Breaking

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ .राजेश भोला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ . राजेश भोला
जींद- ( संजय कुमार ) ÷ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे जंक्शन परिसर व आसपास आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते तथा शिक्षण संस्थानों के पास धुम्रपान बेचते पाए जाने पर कुल नौ चालान किए गए और उनसे 1700 रुपये राशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। टीम में पुलिस की तरफ से कांस्टेबल दया कृष्ण, अमित कुमार भी साथ रहे। इसके बाद टीम पटियाला चौक स्थित शहीद कैप्टन पवन कुमार स्कूल पर पहुंची और छात्रों को धुम्रपान करने से हमारे शरीर पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। डा. भोला ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि हर कोई आज इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि धूम्रपान का हमारे स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है, फिर भी लोग इस जानकारी की अनदेखी करते हैं और इस आदत को नहीं छोड़ते हैं। जो लोग धुम्रपान करते हैं या तम्बाकू का सेवन करते हैं उससे शारीरिक क्षति तो होती ही है साथ ही फेफडों का कैंसर , मुख के कैंसर सहित कई अन्य रोगों के होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे में हमें धुम्रपान कभी नहीं करना चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि वो जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे। जो लोग धुम्रपान करते हैं उन्हें इसे छोडऩे के लिए दृढ़ संक्लप होना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखते हुए इसे छोडऩे की योजना बनानी चाहिए। ध्यान भी धुम्रपान छोडऩे में बेहद कारगर साबित होता है। उन्होंने छात्रों, अध्यापकों को प्रण दिलाया कि वो धुम्रपान को अपनी जीवन से बाहर निकाल फैंकेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम लोहान, सुनीता, दिलबाग सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 
September 22, 2021

सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना

*राज्य स्तर पर सुप्रीम स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम*
*सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना*
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितंबर को हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई । जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए । जूनियर ग्रुप में अभिषेक ने गोल्ड मेडल, व सब जूनियर में भविष्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेकों बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं और अभिषेक व भविष्य केवल स्कूल का ही नहीं भारत का भी भविष्य है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्रि व सदस्य बलवान शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Sunday, September 19, 2021

September 19, 2021

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों गेट पर रविवार शाम को बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार से 25 हज़ार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सफीदों गेट पर राजेश ने दूध के उत्पादों की एजेंसी ले रखी है। शाम को वह दुकान पर था। इस दौरान एक युवक आया और दूध मंगा। उसके बाद दही और पनीर मांगा। राजेश ने सामान दे दिया। जब पैसे देने की बारी आई तो युवक ने पिस्तौल तान दिया और रुपए की मांग की। डर के चलते राजेश ने रखे 25 हज़ार निकालकर दे दिए। जब आरोपी पैसे लेकर जाने लगे तो राजेश ने इसे दूध की क्रेट मारी। वह आरोपी को लगी भी, लेकिन आरोपी बाहर खड़े अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर गई थी। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
September 19, 2021

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी लगाई

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी लगाई
जींद ÷( संजय कुमार ) --प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में भाजपा द्वारा चलाये गए सेवा सप्ताह नाम से 20 दिन के सेवक कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा जींद जिला कार्यालय में मोदी जी के जीवन वृत्त व उनकी उपलब्धियों पर एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर व समाजसेवी डॉ एके चावला ने अवलोकन किया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कार्यक्रम जी अध्यक्षता की। प्रदर्शनी में मोदी जी के जीवन से संबंधित उनके बालपन से लेकर और वर्तमान में प्रधानमंत्री के रूप में उनकी उपलब्धियों को चित्र द्वारा प्रदर्शित किए गए । चित्रों के माध्यम से आमजन को दिखाया गया कि किस प्रकार वो बालपन में तालाब से मगरमच्छ के बच्चे को घर ले आए और माता जी के समझाने पर उसको वापस नदी में छोड़कर आए। इसके अलावा उन्होंने किस तरह अपने बालपन में संघर्ष किया अपने पिताजी के साथ चाय बेचने में उनका सहयोग किया। फिर राष्ट्र सेवा के लिए संघ के माध्यम से प्रचारक के रूप में निकल कर अपना जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पण किया। इस प्रकार से उनके जीवन चरित्र का चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया ।
जिला अध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तक दुनिया में ऊंचा हुआ है और उनके कुशल और करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल है कि अब कोई भी देश हमारे देश की तरफ गलत नजर से देखने में भी संकोच करता है।
आतंकी देशों की भी हिम्मत नहीं कि वह हमारे देश के बारे में गलत सोचे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी व सह प्रभारी वीरेन्द्र खोखरी व मनीष बबलू गोयल, जिला सचिव नरेन्द्र पहल, डॉ रामचन्द्र जांगड़ा, सोमदत्त शर्मा, बीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बलविंदर धीमान, दलशेर लोहान, मुकेश लुदाना, केशव तिवारी, योगिता शर्मा, ममता रावत, सुदेश यादव समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Wednesday, September 15, 2021

