प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बोल:किसान विरोधी पंजाब सरकार किसानों से छीन रही फसल बेचने की आजादी: धनखड़
चंडीगढ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव किसान विरोधी कदम है। पंजाब विधानसभा में सरकार ने माॅनसून सत्र में केंद्र सरकार की ओर से जारी तीनों कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों से फसल को बेचने की आजादी छीन रही है। यह तीनों बिल किसानों के हित में लाए जा रहे हैं और यदि कोई इसका विरोध करता है तो वह किसान विरोधी है। पंजाब सरकार ने किसानों के विरोध में पहले भी काम किए हैं और आज तक पंजाब अपने गन्ना किसानों को हरियाणा के बराबर का समर्थन मूल्य नहीं दे सका।
No comments:
Post a Comment