Breaking

Showing posts with label Agri News. Show all posts
Showing posts with label Agri News. Show all posts

Wednesday, May 10, 2023

May 10, 2023

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*

*रेवाड़ी में पुलिस और किसानों में टकराव:सरसों की खरीद को लेकर मंडी के गेट पर जड़ा ताला; खुलवाने पहुंची पुलिस से तू-तू मैं-मैं*
हरियाणा के रेवाड़ी में बची हुई सरसों की खरीद शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) चढ़ूनी गुट की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके दौरान किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट पर ताला भी लगा दिया। इससे पहले पुलिस के साथ किसानों की धक्का-मुक्की और तू-तू मैं-मैं भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने गेट को खुलवा दिया।
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी। 
प्रदर्शनकारियों से बात करते एसडीएम व डीएसपी।
बची हुई फसल की खरीद शुरु कराने की मांग
BKU चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि बहुत से ऐसे किसान बचे हुए हैं, जिनकी सरसों नहीं खरीदी गई। इसको लेकर उनकी तरफ से लगातार शासन और प्रशासन से मांग की जा रही है। इसी के तहत पहले से तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को किसान संगठन के लोग एकत्रित हुए और फिर नई अनाज मंडी के गेट पर ताला लगाने पहुंच गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
बाद में अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हुई। सूचना के बाद एसडीएम होशियार सिंह व डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे। किसान संगठन की तरफ से डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि 7 दिन के अंदर बचे हुए किसानों की सरसों की सरकारी खरीद शुरू कराई जाए, वरना इससे भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए। 
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
समय सिंह ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, लेकिन हर बार सरकारें किसानों को परेशान करने से नहीं चूकती। उन्होंने मांग की कि किसानों की व्यथा को सरकार समझने का प्रयास करें। क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों की सरसों की फसल बची हुई है, जिसकी सरकारी खरीद होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शांतिपूर्ण आंदोलन का रहा है और आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। इससे पहले मंडी के गेट पर ताला लगाते वक्त प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लगाया गया ताला खोल दिया गया।

Monday, May 8, 2023

May 08, 2023

*जंतर-मंतर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड:पहलवानों के समर्थन में पहुंचे; DCP बोले- जत्था जल्दबाजी में था, 20 मई तक सरकार को अल्टीमेटम*

*जंतर-मंतर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड:पहलवानों के समर्थन में पहुंचे; DCP बोले- जत्था जल्दबाजी में था, 20 मई तक सरकार को अल्टीमेटम*
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। आज किसानों का बड़ा जत्था जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुंचा। यहां धरना स्थल से कुछ दूरी पहले ही पुलिस ने हैवी बैरिकेडिंग की हुई है, जिसे तोड़ते हुए किसान आगे की और बढ़े व खिलाड़ियों से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर पुलिस और किसानों के बीच तनातनी की खबरें चलने लगीं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के DCP ने ट्वीट किया।
उन्होंने कहा कि किसानों के एक ग्रुप को जंतर-मंतर ले जाया गया। वह धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे, उनमें से कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इससे बैरिकेड नीचे गिर गए और फिर किसानों ने उन्हें हटा दिया गया।
*जंतर-मंतर पर बैरिकेड हटाने की फोटो:-*

पहलवानों के समर्थन में आए किसान जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेड को हटाते हुए
पहलवानों के समर्थन में आए किसान जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेड को हटाते हुए।
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल के नजदीक लगे पुलिस के बैरिकेड्स के ऊपर से होकर किसान आगे बढ़े। 
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल के नजदीक लगे पुलिस के बैरिकेड्स के ऊपर से होकर किसान आगे बढ़े।
दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल की फोटो शेयर करते हुए कहा कि किसानों और पहलवानों की मीटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। ये फोटो CCTV से ली गई। 
दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल की फोटो शेयर करते हुए कहा कि किसानों और पहलवानों की मीटिंग शांतिपूर्वक चल रही है। ये फोटो CCTV से ली गई।
सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम
गौरतलब है कि रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हरियाणा, पश्चिमी UP और राजस्थान के खाप नेताओं की महापंचायत में रेसलर्स के धरने का समर्थन किया गया था। इस महापंचायत में पंजाब के किसान संगठन भी शामिल हुए। खाप महापंचायत में बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया। ऐसा न होने पर 21 मई को दोबारा महापंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि इस आंदोलन को खिलाड़ियों की कमेटी ही चलाएगी, लेकिन हर खाप रोजाना अपने 11-11 सदस्य रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर भेजेगी। यह लोग सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।
समर्थनमेंआएतीनोंसचिवोंपरएक्शन
इस बीच, हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HWA) ने राज्य में झज्जर, नूंह और हिसार की जिला कुश्ती इकाई के सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई फेडरेशन की गाइडलाइन के उल्लंघन और रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर जाने की वजह से की गई। इसके साथ हिसार में मिर्चपुर की भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को भी निलंबित कर दिया है।
HWA के प्रदेशाध्यक्ष रोहतास नांदल और महासचिव राकेश WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के गुट से ही ताल्लुक रखते हैं।
पहलवानों को 4 महिला संगठनों का समर्थन
पहलवानों को 4 महिला संगठनों अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA), भारतीय महिला राष्ट्रीय संघ (NFIW), अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन (AIMSS) और अखिल भारतीय अग्रगामी महिला संगठन (AIMS) ने भी समर्थन दिया है।
दिल्ली पुलिस से झड़प हो चुकी
रेसलर्स के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस की उनसे झड़प हो चुकी है। कुछ दिन पहले बारिश के बाद रेसलर जंतर-मंतर पर सोने के लिए चारपाइयां ला रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद उनमें झड़प हुई। रेसलर्स ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी नशे में थे।
23 अप्रैल से धरने पर पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर दो FIR दर्ज कर ली हैं।

Sunday, May 7, 2023

May 07, 2023

राकेश टिकैत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा 21 मई तक नहीं मानी तो...

राकेश टिकैत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा 21 मई तक नहीं मानी तो...
नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों का साथ दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने अब सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। प्रेस को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि आज की पंचायत में फैसला लिया गया है कि हमारी खाप के लोग रोज यहां आएंगे। अगर 15 दिन में सरकार नहीं मानी तो 21 मई को फिर मीटिंग किया जाएगा। उस मीटिंग में तय किया जाएगा कि क्या रणनीति होगी।
*बृजभूषण शरण सिंह को किया जाए गिरफ्तार*

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम उनके आंदोलन को मजबूत करेंगे। उन्होंने मांग की कि बृजभूषण का इस्तीफा लेकर उन्हें जेल में बंद किया जाए ताकि हमारी लड़कियों पर जिसने हाथ डाला है उसे अदालत द्वारा सजा दिलाई जा सके। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 21 मई की डेडलाइन हम सरकार को दे रहे हैं। अगर इस बीच कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा फैसला लेंगे। 
*5 हजार किसान आएंगे जंतर-मंतर*

टिकैत ने कहा कि 21 मई तक हमारे खाप के लोग दिन के वक्त आएंगे और दिनभर पहलवानों के साथ रहने के बाद रात के वक्त चले जाएंगे। जिन्हें रात में रुकना है वो रुक भी सकते हैं। कमेटी द्वारा तय आंदोलन को चलाया जाएगा। हम बाहर से सपोर्ट करेंगे। 21 तारीख तक अगर सरकार बात करके समाधान नहीं निकालती है तो इसके बाद की रणनीति तय की जाएगी। हमारे बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं। हम हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। 21 मई को 5 हजार किसान जंतर मंतर कूच करेंगे।

Saturday, May 6, 2023

May 06, 2023

जींद में ढ़ैंचे के सरकारी बीज की ब्लैक मार्केटिंग:किसानों ने सफीदों में कट्‌टों से भरी ई-रिक्शा पकड़ी; SDM ने जांच कमेटी बनाई

जींद में ढ़ैंचे के सरकारी बीज की ब्लैक मार्केटिंग:किसानों ने सफीदों में कट्‌टों से भरी ई-रिक्शा पकड़ी; SDM ने जांच कमेटी बनाई
जींद : जींद के सफीदों में हाट रोड स्थित सरकारी बीज की दुकान से सब्सिडी पर ढैंचे का बीच लेकर बाहर प्राइवेट दुकानों पर कई गुणा महंगे दामों पर बेचने का पर्दाफाश हुआ है। किसानों ने मकान में स्टॉक किए गए ढैंचे के बीच और बीज के कट्‌टों से भरी रिक्शा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम तक मामले को पहुंचाया गया। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए 3 अधिकारियों की टीम का गठन किया है।
जानकारी के मुताबिक सफीदों में हाट रोड स्थित सरकारी बीज बिक्री केंद्र से किसानों को कम और किसानों के नाम पर प्राइवेट लोगों को ज्यादा ढ़ैंचा बीज मिल रहा था। इससे किसानों में रोष था। शुक्रवार दोपहर बाद ढैंचे के बीच से भरी ई-रिक्शा वहां से भरकर निकली तो किसान उनके पीछे लग लिए। रिक्शा नगर के रेलवे रोड के ऊपर स्थित कालोनी में एक मकान के बाहर रुकी। रिक्शा में से बीज उतारने की तैयार हुई, तभी किसानों ने रेड कर दी।
*ढैंचे के बीच के कट्‌टों से भरी ई रिक्शा*

