Breaking

Sunday, March 12, 2023

March 12, 2023

ई-टेंडरिंग के जरिए पंचायतों को पंगू बनाना चाहती है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

ई-टेंडरिंग के जरिए पंचायतों को पंगू बनाना चाहती है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा 
जींद : ई-टेंडरिंग के जरिए बीजेपी-जेजेपी पंचायतों को पंगू बनाना चाहती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज जींद में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से कोई वर्ग खुश नहीं है। आज मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों की प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू व सरसों सब पिट रहे हैं। किसान, जवान और कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक हर कोई सरकार की लाठियों का शिकार हो चुका है। लेकिन अब जनता की बारी है। सरकार द्वारा दी गई लाठियों की चोट का जवाब जनता वोट की चोट से देगी। 
हुड्डा ने यहां एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनी हुई पंचायतों पर ई-टेंडरिंग लागू करके सरकार इनको भी शक्तिहीन बनाना रही है। सरकार को बिना देरी किए पंचायतों को ई-टेंडरिंग से छुटकारा देना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार बनने पर पंचायतों को ई-टेंडरिंग से छुटकारा और उनके फंड में बढ़ोत्तरी की जाएगी। कांग्रेस इस बात को समझती है कि चुने हुए प्रतिनिधियों की गांवों के प्रति जवाबदेही होती है ना कि ठेकेदार व अधिकारियों की। साथ ही हुड्डा ने सरकार को नसीहत दी कि पारदर्शिता ई-टेंडरिंग जैसी जबरदस्ती थोपी गई नीतियों से नहीं आरटीआई जैसे कानूनों से आती है, जिसे कांग्रेस ने लागू किया था। नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने 2022 तक उनकी आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन आय की बजाए इस सरकार ने किसान के खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके किसान की लागत को कई गुना बढ़ा दिया। आज सरकार किसानों को एमएसपी तक नहीं दे पा रही। पिछले दिनों उन्होंने लाडवा की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पीट रहा है। जबकि उसे उगाने की लागत ₹5-6 प्रति किलो है। 
इसी तरह आज सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है। किसान अपनी फसल को एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचने के लिए मजबूर है। क्योंकि अब तक सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई। अब सरकार कह रही है कि 28 की बजाय 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी। लेकिन सरकार 15 मार्च का इंतजार क्यों कर रही है? पहले ही खरीद में देरी के चलते किसान बहुत घाटा उठा चुके हैं। इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से खरीद शुरू करनी चाहिए। इसी के साथ किसानों की स्थिति सुधारने के लिए हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाएगा। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता बीजेपी-जेजेपी के घपले-घोटालों, भयंकर बेरोजगारी, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेकाबू अपराध से छुटकारा चाहती है। सभी वर्ग अपनी समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से स्पष्ट है कि जनता इसबार कांग्रेस को अपना मत देने का मन बना चुकी है। अब सिर्फ चुनाव की औपचारिकता बाकी है।
March 12, 2023

सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को कहा अलविदा

सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को कहा अलविदा 
नई दिल्ली : पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत लिखकर सानिया को शानदार करियर के लिए बधाई दी थी। अब सानिया ने प्रधानमंत्री मोदी के खत का जवाब दिया है। सानिया ने प्रधानमंत्री के खत का फोटो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. प्रधानमंत्री ने जिस तरह खत लिखकर मेरी हौंसलाअफजाई की है, मैं उसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गौरव महसूस किया है."

#SaniaMirza #SaniaMirzaRetirement #SaniaMirzaCareer #Tennis #NarendraModi #PMModi #Trending #Haryanabulletinnews

Saturday, March 11, 2023

March 11, 2023

एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते किया काबू

एसएचओ 50 हजार की रिश्वत लेते किया काबू 
यमुनानगर : एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने साढौरा के एसएचओ एसआई धर्मपाल को थाने के अंदर ही 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।

