आना जाना था, उन्हे इस बात की भनक नहीं लगी थी कि वह उसके साथ गलत काम कर रहा है।

उधर डा. अंजू बाजपेयी के मुताबिक बच्चे की मां देखने में नाबालिग लग रही है। दोपहर को युवती की नानी, मां, बहन समेत पूरा परिवार लापता हो गया। कार्रवाई के डर से वह अपने घरों को ताला लगाकर कहीं चले गए।
मामले की जांच कर रहे थाना शहर जगाधरी के एएसआइ राजेंद्र ने बताया की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवती ने इस बच्चे को जन्म देने के बाद मरने के लिए लावारिश छोड़ दिया। बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
July 29, 2021

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी 

जींद, एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार )÷ जींद जिले की सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने 25 से 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में आयोजित पांचवे हिमाचल कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। सनराइज ताइक्वांडो अकेडमी के संचालक संदीप शर्मा व उपप्रधान डॉ वरिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केडीट 49 किलो भार वर्ग में प्रिंस ने रजत , जूनियर 45 किलोग्राम भार वर्ग में वीरेंद्र भुक्कल ने रजत पथ पदक प्राप्त किया। जींद पहुंचने पर जींद ताइक्वांडो संघ के प्रधान राजेश वर्मा व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tuesday, July 27, 2021

July 27, 2021

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक

सूरज रोहिल्ला, दीपक अहलावत और इशांत अहलावत ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक 
जींद : ( संजय कुमार )  किकबॉक्सिंग अकादमी जींद द्वारा जींद में जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जींद जिले के लगभग 100 के आसपास बच्चों ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया । इस दौरान जुलाना कस्बे के सूरज रोहिल्ला राजपूत ने स्वर्ण पदक, दीपक अहलावत ने स्वर्ण पदक और इशांत अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया । सूरज रोहिल्ला ने बताया कि जिन बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया है उनका चयन 31 जुलाई से 1 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों के लिए हो गया है । स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल करने वाले बच्चे होने वाले राज्य स्तरीय खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे । अंतरराष्ट्रीय कोच सुधीर कुमार जून का कहना है कि ऐसी ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर करवानी चाहिए ताकि बच्चों का हौसला बढ़ता रहे और खेलों के प्रति रुझान बढ़े ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक बंसल उपस्थित रहे, अभिषेक बंसल ने बच्चो के प्रदर्शन को सराहनीय बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस दौरान कोच नवीन सिहाग, चिराग कौशिक, अमित सिंगला, रामप्रकाश मुदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Wednesday, July 21, 2021

July 21, 2021

हरियाणा के लिए अलग बने विधानसभा की इमारत

चंडीगढ़ : हरियाणा के लिए अलग बने विधानसभा की इमारत ,विधानसभा स्पीकर ने लोकसभा स्पीकर को दी प्रोजैक्ट रिपोर्ट

चंडीगढ़। हरियाणा में नए परिसीमन के बाद विधायकों की संख्या में इजाफा होगा। जिसके चलते हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मुलाकात करके हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में नई विधानसभा इमारत बनाए जाने की मांग की है।
लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की मौजूदा इमारत के बड़े हिस्से पर पंजाब का कब्जा है। मौजूदा समय में इस इमारत में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने में कई तरह की दिक्कते आ रही हैं। एक-एक कमरे में दो-दो विभागों के कर्मचारी बैठ रहे हैं। नए परिसीमन के बाद हरियाणा में विधायकों की संख्या 120 से अधिक हो जाएगी। ऐसे में हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा के लिए नई इमारत की जरूरत है। गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन को पहले ही प्रोजैक्ट तैयार करके भेजा जा चुका है।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी बातचीत की है। स्पीकर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगा गया है। मुख्य मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक को लेकर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि बजट सत्र के दौरान जब अकाली विधायकों ने सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाई गई उस समय आईपीएस पंकज नैन वहां मौजूद थे। सीएम की ओवर ऑल सुरक्षा का जिम्मा उन पर था। डीजीपी द्वारा दी गई रिपोर्ट में उनके समेत कई अन्यों को क्लीन चिट दे दी गई है। जिसके चलते यह मामला अब विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा।
*इसी में बाक्स—*
*केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भी की मुलाकात*

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दिल्ली दौरे के दौरान मोदी मंत्रीमंडल का हिस्सा बने भूपेंद्र यादव से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री ने भूपेंद्र यादव को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें नए दायित्व की बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन जुड़ी गतिविधियों और हरियाणा के सामाजिक, राजनीति मसलों पर भी चर्चा हुई।
July 21, 2021

जींद में बढ़ी ट्रेनों की संख्या, 23 जुलाई से चलेगी ये जरूरी ट्रेन

कोरोनाकाल के बाद जींद में बढ़ी ट्रेनों की संख्या, 23 जुलाई से चलेगी ये जरूरी ट्रेन 
जींद: ( संजय कुमार ) दिल्ली-जींद-बठिंडा रेलवे लाइन पर पांच पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत के बाद अब धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन भी ट्रैक पर लौटी है। धीरे-धीरे अब ट्रेनों का सफर अनलाक होने लगा है। 23 जुलाई से 04037-36 धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू हो रही है। जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन जींद से सुबह एक बजकर पांच मिनट पर भठिंडा की तरफ जाएगी। मंगलवार, वीरवार और शनिवार को यह ट्रेन सुबह छह बजकर 55 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी और दो मिनट रूकने के बाद दिल्ली की तरफ प्रस्थान करेगी।

गौर हो कि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल लगे लाकडाउन से पहले दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर करीब 50 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें जींद से होकर गुजरती थी। पंजाब के अंतिम छोर से लेकर दक्षिण भारत तक की कनेक्टिविटी जींद के साथ थी लेकिन लाकडाउन में सभी ट्रेनें बंद हो गई थी। डेढ साल बाद अब कुछ ट्रेनें टैक पर लौटी जरूर हैं लेकिन अभी भी करीब 60 फीसद ट्रेनें बंद पड़ी हैं। 19 जुलाई से पांच पैसेंजर ट्रेनें चलने के बाद अब 23 जुलाई से धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी।

बेशक कुछ ट्रेनें टैक पर लौट आई हैं लेकिन दिल्ली से जींद होकर कुरुक्षेत्र की तरफ जाने वाली और जींद से सोनीपत जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें पिछले डेढ़ साल से बहाल नहीं हो पाई है। इन ट्रेनों के चलने का यात्रियों को इंतजार है। दिल्ली से जींद होते हुए कुरूक्षेत्र के लिए डीईएमयू ट्रेन का ही परिचालन होता है।
दैनिक यात्री वैलफेयर ने भी इन ट्रेनों के चलाने की मांग की है। जींद और नरवाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग हर रोज कुरुक्षेत्र की तरफ जाते हैं। सैकड़ों विद्यार्थी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं, जो पहले हर रोज अप और डाउन कर लेते थे लेकिन अब उन्हें परेशानी आ रही है। जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि 23 जुलाई से त्रि-साप्ताहिक धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। इसके अलावा 12 ट्रेनें जींद रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने लगी हैं।
July 21, 2021

राहुल गांधी की जासूसी करने पर भड़की कांग्रेस

पेगासस के जरिए राहुल गांधी की जासूसी करने पर भड़की कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- ये देशद्रोह है, अमित शाह इस्तीफा दें
नई दिल्ली : जासूसी कांड के सामने आने के बाद से ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है।
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर सीधा आरोप है कि उनके नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी कराई गई है। राहुल गांधी की जासूसी की बात सामने आते ही कांग्रेस भड़क गई है।
कांग्रेस ने इस बहाने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को भी लपेटे में लिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की सरकार ने न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि खुद अपने मंत्रियों की भी जासूसी कराई है और उनके फोन की टैपिंग कराई है।
सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की फोन टैपिंग कराई है। ये बेहद दुखद है। यह सीधे देशद्रोह का मामला बनता है, इसीलिए गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें टैपिंगजीवी करार दिया और कहा कि टैपिंगजीवी, राजनीतिक विरोधियों के साथ साथ अब आप पत्रकार, जज, उद्योगपति, खुद के वरिष्ठ मंत्रियों और आरएसएस तक को नहीं बख्शा। चुन चुन कर सबकी जासूसी और फोन टैपिंग कराई।
विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा कई पत्रकारों ने भी अपने फोन टैपिंग की बात कही है।
खबरों के मुताबिक इस जासूसी कांड में कई मीडिया समूहों के संपादकों की फोन टैपिंग की जा रही थी. करीब 40 भारतीय नागरिकों के फोन टैपिंग की सूचना है।
सुरजेवाला ने कहा कि अबकी बार जासूस सरकार ! वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने कहा कि इस तरह की जासूसी की घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है। इस मामले की स्वतंत्र तरीके से जांच कराए जाने की जरुरत है।
वहीं राहुल गांधी की जासूसी के मामले पर भाजपा पर प्रहार करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का नाम अब भारतीय जासूस पार्टी कर देना चाहिए।
इजरायली जासूसी साॅफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत में जासूसी की खबरों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश के लोग ही अब यह कहने लगे हैं कि अबकी बार देशद्रोही जासूसी सरकार।
सुरजेवाला ने कहा कि ये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया नहीं बल्कि सर्विलांस इंडिया है. मोदी सरकार देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।
इस तरह से जासूसी कराने की घटनाओं से पता चलता है कि भाजपा सरकार को संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. ये लोगों के मौलिक अधिकार पर हमला है।
July 21, 2021

