Breaking

Tuesday, August 25, 2020

हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

 हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने एतिहाद बरतने के लिए कहा... साथ ही साथ उपाय भी बताएं... लेकिन क्या सरकार के नेता व अधिकारी उपाय खुद करना भूल गये???

अगर इतनी सावधानी के बावजूद भी मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, रतिया विधायक लक्षमण नापा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यही नहीं, एमएलए हॉस्टल के तीन और विधानसभा के नौ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही, पंचकूला की एसडीएम व एसीपी को भी करोना हुआ है तो क्या प्रदेश मे कोरोना कम्युनिटी ट्रान्सफर हो रहा है या यु कहें कि अब  प्रदेश के हर व्यक्ति को करोना है

प्रदेश के बड़े नेता व अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बेअसर रहा प्रदेश मे शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन

कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके खुद को करो ना आज ही बताया था, कल एक के बाद एक प्रदेश के बड़े नेताओ व अधिकारिओ की कोरोना पुष्टि की खबर आती रही वही शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन प्रदेश मे बेअसर नजर आया था, यु ही वाहन चलते नजर आए तो दूकानदार बहार बैठ निचे से सामान देते नजर आए | प्रदेश के कुछ जिलो मे तो राजनितिक कार्यक्रम भी होते नजर आए थे |

आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है 

जब प्रदेश के बड़े नेताओ को अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो रही है तो प्रदेश की जनता को सरकार क्या कहेगी क्योंकि सावधानी रखने के बावजूद भी अगर करोना हो ही रहा है तो सरकार के पास इस महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए और क्या उपाय हैं, आखिर अब क्या बेहतर कदम उठाए सरकार की आप और हम कोरोना के काल से बच पाए ....... आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है 

No comments:

Post a Comment