Breaking

Monday, June 30, 2025

30 जून को सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके फायदे, नुकसान और रोचक फैक्ट्स - SOCIAL MEDIA DAY 2025

30 जून को सोशल मीडिया दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इसके फायदे, नुकसान और रोचक फैक्ट्स - SOCIAL MEDIA DAY 2025
आजकल इंटरनेट लोगों की जरूरत बन चुकी है. इंटरनेट के बिना ज्यादातर लोगों का एक भी काम नहीं हो पाता है. आजकल के डिजिटल युग में सब कुछ आसानी से और ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है. इंटरनेट के इस जमाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है. सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करने, जानकारियों को शेयर करने, अपने डेली एक्टिविटीज़ के बारे में शेयर करने का तौर-तरीका काफी बदल गया है.
आजकल ऑनलाइन और वास्तविक दुनिया एक-दूसरे से काफी जुड़ गई है. इसके जरिए हमलोग दुनिया के किसी भी कोने से कुछ ही सेकंड में जुड़ सकते हैं. इस कारण हर साल 30 जून को सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाजा जाता है. इस दिन का उद्देश्य सोशल मीडिया के पॉजिटिव इफेक्ट्स और उसके द्वारा समाज में लाए गए बदलावों की सराहना करता है. यह एक ग्लोबल सेलिब्रेशन है, जो समुदायों और व्यवसायों और व्यक्तियों को एक साल लेकर आता है.
सोशल मीडिया दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

सोशल मीडया दिवस को पहली बार 2010 में मैशेबल ने आयोजित किया था. आपको बता दें कि दुनिया का पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम SixDegree है, जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Andrew Weinreich ने बनाया था. उसके बाद फेसबुक (Facebook), Myspace (माइस्पेस), Friendster (फ्रेंड्स्टर), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), Linkedln (लिंक्डन) और Snapchat (स्नैपचैट) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बन गए. हर साल इस दिन के जरिए लोगों को सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों समझाएं जाते हैं.
सोशल मीडिया क्या है और क्यों जरूरी है?

सोशल मीडिया इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग आपस में बातचीत करते हैं, इंफोर्मेशन्स शेयर करते हैं और आपसी ग्रुप बनाते हैं. यह दुनियाभर के रिलेशन को बनाए रखने और सभी प्रकार बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है. अब स्कूल और यूनिवर्सिटी भी इससे पढ़ाई और इवेंट को प्रमोट करते हैं और यहां तक की स्कूली बच्चों को भी सोशल मीडिया के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है.
सोशल मीडिया के फायदे

सोशल मीडिया के जरिए लोग दुनिया के किसी भी कोनों पर मौजूद किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं.
सोशल मीडिया के जरिए समाजिक मुद्दों पर तेजी से जानकारी फैलाना, कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जानकारी फैलाना भी आसान हो गया.
सोशल मीडिया का बिजनेस और बिजनेसमैन को भी काफी फायदा होता है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनियां सीधे ग्राहकों से जुड़ती है और उनका विश्वास जीतने की कोशिश करती है.
आजकल सोशल मीडिया के जरिए बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में काफी सुविधा होती है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑनलाइन लर्निंग और पढ़ने-लिखने की संसाधन और सुविधाएं काफी बढ़ गई है.
सोशल मीडिया के नुकसान

सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अपनी असली पहचान छुपाकर बदसलूकी करते हैं, लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, जिसे साइबर बुलींग और उत्पीड़न कहा जाता है.
सोशल मीडिया के जरिए लोग जानबूझकर गलत सूचना फैलाते हैं और झूठी जानकारी फैलाने से समाज में भ्रम फैलता है.
सोशल मीडिया के जरिए लोगों की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी पर काफी गलत असर पड़ता है. इससे व्यक्तिगत डेटा की चोरी और दुरुपयोग की घटनाएं बढ़ी हैं.
सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल करने से लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ता है. सोशल मीडिया की लत से लोगों में चिंता, तनाव और डिप्रेशन बढ़ा सकती है.
सोशल मीडिया का एक नुकसान और भी है कि लोगों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ अपने विचार की तरह पोस्ट देखने को मिलते हैं, जिससे खुली बहस की संभावना कम होती है और समार में ध्रुवीकरण की समस्या फैलती है.

No comments:

Post a Comment