Breaking

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

जींद में 5वें दिन किसानों-प्रशासन में सहमति:बद्दोवाल टोल से उठाएंगे किसान का शव; DC का आश्वासन- परिवार को नौकरी, केस वापस होगा

जींद में 5वें दिन किसानों-प्रशासन में सहमति:बद्दोवाल टोल से उठाएंगे किसान का शव; DC का आश्वासन- परिवार को नौकरी, केस वापस होगा

जींद : हरियाणा के जींद के गांव बडनपुर में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई के दौरान किसान इंद्र सिंह की मौत के बाद पांचवें दिन प्रशासन तथा धरना कमेटी के बीच वार्ता सफल रही और परिजन तथा किसान शव को बद्दोवाल टोल से उठाने को राजी हो गए। गुरुवार को डीसी डा. मनोज कुमार ने धरना कमेटी से बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा मांगों को सुना। जिस पर किसान बद्दोवाल टोल से शव उठाने को राजी हो गए।
*ये थी किसानों की मांग*

गौरतलब है कि गांव बडनपुर निवासी किसान इंद्र सिंह द्वारा पांच दिन पहले कब्जा कार्रवाई के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया गया था। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजन मृतक के शव को लेकर बद्दोवाल टोल पर बैठ गए थे और बीडीपीओ, ग्राम सचिव, बोली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 50 लाख रुपए मुआवजा, सदस्य को सरकारी नौकरी, जमीन की मालकीयत दिए जाने की मांग करने लगे थे।
तब से लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व धरना कमेटी के बीच लगातार बातचीत हो रही थी और हर बार बेनतीजा रह रही थी। जिस पर परिजनों ने वीरवार को बद्दोवाल व खटकड़ टोल को फ्री करवाने का ऐलान किया था।

कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि बुधवार को अधिकारियों के साथ काफी देर तक बैठक हुई लेकिन मांगों को लेकर बात सिरे नहीं चढ़ पाई थी। जिस पर वीरवार से बद्दोवाल व खटकड़ टोल को फ्री करवाने का निर्णय लिया गया था।
*मांगों पर ये बनी सहमति*

गुरुवार को डीसी डा. मनोज कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे और बातचीत की। जिसमें सहमति बनी की मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का मुआवजा दिया जाएगा व 2 नौकरी डीसी रेट पर योग्यता के हिसाब से दी जाएंगी। मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी ओर जो भी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक 8 एकड़ पंचायती जमीन बडनपुर पर कब्जा मृतक के परिवार का रहेगा और जो कब्जा कार्यवाही के दौरान बीडीपीओ की शिकायत पर मृतक परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था वह वापस लिया जाएगा।
September 01, 2022

जींद में फुटपाथ पर सोए लोगों पर चढ़ाई कार:रेलवे स्टेशन के सामने सोये हुए थे 2 युवक; दोनों गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

जींद में फुटपाथ पर सोए लोगों पर चढ़ाई कार:रेलवे स्टेशन के सामने सोये हुए थे 2 युवक; दोनों गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर

जींद : हरियाणा में जींद के रेलवे स्टेशन के बाद गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब फुटपाथ पर सो रहे दो युवकों पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी। घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को जींद अस्पताल ले गई। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। कार की चपेट में आए दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं।
बिहार में पूर्णिया जिले के रेसांड ​​​​​​​गांव का मुकेश अपने साथी बिट्टू निवासी नंदगढ़ गांव के साथ जींद रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सोया हुआ था। उसी दौरान एक कार उन दोनों पर आ चढ़ी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को जींद नागरिक अस्पताल ले आए।
जींद अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद दोनों की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया। रेलवे थाना पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
September 01, 2022

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

फतेहाबाद : सोनाली फोगाट हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में गिरफ्तार सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने रिमांड में पूछताछ के दौरान गोवा पुलिस के सामने दावा किया कि वह सिर्फ सोनाली का PA ही नहीं था, बल्कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे।

गोवा में सोनाली की मौत के बाद पुलिस सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर चुकी है। वह इस समय 10 दिन से रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सुधीर ने दावा किया कि वह सोनाली के साथ लिव-इन में रह रहा था। गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई ने बताया कि सुधीर ने लिव-इन में रहने की बात कही है।

फिलहाल गोवा पुलिस की 2 मेंबरी टीम हरियाणा आई हुई है। यह टीम इस हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाने आई है। सुधीर सांगवान के नए दावे के बारे में पुलिस सोनाली के परिवार वालों से सवाल-जवाब कर सकती है।
*राखी सावंत भी कह चुकी PA को पसंद करने की बात*

बॉलीवुड सेलिब्रिटी राखी सावंत ने भी कुछ दिन पहले सोनाली के साथ बिग बॉस में बिताए समय को याद करते हुए कहा था कि सोनाली अपने PA को पसंद करती थी।

राखी के अनुसार, 'मैंने सोनाली से कई बार सुधीर के बारे में पूछा तो उसका जवाब था कि मेरा PA है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। हालांकि मुझे शक्ल से ही वह क्रिमिनल लगता था मुझे पहले दिन से उसका PA सही नहीं लगता था। मुझे पहले दिन से उस टकलू (सुधीर सांगवान) पर शक था। मैं 10 बार उससे मिल चुकी हूं। मैं उसे जितनी बार देखती, उतनी बार मुझे गुस्सा आता। उस टकले ने सोनाली की बेटी को अनाथ कर दिया।'
राखी ने दावा किया था कि सोनाली को मारा गया है।
September 01, 2022

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

रेवाड़ी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद की मुलाकात से हरियाणा कांग्रेस में सियासी उबाल आ गया है। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल को लैटर लिखा है। सैलजा ने अपने पत्र में हुड्‌डा को शोकॉज नोटिस जारी करने की डिमांड की है।


सैलजा ने विवेक बंसल को लिखे लैटर में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हर दिन सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों मिले? इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी। 2 दिन पहले हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। यह तीनों ही नेता कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले पार्टी के G-23 ग्रुप से जुड़े रहे हैं।

हुड्‌डा, आनंद शर्मा और चव्हाण की करीब 2 घंटे तक गुलाम नबी आजाद के साथ बैठक हुई थी। हालांकि इस बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल पाया लेकिन, गुलाम नबी के कांग्रेस से 'आजाद' होने के बाद उनसे कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं की इस मुलाकात ने कांग्रेस में खलबली मची दी।
*G-23 ग्रुप में शामिल रहे हुड्‌डा*

कांग्रेस पार्टी को चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई बड़े नेताओं ने सवाल उठाए थे। इन नेताओं को कांग्रेस में 'G-23 ग्रुप' से जाना जाता है और इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल हैं। इससे पहले फरवरी-2021 में G-23 ग्रुप ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कश्मीर में जो शक्ति प्रदर्शन किया था, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, आंनद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण सहित तमाम नेता शामिल हुए थे।

गुलाम नबी और हुड्‌डा की दोस्ती काफी पुरानी है। आजाद के हरियाणा प्रभारी रहते यह दोस्ती और गहरी हो गई। हुड्‌डा वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके।

*हरियाणा में हुड्‌डा विरोधियों की लंबी फौज*

हरियाणा में हुड्‌डा और सैलजा एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। 4 माह पहले ही हुड्‌डा ने सैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटवा कर अपने चहेते चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनवा दिया। सैलजा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है, लेकिन हुड्‌डा ने दबाव बनाकर सैलजा की प्रदेशाध्यक्ष से छुट्‌टी करा दी। इसके बावजूद सैलजा कभी खुलकर नहीं बोलीं। अब हुड्‌डा की आजाद से मुलाकात के बाद सैलजा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उधर हुड्‌डा से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट डालने के बाद कुलदीप ने आदमपुर विधानासभा सीट से कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। कुलदीप 1 माह पहले भाजपा जॉइन कर चुके हैं।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व CM बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी भी हुड्‌डा विरोधी गुट में हैं। 10 साल हरियाणा का CM रहते हुड्‌डा और सैलजा की कभी नहीं बनी।

*बंसल बोले- लैटर हाईकमान को भेजेंगे*

कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने ‘हरियाणा बुलेटिन न्यूज’ से बातचीत में कुमारी सैलजा का पत्र मिलने की पुष्टि की। बंसल ने कहा कि वह सैलजा का लैटर पार्टी हाईकमान को भेज देंगे। इस पर आगे कोई फैसला लेना-न लेना पार्टी हाईकमान देखेगा।

*हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी आजाद मेरे पुराने दोस्त*

हुड्‌डा ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज  से बातचीत में कहा कि गुलाम नबी आजाद उनके पुराने दोस्त हैं। दोस्ती के नाते मुलाकात होती रहती है। पहले भी वह सबसे मिलते रहे हैं। आजाद ने अचानक कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और उसके बारे में हमें कुछ नहीं बताया था। हम लोगों ने आजाद से मिलकर इसकी वजह पूछी थी। गुलाम नबी आजाद और हम बरसों एक परिवार का हिस्सा रहे हैं इसलिए मैं उनसे मिला और पार्टी छोड़ने का कारण पूछा।

हुड्‌डा ने कहा, ‘मैं हमेशा से गांधी परिवार के साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहूंगा। सोनिया गांधी ने हमारी बात मानी है। बहुत जल्दी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है।’ सैलजा के पत्र लिखने संबंधी सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने पत्र लिखा? अगर किसी ने लिखा है तो लिखने दो।

हुड्डा ने कहा कि फिलहाल वह खुद और हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता 4 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली पार्टी की ‘हल्ला बो’ल रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस रैली में हरियाणा से बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Monday, August 29, 2022

August 29, 2022

अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

*अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल*      

जींद : शहर के जाने-माने समाज सेवक अतुल प्रताप चौहान का आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अवसर पर जींद निवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।    
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों के साथ  आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिला जींद पार्टी कार्यकारी प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा व प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गोड ने पार्टी की कैप व पटका सम्मान स्वरूप पहना करके आम आदमी पार्टी में शामिल किया। जींद नगर परिषद के आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन इंचार्ज रहे व पार्टी के वरिष्ठ नेता ताहिर हुसैन ने अतुल प्रताप चौहान को पार्टी में शामिल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई वे काफी समय से उनके संपर्क में थे ।              ज्ञातव्य है कि अतुल प्रताप चौहान के आम आदमी पार्टी में आने पर केवल जींद विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का ग्राफ बढ़ेगा व पार्टी निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर होगी।
August 29, 2022

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो साल से बंद 5 पैसेंजर गाड़ियां चलेंगी, सुगम होगा सफर

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, दो साल से बंद 5 पैसेंजर गाड़ियां चलेंगी, सुगम होगा सफर

जींद: हरियाणा के जींद से कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और नई दिल्ली जाने वाली कोरोनाकाल से बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियां अगले दो दिनों में ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी रविवार से शुरू हो गई है। वहीं जींद से कुरुक्षेत्र जाने वाली दो गाड़ियां सोमवार से सुचारु रूप से चलने लगेंगी और जींद से पानीपत रूट पर सुबह 10 बजे जाने वाली गाड़ी का भी आवागमन 30 अगस्त से शुरू हो जाएगा। 

इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र चलने वाली डीएमयू ट्रेन 30 अगस्त से दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को सुबह कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इन गाड़ियों के आवागमन से जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल के लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि दो सालों से इन गाड़ियों के चलने का इंतजार था जो कि अब पूरा हो जाएगा। वहीं जींद से दोपहर को एक बजकर पांच मिनट पर कुरुक्षेत्र के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। 
रेलवे ने कोरोनाकाल से जींद-कुरुक्षेत्र, जींद-पानीपत और जींद-दिल्ली रूट पर बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त तक सुचारु रूप से चलने लगेंगी। रविवार को जींद से नई दिल्ली के लिए पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे रवाना हो गई। सुबह 4:10 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 29 अगस्त को रवाना होगी। इसके अलावा 17:35 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली गाड़ी भी 29 अगस्त को जाएगी। इसके अलावा जींद से पानीपत जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 30 अगस्त को सुबह 10 बजे रवाना होगी। इससे पहले इस रूट पर सुबह और शाम को पानीपत जाने वाली गाड़ियां शुरू हो चुकी हैं। अब इस रूट पर तीनों गाड़ियां आवागमन करेंगी। 
सुबह के समय कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ी अब नए नाम और नंबर से दौड़ेगी। रेलवे ने इस गाड़ी का नाम बदलकर एक्सप्रेस रख दिया है और इसका नंबर 74013-14 बदलकर 14023-24 रख दिया है। यह गाड़ी एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी और इसके किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। यह गाड़ी इसके पुराने स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। शाम को यह गाड़ी 5:55 बजे दिल्ली से चलेगी और उसके बाद दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल, पेहवा रोड होते हुए कुरुक्षेत्र जंक्शन पर 23:25 बजे पहुंचेगी। उसके बाद अगले दिन कुरुक्षेत्र से छह बजे चलेगी, जो कि सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 
दोपहर को जो कुरुक्षेत्र के लिए जींद से पैसेंजर गाड़ी रवाना होती थी, उसे रेलवे ने स्थायी रूप से बंद कर दिया है। जींद से नरवाना जाने वाली वह एकमात्र गाड़ी थी, जो दोपहर के समय यात्रियों के लिए फायदेमंद थी। यह गाड़ी जींद से एक बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती थी। इस गाड़ी में बरसोला, उचाना, घासो और नरवाना के यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा था, क्योंकि नरवाना क्षेत्र के लोग जो कि जींद किसी काम के लिए आते थे या फिर लघु सचिवालय में आते थे तो वे दोपहर तक अपना काम निपटाकर वापस घर के लिए आसानी से यह गाड़ी मिल जाती थी। 