किसानों को देखकर मकान में रह रहे लोग मकान को ताला लगाकर फरार हो गए। किसानों ने मकान के अंदर झांक कर देखा तो पाया कि मकान के मुख्य गेट की लॉबी में भारी मात्रा में ढैंचे के बीज का स्टाक पड़ा हुआ था। किसानों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। किसानों के साथ डायल 112 पुलिस ढैंचे के सरकारी बीज से भरी रिक्शा को पकड़कर सिटी थाना ले गए।
सिटी थाना में ठोस कार्रवाई ना होते देख कुरड़ गांव के किसान जरनैल सिंह, भंभेवा गांव के किसान बिजेंद्र आदि एसडीएम सत्यवान सिंह मान से मिले और इस मामले में ठोस कार्रवाई व उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस मामले में एसडीएम सत्यवान सिंह मान का कहना है कि अवैध रूप से बीज बिक्री शिकायत किसानों द्वारा उन्हें मिली थी। शिकायत के आधार पर 3 अधिकारियों की टीम का गठन कर दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Thursday, May 4, 2023

May 04, 2023

जींद में पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल फ्री:किसानों की नारेबाजी; बोले- बेटियों पर हाथ उठाया- ज्यादती पर जान दे देंगे

जींद में पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल फ्री:किसानों की नारेबाजी; बोले- बेटियों पर हाथ उठाया- ज्यादती पर जान दे देंगे
जींद :दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस में हुए विवाद की आंच हरियाणा के जींद में पहुंच गई है। पहलवानों के पक्ष में किसान जींद-पटियाला हाइवे पर खटकड़ टोल पर जमा हो गए हैं। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक तौर पर वाहनों के लिए टोल को फ्री कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है।
जींद में खापें, किसान और ग्रामीण पलवानों के पक्ष में एकजुट होकर गुरुवार को रोड पर उतर आए। खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खटकड़ टोल सांकेतिक रूप से वाहनों के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ तो फिर पूरे प्रदेश के टोल परमानेंट फ्री करवा दिए जाएंगे।
*सतबीर बरसोला व अन्य दिल्ली की घटना पर रोष जताते हुए।*

सतबीर बरसोला ने कहा कि नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार से बेटियों को शर्मशार होना पड़ रहा है। बेटियों पर ही हाथ उठने लगे तो खापों और उनका जीने का कोई फायदा नहीं है। किसान आंदोलन चला, उसमें वह सब्र कर गए, लेकिन बेटियों पर अटैक हुआ है, यह सरासर गलत है। बेटियां सभी की बराबर होती हैं। इन बेटियों ने इंटरनेशनल स्तर पर तिरंगा फहराया, देश के लिए मेडल लेकर आई हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि रोड पर बैठने के बाद भी इनके बाल खींचे गए, बिजली-पानी बंद कर दिया गया। इससे किसानों और खापों में रोष है। रात की घटना के बाद सुबह ही किसान खटकड़ टोल पर एकत्रित हो गए। दो घंटे सांकेतिक रूप से टोल फ्री किया गया है। इसके बाद और बड़ा फैसला लिया जाएगा।

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

जींद में 5वें दिन किसानों-प्रशासन में सहमति:बद्दोवाल टोल से उठाएंगे किसान का शव; DC का आश्वासन- परिवार को नौकरी, केस वापस होगा

जींद में 5वें दिन किसानों-प्रशासन में सहमति:बद्दोवाल टोल से उठाएंगे किसान का शव; DC का आश्वासन- परिवार को नौकरी, केस वापस होगा

जींद : हरियाणा के जींद के गांव बडनपुर में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई के दौरान किसान इंद्र सिंह की मौत के बाद पांचवें दिन प्रशासन तथा धरना कमेटी के बीच वार्ता सफल रही और परिजन तथा किसान शव को बद्दोवाल टोल से उठाने को राजी हो गए। गुरुवार को डीसी डा. मनोज कुमार ने धरना कमेटी से बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा मांगों को सुना। जिस पर किसान बद्दोवाल टोल से शव उठाने को राजी हो गए।
*ये थी किसानों की मांग*

