Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Monday, January 16, 2023

January 16, 2023

हरियाणा की रातें शिमला से ठंडी:महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा, 0.8 डिग्री टेंपरेचर; 16 जिलों में 5 डिग्री से नीचे तापमान

हरियाणा की रातें शिमला से ठंडी:महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा, 0.8 डिग्री टेंपरेचर; 16 जिलों में 5 डिग्री से नीचे तापमान
चंडीगढ़ : हरियाणा में ठिठुरन का तीसरा दौर शुरू हो गया है। रातें शिमला से भी ठंडी हो रही हैं। पहाड़ों में हुई बर्फवारी और बारिश से सूबे के न्यूनतम तापमान में सामान्य से 6 डिग्री की गिरावट आई है। ठंडी हवाओं के कारण महेंद्रगढ़ का तापमान 8 डिग्री गिरकर 0.8 पहुंच गया। सोनीपत के जगदीशपुर में सामान्य से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, यहां का पारा 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
*16 जिलों में 5 डिग्री से नीचे तापमान*

हरियाणा के 16 जिले ऐसे हैं, जिनमें रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे है। इन जिलों में हिसार, नारनौल (महेंद्रगढ़), भिवानी, सिरसा, अंबाला, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, मेवात, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं।
*इन जिलों में हालात ज्यादा खराब*

हरियाणा के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें हालात ज्यादा खराब हैं। इनमें महेंद्रगढ़ (0.8), सोनीपत जिले के जगदीशपुर (1.0), कैथल (1.7), सिरसा (1.8) और गुरुग्राम (1.9) जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में सामान्य से 10 से पांच डिग्री की गिरावट आई है।
लंबा चलेगा तीसरा दौर
राज्य में ठंड का तीसरा दौर लंबा चलेगा। सूबे में पहला दौर 18 दिसंबर को शुरू हुआ था, जो 30 तक चला। जनवरी में के पहले सप्ताह में शुरू हुआ दूसरा दौर 11 जनवरी तक जारी रहा। तीसरे दौर की अब शुरुआत हुई है, जो मौसम में आए बदलाव के कारण 20 जनवरी तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को रात के समय घर से न निकलने की सलाह दी है।

Monday, January 9, 2023

January 09, 2023

प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी जनता को परेशान कर दोनों हाथों से सरकार लूट रही है : राजरूप छातर

प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी जनता को परेशान कर दोनों हाथों से सरकार लूट रही है : राजरूप छातर     

जींद : आम आदमी पार्टी जिला जींद के संगठन मंत्री राज रूप छातर ने परिवार पहचान पत्र और पीपीपी को लेकर अपना रोष जताते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बुजुर्गों की पेंशन काटने और गरीबों को 1000000 को राशन कार्ड से वंचित करने का सरकार का घिनौना कार्य है । बिना किसी जानकारी के व बिना जांच पड़ताल लोगों की पेंशन व राशन बंद करने की गरीबी मार है ।अब तक लाखों गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जा चुके हैं। जबकि बुजुर्गों की अनाप-शनाप आय दिखाकर 500000 बुजुर्गों की पेंशन काटी जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि पेंशन तो बुजुर्गों के सम्मान भत्ते के मद्देनजर रखी गई थी। जोकि 60 वर्ष या इससे अधिक के उम्र वाले बुजुर्गों के लिए सम्मान स्वरूप व उनकी जरूरत के हिसाब से दी जाती थी सरकार अपने वायदे को भी भूल गई जो ₹5100  रुपए सरकार बनते ही पेंशन देने का था। जबकि जिन को थोड़ी बहुत पेंशन मिलती है । उनको भी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। यह जनता को सिर्फ परेशान करने के लिए है गौरतलब है लोगों को इसका समाधान नजर नहीं आ रहा है राज रूप छातर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र व पीपीपी को लेकर के सरकार जनता को तंग करना बंद करें और जिन लोगों की पेंशन काटी गई है। जिनके राशन कार्ड काटे गए हैं उन्हें दोबारा बनाने का काम करें अन्यथा आम आदमी पार्टी संघर्ष करने पर मजबूर होगी

Friday, August 26, 2022

August 26, 2022

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद में भिवानी रोड किया जाम:गलियों में सीवरेज का पानी भरने से भड़के वाल्मीकि कॉलोनी के लोग; पुलिस की नहीं सुनी

जींद : परेशान लोगों ने जींद-भिवानी रोड पर रस्सी बांध कर वाहनों का आवागमन रोक दिया। फिर रोड पर धरना दिया।
हरियाणा के जींद में वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा है। शुक्रवार को कॉलोनी के लोगों ने इसको लेकर जींद भिवानी रोड को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क के बीचों-बीच बैठकर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन कॉलोनी वासियों ने उनकी नहीं सुनी।
वाल्मीकि बस्ती में पिछले कई दिनों से सीवरेज पानी खड़ा हुआ है। जिससे कॉलोनी के लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को कॉलोनी के लोग जींद भिवानी मार्ग पर आ गए और अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि सीवरेज युक्त पानी पूरा दिन गलियों में खड़ा रह रहा है जिससे इस पानी में मच्छर पनप रहे और कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
*वाल्मीकि कॉलोनी में गलियां गंदे पानी के तालाब में बदल चुकी हैं।*
इसके अलावा सीवरेज पानी से उठने वाली बदबू से उनका कॉलोनी में रहना भी मुहाल हो गया है। समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके चलते मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन वाल्मीकि बस्ती के लोग जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। कॉलोनी वासियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।

Wednesday, August 10, 2022

August 10, 2022

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

रोजगार विभाग का क्लर्क 23 हजार लेते काबू:जींद में युवक ने बेरोजगारी भत्ता लिया और BEd भी कर ली; 48 हजार वापस मांगे

जींद : हरियाणा के जींद में विजिलेंस ने फर्जी तौर पर लिए गए बेरोजगारी भत्ते के केस का मामला रफा-दफा करने की एवज में 23 हजार रिश्वत लेते रोजगार कार्यालय के क्लर्क को गिरफ्तार किया है। उससे 500-500 के 46 नोट बरामद हुए हैं। विजिलेंस ने इन नोटों पर पावडर लगाकर शिकायतकर्ता को क्लर्क रोशन को देने के लिए दिए थे। विजिलेंस केस दर्ज कर क्लर्क से पूछताछ कर रही है।
*ये था मामला*

जींद के गांव नगूरां निवासी मनदीप ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि वह रोजगार कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता लेता था। इसी बीच उसने बीएड भी कर ली, लेकिन बेरोजगारी भत्ता लेना चालू रखा। असल में शिक्षा जारी रखने की सूरत में भत्ता नहीं लिया जा सकता। जब रोजगार कार्यालय ने जांच की तो उसकी सच्चाई उनके सामने आ गई। तब तक वह बेरोजगारी भत्ते की एवज में ली गई 48 हजार रुपए ले चुका था। विभाग ने उससे यह राशि वापस मांगी।
*पुलिस केस की धमकी दी*

उसने बीएड तो कर ली थी, लेकिन वह बेरोजगार था। उसके पास इतने रुपए नहीं थे कि वह 48 हजार रुपए विभाग को लौटा सके। उसने रोजगार कार्यालय के क्लर्क रोशन से संपर्क किया। आरोप है कि रोशन ने उससे इस मामले को रफा दफा करने के लिए 23 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। न देने पर उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी भी दी। मनदीप ने क्लर्क से सौदा पक्का कर लिया।
पूनिया अस्पताल के पास से पकड़ा

साथ ही मनदीप ने पूरे मामले की जानकारी विजिलेंस जींद को दे दी। विजिलेंस ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मनदीप को 23 हजार रुपए देने को कहा गया। मनदीप ने क्लर्क से बात की तो उसने पैसों के साथ उसे जींद में पूनिया अस्पताल के पास बुला लिया।
*500 के 46 नोट दिए*

आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ नरेश अहलावत को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जबकि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार को टीम की कमान सौंपी गई। जिसमें एसआई अनिल कुमार, एएसआई बलजीत, कमलजीत, हवलदार सुनील, सिपाही संजय को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता मनदीप को 46 नोट 500-500 रुपए के डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगा कर दे दिए।
विजिलेंस की टीम भी मनदीप के साथ ही वहां पहुंच गई। जैसे ही रोजगार विभाग के क्लर्क रोशन ने उससे 23 हजार रुपए लिए, विजिलेंस ने छापा मार कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने रोशन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Saturday, August 6, 2022

August 06, 2022

गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकली रैली

गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकली रैली

जींद : मोयाल आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गोहाना रोड़ स्थित गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को पैदल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शहर के लोगों को अभियान में साथ जुडने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ राजन चिल्लाना (विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के भाई ) ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारंभ अशोक स्तंभ से किया। इसके बाद यात्रा शिव चौक, पंजाबी बाजार, मेन बाजार, फव्वारा चौक, सिटी थाना से रानी तालाब स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में राकेश वत्स (गुरुकुल विद्यापीठ के निदेशक एवं प्राचार्य ), सुरेंद्र धवन (भाजपा जयंती मंडल अध्यक्ष ), शिव चरण मोयल , संजय सैनी , बलराज पांचाल, राजबीर तंवर, राजेश, मुकेश यादव, नरेंद्र शर्मा, पूनम एवं गुरुकुल विद्यापीठ का स्टाफ एवं 600 बच्चे और अनेक भाजपा के कार्यकर्ता भी को शामिल किया। प्राचार्य एवं निदेशक राकेश वत्स ने बताया कि हम 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराएगें। मेरा समस्त देशवासियों ने नम्र निवेदन है अपने घर छोटा या बड़ा किसी भी प्रकार झंडा अवश्य फहराए व उसका सम्मान करें।

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक 

जुलाना/ जींद : जिले के जुलाना कस्बे के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला ने छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीनियर 46 से 48 भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया है।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 जुलाई को गनौर सोनीपत में कराया गया था जिसमें पूरे भारत वर्ष से अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें सीनियर भारवर्ग में सूरज रोहिल्ला ने अपने प्रतिद्वंदी के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ रजत पदक पर कब्जा किया।
सूरज ने कहा कि अब मेरा चयन नेपाल अंतराष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है अब में  दोगुनी मेहनत करूंगा और नेपाल में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम प्रकाश ने सूरज की सराहना की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक हल्का राई हरियाणा सरकार मोहन लाल बाडोली रहे।
इस मौके पर महासचिव राम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सतबीर, जिला पार्षद हरेंद्र सिंह, राकेश सैनी, राखी, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मोनु, संजय सिंह, जगमोहन सिंह जाबिर, अमित कुमार, परमवीर सिंह, नवीन कुमार, बॉक्सिंग कोच सुबा सिंह सहित राकेश सारसर उपस्थित रहे।
August 01, 2022

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:जींद में परिवहन समिति की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:जींद में परिवहन समिति की बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

जींद : हरियाणा के जींद में रानी तालाब के पास सोमवार दोपहर को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। आसपास लोगों के अनुसार, हादसे को परिवहन समिति बस ने अंजाम दिया है। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस चालक फरार हो गया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को घटनास्थल से उठा कर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। हादसे का जैसे ही आसपास के दुकानदारों को पता चला तो भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
August 01, 2022

जींद में शराब ठेके का विरोध:महिलाओं ने सफीदों रोड किया जाम, बोलीं- मार्ग से रोज बेटियां गुजरती हैं, शराबी परेशान करेंगे

जींद में शराब ठेके का विरोध:महिलाओं ने सफीदों रोड किया जाम, बोलीं- मार्ग से रोज बेटियां गुजरती हैं, शराबी परेशान करेंगे

जींद : हरियाणा के जींद में सफीदों रोड पर खोले जा रहे शराब ठेके के विरोध में सोमवार को महिलाएं सड़क पर उतरीं। महिलाओं ने जींद-सफीदों रोड जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि सफीदों रोड पर शराब ठेका खोला जा रहा है, जिससे उनकी कॉलोनी का माहौल खराब होगा और हर दिन लड़ाई-झगड़े के आसार बने रहेंगे।

जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब ठेका न खोले जाने को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर बंद करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर महिलाएं जाम खोलने को राजी हो गई। लगभग पौना घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
*पुलिस अधिकारी लोगों से बात करते हुए।*

महिलाओं ने बताया कि सफीदों रोड पर शराब ठेका खोला जाता है तो आसपास की कॉलोनियों का माहौल खराब होगा और बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव भी पड़ेगा। इसी रोड पर कन्या महाविद्यालय भी है और रोजाना हजारों छात्राओं का इसी मार्ग से आवागमन होता है। अगर यहां शराब ठेका खुलता है तो हर दिन छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
शराब ठेके के बाहर शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। जिन्हें रोकने का प्रयास किया जाएगा तो वो झगड़े पर उतारु होंगे। महिलाओं ने मांग की कि शराब ठेका किसी भी सूरत में न खोला जाए। जाम लगने की सूचना मिलने पर जयति-जयति हिंदू महान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान, आप नेता डॉ. रजनीश जैन भी मौके पर पहुंची और जाम लगाए महिलाओं की मांग का समर्थन किया।
इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को आश्वासन दिया कि शराब ठेके के बारे में आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। जिस पर महिलाएं शांत हो गई। लगभग पौना घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Friday, July 29, 2022

July 29, 2022

पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूदे:एक की मौत; परिजनों ने जींद-सफीदों मार्ग किया जाम, सिपाही को बनाया बंधक

पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूदे:एक की मौत; परिजनों ने जींद-सफीदों मार्ग किया जाम, सिपाही को बनाया बंधक

जींद : हरियाणा के जींद के सफीदों में छापेमारी करने गई पुलिस के डर से 4 युवक तालाब में कूद गए। 3 युवक तो सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को इसका पता चला तो वह लामबंद हो गए और जींद-सफीदों मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को भी बंधक बना लिया।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी आशीष कुमार, डीएसपी धर्मबीर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या और मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती तब तक जाम जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर बने हुए हैं।
*यह है मामला*

सीआईए स्टाफ टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ाखेमावती में कुछ युवक सट्टा खाईवाल कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस युवकों को पकड़ने के लिए गांव पहुंची तो पुलिसकर्मियों के भय से युवक पास के एक तालाब में कूद गए। तीन युवक सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि गोबिंद तालाब से बाहर नहीं आया। जिस पर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले को बढ़ता देख छापामार टीम वहां से निकल गई, जबकि सिपाही सुरेंद्र को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके बाद परिजनों तथा ग्रामीण जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग की कि सीआईए कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तारी और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दे। फिलहाल डीएसपी आशीष, सदर थाना सफीदों प्रभारी धर्मबीर पुलिसबल के साथ मौके पर बने हुए हैं।
July 29, 2022

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अगस्त से शुरू हो रही है जींद होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनें

यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 अगस्त से शुरू हो रही है जींद होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनें 

जींद : कोरोना महामारी से परिस्थितियां अनुकूल होने पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए कई ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने को हरी झंडी दिखा दी है। इनमें जींद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें है जो दस अगस्त तक पटरी पर दौड़ने लगेगी। दिल्ली रेलवे मंडल प्रवक्ता कुलतार सिंह ने बताया कि रेलवे ने दिल्ली मंडल की कुछ ट्रेनों को फिर से संचालन करने का फैसला लिया है। 
*इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें*

रेलवे द्वारा जिन आठ ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है, उनमें जींद से पानीपत और सोनीपत रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें, दिल्ली- जींद- भटिंडा, जींद- रोहतक, जींद- फिरोजपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेन नंबर 54025 रोहतक से जींद होते हुए पानीपत तक का सफर तय करेगी तो वहीं 54026 पानीपत से जींद होते हुए रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 
वहीं जींद से गोहाना होते हुए पैसेंजर ट्रेन नंबर 74029, 74030 सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि संचालन को लेकर समय- सारिणी का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही बंद पड़ी इन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग बार- बार उठ रही थी जिसपर रेलवे ने विचार करते हुए इनके संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं पैसेंजर ट्रेनों के बंद रहने से रेलवे को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। 
हमें Google News पर फॉलो करें-www.haryanabulletinnews.com क्लिक करें! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़ें।
July 29, 2022

