Breaking

Monday, January 6, 2025

January 06, 2025

Amazon-Flipkart पर आई मुसीबत! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, मोनोपॉली का लगा आरोप

Amazon-Flipkart पर आई मुसीबत! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, मोनोपॉली का लगा आरोप 
नई दिल्ली : अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मोनोपॉली कायम करने की कोशिशों के आरोप झेल रही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों पर अब कानूनी शिंकजा और कसेगा. इन दोनों कंपनियों पर कुछ खास कंपनियों के प्रोडक्ट को ही बढ़ावा देकर कंपीटिटिव मार्केट खत्म करने की कोशिश के आरोप हैं. देशभर से आई ऐसी शिकायतों को लेकर कांपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने जांच की थी. अभी मामला अदालत के हवाले है.
कंपीटिशन कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि इन सभी मामलों की सुनवाई एक ही जगह या तो सुप्रीम कोर्ट या देश के किसी हाईकोर्ट में हो. सुप्रीम कोर्ट ने कमीशन के आग्रह को स्वीकार करते हुए अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ आई इस तरह की सभी शिकायतों को कर्नाटक हाईकोर्ट को रेफर कर दिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के धारवाड़ बेंच में इसकी सुनवाई होगी. वहां सिंगल बेंच को इस पर फैसला सुनाना है.
*गलत कारोबारी प्रैक्टिस के खिलाफ हैं 24 शिकायतें*

अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ गलत कारोबारी प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के आरोपों के साथ देश भर से 24 शिकायतें अलग-अलग जगहों से मिली थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी पिटीशन को कर्नाटक हाईकोर्ट को भेज दिया है. जस्टिस अभय ओका और पंकज मित्तल की खंडपीठ ने इस आशय का आदेश दिया है. इस पर आरोप झेल रही दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां भी राजी हैं. अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाते हुए पिटीशन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक और इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर हुए थे.
*दिल्ली व्यापार संघ ने भी लगाए थे आरोप*

दिल्ली व्यापार संघ ने भी दोनों कंपनियों के खिलाफ कारोबारी प्रतियोगिता खत्म करने की साजिश के आरोप लगाए थे. खासकर मोबाइल फोन बेचने के मामले में कंपीटिशन एक्ट 2002 के उल्लंघन का आरोप लगाया था. कंपीटिशन कमीशन ने अगस्त में मामले की जांच पूरी की और दोनों कंपनियों को एंटीट्रस्ट लॉ के उल्लंघन का दोषी पाया. इसमें पाया गया कि दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म केवल सैमसंग और वीवो के ही स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लॉन्च करते हैं. इस तरह दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रेगुलेशन को चुनौती दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. www.haryanabulletinnews. com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
January 06, 2025

मनीषा बरसाना लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा, नेशनल वुमेन प्राइड से हुई सम्मानित

मनीषा बरसाना लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा, नेशनल वुमेन प्राइड से हुई सम्मानित
जींद : मनीषा बरसाना को जींद स्थित नागरिक अस्पताल में अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा और जरूरतमंदों को  शिक्षा के लिए सामग्री भेंट करने, लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करने व कोरोनो के दौरान और बाद में लोगों की सेवा करने के लिए एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्राइड वुमन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।मनीषा बरसाना अपनी कर्तव्यनिष्ठा और शिक्षा के क्षेत्र में के कामों के चलते दूसरों के लिए बनी मिशाल।
जिले की बेटी मनीषा बरसाना को एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्तर के करनाल में आयोजित अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया है। जींद जिले के बरसाना गांव में जन्मी मनीषा बरसाना ने गांव के साथ-साथ संपूर्ण जिले का पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है। मनीषा जींद के नागरिक अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सेवाएं दे रही है। मनीषा बरसाना को एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्राइड वुमन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मनीषा बरसाना हमेशा समाज को जागरूक करने शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों को सहयोग करने और लड़कियों को आत्मरक्षा हेतु जागरूक करने में सबसे आगे रहती थी। उनकी इस कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के चलते आज वह लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है।
मनीषा बरसाना को जींद स्थित नागरिक अस्पताल में अपनी ड्यूटी के दौरान ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा और जरूरतमंदों को शिक्षा के लिए सामग्री भेंट करने, लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करने व कोरोनो के दौरान और बाद में लोगों की सेवा करने के लिए एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्राइड वुमन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के अलावा भी मनीषा को सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने के चलते जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से ज्यादा समाजिक संस्थाएं अनेक प्रकार की उलब्धियों से सम्मानित कर चुकी हैं।
*पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मनीषा बरसाना को कर चुके हैं सम्मानित*

