Breaking

Monday, August 29, 2022

अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

*अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल*      

जींद : शहर के जाने-माने समाज सेवक अतुल प्रताप चौहान का आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अवसर पर जींद निवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।    
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में अतुल प्रताप चौहान अपने सैकड़ों साथियों के साथ  आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिला जींद पार्टी कार्यकारी प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा व प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गोड ने पार्टी की कैप व पटका सम्मान स्वरूप पहना करके आम आदमी पार्टी में शामिल किया। जींद नगर परिषद के आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन इंचार्ज रहे व पार्टी के वरिष्ठ नेता ताहिर हुसैन ने अतुल प्रताप चौहान को पार्टी में शामिल करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई वे काफी समय से उनके संपर्क में थे ।              ज्ञातव्य है कि अतुल प्रताप चौहान के आम आदमी पार्टी में आने पर केवल जींद विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का ग्राफ बढ़ेगा व पार्टी निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर होगी।

No comments:

Post a Comment