रोहतक में मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
भाजपा और जजपा गठबंधन के बीच चल रही विवादित बयानबाजी पर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सफाई दी है। रोहतक पहुंचे डिप्टी CM ने कहा-'' गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं था। प्रदेश को स्थिरता व स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन किया था। गठबंधन ना तो JJP और ना ही बीजेपी के लिए मजबूरी रहा है। अब गठबंधन अच्छे से चल रहा है।
इकट्ठे चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो दोनों पार्टियों का नेतृत्व तय करेगा वहीं निर्णय होगा। दोनों पार्टियों की इच्छा तो यही है कि मिलकर चलें। किस समय वह बदल जाए, उसे कहा नहीं जा सकता। इसकी अभी घोषणा नहीं की जा सकती।
भाजपा वालों की इच्छा नहीं बदल सकता
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी बीजेपी व जेजेपी का गठबंधन ठीक चल रहा है। जिस दिन कोई खटास होगी, उस दिन पूछने का भी मौका नहीं मिलेगा। भाजपाईयों द्वारा जेजेपी पर दिए जा रहे बयान पर कहा कि किसी के मन में कोई इच्छा है तो उसे बदला नहीं जा सकता। दोनों दल मिलकर प्रदेश में विकास कर रहे हैं।
परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें सुनते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
12 शिकायतों का निपटारा
बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को रोहतक पहुंचे। इस दौरान जिला विकास भवन में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक भी ली। जिसमें एजेंडे में शामिल 14 शिकायत रखी गईं। वहीं एक अन्य शिकायत शराब ठेके को हटाने की रखी। जिनमें से 12 का निपटारा कर दिया और बाकी को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रख लिया।
परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें रखते हुए शिकायतकर्ता।
हुड्डा के कर्ज बढ़ाने वाले बयान पर पलटवार
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर कर्ज बढ़ाने के दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा शासन काल के मुकाबले वर्तमान सरकार में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। कर्ज बढ़ाने की बात की जा रही है, जबकि प्रदेश सरकार ने कर्ज को घटाने का काम किया है।
जब पहलवानों के मामले में दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछा गया तो वे इस पर बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते। क्योंकि दिल्ली पुलिस इसमें जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। इससे पहले बोलना उचित नहीं हैं।
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
बैंक वालों पर कार्रवाई के निर्देश
परिवेदना समिति की बैठक में शास्त्री नगर निवासी नरेंद्र ने शिकायत रखी कि उन्होंने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा 3 महीने पहले पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड लोन पास करने के बाद भी लोन देने से मना कर दिया। मामला परिवेदना समिति की बैठक में रखना निर्धारित होने के बाद लोन मिल गया, लेकिन शिकायतकर्ता को करीब 6 माह इसके लिए चक्कर काटने पड़े।
इस पर डिप्टी सीएम ने बैंक के संबंधित अधिकारी जिसकी गलती से किसान को 6 माह परेशान होना पड़ा उसका पता लगाकर उचित कार्रवाई करने व अगली मीटिंग में पेंडिंग लोन की फाइलों की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment