Breaking

Friday, March 5, 2021

March 05, 2021

कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र:51 गावों के किसानों ने धनखड़ को सौंपा कृषि कानूनों का समर्थन पत्र

कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र:51 गावों के किसानों ने धनखड़ को सौंपा कृषि कानूनों का समर्थन पत्र

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से गुरुवार को पंचकूला में प्रदेश के 51 गावों के किसान मिलने पहुंचे। ये किसान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र देने आए थे। किसानों ने अपने-अपने गांव से सौ-सौ किसानों के लिखित समर्थन की कॉपी प्रदेशाध्यक्ष को सौंपते हुए कृषि कानूनों पर सरकार का आभार जताया। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति रूप में एक हल और सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि किसान इन कानूनों के फायदों को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
March 05, 2021

अभय चौटाला ने विज पर साधा निशाना, बोले- सरकार में नहीं चल रही तो छोड़ दें मंत्रिमंडल

हरियाणा सरकार पर निशाना:अभय चौटाला ने विज पर साधा निशाना, बोले- सरकार में नहीं चल रही तो छोड़ दें मंत्रिमंडल

सिरसा : इनेलाे राष्ट्रीय महासचिव अभय चाैटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उनके निशाने पर गृह मंत्री अनिल विज रहे। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर विज की उनकी ही सरकार में नहीं चल रही तो मंत्रिमंडल छोड़कर बाहर आ जाना चाहिए।
इसके साथ ही यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने का सिर्फ दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनके नेता असम और कोलकाता में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बहिष्कार के डर से हरियाणा सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है।
हरियाणा के युवाओं को हरियाणा की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और न ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं। चौटाला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों की कटाई की चिंता ना करें। कटाई वे खुद कंबाइन भेजकर करवा देंगे। किसान आंदोलन को रुकने नहीं देना है।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

12वीं मंजिल से गिरी दो साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने कैच कर बचाई जान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डिलीवरी बॉय का कारनामा छाया हुआ है। इस डिलीवरी बॉय ने दो साल की बच्ची की जान बचाने का काम किया है। दरअसल, वियतनाम में दो साल की बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरने वाली थी।  लेकिन न्गुयेन नागॉस नामक इस डिलीवरी बॉय ने उसकी जान बचा ली।
न्गुयेन की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।  न्गुयेन की उम्र 31 साल की है औऱ वो अपनी कार में सामान की डिलीवरी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी उन्हें एक बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई दी।

न्गुयेन के मुताबिक डिलीवरी के दौरान उन्होंने देखा की एक बच्ची बालकनी पर रोते हुए लटक गई वह एकदम गिरने ही वाली थी । तभी वह अपनी कार से निकले और पास की एक इमारत पर चढ़ गए ताकि लड़की को लपकने के लिए उचित स्थान खोज सकें।

इस दौरान जब बच्ची गिरने लगी तो न्गुयेन ने अपनी सूझबूझ से बच्ची को कैच कर लिया और कोशिश की बच्ची सीधे मुंह के बल नीचे ना गिरे। न्गुयेन ने कहा, ‘सौभाग्य से बच्ची मेरी गोद में आ गिरी और मैंने जल्दी से उसे गले लगा लिया, फिर जब उसके मुंह से खून रिसता देखा, तो मैं बहुत डर गया था।’

बच्ची को नेशनल चिल्ड्रेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कूल्हे में चोट आई है, लेकिन वह ठीक हो जाएगी । अब बच्ची की जान बचाने के बाद से न्गुयेन काफी खुश हैं।
वहीं न्गुयेन की इस बहादुरी की लोग भी काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग न्गुयेन को सुपरहीरो कहकर पुकार रहे हैं।

 
March 04, 2021

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जींद : हरियाणा के जींद के सिवाहा गांव में बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें सरपंच के परिवार के 4 सदस्यों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जींद के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के सरपंच वेदपाल ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी को दादा खेड़ा के भंडारे में जुलाना से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाया गया था। इस दौरान गांव के युवाओं ने किसान आंदोलन के चलते जजपा विधायक का विरोध किया। कार्यक्रम समापन के बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।


इस मामले को लेकर गांव में कई दिनों से पंचायतें हो रही थीं। बुधवार को सरपंच के परिवार के अशोक, कुलविंद्र, राहुल और सतीश बाइक पर पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित दुकान से गांव आ रहे थे। रास्ते में गांव के सुनील, देवीलाल, धर्मबीर, सचिन, अनूप और रौनक पहले से बैठे मिले।



इन लोगों ने सरपंच के परिवार के लोगों पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें कामयाब नहीं होने पर फायरिंग कर दी। अशोक गोली लगने से घायल हो गया। संघर्ष के दौरान सरपंच पक्ष के चारों सदस्यों समेत दूसरे पक्ष के देवीलाल, सचिन और रौनक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

इस फायरिंग में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जींद की डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
March 04, 2021

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

चंडीगढ़ : एक व्यक्ति का अपहरण कर फर्जी कागजात के जरिए उसकी करोड़ों की कोठी बेचने का मामला सामने आया है। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो वारदात किसी फिल्म से कम नहीं थी। वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर-37 की है। इस आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में चंडीगढ़ निवासी पत्रकार संजीव महाजन और प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब-चंडीगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अरविंद सिंगला और चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी का भाई सतपाल डागर भी आरोपियों में शामिल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी संजीव महाजन और मनीष गुप्ता को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कोठी मालिक राहुल मेहता की बीमारी का फायदा उठाकर पहले उनसे जान-पहचान बढ़ाई। फिर मारपीट कर कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया।