September 15, 2021

कंटीली तारों को फांदकर बाल कलाम आश्रम से दो किशोरी फरार

कंटीली तारों को फांदकर बाल कलाम आश्रम से दो किशोरी फरार
जींद ÷ (संजय कुमार ) = डीसी कालोनी स्थित बाल कलाम आश्रम से सोमवार शाम को स्टाफ सदस्यों को चमका देकर दस फीट ऊंची दीवार व कंटीली तारों को फांदकर दो किशोरी फरार हो गई। इसका पता लगते ही आश्रम में हड़ंकप मच गया। सूचना पाकर महिला एवं बाल विकास व सीडब्ल्यूसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आश्रम में लगे सीसीटीवी को खंगाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गायब हुई एक लड़की बिहार व दूसरी असम की रहने वाली है। दोनों लड़कियों को एक सप्ताह पहले ही लाकर आश्रम में छोड़ा था और विभाग द्वारा दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही थी। इसी बीच में वह मौका पाकर वहां से फरार हो गई। मंगलवार सुबह सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य अनिल लाठर को एक किशोरी बस स्टैंड गेट के पास घूमती हुई नजर आई। पूर्व सदस्य ने किशोरी को पहचान 
लिया और नजदीक खड़ी पुलिस पीसीआर को पूरी जानकारी दी। पीसीआर में तैनात कर्मचारियों की सहायता से किशोरी को वापस बाल कलाम आश्रम में लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने भी किशोरी से पूछताछ की। दोनों किशोरियों के गायब होने के मामले में आश्रम पर भी सवाल 
उठ रहे हैं। स्टाफ होने के बावजूद किशोरियां चमका देने में कामयाब हो गई। यही नहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी भी आधे घंटे पहले ही आश्रम में काउंसलिंग करके गए थे। उनके जाते ही दोनों किशोरी बाहर ग्राउंड में घूमने के लिए निकली थी।
*-एक-दूसरे की सहायता से फांदी दीवार-*
किशोरी ने बताया कि दूसरी किशोरी के साथ मिलकर वह भागी थी। पहले ऊपर एक किशोरी दूसरे की सहायता से चढ़ी और फिर ऊपर चढ़ी किशोरी ने नीचे से दूसरी को खींचकर ऊपर चढ़ाया। कंटीले तारों से निकलने के दौरान एक किशोरी के कपड़े उसमें फंस गए और उसका कुछ हिस्सा तारों में भी उलझ गया था। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि दूसरी युवती उसे लेकर पहले आसपास घूमती रहती और फिर अंधेरा होते ही उसे गोहाना रोड के आसपास बैठाकर कुछ देर में आने की बात कहकर चली गई, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस दूसरी किशोरी की तलाश कर रही है।
-पूरी रात सड़कों पर घूमती रही किशोरी-
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके जाने के लिए कोई रास्ता नहीं पता था। वह रात भर इधर-उधर घूमती रही, लेकिन दूसरी लड़की वापस नहीं आई। 
सुबह होने पर वह किसी तरह बस स्टैंड के पास पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य ने उसे देख लिया और वापस ले आए।
सीसीटीवी में कैद हुई दोनों
आश्रम में लगे सीसीटीवी में दोनों किशोरी ग्राउंड में घूमती नजर आती है, लेकिन कुछ देर में सीसीटीवी से ओझल हो जाती है। इसी दौरान पिछली दीवार 
को फांदकर डीसी कालोनी की तरफ उतर जाती है।
*वर्जन*
किशोरियों के गायब होने की सूचना मिली थी। सुबह वह आश्रम का दौरा करके रिपोर्ट लेकर आई है। इसमें से एक लड़की मिल चुकी है। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि दूसरी लड़की आने की बात कहकर गई, लेकिन वापस नहीं आई।
सुजाता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जींद

