Breaking

Wednesday, January 8, 2025

January 08, 2025

हरियाणा का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा है - परिवहन मंत्री अनिल विज

हरियाणा का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा है - परिवहन मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा हैं और सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर बनाए जाएंगें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी।
श्री विज आज गुरूग्राम में बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरुग्राम के बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अड्डे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।  
गुरूग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली,  डीपीआर बनाई जा रही है - विज 
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरुग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अड्डे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अड्डे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे बनने तक इसी जगह पर सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलें   ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम बस अड्डे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोड़ना होगा तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी - विज

मीडिया द्वारा बस अड्डे में खाने-पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है  ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें। श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें।
महाप्रबंधक को निर्देश- वैक्यूम कलीनर मशीन से रोजना बस अडडा हो साफ,  दिन में दो बार हो पानी का छिडकाव

इधर, निरीक्षण के दौरान श्री विज ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरुग्राम का नया बस अड्डा नहीं बनता,  तब तक पुराने बस अड्डे में सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजाना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अड्डे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। निरीक्षण के दौरान श्री विज ने आज बस अड्डे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अड्डा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अड्डे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों।
श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

इसके पश्चात, श्री विज ने आज गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। श्री विज ने उपकरण खरीद से संबंधित  फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी।
यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

मीडिया द्वारा गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं । उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।
January 08, 2025

मासूम विनायक की खुली किस्मत, कचरे के ढेर में मिला था, अब अमेरिका में पलेगा; कंपनी के CEO ने लिया गोद

मासूम विनायक की खुली किस्मत, कचरे के ढेर में मिला था, अब अमेरिका में पलेगा; कंपनी के CEO ने लिया गोद
उत्तर प्रदेश : यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन वर्ष पूर्व एक बच्चा कूड़े के ढेर में मिला था. उस बच्चे की परवरिश अब अमेरिका में होगी. दरअसल, एक बड़ी अमेरिकी कंपनी के सीईओ ने उसे गोद ले लिया है. गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, प्रशासन स्तर से मंजूरी भी मिल गई है. अब बच्चे का पासपोर्ट बनवाने का काम जारी है. पासपोर्ट बनने के बाद जल्द ही बच्चे की पढ़ाई-लिखाई आदि सब सात समंदर पार होगी.
आपको बता दें कि इस बच्चे का नाम विवेक (बदला हुआ नाम) है. इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है. तीन वर्ष पहले, जब वह एक नौनिहाल था, उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था. लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. कूड़े के ढेर से विवेक पहले शिशु संरक्षण गृह पहुंचा और अब अमेरिका जा रहा है. 
अधिकारियों ने बताया कि विवेक को गोद लेने के लिए अमेरिका के एक परिवार ने आवेदन किया था. गोद लेने वाले उसके पिता अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में सीईओ हैं. सीईओ अपनी पत्नी समेत कई बार लखनऊ आ चुके हैं. उन्होंने विवेक के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उसे गोद लेने का तय किया. 
पिछले सप्ताह विवेक को गोद देने की सुनवाई एडीएम के यहां हुई, उसमें अमेरिकी दंपति भी मौजूद थे. फिलहाल, सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आदेश भी जारी हो गया है. विवेक का पासपोर्ट बनवाने का काम चल रहा है. पासपोर्ट बनते ही हफ्ते भर के अंदर विवेक अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगा. 
इसको लेकर अमेरिकी दंपति ने बताया कि उनके दो मकसद हैं- एक तो बेसहारा विवेक को परिवार मिल जाएगा और दूसरा उनके बेटे को एक भाई मिल जाएगा. विवेक के गोद लेने के बाद दंपति के परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होगा.
January 08, 2025

होटल में सोते समय दारोगा की हार्ट अटैक से मौत... अगले दिन तय होनी थी शादी, 4 साल पहले मृतक आश्रित कोटे से नौकरी

