Breaking

Thursday, June 25, 2020

बैठक करके टीकाकरण बारे किया जागरूक :-मूर्ति देवी

बैठक करके टीकाकरण बारे किया जागरूक :-मूर्ति देवी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला के अंर्तगत आने वाले  सब सेंटर पेगा पर नवजात शिशुओं व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण समय सारणी बारे समझाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता मूर्ति देवी ने गावँ की महिलाओं को इस बारे जागरूक किया। बठैक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने व अपने मुँह को मास्क,परना,रुमाल,गमच्छा, तोलिये या अपनी चुनी से ढककर रखने बारे भी समझाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि हमें बहुत सी गम्भीर बीमारियों से बचने के लिए गर्भावस्था में टेटनेस का टीका ओर शिशु पैदा होते ही बी.सी.जी., हैपेटाइटिस बी.,पोलियो शून्य डोज, व पेंटा,रोटा,पोलियो ,पी.सी.वी.,एफ.आई. पी.वी. क्रमशः 45 दिन,75दिन व 105 दिन पर लगवाए जाते हैं।इसके बाद 9 महीने का होने पर मीजल्स, पी.सी.वी. की तीसरी डोज व विटामिन की पहली डोज दी जाती है। 16 से 24 माह पर डी. पी.टी., पोलियो,मीजल्स दूसरी डोज,व विटामिन ए की दूसरी डोज दी जाती है।इसके अलावा क्षेत्र अनुसार अन्य जरूरी टीके लगवा लेने चाहिए।टेटनेस का टीका क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक जीवाणु के संक्रमण से रक्षा करता है जोकि  एक जानलेवा रोग है। बी.सी.जी. का टीका फेफड़ो की टी.बी. से रक्षा करता है।पोलियो की बूंदे पोलियो होने से बचाती है। डी. पी.टी.बच्चो में काली खांसी,गलघोटू व टेटनेस से बचाता है।मिजल्स के दो टीके खसरा होने से बचाते हैं।विटामिन  ए की खुराक रतोंधी रोग होने से बचाती है।विटामिन ए रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है।      मूर्ति देवी ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने आपको व अपने शिशुओं को समय पर ये सभी टिके लगवा लेने चाहिए।ताकि उपरोक्त बताई गई बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि अगर शिशु को बुखार , दस्त, उल्टी,जुखाम या अन्य कोई बीमारी हो और उसको दवाई दे।  रहें हो तो उस समय ये टिके नही लगवाने चाहिए ।अगर किसी कारण से हम समय पर बच्चे का टीकाकरण नही करवा पाते तो जल्दी से जल्दी बच्चे को सभी टिके लगवा लेने चाहिए ताकि इन गम्भीर बीमारियों से बच्चे को बचाया जा सके। उन्होंने सभी आशा वर्करों को भी निर्देश दिए कि वो अपने अपने एरिया में जो भी गर्भवती महिला या शिशु ,बच्चा पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह गया है उन सबका टीकाकरण जल्दी से जल्दी करवाएं।समय पर टीकाकरण करवाने पर आशा वर्करों को भी उचित प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि आशा वर्कर अपने एरिया में अच्छे से काम करें। ये सभी टीके सरकारी संस्थाओं में बिल्कुल फ्री में लगाये जाते हैं। उन्होंने कहा गर्भवती महिला को  टेटनेस का पहला टीका जल्दी से जल्दी लगवाना चाहिए । इस मौके पर आशा वर्कर सुमन,कविता,किताबो,अन्नू,मीना कुमारी,मंजू,बबिता व ग्रामीण कमला, सुनहरी,भतेरी,पिंकी इत्यादि मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment