Breaking

Friday, April 19, 2024

April 19, 2024

महिला गई अपनी बेटी के पास पीछे से चोरों ने कर दिया 15 लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ

महिला गई अपनी बेटी के पास पीछे से चोरों ने कर दिया 15 लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ
जींद : शहर के पटियाला चौक क्षेत्र में माल गोदाम रोड पर एक मकान से चोर 15 लाख रुपए के जेवर और नगदी चुरा ले गए। शहर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 महिला बिनेश वासी पटेल नगर माल गोदाम रोड़ नजदीक बंद फाटक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके सभी बच्चे अलग-अलग रहते हैं। इस घर में वह अकेली रहती है। कल रात लगभग 8 बजे वह घर को ताला लगाकर अपनी बेटी नीरू के पास शिव कॉलोनी में चली गई। आज सुबह 8 बजे महिला का बेटा अश्वनी घर गया और उस ने देखा की घर का मेन गेट तो बंद है लेकिन घर के साइड वाले गेट का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अश्वनी ने महिला को फोन किया। महिला ने घर आकर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी का ताला तोड़ रखा है। महिला की अलमारी से 3 चैन 2-2 तोले की, 4 सोने की अंगुठी, 2 जोड़ी सोने की बाली कानों की ,  2 सोने के कड़े, 2 जोड़ी पाजेब चांदी की और लगभग 4 किलो चांदी और 50000 रूपये चोरी हो गये और जब दूसरे कमरे में देखा तो महिला की पुत्रवधु सोनिया की अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। उसकी अलमारी से 2 जोड़ी सोने के कानों के टोपस,  2 सोने की अंगुठी,  2 चैन सोने की, 2 नथ सोने की, 2 सोने के टिके, 2 सोने की नाक की पिन और लगभग 500 ग्राम चांदी और लगभग 10000 रूपये चोरी हो गये। चोरी हुए जेवर की कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जाती है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thursday, April 18, 2024

April 18, 2024

ध्यान की प्रक्रिया से गुजर कर ही मिलता है ज्ञान : आचार्य कृष्णपाल

ध्यान की प्रक्रिया से गुजर कर ही मिलता है ज्ञान : आचार्य कृष्णपाल
सीआरएसयू में मेडिटेशन एंड मोटिवेशन विषय पर हुआ कार्यक्रम
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की तरफ से मेडिटेशन एंड मोटिवेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश से मोटिवेशनल स्पीकर महामंडलेश्वर आचार्य कृष्णपाल विश्रुतपाणि ने वक्ता के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में देवालय संघ के संस्थापक डा. वेद प्रकाश गुप्ता, डा. सोहनवीर सिंह, ओशो सन्यासी डा. केके त्यागी, डा. रजनीकांत तिवारी और डा. धर्मेंद्र मिश्रा रहे। सहायक प्राध्यापक योग विज्ञान विभाग डा. वीरेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय की प्रगति और योग विज्ञान विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता होती है और एकाग्रता ध्यान से बढ़ती है। अत: इसके लिए ध्यान योग करना सबसे जरूरी है। महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण ने मैडिटेशन एंड मोटिवेशन के बारे में भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी, भगत सिंह व अन्य महापुरुषों के उदाहरण देते हुए बताया कि यदि स्वयं भगवान ने भी धरती पर जन्म लिया है तो उनको भी ध्यान की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा है तभी उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। डा. वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के अंदर उसका एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों को धन को बचाने और धन कमाने के तरीके को बताते हुए कहा कि सेव मनी एंड इन्वेस्ट मनी जिस प्रकार एक बीज से पेड़ बन जाता है और वही पेड़ जब बड़ा होकर और भी बीज बनाता है। जिससे हम अलग-अलग जगह पर अन्य पेड़ उगा सकते हैं। उसी प्रकार धन को भी बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम सचिव डा. जयपाल सिंह राजपूत, डा. मंजूलता, डा. अजमेर मलिक, डा. विजय सिंह, डा. कविता, डा. भावना, डा. बृजपाल, डा. प्रवीण, डा. वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Wednesday, April 17, 2024

April 17, 2024

बीजेपी को कितनी सीट मिलेंगी? राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बीजेपी को कितनी सीट मिलेंगी? राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक तरफ बीजेपी ने दावा किया है कि एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगा।इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के समय सीटों की संख्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। बुधवार (17 अप्रैल) को उन्होंने दावा किया है कि इस बार बीजेपी के खाते में 150 सीटें तक ही आएंगी।गाजियाबाद में अखिलेश यादव के साथ मीडिया से मुखातिब राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जबरदस्त अंडर करंट है।  उन्होंने कहा है, "मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं।  उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
*राहुल गांधी बोले - बीजेपी कर रही संविधान को खत्म करने की कोशिश*

राहुल गांधी ने कहा, 'यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है।  चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है, न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करते हैं.'
*राहुल गांधी ने कहा - युवाओं के खाते में हर साल जमा करेंगे एक लाख रुपये*

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष एक लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं, हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे.'

Tuesday, April 16, 2024

April 16, 2024

हेमा मालिनी पर बयान के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पर EC का एक्शन! प्रचार पर लगा दी रोक

हेमा मालिनी पर बयान के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पर EC का एक्शन! प्रचार पर लगा दी रोक
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए विवादित बयान पर लिया गया। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव प्रचार करने और किसी भी तरह के मीडिया इंटरव्यू देने पर अभी से 48 घंटे का बैन लगा दिया है। 
चुनाव आयोग के अनुसार, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और इस बारे में सक्षम अन्य सभी शक्तियों के तहत चुनाव आयोग उन्हें 16 अप्रैल, 2024 की शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए (रणदीप सुरजेवाला को) किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड-शो और साक्षात्कार, मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोकता है."
*हेमा मालिनी पर बयान के बाद BJP ने दी थी शिकायत* 

कांग्रेस के सीनियर नेता की ओर से हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था। अप्रैल, 2024 की शुरुआत में भेजे गए इस शोकॉज नोटिस में चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को "अशोभनीय, अश्लील और असभ्य" करार दिया था।  हालांकि, रणदीप सुरजेवाला ने जवाब में बताया था कि जिस वीडियो को लेकर शिकायत की गई है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
*यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से फिर लड़ रहीं 'ड्रीम गर्ल'*

मूलरूप से दक्षिण भारत के तमिलनाडु की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस फिलहाल 75 साल की हैं। फिल्मों में एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन आदि करने के बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया था। ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दो बार से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने इस बार के आम चुनाव में भी मथुरा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।

Saturday, April 13, 2024

April 13, 2024

अभय चौटाला का विवादित बयान: बोले यो जाट और बनिया की लड़ाई है दो लुटेरे चुनाव लड रहे है मैं तो खेती करने वाला हूं

अभय चौटाला का विवादित बयान: बोले यो जाट और बनिया की लड़ाई है दो लुटेरे चुनाव लड रहे है मैं तो खेती करने वाला हूं 
रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी थम भी नहीं था की इसी बीच अब इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने दो विशेष जातियों को लेकर केवल वोट की अपनी ही नही की अपितु उनके समक्ष चुनावी मैदान में उतरे दो पार्टी के नेताओं को लूटेरा तक का डाला।
अभय ने अपने भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की, यो जाट और बणिया की लड़ाई है। दो लुटेरे मेरे सामने चुनाव लड़ रहे हैं। तुम्हारी तरह मैं तो खेती करने वाला हूं, तुम्हारी लड़ाई लड़ता हूं। वोट मने दयोगे, के ना दयोगे यो फैसला थामने करना है। दूसरे लोग आएंगे, उनके चक्करां में ना पड़ियो।'
अभय ने अपने भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की, यो जाट और बणिया की लड़ाई है। दो लुटेरे मेरे सामने चुनाव लड़ रहे हैं। तुम्हारी तरह मैं तो खेती करने वाला हूं, तुम्हारी लड़ाई लड़ता हूं। वोट मने दयोगे, के ना दयोगे यो फैसला थामने करना है। दूसरे लोग आएंगे, उनके चक्करां में ना पड़ियो।'बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार किसी भी पार्टी का नेता जाति, धर्म और भाषा के आधार पर वोट नही मांग सकता..अगर वह ऐसा करता है तो यह सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के आदेशों की उल्लंघना मानी जाएगी।विदित रहे की भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार लोकसभा का चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों के लिए कई हिदायतें जारी की है। जिनमे विशेष तौर पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों को अपने बयान में मर्यादा और संयम बनाए रखने को कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी नेता मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर वोट की अपील नहीं कर सकया, अगर कोई नेता या प्रत्याशी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ आदर्श आचार संहिता की उल्लंगना करने की सूरत में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है। वहीं जब इस मामले को लेकर कैथल के एआरओ गुरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी लिंक ऑफिसर है, इस लिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते!

Thursday, April 11, 2024

April 11, 2024

साहित्यकार मंजू 'मानव' की पुस्तक " अतीत डोर " का हुआ विमोचन

साहित्यकार मंजू 'मानव' की पुस्तक " अतीत डोर " का हुआ विमोचन
जींद : साहित्यकारा मन्जु मानव द्वारा लिखित कहानी संग्रह अतीत डोर का विमोचन चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में वी.सी. डॉ .रणपाल सिंह, हरियाणा अकेदमी निदेशक पंचकुला डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी , रोहतक से डॉ. सीताराम व्यास,  हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ. मन्जुता रेढू के करकमलों से सम्पन्न हुआ। यह लेखिका मन्जु मानव की चौथी पुस्तक और प्रथम कहानी संग्रह है, जिसमें उनकी आठ कहानियां नारी मन की संवेदनाओं से अवगत करवाती हैं। नारी स्मृतियों के साथ स्वयं को संजोती, चुनौतियों को संबल बनाती छोटे-छोटे लम्हे सहेजती कटाक्ष सहती परिवार को जोड़े रखना चाहती है और कहीं भीतर पीड़ा का तूफान लिए भविष्य विभोर की आस में  वर्तमान में सहज नेपथ्य करती दिखाई देती है। पुस्तक समीक्षा में रोहतक से  डॉक्टर अंजना गर्ग ने अपने भाव समर्पित किए हैं।  
आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद और यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में साहित्यकार मनोज भारत, डॉक्टर जगदीप राही यशकीर्ति डॉ.क्यूटी डॉ . पुष्पलता आर्य डॉ मन्जु रेढू है और प्रो.सिन्हा डॉ.अनुपम भाटिया डॉ.ब्रिजपाल इत्यादि गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।