Tuesday, September 14, 2021

September 14, 2021

कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी

*कैरियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए खोलते हैं नए रास्ते: त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में विद्यार्थियों के कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कॅरियर काउंसलर पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी के काउंसलिंग व योग एक्सपर्ट आचार्य पवन ने कॅरियर को लेकर चिन्तित विद्यार्थियों की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया। काउंसलर पवन ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए विभिन्न कोर्स के स्वरूप और महत्व भी बताया कार्यक्रम  ग्याहरवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि काउंसलिंग से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं और कमजोरियों का पता चलता है। कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए बेहतर कदम है साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी कैसे करें इस बारे में भी बताया।  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमिनार विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा। इसमें कॅरियर से जुड़ी तमाम जानकारियां जो पवन जी द्वारा दी गई है विद्यार्थियों को कॅरियर की दिशा में बढऩे के लिए विशेष रूप से मददगार होगी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को फायदा होगा क्योंकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार काउंसलर को रास्ता बताना चाहिए, जिससे छात्र विषय का चयन कर सके। सही मार्गदर्शन मिलने से छात्र सही विषय का चयन कर सकते है। इस सेमिनार में बच्चों के साथ साथ अध्यापक राजकुमार शर्मा, मोहित बब्बर, अनीता ढांडा, राजेंद्र कुमार, प्रतीक, प्रियंका ने भी भाग लिया।

Sunday, September 12, 2021

September 12, 2021

मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी

*मानवीय जिंदगी को बचाना ही मानव धर्म - सतेंद्र त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। विद्यालय की शिक्षिका अनीता ढांडा व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार ने बच्चों को प्राथमिक उपचार कैसे करें इसके बारे में बारीकी से सिखाया संगीत अध्यापक मोहित बब्बर ने बताया कि विश्व प्राथमिक उपचार दिवस की शुरुआत रेडक्रॉस ने की है यह अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी शुरुआत सन 1863 में हुई व इस से जुड़ी अनेकों जानकारियां बच्चों को दी। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक उपचार दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि रेड क्रॉस का मुख्य कार्य मानव सेवा और आपदा स्थिति में माननीय जिंदगी को बचाना है उन्होंने यह भी बताया कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग घरों या बाहर किसी कारणवश चोटिल हो जाते हैं ऐसी स्थिति में लोग घबरा कर अस्पताल चले जाते हैं कुछ मामूली चोटों को प्राथमिक उपचार से घर पर ही ठीक किया जा सकता है। इसका महत्व बताने के लिए व इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस अहम है हमें अपने घरों में फर्स्ट एड किट रखनी चाहिए वह यात्रा के दौरान भी इसे साथ रखना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्री ने भी बच्चों को संबोधित किया व प्राथमिक उपचार दिवस की महत्वता को बताया साथ ही यह भी बताया कि सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी ऐसी छोटी-छोटी जानकारियां बच्चे को उसकी शिक्षा के दौरान ही देनी चाहिए जिससे उनके अंदर सामाजिक सेवा की भावना उजागर हो व आगे चलकर समाज सेवा में योगदान दे सकें इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, करूणा शर्मा व सभी अध्यापकों ने भी भाग लिया।