होटल में सोते समय दारोगा की हार्ट अटैक से मौ*त... अगले दिन तय होनी थी शादी, 4 साल पहले मृतक आश्रित कोटे से नौकरी
आगरा : एत्माद्दौला थाने में तैनात दारोगा को रविवार रात सोते समय हार्ट अटैक आ गया। सुबह होटल के दूसरे कमरे में रुके बहन-बहनोई के कॉल करने पर जब फोन नहीं उठा तो पुलिस को जानकारी दी गई। स्वजन पुलिस के साथ उन्हें अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना आया है। दारोगा के रिश्ते की बात करने के लिए सोमवार को लड़की वाले आने थे। पुलिस लाइन में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।
मूल रूप से बागपत के थाना बलैनी के बुड़सैनी गांव के रहने वाले अमित यादव 2020 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुए थे। एक वर्ष पूर्व गाजियाबाद से स्थानांतरण के बाद आगरा के एत्माद्दौला थाना में तैनात थे।
*रिश्ते के लिए बात करने आने वाले थे लड़की वाले*

इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि अमित के रिश्ते के लिए सेामवार को लड़की पक्ष के लोग बात करने आने वाले थे। उनके बहन-बहनोई तैयारियों के लिए रविवार को ही आ गए थे। अमित ने उन्हें केएस होटल में रुकवाया था। रात में दोनों के साथ खाना खाने के बाद अमित होटल के भूतल पर कमरा लेकर वहीं रुक गए थे। सुबह साढ़े सात बजे बहन ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद बहन ने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के सामने कमरा खोलने पर अंदर अमित बेहोश मिले। उन्हें लेकर नजदीकी कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*आगरा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने दी दारोगा अमित यादव को सलामी*

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी समेत सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। स्वजन पार्थिव शरीर लेकर पैतृक निवास के लिए रवाना हो गए।

*दारोगा हार्ट अटैक मृत्यु*

बहनोई अमित यादव ने बताया दारोगा अमित परिवार के इकलौते पुत्र थे। रविवार रात 11:30 बजे खाने पर बातचीत हुई थी। बेटा परीक्षित मामा के साथ काफी देर तक खेलता रहा। इसके बाद वो किसी सूचना पर चले गए। रात एक बजे लौटे तो देर रात के कारण बात नहीं हो पाई। सुबह उनकी तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गए पर उन्हें बचा नहीं सके। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रश्मि बेहोश हो गई। वहीं मृत्यु की जानकारी के बाद मां सरला और छोटी बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Tuesday, January 7, 2025

January 07, 2025

हरियाणा की ग्राम पंचायतों में सरकारी संस्थानों को दो साल तक मुफ्त एफ.टी.टी.एच. कनेक्शन

हरियाणा की ग्राम पंचायतों में सरकारी संस्थानों को दो साल तक मुफ्त एफ.टी.टी.एच. कनेक्शन

31 दिसंबर, 2024 तक 31,741 कनेक्शन सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं
चंडीगढ़, 7 जनवरी-हरियाणा सरकार ने डिजिटल भारत की की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बी.एस.एन.एल. के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों में सरकारी संस्थानों को निःशुल्क फाइबर-टू-द-होम (एफ.टी.टी.एच.) इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है। बी.एस.एन.एल. द्वारा 31 दिसंबर, 2024 तक 31,741 कनेक्शन सफलतापूर्वक स्थापित किए जा चुके हैं।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में आज यहां हुई स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की दूसरी बैठक में बताया गया कि 130 करोड़ की इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना और ग्रामीण समुदायों को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुँच प्रदान करके सशक्त बनाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्थापना तिथि से दो वर्षों के लिए 10 एफ.टी.टी.एच. कनेक्शन निःशुल्क दिए जा रहे हैं, जिससे सरकारी कार्यों के लिए डिजिटल पहुँच में उल्लेखनीय सुधार होगा।
बैठक में आज जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें मौजूदा इनवेस्ट हरियाणा पोर्टल में आर.ओ.डब्ल्यू. नियम 2024 के अनुसार आर.ओ.डब्ल्यू. शुल्क और कार्यात्मकता संरेखण के साथ आर.ओ.डब्ल्यू. नियम 2024 का कार्यान्वयन, आर.ओ.डब्ल्यू. एप्लीकेशन की स्थिति और डीम्ड अनुमोदन का कार्यान्वयन, कॉल बिफोर यू डिग (सी.बी.यू.डी.), डिजिटल संचार तत्परता सूचकांक (डी.सी.आर.आई.) का कार्यान्वयन, ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस और समग्र बिलिंग, 5जी रोलआउट के लिए स्टेट मास्टर प्लान के गति शक्ति पोर्टल पर स्ट्रीट फर्नीचर डेटा अपलोड करना, सेवा प्रदाताओं द्वारा स्ट्रीट फर्नीचर आर.ओ.डब्ल्यू. आवेदनों के लिए 5जी फॉर्म का कार्यान्वयन, एफ.टी.टी.एच. प्रदान करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) के माध्यम से भारत-नेट की सेवाओं का विस्तार करना शामिल है।
बैठक में बताया गया कि डी.सी.आर.आई. पहल के अनुरूप, हारट्रोन की टीम ने हरियाणा उद्यम संवर्धन केंद्र (एच.ई.पी.सी.) के सहयोग से स्ट्रीट फर्नीचर राइट ऑफ वे (आर.ओ.डब्ल्यू.) एप्लीकेशन के लिए 5जी डिप्लॉयमेंट फार्म का विकास और परीक्षण किया है। इन फार्म्स का स्टेजिंग सर्वर पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और दूरसंचार विभाग की तकनीकी टीम के सहयोग से केंद्रीय आर.ओ.डब्ल्यू. पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है।
बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, नागरिक सूचना संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव श्री अजय सिंह तोमर समेत बी.एस.एन.एल. तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
January 07, 2025