अभिनव ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

अभिनव ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव पुत्र रवीस कुमार नेतलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता जीडी गोयनका स्कूल सोनीपत में 23 से 25 जुलाई तक आयोजित की गई थी। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक और राज्य स्तर पर रजत पदक जीता। अभिनव अब अपने अगले लक्ष्य यानी राष्ट्रीय स्तर पर 4 से 6 जुलाई तक नासिक में होने वाले खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसके लिए वह सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ तैयारी कर रहा है। स्कूल में प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने कहा कि खेल और खेल हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों से निपटने में मदद करते हैं और शरीर को आराम और दिमाग को तनाव से मुक्त रखते हैं। स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। संदीप डीपी, आशीष डीपी और सुमन डीपी भी वहां मौजूद थे।

Wednesday, July 27, 2022

July 27, 2022

कारगिल विजय दिवस शहीदी पार्क जीन्द में मनाया गया

कारगिल विजय दिवस शहीदी पार्क जीन्द में मनाया गया

कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है, मातृभूमि के अमर शहीदों को शत्-शत् नमन :  कर्नल डी.के. भारद्वाज

जींद : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कर्नल डी.के. भारद्वाज ने अपने संदेश में कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल घाटी में वर्ष 1999 में पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब देते हुए वीर भारतीय सेना ने उसे कारगिल की रणभूमि में धूल चटा दी थी। उन्होंने कहा कि 60 दिन तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के बहुत से जाबांज जवान, मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुए। कारगिल की मुश्किल ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करके हमारे वीर जवानों ने अपने शौर्य का पराक्रम दिखाया व हमारी हिन्दुस्तान की सेना ने जीत का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि 8 मई 1999 को युद्ध शुरू हुआ व 60 दिन के पश्चात 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना को युद्ध में विजय मिली, इसलिए भारतीय सेना के इस विजयी दिन को कारगिल विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है।
कर्नल डी.के.भारद्वाज ने कहा कि कारगिल युद्ध विजय के बाद भारत देश वैश्विक ताकत बन कर उभरा। अब भारत देश से लडने से पहले दुश्मन, उसके नतीजों के बारे में सोचता है। कारगिल युद्ध में 26 जुलाई को भारत को विजय के 21 साल पूरे हो गए हैं। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच 180 फीट की ऊंचाई पर युद्ध हुआ था। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में हरियाणा प्रदेश के 78 जाबांज वीर सैनिक, दुश्मन को सबक सिखाते हुए शहीद हुए। कारगिल विजय दिवस, कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत देश सदा इन वीर जवानों की शाहादत को याद रखेंगा। इस दौरान सूबेदार जयपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला जींद के सूबेदार जयपाल सिंह कारगिल युद्व के दौरान कारगिल में डियूटी पर थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दी।
इस दौरान जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय जींद से कर्ण सिंह, सतबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामबीर, जितेन्द्र, तरसेम नैन,मनजीत, रमेश चन्द, सेवा सिंह, बिजेन्द्र सिंह, कुलदीप कमांडो, नरेश शर्मा, शमशेर, सतपाल, विजय व सेवानिवृत कैप्टन वेद प्रकाश, एसएम रामकरण दलाल, कै.आजाद मलिक, सूबेदार रमेश कौशिक, जय भगवान, हवलदार फ तेह सिंह,आरआईएस सुखबीर सिंह उपस्थित रहे।

Wednesday, June 22, 2022

June 22, 2022

जींद निकाय चुनाव की मतगणना LIVE:दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 हरियाणा के जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शुरू हो गई है। इसके लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर पुलिसबल तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों समेत अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।

जींद नगर परिषद के मतों की गणना का कार्य अर्जुन स्टेडियम, सफीदों का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरवाना का केएम कॉलेज और उचाना का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है।

इतने राउंड होंगे

जींद निकाय चुनाव की मतगणना LIVE:दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

जींद में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

जींद में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

जींद में सर्वाधिक 18 राउंड की मतगणना होनी है, जबकि सफीदों में केवल 4 राउंड की गणना होगी। इसी तरह नरवाना में 8 तथा उचाना में 5 राउंड की गणना होगी। लगभग 11 से 12 बजे तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है। मतगणना को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर स्क्रीन भी लगाई गई, जिस पर प्रधान पद का राउंड वाइज रिजल्ट डिस्पले किया जा रहा है।

14 मतगणना टेबल लगाई

जींद में सबसे अधिक 31 वार्डों के पार्षद के 122 व प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में प्रधान पद की मतगणना 21 व पार्षदों के मतों की गणना 16 राउंड में होगी। इसके लिए 14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। जींद नगर परिषद के 125 बूथों पर 120205 मतदाताओं में से 79013 ने मतदान किया, जो 65.7 प्रतिशत रहा है।

उचाना नप के लिए 15 बूथों पर 12506 मतदाताओं में से 10079 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जोकि 80.6 प्रतिशत रहा। सफीदों नप में बनाए गए 29 बूथों पर 24407 मतदाताओं में से 18729 मतदाताओं ने प्रयोग किया, जो 76.7 प्रतिशत रहा है। नरवाना नप में 47 बूथों पर 44465 में से 33768 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो 75.9 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 70.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

84 अध्यक्ष पदों व 277 पार्षदों का फैसला

जींद, नरवाना, उचाना, सफीदों अध्यक्ष पद के लिए कुल 84 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 277 वार्ड पार्षद बनने के लिए अपना भाग्य आजमाया है। जींद में प्रधान पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 122 पार्षद, नरवाना में अध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशी व 81 पार्षद, सफीदों में अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी, 50 प्रत्याशी पार्षद पद तथा उचाना में 7 प्रधान पद तथा 23 पार्षद पद के लिए मतदान कर चुके हैं। उचाना के वार्ड 4, 7, 11 व 13 में सर्वसम्मति हो चुकी है।

Saturday, June 11, 2022

June 11, 2022

जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन

*आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है नाम कि नहीं : डॉ जैन*              

*जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन*  

जींद  :11 जून: आम आदमी पार्टी के डर से भाजापा व जननायक जनता पार्टी जजपा जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। आज फिर एक होने को मजबूर हो गए हैं ,लेकिन यह दोनों मिलकर भी आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते और इनको जींद क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके  धूल चटाने का कार्य करेगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी यही है कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो हमें वोट दें। हमने दिल्ली में परिवर्तन किया है। उसके बाद पंजाब में परिवर्तन कर रहे हैं । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है व आज लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी ,जयंती देवी मंदिर पार्क, अजमेर बस्ती के डोर टू डोर व व्यापक जनसंपर्क अभियान पर थी। इस दौरान लोगों से उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए व्यापक जनसमर्थन हासिल किया।

Thursday, June 9, 2022

June 09, 2022

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता

*भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता*              

*नगर परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त : डॉ. गुप्ता*

जींद : बीजेपी प्रत्येक चुनाव में कोई न कोई विवाद खड़ा करके समाज में जहर फैला करके अपना स्वार्थ सिद्ध करती है, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने इस जहर को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने ईमानदार और भ्रष्टाचार को खत्म करने वालों का समर्थन किया है।        

नगर परिषद चुनाव में भ्रष्टाचारी की जगह काम करने वाली ईमानदार सरकार का चुनाव करना होगा। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरुवार को जींद की न्यू अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के चेयरपर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन के चुनावी अभियान में संबोधित किया।                                  
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म व जाति की राजनीति के बजाय आम आदमी के कल्याण व विकास की राजनीति करती है। लगातार तीसरी बार भी दिल्ली में आपको सत्ता हासिल हुई। 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में पूरे हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रॉपर्टी टैक्स अंधाधुंध लगाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद के  बजट के पैसा से नेता अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप चेयरपर्सन उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन को वोट देकर भ्रष्टाचार को मिटाने की शुरुआत करें। 
इस मौके पर डॉ. रजनीश जैन, लाभ सिंह सिद्धू, राजरूप मोर, डॉ. गणेश कौशिक, तरसेम गोयल, आईडी गोयल, डॉ. सुरेश जैन, कंवर सिंह गोयल, पवन कमांडो और रोहित जैन उपस्थित रहे।

Monday, June 6, 2022

June 06, 2022

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

जींद  : डिफेंस कॉलोनी में  दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर,  गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।

Sunday, June 5, 2022

June 05, 2022

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन  प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे।  जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।
June 05, 2022

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत 

जींद : गांव गोसाईखेडा के निकट रविवार दोपहर बाद सिमेंट से भरे ट्राला ने सीएम सुरक्षा के इंस्पेक्टर को रौंद डाला। जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर जानकार की शादी में कन्यादान डालकर वापस घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राला को मौके पर छोडकर फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव करेला हाल आबाद विजय नगर निवासी जयबीर 50 हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर डयूटीरत था। फिलहाल वह पंचकुला में सीएम सुरक्षा में तैनात था। रविवार को जयबीर बाइक पर सवार होकर जानकार की शादी में जुलाना कन्यादान डालने गया हुआ था। दोपहर बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव गोसाईखेडा के निकट तेज रफ्तार सीमेंट से भरे ट्राला ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और रौंदता हुआ निकल गया। जिसमे जयबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जयबीर ट्राला के पिछले टायरों के बीच में फंस गया। मृतक की शिनाख्त जेब से मिले कागजातों तथा बगल में पड़े मोबाइल से काफी देर बाद संभव हो पाई। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसका भाई जयबीर शनिवार शाम को घर पहुंचा था, रविवार को उसने रेस्ट लिया हुआ था। जानकार की शादी से घर वापस लौटते समय ट्राला ने चपेट में ले लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सीएम सुरक्षा में तैनात था। ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Saturday, May 14, 2022

May 14, 2022

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला

टोल प्लाजा फ्री करवा फिर धरने पर बैठे किसान, विरोध देखकर खिसके कर्मचारी, जानें पूरा मामला 

जींद : संयुक्त किसान मोर्चा खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के प्रवक्ता के साथ लुदाना टोल कर्मियों ने मारपीट की। घटना से खफा किसानों ने विरोधस्वरूप टोल प्लाजा फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। घायल प्रवक्ता को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। खटकड़ टोल प्लाजा के प्रवक्ता सुशील नरवाल शुक्रवार दोपहर बाद कार्यवश गोहाना की तरफ जा रहे थे। लुदाना टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें टोल देने के लिए कहा। सुशील ने अपना परिचय देते हुए संगठन से संबंधित पहचान पत्र भी दिखाया। टोल प्लाजा कर्मियों ने उनके पहचान पत्र को मानने से मना कर दिया और गाली गलौच तथा हाथापाई पर उतर आए। टोल प्लाजा कर्मियों ने सुशील के साथ मारपीट की और खिंचकर केबिन के अंदर ले गए। जहां पर उसके साथ फिर से मारपीट की गई।  किसी तरह टोल कर्मियों के चंगुल से निकलकर सुशील अपने साथियों से संपर्क साधने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के सदस्य तथा अन्य कार्यकर्ता लुदाना टोल प्लाजा पर पहुंच गए। किसानों को एकजुट होता देख टोल कर्मी वहां से खिसक गए। किसानों ने विरोध जताते हुए टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया और धरना शुरु कर दिया। किसानों का कहना था कि टोल कर्मियों की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घायल सुशील को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी ने मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस से की है। खटकड़ टोल प्लाजा कमेटी के अध्यक्ष सतबीर पहलवान ने कहा कि टोल कर्मियों की यह सरासर गुंडागर्दी हे। उन्होंने सीसीटीवी फूटेज को देखा है जिसमे छह सात टोल कर्मी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को की जा रही है। असंध में शनिवार को होने वाली बैठक में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि फ्री गुजरने को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों से विवाद हुआ है। जिस पर किसान लामबद्ध हो गए, किसानों से बातचीत जारी है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।