एसआई धर्मपाल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि  खनन सामग्री से लदे ट्रकों को साढौरा क्षेत्र से सेफ निकालने के लिए एसएचओ द्वारा  25 सौ₹ प्रति वाहन की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रहे।  शिकायतकर्ता को पाऊडर लगे 50 हजार व वाहनों की सूचि के साथ थाने में अपने कमरे में बैठे एसएचओ धर्मपाल के पास भेजा गया। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। शिकायतकर्ता द्वारा एसआई धर्मपाल को रिश्वत की रकम व वाहनों की लिस्ट थमाते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने धर्मपाल को काबू कर लिया। उसके हाथ धुलवाने पर हाथ नोटों पर लगे रंग से रंगीन हो गए।
March 11, 2023

डिस्चार्ज से पहले अभिभावकों के हाथों में होगा बर्थ सर्टिफिकेट : डॉ. भोला

डिस्चार्ज से पहले अभिभावकों के हाथों में होगा बर्थ सर्टिफिकेट : डॉ. भोला
जींद : जींद के सिविल अस्पताल में जन्म लेने वाले तमाम बच्चों को डिस्चार्ज करने से पहले उनके अभिभावकों के हाथों में बर्थ सर्टिफिकेट होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की गाइडलाइन पर अमल करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जितने भी बच्चे डिस्चार्ज हुए, उनके अभिभावकों को सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान और पीएमओ डॉ. जितेंद्र के दिशा-निर्देश पर सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विंग के नोडल अधिकारी डॉ. अजय चालिया ने वार्ड में जाकर मरीजों के अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए।सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन है कि मरीज को डिस्चार्ज करने से पहले जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाए। इसकी अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से अमल शुरू कर दिया है। सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि वैसे तो बिना देरी के जन्म का पंजीकरण 21 दिन में करवाया जा सकता है, लेकिन सिविल अस्पताल में जितने भी बच्चे जन्म लेंगे, उनको डिस्चार्ज से पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवा होगा। डॉ. भोला ने कहा कि नार्मल डिलीवरी पर महिला को 48 घंटे बाद छुट्टी दी जाती है, जबकि सिजेरियन के बाद महिला को एक सप्ताह बाद छुट्टी मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन की पालना जींद में शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल जींद की बात की जाए तो हर रोज 20 से 25 डिलीवरी हो रही है। महीने में 100-120 सर्जरी होती है। इस मौके पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विंग के नोडल अधिकारी डॉ. अजय चालिया ने बताया कि शुक्रवार विभाग की ओर से डिस्चार्ज होने वाले बच्चों के अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए गए।

Friday, March 10, 2023

March 10, 2023

हरियाणा में H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली मौत:जींद का रहने वाला; रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हेल्थ अफसर पहुंचे तो मर चुका था, कैंसर भी था

हरियाणा में H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली मौत:जींद का रहने वाला; रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हेल्थ अफसर पहुंचे तो मर चुका था, कैंसर भी था
जींद : हरियाणा के जींद में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने एक की जान ले ली है। जुलाना का जगदीश (56) तीन महीने से कैंसर से जूझ रहा था। 20 दिन पहले उसमें एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। पीजीआई रोहतक में उसकी जांच हुई तो पॉजिटिव मिला। अब उसकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग जींद में वायरस की दस्तक और फिर एक व्यक्ति की जान जाने से चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह कैंसर मान रहा है।
बताया गया है कि जुलाना के वार्ड 3 में रहने वाले जगदीश को 22 दिसंबर को सीने में दर्द के बाद पीजीआई रोहतक ले जाया गया था। वहां जांच के बाद उसे कैंसर की गांठ मिली। इसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। अब 19 फरवरी को उसकी तबीयत खराब हुई। डॉक्टर के यहां गए तो सामने आया कि जगदीश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण हैं। इसके बाद ही उसे जांच के लिए फिर पीजीआई भेजा गया। वहां उसके सैंपल की जांच की गई।
जगदीश की हालत में सुधार के बाद उसे परिजन घर ले आए थे। अब उसकी एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जुलाना अस्पताल से एक टीम उसके घर भेजी गई। वहां जाने पर पता चला कि जगदीश की तो 8 मार्च को मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने जगदीश के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल जांच को भेजे हैं। हालांकि उनमें एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं और परिवार के लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

*CMO बोली- मौत कैंसर से*

सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान ने कहा कि जगदीश के परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं। 19 जनवरी को जगदीश की पीजीआई रोहतक में जांच हुई थी। इसमें एन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई थी। जगदीश को फेफड़ों का कैंसर था। उसकी मौत एन्फ्लूएंजा से नहीं कैंसर से हुई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच करवा रहा है।

Tuesday, March 7, 2023

March 07, 2023

लोगों को ठगने का प्रयास करने वाले गैंग का भंडाफोड, गिरोह के सरगना सहित एक अन्य काबू

गाड़ी पर एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राईट डिप्टी डायरेक्टर हरियाणा सरकार की सरकारी प्लेट व प्रशासनिक फ्लैग लगाकर लोगों को ठगने का प्रयास करने वाले गैंग का भंडाफोड, गिरोह के सरगना सहित एक अन्य काबू।
पुलिस इस मामले में 3 युवकों को पहले ही भेज चुकी है जेल।

आरोपियों के पानीपत स्थित ऑफिस से आईकार्ड, मोहरें, झण्डी व अन्य दस्तावेज पुलिस ने किए बरामद।
जींद : सिविल लाईन थाना पुलिस जींद ने धोखाधडी, लोकसेवक बनकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना वेददुआ उर्फ वेदप्रकाश सहित एक और आरोपी साहिल को काबू किया है इनसे पहले 3 मार्च को पुलिस ने गाड़ी पर प्रशासनिक फ्लैग और लाल व नीले रंग का एंटी करप्शन ह्यूमन राइट्स डिप्टी डायरेक्टर हरियाणा सरकार के नाम से फर्जी बोर्ड लगाकर घूम रहे 3 युवकों को दबोचा था। युवकों की पहचान बूढा खेड़ा निवासी दिनेश कुमार, गांव खटकड़ निवासी अनिल और लवली के रूप में की गई थी। इन युवकों से क़डी पुछताछ के बाद गिरोह के सरगना वेददुआ उर्फ वेदप्रकाश वासी कृष्ण नगर पानीपत व साहिल वासी सैक्टर 17 पानीपत का नाम सामने आया। सिविल लाइन थाना ने हुड्डा मार्केट से तीन युवकों को काबू कर इन पर आईपीसी की धारा170/419/420/468/471 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी।
*प्रैस वार्ता के दौरान डीएसपी रोहताश ढुल* ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लघु सचिवालय के सामने की हूडा मार्किट में एलआईसी के निकट एक गाड़ी खड़ी हुई है, जिस पर एंटी करप्शन ह्यूमन राइट्स डिप्टी डायरेक्टर की प्लेट तथा झंडी भी लगी हुई है। कार में सवार तीन युवक लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार तीन लोगों को काबू कर गाड़ी को कब्जे में लिया। गाड़ी के आगे लगी प्लेट तथा झंडे के बारे में पूछा और दस्तावेज मांगे लेकिन गाड़ी में सवार युवक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए व संतोष जनक जवाब नही दे पाए। आरोपियों के पास गाड़ी आउटलैंडर की आरसी भी नहीं पाई गई जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ कि तो उनकी पहचान गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी दिनेश कुमार, गांव खटकड़ निवासी अनिल तथा लवली के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले तीनों युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े तथा लोक सेवक का रूप धारण कर गलत काम करने की मंशा समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुछताछ की। 
उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाईन थाना प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर ढाका व उनकी टीम नें लोकसेवक बनकर लोगों के साथ ठगी करने के इस मामले का भंडाफोड करते हुए आरोपी दिनेश के कब्जे से एंटी करप्शन हुमन राइट्स डिप्टी डायरेक्टर हरियाणा सरकार के नाम से बना आई कार्ड बरामद किया व आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया जिस दौरान जानकारी जुटाई गई जिसकी कडियां जुडती गई व पुलिस इस गिरोह के मुख्य आरोपी तक पहुंची जिसके पानीपत सुभाष नगर स्थित ऑफिस से आरोपी द्वारा बनाए गए आईकार्ड, नकली दस्तावेज तैयार करने में इस्तेमाल की गई मोहरें,18 झण्डी, 56 रजिस्ट्रेशन फॉर्म, 9 हजार रुपये व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं आरोपी साहिल की निशानदेही पर उसके रिहायसी मकान से भी झंडा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Saturday, March 4, 2023

March 04, 2023

होली खेलते हुए सावधानी अवश्य बरतें : डा. भोला

...होली को खेलें जरा ध्यान से 
जहां तक हो सके, इको फे्रंडली रंग और गुलाल ही खरीदें
होली खेलते हुए सावधानी अवश्य बरतें : डा. भोला
जींद : हमारे देश में हर त्योहार को स्नेह व उल्लास से मनाया जाता है। इनमें होली एक ऐसा त्योहार है जो हर भेदभाव को मिटा कर सबको पास ले आता है। रंगों से भरे इस त्योहार की सबसे बड़ी खूबी ही ढेर सारे रंग और गुलाल में बसी होती है। लेकिन होली के दौरान बरती गई थोड़ी सी भी लापरवाही आपको कई तरह की समस्याओं का शिकार बना सकती है। यह परेशानी 
त्वचा से लेकर आंखों, बालों तक को होली के रंग नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि रंगभरे इस त्योहार के पहले थोड़ी सतर्कता बरती जाएए ताकि सेहत से कोई लापरवाही न होने पाए।
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि होली बीत जाने के बाद अक्सर लोगों में त्वचा पर फफोले, रैशेज,  खुजली, जलन, आंखों में जलन, लालिमा और सांस से संबंधित समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी यह है कि रंगों को लेकर पूरी सावधानी बरती जाए। 
*रंगों को लेकर बरतें सावधानी*

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि गुलाल में भी कई बार बारीक पिसा कांच तथा एस्बेस्टोस-सिलिका जैसे खतरनाक तत्व हो सकते हैं जिनसे किडनी, लिवर, हड्डियों को नुकसान, आंखों को स्थायी क्षति या अस्थमा जैसी समस्या हो सकती है। वहीं पानी में घुल जाने वाले कुछ रंगों में भी रसायन का प्रयोग किया जाता है। यदि गलती से भी यह आंख, नाक, मुंह के जरिये शरीर में चले जाएं तो गंभीर मुश्किल खड़ी हो सकती है। अगर आपको सूखे रंग या गुलाल में कोई चमक दिखती है तो यह कांच के पाउडर हो सकता है। यह त्वचा के साथ ही आंखों और बालों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे दूरी बनाएं। रंगों को एक बार सूंघ कर देखें। यदि आपको इसमें किसी प्रकार के रसायन या इंजिन ऑयल की बदबू आती है तो इसे न खरीदें। 
सेहत को दुरुस्त रखने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि होली खेलने के पहले ही अपने बालों सहित पूरी त्वचा पर सरसो का तेल लगाएं और होली खेल कर नहाने के बाद नारियल या बादाम का तेल लगाएं। इससे त्वचा को नुकसान कम से कम पहुंचेगा और बाद में त्वचा को पर्याप्त नमी व पोषण भी मिल पाएगा। जहां तक हो सके, इको फे्रंडली रंग और गुलाल ही खरीदें। रंग खरीदते समय गुणवत्ता को लेकर पूरी पुष्टि करें।होली खेलते समय यदि रंग या गुलाल आंखों या मुंह में जाता है तो तुरंत सबसे पहले साफ  पानी से सफाई करें या कुल्ला करें। यदि आपको अस्थमा या किसी प्रकार की स्किन एलर्जी है तो रंग खेलने से पहले ही स्पष्ट कर दें या ज्यादा रंग न खेलें। होली के रंगों में कुछ मात्रा में एसिड भी हो सकता है। जिसकी वजह से आंखों या त्वचा पर जलन या दर्द हो सकता है। यदि आपको लग रहा है कि किसी के रंग लगाने के बाद ऐसा हुआ है तो सबसे पहले साफ  पानी से तुरंत रंग को धोएं। 
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि अगर आप चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो उसे हटाकर ही रंग खेलें। गर्भवती महिलाओं को इन हानिकारक रंगों से बचाव और भी जरूरी है क्योंकि इनका बुरा असर बच्चे तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में होली खेलते हुए सावधानी अवश्य बरतें।

Friday, March 3, 2023

March 03, 2023

गुमशुदा की तलाश

जींद : मेरी माता जिसकी दिमाग़ी हालात ठीक नही है। वो आज लगभग 3 pm बजे मकान नम्बर 397 सेक्टर 8 जींद से कहीं चली गई हैं । किसी को भी सूचना मिले तो तुरंत निम्नलिखित मोबाइल पर सूचना देने का कष्ट करें।
#jind
#policedepartment 
#haryanapolice
#jindpolice
9416178365,9215178365,9215215559

Wednesday, March 1, 2023

March 01, 2023

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा मंत्रालय ? सामने आए ये दो नाम

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा मंत्रालय ? सामने आए ये दो नाम 
नयी दिल्ली: मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद अब उनके मंत्रालय कैलाश गहलोत और आरके आनंद संभालेंगे। कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय समेत 8 विभाग मिले हैं। वे प्लानिंग, गृह विभाग, शहरी विकास मंत्रालय समेत जल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालंगे। वहीं राज कुमार आनंद को 10 विभागों का जिम्मा मिला है। वे शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य मंत्रालय समेत 10 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। केजरीवाल सरकार ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद यह फैसला लिया है। 
*सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा*

बता दें कि दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों मंत्री इस समय जांच एजेंसियों की गिरफ्त में हैं, जिसके बाद दोनों पर इस्तीफा देने का दवाब था। बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने रविवार को ही गिरफ्तार किया है। वहीं सत्येंद्र जैन चिटफंड घोटाले में पिछले कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था। 
*18 मंत्रालय संभाल रहे थे सिसोदिया*

दोनों मंत्रियों के के इस्तीफों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के कुल 33 मंत्रालयों में से 18 मंत्रालय संभाल रहे थे, जिसमें से वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आबकारी और PWD प्रमुख थे।

Tuesday, February 28, 2023

February 28, 2023

सीबीआई से पेंशन घोटाले की जांच करवाई जाए :'आप' नेता पवन फौजी

*सीबीआई से पेंशन घोटाले की जांच करवाई जाए :आप नेता पवन फौजी*                      
*जींद* : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन फौजी ने कहा है कि पेंशन घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पेंशन घोटाले की पोल खोल कर रख दी है। मृतकों को भी पेंशन दिए जाने पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि इससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने इस पेंशन घोटाले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की , ताकि  पेंशन घोटाले में कौन-कौन सफेदपोश और अधिकारी अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त है। शर्मनाक बात यह है कि एक तरफ सरकार पात्र होते हुए भी पीपीपी की आड़ में पेंशन  बीपीएल कार्ड काटने का काम कर रही है और दूसरी और करोड़ों रुपए का पेंशन घोटाला सामने आने पर उच्च न्यायालय तो सरकार द्वारा फटकार लगाई जा रही है। सरकार को चाहिए कि करोड़ों रुपए के पेंशन घोटाले की जांच कर दोषियों से वसूल की जाए।

Saturday, February 25, 2023

February 25, 2023

लुटेरे कर रहे हैं राज और किसान-कमेरे की हो रही है अनदेखी: अभय चौटाला

लुटेरे कर रहे हैं राज और किसान-कमेरे की हो रही है अनदेखी: अभय चौटाला

डा. शकील कुरैशी न केवल भावुक हुए बल्कि उन्होंने अपने खून से अभय चौटाला को तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
मेवात : अभय सिंह चौटाला से मिलकर मेवात के लोग भावुक हो गए और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जननायक देवी लाल और चौ. ओम प्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने जो काम मेवात के लिए किए उनका 5 प्रतिशत भी कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने नहीं किया

चौधरी देवी लाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने भी इस इलाके में नहरों में पानी दिया, युवाओं को रोजगार दिया, सडक़ों का निर्माण करवाया और जलघर बनवाए।
*अभय चौटाला ने कहा -*

 विधानसभा में प्रदेश की जनता की आवाज उठाई तो कांग्रेस नेता गठबंधन सरकार की गोदी में बैठे नजर आए और बजाए आवाज उठाने के चुटकुले सुनाने लगे।
शनिवार को ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ के दूसरे दिन की यात्रा का जिला नूंह के पुन्हाना विधानसभा के गांव पिन्गवां से शुरूआत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने अपनी यात्रा का सफर जारी रखा। दूसरे दिन की पदयात्रा में 21 कि.मी. का सफर तय कर अभय सिंह चौटाला हलका फिरोजपुर झिरका के साकरस गांव पहुंचे जहां उनका रात्रि पड़ाव होगा। इस दौरान उनसे मिलकर मेवात के लोग भावुक हो गए और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जननायक देवी लाल और चौ. ओम प्रकाश चौटाला जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने जो काम मेवात के लिए किए उनका 5 प्रतिशत भी कांग्रेस और भाजपा की सरकार ने नहीं किया। अहम बात ये रही कि दूसरे दिन जब अभय चौटाला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लेकर कदमताल करते हुए जैसे ही आगे कूच करने निकले तो डा. शकील कुरैशी न केवल भावुक हुए बल्कि उन्होंने अपने खून से अभय चौटाला को तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। यही नहीं इसी भावुकता का भाव अन्य लोगों, खासकर बुजुर्गों में भी देखने को मिला और लोगों ने ‘अभय चौटाला विजयी भव:’ के नारे लगाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला की इस यात्रा ने ताऊ देवी लाल की याद तो जरूर ताजा करवा दी है, साथ ही यात्रा में मिल रहे इस अपार समर्थन से यह भी साफ जाहिर है कि लोग परिवर्तन की इस लड़ाई में इनेलो के साथ खड़े हैं।
February 25, 2023

हरियाणा में स्कूल ड्रेस में देनी होंगी परीक्षाएं:न पहनने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, 27 फरवरी से शुरू हो रहे पेपर

हरियाणा में स्कूल ड्रेस में देनी होंगी परीक्षाएं:न पहनने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, 27 फरवरी से शुरू हो रहे पेपर
हिसार : हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं, 12 वीं और जेबीटी की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इस बार पहली बार स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस में परीक्षा देनी होगी। यदि वे स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आएंगे तो उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों को उनके स्कूल ड्रेस पहननी होगी। इससे पहले सीबीएसई की परीक्षा में विद्यार्थियों को ड्रेस में ही परीक्षा देने का नियम था, लेकिन अब हरियाणा स्कूल बोर्ड ने भी इसे लागू किया है।
*पहली बार प्राइवेट परीक्षा केंद्र*

हरियाणा में पहले हमेशा सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा होती थी, लेकिन अबकी बार बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। प्रदेश भर में 1476 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि 95 सरकारी व 24 प्राइवेट सेंटर पर परीक्षा होगी, जिसमें प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर भी उसी स्कूल का होगा। उनमें सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। इन परीक्षा केंद्रों में से 6 केंद्रों को संवेदनशील तथा 5 केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
*302 फ्लाइंग टीमें तैयार*

परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल रहित बनाने के लिए प्रदेश भर में 302 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। हिसार में 9 फ्लांइग टीमें बनाई गई है। इन टीमों में डीसी की टीम के अलावा एसीयूटी, उपमंडलों के एसडीएम, बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव तथा जिला शिक्षा अधिकारी की फ्लाइंग टीमें शामिल हैं। उन्होंने हिदायत दी कि सभी परीक्षार्थी वर्दी व पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

Friday, February 24, 2023

February 24, 2023

गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा होने पर गौभक्तों में खुशी की लहर : श्रवण कुमार गर्ग