प्रदेश के लोगों को वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं : कुमारी आरती सिंह राव

प्रदेश के लोगों को वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं : कुमारी आरती सिंह राव

-कहा , हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट
चंडीगढ़ , 7 जनवरी - हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि  हरियाणा में एच.एम.पी.वी  से संक्रमण का कोई केस नहीं है , फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को  इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी ( HMPV), आरएसवी (RSV) एवं सांस से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दे दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उनके दिशा -निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक की ओर से भी सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि वे एचएमपीवी समेत उक्त बीमारियों के प्रति अपने -अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करें। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर बनाए जाएं। यह भी कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फ्लू कॉर्नर के लिए नामित स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में दवा , उपकरण , ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर हों  एवं  प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगातार रोटेशन में लगाएं।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि इन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ओस्टेलमाविर 75, 45 , 30 मिलीग्राम और सिरप के साथ-साथ पीपीई, एन-95 मास्क, अभिकर्मक किट ( Reagent Kit)  वीटीएम ( VTM) आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला स्वास्थ्य अधिकारी इन स्पेशल केंद्रों में मौसमी इन्फ्लूएंजा और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए समर्पित बिस्तर ( Dedicated Bed) सुनिश्चित करें। सभी स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी ड्यूटी के दौरान बार -बार हाथ धोएं तथा जिनको खांसी ,जुकाम के लक्षण हों , वे मास्क पहनें।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला निगरानी इकाई ( District Surveillance Unit) को अपने क्षेत्र में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों से मेल करती बीमारियां तथा सांस के गंभीर लक्षणों के रुझान पर निगरानी रखें और जरुरत पड़ने पर गंभीर मामलों में सैंपल की जांच करवाएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के लोगों में सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता की गतिविधियों को बढ़ाना, साँस लेने तथा हाथों की स्वच्छता के पालन के बारे में सचेत करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने सिविल सर्जन यह निर्देश भी दिए हैं बुजुर्गों , बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए  और स्थानीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA के पदाधिकारियों से मीटिंग कर उनसे नियमित जानकारी प्राप्त कर विभाग को प्रतिदिन रिपोर्ट करें।
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ?

हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि  ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जो सभी उम्र के लोगों में श्वसन संक्रमण पैदा कर सकता है। उन्होंने इस संक्रमण के चिकित्सकीय रूप के लक्षणों के बारे में जानकारी दी कि इसमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ और ब्रोंकाइटिस, गंभीर मामलों में निमोनिया भी हो सकता है।

उन्होंने बतया कि HMPV खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों, नज़दीकी व्यक्तिगत संपर्क, जैसे हाथ छूना या मिलाना, दूषित सतहों को छूना और फिर मुंह, नाक या आंखों को छूने के ज़रिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
डॉ. बंसल ने लोगों को ज्यादा डरने की बजाए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।  उन्होंने कहा कि  ज़्यादातर मामले 2-5 दिनों के बाद बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।  फिर अगर हो जाए तो मरीज़ खूब पानी पियें ,  आराम करें , दर्द और श्वसन संबंधी लक्षणों के लिए दवाएँ लें। उन्होंने बताया कि HMPV के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने लोगों को जागरूक होने की सलाह देते हुए कहा कि हाथों को बार-बार साबुन और पानी से साफ करें, बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें, बीमार लोगों के साथ नज़दीकी संपर्क से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकें, बार-बार छूई जाने वाली सतहों को साफ करें, बीमार होने पर घर पर ही रहें।

डॉ. मनीष बंसल ने कहा है कि सामान्य सर्दी के लक्षणों के साथ विशेष रूप से सर्दियों के दौरान इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी, आरएसवी श्वसन संक्रमण होने के सामान्य कारण हैं।
January 07, 2025

स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करेगा हरियाणा - विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करेगा हरियाणा - विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़, 7 जनवरी- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लिया।

 पंचायत मंत्री श्री पंवार ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्यों को दिए गए निर्धारित लक्ष्यों को देश में सबसे पहले हासिल करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शत- प्रतिशत घरों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और हर घर को नल से जल जोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका लक्ष्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था और इस अभियान में तीन लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि हरियाणा में कुल 6619 गांव हैं, जिसमें से 6419 गांव को ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया गया है। जिसमें से 2500 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, झज्जर, नूंह, यमुनानगर, पलवल और गुरुग्राम जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव है।  

श्री पंवार ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 193 गांवों को ओडीएफ प्लस, 1272 गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किया गया है और 1855 ओडीएफ प्लस मॉडल गांव को सत्यापित किया गया है।  उन्होंने बताया कि 65 प्रतिशत से अधिक गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन किए गए हैं।

श्री पंवार ने केंद्रीय मंत्री से राज्य को भारत सरकार की ओर से फंड भिजवाने का आग्रह किया  जिससे स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों में और अधिक तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत स्वच्छता के लिए 229.6 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, परन्तु राज्य ने 373 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

 बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य अधिकारीगण में शामिल थे।
January 07, 2025

नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि भी सेवा में होगी शामिल

नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि भी सेवा में होगी शामिल

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में की घोषणा

 पटवारी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान - मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी का अधिकार देने वाला राज्य बना हरियाणा
चंडीगढ़ 7 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब  सिंह सैनी ने नव चयनित पटवारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष से कम कर एक वर्ष करने की घोषणा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा की अब से प्रशिक्षण की अवधि भी पटवारी की सेवा में शामिल होगी। विभाग में ज्वाइनिंग के दिन से ही पटवारी की सेवाएं शुरू हो जाएँगी। 

 मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।  

मुख्यमंत्री ने नव चयनित पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब  प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी पटवारियों  से आह्वान करते हुए कहा कि वे  सभी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, विभाग की सभी प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को भी अपनाये। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी का अधिकार देने वाला राज्य बना हरियाणा

 पूर्ववर्ती सरकारों में हरियाणा प्रदेश में नौकरियों में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी नौकरियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अखबारों की हैडलाइन बन जाती थी। ऐसी व्यवस्था से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था को बदलने का काम वर्तमान राज्य सरकार ने किया है। आज प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के गरीब परिवार का युवा मेरिट के आधार पर एचसीएस भर्ती हो रहा है। अब किसी भी युवा को नौकरी के लिए किसी एमएलए या मंत्री के दरबार में हाज़िरी नहीं लगानी पड़ती। वर्तमान सरकार ने नौकरियों में पारदर्शी भर्ती सिस्टम खड़ा करके युवाओं की मेहनत को सम्मान दिया है। मेरिट के आधार पर खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी का यह अधिकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने उपलब्ध करवाया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था की दोबारा शपथ लेने से पहले 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी ज्वाइन करवाएंगे और इस वचन को उन्होंने निभाया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में भी विश्वास जगा है कि नौकरी किसी के चक्कर काटने से नहीं बल्कि पढ़ने से मिलेगी।  

 किसानों को मुआवज़ा दिलवाने में पटवारी का दायित्व अहम

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पात्र किसान को फसल नुकसान का मुआवज़ा नहीं मिलता था, जबकि अपात्र लोग मुआवज़ा ले जाते थे। आज के डिजिटलीकरण के युग में ड्रोन और सैटेलाइट आदि की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में पटवारी का दायित्व है कि सही आंकड़े सरकार को दें ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों को मिली यह जिम्मेदारी एक नौकरी नहीं है बल्कि एक सेवा है। उन्होंने पटवारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

नॉनस्टॉप हरियाणा के विज़न को आगे बढ़ाते हुए उसे गति देने का काम करे - विपुल गोयल

 इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा का भूमि का रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रिकॉर्ड है, लेकिन उसके अंदर रेगुलर चेंज करने का काम हरियाणा सरकार कर रही है। इस कार्य में पटवारी की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हरियाणा सरकार ने पात्रता और काबिलियत पर आपको चुनने का काम किया है उसी तरीके से आप जब जनता के बीच में जाएं तो इसी ईमानदारी, मेहनत से और निष्पक्षता से जनता को फायदा पहुंचाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव के अंदर जितने भी  लाल डोरा  की भूमि और अन्य भूमि थी उसका मालिकाना हक़ देने का काम भी सरकार कर रही है। इसमें भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पटवारियों की होगी ताकि पात्र लोगों तक सही तरीके से लाभ पहुंच सके। मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 1.71 लाख नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव नियुक्त पटवारी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नॉनस्टॉप हरियाणा के विज़न को आगे बढ़ाते हुए उसे गति देने का काम करेंगे। 

 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने विभाग की कार्यप्रणाली और डिजिटलीकरण पर प्रकाश डालते हुए उम्मीद जताई कि सभी नव चयनित पटवारी ट्रेनिंग के दौरान अपने कार्य में महारत हासिल करते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

 इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
January 07, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में गौ सेवा सम्मान समारोह में की शिरकत, समारोह में गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में गौ सेवा सम्मान समारोह में की शिरकत, समारोह में गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की जारी

 प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं के लिए किया जाएगा- मुख्यमंत्री

अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के दिए निर्देश, गौ-चरान की भूमि को गौशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए दी जा सकेगी भूमि
चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में गोवंश के संरक्षण की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रदेशभर में गौ-चरान की जितनी भूमि है, उसे चिह्नित किया जाएगा और इस भूमि को जो पंचायतें ठेके पर देती हैं, अब उस पैसे का उपयोग गौशालाओं की गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा, अधिकारियों को भी एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत गौ-चरान की भूमि को गौशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए भूमि आवंटित की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को जिला पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने वाली गौशाला संचालकों को भी सम्मानित किया।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में गौशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और बायोगैस बनाने के लिए तकनीकी सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गौशालाओं के साथ साझा की जाएगी, ताकि प्रोमो खाद डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग हो सके। इतना ही नहीं, गाय के गोबर से पेंट, गौमूत्र से फिनायल, साबुन, शैंपू आदि उत्पाद बनाने के लिए भी गौशालाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इन उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार की ओर से मार्केटिंग में सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाये गये हैं। शेष बची गौशालाओं में भी सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार गौशालाओं में 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण योजना के अंतर्गत देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे ए-टु दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और इसके लाभकारी मूल्य मिलें, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी गौवंश, चाहे नन्दी हो, गौमाता हो, बछड़ा या बछड़ी, सभी की टैगिंग की जाएगी और यह डेटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिसकी रिपोर्ट वे स्वयं देखेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा समाज फिर से एक बार पुरानी संस्कृति की तरफ बढ़ रहा है। आज घर में जब बच्चे या माता पिता का जन्मदिन होता है तो परिवारजन गौशालाओं में जाकर गौ सेवा करते हैं। यही हमारी संस्कृति है।

 प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के विकास, गौवंश संरक्षण और प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए उठाये महत्वपूर्ण कदम

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के विकास, गोवंश संरक्षण और प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। वर्ष 2014-15 में हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का बजट था। हमने जनसेवा का दायित्व संभालते ही बजट को बढ़ाना शुरू किया। इस साल कुल बजट 510 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में 215 पंजीकृत गौशालाओं में केवल 1 लाख 74 हजार गोवंश थे। लेकिन इस समय राज्य में 683 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिनमें लगभग 4 लाख 50 हजार बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है।
गोवंश संरक्षण के लिए गौशालाओं को दी सहायता

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले 10 वर्षों में चारे के लिए लगभग 270 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इसके अलावा, लगभग 350 शेड निर्माण व चारा गोदाम के लिए 30 करोड रुपये की अनुदान राशि दी गई है। इस वित्त वर्ष में 608 गौशालाओं को लगभग 66 करोड़ रुपये चारा खरीद हेतु जारी किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, पहले गौशालाओं से जमीन की रजिस्ट्री पर 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब नई गौशालाओं को जमीन की रजिस्ट्री पर कोई भी स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए पशु चिकित्सकों की सुव्यवस्था न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी इस समस्या का भी निदान किया है। गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन पशुचिकित्सक डयुटी करेगा। साथ ही मोबाइल पशु चिकित्सालय की सेवाएं भी गौशालाओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गोवंश कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। अब बेसहारा बछड़ा या बछड़ी को पकड़ने वाली गौशाला को 300 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये और नन्दी के लिए 800 रुपये की दर से नकद भुगतान किया जाएगा।

 मुख्यमंत्री ने समारोह में आए हुए गौ सेवकों से आह्वान किया कि वे सभी किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करें। आज किसानों द्वारा खेतों में अत्यधिक कीटनाशकों का उपयोग करने के कारण मानव जाति के साथ –साथ चारे के रूप में गोवंश पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए प्राकृतिक खेती ही इसका एकमात्र समाधान है।
 प्रदेश सरकार पशुधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध - श्याम सिंह राणा

 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय का दूध अमृत के समान माना जाता है। वैज्ञानिक शोधों से भी यह प्रमाणित हो चुका है कि देसी गाय का दूध हृदय रोग से बचाव में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पशुधन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आज हरियाणा राज्य में वार्षिक दूध उत्पादन 122 लाख टन पर पहुँच गया है और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध उपलब्धता के मामले में राज्य का देश में तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि पशुओं को मुंह खुर व गलघोटू रोगों से मुक्त करने के लिये संयुक्त वैक्सीन का प्रयोग करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। पशुपालकों के लिए पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। राज्य सरकार ने देसी नस्ल की साहीवाल व बेलाही गायों के संवर्धन पर विशेष बल दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि गौ माता की सुरक्षा के लिए एक सख्त कानून हरियाणा गौ-वंश संरक्षण व संवर्धन अधिनियम-2015 लागू किया है। इस कानून में गौ हत्या करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष तक का कारावास तथा अवैध गौ तस्करी करने वाले व्यक्ति को सात वर्ष तक की कैद का प्रावधान किया गया है।
हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा, जहाँ गौवंश बेसहारा सड़कों पर दिखाइ नहीं देगा- स्वामी ज्ञानानंद महाराज

 इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा सरकार के लिए गाय केवल राजनीति नहीं है, केवल चुनावी विषय नहीं, गाय के नाम पर घोषणाएं करके वोट लेने का साधन नहीं, बल्कि आस्था का विषय है। इसलिए आज के कार्यक्रम का नाम भी गौ सेवा सम्मान समारोह दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने अनादिकाल से यह उद्घोष किया हुआ है कि गौ माता पूरे विश्व की माता है। चाहे पर्यावरण शुद्धि की बात हो या राष्ट्रीय गौरव की बात हो या आर्थिक समृद्धि की भी बात हो, हर दृष्टि से गौमाता एक समाधान है। उन्होंने कहा कि अनेक गौभक्त बेसहारा गोवंश को उचित सम्मान दे रहे हैं और साथ ही पंचगव्य के माध्यम से अनेक उत्पाद बनाकर आर्थिक लाभ भी प्राप्त करते हुए गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का ये आयोजन एक माध्यम बनेगा हरियाणा को देश का ऐसा प्रथम राज्य बनाने के लिए, जहाँ गोवंश बेसहारा सड़कों पर नहीं दिखाई देगा।
भाजपा सरकार ने गोवंश के लिए लगातार बढ़ाया बजट- श्रवण गर्ग

 समारोह में हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए अनेक कार्य कर रही है। आज हरियाणा में 683 गौशाला रजिस्टर्ड हैं, जिनमें लगभग 4.50 लाख गोवंश की देखभाल की जा रही है। जबकि वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस सरकार थी, उस समय प्रदेश में केवल 215 की गौशालाएं पंजीकृत थी, जिनमें 1.75 लाख गौवंश था। पिछले 10 सालों में लगातार बेसहारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का ही बजट था, जबकि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने बजट को बढ़ाते हुए 510 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश को जल्द से जल्द गौशालाओं में रखा जाएगा और हरियाणा को बेसहारा गोवंश से मुक्त बनाया जाएगा।
समारोह में विधायक श्री रणधीर पनिहार, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूरणमल यादव और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
January 07, 2025

भाजपा सरकार ने गोवंश के लिए लगातार बढ़ाया बजट- श्रवण गर्ग

भाजपा सरकार ने गोवंश के लिए लगातार बढ़ाया बजट- श्रवण गर्ग
चंडीगढ़ : हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए अनेक कार्य कर रही है। आज हरियाणा में 683 गौशाला रजिस्टर्ड हैं, जिनमें लगभग 4.50 लाख गोवंश की देखभाल की जा रही है। जबकि वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस सरकार थी, उस समय प्रदेश में केवल 215 की गौशालाएं पंजीकृत थी, जिनमें 1.75 लाख गौवंश था। पिछले 10 सालों में लगातार बेसहारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में गौशालाओं के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का ही बजट था, जबकि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने बजट को बढ़ाते हुए 510 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश को जल्द से जल्द गौशालाओं में रखा जाएगा और हरियाणा को बेसहारा गोवंश से मुक्त बनाया जाएगा।
समारोह में विधायक श्री रणधीर पनिहार, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूरणमल यादव और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
January 07, 2025

प्रदेश सरकार गौ सेवा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : श्री श्याम सिंह राणा

प्रदेश सरकार गौ सेवा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : श्री श्याम सिंह राणा

कहा ,गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम
चंडीगढ़ , 7 जनवरी -हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने गौ सेवा और पशुधन के संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई नई योजनाओं की घोषणा की। पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह में उन्होंने गौशालाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गौवंश संरक्षण और पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है। उन्होंने गौवंश के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गायों के संरक्षण, कल्याण और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गाय हमारे सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। गाय का दूध डायबिटीज और हृदय रोगों जैसी गंभीर बीमारियों में लाभकारी सिद्ध हुआ है। उन्होंने राज्य के पशुपालकों और किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए बताया कि हरियाणा में वार्षिक दूध उत्पादन 122 लाख टन तक पहुंच गया है। प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 1105 ग्राम दूध उपलब्धता के साथ हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है, जबकि राष्ट्रीय औसत केवल 471 ग्राम है।
हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने पशुओं को मुंह खुर और गलघोटू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए संयुक्त वैक्सीन अपनाई है। इसके अलावा, राज्य ने 2030 तक ब्रूसैला रोग को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत बड़े पशुओं का बीमा मात्र ₹100 से ₹300 और छोटे पशुओं का ₹25 में किया जा रहा है। अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए यह बीमा मुफ्त है। राज्य सरकार हरियाणा, साहीवाल और बेलाही जैसी देशी नस्लों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन नस्ल वाली गायों के लिए ₹20,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, क्योंकि ये नस्लें राज्य की जलवायु के अनुकूल और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बेहतर हैं।

गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए पंचकूला के सुखदर्शनपुर में हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है। यहां गाय के गोबर और मूत्र से जैविक पेंट, हवन सामग्री, गमले, ईंटें, और दीये जैसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इन उत्पादों के निर्माण के लिए सरकार अनुदान भी देती है।

पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में जहां राज्य में केवल 215 पंजीकृत गौशालाएं थीं, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 683 हो गई है। इन गौशालाओं में 4.5 लाख बेसहारा गौवंश का संरक्षण किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के बजट में हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए ₹510 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो 2014-15 के मात्र ₹2 करोड़ के मुकाबले काफी अधिक है।

उन्होंने कहा कि गाय का गोबर और गोमूत्र जैविक खेती के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। गोबर से तैयार वर्मी कम्पोस्ट रासायनिक खादों का उत्कृष्ट विकल्प है, जो मिट्टी की उर्वरता और पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा में गौ-वंश संरक्षण व गौसंवर्धन अधिनियम-2015 के तहत गौ हत्या पर 10 साल की सजा और ₹1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने गौशाला प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे राज्य सरकार के ‘बेसहारा गौवंश मुक्त हरियाणा अभियान’ को सफल बनाने में सहयोग करें।
January 07, 2025

सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम भूमिका

सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम भूमिका

सूरजकुंड परिसर में आगामी 7 से 23 फरवरी तक लगेगा अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला
 चंडीगढ़, 07 जनवरी- हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की पावन धरा पर लगने वाला सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
श्रीमती कला रामचंद्रन आज 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर फरीदाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। गौरतलब है कि फरीदाबाद जिला में स्थित सूरजकुंड परिसर में आगामी 7 से 23 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले के आयोजन की जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया,म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन हैं और नार्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला पूर्ण रूप से डिजिटलाइज्ड रहेगा और मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंडमेला डॉट कॉ डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में सूरजकुंड मेले को भव्य ढंग से मनाने के लिए सभी तैयारियां प्रभावी रूप से की जा रही हैं और 7 से 23 फरवरी के बीच मेले के दौरान जहां हरियाणवी संस्कृति का संप्रेषण अन्य राज्यों व बिम्सटेक देशों तक पहुंचेगा वहीं वहां की संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर हरियाणा वासियों को मिलेगा।

Monday, January 6, 2025

January 06, 2025

अब सबको लखपति बनाएगी SBI की ये स्कीम, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ

अब सबको लखपति बनाएगी SBI की ये स्कीम, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ
नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक ने स्मॉल सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम शुरू की है. इसे हर घर लखपति का नाम दिया गया. इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकांउट में एक लाख रुपये या उससे अधिक जमा कर सकेंगे. डिपॉजिट के मैच्योर होने पर आप लखपति बन जाएंगे. 
*अकाउंट में हर महीने जमा करनी होगी फिक्स्ड अमाउंट*

एसबीआई की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार, RD एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करते हैं. अकाउंट खोलते वक्त आप हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली राशि की लिमिट और कितने वक्त तक जमा करना है, उसे चुनते हैं. हर महीने आपके द्वारा जमा की गई निश्चित राशि पर इंटरेस्ट मिलता है, जो हर तिमाही के आधार पर कम्पाउंड होता है. यानी कि ब्याज की राशि का भुगतान हर तीन महीने में आपके खाते में किया जाता है. 
*इतने साल के लिए जमा कर सकेंगे पैसा*

इस स्कीम के तहत कोई भी सिंगल या ज्वॉएंटली अकाउंट खुलवा सकता है. अगर 10 साल से अधिक उम्र का कोई नाबालिग है और अपना साइन अच्छे से व स्पष्ट रूप से कर सकता है, वह अपना सिंगल अकाउंट खोल सकता है या फिर अपने माता-पिता के साथ ज्वॉएंटली खुलवा सकता है. इसमें आप तीन से दस साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. हालांकि, इस दौरान आपकी जमा की हुई राशि पांच लाख रुपये (प्रिंसिपल अमाउंट) से कम है, तो समय से पहले निकासी के लिए 0.50 परसेंट जुर्माना देना होगा. अगर प्रिंसिपल अमाउंट 5 लाख रुपये से अधिक है, तो सभी अवधियों में समय से पहले विदड्रॉल के लिए 1 परसेंट जुर्माना देना होगा. 
*इतना होगा डिपॉजिट अमाउंट पर इंटरेस्ट*

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस पर इंटरेस्ट रेट खाता खोलते वक्त लागू इंटरेस्ट रेट से 0.50 से 1 परसेंट कम होगा. हालांकि, 7 दिनों से कम अवधि तक जमा रहने वाली जमाराशियों पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसी के साथ अगर आप समय पर किश्त नहीं भरते हैं, तो पांच साल या उससे कम समय की आरडी के लिए अगर आप महीने के 100 रुपये जमा करते हैं, तो प्रति महीने के हिसाब से जुर्माना 1.50 रुपये होगा. पांच साल से अधिक समय की आरडी के लिए र 100 रुपये प्रति माह पर 2.00 रुपये का जुर्माना देना होगा. 
*सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा इंटरेस्ट*

बता दें कि तीन और चार साल की अवधि के आरडी पर इंटरेस्ट रेट आम नागरिकों के लिए 6.75 परसेंट और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 परसेंट है, जबकि अन्य अवधियों के लिए, इंटरेस्ट रेट आम नागरिकों के लिए 6.50 परसेंट और सीनियर सिटीजन के लिए 7 परसेंट है. ध्यान में रखने वाली बात यह भी है कि अगर आप लगातार छह महीने तक किश्त नहीं भरते हैं, तो आपका अकाउंट समय से पहले बंद कर दिया जाएगा और अमाउंट अकाउंट होल्डर के एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. www.haryanabulletinnews.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)