Breaking

Friday, April 14, 2023

April 14, 2023

होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा:ASI बना बोगस ग्राहक, मैनेजर ने 500 रुपए में लड़की भेजी, 3 राज्यों से लड़कियों की सप्लाई

होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा:ASI बना बोगस ग्राहक, मैनेजर ने 500 रुपए में लड़की भेजी, 3 राज्यों से लड़कियों की सप्लाई
हिसार : हरियाणा की हिसार पुलिस ने बरवाला के रॉयल किंग होटल पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल में एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था। इस होटल का मालिक दूसरे राज्यों से लड़कियां लाकर अनैतिक कार्य करवाता था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

*500 रुपए देकर भेजा ग्राहक*

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि होटल मालिक मुकेश राजस्थान, हिमाचल व पंजाब से लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है। इस पर एक टीम तैयार की। फिर ASI दयाराम को बोगस ग्राहक बनाकर और 500 रुपए देकर उस पर हस्ताक्षर करके भेज दिया। बोगस ग्राहक (पुलिस कर्मचारी) ने काउंटर पर बैठे मैनेजर मुकेश से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए कहा।
*मैनेजर ने किया लड़की का प्रबंध*

डीएसपी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ होटल रोयल किंग के नजदीक पहुंचकर बोगस ग्राहक के इशारे का इंतजार करने लगे। जो थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने ASI दयाराम ने इशारा किया कि मैनेजर ने 500 रुपए लेकर गल्ले में रख लिए हैं। होटल मैनेजर उसे एक कमरा में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया।
तभी डीएसपी ने होटल रोयल किंग के अंदर पहुंचकर कांउटर पर बैठे मैनेजर का नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम मुकेश बताया। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि यह होटल उसकी माता के नाम है और ‌वह ही इस होटल को काफी दिन से चला रहा है। उसने माना कि वह जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है।
इसके बाद पुलिस ने मुकेश की गल्ले की तलाशी तो उसमें से 500 रुपए का एक नोट हस्ताक्षर शुदा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मुकेश राजस्थान, पंजाब व हिमाचल से अपने होटल में लड़कियां लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
April 14, 2023

जींद में भाई ने किया दुष्कर्म का प्रयास:कपड़े फाड़ दिए, गाली गलौज और मारपीट; जीजा भी बनाना चाहता संबंध, अश्लील वीडियो भेजी

जींद में भाई ने किया दुष्कर्म का प्रयास:कपड़े फाड़ दिए, गाली गलौज और मारपीट; जीजा भी बनाना चाहता संबंध, अश्लील वीडियो भेजी
जींद : जींद जिले में भाई-बहन के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने मौसी के लड़के, यानि भाई पर ही दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया, जिसने जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ डाले। महिला का जीजा भी संबंध बनाना चाहता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जींद की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी मौसी के लड़के सोनीपत के गनौर निवासी प्रवीन मलिक ने जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। कपड़े तक फाड़ डाले। वह किसी तरह उसके चंगुल से निकल भागी।
*जीजा कई महीनों से पीछे पड़ा*

महिला ने बताया कि इसके बाद भी वह बार-बार फोन करके फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालता रहा। उसे गंदी गालियां दी, जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसके जीजा रूड़की निवासी दिनेश हुड्डा ने भी बार-बार फोन करके उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाया।
महिला के अनुसार, जीजा ने उसे अश्लील वीडियो भेजी। वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की। उनकी साथी सोनिया नामक महिला ने फेसबुक पर बार-बार मैसेज भेजकर जीजा के साथ संबंध बनाने का दबाव भी बनाया। तंग आकर पुलिस को शिकायत दी।बता दें कि महिला थाना पुलिस ने प्रवीन, दिनेश और सोनिया के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट करने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
April 14, 2023

जींद में सोशल मीडिया पर डाला हथियारों का फोटो:होटल मालिक पर केस दर्ज; जुलाना MLA ढ़ांडा के साथ दिखा आरोपी युवक

जींद में सोशल मीडिया पर डाला हथियारों का फोटो:होटल मालिक पर केस दर्ज; जुलाना MLA ढ़ांडा के साथ दिखा आरोपी युवक
जींद : जींद के जुलाना में एक युवक को हथियारों का शौक महंगा पड़ गया। युवक ने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दी। जुलाना थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ अब आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार उन्हें स्क्रीन शॉट मिले थे, जिसमें जुलाना निवासी मोनू लाठर ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड किए हुए हैं। पुलिस ने जानकारी निकाली तो उसका असली नाम रणजीत पाया गया। उसके पास किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं मिला।
*इन हथियारों की नुमाइश पर केस दर्ज।*

पुलिस का कहना है कि युवक ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है। इससे आम जनता में भय का माहौल भी पैदा हो रहा था। इस पर पुलिस ने रणजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जींद जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है।
बताया जा रहा है कि जिस युवक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो डालने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, उसने रोहतक रोड पर होटल खोला हुआ है। जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा के साथ भी उसकी फोटो होटल के आगे की है। वहीं उसके अकाउंट पर डाली गई वीडियो में खुद को गौ सेवक बताया है। कई घायल गोवंश का इलाज करते हुए दिखाया है। गोवंश के साथ काफी फोटो और वीडियो उसने अपने अकाउंट पर अपलोड की हैं।
April 14, 2023

अगले 5 दिनों में 3-5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान:मौसम विभाग की 10 से ज्यादा राज्यों के लिए चेतावनी; MP-महाराष्ट्र में बारिश की आंशका

अगले 5 दिनों में 3-5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान:मौसम विभाग की 10 से ज्यादा राज्यों के लिए चेतावनी; MP-महाराष्ट्र में बारिश की आंशका
नई दिल्ली : देश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि देश के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान नॉर्मल से 3-5 डिग्री ज्यादा रहेगा।
*पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में चलेगी लू*

पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे अलग-अलग हिस्सों में 13 से 17 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। इसके अलावा 13 से 15 अप्रैल तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा और 15 से 17 अप्रैल तक बिहार में लू चल सकती है। वहीं, गोवा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है।
गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ेगी, जिससे देश के बिजली नेटवर्क पर लोड बढ़ेगा। इसके चलते देश में बिजली की कमी भी हो सकती है। 
*इस साल सामान्य से गर्म रहेंगे ज्यादातर राज्य*

मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से इस साल देश के ज्यादातर हिस्से सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगे। अगले तीन महीनों के दौरान सेंट्रल, ईस्टर्न और नॉर्थ-वेस्टर्न राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में लू चलेगी। ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 16 अप्रैल तक सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

*दिल्ली में 15 अप्रैल से 31 मई तक चलेगी लू*

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अप्रैल से लू (हीटवेव्स) चलने लगेंगी, जो 31 मार्च तक जारी रहेंगी। अगले दो दिनों में वहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं के चलते दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है।
*दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी कर स्कूलों से कहा है कि किसी भी स्कूल में दोपहर में असेंबली ना हो।*

1901 से लेकर अब तक की सबसे गर्म फरवरी

भारत में इस साल फरवरी 1901 से लेकर अब तक की सबसे गर्म रही। दरअसल, 1901 में ही मौसम के रिकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई थी। उससे पहले के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, मार्च में 7 वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश सामान्य से ज्यादा हुई, जिससे तापमान कंट्रोल में रहा।

Thursday, April 13, 2023

April 13, 2023

बैसाखी उत्सव वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम-धाम से बनाया गया

बैसाखी उत्सव वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम-धाम से बनाया गया 

जादू-शो आयोजित कर बच्चों का मनोरंजन किया 
जींद - स्थानीय वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में बैसाखी के पर्व पर बच्चो ने गिद्दा व भांगड़ा पेश कर रंगारग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह-वाही लुटी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की और से प्रसिद्ध जादूगर अमित सिंह ने जादू दिखाकर बच्चो का भरपूर मनोरंजन किया। विधार्थियों को प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक जी द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। प्रोग्राम की यह विशेषता रही की स्कूल में दाखिल नए विधार्थियों ने भी अनेक सांस्क्रतिक प्रोग्राम पेश कर विधालय में अपनी धमाकेदार एंटरी की।
विधालय के प्राचार्य डॉ गणेश कौशिक जी ने बच्चो द्वारा दिये है और वह गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की जैसा की बैसाखी उल्लास एवं ख़ुशी का त्यौहार है विधार्थियों ने उत्कृष्ट सांस्क्रतिक प्रोग्राम कर बैसाखी पर्व को सार्थक बनाया है उन्होंने आगे कहा की बैसाखी पर्व भाईचारे,प्रेम एवं उल्लास,सामाजिक सौह्दी का सन्देश देता है बैसाखी पर हमें यह प्रण लेना चाहिये की हम जीवन में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम ऊँचा करेंगे। इस अवसर पर वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
April 13, 2023

राम रहीम की मां और पत्नी गए विदेश:7 अप्रैल को बेटा जसमीत ले गया; शाही परिवार में अब केवल हनीप्रीत ही शेष

राम रहीम की मां और पत्नी गए विदेश:7 अप्रैल को बेटा जसमीत ले गया; शाही परिवार में अब केवल हनीप्रीत ही शेष 
हिसार : डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम की मां नसीब कौर और उसकी पत्नी हरजीत कौर के विदेश जाने की चर्चाएं हैं। राम रहीम का बेटा जसमीत उन्हें 7 अप्रैल को विदेश लेकर चला गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वे स्थाई तौर पर ही विदेश चले गए या फिर कुछ दिनों के लिए। राम रहीम अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए कई बार पैरोल की अर्जी लगा चुका था।
अब राम रहीम के शाही परिवार में केवल हनीप्रीत ही सिरसा में रह गई है। शाही परिवार के सभी सदस्य अब विदेश में हैं। हनीप्रीत ही उसकी सल्तनत संभालेगी। हालांकि राम रहीम का परिवार यूरोप के किस शहर में है, इसका खुलासा नहीं हो पाया।
*राम रहीम की बेटी जब विदेश गई थी, तो पूरा परिवार रोया था*

राम रहीम के पोते की कुछ दिनों पहले परीक्षा थी। इसलिए जसमीत की पत्नी अपने बेटे को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दिलाने के लिए इंडिया आई थी। इसके कुछ दिनों बाद जसमीत भी आया। जसमीत 7 अप्रैल को दोबारा आया और अपनी दादी नसीब कौर व मां हरजीत कौर को वापस विदेश ले गया। हालांकि राम रहीम के परिवार के विदेश जाने पर डेरा प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है।
*5 अप्रैल को मिली थी हनीप्रीत को धमकी*

हनीप्रीत को 5 अप्रैल को डेरा प्रेमी प्रदीप ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए धमकी दी थी। इसके बाद 6 अप्रैल को हनीप्रीत ने पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस ने डेरा प्रेमी प्रदीप गोयल को पकड़ लिया। डेरे में इस घटनाक्रम के दौरान ही जसमीत अपने परिवार सहित मां और दादी को लेकर वापस विदेश चला गया।
*बेटियां और दामाद पहले ही जा चुका विदेश*

राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत और चरणप्रीत पहले ही लंदन चली गई थीं। 18 मई को सबसे पहले एक बेटी, फिर 26 सितंबर 2022 को बेटा जसमीत भी परिवार के साथ लंदन चला गया। राम रहीम का पूरा परिवार विदेश जाकर बस गया है।
राम रहीम अपनी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के सिर पर हाथ रखते हुए।

*परिवार ने जारी किया था पत्र*

विदेश जाने से पहले राम रहीम के परिवार ने एक पत्र भी अनुयायियों को जारी किया था। इसमें कहा गया था कि परमार्थ (डेरा सच्चा सौदा में जुटाया जाने वाला चंदा) के लिए उनके नाम पर पैसा इकट्‌ठा किया जा रहा है। परिवार ने पत्र में आग्रह किया था कि अगर कोई भी परिवार के नाम पर चंदा जुटा रहा हो तो इसकी जानकारी परिवार को दी जाए।

इसके बाद राम रहीम ने अपनी नौंवी चिट्‌टी में परिवार में किसी भी प्रकार के मतभेद न होने को लेकर संगत के समक्ष स्पष्टीकरण भी दिया था। उस चिट्‌टी में लिखा था कि बेटा जसमीत बच्चों की शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता है, उसने हमसे आज्ञा मांगी है।
*डेरे की वाइस पैटर्न है हनीप्रीत*

हनीप्रीत अब डेरा प्रबंधन समिति की मौजूदा चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और ट्रस्ट का वाइस पैटर्न भी है। राम रहीम की मुख्य शिष्या हनीप्रीत है। साथ ही उसकी धर्म की बेटी भी बनी हुई है। राम रहीम ने अपने परिवार पहचान पत्र में हनीप्रीत को अपनी मुख्य शिष्या घोषित किया है।

PPP में परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है। PPP में राम रहीम ने अपनी सालाना आय 70 लाख और हनीप्रीत ने 20 लाख रुपए दिखाई है। ऐसे में हनीप्रीत ही राम रहीम के बाद डेरे की सबसे बड़ी दावेदार है।
*हनीप्रीत और राम रहीम सैर करते हुए।*

*पहली पैरोल पर कागजात में हुआ बदलाव*

राम रहीम जब फरवरी 2022 में पहली बार पैरोल पर आया था तो अपने आधार कार्ड से लेकर परिवार पहचान पत्र में पिता और परिवार के नाम कटवा दिए थे। पिता के नाम के आगे अपने गुरु सतनाम सिंह का नाम अंकित करवा दिया।

जबकि परिवार पहचान पत्र में अपनी पत्नी और मां के नाम न लिखवाकर केवल हनीप्रीत का ही मुख्य शिष्या के तौर पर नाम अंकित करवा दिया। डेरा सच्चा सौदा सिरसा का प्रमुख वही बनता है जो कि मौजूदा गुरु का मुख्य शिष्य है।

Sunday, April 9, 2023

April 09, 2023

3 हजार करोड़ की ठगी करने वाला बना 'गुरू':सवा 4 साल जेल में रहा, बाहर आते ही प्रवचन, सातवीं फेल, 9 राज्यों में 50 केस

3 हजार करोड़ की ठगी करने वाला बना 'गुरू':सवा 4 साल जेल में रहा, बाहर आते ही प्रवचन, सातवीं फेल, 9 राज्यों में 50 केस 
फ्यूचर मेकर कंपनी का सीएमडी राधेश्याम।

हिसार : देश में 3 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाला 7वीं फेल फ्यूचर मेकर कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राधेश्याम अब 'गुरू' बन गया है।

 राधेश्याम 4 साल 3 महीने जेल में रहा। जनवरी 2022 में वह जेल से बाहर आया। इसके बाद वह अपने हिसार स्थित घर जाने के बजाय गायब हो गया। अब अचानक वह प्रवचन के नाम पर ज्ञान बांटते हुए नजर आने लगा है।
ओरोपी राधेश्याम खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बता रहा है। उसने परमधाम नाम से अपनी संस्था बनाई है। इसी नाम से उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हुआ है। इस पर अपने प्रवचनों के 12 वीडियो अपलोड किए है। इनमें वह आजकल के दूसरे बाबाओं को कोस रहा है।

राधेश्याम कहता है कि बाबा अध्यात्म का ज्ञान नहीं दे रहे बल्कि व्यापार कर रहे हैं। यह सोचने वाली बात है। लोगों से करोड़ों ठगने वाला राधेश्याम कह रहा है कि परमात्मा ने जितना दिया है, उसी में आनंद लेना चाहिए।
*जानिए कौन है राधेश्याम और कैसे उसने 3 हजार करोड़ का फ्रॉड किया..*

प्रॉपर्टी के काम में पैसा कमाया: राधेश्याम हिसार के सीसवाल गांव का रहने वाला है। वह आदमपुर में प्रॉपर्टी का काम करता था। छोटे भाई के साथ मिलकर उसने मोटा पैसा कमाया। हालांकि जब प्रॉपर्टी का काम मंदा हुआ तो शातिर राधेश्याम ने फ्यूचर मेकर कंपनी खोली।
*नेटवर्किंग चेन वाली कंपनी बनाई:*

 राधेश्याम ने फ्यूचर मेकर कंपनी की स्कीम लॉन्च की। इसमें एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के साथ जुड़कर पूरी चैन बनानी होती थी। जॉइनिंग के लिए साढ़े 7 हजार रुपए देने पड़ते थे। कंपनी जॉइनिंग के बाद ढ़ाई हजार रुपए वापस लौटाने का लालच देती और बाकी बचे हुए पैसों के बराबर की राशि का इस्तेमाल कपड़े और दवाइयां खरीदने का लालच दिया जाता।

इसके साथ ही स्कीम के अनुसार, अगर एक व्यक्ति 7200 रुपए कंपनी में इन्वेस्ट करता है तो उसे दो साल में 60 हजार रुपए वापस मिलने का लालच दिया जाता। नए मेंबर्स जोड़ने पर पुराने मेंबर को कमीशन भी दिया जाता था।
*फ्यूचर मेकर कंपनी चलाते वक्त राधेश्याम लग्जरी लाइफ जीता था।*

*सेमिनार के जरिए जोड़े लोग :* 

राधेश्याम लोगों की जोड़ने की कला में माहिर था। वह सेमिनार के जरिए लोगों को जोड़ता। जहां उसकी बातों व ठाठ-बाठ देखकर युवा उसके जाल में फंसते चले गए। आलम यह था कि राधेश्याम ने एक साल में कंपनी में 1 करोड़ लोगों को जोड़ने का दावा किया। उसकी पर्सनल सिक्योरिटी थी और वह जगुआर से चलता था। देश के बड़े शहरों में उसके सेमिनार होते थे।
*ऐसे फूटा राधेश्याम का भांडा*

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर हिसार में चल रही मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का पर्दाफाश किया। यह कंपनी पिछले 4-5 सालों से लोगों से करीब 1200 करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है। तेलंगाना पुलिस ने हरियाणा की एसटीएफ के साथ मिलकर आरोपियों को दबोचा।

इसी मामले के मास्टरमाइंड के तौर पर राधेश्याम और सुरेंद्र सिंह के तौर पर हुई। राधेश्याम फ्यूचर मेकर लाइफ केयर ग्लोबल मार्केटिंग का चेयरमैन और सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर था। पुलिस ने कंपनी के 200 करोड़ रुपयों को सीज किया है।
*राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी।*

*9 राज्यों में 50 एफआईआर*

2018 में राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी में निवेश के नाम पर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड उजागर हुआ। इस ठगी के केस में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 50 केस दर्ज हुए। इन मामलों में पुलिस 21 आरोपियों को पकड़ चुकी है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है।
*राधेश्याम ने बताई 'गुरू' बनने की कहानी*

राधेश्याम कह रहा है कि उसने चार साल में गहरा चिंतन किया। जिसमें उसने ज्ञान अर्जित किया। उसने कहा कि भगवान ने रास्ता दिखाया कि आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान दें। चार साल में मैने भगवत गीता पर काम किया है। 8 से 10 ग्रंथ लिखे हैं और जल्द ही मेडिटेशन कैंप शुरू करने जा रहा हूं।
*लोग बोले- हमारा पैसा खाकर गुरू बन गया*

राधेश्याम के ज्ञान की बातों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं कि कई गरीब लोगों की बद्दुआ है, अब ज्ञान देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऊपरवाला देख रहा है। इसी जन्म में भुगतना पड़ेगा तुझे। एक यूजर ईश्वर मेहता ने कहा कि लोगों का पैसा खा कर गुरु बनना ठीक नहीं है। पहले गरीब लोगों का पैसा लोटा दो।
April 09, 2023

हरियाणा के पूर्व CM की गाड़ी का एक्सीडेंट:हिसार में भूपेंद्र हुड्‌डा के काफिले के सामने आई नील गाय; एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे

हरियाणा के पूर्व CM की गाड़ी का एक्सीडेंट:हिसार में भूपेंद्र हुड्‌डा के काफिले के सामने आई नील गाय; एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे
हरियाणा के हिसार में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने अचानक नील गाय आ गई। जिससे उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए, जिस कारण भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बाल-बाल बच गए। हादसा गांव मतलौडा के पास हुआ। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया गया।
दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा के हिसार स्थित घिराय में स्वागत समरोह में जा रहे थे। स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी मैडल जीतने के बाद पहली बार हिसार आ रही है और उसके पैतृक गांव घिराय में ग्रामीण स्वागत करेंगे।
*गाड़ी के एयरबैग खुल गए।* 

इसके अलावा कई हरियाणवी सिंगर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। स्वीटी को हांसी फोरलेन से लेकर गांव घिराय तक स्वागत करते हुए लेकर आया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में बूरा खाप व आसपास की पंचायत के साथ सरपंच व अन्य लोग पहुंचेंगे।

*हादसे में टूटा पूर्व CM की गाड़ी का अगला हिस्सा*
*रोहतक में विवाहित है स्वीटी बूरा*

बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्‌डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल जारी रखा। स्वीटी का लक्ष्य ओलिंपिक जीतना है।

Saturday, April 8, 2023

April 08, 2023

भूपेन्द्र हुड्डा के बगल में छुरी, मुंह में राम - दिग्विजय

 भूपेन्द्र हुड्डा के बगल में छुरी, मुंह में राम - दिग्विजय

- जेजेपी प्रधान महासचिव ने दी दीपेन्द्र हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया
चंडीगढ़- जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने गठबंधन को लेकर गुरुग्राम में की गई प्रेस वार्ता के बाद दीपेंद्र हुड्डा के दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय चौटाला ने भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा के बयानों पर कहा कि पहले पिता-पुत्र अपने घर में एक राय बनायें कि हमसे बात हुई थी या नहीं हुई थी, उसके बाद हमसे सवाल करें। दिग्विजय ने कहा कि दोनों के अलग अलग बयानों से हुड्डा परिवार का झूठ पूरी तरह जनता के सामने आ गया है। 
दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा उठाए गए चुनाव के चार साल बाद सवाल उठाने के मुद्दे पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमने यह खुलासा अब इसलिए किया क्योंकि भूपेन्द्र हुड्डा व उनके पुत्र प्रदेश भर में घूम घूम कर जेजेपी पर बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर दुष्प्रचार कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। दिग्विजय ने कहा कि बात पहले और अब की नहीं है, हुड्डा परिवार ने हमसे सवाल पूछा तो हमने जवाब दिया और अगर दोबारा पूछेंगे तो फिर जवाब देंगे। दिग्विजय ने कहा कि राजनीति में कुछ मर्यादाएँ होती हैं, कुछ बातें न कही जाएँ तो अच्छी होती हैं लेकिन जब हुड्डा परिवार दुष्यंत चौटाला को निशाना बनाने के लिए झूठ का सरेआम सहारा ले रहा था तो उन्हें सच्चाई प्रदेश की जनता के सामने लानी पड़ी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा तो बगल में छुरी मुंह में राम-राम की नीति के तहत मीडिया में कुछ कहते हैं और निजी बातचीत में कुछ और कहते हैं। दिग्विजय ने कहा कि 2019 में चुनाव परिणाम के बाद भूपेन्द्र हुड्डा इस बात पर अड़े हुए थे कि पहले उन्हें समर्थन का ऐलान करो, फिर मुद्दों पर बात होगी। दिग्विजय ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा का ऐसा करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समय बर्बाद करके दुष्यंत चौटाला के साथ वैसा कुछ करने था जो हुड्डा ने 2009 में  कुलदीप बिश्नोई के साथ किया था। हुड्डा का ये प्रयास सफल नहीं हो सका और अब उसकी टीस हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करके निकल रहे हैं।
April 08, 2023

लालू यादव के बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को होटल ने रात को 1 बजे किया बाहर,जानिए पूरा मामला

लालू यादव के बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को होटल ने रात को 1 बजे किया बाहर,जानिए पूरा मामला
वाराणसी : बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ यूपी के वाराणसी में बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिना सूचना दिए तेज प्रताप यादव के सामान होटल से निकाला गया। जिस कमरे में तेज प्रताप यादव ठहरे थे उसमें से उनका सामान निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया गया।
जिस समय सामान निकाला गया तो उस समय तेज प्रताप होटल में मौजूद नहीं लेकिन उनके निजी सहायक और कुछ सुरक्षाकर्मी ठहरे हुए थे। होटल संचालक के खिलाफ तेज प्रताप के पीए ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि देर रात करीब एक बजे होटल प्रबंधक के बिहार के मंत्री को होटल से बाहर निकाल दिया। वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल का मामला बताया जा रहा है।
संवाददाता ने बताया कि बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं। तेज प्रताप के पीए ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव कैंट रोडवेज क्षेत्र के एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल के कमरा नंबर 206 में तेज प्रताप के निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी ठहरे हुए थे लेकिन वह दर्शन-पूजन के लिए बाहर गए थे। वह गंगा में नौकायन कर होटल वापस लौटे तो उनका सामान होटल के काउंटर पर गया था। उसके सुरक्षाकर्मी और निजी सहायक से भी कमरा खाली करवा लिया गया था।
इस पर तेज प्रताप ने होटल प्रबंधन से नाराजगी जताई। तेज प्रताप रात में ही होटल छोड़कर बिहार के लिए रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसी भी राज्य के मंत्री या विधायक-सांसद को इस तरह से कोई भी होटल प्रबंधन बाहर नहीं निकाल सकता।