Breaking

Sunday, November 2, 2025

November 02, 2025

उचाना कलां में बन रहा है 25 लाख की लागत से शौचालय

उचाना कलां में बन रहा है 25 लाख की लागत से शौचालय
काफी समय से की जा रही थी शौचालय की मांग
जींद : उचाना कलां में पशु अस्पताल के पास नगर पालिका द्वारा करीब 25 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। काफी लंबे समय से ग्रामीणोंए यात्रियों एवं राहगीरों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। सबसे बड़ी समस्या यहां पर महिला शौचालय नहीं होने की थी। नगर पालिका द्वारा यहां पर महिलाए पुरूषों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने से मांग पूरी हो गई है। यहां बस स्टॉप होने के चलते हिसारए हांसीए लितानी सहित अन्य गांव में जाने वाले यात्रियों की संख्या यहां काफी ज्यादा होती है।
अमन, सुनील, राजबीर ने कहा कि शौचालय नहीं होने के चलते काफी परेशानी का सामना विशेषकर महिलाओं को करना पड़ रहा है। कोई भी महिलाओं के लिए शौचालय लाइन पार नहीं है। नगर पालिका द्वारा अब शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका काम शुरू होने से जो मांग की जा रही थी वो पूरी हुई है। नपा सचिव अशोक डांंगी ने कहा कि दो शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाने है। एक लाइन पार उचाना कलां में बन रहा है जिस पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे।
November 02, 2025

...आज करें शादी तो साथ रखें आयु का प्रमाण पत्र

...आज करें शादी तो साथ रखें आयु का प्रमाण पत्र

आज से शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहुर्त, ज्वैलर्स से लेकर फोटोग्राफरों तक सब एडवांस बुक

बाल विवाह पर रहेगी सरकारी अधिकारियों की नजर, टीमें अलर्ट पर
जींद : देवउठनी एकादशी के साथ ही जिलाभर में विवाह समारोहों की धूम शुरू हो गई है। हालांकि देवउठनी एकादशी के लिए शनिवार को बहुत कम विवाह हुए लेकिन रविवार दो दिसंबर को अबुझ साया है और युवा भी खूब विवाह बंधन में बंधेंगे। ऐसे में विवाहों की आड़ में कुछ बाल विवाह भी हो सकते हैं। जिसके चलते अगर आज आपके घर या परिवार में किसी की शादी है तो शादी की रस्मों को अदा करने के साथ-साथ दुल्हा व दुल्हन की आयु का प्रमाण पत्र भी साथ रखना अनिवार्य होगा। दो नवंबर की सुबह 07:31 बजे तक कार्तिक शुक्ल एकादशी रहेगी। इस दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ शुभ कार्यों के द्वार खुलेंगे। जिला में रविवार होने वाली शादियों पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम की विशेष नजरें रहेगी। लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष की आयु से कम पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ अब बाल विवाह के केस में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने का प्रावधान भी कर दिया गया है। 
*विवाह समारोह को लेकर हर चीज हुई बुक*

देवउठनी एकादशी से शुभ मुहुर्त की शुरूआत होती है। यह वह दिन होता है, जिसमें शादी के लिए पंडित से मुहुर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती। रविवार को जींद जिले में सैंकडों शादियां शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में होंगी। इन शादियों को लेकर तमाम बैंक्वट हाल और धर्मशालाएं बुक हैं। यह बुकिंग-डे एंड नाइट की है। पार्कों तक में उन लोगों ने शादी के लिए टैंट लगा दिए हैं, जो बैंक्वट हाल या धर्मशाला की बुकिंग नहीं करवा पाए। एक-एक पार्क में टैंट लगाए गए हैं। गलियों में भी जगह मिली है तो वहां शादी के लिए टैंट लगाए गए हैं। फोटोग्राफर की बुकिंग पहले हो चुकी है। वह भी कई-कई बुकिंग उठा चुके हैं। टैक्सी वालों ने भी दिन के लिए अलग और रात के लिए अलग बुकिंग कर ली है। मनमाने रेट पर यह बुकिंग हुई हैं। इसी तरह हलवाई भी बेहद व्यस्त हैं। एक-एक हलवाई के पास कई-कई बुकिंग हैं। वहीं होटलों में डे एंड नाइट की बुकिंग शादी को लेकर हो चुकी है। तमाम बैंकेट हाल की यही हालत है। धर्मशाला तक खाली नहीं हैं। 
*देवउठनी एकादशी मुहुर्त ज्वैलर्स के लिए फायदेमंद : प्रदीप*

प्रदीप ज्वैलर्स के प्रदीप भोला ने बताया कि सोने के रेट बढऩे के बावजूद विवाह समारोह के लिए ज्वैलर्स के पास अच्छे आर्डर आए हैं। यह मुहुर्त ज्वैलर्स के लिए अच्छा रहने वाला है। इसी तरह बत्तख चांैक के पास के फूल वाले दीपक का कहना है कि अक्षय तृतीय को लेकर गाड़ी सजाने के लिए एडवांस बुकिंग हैं। सुबह ही गाडिय़ों को सजाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फूल बेचने वालों से लेकर दुल्हे की कार सजाने वालों को सांस लेने की फुर्सत नही होगी। वहीं हलवाई जगदीश का कहना है कि अक्षय तृतीय पर्व को लेकर तीन-तीन जगह बुकिंग ली हुई है। 
*बाल विवाह रोकने के लिए विशेष टीमें गठित : रवि लोहान*
*देवउठनी ग्यारस पर होने वाली शादियों पर रहेगी विशेष नजर*

देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह न हो, इसके लिए जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीमें लगातार निगरानी रखेंगी।
अब बाल विवाह के केस में पोक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने का प्रावधान भी कर दिया गया है। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि देवउठनी ग्यारस पर बाल विवाह होने का अंदेशा बना रहता है, जो बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी अपराध है। हालांकि पिछले तीन-चार वर्षों की बात की जाए तो लगातार बाल विवाह के मामलों में कमी आई है। बावजूद इसके जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम किसी भी स्तर पर कोर कसर छोडऩा नही चाह रही है। सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने बताया कि जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता के दिशा-निर्देशन में बाल विवाह रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और एमडीडी ऑफ इंडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है। टीम ने सभी से निवेदन किया है कि वह अपने अपने कार्यों के साथ-साथ विवाह में लड़का, लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मंगवा कर देखें ताकि पता लग सके कि दोनों बालिग हैं या नहींं। बाल विवाह से संबंधित सूचना तुरंत महिला हैल्पलाइन नंबर 181, 112 नंबर या 8814011559 पर दें।
*यह रहेंगे शुभ मुहूर्त*

नवंबर 2025 में :-2, 3, 7, 8, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30
दिसंबर 2025 में :- 4, 5, 6, 12 
आज से शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहुर्त : शास्त्री
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि दो नवंबर से विवाह के लिए शुभमुहूर्त शुरू हो रहे हैं। जो लगातार 35 दिन तक रहेंगे। 12 दिसंबर से 30 जनवरी तक शुक्र अस्त रहेगा। इसलिए इस दौरान शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। इसके बाद फरवरी और मार्च में फिर से शुभ मुहूर्तों की शुरुआत होगी। हर कोई शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहुर्त का इंतजार करता है। ऐसे में एक नवंबर से भगवान विष्णु योग निद्रा से जाग गए हैं और शुभ कार्यों की शुरूआत हो गई है।
November 02, 2025

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के सदस्य भजन पार्टी सतपाल हुए सेवानिवृत
जींद : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारी सदस्य भजन पार्टी सतपाल अपनी 60 वर्ष की आयु उपरांत शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। विभाग द्वारा उनके सम्मान में सादगीपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के योगदान को याद किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान विभागीय दायित्व का पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर निभाया है। बड़े से बडे सरकारी आयोजनों में अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रमों को संपन्न करवाया है। विभाग के लिए उनका अनुभव, कार्यशैली, परिश्रम और समर्पण विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा। उल्लेखनीय है कि सतपाल सिंह ने इस विभाग में 12 जनवरी 1988 में एमबीपी के पद पर सफीदों में ज्वायंन किया था। इसके बाद वे कुरूक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दी हैं। सतपाल ने अपनी 36 वर्ष की सेवाएं इस विभाग को दी है। इस अवसर पर विभाग के सहकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आईसीए पवन कुमार, राजेन्द्र सिंह एलबीपी, बलजीत सिंह एलबीपी, रामफल, बिजेन्द्र सिंह, मनजीत कुंडू, राजेंद्र कुमार, परमबीर सिंह, संजीत कुमार, अभिषेक, सुबेर सिंह सहित स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।

Saturday, November 1, 2025

November 01, 2025

जुलाना में 51 करोड़ की लागत से हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल, भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने किया शिलान्यास

जुलाना में 51 करोड़ की लागत से हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल
भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने किया शिलान्यास
जींद/जुलाना : जुलाना  में 51 करोड़ की लागत से पेयजल किल्लत से लोगों को छुटकारा मिलेगा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पाईपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। पहले चरण में करीब 6.5 करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ है। 51 करोड़ की लागत से यह काम अगले कुछ महीनों में पूरा होगा। 
कार्यक्रम की शुरूआत को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जुलाना से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने शिरकत की। कैप्टन योगेश बैरागी ने पाइन लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि जुलाना की सभी समस्याओं को समाधान किया जा रहा है। कस्बे के लोगों को पेयजल किल्लत से होकर गुजरना पड़ रहा था। नई पाइप लाइन बिछाने से कस्बे के लोगों को बहूत सुविधा मिलेगी और हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधा पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश कुमार नैन, मार्केट कमेटी चेयरमैन मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
November 01, 2025

योगेश बैरागी ने रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगा दिया एकता का संदेश

योगेश बैरागी ने रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगा दिया एकता का संदेश
जींद: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज जुलाना उपमंडल में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता,  अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। कार्यक्रम तहसील प्रांगण से शुरू होकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समापन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम होशियार सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए योगेश बैरागी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जैसे महान नेताओं के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। रन फॉर यूनिटी केवल दौड़ नही बल्कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त नींव प्रदान की। आज का यह आयोजन हमें उनके आदर्शों पर चलने और समाज में एकजुटता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन से नायब तहसीलदार सिराज खान, एमसी सेक्रेटरी सौरभ जैन, खेल विभाग के अधिकारी और अन्य खेल कोच, पुलिस विभाग,  शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान रहा।
November 01, 2025

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

रक्तदान महादान है और मानवता की सच्ची सेवा है - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री

रक्तदान हम सभी एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है - नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है और मानवता की सच्ची सेवा है। प्रदेश के लोग विभिन्न अवसरों पर रक्तदान कर रहे हैं और जब कोई विशेष दिवस रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के साथ मनाया जाता है, तो उसका सामाजिक मूल्य और आध्यात्मिक पुण्य कई गुणा बढ़ जाता है।
मुख्यमंत्री आज किसान भवन, सेक्टर 14, पंचकूला में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने उपरांत सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा के निर्माण का उत्सव और श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से प्रेरणा लेने का दिन है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर मेें रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और सहकारिता मंत्री डा0 अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि धर्म की रक्षा केवल तलवार से नहीं, बल्कि त्याग और सत्य से होती है। जब औरंगजेब के अत्याचार से भारत की आत्मा कराह रही थी, जब धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा था, तब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने कहा था ‘सीस दिया पर धर्म न दिया। उनका यह बलिदान किसी एक समुदाय के लिए नहीं था। वह समस्त मानवता की स्वतंत्रता, धार्मिक आस्था और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए था।
उन्होंने कहा कि आज, श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के  उपलक्ष्य  में जब हम रक्तदान कर रहे हैं, तो यह केवल किसी को जीवन दान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि गुरु जी के संदेश का सबसे बड़ा पालन है। गुरु जी ने हमें दूसरों के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने का पाठ पढ़ाया था। आज हम अपना रक्त देकर उसी परोपकार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। रक्तदान, जीवनदान है और जीवनदान से बड़ा कोई धर्म, कोई सेवा, कोई उपासना नहीं है।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रक्तदान से किसी मरीज को नया जीवन मिलता है। वह सदा रक्तदाता का आभारी रहता है। विज्ञान चाहे आज नित नई प्रगति कर रहा है। लेकिन अभी तक विज्ञान रक्त का कोई विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त को बनाया नहीं जा सकता, केवल दान से प्राप्त रक्त से ही किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब आप रक्तदान करते हैं, तो आप न केवल किसी एक व्यक्ति के जीवन को बचाते हैं, बल्कि एक पूरे परिवार को संकट से उबारते हैं। इसलिए आज हम सभी को यह समझना होगा कि रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर गर्व हो रहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में युवा साथी रक्तदान के लिए आगे आए हैं। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देतें हुए कहा कि आप ही वह परिवर्तन की ऊर्जा हैं जो समाज को दिशा देती है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में युवाओं की सहभागिता आने वाले समय में हरियाणा और देश को एक संवेदनशील, सशक्त और जागरूक समाज बनाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि आज इस रक्तदान शिविर से सभी एक संदेश लेकर जाएं कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा स्वास्थ्य, कल्याण और सामाजिक सेवा के प्रति अपने दायित्व को मजबूती से निभाया है। हरियाणा दिवस के इस गौरवपूर्ण दिन पर हम प्रगति और विकास के साथ अपनी निष्ठा को दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव द्वारा किए जाने वाले सबसे महान कार्यों में से एक है। यह जीवन का उपहार है, किसी की जरूरत की घड़ी के साथ खड़े रहने का मौन व्रत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी आपातकाल या गंभीर बीमारी की स्थिति में रक्त की एक यूनिट जीवन और मृत्यु के बीच के अंतर को मिटा सकती है। कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं मंे लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। राज्य के सरकारी और निजी रक्त बैंक सुरक्षित और समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वर्तमान में राज्य में कुल 152 लाइसेंस ब्लड सेंटर हैं, जिनमें से 34 सरकारी और 118 निजी/चैरिटेबल हैं। 34 सरकारी ब्लड सेंटरों में से 26 ब्लड सेंटर में ब्लड कम्पोनेंट और 12 में प्लेटलेट एफेरेसिस की सुविधा उपलब्ध है। आज प्रदेशभर मे आयोजित 39 रक्तदान दान शिविरों में 800 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पंचकूला में 150 से अधिक रक्तदाता रक्तादान के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, डीजीएचएस डा0 मनीष बंसल, सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राकेश संधू, ओएसडी डा. प्रभलीन, डाक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
November 01, 2025

प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत से समृद्ध हुआ हरियाणा : राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष बोले, हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत का भविष्य सुनहरा

हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत से समृद्ध हुआ हरियाणा : राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष बोले, हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत का भविष्य सुनहरा

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को पगड़ी व राज्य की प्रगति के प्रतीकों को दर्शाता अनूठा स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर किया सम्मानित
चंडीगढ़-- हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने कहा कि हरियाणा राज्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समर्पित प्रयासों से, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, बुनियादी ढाँचे के उन्नयन और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए, राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत के साथ पूर्ण समन्वय के साथ कार्य कर रही है, जो विकसित भारत व विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने का रोडमैप है। 
राज्यपाल आज हरियाणा के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के लोगों को हरियाणा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने अपनी धर्मपत्नी एवं लेडी गवर्नर श्रीमती मित्रा घोष व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं विसारत मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उनके साथ थे। राज्यपाल ने हरियाणा की विरासत पर लगी प्रदर्शनी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रस्तुतियों से यह प्रतीत होता है कि हरियाणा की संस्कृति एवं विरासत का भविष्य बहुत सुनहरा है।
उन्होंने कहा कि राजभवन से उनको हरियाणा के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह उनके लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर, 1966 को अपने गठन के बाद से, हरियाणा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ विकास और समृद्धि के साथ तीव्र विकास के पथ पर अग्रसर है। यह यात्रा हरियाणा के लोगों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और उद्यमशीलता से संभव हुई है। जब हम राज्य की 59 वर्षों की विकास यात्रा के इतिहास की समीक्षा करते हैं, तो पाते हैं कि राज्य ने गरीबी से समृद्धि तक कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। 
हरियाणा देश के क्षेत्रफल का केवल 1.34 प्रतिशत और जनसंख्या का 2.09 प्रतिशत होने के बावजूद भी देश के सकल घरेलू उत्पाद में 3.6 प्रतिशत योगदान दे रहा है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय बड़े राज्यों में सबसे ज़्यादा है, जो लगभग 3 लाख 53 हज़ार है, जबकि 1966 में यह मात्र 343 रुपये थी। 1966 में राज्य का निर्यात केवल 4 करोड़ 50 लाख रुपये था, जो अब बढ़कर 2 लाख 75 हज़ार करोड़ से ज़्यादा हो गया है। इसी प्रकार हरियाणा प्रति व्यक्ति GST संग्रह में बड़े राज्यों में भी अग्रणी हैं। दुनिया की 250 से अधिक फॉर्च्यून  कंपनियों के कार्यालय हरियाणा में स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहाँ 24 फसलों की खरीद MSP पर की जाती है। देश में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल देने वाला राज्य भी हरियाणा ही है। राज्य में 3,200 रुपये प्रति माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है, जो देश में सबसे ज्यादा है। हरियाणा का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर हरियाणा ने देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने कहा कि  महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और अनुसूचित जातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्गों जैसे समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा के लोग इस बात से सहमत होंगे कि सही और सतत विकास तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब प्रत्येक कल्याणकारी योजना और सेवा का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे और हरियाणा सरकार भी यह सुनिश्चित करने पर अडिग है कि विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले।
राज्यपाल ने कहा कि सामूहिक प्रयासों में हम समानता, समता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों को कायम रखेंगे और अपने हरियाणा के गौरव को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएँगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को हरियाणा की आन- बान -शान का प्रतीक पगड़ी व किसान, खिलाड़ी, महिला सशक्तिकरण में राज्य की प्रगति के प्रतीकों को दर्शाता अनूठा स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर सम्मानित किया। जिसे देखकर राज्यपाल गदगद हो गए। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने 28 मार्च 2025 को अपनाए गए राज्य गीत  “जय जय जय हरियाणा, जय जय जय हरियाणा। पावन धरती वेदों की, जहां हुआ हरिका आना।।“ के फिल्मांकन का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण भी किया।
*त्वरित ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से हरियाणा ने देश के समक्ष प्रस्तुत किया डिजिटल मॉडल : अनुराग रस्तोगी *

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों का हरियाणा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया और हरियाणा के लोगों को 60 वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लोगों के लिए गर्व और गौरव दिन है। हम आज राज्य का 60वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा पहली नवंबर 1966 को तत्कालीन पंजाब राज्य से अलग राज्य बना तो उस समय लोग सोचते थे कि हरियाणा अपना अस्तित्व बचा पाएगा या नहीं।  राज्य की अपनी आय इतनी कम है कि कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाएगा। वर्ष 1967-68 में हरियाणा का पहला बजट 19.30 करोड़ रुपये का था। उन लोगों को यह पता नहीं था कि हरियाणा के लोग कितने मेहनती, कर्मठ व दृढ इच्छाशक्ति वाले हैं ना तो वे कठिनाइयों से घबराते हैं और ना ही उपलब्धियों से रुकते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत ही हरियाणा आज देश के कई बड़े राज्यों से अधिक राजस्व अर्जित कर रहा है। हम कृषि, उद्योग व तकनीक की त्रिवेणी को लेकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। पूरे देश में क्षेत्रफल में हरियाणा मात्र 1.3 प्रतिशत है अर्थात 1000 में 13  है, लेकिन देश की जीडीपी में 3.6 प्रतिशत अर्थात 1000 में 36 अर्थात अपने क्षेत्रफल की तुलना में लगभग तीन गुणा का योगदान दे रहा है।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन, नागरिक केंद्रित योजनाओं और त्वरित ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से हरियाणा ने देश के समक्ष डिजिटल मॉडल प्रस्तुत किया है। हमारे सैनिकों का साहस, किसानों का परिश्रम, मजदूरों की लगन, उद्यमियों का उद्यम और युवाओं की ऊर्जा हमारी असली ताकत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में प्रगति की लेकिन इतने वर्षों में हरियाणा राज्य का अपना राज्य गीत नहीं था। इसके लिए दो वर्ष पूर्व विधानसभा में सरकारी प्रस्ताव पास किया कि राज्य का अपना गीत हो। इसके लिए विधानसभा की एक कमेटी का गठन किया गया। जिसकी सिफारिशों के आधार पर 28 मार्च 2025 को विधानसभा सत्र के दौरान राज्य गीत को अपनाया था। आज हरियाणा के पास अपना राज्यगीत भी है। मुख्य सचिव ने आशा व्यक्त की, कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ, शिक्षित व स्वावलम्बी हो और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा और कला एवं संस्कृति विभागों के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग के अलावा राज्य सरकार के सेवारत व सेवानिवृत वरिष्ठ  प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व प्रदेश के कौने-कौने से आए अन्य नागरिक उपस्थित थे।
November 01, 2025

सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चियों, लैब रिपोर्टों पर डॉक्टर हस्ताक्षर करें : स्वास्थ्य मंत्री

सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चियों, लैब रिपोर्टों पर डॉक्टर हस्ताक्षर करें : स्वास्थ्य मंत्री

कहा , सभी प्रिस्क्रिप्शन में दवाइयों के जेनेरिक नाम बड़े और स्पष्ट अक्षरों में लिखे जाएं

दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन से जुड़ी व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश
चंडीगढ़ - हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सरकारी अस्पतालों में सेवारत सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे ओपीडी पर्चियों, लैब रिपोर्टों और उनके द्वारा लिखी जाने वाली दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन पर अपने हस्ताक्षर करें। उन्होंने सभी प्रिस्क्रिप्शन में दवाइयों के जेनेरिक नाम बड़े और स्पष्ट अक्षरों में लिखने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने इस व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एक पत्र सभी जिलों के सिविल सर्जनों को भी भेजा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम तौर पर यह पाया गया कि कई डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में दवाइयों के जेनेरिक नाम नहीं लिख रहे हैं और ओपीडी पर्चियों व लैब रिपोर्टों पर डॉक्टरों की मुहर और नाम अंकित नहीं किए जा रहे।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रिस्क्रिप्शन में दवाइयों के जेनेरिक नाम बड़े और स्पष्ट अक्षरों में लिखे जाएं। इसके अलावा ,प्रिस्क्रिप्शन पर डॉक्टर की मुहर एवं हस्ताक्षर, साथ ही नाम, पद और पंजीकरण संख्या अंकित होना अनिवार्य होगा।

मरीजों को दी जाने वाली लैब रिपोर्टों पर भी डॉक्टर का नाम, पद व रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य होगा।

आरती सिंह राव ने कहा कि इन निर्देशों का तुरंत प्रभाव से पालन किया जाए। ये निर्देश राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता बढ़ाने और मरीजों के हित में जारी किए गए हैं।
November 01, 2025

हरियाणा की पारदर्शी भर्ती व्यवस्था बनी मिसाल, अब तक 3 लाख युवाओं को मिला रोजगार - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा की पारदर्शी भर्ती व्यवस्था बनी मिसाल, अब तक 3 लाख युवाओं को मिला रोजगार - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने 5,22,162 महिलाओं के खातों में 109 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की, पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की भी आज से हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार से विकास को मिली नई ऊर्जा, 1 साल में में 48 वादे पूरे, 158 पर कार्य प्रगति पर

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के सुदृढ़ इकोसिस्टम से औद्योगिक विकास को मिली गति
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के रोजगार सृजन में अभूतपूर्व प्रगति हासिल करते हुए बीते 11 वर्षों के कार्यकाल में 3 लाख युवाओं को पूरी पारदर्शिता के आधार पर सरकारी सेवाओं में नियुक्ति का अवसर प्रदान किया है। इनमें से 1,80,000 युवाओं को नियमित सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि 1,20,000 युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल रोजगार निगम से जुड़े कर्मचारियों को न केवल रोजगार उपलब्ध हुआ है, बल्कि उनके भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। पारदर्शिता के आधार पर यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त के तहत 5,22,162 पात्र महिलाओं के खातों में 109 करोड़ 65 लाख 40 हजार 200 रुपये की राशि भी स्थानांतरित की। साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से रजिस्ट्री करवाने की पुरानी जटिल प्रक्रियाओं से नागरिकों को राहत मिलेगी, अनावश्यक देरी समाप्त होगी तथा भ्रष्टाचार की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार हरियाणा को इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और समावेशी विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते प्रदेश में विकास की गति दोगुनी हुई है। इसी का परिणाम है कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 217 में से 48 वादों को केवल एक वर्ष में पूरा कर दिखाया है, जबकि 158 वादों पर कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष हरियाणा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष द्वारा आज पंचकूला में किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी हरियाणा दिवस से साप्ताहिक पुस्तक मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने हाल ही में जनसेवा के 11 वर्ष पूरे किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को साकार करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा का सम्मान करते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्तियों में इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त की गई है। हरियाणा का यह  भर्ती पारदर्शिता मॉडल आज पूरे देश में मिसाल बन चुका है, जिसकी सराहना स्वयं प्रधानमंत्री जी भी कई बार कर चुके हैं।
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के सुदृढ़ इकोसिस्टम से औद्योगिक विकास को मिली गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा के साथ-साथ उनके कौशल विकास पर भी बल दे रही है। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस का सुदृढ़ इकोसिस्टम तैयार किया गया है। पिछले 11 वर्षों में राज्य में 12,20,872 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का पंजीकरण हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 28,377 करोड़ 59 लाख रुपये का निवेश संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में 9,500 से अधिक स्टार्टअप्स कार्यरत हैं तथा 19 यूनिकॉर्न कंपनियां भी हरियाणा में हैं। इससे स्पष्ट है कि हरियाणा समृद्धि की नई परिभाषा लिख रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता, हरियाणा में सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर, 48 घंटे में भुगतान सुनिश्चित

किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं  का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान कल्याण सरकार की नीतियों का केंद्र है। राज्य में सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है तथा फसल बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल खराबे  पर किसानों को अब तक 15,627 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है।
वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाना सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक वंचित अनुसूचित जातियों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है, जिससे उन्हें सरकारी नौकरियों, पंचायतों और स्थानीय निकायों के चुनावों में भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं लागू की गई हैं।
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में की जा रही कई पहल

महिलाओं के सशक्तिकरण के संबंध में अनेक योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हर घर हर गृहिणी’ योजना के तहत गरीब परिवारों की 14 लाख 50 हजार महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के तहत 100 महिलाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देकर मुफ्त ड्रोन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस वर्ष 100 और महिलाओं को मुफ्त ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  अब तक प्रदेश में 2,13,000 महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जा चुका है।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के  प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, राजस्व विभाग की वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीन आत्रेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
November 01, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पात्र हर महिला लाभार्थियों को जारी की 2100 रुपये की राशि

मोदी की गारंटी और नायब के संकल्पों से साकार हो रहा महिला सशक्तिकरण का सपना
हरियाणा दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में पात्र हर महिला लाभार्थियों को जारी की 2100 रुपये की राशि

5,22,162 महिलाओं को मिला 109 करोड़ 65 लाख 40 हजार 200 रुपए का लाभ

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार चुनावों के दौरान किए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
चंडीगढ़ - हरियाणा दिवस के विशेष अवसर पर आज प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र 5,22,162 महिला लाभार्थियों को 2100- 2100 रुपये की राशि जारी की। इन महिलाओं को 109 करोड़ 65 लाख 40 हजार 200 रुपए का लाभ मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 'गारंटी’ और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संकल्प' प्रदेश में परिवर्तन की नई गाथा लिख रहे हैं। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि डबल इंजन सरकार की स्पष्ट नीति और साफ नीयत की एक अनुपम झलक है।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 21 महिला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक वितरित किए।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के 109 वें जन्मदिवस के अवसर पर 25 सितंबर को ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी’ ऐप का शुभारंभ किया गया था। इस ऐप पर 31 अक्तूबर, 2025 की मध्यरात्रि तक कुल 6,97,697 महिलाओं ने सफलतापूर्वक आवेदन किया, जिनमें से 6,51,529 विवाहित तथा 46, 168 अविवाहित हैं। 30 अक्तूबर की मध्यरात्रि से 31 अक्तूबर की मध्यरात्रि तक की 24 घंटे की अवधि में ही लगभग 37,735 नए आवेदन प्राप्त हुए थे, जो इस योजना की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और जन-स्वीकृति का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 23 वर्ष या इससे अधिक आयु की वे सभी महिलाएं ले सकती हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस योजना का विशेष पहलू यह है कि परिवार की सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन है। आवेदन ‘लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप’ के माध्यम से किसी भी स्थान से किसी भी समय सरलता से किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे के समय में सारी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती हैं और पात्र पाई गई महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया जाता है। इस एसएमएस में उनसे निवेदन किया जाता है कि आप आवेदन के अंतिम चरण में इसी ऐप पर दोबारा जाकर अपना लाइव फोटो खींचकर अपलोड करें। इससे अगले ही क्षण आधार डेटाबेस के माध्यम से इ- केवाईसी हो जाती है और ऐसा होते ही सेवा विभाग इस योजना की आईडी जारी कर देता है।
 उन्होंने कहा कि गत रात्रि 12 बजे तक सफलतापूर्वक आवेदन करने वाली महिलाओं की जो संख्या 6,97,697 में से 5,22,162 महिलाएं तब तक जांच उपरांत पात्र पाई गई थीं और उन्हें बधाई एसएमएस भेज दिया गया था। उनमें से उस समय तक 3,96,983 पात्र महिलाओं ने आधार केवाईसी का अंतिम चरण भी पूरा कर लिया था और शेष 1,75,179 महिलाओं के आवेदनों में यह उस समय तक लंबित था। इस प्रकार, आज इस योजना के तहत 5,22,162 पात्र बहन-बेटियों को 2100-2100 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे ही उनके बैंक खातों में जारी की।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि जिन महिलाओं का आधार केवाईसी का अंतिम चरण अभी भी बकाया है, वे शीघ्रातिशीघ्र पूरा कर लें। इस चरण के पूरा होते ही उनके खाते में धनराशि तुरंत पहुंच जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्तायुक्त डॉ सुमिता मिश्रा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा, सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव और राजस्व एवं आपदा विभाग के विशेष सचिव श्री यश पाल, सेवा विभाग के निदेशक श्री प्रशांत पंवार, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।