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली मनीषा बरसाना को आज राष्ट्रीय प्राइड वूमेन अवार्ड मिलने पर उनके गांव के साथ-साथ संपूर्ण जींद जिले में लोग खुशियां मना रहे हैं। गौरतलब है कि उनकी कार्यशाली को देखते हुए इससे पहले भी उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं।
हरियाणा प्रदेश के पुर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी 26 जनवरी को बेहतर कार्य करने पर मनीषा बरसाना को सम्मानित किया था। वहीं 15 अगस्त को जींद जिले के जिला उपायुक्त ने उनके समाजहित के कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा जींद के विधायक से भी मनीषा सम्मानित हो चुकी हैं।
January 06, 2025

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया
*खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह के साथ सुशीला मीणा*

जयपुर : पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं में आई बॉलर सुशीला मीणा का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने रविवार को जयपुर में सम्मान किया है.
सुशीला मीणा को सम्मानित करते हुए राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने सुशीला की तेज़ गेंदबाज़ी की तारीफ़ की है.

सुशीला मीणा ने बॉलिंग करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को बोल्ड भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने इस सम्मान कार्यक्रम में सुशीला मीणा को गोद लेने की घोषणा भी की है.

आरसीए के संयोजक और गंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "हमने सुशीला मीणा के जयपुर में रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग, शिक्षा और रहने-खाने की व्यवस्था की है. इसका सारा खर्च आरसीए उठाएगा."

उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सुशीला का दाखिला उदयपुर के एक स्कूल में करवाया गया है. सुशीला जयपुर या उदयपुर जहां भी रहना चाहेगी, उसका सारा खर्च आरसीए उठाएगा. लेकिन, हम चाहते हैं कि सुशीला जयपुर में रहकर ट्रेनिंग करें और एजुकेशन हासिल करें."

इमेज कैप्शन,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक और गंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी (नीले कोट में) के साथ सुशीला मीणा
*कौन हैं सुशीला मीणा?*

राजस्थान के एक छोटे से आदिवासी गांव रामेर तालाब की रहने वालीं सुशीला मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आती हैं.
इस वीडियो को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था.

इस वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि सुशीला मीणा के गेंदबाज़ी एक्शन में भारत के पूर्व क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की ''झलक'' दिखती है.
सचिन तेंदुलकर से तारीफ़ मिलने के बाद 10 साल की सुशीला की चर्चा खूब हुई. हालांकि, सुशीला ने बताया कि वो सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं.

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता वो कौन हैं. मैंने सचिन तेंदुलकर का नाम सुना है, लेकिन मैंने उन्हें कभी देखा नहीं. अगर आप उनकी तस्वीर भी दिखाएं, तो मैं उन्हें पहचान नहीं पाऊंगी. मैंने कभी क्रिकेट नहीं देखा क्योंकि, हमारे घर में टीवी नहीं है."
January 06, 2025

डल्लेवाल ने किसानों से की अपील, केंद्र सरकार के खिलाफ 10 जनवरी को होगा बड़ा प्रदर्शन

डल्लेवाल ने किसानों से की अपील, केंद्र सरकार के खिलाफ 10 जनवरी को होगा बड़ा प्रदर्शन
Haryana Bulletin News: शनिवार को पंजाब के खनौरी  बॉर्डर पर किसानों का एक भव्य महापंचायत आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के कोने-कोने से हजारों किसान जुटे। यह महापंचायत विशेष रूप से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल  के नेतृत्व में आयोजित की गई थी, जिन्होंने 40 दिन की भूख हड़ताल के बाद मंच से किसानों को संबोधित किया। इस महापंचायत में लगभग एक लाख लोग शामिल हुए, जो डल्लेवाल  का समर्थन करने पहुंचे थे।
जब डल्लेवाल  मंच पर पहुंचे, तो किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया और ‘सत श्री अकाल’ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें इस आंदोलन से हटाने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन युवाओं की कड़ी मेहनत के कारण वे अपने प्रयासों में सफल नहीं हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि हर गांव से एक ट्राली युवाओं की भेजी जाए, ताकि सरकारों के किसी भी हमले से बचा जा सके और आंदोलन की ताकत बढ़ाई जा सके।
*किसानों के समर्थन से आंदोलन को मिली मजबूती*

डल्लेवाल ने किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के समर्थन से यह आंदोलन और मजबूत होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि किसानों का समर्थन ऐसे ही बना रहा, तो चाहे सरकार जितनी भी कोशिशें करे, किसानों की जीत निश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन में शामिल होने के दौरान कई किसानों के सड़क हादसों में घायल होने की जानकारी मिली है। डल्लेवाल  ने भगवान से प्रार्थना की कि किसी की जान न जाए और सभी किसान अपने घरों में सुरक्षित लौटें।
*सरवन सिंह पंधेर की अपील: बॉर्डर पर किसानों की संख्या बनाए रखें*

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस अवसर पर अपील की कि केंद्र और पंजाब सरकार कभी भी बॉर्डर की ओर बढ़ सकती है, इसलिए किसानों से आग्रह किया गया कि वे बॉर्डर पर अपनी संख्या घटने न दें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डल्लेवाल  को हटाने की कोशिश की गई, तो सरकार को किसानों के शवों के ऊपर से गुजरना होगा।
*किसान आत्महत्याओं पर गहरी चिंता*

डल्लेवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि देशभर में सात लाख से ज्यादा किसानों ने कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन इसलिए शुरू किया गया है ताकि भविष्य में कोई भी किसान आत्महत्या न करे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को पानी की कमी के कारण निशाना बनाया जा रहा है, और यदि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी मिलती है, तो यह समस्या भी हल हो सकती है।
*अन्य राज्यों के किसानों को जोड़ने की अपील*

डल्लेवाल ने इस आंदोलन के पहले चरण का भी जिक्र किया, जब अन्य राज्यों के किसान नेताओं ने शिकायत की थी कि पंजाब ने आंदोलन को बीच में छोड़ दिया और वापस चला गया। उन्होंने कहा कि इसी शिकायत को दूर करने के लिए किसान आंदोलन 2.0 शुरू किया गया है, ताकि अन्य राज्यों के किसान भी इस संघर्ष में साथ आ सकें। उनका मानना है कि इस आंदोलन की सफलता के लिए देशभर के किसानों का समर्थन जरूरी है।
*डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता*

जब डल्लेवाल  मंच से अपने संबोधन में व्यस्त थे, तो कुछ अन्य किसान नेताओं ने उन्हें ज्यादा बोलने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, डल्लेवाल  ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और भाषण जारी रखा। दरअसल, बहुत ठंड और मंच पर चढ़ने के कारण डल्लेवाल  की तबियत बिगड़ रही थी और उनका रक्तचाप भी घट रहा था। इस बीच, डल्लेवाल  का एक इकोकार्डियोग्राम (ECG) भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही है।
*केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन*

महापंचायत में किसान नेता काका सिंह कोटरा ने घोषणा की कि दोनों किसान समूहों ने यह निर्णय लिया है कि 10 जनवरी को केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे। इन प्रदर्शनों में मोदी सरकार के खिलाफ पुतले फूंके जाएंगे। यह प्रदर्शन हर गांव, कस्बे और शहर में होंगे। इस दौरान किसानों की प्रमुख मांगें, जैसे कर्ज माफी और MSP की कानूनी गारंटी, उठाई जाएंगी।
*किसान आंदोलन की भविष्यवाणी*

