अखिल भारतीय साहित्य परिषद जीन्द इकाई की अध्यक्ष बनी मंजू मानव
जींद: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जीन्द इकाई का अध्यक्ष रूप में दायित्व अब वरिष्ठ साहित्यकार मंजू मानव संभालेंगी। हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर उनके नाम की घोषणा प्रान्तीय अध्यक्ष प्रोफेसर सारस्वत मोहन मनीषी जी ने की। अब तक मंजु मानव जीन्द इकाई की महामंत्री रहीं हैं। हर्षित भाव से डॉ मञ्जुलता ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपने अब तक महामंत्री के रूप में भी परिषद को बहुत प्रसार दिया है और अध्यक्ष रूप में निश्चित ही अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद इकाई आपके नेतृत्व में और अधिक समुन्नत होगी। डॉक्टर जगदीप शर्मा राही, प्रांतीय संगठन मंत्री ने डॉक्टर मंजू मानव के घर जाकर उन्हें अध्यक्ष बनने की बधाई सौंपी। डॉक्टर शिवनीत सिंह ने भी घर पहुंच कर नव अध्यक्षा को बधाई दी और कहा कि भले ही मैं प्रान्तीय परिषद् का हिस्सा हूं,पर यहां आपके साथ पूरी प्रतिबद्धता से सदैव साथ हूं। मार्गदर्शक डॉक्टर राममेहर सिंह और बालमुकुंद भोला ने फोन के द्वारा इस खुशी के अवसर पर श्रीमती मंजू मानव को बधाई दी। शिक्षाविद् डॉक्टर अनुपम भाटिया ने स्वर्गीय राजेन्द्र मानव को याद करते हुए बधाई दी और कहा कि आपने तो मानव जी के सपनों को विस्तार देना है और परिषद् को ऊंचाइयां देनी हैं।हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला काजल शकुन ने भी घर पहुँचकर उन्हें बधाई दी। मंजू मानव ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी में मार्ग दर्शक मण्डल में बाल मुकुंद भोला, डॉक्टर राममेहर सिंह, श्रीमती अंजू सिहाग होगी। महामंत्री का दायित्व डॉक्टर ब्रजपाल संभालेंगे। उपाध्यक्ष का पद संगीतज्ञ एवं शिक्षाविद डॉक्टर क्यूटी को सौंपा गया है। परिषद की सचिव डॉक्टर पूनम बिढान रहेंगी और कोषाध्यक्ष का दायित्व डॉक्टर सुमन निर्वहित करेंगी। अध्यक्ष मंजू मानव ने कहा कि वे स्वयं और समस्त कार्यकारिणी पूर्ण निष्ठा और परिषद के प्रति परायणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जीन्द इकाई को और परिषद के कार्यों को विस्तार देंगे ।क्योंकि युवा नेतृत्व उनके साथ है और वरिष्ठ साहित्यकारों का एक विशेष डेरा और समाजसेवियों का सहयोग उन्हें सदैव प्राप्त होता रहेगा । इसलिए अवश्य ही परिषद के उद्देश्य और अधिक फैलाव में और अधिक विस्तृत होंगे।
No comments:
Post a Comment