जींद : *आज धरना स्थल पर जिला रोहतक और सोनीपत के वोकेशनल टीचर्स ने संभाली कमान। रोहतक के जिला प्रधान विनोद कुमार और महिला जिला प्रधान वीना देवी व सोनीपत के जिला प्रधान नवीन सिंह व महिला जिला प्रधान रेखा गौतम के नेतृत्व में टीमें धरना स्थल पर पहुंची।*
*वोकेशनल टीचर्स अपनी जॉब सिक्योरिटी, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में डिप्लॉयमेंट, सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल कर नियमित करने, कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की मांगों को लेकर 24 जून से लगातार आंदोलन पर हैं।*
*वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की राज्य सह सचिव निकेश फौगाट ने बताया कि 43 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वोकेशनल टीचर्स खाली हाथ हैं। हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स भेदभाव का शिकार हैं सरकार को वोकेशनल टीचर्स के साथ बातचीत करके उनकी मांगों का समाधान निकालना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्याय की उम्मीद में वोकेशनल टीचर्स का आंदोलन को 43 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिले रहे हैं।*
*वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार वोकेशनल टीचर्स की मांगों को पूरा नहीं करती तो जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान करेंगे। इसी सप्ताह वोकेशनल टीचर्स राज्य स्तरीय आमरण अनशन करेंगे*
*शिक्षा विभाग के द्वारा एक ही कैटिगरी के 2 प्रकार के वोकेशनल टीचर्स बना दिए गए, एक को 57400 सैलरी दी जा रही है और वहीं दूसरे को 33550 सैलरी दी जा रही है जबकि दोनों एक ही स्कूल में व एक ही योग्यता, एक ही पद पर कार्यरत कांट्रेक्चुअल कर्मचारी हैं, इसी कारण अब वोकेशनल टीचर्स ने मजबूर होकर आमरण अनशन का रुख कर लिया है शिक्षकों के प्रति सरकार का यह रवैया बिल्कुल सही नहीं है हर रोज महिला वोकेशनल टीचर्स प्रदेश के कोने कोने से आकर रोष प्रकट कर रही हैं लेकिन सरकार अभी भी वोकेशनल टीचर्स की मांगो को लेकर गंभीर नहीं लग रही इसलिए फिर से वोकेशनल टीचर्स पंचकुला में इक्कठा होने की तैयारी कर रहे हैं।*
*हरियाणा के सभी वोकेशनल टीचर्स अपनी आखिरी सांस तक अपनी मांगों को मंगवाने के लिए लड़ते रहेंगे। जब तक वोकेशनल टीचर्स की सभी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक ये अपना न्याय आंदोलन जारी रखेंगे।*
No comments:
Post a Comment