इस महापंचायत ने यह साफ कर दिया कि किसानों का आंदोलन अब और भी मजबूत होगा और सरकार के खिलाफ उनकी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। किसानों के नेता इस आंदोलन को सिर्फ अपने राज्य या क्षेत्र तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि वे चाहते हैं कि यह आंदोलन देशभर में फैल जाए और किसान एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज उठाएं। डल्लेवाल  और उनके सहयोगियों का मानना है कि जब तक किसानों को उनका अधिकार नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
खनौरी  बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत ने यह साबित कर दिया कि किसान आंदोलन अब और भी ताकतवर हो चुका है। डल्लेवाल  और अन्य किसान नेताओं ने अपने भाषणों में यह स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकारें किसानों की मांगों को नजरअंदाज करती हैं, तो उनका आंदोलन और भी उग्र हो सकता है। इस महापंचायत ने यह संदेश दिया है कि किसान अपनी जमीन, अपनी आजीविका और अपनी पहचान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
आने वाले दिनों में किसान आंदोलन के नए चरण शुरू होंगे, जिसमें देशभर के किसानों की एकजुटता की अहम भूमिका होगी। सरकार को इस आंदोलन की ताकत को समझते हुए किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा या अनहोनी से बचा जा सके।
January 06, 2025

पुलिस के हाथ लगी सफलता मात्र 12 घंटे में छुडाया अपहतकर्ता को

पुलिस के हाथ लगी सफलता मात्र 12 घंटे में छुडाया अपहतकर्ता को                    
करनाल : करनाल जिले के नरूखेड़ी गांव से हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटों के अंदर ही सुलझा दी है। करनाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों द्वारा कल ड्राइवर का अपहरण करने के बाद परिवार से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। आज दोपहर बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड लिया है।
वहीं रोडवेज के ड्राइवर को बदमाशों से कब्जे से मुक्त करवा कर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस को बदमाशों से दो अवैध हथियार, 3 जिंदा कारतूस और अपहरण के दौरान प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस बदमाशों से गहनता से पूछताछ करेगी कि आखिर इस अपहरण के पीछे राज क्या है।
पुलिस कप्तान गंगा राम पूनिया ने बताया कि कल दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नरूखेड़ी निवासी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप नरवाल का ओरा गाड़ी सवार तीन बदमाशों ने गांव के बस अड्‌डे से ही हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया है। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें जांच में जांच में जुट गई थी। बदमाशों को पीछा करते हुए पुलिस गोहाना क्षेत्र में पहुंची। जहां पर एक गांव के पास आरोपियों की गाड़ी पलट गई और वहां से सोनीपत निवासी सुरेंद्र, अक्षय और हिसार निवासी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल जब उसके बेटे का अपहरण हुआ तो पहले बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की डिमांड की। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देंगे। उसके बाद जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं तो उन्होंने फिर डेढ़ करोड़ रुपए मांगे फिर आखिर में 80 लाख रुपए पर आ गए थे। इसी दौरान पुलिस भी आरोपियों के पीछे थी। पुलिस द्वारा बहुत ही कम समय में उसके बेटे को सकुशल अब हमारे हवाले कर दिया है।
संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे संदीप अपनी बेटी को बस में छोड़ने के लिए गया था। जो करनाल में ट्यूशन पढ़ती है। बेटी को बस में बैठाने के बाद जब बस वहां से चली गई तो संदीप अपनी बाइक घुमाने लगा। इस दौरान उसकी बाइक के आगे बदमाशों ने गाड़ी लगा दी और बंदूक के बल पर उसे गाड़ी में बैठा लिया।
CIA 2 के इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान तीनों गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने संदीप का अपहरण क्यों किया, कितने दिन से रैकी कर रहे थे, इस मामले में और कौन कौन शामिल है। इन सब पहलुओं पर पुलिस जांच करेगी।

Sunday, January 5, 2025

January 05, 2025

Oyo Room Rule Change: कुंवारे लड़के लड़कियों को OYO होटल में नहीं मिलेगा Room, अब होगा ये नया नियम

Oyo Room Rule Change: कुंवारे लड़के लड़कियों को OYO होटल में नहीं मिलेगा Room, अब होगा ये नया नियम
Oyo Room Rule Change: अगर आप ओयो (OYO) में कमरा बुक कराने जा रहे हैं तो नए नियमों के बारे में जान लें। कंपनी ने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों के बारे में कंपनी ने सभी होटलों को जानकारी दी है।
नए नियमों के तहत कुछ लोगों को अब ओयो के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। कंपनी ने इस नियम के शुरुआत अभी यूपी के मेरठ से की है। माना जा रहा है कि जल्दी ही इन नियमों को दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
कंपनी ने नियम बनाया है कि अब अनमैरिड कपल (ऐसे लोग जिनकी शादी नहीं हुई है) को ओयो के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
*क्यों लाने पड़े नए नियम?*

ऐसी काफी शिकायतें आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि अनमैरिड कपल घंटे के हिसाब से ओयो के कमरे बुक करते हैं। शिकायतों में कहा जा रहा था कि इससे सोसायटी में गलत संदेश जा रहा था। वहीं कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अनमैरिड कपल को OYO होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी।
कंपनी ने कहा कि यह निर्णय जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है। वहीं, इस नियम को धीरे-धीरे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है। नियम न मानने वाले होटलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
*क्या कहा कंपनी ने?*

इस बारे में ओयो उत्तर भारत के रीजनल हेड पावस शर्मा ने कहा, ‘ओयो लोगों को सुरक्षित हॉस्पिटैलिटी देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। लेकिन हम उन नागरिकों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं। हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे।’
January 05, 2025

प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका : विपुल गोयल

प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका :  विपुल गोयल

--हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे भारत देश के युवा : खेल मंत्री गौरव गौतम
चंडीगढ़ , 5 जनवरी -हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डïयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में जी जान लगा दें और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आप को उसी प्रकार ढ़ालने का कार्य करें।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्र रविवार को पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय हरियाणा के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति के अंदर समायोजित किया जाएगा जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की मल्टी डायमेंशनल प्रतिभा को विकसित करने का काम देश व प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय था। हरियाणा को स्किल डेवलपमेंट में चैंपियन ऑफ चैंपियन सहित बहुत सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलों में भी मेडल की खान कहा जाता है। इसका श्रेय वर्तमान हरियाणा सरकार की खेल नीति को जाता है।

 उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि दुधौला गांव के लोग 20-25 एकड़ जमीन और दे देंगे तो स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी को नए आयामों तक ले जाने का काम स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट करेगा।

 उन्होंने कहा कि बंचारी के नगाड़ों के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में कोर्स चलाया जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवाओं सहित हमारी संस्कृति को विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त होगी।

इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने महोत्सव में बोलते हुए कहा कि भारत देश के युवा हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत देश के प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों और खासकर युवाओं को आगे आकर देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है।

पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में फॉक सांग सोलो में जिला रोहतक प्रथम, फतेहाबाद द्वितीय व सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। फॉक सांग ग्रुप में जिला फतेहाबाद प्रथम, सिरसा द्वितीय व यमुनानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस सोलो में जिला जींद प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व पानीपत तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार फॉक डांस ग्रुप में जिला रेवाड़ी प्रथम, सिरसा द्वितीय व कैथल तृतीय स्थान पर रहा। डिक्लेमेशन में जिला सोनीपत प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन में जिला पानीपत प्रथम, भिवानी द्वितीय व कुरूक्षेत्र तृतीय, पेंटिंग में जिला करनाल प्रथम, अंबाला द्वितीय व कैथल तृतीय रहा। फोटोग्राफी में जिला कैथल प्रथम, पानीपत द्वितीय व हिसार तृतीय, कविता लेखन में जिला सोनीपत प्रथम, गुरुग्राम द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा। गैर प्रतिस्पर्धी (सोलो) में जिला झज्जर प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व महेंद्रगढ़ तृतीय, गैर प्रतिस्पर्धी (ग्रुप ) में जिला रेवाड़ी प्रथम, पानीपत द्वितीय व रोहतक तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार नवाचार और विज्ञान की एकल प्रतिभागिता में जिला गुरुग्राम प्रथम, पानीपत द्वितीय व पंचकूला तृतीय स्थान पर रहा तथा नवाचार और विज्ञान की समूह प्रतिभागिता में जिला महेंद्रगढ़ प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व सोनीपत तीसरे स्थान पर रहा।
January 05, 2025

सैनी शिक्षा प्रसार समिति, सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का किया गया आयोजन

सैनी शिक्षा प्रसार समिति,  सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का किया गया आयोजन

 जनता ने मुझे जो सम्मान की पगड़ी दी है मैं उसका सम्मान कम नहीं होने दूँगा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 मुख्यमंत्री ने युवाओं से शिक्षित बन समाज की तरक्की में योगदान देने का किया आह्वान
 चंडीगढ़, 5 जनवरी- सैनी शिक्षा प्रसार समिति,  सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आज इस्लामनगर रामपुर मनिहारन स्थित मंडपम पैलेस में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में  स्वागत व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह  में पहुंचने पर उपस्थित  लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्वागत किया।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जसवंत सिंह, भाजपा पदाधिकारियों  और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर  अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ोली भी उपस्थित रहे। 
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज मुझे माँ शाकुम्भरी देवी और माँ बाला सुंदरी के पावन चरणों में बसी इस नगरी में आने का अवसर मिला है। समारोह में आमंत्रित करने के लिए सैनी शिक्षा प्रसार समिति का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आपके स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत हूँ और दिल से आपका धन्यवाद करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी  ने कहा कि हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जो सम्मान की पगड़ी दी है, मैं उसका सम्मान कभी कम नहीं होने दूँगा। मैं समाज के गौरव को बढ़ाने का काम करूंगा।  इस अवसर पर उन्होंने देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले,  चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद सैनी और अन्य महान विभूतियों  को याद कर नमन किया। 
मुख्यमंत्री ने युवाओं को शिक्षित बनने और समाज की तरक्की में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं का देश के निर्माण में अहम योगदान है। इसलिए युवाओं को शिक्षित बन कर भारत को एक  सुदृढ राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए । उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न को साकार करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री की शपथ बाद में लेंगे, पहले युवाओं को नौकरी देंगे। इसी वादे के अनुरूप उन्होंने हरियाणा के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए जनता को भयमुक्त और सुरक्षित माहौल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाने का काम करेगी और यूपी में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यूपी के क्षेत्रीय दलों ने गरीबों के कल्याण के लिए पहले कभी कुछ नहीं किया जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने नॉन स्टॉप विकास किया है और किसान और गरीब को समृद्ध बनाने का काम किया है।  
राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने का काम केवल भाजपा  ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की  सौम्यता,  सादगी व अनुशासन के कारण ही हरियाणा में भाजपा सरकार बनी। इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
January 05, 2025

4 फरवरी से 11 फरवरी तक अम्बाला कैंट में होगी अग्निवीर पुरुष एवं महिला (मिलिट्री पुलिस) की भर्ती

4 फरवरी से 11 फरवरी तक अम्बाला कैंट में होगी अग्निवीर पुरुष एवं महिला (मिलिट्री पुलिस) की भर्ती
चंडीगढ़ , 5 जनवरी - आगामी 4 फरवरी से 8 फरवरी तक अम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण, फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकुला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यार्थी जो की प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे भाग ले सकते हैं।
 एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 20 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिये गये हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवार लॉग इन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
इसी प्रकार से 9 फरवरी से 10 फरवरी तक इसी स्थल पर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की अग्निवीर महिला (मिलिट्री पुलिस) अभ्यार्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किये जायेगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती हैं तो मुख्यालय भर्ती कार्यालय अम्बाला के जानकारी कक्ष में प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं, ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।