सावधान! वायरल लिंक मैसेज पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी

सावधान! वायरल लिंक मैसेज पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी
बहादुरगढ़ : यदि आपके मोबाइल  पर किसी नामी ई-कॉमर्स कंपनी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गिफ्ट मिलने का लिंक-मैसेज आया है तो उस पर क्लिक न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो वारदात का शिकार हो सकते हैं। खुद इस नामी कंपनी व साइबर एक्सपर्ट ने लोगों को इस संबंध में जागरूकता बरतने की अपील की है। दरअसल, इन दिनों साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। अपराधी नए-नए तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब नामी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पर लोगों को अपने चंगुल में फंसाने का काम चल रहा है। इन दिनों एक कंपनी की 15वीं वर्षगांठ का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मुफ्त मोबाइल व अन्य उपहार के लालच में लोग भी अंधाधुंध इस मैसेज को शेयर कर रहे हैं। इस वायरल मैसेज में एक लिंक भेजा जा रहा है। जिस पर क्लिक करते ही एक वेबपेज खुल जाता है। देखने में यह पेज बिलकुल नामी कंपनी जैसा है। पेज खुलते ही उस पर 15वीं एनिवर्सरी का जिक्र आता है और एक-एक करके चार आसान सवाल पूछे जाते हैं। इसके बाद कुछ गिफ्ट बॉक्स स्क्रीन पर नजर आते हैं। इस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। दूसरे या तीसरे चांस पर इस बॉक्स में मोबाइल या अन्य उपहार दिखाकर विजेता होने की बधाई दे देती है।
आंखों के सामने फिर पेज पर लिखा आता है कि गिफ्ट पाने के लिए इसे ग्रुपों में शेयर करें। उधर, जब इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पड़ताल की तो सामने आया है इस तरह की कोई स्कीम कंपनी ने नहीं निकाली है। कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर एक्सपर्ट भूपेश का कहना है कि लोगों को ठगने या उनका डाटा चोरी करने के लिए साइबर ठग ऐसा जाल बुनते हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल में मौजूद फोटो, वीडियो व अन्य जरूरी डाटा चोरी होने की प्रबल आशंका रहती है। लोगों को समझना चाहिए कि मुफ्त में कोई भी किसी को कुछ नहीं देता। इसलिए लालच से बचना चाहिए। किसी भी फिशिंग लिंक मैसेज पर क्लिक न करें और न ही इन्हें वायरल करें। यदि कोई सेल/डिस्काउंट संबंधित मैसेज भी आए तो कंपनी की आधिकारिक एप या वेबपेज पर जाकर जांच करें। तभी आगे का कदम उठाएं।

 ‍
July 21, 2021

कोरोना मरीजों से ओवरचार्ज वसूल करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू

कोरोना मरीजों से ओवरचार्ज वसूल करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू
अंबाला : कोरोना काल में मरीजों से उपचार के नाम पर अतिरक्ति पैसे की वसूली करने वाले प्राइवेट अस्पतालों  के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने जांच कमेटी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रशासन की ओर से कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 10 प्राइवेट अस्पतालों पैनल पर लिया था। इन अस्पतालों में कोरोना मरीज के उपचार पर होने वाले खर्च को तय किया था। इसके बावजूद कुछ अस्पतालों से तय खर्च से अतिरक्ति पैसे की वसूली मरीजों से की है। इस सिलसिले में कुछ मरीजों ने प्रशासन के अलावा गृहमंत्री अनिल विज को भी शिकायत दी थी। अब इन अस्पतालों के खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। 
*आंखों के सामने हर मरीज से पूछताछ से आदेश* :डीसी

 विक्रम सिंह ने जांच कमेटी को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच कमेटी के हर सदस्य को सभी कोविड मरीजों का रिकॉर्ड लेकर हर मरीज से पूछताछ करने की बात कही है ताकि यह पता चल सके कि मरीज कितने दिन किस अस्पताल में दाखिल रहा। उसने उपचार के दौरान कितने पैसे अस्पताल को दिए। यह पूरी जानकारी रोगी से मोबाइल फोन या फिर व्यक्तिगत तौर पर उससे संपर्क के जरिए हासिल की जा सकती है। सिटी मजिस्ट्रेट को अहम जिम्मेदारी : डीसी ने सीटीएम आंचल भास्कर के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई है। इसके अलावा जांच टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. कर्तव्य प्रताप सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक सारवाल, डीईओ ऑफिस के एकाउंट ऑफिसर मदन लाल तथा जीएम हरियाणा रोडवेज कार्यालय के सेक्शन ऑफिसर मुकेश यादव को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। यह कमेटी जिला में कोविड-19 प्राइवेट अस्पताल में जांच करेगी। मीटिंग के दौरान जांच टीम के सभी सदस्य व चेयरपर्सन भी मौजूद थी।

 ‍

Tuesday, July 20, 2021

July 20, 2021

कार की बॉडी से बनाई अद्भुत नंदी सफारी

फतेहाबाद में कार की बॉडी से बनाई अद्भुत नंदी सफारी, सैलानियों को आ रही है खुब रास

फतेहाबाद : सफारी नाम सुनते ही मन अपने आप पुलकित हो उठता है। वह चाहे रेगिस्तान सफारी हों या अन्य, रोमांच पैदा हो जाता है। कुछ ऐसा ही सुखद अहसास टोहाना की शिव नंदीशाला में होता है। लेकिन यहां रेगिस्तान सफारी में ऊंट की अहमियत से उपर कार और बैल, दोनों की संयुक्त सफारी का आनंद उठाया जा सकता है। कार की बॉडी वाली इस सफारी में सामाजिक सरोकारों से जुड़े मानव- मूल्यों के दर्शन होते हैं। साथ ही, सरकार के भरोसे गोवंश संवर्द्धन की बांट जोहने वाली गौशालाओं को आत्मनिर्भरता का मैसेज भी मिलता है।

यह अनूठी पहल है , सैलानियों के लिए सुहाने सफर के माध्यम से नंदीशाला को आत्मनिर्भर बनाने का। आइडिया यूं आया कि शिव नंदीशाला के संयोजक व एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल धर्मपाल सैनी जब अपने स्कूल के बच्चों को टूर पर ले जाते तो बच्चे धरोहर दर्शन के दौरान बैलगाड़ी देखकर बहुत खुश होते थे। यहीं से मन में ख्याल आया कि क्यों न नंदीशाला में नंदी के सहारे सफारी की पहल की जाएं। प्लान किया गया कि कार की बॉडी और एक बहलवान के साथ नंदी का उपयोग किया जाएं।

कोशिश परवान चढ़ी और तैयार हो गई सफारी और नाम दिया गया नंदी सफारी। फिर चल पड़ी हरियाली से पर्यावरण संरक्षण, रोजगार से ग़रीबी उन्मूलन, जोहड़ से जल संरक्षण आदि जैसे जीवन -मूल्यों के दर्शन की सफारी… . सफारी से होने वाली आमदनी से नंदीशाला की आत्मनिर्भरता… इस जज्बे को सलाम।

*यूं बनी अद्भुत नंदी सफारी*
कार मार्केट से 13 हजार रुपए में एक पूरानी इंडिका कार खरीदी गई। फिर नंदीशाला में ही गेट वगैरह का काम करने वाले नारायणगढ़ के प्रकाश को आइडिया से अवगत कराया। कार का इंजन वाला हिस्सा काटकर हटा दिया गया। शेष हिस्से को जूहा से जोड़ा गया। कार वाले हिस्से में म्यूजिक सिस्टम लगा दिया। तैयार हो गई अनूठी सफारी एक नंदी के सहारे यह चलतीं है।
*दस रुपए टिकट*
नंदीशाला परिसर लगभग सात एकड़ में फैला हुआ है। यहां राधिका गाय है तो कन्हैया नंदी भी। पूरे परिसर में हरियाली मौजूद है। परिसर में फैले मानव- मूल्यों के दर्शन करने में नंदी सफारी से दस मिनट का समय लगता है। टिकट का मूल्य 10 रुपए है।

*शहर में भी चलाने की योजना*
नंदीशाला संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि शनिवार और रविवार को सफारी के रोमांच का आनंद उठाने वालों की अच्छी- खासी भीड़ होती है। इस आमदनी से नंदीशाला में गोवंश के पालन-पोषण के लिए काफी सहायता मिलती है। अब इसे शहर में चलाने की योजना बनाई गई है।
हमें Google News www.haryanabulletinnews.com पर फॉलो करें- क्लिक करें । हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़ें
July 20, 2021

हरियाणा में बारिश का कहर

हरियाणा में बारिश का कहर: गुरुग्राम में मॉल की छत गिरी, देखिये मौके की तस्वीरें
गुरुग्राम :  मानसून आ रखा है और ऐसे में झमाझम बारिश हो रही है और यह भारी बारिश कहीं कोई पूरी की पूरी इमारत को ढा दे रही है तो कहीं छत पर अपना कहर बरपा रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते गुरुग्राम में सोमवार को एंबिएंस मॉल की छत गिर गई जिसके कारण मॉल को बंद करना पड़ा। हालांकि छत गिरने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

*अंदर भरा पानी….*
अब जब मॉल की छत गिर गई तो ऊपरी हिस्सा खुल जाने के कारण मॉल में बारिश का पानी आने लगा और देखते ही देखते काफी पानी मॉल के अंदर भर गया। बताया जाता है कि मॉल की तीसरे मंजिल की छत गिरी। बतादें कि, इससे पहले बीती रात गुरुग्राम के खवासपुर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। 
*– गुरुग्राम इमारत गिरने की घटना: चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन, मिलीं इतनी लाशें*

*गुरुग्राम की एक यह भी खबर पढ़िए*
इमारत गिरने की दर्दनाक घटनाएं कई जगह से सामने आती हैं और अब खासकर जब बरसात का मौसम शुरू हो गया है तो ऐसे में कमजोर इमारतों को ढहने में देर नहीं लगती। खबर हरियाणा से है। जहां, बीते रविवार की रात को गुरुग्राम के खवासपुर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। देखते ही देखते इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी। वहीं, इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना फौरन पुलिस और प्रशासन को दी गई। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया।
बताया गया जब इमारत गिरी उस वक्त इसमें कुछ लोग मौजूद थे जो कि इमारत गिरने के साथ मलबे में दब गए। जिन्हें बचाव कार्य की कड़ी में बाहर निकालने की कोशिश की गई। बतादें कि, बचाव कार्य अभी भी जारी है और बताया जाता है कि बचाव कार्य में अबतक तीन लाशें बरामद हो चुकी हैं। जबकि एक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि, इमारत अच्छी स्थिति में नहीं थी और एक पिलर टूटने से पूरी बिल्डिंग ढह गई। इमारत में गोदाम चलता था ऐसा बताया जाता है। जिसमें घटना के वक्त कुछ मजदूर थे जो कि इमारत गिरने की चपेट में आ गए। फिलहाल, शुरू किया बचाव कार्य अब समाप्ति की ओर है। पूरे मलबे को लगभग साफ़ कर लिया गया है। अगले 1-2 घंटों में मलबा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।FacebookTwitterWhatsAppShare www.haryanabulletinnews.com
July 20, 2021

बारिश से बेहाल- आधा हरियाणा सूखा, आधे में बाढ़ जैसे हालात, देखिये कौनसे जिले में कितनी है बारिश ?

बारिश से बेहाल- आधा हरियाणा सूखा, आधे में बाढ़ जैसे हालात, देखिये कौनसे जिले में कितनी है बारिश ?

चंडीगढ़ : हरियाणा के कई इलाकों में जहां बारिश से लोगों का बुरा हाल हो गया है वहीं कई इलाकों में अभी तक बारिश का इंतजार है। हरियाणा के कई हिस्सों में अभी तक बारिश नहीं पहुंची है जिस वजह से लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है।
हरियाणा के कई इलाकों में आज लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश से मौसम बदलता रहा। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से सड़कें लबालब पानी से भरी हुई दिखाई दी। वहीं कई जगहों पर अंडरपास और निचले हिस्से भरे हुए दिखाई दिये।

रेवाड़ी में पिछले 24 घंटों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है जिस वजह से पानी ही पानी हो गया है। राजस्थान के साथ लगते रेवाड़ी के 5 गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजस्थान की तरफ से आए पानी के कारण खंडोडा, मोहनपुर, टांकड़ी, कांकर, कुतिना व नया गांवों के खेतों में पानी भर गया है। रेवाड़ी प्रशासन ने विभागों को अलर्ट कर दिया है।

इधर रोहतक, जींद, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जिलों में तेज बारिश से लोग बेहाल है। गुरुग्राम में रात के समय तीन मंजिला इमारत ढह गई। वहीं एक फ्लाइओवर में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। चरखी दादरी में जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ हिसार, फतेहाबाद, सिरसा समेत कई जिलों में अभी तक लोगों को बूंदों का इंतजार है। यहां पर बारिश नहीं होने के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है। लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं किसान भी लगातार खेतों में सिंचाई कर रहे हैं।
July 20, 2021

देवशयनी एकादशी के साथ आज से चातुर्मास शुरू, चार माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

देवशयनी एकादशी के साथ आज से चातुर्मास शुरू, चार माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य
कुरूक्षेत्र ; कुरुक्षेत्र देवशयनी एकादशी के साथ आज से चातुर्मास शुरू हो रहे हैं। इनका समापन 15 नवंबर को होगा। चातुर्मास में शादी-विवाह, मुंडन आदि जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं। कॉस्मिक एस्ट्रो के डायरेक्टर व श्री दुर्गा देवी मंदिर पिपली के अध्यक्ष डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई मंगलवार अनुराधा नक्षत्र, शुक्ल योग को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है। इस तिथि से जगत के संचालक भगवान विष्णु चार माह के लिए शयन करने चले जाते हैं, इस तिथि से चार माह तक देवताओं की रात्रि होती है। देवता शयन करने जाते हैं, इसलिए आषाढ़ी एकादशी को देवशयनी एकादशी और हरिशयनी एकादशी आदि नामों से जाना जाता है।
 देवताओं के योग निद्रा में जाने के कारण चार माह तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। आषाढ़ मॉस के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी से श्रावण, भाद्रपद ,आश्विन,कार्तिक मॉस के शुक्ल पक्ष की देव प्रबोधिनी एकादशी के समय को चातुर्मास कहा जाता है। चातुर्मास हरिप्रबोधिनी एकादशी 15 नवम्बर 2021 तक रहेगा। विशेष चातुर्मास में भगवान शिव और उनके परिवार की आराधना होती है। चातुर्मास में भगवान शिव जगत के संचालन और संहारक दोनों ही भूमिका में होते हैं। देवशयनी एकादशी का महत्व जो भी व्यक्ति सच्चे हृदय से देवशयनी एकादशी का व्रत करता है और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करता है। उस व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। उसको कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। भगवान श्रीहरि उसकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। मृत्यु के बाद उसकी आत्मा को श्री हरि के चरणों में स्थान प्राप्त होता है। भगवान विष्णु के विश्राम करने के 4 महीने बाद तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है क इस समय तीर्थ स्नान, सत्संग, योग, प्राणायाम, ध्यान, संकीर्तन, भगवान शिव की पूजा-अर्चना होती है लेकिन कोई मंगल कार्य नहीं होते हैं। शुभ और मांगलिक कार्यों का प्रारम्भ भगवान विष्णु का पूरा विश्राम होने के बाद देवप्रबोधिनी एकादशी से ही होते है।
 *देवउठनी एकादशी कब है?*
देवउठनी एकादशी का व्रत 15 नवंबर 2021 को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाएगा। इसी दिन से चातुर्मास का समापन होगा और इसी दिन तुलसी विवाह किया जाएगा। ‍