जींद से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली गाड़ियों का सबसे ज्यादा फायदा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवक-युवतियों को होगा। जींद, उचाना, नरवाना, कलायत और कैथल के युवक-युवती जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, वे अब इन गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन विश्वविद्यालय में आ-जा सकेंगे। सुबह जींद से एक पैसेंजर गाड़ी जो कि 4:10 बजे चलती है, वह कुरुक्षेत्र सवा सात बजे के आसपास पहुंचा देगी। अब इन गाड़ियों के चलने से शाम के समय भी कुरुक्षेत्र की तरफ से गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। 
जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि कोरोनाकाल में बंद हुईं पैसेंजर गाड़ियों को रेलवे ने दोबारा चलाने का फैसला लिया है। एक पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हो गई है। 29 अगस्त से जींद-कुरुक्षेत्र के बीच दो गाड़ियां चल पड़ेंगी। इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली डीएमयू को एक्सप्रेस बनाया गया है। यह गाड़ी 30 अगस्त को दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को कुरुक्षेत्र से चलेगी।  

Sunday, August 28, 2022

August 28, 2022

गुरुग्राम में कांग्रेस MLA को इंटरनेशनल कॉल कर धमकाने के आरोपी BCA स्टूडेंट और एक इलेक्ट्रिशियन निकले

गुरुग्राम में कांग्रेस MLA को इंटरनेशनल कॉल कर धमकाने के आरोपी BCA स्टूडेंट और एक इलेक्ट्रिशियन निकले

गुरुग्राम : गुरुग्राम में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को  इंटरनेशनल कॉल कर जबरन वसूली औऱ धमकाने का मामला सामने आया है। शातिर आरोपी ऐप के जरिए विधायक को धमकी भरे कॉल कर रहा था, इससे ऐसा लग रहा था कि कॉल किसी इंटरनेशनल नंबर से की जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी BCA का फाइनल ईयर का स्टूडेंट है जबकि दूसरा आरोपी इलेक्ट्रिशियन है।

एजेंसी के मुताबिक बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के पास एक कॉल आई थी, इसमें उन्हें धमकाया गया। साथ ही जबरन वसूली की बात भी कही गई थी। इसके बाद विधायक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस केस की पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। क्योंकि क़ॉल विदेश से नहीं, बल्कि लोकल स्तर से ही की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर कांग्रेस के विधायक को कॉल किए थे। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मंजीत और 22 साल के विक्रम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी दोस्त हैं. मंजीत झज्जर के नेहरू कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन का स्टूडेंट है, जबकि विक्रम इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।
25 अगस्त को कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से 3 कॉल आए थे। कॉल करने वालों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं, पेमेंट न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी झज्जर के सिलाना गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी  सेक्टर 31 क्राइम यूनिट से हेड इंस्पेक्टर आनंद यादव ने की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मंजीत ने अपने फोन में एक एंड्रॉइड एप्लीकेशन इंस्टॉल किया था, इस एप्लीकेशन के जरिए कॉल करने कॉलर का नंबर सामने वाले के फोन में दिखाई नहीं देता था, बल्कि रिसीवर के मोबाइल पर एक ऐसी नंबर फ्लैश होती थी, जिससे लगता था कि कॉल इंटरनेशनल नंबर से आई है। जबकि विक्रम ने मंजीत को कांग्रेस विधायक का नंबर उपलब्ध कराने में मदद की थी।
एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा कि हमने मामले की जांच की। शुरुआती जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि ये कॉल कोई इंटरनेशनल लेवल से नहीं की गई है,  बल्कि विधायक से जबरन वसूली के लिए की गई है। ये शातिराना प्लान है। शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-2 थाने में FIR दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 को सौंपी गई। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि कॉल एंड्रॉइड एप्लीकेशन के जरिए की गई थी. यह VOIP कॉल थी। प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।
August 28, 2022

गणेश स्थापना पर बुधवार-चतुर्थी का शुभ संयोग:300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग, 31 अगस्त को वो योग भी जिसमें पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाए थे

गणेश स्थापना पर बुधवार-चतुर्थी का शुभ संयोग:300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग, 31 अगस्त को वो योग भी जिसमें पार्वती ने मिट्टी के गणेश बनाए थे

31 अगस्त को आ रही गणेश चतुर्थी कई मायनों में बहुत खास है। अकेले चतुर्थी ही शुभ नहीं है बल्कि 31 अगस्त से 9 सितंबर के बीच 7 दिन अच्छे योग भी बन रहे हैं। इन सात दिनों में आप सिर्फ गणपति की पूजा ही नहीं, बल्कि अपने लिए कई शुभ काम जैसे नए बिजनेस की शुरुआत से लेकर घर और वाहन खरीदने तक के काम कर सकते हैं। देश के जाने-माने विद्वानों ने इन 10 दिनों के वो 7 शुभ मुहूर्त बताए हैं, जो आपके लिए खास हो सकते हैं।
31 अगस्त के खास होने 2 बड़े कारण

पहला कारण तो ये है कि इस साल वो सारे योग-संयोग बन रहे हैं, जो गणेश जी के जन्म पर बने थे। दिन बुधवार, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र चित्रा और मध्याह्न काल यानी दोपहर का समय। ये ही वो संयोग था जब पार्वती जी ने मिट्टी के गणेश बनाए थे और शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे। इसके अलावा भी कुछ दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं जो 31 अगस्त से 9 सितंबर तक गणेश उत्सव के दौरान रहेंगे।

इस गणेश उत्सव में एक खास बात ये भी है कि इन 10 दिनों में रोज कोई शुभ योग बन रहा है, जिसमें आप इन्वेस्टमेंट से लेकर व्हीकल खरीदी तक कई शुभ काम कर सकेंगे। साथ ही, एक ऐसा दुर्लभ योग भी बन रहा है जो पिछले 300 सालों में नहीं बना। इन सारे योगों के बारे में हमने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय मुंबई, तिरुपति और पुरी के ज्योतिषाचार्य असि. प्रो. जी. सागर रेड्डी, डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव और डॉ. गणेश मिश्र से बात की। जानिए, उनकी नजर में ये गणेशोत्सव किन कारणों से बहुत खास बन रहा है।
डॉ. गणेश मिश्र कहते हैं, इस बार गणेश उत्सव के दौरान नवमी तिथि घट रही है। फिर भी गणपति महोत्सव पूरे 10 दिनों का ही रहेगा। इन दिनों सूर्य, बुध, गुरु और शनि अपनी ही राशियों में रहेंगे। पिछले 300 सालों में ऐसा नहीं हुआ। इस संयोग में फ्लैट बुक करना, प्रॉपर्टी, ज्वेलरी या व्हीकल खरीदी हो या फिर कोई टोकन मनी देना चाह रहे हैं तो इसके लिए सात शुभ मुहूर्त मिलेंगे।

सितारों की बात करते हुए डॉ. गणेश मिश्र ने कहा कि इस बार गुरु ग्रह से देह स्थूल योग बन रहा है। इसे आसान भाषा में लंबोदर योग भी कहते हैं। जो कि गणेश जी का ही एक नाम है। साथ ही गणपति के जन्म काल के वक्त वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला नाम के योग भी बनेंगे। इन पांच राजयोगों के बनने से इस बार गणेश स्थापना बेहद शुभ रहेगी।
असि. प्रो. जी. सागर रेड्डी बताते हैं कि गणेश चतुर्थी से ही अगले 10 दिन तक खरीदारी के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। इसके बाद 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएगा। महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर गणेश चतुर्थी को अबूझ मुहूर्त मानते हैं, क्योंकि गणपति पूजा से हर दोष खत्म होता है इसलिए गणेश जी की जन्म तिथि और नक्षत्र पर हर तरह की खरीदारी, नई शुरुआत, निवेश और लेन-देन करना शुभ होता है।

