Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Thursday, May 11, 2023

May 11, 2023

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं

हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं
चंडीगढ़ : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर हरियाणा CM मनोहर लाल का फिर बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। मैं तो खिलाड़ियों से अपील करूंगा कि इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं।
रेसलर फेडरेशन के भी अब नए चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनका (बृजभूषण) वैसे भी कोई रोल नहीं रहा है।
*पहले भी दे चुके हैं तीखी प्रतिक्रिया*

दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे हरियाणा के रेसलर्स और दिल्ली पुलिस की झड़प पर करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है, लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते।
यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है वह जांच का विषय है'।*रेसलर्स के समर्थन में डिप्टी CM और विज*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और डिप्टी CM रेसलर्स के समर्थन में आ चुके हैं। विज कह चुके हैं कि 'ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।
*प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर हरियाणा के रेसलर्स*

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स में ज्यादातर हरियाणा से हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रहा है।
रेसलर्स का आरोप है कि अध्यक्ष ने रेसलर्स का यौन शोषण किया है। उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ के 2 केस दर्ज हो चुके हैं।
May 11, 2023

*हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं*

*हरियाणा CM की धरने पर बैठे रेसलर्स को नसीहत:बोले- कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है; इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं*
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर हरियाणा CM मनोहर लाल का फिर बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। मैं तो खिलाड़ियों से अपील करूंगा कि इस विषय को एक सीमा से आगे न बढ़ाएं।
रेसलर फेडरेशन के भी अब नए चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनका (बृजभूषण) वैसे भी कोई रोल नहीं रहा है।
पहले भी दे चुके हैं तीखी प्रतिक्रिया
दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे हरियाणा के रेसलर्स और दिल्ली पुलिस की झड़प पर करनाल में CM मनोहर लाल खट्‌टर पहले भी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा- 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है, लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते।
यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने भी FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी और आरोपों में कितनी ज्यादा सच्चाई है वह जांच का विषय है'।
रेसलर्स के समर्थन में डिप्टी CM और विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और डिप्टी CM रेसलर्स के समर्थन में आ चुके हैं। विज कह चुके हैं कि 'ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खिलाड़ियों ने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।

प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर हरियाणा के रेसलर्स
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स में ज्यादातर हरियाणा से हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रदर्शन भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रहा है।
रेसलर्स का आरोप है कि अध्यक्ष ने रेसलर्स का यौन शोषण किया है। उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ के 2 केस दर्ज हो चुके हैं।

Wednesday, May 10, 2023

May 10, 2023

*BJP-JJP की तकरार के बीच हुड्डा ने चंडीगढ़ बुलाए विधायक, 10 मई को होगी बैठक*

*हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी*। हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, लेकिन 10 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन की सरकार के विरुद्ध आंदोलन के नये प्रारूप पर चर्चा हो सकती है।
यमुनानगर में हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम काफी चर्चित और सफल रहा है। यमुनानगर अंबाला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा और उत्तर हरियाणा का अंतिम जिला है। इस लिहाज से यमुनानगर में हुड्डा के शक्ति प्रदर्शन के कामयाब होने का मतलब राजनीतिक गलियारों में उनकी पार्टी व जनता पर मजबूत पकड़ के रूप में देखा जा रहा है।

Tuesday, May 9, 2023

May 09, 2023

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*

*पूर्व CM चौटाला का विवादित बयान:बोले- हमारे यहां आवारा पशुओं को कहा जाता है खट्‌टर, 2024 से पहले टूट जाएगा गठबंधन*
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर विवादित कटाक्ष किया और कहा कि मैं पहले भी जब ये मुख्यमंत्री बने कह चुका हूं कि हमारे यहां आवारा पशुओं को खट्‌टर कहते है। मुख्यमंत्री के पास करने धरने को कुछ है नहीं।

इतना ही नहीं ओम प्रकाश चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर भी खूब भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं। 2024 से पहले ये बेमेल का गठबंधन टूट जाएगा।
चौटाला बोले- हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से
चौटाला ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष से है और हमारी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है। अतीत में हमने पहले भी ये कई बार साबित करके दिखा दिया है। खुद की पार्टी के गठबंधन करने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि उनके पास सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी उन पार्टियों के दरवाजे खुले है, जो इनेलो की नीतियों में विश्वास रखती हैं। फिलहाल किसी से गठबंधन जैसी कोई बात नहीं है।
कार्यक्रम में उपस्थित 
ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा
करनाल में एक पत्रकार की गिरफ्तारी के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आईबी, सीआईडी और यहां तक की ज्यूडिशरी तक पर सरकार का कब्जा है। सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है।
चौटाला ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर प्रदेश पर आज किस बात का कर्जा है। विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी। ऊपर से बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन खत्म कर सरकार पैसा खा गई। उन्होंने कहा कि पैसा सरकारी खजाने से निकलकर सत्ताधारियों की जेब में जा रहा है।
अहीरवाल में बढ़ रही नेताओं की सक्रियता
बता दें कि लोकसभा और उसके बाद होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई है। खासकर रेवाड़ी जिले में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही बड़े नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं।
पूरे अहीरवाल में भाजपा, जजपा, कांग्रेस और इनेलो नेता दौरा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्‌डा दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसी के तहत मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रेवाड़ी दौरे पर पहुंचे। बाइपास रोड स्थित श्रवण वाटिका में कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए।
May 09, 2023

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच

AAP नेता ने दिल्ली शराब घोटाला बताया फर्जी:अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में हुआ; CBI-ED करे जांच
चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर राउस एवेन्यू कोर्ट से भाजपा और CBI-ED के गठजोड़ को जबरदस्त झटका लगा है। कोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है। इसका मकसद केवल आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है।
इस मामले में गिरफ्तार राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने भाजपा और CBI-ED द्वारा लगाए गए 100 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप को मनगढ़ंत बताया है।
*हरियाणा में हुआ शराब घोटाला*

अनुराग ढांडा ने कहा कि असलियत में शराब घोटाला हरियाणा में हुआ है। खट्टर सरकार के इस घोटाले की जांच CBI-ED को करनी चाहिए। हरियाणा में शराब घोटाला लॉकडाउन के दौरान हुआ था। इससे खट्टर सरकार ने राजस्व में हजारों करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। हजारों करोड़ के इस घोटाले में गोदाम से शराब की हजारों पेटी गायब हुई थीं।
इसमें आबकारी विभाग, पुलिस और शराब कारोबारियों की मिलीभगत सामने आई थी। इसके अलावा शराब तस्करी के मामले में एक जजपा नेता का नाम भी सामने आया था।
*विज ने बनवाई 2000 पन्नों की रिपोर्ट*

शराब घोटाला सामने आने के बाद गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई थी। इसमें SIT ने 2000 पेज की रिपोर्ट भी बनाई थी। जोकि सरकार ने दबाने का काम किया। इस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर भी नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने इस घोटाले में 2-4 अफसरों को सस्पेंड करने का काम किया, जबकि घोटाले के मास्टरमाइंड नेता खुले घूम रहे हैं।
वहीं, विजिलेंस की रिपोर्ट अभी तक भी नहीं आई है। इसमें सरकार की मिलीभगत स्पष्ट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि CBI-ED को हरियाणा में दिन रात बिकने वाली अवैध शराब की जांच करनी चाहिए।
*छत्तीसगढ़ में भी हुआ शराब घोटाला*

आप नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नकली शराब को सरकारी शराब दुकान से बेचकर 2000 करोड़ का घोटाला किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्या संलिप्तता है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त और घोटालेबाज सरकार हैं।
अब देश की जनता इनकी मंशा समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।

Monday, May 8, 2023

May 08, 2023

*रोहतक में इनेलो की परिवर्तन यात्रा:आज गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे, सरकार पर भी साधेंगे निशाना*

*रोहतक में इनेलो की परिवर्तन यात्रा:आज गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे, सरकार पर भी साधेंगे निशाना*
"परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला*

हरियाणा के रोहतक में इनेलो विधायक अभय चौटाला की परिवर्तन यात्रा चल रही है। वह गांवों में पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वे लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही इन समस्याओं को उठाने व समाधान का आश्वासन भी दिया जा रहा है। अभय चौटाला की पदयात्रा आद कई गांवों में पहुंचेगी।
परिवर्तन यात्रा के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अभय चौटाला 

अभय चौटाला लगातार परिवर्तन यात्रा के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं। ताकि उनकी समस्याओं को जाना जा सके और इनेलो को भी लोगों के बीच लेकर जाएं। जिसके तहत वे रोहतक के गांवों में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे हैं। इस यात्रा में उनके साथ इनेलो के कार्यकर्ता व नेता भी शामिल हो रहे हैं।
*सरकार से तंग जनता*
परिवर्तन यात्रा के दौरान अभय चौटाला लगातार जनसभाएं करते हैं। जहां सरकार पर हमलावर भी रहते हैं। उनका कहना है कि जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है। आगे परिवर्तन चाहती है, जिसके लिए उन्होंने यह परिवर्तन यात्रा शुरू की थी। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Saturday, May 6, 2023

May 06, 2023

हरियाणा में ‘सिर्फ भाजपा सरकार’ वाले बयान से गठबंधन में रार, जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले-सीएम के इन शब्दों पर एतराज

हरियाणा में ‘सिर्फ भाजपा सरकार’ वाले बयान से गठबंधन में रार, जजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले-सीएम के इन शब्दों पर एतराज
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘हरियाणा में सिर्फ भाजपा की ही सरकार’ वाले बयान से भाजपा-जजपा गठबंधन में सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल में एक कार्यक्रम में कहा-मैंने कभी नहीं कहा कि मेरी सरकार है।
हमेशा यही कहा कि हमारी सरकार है। दोनों दलों ने मिलकर साढ़े तीन साल हरियाणा की खुशहाली के लिए सरकार चलाई है। आगे के लिए एलायंस पर दोनों पार्टियां बैठकर चर्चा करेंगी। अभी भविष्य का कुछ नहीं पता। दूसरी तरफ जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह का सीएम को नसीहत देता बयान आया।

जिसमें कहा कि हम सहयोगी हैं तो हिस्सेदार भी हैं। मुख्यमंत्री के शब्दों पर हमें एतराज है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके इन बातों पर चर्चा होगी। 28 अप्रैल को एक मीडिया इंटरव्यू में सीएम ने कहा था-हमने बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपए करने का वादा किया था और इसी टर्म में यह करेंगे।
इससे ज्यादा नहीं करेंगे। हमने कभी 5100 की बात नहीं कही है। सरकार तो मुख्य रूप से भाजपा की है, जजपा की नहीं है। जजपा हमारा सहयोग कर रही है, कभी हमने उनकी ये बात नहीं मानी। वह 5,100 का प्रयास कब करें, कब नहीं करेंगे।
इसी बयान का जवाब दुष्यंत ने कैथल में देते हुए कहा- हमारे 10 विधायक हैं, यदि 50 होते तो पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन 5,100 रुपए पेंशन कर देते। यह टीस मुझे भी है और लोगों को भी। मैं 5100 रुपए पेंशन के लिए अब भी प्रयास करता रहूंगा। डेढ़ साल का टाइम है। क्या पता सूत सी बैठेगी, उस दिन पूरी जाए।
*स्थानीय निकाय चुनाव से शुरू हुई खटर-पटर*

भाजपा और जजपा गठबंधन में खटर-पटर साल भर तब शुरू हो गई थी जब भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में जजपा से गठबंधन न करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में मिलकर ही लड़े। पंचायती राज चुनाव में कई जगह दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आमने-सामने थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनकी पूर्व विधायक पत्नी प्रेमलता कई मौकों पर जजपा पर निशाना साधते रहे हैं।