गौरतलब है कि गांव बडनपुर निवासी किसान इंद्र सिंह द्वारा पांच दिन पहले कब्जा कार्रवाई के दौरान जहरीला पदार्थ निगल लिया गया था। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजन मृतक के शव को लेकर बद्दोवाल टोल पर बैठ गए थे और बीडीपीओ, ग्राम सचिव, बोली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 50 लाख रुपए मुआवजा, सदस्य को सरकारी नौकरी, जमीन की मालकीयत दिए जाने की मांग करने लगे थे।
तब से लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व धरना कमेटी के बीच लगातार बातचीत हो रही थी और हर बार बेनतीजा रह रही थी। जिस पर परिजनों ने वीरवार को बद्दोवाल व खटकड़ टोल को फ्री करवाने का ऐलान किया था।

कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि बुधवार को अधिकारियों के साथ काफी देर तक बैठक हुई लेकिन मांगों को लेकर बात सिरे नहीं चढ़ पाई थी। जिस पर वीरवार से बद्दोवाल व खटकड़ टोल को फ्री करवाने का निर्णय लिया गया था।
*मांगों पर ये बनी सहमति*

गुरुवार को डीसी डा. मनोज कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे और बातचीत की। जिसमें सहमति बनी की मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का मुआवजा दिया जाएगा व 2 नौकरी डीसी रेट पर योग्यता के हिसाब से दी जाएंगी। मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी ओर जो भी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक 8 एकड़ पंचायती जमीन बडनपुर पर कब्जा मृतक के परिवार का रहेगा और जो कब्जा कार्यवाही के दौरान बीडीपीओ की शिकायत पर मृतक परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था वह वापस लिया जाएगा।

Sunday, August 21, 2022

August 21, 2022

लंपी की चपेट में अंबाला के 434 गांव:कैंट एरिया में सबसे अधिक 1057 और बराड़ा में 1008 पशु संक्रमित; विभाग को वैक्सीन का इंतजार

लंपी की चपेट में अंबाला के 434 गांव:कैंट एरिया में सबसे अधिक 1057 और बराड़ा में 1008 पशु संक्रमित; विभाग को वैक्सीन का इंतजार

अंबाला : हरियाणा के अंबाला जिले के 434 गांव लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा अंबाला कैंट और बराड़ा एरिया में हालात बिगड़ रहे हैं। इन दोनों ब्लॉक में दूसरों के मुकाबले सबसे ज्यादा पशु लंपी वायरस की चपेट में आए हैं।
इसका कारण जिला यमुनानगर में बेकाबू हुआ लंपी वायरस बताया जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो कैंट में 1057 तथा बराड़ा एरिया में 1008 पशु संक्रमित मिले हैं। पशुपालन विभाग ने शनिवार को 5 हजार पशुओं को सुरक्षा कवच पहनाया है।
*जानिए किस एरिया में क्या स्थिति*

पशुपालन विभाग ने जिले में अभी तक 3656 पशुओं को लंपी वायरस की पुष्टि की है, इनमें से 1456 रिकवर हो चुके हैं। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अंबाला सिटी के 119 गांव लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यहां अभी तक 521 पशु लंपी संक्रमित मिले और 320 रिकवर हुए। अंबाला कैंट के 103 गांव में 1057 पशु संक्रमित मिले।
हालांकि इनमें से 308 रिकवर हो चुके हैं। बराड़ा के 93 गांव में 1008 केस सामने आए हैं, इनमें से 390 रिकवर हुए। नारायाणगढ़ के 127 गांव से 561 पशु संक्रमित मिले और 210 रिकवर हुए हैं। नारायाणगढ़ एरिया में एक गाय की लंपी वायरस से मौत हुई है, लेकिन विभाग ने पुष्टि नहीं की है।
*विभाग को 20 हजार डोज का इंतजार*

बढ़ते संक्रमण के बीच पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। 32 वेटरनरी सर्जन व 60 VLD फिल्ड में उतरे हुए हैं। शनिवार को जिलेभर में 5 हजार पशुओं को वैक्सीनेट किया गया है, लेकिन विभाग ने 20 हजार डोज की डिमांड की है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि लंपी वायरस को कंट्रोल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जैसे-जैसे वैक्सीन उपलब्ध होगी पशुओं को सुरक्षा कवच पहनाया जा रहा है। बताया कि लंपी वायरस ज्यादा जानलेवा नहीं है। पशु तेजी से रिकवर हो रहे हैं।