गणेशोत्सव के बाकी दिनों के बारे में इनका कहना है कि इस दौरान सर्वार्थसिद्धि, राजयोग और रवियोग बनने से नौ दिन शुभ संयोग रहेंगे। इनमें भी सात मुहूर्त ऐसे होंगे जिनमें प्रॉपर्टी और ज्वेलरी से लेकर व्हीकल तक हर तरह की खरीदी करना फायदेमंद होगा।
डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है, 31 को गणपति स्थापना के साथ तीज-त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाएगा। गणेश चतुर्थी के अगले दिन ऋषि पंचमी रहेगी। सुहागनें इस दिन भी व्रत-उपवास रखकर सप्त ऋषियों की पूजा करेंगीं। फिर शुक्रवार को भगवान कार्तिकेय की पूजा होगी। शनिवार को दूर्वाष्टमी होने से गणेश मंदिरों में दूर्वा से विशेष पूजा और श्रंगार किया जाएगा। इस दिन राधाष्टमी व्रत भी रहेगा।
रविवार को नवमी तिथि का क्षय होगा। फिर, सोम, मंगल और बुध तीनों दिन भगवान विष्णु की पूजा के रहेंगे। इनमें सोमवार को दस अवतारों की पूजा, मंगलवार को एकादशी व्रत और बुधवार को वामन अवतार का प्राकट्योत्सव मनेगा। गुरुवार को प्रदोष व्रत के साथ शिव-पार्वती पूजा रहेगी। आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा।

मिट्टी के गणेश किस रूप में बनाएं और कौन सा रूप घर, दुकान, ऑफिस और फैक्ट्रियों के लिए शुभ है। इस पर हमने देश के जाने-माने विद्वानों से बात की तो पता चला कि सिद्धि विनायक रूप की मूर्ति घर में स्थापित करनी चाहिए। विघ्नेश्वर गणेश ऑफिस और दुकानों के लिए और महागणपति की स्थापना कारखानों के लिए शुभ है। इन तीनों रूप कैसे होते हैं ये जानने के लिए (यहां पढ़ें पूरी स्टोरी)

31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित किए जाएंगे। । गणेश उत्सव में अभी 3 दिन बाकी हैं, आज ही अपने घर के लिए मिट्टी के गणेश बना लें, 2 से 3 मूर्ति को सूखने में लगेंगे और फिर आप इसका डेकोरेशन कर सकेंगे। तो, इस गणेश उत्सव में आप अपने घर में खुद मिट्टी के गणेश बनाएं और स्थापित करें।

Saturday, August 27, 2022

August 27, 2022

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

नई दिल्ली : फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है।
भारतीय फुटबॉल पर छाया संकट संकट समाप्त हो गया है। फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है।
एआईएफएफ के कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है। फीफा और एएफसी  एआईएफएफ में परिस्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।
*सुप्रीम कोर्ट के नए निर्णय से हुआ बदलाव*

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के कामकाज की संचालन करने वाली तीन सदस्यीय समिति (COA) को भंग करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि एआईएफएफ के रोजाना के कामकाज को कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे.साथ ही कोर्ट ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति कार्यकारी समिति के भी गठन का फैसला किया था।
इस समिति में 23 सदस्य होंगे जिनमें छह खिलाड़ी (दो महिला खिलाड़ी) होंगे। यही नहीं कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का भी आदेश दिया है ताकि मतदाता लिस्ट में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।
*16 अगस्त को लगाया गया था बैन*

फीफा ने तीसरी पार्टी के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए 16 अगस्त को एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब फीफा ने आधिकारिक बयान में कहा था, 'फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
बैन हटने के बाद अब 11-30 अक्टूबर 2022 तक होने वाला FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में पुराने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
August 27, 2022

बस किराए पर ले हक लेने चंडीगढ़ पहुंची छात्राएं, अधिकारी दफ्तर छोड़ भाग गए

बस किराए पर ले हक लेने चंडीगढ़ पहुंची छात्राएं, अधिकारी दफ्तर छोड़ भाग गए

पंचकूला / चंडीगढ़ : सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर भले ही संजीदा हो लेकिन कुछ विभाग कुछ अधिकारी बेटियों को लेकर कितना संजीदा है इसकी बानगी आज देखने को मिली पंचकूला सेक्टर 22 के डायरेक्टरेट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा विभाग में जहा पर सफीदों गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की 45 छात्राएं 200 किलोमीटर दूर से बस लेकर अपनी मांग पत्र लेकर पहुंची। विडंबना रही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोई भी अधिकारी उनसे नहीं मिला।

 इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि पिछले 4 साल से वह सफीदों कॉलेज में पढ़ रहे हैं फाइनल ईयर में 6 महीने की ट्रेनिंग होती है उनके कोर्स के सिर्फ 2 महीने बचे हैं लेकिन उन्हें ट्रेनिंग नहीं कराई गई है जबकि कोर्स पूरा होने को है। इसके अलावा 4 साल का स्टायफंड अभी तक छात्राओं को नहीं मिला है फार्म भरा लिए जाते हैं डिटेल ले ली जाते लेकिन कोई पैसा खाते नहीं आ रहा। छात्राओं को अपने हॉस्टल से कॉलेज में जाने के लिए 6 से 7 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है सरकार ने पास तो बना दिए लेकिन ना तो प्राइवेट बसें वहां रुकती और अलग से बस लगाना तो दूर की बात है जबकि एडमिशन के वक्त कहा गया था कि आप लोगों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी इसके अलावा छात्राओं ने बताया कि उनका हॉस्टल भी प्राइवेट है उसके लिए भी कहा गया था अभी जेब से पैसा भरो आपको बाद में पैसा दिलवा दिया जाएगा लेकिन अब विभाग इस से भी मुंह मोड़ रहा है। इसकी वजह से छात्राएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। 
छात्रों की समस्याएं यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने डायरेक्टर से मिलने का समय मांगने के लिए फोन किया फोन नहीं उठाया गया बाद में जब वे 16000 में बस भाड़े पर लेकर पंचकूला 11 बजे ऑफिस में पहुंचे तो उन्हें मीटिंग हॉल में बैठा दिया गया और शाम के 5 बजे तक चाय पानी कुछ नहीं दिया गया ना ही किसी भी अधिकारी ने उनसे मिलने की जहमत उठाई ना ही मौके पर मौजूद किसी भी स्तर के अधिकारी ने उनको कोई संतुष्ट सा आश्वासन दिया। 5 बजे दफ्तर बंद करते वक्त उनको दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया जबकि छात्राएं लिखित में आश्वासन चाहती थी। उनका कहना था कि वे सब गरीब घरों की बच्चियां है ₹16000 खर्च करके यहा पर पहुंची हैं दोबारा से आना उनके लिए असंभव है। लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं कहीं वह कहा जाए किसको अपना दुखड़ा सुना। 
लोग चंडीगढ़ बड़ी आशाएं लेकर आते हैं उस उम्मीद से आते हैं के यहा तो उनकी सुनवाई होगी उनकी समस्या का समाधान होगा लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई उसमें मानवता को झकझोर कर रख दिया है इन बेटियों के साथ जो हुआ उसकी गुहार उन्होंने स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज से लगाई हैं उन्होंने कहा है उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और उनकी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने सरकार मदद करे।

Friday, August 26, 2022

August 26, 2022

गिरफ्तार हो सकती है सपना चौधरी! हरियाणा रवाना हुई लखनऊ पुलिस

गिरफ्तार हो सकती है सपना चौधरी! हरियाणा रवाना हुई लखनऊ पुलिस

हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुश्किलें एक बार फिर बढती नजर आ रही है। अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को जल्द ही लखनऊ पुलिस अरेस्ट कर सकती है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की (एससीजीएम) कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर कर दिया। वह वारंट डांस का कारक्रम निरस्त करने और टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर रहने को लेकर जारी किया गया है। सपना ने 10 मई को इस मामले में सरेंडर कर अंतरिम जमानत ली थी। 8 जून को सपना की नियमित जमानत भी सशर्त स्वीकार की गई थी। इस मामले में सुनवाई थी। किंतु सपना कोर्ट में पेश नहीं हुई। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। कोर्ट में सपना की तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई। जबकि अन्य अभियुक्तों की तरफ से हाजिरी माफी की याचिकाएं लगाई गईं थी। अब अगली तारीख 30 सितंबर है।
August 26, 2022

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

चोरी की 5 बाइक के साथ गिरफ्तार:जींद और बरवाला से चुराई थी; CIA ने अपोलो रोड से पकड़ा

जींद : हरियाणा के जींद और बरवाला से बाइक चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद हुई है। पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के तौर पर हुई है।
जींद के अपोलो रोड पर सीआईए स्टाफ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर आया। जब युवक से बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा। पूछताछ में सामने आया कि बाइक चोरी की है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान गांव खरक जाटान निवासी अंकेश उर्फ छोटा के रूप में बताई।
*अपोलो रोड से किया गिरफ्तार*

अंकेश ने बताया कि उसने अब तक पांच बाइकों को चोरी किया है। पुलिस ने अंकेश की निशानदेही पर पांचों बाइकों को बरामद कर लिया है। सीआईए थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अंकेश को अपोलो रोड से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। अंकेश ने बरवाला, जींद क्षेत्र से पांच बाइकों को चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है।
*यहां से की पांच बाइकें चोरी*

अंकेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने गत 16 अगस्त को रेलवे रिहायशी क्वार्टर से बाइक को चोरी किया। गत 18 अगस्त को उसने बरवाला से बाइक को चोरी किया था। 19 तथा 21 अगस्त को उसने रेलवे थाना क्षेत्र से दो बाइकों को चोरी किया था। 24 अगस्त को उसने नरवाना क्षेत्र से बाइक को चोरी किया था।
August 26, 2022

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

पीए सुधीर सांगवान ने कबूला जुर्म, रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई आई सामने

हिसार : सोनाली फोगाट मर्डर केस में शुक्रवार को गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद सुखविंदर पार्टी के बहाने सोनाली को नॉर्थ गोवा के कर्ली रेस्तरां में लेकर गया था। वहां पर सोनाली के पानी में सुधीर सांगवान ने कुछ मिला दिया था। पुलिस ने कहा, "पानी पीने के बाद सोनाली की तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद सुखविंदर और सुधीर सांगवान उन्हें होटल वापस लेकर गए। यहीं से वह दोनों बीजेपी नेता को अंजुना के अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारण का जिक्र नहीं किया गया है। सोनाली की मौत का सही कारणविसरा, हिस्टोपैथोलॉजिकल और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट की रासायनिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि , सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से बचने के लिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।"
बता दें कि 22 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा पहुंची थीं और 23 अगस्त की सुबह बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर सामने आई थी। हालांकि सोनाली के परिवार ने इस हत्या को साजिश बताया था और उनके भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। साथ ही रिंकू ने आरोप लगाया था कि सुधीर लंबे समय से सोनाली के साथ रेप कर रहा था और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस सच्चाई के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे।
August 26, 2022

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद : परेशान लोगों ने जींद-भिवानी रोड पर रस्सी बांध कर वाहनों का आवागमन रोक दिया। फिर रोड पर धरना दिया।
हरियाणा के जींद में वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा है। शुक्रवार को कॉलोनी के लोगों ने इसको लेकर जींद भिवानी रोड को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क के बीचों-बीच बैठकर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन कॉलोनी वासियों ने उनकी नहीं सुनी।
वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज पानी खड़ा हुआ है। जिससे कॉलोनी के लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को कॉलोनी के लोग जींद भिवानी मार्ग पर आ गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि सीवरेज युक्त पानी पूरा दिन गलियों में खड़ा रह रहा है जिससे इस पानी में मच्छर पनप रहे और कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
*वाल्मीकि कॉलोनी में गलियां गंदे पानी के तालाब में बदल चुकी हैं।*
इसके अलावा सीवरेज पानी से उठने वाली बदबू से उनका कॉलोनी में रहना भी मुहाल हो गया है। समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके चलते मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन वाल्मीकि बस्ती के लोग जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।
August 26, 2022

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
*भारी मन से लिया फैसला- आजाद*

आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने सोनिया गांधी को पांच पेज की लंबी चिट्ठी भी लिखी है। आजाद ने चिट्ठी में लिखा कि मैंने भारी मन से कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है। आजाद ने लिखा, 'बहुत खेद के साथ मैंने कांग्रेस से अपना सालों पुराना रिश्ता संबंध तोड़ने का फैसला किया।' उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पार्टी चलाने वाली मंडली के संरक्षण में इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है। 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू करने से पहले नेतृत्व को 'कांग्रेस जोड़ी यात्रा' करनी चाहिए थी।
*प्रचार कमेटी के चेयरमैन पद से दिया था इस्तीफा*

बता दें कि हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने के मात्र दो घंटे बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जाता है कि आजाद कमेटियों के गठन को लेकर खुश नहीं थे। उनका कहना था कि कमेटियां बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया। बताया जा रहा है कि आजाद पहले ही हाईकमान को कह चुके थे कि वह जम्मू-कश्मीर की कोई जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। हालांकि पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।