गौ सेवा आयोग के मनोहर बजट के लिए गौभक्त मुख्यमंत्री का आभार -  श्रवण कुमार गर्ग

गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा होने पर गौभक्तों में खुशी की लहर।
चण्डीगढ़: हरियाणा के गौभक्त मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में गौकल्याण, गौ संवर्धन, गाय माता की रक्षा के लिए बजट में बढ़ोत्तरी करने के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग का बजट दस गुणा करने पर प्रदेश के लाखों गौभक्तों की और से धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक गौभक्त हैं। प्रदेश के गौभक्तों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार एक सच्ची गौभक्त सरकार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने इस बजट के द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों को साथ जोड़ने का प्रयास किया है। यह बजट आमजन कल्याण के साथ साथ गौवंश कल्याण का बजट है। गौवर्धन योजना से गौ सेवा कर के  नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे यानी गोवर्धन योजना यूवाओ के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस योजना से युवाओं में गौभक्ति भावना ओतप्रोत होगी। इसके साथ साथ  युवाओं को कौशल रोजगार के लाभ मिलेंगे। अमृतकाल के इस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न पूरा होगा। यह कहा जा सकता है कि यह बजट गौरवशाली, वैभवशाली,समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण करने वाला बजट है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण  निहित है।
श्रवण गर्ग ने कहा कि गौवरधन योजना के तहत बजट के माध्यम से  किसानों की आय बढ़ने के साथ साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। यानी यह  कहे की गौवर्धन योजना का सीधा संबंध किसान कल्याण से है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। गौवर्धन योजना से ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए नए अवसर पैदा होंगे। जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि किसान इससे जैविक खाद का प्रयोग कर प्राकृतिक खेती कर सकते है। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए बजट से प्रदेश के अंदर नई गौशालाओ और प्राकृतिक गौवनो की स्थापना की जा सकेगी। इस से  गौचारंद भूमि/पंचायत की भूमि नई गौशालाओं के निर्माण एवम गौवन की स्थापना हेतु  आवंटित की जा सकेगी ताकि प्रदेश में बेसहारा गौवंश की समस्या से छुटकारा पाया जा सके।
February 24, 2023

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य बने प्रमोद सहवाग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य बने प्रमोद सहवाग
जींद : ( संजय कुमार ) कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसमें कई नेताओं को जगह मिली है। राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे वरिष्ठ नेता प्रमोद सहवाग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। सहवाग ने कहा कि अब वे छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन मिला है , इससे साफ जाहिर होता है कि हर व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ रहा है।
February 24, 2023

प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं : डॉ. भोला

प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं : डॉ. भोला
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूथ रेडक्रॉस की तरफ से चल रहे पांच दिवसीय शिविर में वीरवार को मुख्यातिथि के रूप में जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया और उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने शिरकत की। इस दौरान जिला रेडक्रॉस के सचिव रवि हुड्डा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनील दत्त भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से बचने बारे अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि यूथ रेडक्रॉस शिविर में युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि ऐसे शिविरों में हिस्सा लें, ताकि वह समाज में सामाजिक जागरूक पैदा कर सके। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने युवाओं को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं। दुर्घटना के समय तुरंत इलाज संभव नहीं हो सकता। ऐसे में प्राथमिक उपचार देकर हम किसी घायल की जान बचा सकते हैं उन्होंने बताया कि 102 पर कॉल कर हम तुरंत एंबुलेंस को कहीं भी बुला सकते हैं, क्योंकि 102 नंबर पूरे भारत में लागू हैं, जिससे कहीं भी एंबुलेंस बुलाई जा सकती है। उन्होंने फसलों में बढ़ते कीटनाशकों के छिडक़ाव पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि कीटनाशकों के लगातार छिडक़ाव से हमारा स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इससे बीमारियां भी बढ़ रही है, जिससे जीन की उम्र भी 100 की बजाय 70-80 पर आ गई है। शिविर में विश्वविद्यालय और दूसरे शिक्षण संस्थानों के 20 कॉलेज से 80 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. रोहित राठी, डॉ मंजू सुहाग, सुनील दत्त, सरोज बाला, वीरेंद्र मौजूद रहे।