Breaking

Wednesday, March 23, 2022

घर-घर जाकर शिक्षक करेंगे अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक

घर-घर जाकर शिक्षक करेंगे अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक 
भिवानी :  शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाए जाने को लेकर कमर कस ली है। अब स्कूलों में प्रवेश उत्सव के माध्यम से स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा दाखिले के लिए अभिभावकों के समक्ष स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि बच्चे निजी स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों में दाखिल हो सके। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का निर्देश आने के बाद मंगलवार को सूई के स्कूल के शिक्षकों ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया और अभिभावकों को स्कूलों मंे दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षक दोपहर बाद गांव में घर.घर जाते नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस बार भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाए जाने को लेकर प्रवेश उत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए है। साथ ही उक्त कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करने के लिए कुछ राशि का बजट भी जारी किया है। विभाग द्वारा भेजी गई राशि को पम्पलेट, बैनर व अन्य प्रचार.पसार आदि पर खर्च किया जाएगा। उक्त प्रचार के माध्यम से अभिभावकों को स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्कूल में बच्चों को क्या.क्या सुविधाएं मिल रही है। मसलन डिजीटल बोर्ड के अलावा हवादार कमरे व बेहतरीन पढ़े लिखे शिक्षक के अलावा अन्य सुविधाएं शामिल है। यह अभियान कक्षाओं की परीक्षा खत्म होते ही चलाने के निर्देश दिए है। ताकि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला करवाया जा सके। इसको लेकर शिक्षा अधिकारियों ने सभी बीईओ के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए है। साथ ही निर्देश दिए है कि इस मामले में किसी शिक्षक ने कोई लापरवाही या कोताही बरती तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 
 *शिक्षकों ने चलाया अभियान गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ सदस्य प्राचार्य अनिल*

 सांगवान के नेतृत्व में हाथों में पर्चे लेकर घर घर घूमते नजर आए। इन पर्चों पर लिखा था कि वे राजकीय स्कूलों में दाखिला ले जो कि 8वीं तक तो बिल्कुल नि:शुल्क है और 9 से 12 भी मात्र न के बराबर फीस है। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से बात भी की ओर बताया कि राजकीय स्कूल में सारा स्टाफ भी सरकार के नियमों द्वारा टेस्ट लेकर भर्ती किया गया है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल की बिल्डिंग भी काफी अच्छी व खेलने का मैदान भी काफी अच्छा है। सरकारी स्कूलों में स्टाफ भी पूरा है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चें पिछली बार बोर्ड के रिजल्ट में काफी अच्छे नम्बराें से पास होते रहे हैं। कई छात्र तो ऐसे है जो सरकारी स्कूलों से पढ़ कर अच्छे स्थानों पर आज सेवा दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment