Breaking

Showing posts with label Haryana-News. Show all posts
Showing posts with label Haryana-News. Show all posts

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

इंतजाम:राय मार्केट में पानी की निकासी के लिए बनेगा स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम

नगर परिषद द्वारा अब रोड की मरम्मत के साथ-साथ रोड किनारे स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है।

राय मार्केट के पीछे इंदिरा पार्क की ओर स्थित नाला जहां कब्जों की वजह से निकासी प्रभावित हो रही है।
मार्केट में इंदिरा पार्क की तरफ नाले पर दुकानदाराें के अवैध निर्माण, नगर परिषद पाइप डालकर दूसरी तरफ नाले में करेगी पानी निकासी मार्केट में इंदिरा पार्क की तरफ दुकानदारों ने नालों पर कब्जे कर लिए हैं जिस कारण ड्रेनेज सिस्टम प्रभावित हुआ है। मार्केट की रोड जलभराव के कारण खस्ताहाल हो चुकी है। नगर परिषद द्वारा अब रोड की मरम्मत के साथ-साथ रोड किनारे स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। इसके तहत राेड के नीचे पाइप दबाए जाएंगे और इनके माध्यम से पानी की निकासी रोड के दूसरे छोर पर जैन स्कूल की अाेर बने नाले के माध्यम से की जाएगी। नाले की सफाई का कार्य मंगलवार से नप द्वारा शुरू किया जाएगा।
करीब 1.36 करोड़ रुपए की लागत से राय मार्केट रोड को नए सिरे से बनाया जा रहा है। रोड का पहला हिस्सा जेसीआई चौक से इंदिरा मार्केट तक सीसी (सीमेंट कंक्रीट) से 74 लाख की लागत से बनेगा। इसी तरह आगे का हिस्सा 62 लाख की लागत से तारकोल का होगा। राय मार्केट में जेसीआई चौक से इंदिरा मार्केट तक ही जलभराव की समस्या रहती है। हल्की बारिश में भी कई दिन तक इंदिरा मार्केट व रोड पर पानी रहता है।
पानी निकासी के लिए राय मार्केट के पीछे नाला है। नाले के दोनों तरफ दुकानें हैं और अधिकतर दुकानदारों ने नालों पर ही कब्जे कर दुकानें बना ली हैं। कई दुकानदारों ने तो नाले का रास्ता गेट लगाकर ही बंद कर दिया है। पानी निकासी न होने से इस क्षेत्र में बारिश के बाद कई दिन तक जलभराव रहता है। पूर्व में बनाई गई रोड भी जलभराव के कारण टूट चुकी है। हैरत है कि नालों पर कब्जे करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पानी निकासी को लेकर दुकानदार भी परेशान

 मार्केट में दुकानदार राजेंद्र, परमजीत सिंह, राजन ने बताया यहां पानी की निकासी मुख्य समस्या है। हल्की बारिश में ही मार्केट में पानी भर जाता है और कई दिन तक जलभराव की समस्या रहती है।
पानी निकासी की समस्या को देखते हुए राय मार्केट रोड पर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। रोड किनारे पाइप डालकर पानी की निकासी होगी। रोड का पहला हिस्सा सीसी होगा जबकि दूसरा तारकोल से बनेगा।
हरीश कुमार, एमई, नगर परिषद, अम्बाला सदर।

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

रेवाड़ी, 24 अगस्त : ( पंकज कुमार ) सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके पारदर्शी और सहज तरीके से लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज पहली बार ई-सचिवालय के माध्यम से आई हुई दो शिकायतों को सुना और उन्हें हल किया।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से दो अपॉइंटमेंट लिए गए, जिनमें सुमन बेनीवाल पीजीटी प्राध्यापक द्वारा रखी गई शिकायत कि उन्हें कैंसर है, इसलिए कोविड महामारी के दौरान उन्हें घर से काम करने की स्वीकृति दी जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने उन्हें घर से काम करने की अनुमति दे दी। दूसरी शिकायत प्रदीप कुमार निवासी ग्राम आसियाकी टप्पा जड़थल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना नहीं दी जा रही है, इस शिकायत को सुनते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सूचना उपलब्ध करा दी जाएगीं।
  डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस मुश्किल समय में लोगों को कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आमजन अपनी समस्या का निवारण व सेवाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकारियों के साथ बैठक के लिए ऑनलाइन 'अपॉइंटमेंट' ले कर अपने मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात कर सकता है और उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-सचिवालय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकता है। शिकायतकर्ता को पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली पहचान पत्र अपलोड करना होगा और शिकायत का विवरण देना होगा। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक के लिए समय दिया जायेगा।
डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल मंच ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई थी।
August 25, 2020

बच्चों के मास्क पहनने पर WHO ने बदले निर्देश, जानें जरूरी जानकारी

बच्चों के मास्क पहनने पर WHO ने बदले निर्देश, जानें जरूरी जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना का कहर 23 मिलियन से अधिक संक्रमणों के साथ दुनिया भर में फैल गया है। ऐसी स्थिति में, हर किसी को टीका लागू होने तक मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपना बचाव करना होगा। ऐसी स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकि सभी को उचित जानकारी दी जा सके। हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने बच्चों के मास्क पहनने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। डब्ल्यूएचओ ने सुझाव दिया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए। यह निर्णय मास्क पहनने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया था।
वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने बाल सुरक्षा और उनके समग्र स्वास्थ्य जैसे अन्य कारकों पर भी विचार किया। डब्ल्यूएचओ ने अपने कोरोना वायरस पेज में छह से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए कई मापदंड सूचीबद्ध किए हैं। डब्ल्यूएचओ बताता है कि क्षेत्र में केवल बच्चों को मास्क पहनना चाहिए जहां कोविद -19 व्यापक है।
संगठन ने बताया कि इन मामलों में बच्चों की मास्क पहनने की क्षमता, वयस्क पर्यवेक्षण और सीखने के संभावित प्रभावों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए और वयस्कों के समान दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए, भले ही वायरस उस वायरस के प्रसार के बिना जहां बच्चा रहता है।
वैश्विक निकाय का सुझाव है कि कैंसर और सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीड़ित बच्चों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए मेडिकल मास्क पहनना चाहिए। संस्था ने यह भी कहा कि विकास संबंधी कठिनाइयों वाले बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है और इस तरह के मामलों का मूल्यांकन माता-पिता, देखभाल करने वालों और चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया जाना चाहिए।
August 25, 2020

हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

 हरियाणा में इन इन को है कोरोना, तो किस किस को है कोरोना

कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने एतिहाद बरतने के लिए कहा... साथ ही साथ उपाय भी बताएं... लेकिन क्या सरकार के नेता व अधिकारी उपाय खुद करना भूल गये???

अगर इतनी सावधानी के बावजूद भी मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, रतिया विधायक लक्षमण नापा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यही नहीं, एमएलए हॉस्टल के तीन और विधानसभा के नौ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही, पंचकूला की एसडीएम व एसीपी को भी करोना हुआ है तो क्या प्रदेश मे कोरोना कम्युनिटी ट्रान्सफर हो रहा है या यु कहें कि अब  प्रदेश के हर व्यक्ति को करोना है

प्रदेश के बड़े नेता व अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बेअसर रहा प्रदेश मे शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन

कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके खुद को करो ना आज ही बताया था, कल एक के बाद एक प्रदेश के बड़े नेताओ व अधिकारिओ की कोरोना पुष्टि की खबर आती रही वही शनिवार व रविवार को किया लॉक डाउन प्रदेश मे बेअसर नजर आया था, यु ही वाहन चलते नजर आए तो दूकानदार बहार बैठ निचे से सामान देते नजर आए | प्रदेश के कुछ जिलो मे तो राजनितिक कार्यक्रम भी होते नजर आए थे |

आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है 

जब प्रदेश के बड़े नेताओ को अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो रही है तो प्रदेश की जनता को सरकार क्या कहेगी क्योंकि सावधानी रखने के बावजूद भी अगर करोना हो ही रहा है तो सरकार के पास इस महामारी से प्रदेश को बचाने के लिए और क्या उपाय हैं, आखिर अब क्या बेहतर कदम उठाए सरकार की आप और हम कोरोना के काल से बच पाए ....... आखिर हम क्या सावधानी बरते या यूँ मान कर चले कि अब तो सबको कोरोना होना ही है 

August 25, 2020

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव

 हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव

26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का सत्र बुलाया जाना है,सभी विधायकों और मंत्रियों को कोरोना टेस्ट करवाना है अनिवार्य

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं इससे पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सोमवार सुबह कोरोना पॉजिटिव मिले थे तो दोपहर होते-होते इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिले थी। कश्यप ने कुरुक्षेत्र में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं रविवार को ज्ञानचंद गुप्ता के पीए और विधानसभा के छह कर्मचारी भी संक्रमित मिले थे।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद से आइसोलेट थे सीएम

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट थे। दरअसल बीते दिनों सीएम मनोहर लाल ने उनके साथ बैठकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था और आइसोलेट हो गए थे।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने करवाया कोरोना टेस्ट

सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। डॉक्टरों ने उनका सैंपल ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बोले कि अभी तक 50 फीसदी कोरोना टेस्ट हुए हैं। दो विधायक और विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करवाने की कवायद सहीं है अगर कोरोना पॉजिटिव विधायक हाउस में बैठते तो सारे हाउस के लिए खतरा बना रहता। सत्र टालने की बात पर अनिल विज ने कहा कि ये अधिकार तो अध्यक्ष के पास हैं वैसे अगर विधानसभा स्पीकर पॉजिटिव हो जाएं तो उपाध्यक्ष चला सकते हैं।

26 अगस्त से शुरू होगी विधानसभा, तीन दिन पुरानी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ही होगी मान्य

हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा। कोरोना टेस्ट करवाए बगैर किसी भी विधायक, कर्मचारी, मंत्री और पत्रकार को विधानसभा में एंट्री नहीं मिलेगी। जिलास्तर पर सभी विधायकों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।

अब विधानसभा सत्र की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर पर

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद सत्र को चलाने की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर आ गई है। वहीं अभी सभी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट भी नहीं आई है। संभावना है कि कल तक विधायकों की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही तय होगा कि कौन सा विधायक सत्र में मौजूद रहेगा और कौन नहीं।

August 25, 2020

कांग्रेस में कलह पर मंत्री अनिल विज की चुटकी, बोले- कांग्रेस का कुनबा तो टूट चुका है

राजनीति:कांग्रेस में कलह पर मंत्री अनिल विज की चुटकी, बोले- कांग्रेस का कुनबा तो टूट चुका है

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में अध्यक्ष पद को लेकर हो रही खींचतान

विज बोले मजबूरियों के चलते कांग्रेस नेताओं को नेहरू-गांधी परिवार की छाता के नीचे जाना पड़ता है

अम्बाला : कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर हो रही कलह पर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के इस विवाद पर कहा कि कांग्रेस किसी मर्जी को अध्यक्ष बना दे, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ये तय हो गया है कि कांग्रेस का कुनबा टूट चुका है। सबकी अलग अलग राय है और सबकी अलग अलग मजबूरियां भी हैं।
वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर मनमोहन सिंह व एके एंटोनी द्वारा निंदा किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में सबकी अलग-अलग राय है, परन्तु सबकी अलग-अलग मजबूरियां भी हैं। इन्हीं मजबूरियों के चलते इन सबको फिर नेहरू गांधी परिवार की छाते के नीचे ही जाना पड़ता है। इसलिए ये अलग अलग तरीके से अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे हैं। अपने नम्बर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी के ट्वीट एक नौकरी एक हजार बेरोजगार पर विज ने कहा कि इस कोरोना काल- जिसमें सारा विश्व मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है, इसमें जो साहसिक कदम नरेंद्र मोदी ने उठाए, जो 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज इकॉनमी में इनपुट किया है, इसकी वो कभी बात नहीं करते। या तो राहुल गांधी को इन चीजों का ज्ञान नहीं है और या वो हिंदुस्तान का हमेशा बुरा ही सोचना चाहते हैं।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

हालात सामान्य होने तक नहीं होनी चाहिए परीक्षाएं - दिग्विजय चौटाला

 इनसो ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर की जेईई व नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग

*- हालात सामान्य होने तक नहीं होनी चाहिए परीक्षाएं - दिग्विजय चौटाला*
*- कोरोना काल में जेईई और नीट परीक्षा के लिए 15 लाख युवाओं को खतरे में डालना ठीक नहीं - दिग्विजय*

*नई दिल्ली, 23 अगस्त।* छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर सितंबर में प्रस्तावित जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिनों-दिन फैलता जा रहा है और हर रोज 70 हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने न सिर्फ छात्रों की शारीरिक सेहत बल्कि उनकी मानसिक सेहत पर भी बड़ा प्रभाव डाला है इसलिए कोरोना महामारी से हालात सामान्य होने तक नीट व जेईई की परीक्षाएं न करवाई जाए। 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेईई व नीट की परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 15 लाख छात्र परीक्षा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में यातायात की सेवाएं पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाई है और रेलवे ने भी सितंबर अंत तक अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। इनसो अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में जहां परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा तो वहीं इतनी भारी संख्या में जब परीक्षार्थी अपने घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे का सीधा सामना करना पड़ेगा। दिग्विजय ने ये भी बताया कि जहां भी अभी तक परीक्षाएं हुई है, वहां सरकार द्वारा जारी एसओपी लागू न हो पाने की वजह से बड़ी संख्या में छात्र कोरोना महामारी से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि साल के इस समय में सामयिक व रोगजन्य बीमारियों के फैलने का खतरा वैसे भी काफी ज्यादा रहता है। 
                   
दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि जब से सुप्रीम कोर्ट ने नीट व जेईई परीक्षा करवाने की हरी झंडी दी है, तब से देश के अलग-अलग हिस्सों में कई परीक्षार्थियों के आत्महत्या करने के मामले भी सामने आये  है। उन्होंने कहा कि इन सभी परिस्थितियों में परीक्षार्थियों में डर का माहौल है और उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। दिग्विजय ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीट व जेईई की परीक्षाओं को कोरोना महामारी से हालात सामान्य व सुरक्षित होने तक स्थगित की जाए ताकि छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
August 23, 2020

फतेहाबाद:दो सड़क हादसे, पत्रकार की पत्नी और 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, 10 घायल

फतेहाबाद:दो सड़क हादसे, पत्रकार की पत्नी और 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत, 10 घायल:-

फतेहाबाद में रविवार दोपहर को दो सड़क हादसे हो गए। इसमें दो की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं। एक हादसे में पत्रकार का पूरा परिवार घायल हो गया। इस हादसे में दो कारों की टक्कर हो गई। इसमें दोनों कारों में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उपचार के दौरान पत्रकार की पत्नी की मौत हो गई। वही सभी घायल 9 लोगों को हिसार के लिए रेफर कर दिया है। वही दूसरे सड़क हादसे में 9 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है पहला हादसा
फतेहाबाद शहर में रह रहे पत्रकार रामकुमार भारती, 54 वर्षीय पत्नी कमलेश, बेटी राजबाला व बेटा मोनू रविवार को फतेहाबाद से अपने गांव ईशर जाने के लिए रिड्ज कार में निकले थे। दोपहर 12 बजे जैसे ही हांसपुर रोड से फोरलेन को पार कर रहे थे तो इसी दौरान हिसार से तेज गति से आ रही डिजायर गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शहर के डीसी कालोनी निवासी रामकुमार भारती, उसकी पत्नी कमलेश, बेटा मोनू व बेटी राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दूसरी कार में सवार जींद निवासी कुलदीप उसकी पत्नी मंजू, बेटी अलका, साली अंजू, बेटा हिंमाशु व अमन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान पत्रकार रामकुमार की पत्नी कमलेश की मौत हो गई। वही सभी 9 लोगों को हिसार रेफर कर दिया।