नशा अच्छा होता तो माँ कहती खा ले मेरे सपूत - डॉ.अशोक कुमार वर्मा
जींद : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के नेतृत्व में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नरवाना में एक दिवसीय 15वां और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में 16वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्राचार्य जसवंत सिंह के नेतृत्व में प्रथम कार्यक्रम आयोजित हुआ। तत्पश्चात दूसरा जागरूकता कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक संस्थान में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जीआई जसबीर सिंह मोर के नेतृत्व में हुआ। दोनों ही जागरूकता कार्यक्रमों में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे। उन्होंने दोनों स्थानों पर अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में चुपके से आता है और जीवन के नाश का द्वारा खोलता है। ब्यूरो अधिकारी डॉ. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमे नशा देती। नशे के प्रकार पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि नशा दो प्रकार का है- एक खुला और दूसरा प्रतिबंधित। खुला नशा में तम्बाकू शराब हुक्का बीड़ी इत्यादि आते हैं जो अत्यधिक क्षतिकारक हैं। विश्व में तम्बाकू जनित कारणों से 70 लाख भारत में 17 लाख लोग मर रहे हैं। पुरे विश्व में 2.5 करोड़ कैंसर से पीड़ित लोग हैं। केवल भारत ही विश्व में सबसे बड़ा दूसरे स्थान पर ऐसा देश है जो दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों, कविताओं और प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराते हुए कहा कि प्रतिबंधित नशे मे भांग, अफीम, चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, एलएसडी, कोकीन, ब्राउन शुगर, नशीली गोलियां और नशे के कैप्सूल आदि आते हैं। ये नशे भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। भारत में कोई भी व्यक्ति इन नशों को अपने पास नहीं रख सकता है, न खा सकता है और न खरीद सकता है और न ही बेच सकता है। यदि नियमों की उल्लंघना करता है तो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उसे दंडित किया जाएगा। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि 9050891508 ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जीआई ओम पाल, राजा राम सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment