Breaking

Sunday, July 19, 2020

July 19, 2020

अब फास्टैग में किसी भी कैटेगरी में छूट नहीं, सरकारी वाहनों को भी फास्टैग लगाना हुआ जरूरी

अब फास्टैग में किसी भी कैटेगरी में छूट नहीं, सरकारी वाहनों को भी फास्टैग लगाना हुआ जरूरी

अब फास्टैग में किसी भी कैटेगरी में छूट नहीं होगी। जी हां, अब राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने के लिए सरकारी वाहनों पर भी फास्टैग लगवाना होगा। नए आदेश आते ही टोल कंपनियों ने विभागों को सूचना देनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी कोई डेडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन एनएचएआइ जल्द से जल्द सौ फीसद वाहनों को फास्टैग से लैस करने की तैयारी में है। यही नहीं, अब टोल प्लाजा पर दबंगई करने वालों की भी खैर नहीं है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के सरकारी फरमान टोल प्लाजा पर पहुंच चुके हैं।
दबंगई दिखाते हुए टोल पार करने वालों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के साथ-साथ सरकार द्वारा भी कई प्रकार के सख्त कदम उठाए जाएंगे। दरअसल, टोल प्लाजा पर बीते वर्ष नवंबर महीने से सरकार ने फास्टैग लागू किया था। अब सरकारी विभागों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में सरकारी विभागों के अलावा पुलिस के वाहन बगैर फास्ट टैग से गुजरते रहे हैं, लेकिन जल्द सभी सरकारी वाहनों को भी फास्ट टैग लगवाना होगा। राजनेताओं के पीछे आने वाले वाहनों के काफिले की गाडिय़ों में बैठे कार्यकर्ता भी रौब दिखाते हुए टोल पार नहीं कर पाएंगे।
सरकारी विभागों को अपने वाहनों के फास्टैग के लिए टोल प्लाजा के बजाय सीधे एनएचएआइ से संपर्क करना होगा। हालांकि अभी शुरुआती स्तर पर सरकारी विभाग फास्टैग को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे। एनएचएआइ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि विभाग जल्द फास्टैग को लेकर गंभीर होने वाला है।
July 19, 2020

भाजपा ने ओपी धनखड़ को नियुक्ति किया हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष, आखिर लगा चर्चाओ को विराम

भाजपा ने ओपी धनखड़ को नियुक्ति किया हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष, आखिर लगा चर्चाओ को विराम

(मनोज) लम्बे समय से भाजपा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष के लिए राजनितिक चर्चाओ का दौर था कभी सैनी या वाल्मीकि तो कभी ब्राह्मण समाज से प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाए थी लेकिन आज सब बाते पर विराम लग गया जब भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके ओपी धनखड़ को जानकारी देते हुए ये जिम्मेवारी दी। शाम करीब पांच बजे ओमप्रकाश धनखड़ झज्जर कार्यालय पंहुचे, इस दौरान उनका फूल मालाओं के साथ किया, साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता डांस करते नज़र आये। इस दौरान धनखड़ ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।
पत्रकार वार्ता में धनखड़ ने केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ग्रह मंत्री अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि पार्टी संगठन सरकार के साथ मिलकर प्रदेश को विकास तरफ अग्रसर करेगी। सभी वर्गों को साथ मे रखकर विकास कराया जाएगा।
धनखड़ ने कहा कि पिछले शासनकाल में भी बीजेपी ने किसानों का समग्र विकास किया था अब भविष्य में किसानों का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि बरोदा उप चुनाव पहली परीक्षा रहेगी। धनखड़ ने कहा कि बरोदा की जनता हल्के के विकास को ध्यान में रखते हुए बीजेपी को वोट देगी।
धनखड़ ने कहा कि बीजेपी साधारण कार्यकर्ता को बड़ी जिमेवारी देती है अन्य पार्टियों की तरह परिवावाद को बढ़ावा नही देती। पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने जिला अद्यक्स से लेकर किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है जिस पर वो जनता ले साथ मिलकर खरा उतरेंगे।
July 19, 2020

हरियाणा बीजेपी विधायक के करीबी रिश्तेदार ने परवाणू बैरियर पर एंट्री करने को लेकर कांस्टेबल को गाड़ी में घसीटा

हरियाणा बीजेपी विधायक के करीबी  रिश्तेदार ने परवाणू बैरियर पर एंट्री करने  को लेकर कांस्टेबल को गाड़ी में घसीटा

हरियाणा बीजेपी विधायक के करीबी रिश्तेदार ने परवाणू बैरियर पर एंट्री करने को लेकर कांस्टेबल को गाड़ी में घसीटा विधायक का रिश्तेदार अपने परिवार सहित परवाणू से एंट्री करते समय बोला, मेरे पास कोई कागजात नहीं जो करना कर लो पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया

हरियाणा। हिमाचल प्रदेश में एंट्री करने के दौरान हरियाणा बीजेपी विधायक के एक रिश्तेदार ने एक पुलिस कर्मचारी से न केवल बदतमीजी की बल्कि उसे गाड़ी के साथ घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। यह घटना रविवार सुबह की है। इस घटना में एक कांस्टेबल अजय कुमार जख्मी हुआ है। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

बैरियर पर उलझा विधायक का रिश्तेदार

रविवार सुबह प्रदेश में एंट्री को लेकर एक व्यक्ति नाके में तैनात पुलिस कर्मचारियों से उलझ गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक ने परवाणू के बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मचारी अजय कुमार को कुछ दूर तक घसीट कर जख्मी कर दिया। हरियाणा के बीजेपी विधायक के दामाद का भाई अपने परिवार को पंजाब के लुधियाना से लेकर आया था और परवाणू बैरियर से हिमाचल में प्रवेश करवाना चाह रहा था। उसी समय जब बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने उसकी कार को रोक कर एंट्री करने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर आया। कांस्टेबल ने जब चालक को कार साइड में लगाकर एंट्री करवाने का आग्रह किया,लेकिन सख्त लहजे में चालक ने कहा कि इसके पास कोई अनुमति नहीं है।

मास्क नहीं,जो करना कर लो

जब उससे गाड़ी से नीचे उतरने पर मास्क ना पहनने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि मास्क नहीं पहनूंगा, जो करना है कर लो। इसके साथ ही बदतमीजी भी करने लगा।पुलिस कर्मी का आरोप यह भी है कि इस दौरान वह हाथापाई भी कर रहा था। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद चालक गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा।

कांस्टेबल को घसीटा

कांस्टेबल ने जब गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की तो चालक ने कुछ दूरी तक उसे साथ ही घसीट लिया। इसके बाद तुरंत ही पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू कर दी। एसपी अभिषेक यादव ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है। साथ ही कहा कि फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
July 19, 2020

हरियाणा में प्रत्येक 100 किसानों पर तैनात होगा किसान मित्र,आधुनिक खेती की देगा जानकारी

हरियाणा में प्रत्येक 100 किसानों पर तैनात होगा किसान मित्र,आधुनिक खेती की देगा जानकारी

बड़ा फैसला:

हरियाणा में प्रत्येक 100 किसानों पर तैनात होगा किसान मित्र,आधुनिक खेती की देगा जानकारी किसान मित्र वालंटियर स्तर पर भर्ती किए जाएंगे सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में की घोषणा


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को राज्य के सभी गावों में किसान मित्रों को नियुक्त करने का फैसला किया है। प्रदेश में इस समय 17 लाख किसान हैं। प्रत्येक सौ किसानों की संख्या को आधार बनाकर एक किसान मित्र नियुक्त किया जाएगा। यह किसान मित्र किसानों को आधुनिक खेती, कृषि कल्याण योजनाओं तथा कृषि के क्षेत्र में हो रही नई-नई शोध आदि के बारे में बताएगा। किसान मित्र वालंटियर स्तर पर भर्ती किए जाएंगे।
रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले छह वर्षों के भीतर केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई कल्याणकारी फैसले लिए हैं। जिन्हें आगे बढ़ाते हुए किसान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। मनोहर लाल ने 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना को सफल करार देते हुए कहा कि सरकार ने इस साल एक लाख हैक्टेयर में धान की पैदावार रूकवाने का फैसला किया था। इससे बढक़र अब तक एक लाख 18 हजार हैक्टेयर में किसान धान की पैदावार बंद कर चुके हैं।

रिटेल सेंटर खोलेगी हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री ने सहकारिता को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से रिटेल सेंटर खोलने का फैसला किया है। हरियाणा के गांव और शहरों में सुपर बाजार की तर्ज पर छोटे-छोटे रिटेल काउंटर खोले जाएंगे, जिन पर सीलबंद (पैक्ड) खाने-पीने की सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेंगी। इनमें कई उत्पाद हरियाणा में तैयार होंगे तो कुछ उत्पाद हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान में तैयार रखे जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इन रिटेल काउंटर को हरित ब्रांड के नाम से खोलने का निर्णय लिया है, जिन पर कम से कम डेढ़ दर्जन खाने पीने की वस्तुएं रखने की योजना है।

एनसीआर में कर्फ्यू की नहीं कोई योजना

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज जहां एनसीआर के जिलों में कफ्र्यू लगाने का संकेत दे चुके हैं वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को इस बात को खारिज कर दिया। सीएम ने कहा कि एनसीआर के जिलों में कुछ पॉकेट ही ऐसी हैं जहां कोरोना केस आ रहे हैं। ऐसे में पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की अभी कोई योजना नहीं है।
July 19, 2020

कोरोना पर भारी पड़ी श्रद्धा- -बरसात के बीच जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु-

कोरोना पर भारी पड़ी श्रद्धा-बरसात के बीच जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु


जींद, 19 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी ) 
शिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हालांकि रविवार अल सुबह भारी बरसात थी ऊपर से कोरोना महामारी, मगर इस पर श्रद्धा भारी पड़ी।  मंदिरों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन हुआ। 
प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में तो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश करने दिया गया। यहां विशेष यह रहा कि मंदिर के मुख्य भवन में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहा। मुख्य भवन के बाहर अलग-अलग दो टंकियां रखवाई गई थी, जिनके सहारे जलाभिषेक किया गया। इन टंकियों को पाइप के सहारे पवित्र शिवलिंग तक जोड़ा गया था। अल सुबह बरसात के बीच में साढ़े 3 बजे ही मंदिर में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक सीमिति के महासचिव रमेश सैनी ने बताया कि मंदिर प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। उनके हाथों को सेनेटाइज किया गया। श्रद्धालुओं के पूरे शरीर को सेनिटाइज करने के लिए एक विशेष रास्ते से मंदिर में प्रवेश कराया गया। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध व गंगा जल, पंचमेवा भगवान को समर्पित किया और मंगल कामना की। दोपहर तक मंदिर में पहुंचने वालों का तांता लगा रहा।

शहर के इन मंदिरों में भी पहुंचे श्रद्धालु

शहर के रानी तालाब स्थित हरिFकैलाश मंदिर, जयंती देवी मंदिर, सोमनाथ मंदिर, बनखंड महादेव मंदिर, जवालमलेश्वर, ठिठरी महादेव मंदिर में भी में भी काफी भीड़भाड़ रही।

Saturday, July 18, 2020

July 18, 2020

लॉकडाउन में रोडवेज को 850 करोड़ का घाटा, पड़ोसी राज्य नहीं दे रहे संचालन की अनुमति

लॉकडाउन में रोडवेज को 850 करोड़ का घाटा, पड़ोसी राज्य नहीं दे रहे संचालन की अनुमति

चंडीगढ़। कोरोना की वजह से हरियाणा में पिछले कई माह से बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस सेवा अभी शुरू होने के आसार नहीं हैैं। पड़ोसी राज्यों की तरफ से इसकी स्वीकृति नहीं दी जा रही है। नतीजतन,रोडवेज का घाटा लगातार बढ़ रहा, वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी पड़ोसी राज्यों के साथ लगातार तालमेल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी बसों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है। अब तक रोडवेज का घाटा 850 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि बसों का आवागमन पहले की तरह हो जाए, लेकिन इसके लिए दूसरे राज्यों की सहमति जरूरी है। हरियाणा रोडवेज का बेड़ा करीब 4200 बसों का है। इनमें से फिलहाल 1187 बसें ही चल पा रही हैं। वोल्वो बसों का संचालन अभी नहीं हो पा रहा है। दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच बसों का संचालन नहीं है।
हरियाणा रोडवेज की बसें विभिन्न जिलों से अब केवल पंचकूला तक आ रही हैं। चंडीगढ़ में उनकी इंट्री बंद है और दिल्ली में भी बसों को जाने की अनुमति नहीं है। फरवरी 2020 में कोरोना के असर से ठीक पहले रोडवेज की बसों में 292.40 लाख यात्रियों ने सफर किया था। मई में यह घटकर 2.87 लाख रह गए। फरवरी में जहां 285.11 लाख किलोमीटर रोडवेज बसें चली थी, मई में यह घटकर केवल 24.93 लाख रह गई।
हरियाणा सरकार 15 जुलाई से बसों का संचालन सामान्य करना चाहती थी लेकिन पड़ोसी राज्यों का सहयोग नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व दिल्ली में अभी भी रोडवेज की बसें नहीं जा रही हैं। यूपी व राजस्थान में नाममात्र बसें जा रही हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार दूसरे प्रदेशों के परिवहन अधिकारियों के साथ हम बातचीत कर रहे हैं। यदि पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड एनओसी देंगे तो हम रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर देंगे।
July 18, 2020

हरियाणा में पूर्व सैनिकों और अर्धसैनिकों का डाटा होगा ऑनलाइन, डेवलप होगा विशेष सॉफ्टवेयर

हरियाणा में पूर्व सैनिकों और अर्धसैनिकों का डाटा होगा ऑनलाइन,डेवलप होगा विशेष सॉफ्टवेयर

चंडीगढ़। हरियाणा में सैनिकों और अर्धसैनिक को का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा। एक सॉफ्टवेयर की मदद से डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है। सैनिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों और अर्धसैनिकों का डाटा ऑनलाइन तैयार करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा। जिससे पूर्व सैनिकों को उनसे संबंधित योजनाओं का आसानी से लाभ दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी के निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण किया जाए, ताकि स्कूल को नए भवन में स्थानांतरण किया जा सके। सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 1473.83 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हो चुका है। जिसमें प्रशासनिक ब्लॉक, स्टॉफ क्वार्टर, भूमिगत निकासी का निर्माण एवं हाईटेंशन बिजली केबल का स्थानांतरण किया गया है।
दूसरे चरण के निर्माण कार्यों के लिए कुल राशि 1692.37 लाख रुपये जारी की गई हैं। जिसमें होस्टल काम्प्लेक्स और मेस ब्लॉक का कार्य चल रहा है तथा 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त चारदीवारी, मुख्य द्वार व चेक पोस्ट के लिए 529.55 लाख की राशि सरकार द्वारा जारी की गई है।