खाली कागजात व चेक पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में ले गए और यातनाएं दीं। फिर मानसिक बीमार बताकर भुज (गुजरात) के एक आश्रम में छोड़ आए। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो तीन अधिकारियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने राहुल मेहता को ढूंढ निकाला।
पीड़ित के दर्ज बयान के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी संजीव महाजन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता, खलिंदर सिंह कादियान, शराब कारोबारी अरविंद सिंगला, सौरभ गुप्ता, सतपाल डागर, बाउंसर सुरजीत सिंह, शेखर और दलजीत सिंह के खिलाफ अपहरण, यातनाएं, फर्जी कागज तैयार करना, डराना व धमकाने सहित 15 गंभीर धाराओं में सेक्टर- 39 थाने में मामला दर्जकर लिया। बता दें कि बाउंसर सुरजीत की मार्च 2020 में हत्या हो चुकी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर-37 ए स्थित कोठी नंबर 340 में राहुल मेहता रहते हैं। उनके पिता वेद प्रकाश मेहता, मां और भाई मोहित मेहता की मौत हो चुकी है। आरोपियों को पता था कि राहुल अपनी कोठी के अकेले वारिस हैं और बीमार रहते हैं। साल 2017 अप्रैल/मई में पत्रकार संजीव महाजन, सुरजीत बाउंसर, सुखबीर उर्फ बिट्टू जबरन राहुल के घर में घुस गए और कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया। इस दौरान मारपीट कर उन्हें यातनाएं दी गईं।

साथ ही आरोपी अरविंद सिंगला व खलिंदर सिंह कादियान के पक्ष में एक पावर ऑफ अटार्नी तैयार करवा दी, जिसमें प्रॉपर्टी के स्थानांतरण की शक्तियां भी दी गई थीं। उसके बाद आरोपियों ने चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस के सब रजिस्ट्रार के सामने फर्जी राहुल मेहता नाम के व्यक्ति को खड़ा कर प्रॉपर्टी सौरव गुप्ता के नाम पर करा दी। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस दिन प्रॉपर्टी ट्रांसफर हुई थी, उस दिन राहुल चंडीगढ़ में नहीं थे। पुलिस ने इस बारे में दस्तावेज भी पेश किए हैं।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपियों ने जब कोठी मालिक राहुल मेहता से सभी कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए तो उन्हें गुजरात के एक फार्म हाउस में ले गए। एक महीने तक वहां रखा। फार्म हाउस में रहने वाले अब्दुल करीम ने बाद में उन्हें भुज स्थित रामदेव सेवा आश्रम में दाखिल करा दिया। इस दौरान संजीव महाजन का बाउंसर दोस्त सुरजीत भी साथ था।
सुरजीत ने राहुल को अपनी मौसी का लड़का बताया था और कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही यह भी कहा था कि चंडीगढ़ में उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, इसलिए उसे कुछ दिन के लिए आश्रम में रख लें। दो से तीन महीने बाद वह उन्हें लेने आ जाएगा। लेकिन इसके बाद वह गया ही नहीं। आश्रम की देशभर में कई शाखाएं हैं। आश्रम प्रबंधन अपने मरीजों को देश की अलग-अलग शाखाओं में शिफ्ट करता रहता है। इस दौरान राहुल मेहता दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के आश्रम में भी रहे।
पुलिस ने बताया कि कोठी में किराए पर रहने वाले प्रदीप रतन ने साल 2017 में शिकायत दी थी कि राहुल मेहता गायब हैं और उन्हें शक है कि इस मामले में आरोपी संजीव महाजन व अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस के तत्कालीन अफसरों ने शिकायत दबा दी। उसके बाद दिसंबर 2020 में दोबारा प्रदीप रतन ने पुलिस को शिकायत दी।
चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जांच के दौरान पत्रकार संजीव महाजन से जब राहुल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह दिल्ली के आश्रम में हैं। इसके बाद पुलिस दिल्ली स्थित आश्रम पहुंची और जांच को आगे बढ़ाया। दो महीने की जांच में पुलिस ने राहुल मेहता को खोज निकाला और उनके बयान के आधार पर यह कार्रवाई की।

एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। इससे जुड़े सारे तथ्य तलाशे जा रहे हैं। सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस संजीदगी से केस की पड़ताल में जुटी है।
March 04, 2021

कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित

*कठिन परिश्रम व योग से सफलता निश्चित*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद मे कॉविड के नियमों का पालन करते हुए एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने बच्चों से बातचीत के सत्र में कहा कि कामयाबी और कामयाब इंसान बनने के लिए हमे अपने समय का सही उपयोग अपनी शिक्षा के लिए करना चाहिए।
 हमें किस दिशा में प्रयास करना है और हमारी ऊर्जा कहा लगानी चाहिए। इसका खास ख्याल हमें अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान निश्चित कर लेना चाहिए। जीवन में जो भी कुछ करना है उसका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए व साथ मे आये प्रोफेसर संदीप ने बताया कि उन्हें अपने समय और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए । जिससे निश्चित रूप से सफलता आपको मिलेगी इस अवसर पर  प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने भी बच्चों को संबोधित किया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि, बलवान,विकास मौजूद रहे।
March 04, 2021

मौसम का बदला मिजाज, हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम का बदला मिजाज, हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना

हिसार : एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम के बदलाव के साथ -साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अगले तीन घण्टों में यमुनानगर, अम्बाला,पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत जिलों में व इस  के आसपास के क्षेत्रों  में  तेज हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की  बारिश की संभावना। साथ ही राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर बदल गया है।  

अब फरवरी माह के शुरुआती दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। बुधवार को शाम के समय कई राज्यों में बादल छाने लगा और ठंडी हवाएं चलने लगी। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज से 8 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन गई है। इस कारण न सिर्फ बारिश होगी बल्कि अगले 24 घंटे में शीतलहर से भी राहत मिलने की संभावना है।